Wednesday, July 30, 2025

एक अज़ीज़ बहन, एक नेक बीवी, एक मां... अब हमारे बीच नहीं रहीं | मरहूमा के इंतकाल पर "मुल्तानी समाज" की ख़ास रिपोर्ट

खतौली (मुजफ्फरनगर), 30 जुलाई 2025 | मिर्ज़ा रहीसुद्दीन की रिपोर्ट | "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

निहायत ही अफ़सोसनाक और ग़मगीन लहजे में यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब तसलीम साहब (मुजाहिद पुर) वाले, हाल निवासी शराफत कॉलोनी, क़स्बा खतौली, जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) की अहलिया का आज दिन बुध, 30 जुलाई 2025 को इंतकाल हो गया।

मरहूमा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं और बीते दो-तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। उनकी उम्र तक़रीबन 30 से 32 साल बताई जा रही है। यूं एक नौजवान उम्र में इस तरह दुनिया छोड़ जाना, एक परिवार, एक बिरादरी और पूरे समाज के लिए एक गहरा सदमा है।

मरहूमा का ताल्लुक़ गांव छुर वाले मंज़ूर साहब के घराने से था, और वो जनाब रईस मिर्ज़ा (नेता जी) की सगी बहन थीं — जो मुल्तानी बिरादरी की एक जानी-मानी और समाजसेवी शख्सियत हैं।

जनाज़े की नमाज़ के वक्त को लेकर कुछ असमंजस है — कुछ लोग इसे मगरीब में बता रहे हैं और कुछ ईशा में होने की संभावना जता रहे हैं। लेकिन इंशा’अल्लाह जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलेगी, आप सभी को सूचित किया जाएगा।

लिहाज़ा, आप तमाम बिरादराना हज़रात से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारैन हासिल करें और मरहूमा की मग़फ़िरत के लिए दुआ करें।


ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें:
जनाब रईस मिर्ज़ा (नेता जी): 📞 9410062240


"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए ख़ास रिपोर्ट:
रिपोर्टर: मिर्ज़ा रियाजउद्दीन साहब, खतौली
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com

बिरादरी की हर खुशी और गमी की खबरें "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के व्हाट्सएप नंबर - 8010884848 पर भेजें, आपके जरिए भेजी गई इन्फोर्मेशन की ख़बर आपके नाम और पता व मोबाईल नंबर सहित बनाकर बिरादरी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करके लिंक आपको भी भेजा जाएगा ।।


إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
(हम अल्लाह के लिए हैं और उसी की ओर लौटकर जाना है)


#MultaniSamaj #खतौली #मुल्तानी_समाज #JanazaReport #MuzzaffarnagarNews #RaisMirza #TaslimaBegum #अलविदा


Tuesday, July 29, 2025

सईदा बी का इंतेक़ाल — मुल्तानी बिरादरी की एक बुज़ुर्ग, नेकदिल और दीनी खातून का अलविदा

गंगोह, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश | दिनांक: 30 जुलाई 2025

निहायत ही अफ़सोस और रंज के साथ ये इत्तिला दी जा रही है कि मोहल्ला कोटला, कस्बा गंगोह, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की बुज़ुर्ग और मुतबर्रिक शख़्सियत मरहूमा सईदा बी — जो कि मरहूम अमीर अहमद साहब की अहलिया थीं — का आज दिन बुधवार, 30 जुलाई 2025 को तकरीबन रात 3 बजे इंतेक़ाल हो गया।

मरहूमा की उम्र लगभग 80 साल थी। वह एक नेकदिल, खुशमिज़ाज, मेहमाननवाज़ और पाकदिल खातून थीं, जिनकी पूरी ज़िंदगी दीनी उसूलों, रोज़ा-नमाज़ और तहज़ीब के दायरे में गुज़री। उनकी शख्सियत बिरादरी में एक मिसाल मानी जाती थी। अपने पीछे वह एक गमज़दा और रोता-बिलखता कुनबा छोड़ गई हैं जिसमें उनके चार बेटे

  • जनाब ज़मीर अहमद उर्फ़ भूरू
  • जनाब मोहम्मद याक़ूब साहब
  • जनाब अय्यूब साहब
  • जनाब शहज़ाद साहब

और चार बेटियां

  • शमशीदा बी
  • फेमिना बी
  • फ़हमीदा बी
  • शाईन बी

सहित दर्जनों पौते-पोतियां, नाते-नातिनें और दूर-दराज़ के रिश्तेदार शामिल हैं।


जनाज़े की नमाज़
मरहूमा की नमाज़े जनाज़ा बाद नमाज़े ज़ोहर अदा की जाएगी (इंशाअल्लाह)। उसके बाद इमाम साहब वाले कब्रिस्तान में उन्हें सुकूनगाहे अबदी (हमेशा की आरामगाह) में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

बिरादरी के तमाम अफ़राद और रिश्तेदारों से इल्तिजा है कि ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में जनाज़े में शिरकत फरमाएं और सवाबे दारेन हासिल करें।


तअज़ियती तफ्सीलात के लिए संपर्क करें:
जनाब मोहम्मद सदाक़त साहब
📞 मोबाइल: 9760978656


एक अहम अपील
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की तरफ़ से यह पुरख़ुलूस अपील की जाती है कि बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें हमारे मोबाइल नंबर 📱8010884848 पर भेजें।
आपके द्वारा भेजी गई जानकारी को आपके नाम के साथ समाचार रूप में प्रकाशित किया जाएगा और उसका लिंक भी आपको भेजा जाएगा।
हमेशा की तरह हमारी ये गुज़ारिश है कि मय्यत की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शेयर किया जाए ताकि हर शख्स मरहूमा के लिए दुआ में शरीक हो सके।


रब्बे करीम से दुआ है:

"अल्लाह तआला मरहूमा सईदा बी की मग़फ़िरत फरमाए, उनकी क़ब्र को रौशन फरमाए, उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और उनके तमाम लवाहेकीन को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।"


संपर्क सूत्र:
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

#MultaniSamaj #Gangoah #Saharanpur #ताजियत #मय्यत #जनाज़ा #अलविदा_सईदा_बी #बुज़ुर्गों_की_दुआएं #ब्लॉग


"मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी में तीन जनाज़े एक दिन में: अफ़सोसनाक दिन, तीन शहर, एक दर्द"

