निहायत ही अफसोस और रंज के साथ यह इत्तला दी जाती है कि आज शनिचर, 23 अगस्त 2025 का दिन हमारी बिरादरी के लिए ग़म और सदमे का पैग़ाम लेकर आया। इस दर्दनाक खबर को लिखते हुए हमारी टीम के हाथ काँप उठे और आंखें नम हो गईं, लेकिन बिरादरी को सच से आगाह करना हमारा फर्ज़ है।
कल दिन जुमा, 22 अगस्त की रात बड़ौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश के होनहार MBBS, MD डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ वल्द जनाब अली मोहम्मद साहब (सिलाना वाले) की अज्ञात बदमाशों ने साइंटिफिक (तकनीकी) तरीक़े से निर्मम हत्या कर दी।🕯️ हादसे की पूरी दास्तान
मिली जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ साहब, जो कि दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल (एलएनजेपी) में सेवाएं दे रहे थे, 22 अगस्त की रात 11 बजे दिल्ली से अपने घर बड़ौत के लिए निकले थे। सुबह लगभग सवा 6 बजे पुलिस उनके घर पहुँची और परिजनों को सूचित किया कि उनके जवान बेटे की किसी ने हत्या कर दी गई है।⚖️ गुस्सा और आक्रोश
पुलिस ने आनन-फानन में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर परिजनों ने बिना पूरी जांच-पड़ताल के पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। फिलहाल शव पोस्टमार्टम हाउस, बागपत में रखा गया है।इलाके के लोगों का गुस्सा और आक्रोश बड़ौत में देखने को मिला। भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल ग़मगीन होने के साथ-साथ तनावपूर्ण भी हो गया।
👨⚕️ डॉक्टर परवेज़ की शख्सियत
🔎 पुलिस जांच जारी
📞 संपर्क व जानकारी
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment