Pages

Friday, August 22, 2025

जवान डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ की दर्दनाक हत्या से बिरादरी में मातम – बड़ौत में फैली सनसनी

निहायत ही अफसोस और रंज के साथ यह इत्तला दी जाती है कि आज शनिचर, 23 अगस्त 2025 का दिन हमारी बिरादरी के लिए ग़म और सदमे का पैग़ाम लेकर आया। इस दर्दनाक खबर को लिखते हुए हमारी टीम के हाथ काँप उठे और आंखें नम हो गईं, लेकिन बिरादरी को सच से आगाह करना हमारा फर्ज़ है।

कल दिन जुमा, 22 अगस्त की रात बड़ौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश के होनहार MBBS, MD डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ वल्द जनाब अली मोहम्मद साहब (सिलाना वाले) की अज्ञात बदमाशों ने साइंटिफिक (तकनीकी) तरीक़े से निर्मम हत्या कर दी।


🕯️ हादसे की पूरी दास्तान

मिली जानकारी के मुताबिक़ डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ साहब, जो कि दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल (एलएनजेपी) में सेवाएं दे रहे थे, 22 अगस्त की रात 11 बजे दिल्ली से अपने घर बड़ौत के लिए निकले थे। सुबह लगभग सवा 6 बजे पुलिस उनके घर पहुँची और परिजनों को सूचित किया कि उनके जवान बेटे की किसी ने हत्या कर दी गई है।

पुलिस जब परिजनों को लेकर बड़ी नहर, कोताना रोड के पास बाग में पहुँची तो वहां एक युवक की लाश मिली। शव की शिनाख्त डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ साहब के रूप में हुई। सुबह-सुबह बिरादरी में यह खबर जंगल की आग की तरह फैली और इलाके में सनसनी फैल गई।


⚖️ गुस्सा और आक्रोश

पुलिस ने आनन-फानन में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मगर परिजनों ने बिना पूरी जांच-पड़ताल के पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। फिलहाल शव पोस्टमार्टम हाउस, बागपत में रखा गया है।
इलाके के लोगों का गुस्सा और आक्रोश बड़ौत में देखने को मिला। भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल ग़मगीन होने के साथ-साथ तनावपूर्ण भी हो गया।


👨‍⚕️ डॉक्टर परवेज़ की शख्सियत

सिर्फ़ 27 साल की उम्र में ही डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ अपने पेशे में बेहद हुनरमंद और तेज़-तर्रार डॉक्टरों की गिनती में शुमार थे। वे दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल के अलावा ज़रूरत पड़ने पर बड़े-बड़े अस्पतालों में ऑन-डिमांड बुलाए जाते थे।
उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके और बिरादरी को हिलाकर रख दिया है।


🔎 पुलिस जांच जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में जांच के लिए पहुँची हुई है। “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की टीम घटना पर लगातार नज़र रखे हुए है और जैसे ही कोई नई अपडेट मिलेगी, तुरंत आप हज़रात तक पहुँचाई जाएगी।


📞 संपर्क व जानकारी

🚫 डॉक्टर मोहम्मद परवेज़ मरहूम की फैमिली की पूरी डिटेल के लिए जनाब सलीम मुल्तानी साहब से उनके मोबाईल नंबर – 9837731737 पर संपर्क किया जा सकता है।

👉 बिरादरी की हर सुख और ग़मी की खबरें “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के व्हाट्सएप नंबर 8010884848 पर भेजें। आपकी भेजी गई खबर आपके नाम के साथ प्रकाशित की जाएगी, बिल्कुल मुफ़्त।

🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com


📌 नोट: इस बेहद दर्दनाक हादसे की पूरी अपडेटेड रिपोर्ट आज शाम “मुल्तानी समाज” में प्रकाशित की जाएगी।
#multanisamaj #डॉक्टरपरवेजकत्ल #BaghpatNews #DelhiLNJP






No comments:

Post a Comment