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन

निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी को यह भारी भरकम सूचना दी जा रही है कि आज यानी 29 जुलाई 2025 का दिन बिरादरी के लिए बेहद दुखद रहा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली—तीनों जगहों से एक के बाद एक जनाज़ों की खबरें सामने आई हैं। यह न सिर्फ़ इत्तेफाक है, बल्कि अल्लाह की क़ुदरत का वो पैगाम भी है, जो हमें फ़ानी दुनिया की हकीकत याद दिलाता है।


🕯️ पहली ख़बर: छुटमलपुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)

कल दिन पीर, 28 जुलाई 2025 को
जनाब खुशनसीब मिर्जा साहब (फतेहपुर वाले), निवासी अलावलपुर रोड, वार्ड नंबर 13, छुटमलपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की वालिदा मोहतरमा का इंतकाल हो गया।

आज दिन मंगल, 29 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे अलावलपुर रोड स्थित आरामशीन पर जनाजे की नमाज़ अदा की गई। नमाज़े जनाज़ा में बिरादरी के अनेक लोगों ने शिरकत की और मरहूमा के लिए दुआएं कीं।

दुआ: अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए और अहले खाना को सब्रे जमील अता करे। आमीन।


🕯️ दूसरी ख़बर: रुड़की, उत्तराखंड से

दूसरी अफ़सोसनाक ख़बर रुड़की (उत्तराखंड) से प्राप्त हुई है।
फैसल मिर्जा साहब की लड़की हसीन मिर्जा (सत्ती मोहल्ले वाले) की भांजी, निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी, गली नंबर 6, रुड़की का आज इंतेकाल हो गया।

नमाज़े जनाज़ा आज रात 29 जुलाई 2025 को रात 10:30 बजे अदा की जाएगी।

दुआ: मरहूमा की मग़फ़िरत फ़रमाकर, उन्हें जन्नतुल फिरदौस अता फरमाए। आमीन।


🕯️ तीसरी ख़बर: सुल्तानपुरी, दिल्ली से

तीसरी जनाज़े की ख़बर भारत की राजधानी नई दिल्ली से मिली है।
हाजी अमीर हसन साहब (मऊ वाले), हाल बाशिंदे सुल्तानपुरी, P1 दिल्ली की वालिदा मोहतरमा का आज इंतकाल हो गया।

नमाज़े जनाज़ा का वक्त कल बुध, 30 जुलाई 2025 को सुबह 8:00 बजे मुकर्रर किया गया है।

दुआ: अल्लाह तआला मरहूमा की मगफ़िरत फ़रमाए और घरवालों को सब्र अता फरमाए। आमीन।


🚧 सामाजिक अपील और एहतियात:

इन तीन जनाज़ों की ख़बरें हम सबके लिए इबरतनाक हैं। बरसात का मौसम और रास्तों में बने ट्रैफिक जाम को देखते हुए जनाज़े में शरीक होने वाले तमाम अफ़राद से दरख्वास्त है कि वक्त से पहले घर से निकलें और अपने साथियों को भी हिदायत दें। ख़ासकर दिल्ली में बारिश के चलते भारी जाम आम बात है।


📣 मुल्तानी समाज की अपील:

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी से जुड़ी हर खुशी और ग़मी की खबरें ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करें ताकि पूरी बिरादरी एक-दूसरे की हालत से वाक़िफ रह सके।

आप भी अपनी खबरें भेजें:
📞 WhatsApp: 8010884848
🌐 Website: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 Email: multanisamaj@gmail.com


#multanisamaj #JanazaUpdate #BiradariKhabar #छुटमलपुर #रुड़की #दिल्ली #मुस्लिममुल्तानीलोहार #सवाबे_दारेन #जनाज़ा_नमाज़


✍️ मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका | प्रधान संपादक: ज़मीर आलम

Monday, July 28, 2025

🌟 जमीनी स्तर पर अमन और समझौते की मिसाल: मिर्ज़ा इस्माईल साहब की सराहनीय पहल 🌟मुल्तानी समाज के जिम्मेदार सरपरस्तों ने दिखाया नेतृत्व का बेहतरीन नमूना


खतौली, 28 जुलाई 2025

कभी-कभी समाज में ऐसे हालात पैदा हो जाते हैं, जहाँ छोटे-से विवाद बड़ी तकरार का कारण बन सकते हैं। लेकिन जब समाज के समझदार, दूरदर्शी और जिम्मेदार लोग सामने आते हैं, तो वही विवाद शांति और सौहार्द के उदाहरण बन जाते हैं। आज खतौली में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब मुल्तानी समाज के एक चमकते सितारे मिर्ज़ा इस्माईल साहब ने एक बाहरी विवाद को अपने स्तर पर शांति और सूझबूझ से सुलझा कर अमन की राह दिखा दी।


🌿 तहज़ीब और समझदारी से हल हुआ विवाद

जिस मामले से मुल्तानी समाज का कोई सीधा संबंध नहीं था, उसमें भी मिर्ज़ा इस्माईल साहब ने आगे बढ़कर मुल्क और मोहल्ले की भलाई को प्राथमिकता देते हुए हस्तक्षेप किया और बिना किसी पक्षपात के, बेहद विनम्रता और बुद्धिमत्ता से मामला सुलझा दिया। इस प्रयास ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समाज के सच्चे रहनुमा सिर्फ बातों से नहीं, कर्मों से पहचाने जाते हैं।


🤝 समाज के रहनुमाओं की संगठित भूमिका

इस मौके पर मुल्तानी समाज के कई जिम्मेदार और प्रभावशाली लोग एकजुट नज़र आए, जिन्होंने मिर्ज़ा साहब के इस प्रयास को समर्थन और सहयोग दिया। इनमें विशेष रूप से उल्लेखनीय नाम हैं:

  • हाजी हमदम साहब
  • हाजी जाकिर साहब
  • हाजी इरशाद साहब
  • आबिद अली एडवोकेट
  • मिर्ज़ा हाजी मोबिन साहब

ये सभी शख्सियतें ना सिर्फ समाज के लिए काम कर रही हैं, बल्कि आने वाली नस्लों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन रही हैं।


🕌 बिरादरी की रौशन तस्वीर

आज जब समाज में अनेक प्रकार की चुनौतियाँ सामने हैं, ऐसे में मुल्तानी समाज के यह रहनुमा सद्भाव, समझौते और सेवा की जो मिसाल पेश कर रहे हैं, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह घटना सिर्फ एक विवाद का हल नहीं, बल्कि एकता, तहज़ीब और जिम्मेदारी का पैग़ाम है।


