Pages

Monday, August 18, 2025

अफसोस : यासीन साहब का इंतकाल, बिरादरी में मातम का माहौल विशेष रिपोर्ट |

 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

 बेइंतहा अफसोस और ग़म के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि आज दिन मंगलवार, 19 अगस्त 2025 की सुबह तक़रीबन 7:30 बजे यासीन साहब वल्द जनाब शरीफ़ साहब खेड़ा वाले, हाल बाशिंदा नागलोई, दिल्ली इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत हो गए। मरहूम की उम्र लगभग 74 साल थी और वह पिछले कई दिनों से बीमारी में मुब्तिला होकर अस्पताल में भर्ती थे।

 आखिरी सफ़र की तैयारी मय्यत को अस्पताल से घर लाने की तैयारी जारी थी। तय किया गया है कि बाद नमाज़ असर मरहूम की नमाज़े-जनाज़ा अदा कर उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। बिरादरी से दरख़्वास्त है कि जनाज़े में ज़रूर शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें। 

 पीछे छोड़ गए रोता-बिलखता परिवार
मरहूम अपने पीछे चार बेटे, एक बेटी सहित पूरा कुनबा, खानदान और तमाम रिश्तेदारों को रोता-बिलखता छोड़कर इस दुनिया से रुख़्सत कर गए। उनका जाना पूरे समाज के लिए गहरा सदमा है। दुआएं और तसल्ल्ली हम दुआगो हैं कि अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और उनके घर वालों को सब्र-ए-जमील बख़्शे। आमीन। 

 ---
📞 मय्यत से संबंधित मालूमात के लिए : मोहम्मद नईम साहब – 7838646665 पर संपर्क करें। 

 📢 ख़बर का हिस्सा बनें : बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबर "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के WhatsApp नंबर 8010884848 पर भेजें। आपके नाम और नंबर सहित ख़बर प्रकाशित की जाएगी। 

 🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com ✉️ multanisamaj@gmail.com #multanisamaj --- 

No comments:

Post a Comment