📜 निष्कर्ष

मुल्तानी समाज – जोकि मुस्लिम मुल्तानी लोहार और बढ़ई बिरादरी की राष्ट्रीय पहचान है – आज सामाजिक एकता और ज़मीनी कामकाज में अपने मजबूत नेतृत्व की बदौलत राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बनता जा रहा है।


📰 रिपोर्ट:

ज़मीर आलम / शाहनवाज मिर्ज़ा संपादक – मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, सरधना, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📩 ईमेल: multanisamaj@gmail.com


#MultaniSamaj #MuslimLohar #SamajikEkta #GroundLeadership #ShantiKaPaigham #AdabAurTahzeeb #KhatoliNews #MSCTIndia

Sunday, July 27, 2025

📜 इन्तेक़ाल की ख़बर | सहारनपुर से ख़ास रिपोर्ट हाजी मोहम्मद उमर साहब नल वालों की अहलिया का इंतकाल

✍️ मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
#multanisamaj | 8010884848 | multanisamaj@gmail.com


إنا لله وإنا إليه راجعون
بسم اللہ الرحمٰن الرحیم
السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاته

बेइंतहा अफ़सोस और गहरे रंजो-ग़म के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि सहारनपुर की एक अज़ीम, बुज़ुर्ग और मारूफ़ शख्सियत – हाजी मोहम्मद उमर साहब नल वालों की मुहतरमा अहलिया का 27 जुलाई 2025, दिन इतवार को इंतकाल हो गया।

मरहूमा की उम्र तक़रीबन 90 साल से भी ज्यादा मानी जाती है।
अल्लाह रब्बुल इज्ज़त मरहूमा की मगफिरत फरमाए, उनकी क़ब्र को जन्नत के बागों में से एक बाग बनाए और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।
आमीन या रब्बुल आलमीन


⚰️ जनाज़ा व तद्फीन का एलान

➡️ जनाज़े की नमाज़:
हाफ़िज़ याद मोहम्मद वाला मदरसा, सहारनपुर

➡️ तारीख़:
28 जुलाई 2025, दिन सोमवार (पीर)

➡️ वक्त:
सुबह 10:00 बजे (इंशाअल्लाह)

➡️ कब्रिस्तान:
गोटेशाह, सहारनपुर


🤲🏻 आपसे दरख़्वास्त

आप तमाम अज़ीज़-ओ-अक़ारिब, अहीब्बा व अहबाब से पुरख़ुलूस इल्तिज़ा है कि जनाज़े की नमाज़ में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें और मरहूमा के लिए दुआए मगफिरत फरमाएं।


📢 एक अहम गुज़ारिश

ख़बर को बिरादरी के ज़्यादा से ज़्यादा WhatsApp ग्रुप्स और जान-पहचान के पर्सनल नंबर्स पर जरूर पहुंचाएं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग जनाज़े में शरीक हो सकें।


✍️ "मुल्तानी समाज" की अपील

बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें
📞 8010884848 पर भेजें।
आपकी ख़बरें आपके नाम और नंबर सहित पूरी तहज़ीब के साथ प्रकाशित की जाएंगी।

अगर आप बिरादरी की भलाई के लिए अच्छे लेख लिखते हैं या लिखना चाहते हैं, तो कृपया अपना
📛 नाम, 📍 पता, 📱 मोबाइल नंबर और 🖼️ फोटो
भी भेजें — ताकि आपका लेख आपकी पूरी पहचान के साथ "मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका" में प्रकाशित किया जा सके।


📌 संपर्क:
🌐 www.multanisamaj.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848
#multanisamaj | #msctindia


🕊️ अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाए, उनके अहल-ए-खाना को सब्र अता फरमाए। आमीन।
إنا لله وإنا إليه راجعون

🌹 सवा माह की फ़ातिहाख़्वानी – एक ख़िराजे अक़ीदत 🌹

✍️ मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, उदयपुर राजस्थान से


بسم الله الرحمن الرحيم
السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاته
الصلوٰۃ والسلام علیک یا رسول اللہ ﷺ

इन्तेहाई रंज व मलाल के साथ यह इत्तिला दी जा रही है कि हज्जन मरहूमा खातून बानू जोजा मरहूम हाजी मोहम्मद यूसुफ मक्कड़ का 16 मोहर्रमुल हराम 1447 हिजरी बमुताबिक 12 जुलाई 2025 को इरादा-ए-इलाही से इंतक़ाल हो गया।
إنا لله وإنا إليه راجعون

मरहूमा की रुह के इसाले सवाब के लिए सवा माह की फ़ातिहा ख़्वानी का एहतमाम किया गया है, जो 22 सफर उल मुज़फ्फर 1447 हिजरी बमुताबिक 17 अगस्त 2025, इतवार को बाद नमाज़-ए-असर अंजाम दी जाएगी।
नियाज़ का एहतमाम बाद नमाज़-ए-मगरिब किया जाएगा।


दुआगो दिलों की पुकार...

हम दुआ करते हैं कि अल्लाह रब्बुल इज्ज़त मरहूमा की मग़फिरत फरमाए, उनकी क़ब्र को जन्नत के बाग़ों में से एक बाग़ बनाए, और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।
आमीन या रब्बुल आलमीन


आपसे गुज़ारिश

तमाम अजीज़-ओ-अक़ारिब, अहीब्बा व अहबाब से पुरख़ुलूस दरख़्वास्त है कि इस मजलिस में शरीक होकर मरहूमा के हक में दुआए मगफिरत करें और इस नेक अमल में शरीक होकर सवाब-ए-जारी में हिस्सा लें।


【अद्दाईयान】

हाजी अब्दुल सत्तार, हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी मोहम्मद युनुस, मोहम्मद शब्बीर, मोहम्मद इब्राहिम मक्कड़ समेती वाले

【ग़मज़दगान】

मोहम्मद हुसैन, हाजी मोहम्मद सलीम, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद सिद्दीक, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद इदरीश, अब्दुल हक, अहमद हुसैन, महबूब हसन, मोहम्मद आरिफ, हाजी मोहम्मद नूर, मोहम्मद उस्मान मक्कड़ व अन्य

【ग़मख़्वार】

अब्दुल अज़ीज़, हाजी गुलाम फरीद, अब्दुल ग़नी, हाजी मोहम्मद सरफ़राज़, मोहम्मद शादाब, मोइनुद्दीन, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद सरवर, सलाउद्दीन, अब्दुल क़ासीफ, हाफ़िज़ उमर फ़ारूक़, मोहम्मद शाहरुख़, ज़हूरुल हसन, अमीरूल हक़, मोहम्मद फरहान, इसरारुल हक़, अमानत हुसैन, करामत हुसैन, मोहम्मद अली, मोहम्मद अमान, मोहम्मद तौक़ीर, मुस्तफ़ा रज़ा, हसन अली, मोहम्मद आसिम और समेती वाला खानदान

【ग़मगुसार】

मोहम्मद नूर, अली नूर, मोहम्मद फैज़ान, हाफ़िज़ मोहम्मद अमान, हसन नूर, मोहम्मद सूजाहिद, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद आसिम, मोहम्मद उबैद, मोहम्मद हूनेन, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद मोईज़, मोहम्मद समर, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद जोएब, मोहम्मद रॉयब, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद कोनैन, मोहम्मद हम्मास, मोहम्मद ओरान, मोहम्मद अजलान, मोहम्मद अर्सान, अली हसन, मोहम्मद हमज़ा व अन्य


【ग़मगीन】

मोहम्मद शब्बीर मक्कड़ – 9414239419
मोहम्मद नूर मक्कड़ – 8000065351
मोहम्मद अली मक्कड़ – 7849878419
मोहम्मद ओवेस
(समेती वाले)

📍पता: 25-26 लोहार कॉलोनी, आयड, उदयपुर


नोट:
बिरादरी की हर ख़ुशी और ग़मी की खबरें ज़्यादा से ज़्यादा वॉट्सएप ग्रुप्स में शेयर करें और "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के नंबर 8010884848 पर ज़रूर भेजें ताकि आपकी बात देश-विदेश में फैले हर बिरादरी के शख्स तक पहुंचे।


🕊️ मुल्तानी समाज – जहां तहज़ीब, तालीम और ताज़ियत साथ-साथ चलते हैं 🕊️
🌐 www.multanisamaj.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848



"हर भारतीय मुस्लिम के लिए ज़रूरी दस्तावेज़: आपकी पहचान, आपका अधिकार"

भारत में हर नागरिक के पास अपनी पहचान से संबंधित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है। ये दस्तावेज़ सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नहीं, बल्कि समाज में आपकी वैध पहचान और अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए भी बेहद जरूरी हैं।

आज के इस ब्लॉग में हम विशेष रूप से भारतीय मुसलमानों से यह अपील करते हैं कि वे अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखें और उन्हें सही रूप में अपडेट भी करवाते रहें।


📝 मूल दस्तावेज़ जो हर भारतीय मुस्लिम के पास होना चाहिए:

  1. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  2. स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (School Leaving Certificate)
  3. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  4. पैन कार्ड (PAN Card)
  5. वोटर आईडी / इलेक्शन कार्ड (Voter ID Card)
  6. राशन कार्ड (Ration Card)
  7. पासपोर्ट (Passport)
  8. बैंक पासबुक (KYC पूरी होनी चाहिए)

📂 इसके बाद कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेज़ भी बनवाना ज़रूरी है:

  1. निकाहनामा (Marriage Certificate)
  2. डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate)
  3. इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
  4. कास्ट सर्टिफिकेट (Caste Certificate)
  5. डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate)
  6. प्रॉपर्टी के कागजात / विक्रय पत्र / किराया रसीद / रजिस्ट्री आदि (Property Papers & Registration)

🛡 महत्वपूर्ण सुझाव:

  • जिन कागज़ात पर नाम, पता या जन्मतिथि गलत है, उन्हें तुरंत सुधारें।
  • पुराने कागजात भी संभाल कर रखें।
  • दस्तावेजों को सुरक्षित रखें और संभव हो तो लैमिनेशन जरूर करवा लें।
  • बच्चों के स्कूल दाखिले से लेकर मेडिकल, सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी या पासपोर्ट बनवाने तक – इन दस्तावेजों की आवश्यकता हर जगह होती है।

⚠️ नोट:

यह अपील इसलिए भी अहम है क्योंकि कई राज्यों में बांग्लादेशी बताकर वोट कटवाए जाने या नागरिकता पर सवाल उठाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में अपनी पहचान और नागरिकता प्रमाणित करने वाले दस्तावेजों का होना न केवल ज़रूरी है बल्कि यह आपकी कानूनी सुरक्षा भी है।


आप समझदार हैं – अपने और अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए दस्तावेज़ों को समय रहते तैयार और अपडेट करवा लें।


📞 संपर्क करें:
👉 Multani Samaj
📱 8010884848
📧 multanisamaj@gmail.com
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com


🙏 आपसे अनुरोध है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि हर मुसलमान जागरूक बन सके।
#MultaniSamaj #DocumentsForMuslims #IdentityMatters #LegalAwareness #MuslimRights #India2025



Saturday, July 26, 2025

एक नेक दिल इंसान का अलविदा: मोहम्मद शकील की दर्दनाक मौत पर मुल्तानी समाज की विशेष रिपोर्ट

"जो आना है उसे जाना है, मगर कुछ लोग दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं..."

दिनांक 26 जुलाई 2025, दिन शनिवार।
स्थान: गांव निंबरी, ज़िला पानीपत, हरियाणा।

एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। चोधरी मीर हसन नूरवालिया के पोते अब्दुल सत्तार के भतीजे मोहम्मद इस्लाम के बड़े बेटे, महज़ 38 वर्षीय मोहम्मद शकील का अचानक इंतकाल हो गया।
मरहूम मोहम्मद शकील एक निहायत ही शरीफ़, नेक दिल और मिलनसार इंसान थे। उनकी शादी नरायणा गांव में हुई थी। उनके पीछे दो बेटियाँ और एक बेटा रोते-बिलखते रह गए हैं।

अलमिया ये रहा कि मरहूम की मौत खेत में रहस्यमयी हालत में हुई, और जब उनका शव मिला, तो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के चलते जनाज़ा अगले दिन 27 जुलाई 2025, रविवार को तय किया गया है।

जनाज़ा, जुहर की नमाज़ के बाद गांव निंबरी के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
यह घटना पूरे गांव और बिरादरी में गहरे सदमे और ग़म की लहर फैला गई है।


🔹 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से अब्दुल सत्तार की रिपोर्ट।
📞 संपर्क: 9896736786 (अब्दुल सत्तार, निंबरी)
🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 Email: multanisamaj@gmail.com
📱 WhatsApp/Call: 8010884848
#multanisamaj


"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित होकर बिरादरी की हर खुशी और हर ग़मी की खबरों को 25 घंटे और सातों दिन अलर्ट मोड पर आप तक पहुंचाने के मिशन पर कार्यरत है।

अगर आपके पास भी बिरादरी से जुड़ी कोई ऐसी अहम जानकारी है, जिसे साझा करने से समाज को लाभ पहुंचे, तो आप भी उसे अपने नाम से प्रकाशित करवा सकते हैं।
📞 जानकारी भेजें: 8010884848


अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें जन्नतुल फिरदौस अता करे और परिवार को सब्र दे। आमीन।

जैतून बी का इंतकाल: बरवाला की एक नेकदिल हस्ती इस फानी दुनिया से रुख़सत हुईं

अदबी विदाई– रिपोर्ट: ज़मीर आलम मुल्तानी, "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन"

बड़े ही रंज और ग़म के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि गढ़ी पुख़्ता, शामली निवासी मरहूम ताज मोहम्मद साहब (बरवाला वाले) की अहलिया जैतून बी का आज दिन शनिवार, 26 जुलाई 2025 को, तकरीबन रात 10 बजे के आसपास इंतकाल हो गया। मरहूमा की उम्र लगभग 80 वर्ष थी।

🕊️ ज़िंदगी की एक झलक:

जैतून बी एक नेकदिल, रहमदिल, खुशमिजाज और मेहमान-नवाज़ महिला थीं। वह पाबंदे नमाज़ और रोज़ा रखने वाली, सादा मिज़ाज और अल्लाह से डरने वाली औरत थीं। उनकी पूरी ज़िंदगी अदब, तहज़ीब और इंसानियत की मिसाल रही।

👨‍👩‍👧‍👦 पीछे छोड़ गए परिजन:

मरहूमा अपने पीछे
पाँच बेटों

  • जनाब मोहम्मद उमर साहब ( ताज वाले )
  • जनाब कय्यूम साहब
  • जनाब महफूज़ साहब
  • जनाब महबूब साहब
  • जनाब शकील साहब
  • जनाब एडवोकेट सिकंदर कफिल साहब

तथा तीन बेटिया और दामाद 

  • कुलसुम बी अहलिया जनाब लियाकत साहब 
  • फरजाना बी अहलिया मोहम्मद यामीन 
  • रिहाना बी अहलिया मोहम्मद हारून 

सहित पौते-पोतियों, नाती-नातिन, रिश्तेदारों और पूरे खानदान को रोता-बिलखता छोड़ कर इस फानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़सत हो गईं

📍 सुपुर्द-ए-ख़ाक की जानकारी:

सुबह दिन इतवार बा तारीख़ 27 जुलाई 2025 को बाद नमाज़ जोहर, सवा बजे बस स्टैंड वाली मस्जिद में नमाज़ ए जनाजा होगी इंशाअल्लाह और दफीना टायर मार्केट, गुलशन नगर, शामली (उत्तर प्रदेश) स्थित कब्रिस्तान में होगा 

🤲 दुआ और अपील:

हम अल्लाह रब्बुल इज्ज़त से दुआ करते हैं कि

"मरहूमा को जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए, उनकी मग़फिरत फरमाए और उनके तमाम अहले ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन सुम्मा आमीन।"

आप सभी से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाबे दारेन हासिल करें।


📞 मय्यत के बारे में जानकारी के लिए संपर्क करें:
एडवोकेट अहमद कफ़ील ( सिकंदर ) (सबसे छोटे फरज़ंद) – 📱 9899121432

📢 बिरादरी की हर ख़ुशी और ग़म की खबरें भेजें –
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📲 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com

📤 इस सूचना को बिरादरी के तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करें ताकि सब शामिल हो सकें।


"इंसान चला जाता है, लेकिन उसका अख़लाक़ और नाम रह जाता है... जैतून बी उन चंद हस्तियों में थीं, जिनका नाम अदब और तहज़ीब के साथ याद किया जाएगा।"

#multanisamaj
#जैतून_बी_का_इंतेकाल
#बरवाला
#जनाज़ा_नमाज़
#अलविदा_जैतूनबी
#ZameerAlamMultaniReport

Friday, July 25, 2025

एक खामोश चीख…! गुलाम मोहम्मद उर्फ़ कल्लू मुल्तानी की तलाश में पूरा समाज बेचैन है

दिन जुमा, तारीख़ 25 जुलाई 2025 — जयपुर, राजस्थान से एक खबर ने मुल्तानी समाज के हर शख्स को बेचैन कर दिया है। यह खबर है एक ऐसे बुज़ुर्ग की जो अपनी खामोशी में हजारों आवाज़ें छुपाए हुए हैं, लेकिन आज खुद गुमशुदा हैं। नाम है गुलाम मोहम्मद उर्फ़ कल्लू मुल्तानी साहब, जो मूलतः अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले हैं। उम्र तक़रीबन 75 साल, न सुन सकते हैं, न बोल सकते हैं।

जयपुर शहर में बिरादरी के एक इंतेकाल में शरीक होने आए थे। आज सुबह जुमे की नमाज़ अदा करने मस्जिद पहुंचे, लेकिन अफ़सोसनाक बात यह है कि नमाज़ के बाद वह अपने साथियों से बिछड़ गए और फिर उनका कोई पता नहीं चला।

बुज़ुर्गों की गुमशुदगी एक आम खबर नहीं होती, वह एक समाज की जागरूकता, जिम्मेदारी और तालीम का इम्तिहान होती है। गुलाम मोहम्मद साहब की तलाश में जयपुर की मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के तमाम जिम्मेदार सुबह से लगातार कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है कि इस तलाश को समाज की सरहदों से निकाल कर सोशल मीडिया के ज़रिए हर दर तक पहुँचाया जाए।

टेक्नोलॉजी अगर सही मक़सद के लिए इस्तेमाल की जाए, तो वह रहमत बन जाती है।

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका और उसका हर साथी इस वक्त अलर्ट मोड पर है। हम तमाम नौजवान साथियों, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट्स और समाज के जागरूक नागरिकों से दरख्वास्त करते हैं कि इस खबर को इतना शेयर करें, इतना फैलाएं कि गुलाम मोहम्मद उर्फ कल्लू साहब सकुशल अपने घरवालों तक पहुंच सकें।

अगर किसी भी शख्स को गुलाम मोहम्मद साहब कहीं नज़र आएं या उनकी जानकारी मिले तो इनके रिश्तेदार मोहम्मद मुनव्वर साहब के मोबाइल नंबर – 9351148286 पर फौरन संपर्क करें।


🔴 एक अहम अपील:

बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबर "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर – 8010884848 पर भेजें।
आपकी भेजी गई खबर को आपके नाम और मोबाइल नंबर के साथ तुरंत प्रसारित किया जाएगा।

📞 सम्पर्क:

✍️ रिपोर्ट: ज़मीर आलम
प्रधान-संपादक – "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
#MultaniSamaj #ZameerAlam #SocialAlert #MissingPerson #GulamMohammad #AhmedabadToJaipur #HumanityFirst #MSSCares


🕊️ इत्तिला-ए-इंतकाल | शमीम बी (अहलिया जनाब सलीम साहब खेड़ा वाले) का इन्तिकाल 🕊️

बड़े ही अफसोस और रंज ओ ग़म के साथ आप तमाम बिरादराने हज़रत को यह इत्तिला दी जाती है कि

कस्बा खतौली, जिला मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में बुढ़ाना रोड पर रहने वाले जनाब सलीम साहब वल्द जनाब सलाहुद्दीन साहब (खेड़ा वाले) की अहलिया शमीम बी का आज दिन जुमा, 25 जुलाई 2025 को तक़रीबन 50 वर्ष की उम्र में इंतिकाल हो गया है।

मरहूमा का मायका कस्बा थानाभवन, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) में था।
वो अपने पीछे शौहर, दो बच्चे, पूरा खानदान और अज़ीज़-ओ-अकारिब को ग़मगीन छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए इस फानी दुनिया को अलविदा कह गईं।


🕌 जनाज़े की नमाज़ की जानकारी:

जगह: एक मीनारा मस्जिद, खतौली
समय: मगरिब की नमाज़ के बाद
तारीख: 25 जुलाई 2025, दिन जुमा
इंशा अल्लाह जनाज़े में शिरकत करके सवाबे दारेन हासिल करें।


दुआ है कि अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए, उनकी मग़फिरत फरमाए और घर वालों को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन।


📞 मय्यत से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

जनाब फारुख साहब – 9015071107


🗞️ मुल्तानी समाज की तरफ़ से एक नेक पहल:

बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें, सामाजिक लेख, प्रेरणादायक कहानियाँ,
या बिज़नेस, खेल, राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा और कानून से जुड़ी उपयोगी जानकारी
आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8010884848 पर भेज सकते हैं।
पसंद आने पर सामग्री को राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "मुल्तानी समाज" में प्रकाशित किया जाएगा और
प्रेषक को सम्मानित भी किया जाएगा।


📌 संपर्क:
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📲 WhatsApp: 8010884848

#MultaniSamaj #IntikalKiKhabar #ShamiimBee #KhatoliNews #MuslimSamaj #JanazaInfo #BiradariKiAwaaz

إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ

इंतिकाल की इत्तिला: परवेज़ अली साहब इस फ़ानी दुनिया से रुख़्सत हो गए – मुल्तानी समाज गमगीन, घर में चीख पुकार

✍️ “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ख़ास पेशकश

📧 multanisamaj@gmail.com | 🌐 www.multanisamaj.com | 📱 #multanisamaj | 8010884848


إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
(हम अल्लाह के हैं और उसी की तरफ़ लौटकर जाना है)


इंतहाई अफ़सोस और रंजो-ग़म के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब परवेज़ अली साहब वल्द जनाब अफ़ज़ाल साहब निवासी चाँद बाग़ (यमुना विहार), उत्तरी पूर्वी दिल्ली – 110053 का आज दिन जुमा, 25 जुलाई 2025 को पीजीआई चंडीगढ़ में दिन के क़रीब 11 बजे इंतिकाल हो गया।


🖤 अचानक हुई जुदाई ने सबको ग़मगीन कर दिया

बताया जाता है कि मरहूम परवेज़ अली साहब को दो-तीन दिन पहले दिमाग की नस फटने की वजह से इमरजेंसी में दाख़िल कराया गया था। स्थिति नाज़ुक देखते हुए उन्हें तुरंत PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी रूह क़ाफ़िला-ए-आख़िरत की सवार हो गई।


🏠 ससुराल में बसा लिया था घर

मरहूम अपने ससुर जनाब हाजी शमशाद साहब (सेलाकुई, जिला देहरादून, उत्तराखंड) के दामाद थे और कुछ अर्से से अपने बीवी-बच्चों के साथ वहीं रह रहे थे। सेलाकुई में ही उनका अपना मकान था और वहीं की रिहायश को उन्होंने अपनी दुनियावी ज़िंदगी का ठिकाना बना लिया था।


👨‍👩‍👧‍👦 परिवार और बिरादरी में पसरा मातम

करीब 30 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कहने वाले मरहूम अपने पीछे अहिलिया (पत्नी), दो मासूम बच्चों, बुज़ुर्ग वालिद, रिश्तेदारों और एक शफीक़ खानदान को ग़म और सन्नाटे में छोड़ गए। उनकी असमय जुदाई ने न सिर्फ़ घरवालों, बल्कि पूरे मुल्तानी बिरादरी के दिलों को भी सदमे में डाल दिया है।


🕌 जनाज़े की नमाज़ का ऐलान

मरहूम की नमाज़-ए-जनाज़ा आज बाद नमाज़े मगरिब, सेलाकुई (देहरादून) में अदा की जाएगी, इंशा अल्लाह। तमाम अज़ीज़ व अकारिब और बिरादराने हज़रात से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।


📞 मजीद मालूमात के लिए संपर्क करें

मय्यत से संबंधित जानकारी के लिए आप जनाब गुलाम मुस्तफा साहब से मोबाइल नंबर – 9458980786 पर राब्ता कर सकते हैं।


🤲 दुआएं और इल्तिज़ा

अल्लाह से दुआ है कि मरहूम परवेज़ अली साहब की मग़फिरत फरमाए,
उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए,
और उनके परिवार को सब्र-ए-जमील से नवाज़े।
आमीन या रब्बुल आलमीन।


📢 मुल्तानी समाज की अपील

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका/न्यूज़ पोर्टल/यूट्यूब चैनल सभी बिरादराने हज़रात से गुज़ारिश करता है कि बिरादरी से जुड़ी हर खुशी और ग़मी की खबरें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8010884848 पर भेजें, ताकि इन्हें बिरादरी के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर साझा किया जा सके।


📧 multanisamaj@gmail.com
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📱 #multanisamaj | 8010884848

दुआओ के तलबगार– "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका परिवार

Thursday, July 24, 2025

मुंबई वाली का इंतकाल — मुल्तानी समाज की एक मोहतरमा ने दुनिया ए फ़ानी को कहा अलविदा

✍️ रिपोर्ट: अलीहसन मुल्तानी

📰 "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 संपर्क: 8010884848 | 🌐 www.multanisamaj.com | 📧 multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj


इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन

"हर ज़िंदा को मौत का स्वाद चखना है" (क़ुरआन)


🕯️ शोक में डूबा गांव बरवाला: “मुंबई वाली” की रुख़्सती से नम हुईं आंखें और भारी हुए दिल

बड़े ही रंज-ओ-ग़म और अदब के साथ "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका आप तमाम अहबाब, बिरादराने हज़रात और तमाम मुसलमानों को यह इत्तिला देती है कि मुल्सिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली एक बुज़ुर्ग, एक मोहतरमा, एक मां, एक बहन — जनाब मोहम्मद इकराम साहब वल्द मरहूम जनाब वली मोहम्मद साहब (गांव बरवाला, तहसील बड़ौत, ज़िला बागपत, उत्तर प्रदेश) की अहलिया — जिन्हें पूरे गांव और बिरादरी में “मुंबई वाली” के नाम से जाना जाता था — आज दिन जुमेरात, 24 जुलाई 2025 को इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं। यह तकरीबन 53 साल की थी ।


🙏 नाम अज्ञात, लेकिन पहचान अमिट

हालांकि मरहूमा का वास्तविक नाम ज्ञात नहीं हो सका, लेकिन यह इस बात का सुबूत है कि “मुंबई वाली” के नाम से ही वह पूरे क्षेत्र और समाज में पहचानी जाती थीं। उनकी सेवा, उनकी सादगी, उनकी मोहब्बत और उनका व्यवहार हर दिल अज़ीज़ था। ऐसे लोग नाम से नहीं, अपने किरदार से याद रखे जाते हैं — और यही उनकी सच्ची पहचान होती है।


🕌 तदफीन की जानकारी

मरहूमा की नमाज़े जनाज़ा कल दिन जुमा, 25 जुलाई 2025 को गांव बरवाला, तहसील बड़ौत, ज़िला बागपत में नमाज़ ए जुमा के बाद अदा की जाएगी, इंशा अल्लाह।

हम तमाम अहबाब, अकीदतमंद, रिश्तेदारों और बिरादरी के लोगों से दस्तबस्ता गुज़ारिश करते हैं कि आप जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें और मरहूमा के हक़ में दुआएं फरमाएं।


💔 बिछड़ना आसान नहीं होता

मरहूमा की रुख़्सती से न सिर्फ उनके घर वाले बल्कि पूरा गांव और बिरादरी शोकाकुल है। वह एक नेकदिल, बुज़ुर्ग और दुआओं वाली शख़्सियत थीं। उनका जीवन उन तमाम औरतों के लिए एक मिसाल है, जिन्होंने घर, समाज और रिश्तों के बीच संतुलन बनाए रखा।


🤲 हमारी दुआ

"ऐ अल्लाह! मरहूमा की मग़फिरत फरमा, उनके दरजात बुलंद फरमा, उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमा। उनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमा और इस दुनिया से जाने वालों को नेकियों के साथ रुख़्सत कर। आमीन।"


🌹 एक ख़ामोश किरदार, जो हमेशा याद रहेगा

कभी-कभी कोई इंसान नाम से नहीं, अपने किरदार से इतिहास रच जाता है“मुंबई वाली” भी ऐसे ही किरदार की मालिका थीं। उन्होंने न सिर्फ अपने घर में बल्कि अपने समाज और गांव में भी मोहब्बत, तहज़ीब और हया की एक अद्भुत छाप छोड़ी।


📰 "मुल्तानी समाज" की ओर से श्रद्धांजलि

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से मरहूमा को ख़िराजे अकीदत पेश की जाती है और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जाती है। इस दुःख की घड़ी में हम सब इकराम साहब और उनके परिवार के साथ खड़े हैं।


📌 रिपोर्ट: अलीहसन मुल्तानी, प्रधान संपादक
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj #MumbaiWali #InnaLillahi #ShokSandesh #MulslimLohar #Baghpat #Janaza #बरवाला #मुल्तानीसमाचार #मगफिरत #जनाज़ा #समाजकीबुजुर्ग

Wednesday, July 23, 2025

🕊️ इत्तिला-ए-इंतकाल 🕊️🌹 "खामोश हो गई एक रूह, मगर यादें ज़िंदा रहेंगी..." 🌹मोहल्ला दाऊदी नगर, इंदौर के फैसल अब हम में नहीं रहे

इंदौर, मध्यप्रदेश | 24 जुलाई 2025, दिन: जुमेरात

बड़े ही रंज-ओ-ग़म और दिल पर भारी एहसास के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि मोहल्ला दाऊदी नगर, खजराना, इंदौर (म.प्र.) के रहने वाले, मरहूम जनाब अब्दुल गफ्फार नाकेदार साहब के नवासे और मोहम्मद फिरोज साहब के फरजंद फैसल का आज इंतेकाल हो गया।

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन।

इस दुखद घटना ने पूरे मुल्तानी समाज और उनके चाहने वालों को ग़मगीन कर दिया है। फैसल एक निहायत ही शरीफ़, हंसमुख और सबके साथ अख़्लाक से पेश आने वाले नौजवान थे। उनकी अच्छाइयों की मिसालें अब उनकी यादों के साथ हमेशा ज़िंदा रहेंगी।


🕯️ दफ्न का वक़्त...

खबर लिखे जाने तक दफ्न का समय मुकर्रर नहीं हो पाया है। जिम्मेदार हज़रात आपसी सलाह-मशवरे के बाद जल्द ही वक़्त का ऐलान करेंगे। जैसे ही पुष्टि होती है, हम इस खबर को अपडेट कर देंगे।


📞 संपर्क के लिए:

👉 मोहम्मद साबिर मुल्तानी
📱 9827042292


📢 आपकी खबर, हमारी ज़िम्मेदारी!

"मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका" आप सभी बिरादराने हज़रात से दरख्वास्त करता है कि अगर आपके आसपास बिरादरी की कोई खुशी या ग़मी की खबर हो, तो हमें जरूर भेजें।

📍 खबर भेजें इस नंबर पर:
📱 8010884848 (WhatsApp)

✍️ आप चाहे तो कोरे कागज़ पर साफ-सुथरी लिखावट में पूरी जानकारी लिखकर उसका फ़ोटो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं।

हम उस जानकारी को खबर का रूप देकर
🔹 हमारी वेबसाइट
🔹 यूट्यूब चैनल
🔹 सोशल मीडिया
🔹 और जिलावार व्हाट्सएप ग्रुपों में प्रसारित करते हैं,
ताकि हर अफराद तक वह खबर मिनटों में पहुंच सके।


🌐 जुड़िए "मुल्तानी समाज" की डिजिटल बिरादरी से:

🔗 www.multanisamaj.com
🔗 www.msctindia.com
📧 multanisanaj@gmail.com
📱 WhatsApp: 8010884848


🕊️ अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए, और लवाहिक़ीन को सब्र-ए-जमील दे। आमीन सुम्मा आमीन।

📿 सभी से फ़ातेहा की दरख्वास्त है।
🟥 "मुल्तानी समाज" — आपकी आवाज़, आपकी पहचान।


Tuesday, July 22, 2025

बड़े ही रंज ओ ग़म के साथ इत्तिला : हाजी अमीरुद्दीन साहब की अहलिया का इंतकाल

मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 23 जुलाई 2025 –

बड़े ही अदब और तहज़ीब के साथ यह रंजनाक इत्तिला दी जाती है कि आज दिन बुध, दिनांक 23 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी, वरिष्ठ समाजसेवी जनाब हाजी अलीमुद्दीन साहब के बड़े भाई जनाब अमीरुद्दीन साहब (चंदसीने वालो) की अहलिया  साजदा बी का तक़रीबन 65 साल की उम्र में इंतकाल हो गया है। इनका मायका मुजफ्फरनगर जिले के क़स्बा चरथावल में है। 

मरहूमा साजदा बी लगभग एक महीने से ज्यादा बीमार थी। कल घरवाले इनको तबियत ज्यादा बिगड़ने पर ऑल इंडिया मेडिकल ( AIMS ) ऋषिकेश, उत्तराखंड ले गए थे, हॉस्पिटल में ही बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे के क़रीब इन्होंने दम तोड़ दिया।

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन।

मरहूमा एक नेक सीरत, पाकदामन और मिलनसार खातून थीं, जिनकी रवानगी न सिर्फ उनके घराने बल्कि पूरी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनका जाना एक ऐसा सन्नाटा छोड़ गया है जिसे अल्फ़ाज़ में बयां करना मुश्किल है। मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर सहित 4 बेटे क्रमशः मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फैसल सहित पूरे परिवार, खानदान और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गई।

जनाज़े की नमाज़ आज दोपहर 1:00 बजे मुहल्ला मल्हूपुरा (केवलपुरी), मुज़फ्फरनगर में अदा की जाएगी। तमाम अज़ीज़ों, अकरबात और बिरादराने हज़रात से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाबे दारैन हासिल करें और मरहूमा के लिए दुआ-ए-मग़फिरत करें।

हम दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फिरत फरमाए, उनकी क़ब्र को जन्नत का बाग़ बनाए और उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए। आमीन, सुम्मा आमीन।


नोट:
मय्यत के सिलसिले में ज़्यादा मालूमात के लिए हाजी जाहिद जी से इस मोबाइल नंबर पर राब्ता करें:
📞 9258491478


📣 बिरादरी से एक गुज़ारिश:
इस इत्तिला को अपने तमाम सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि हर एक तक यह खबर पहुँच सके और सभी को मरहूमा की मग़फिरत की दुआ में शरीक होने का मौका मिले।


🔹 मुल्तानी समाज – एकजुटता का प्रतीक
📧: multanisamaj@gmail.com
🌐: www.msctindia.com | www.multanisamaj.com
📱: 8010884848


❝या अल्लाह, हमारे तमाम मरहूमीन की बख़्शिश फरमा और उनके दरजात बुलंद फरमा।❞
- मुल्तानी समाज परिवार

आमना बी का इंतकाल: मुल्तानी समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति

✍🏻 रिपोर्ट: मोहम्मद रिज़वान मिर्ज़ा

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848 | 🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com


"इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन"

22 जुलाई 2025, दिन मंगलवार — आज का दिन मुल्तानी समाज, विशेष रूप से मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी के लिए बेहद ग़म और सदमे से भरा रहा। शामली ज़िले से एक अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि मौहल्ला जयसिंह पट्टी, कस्बा ऊन, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) निवासी जनाब सगीर अहमद साहब की सहधर्मिणी मरहूमा आमना बी का आज इंतकाल हो गया।

मरहूमा की नमाज़-ए-जनाज़ा आज मगरिब की नमाज़ के बाद ईदगाह के मदरसे में अदा की जाएगी। उनके इंतकाल से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। बिरादरी ने एक नेकदिल, सलीकेदार और समाजसेवी महिला को खो दिया है।


🕊️ सामाजिक योगदान और पारिवारिक जीवन

आमना बी एक गृहिणी होने के साथ-साथ समाज के सुख-दुख में भागीदारी निभाने वाली एक सशक्त स्त्री थीं। उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन में जिस ख़ुबसूरती से रिश्तों को निभाया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल रहेगा। उनके जीवन में अदब, तहज़ीब और ख़ामोश सेवा की छाया साफ़ झलकती थी।


💔 शोक और संवेदना

"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से मरहूमा की मग़फ़िरत की दुआ करते हैं और अल्लाह तआला से इल्तिजा करते हैं कि उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाए। साथ ही तमाम पसमांदगान — ख़ासकर जनाब सगीर अहमद साहब, परिवारजन और रिश्तेदारों को सब्र-ए-जमील अता करे।


🌹 अलविदा आमना बी साहिबा — आप हमेशा हमारी दुआओं में रहेंगी। 🌹


#MultaniSamaj #शोक_संदेश #इन्तेकाल_की_खबर #Shamli #MuslimLohar


अगर आप भी किसी शोक, सामाजिक या बिरादरी समाचार से जुड़ी जानकारी "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका में प्रकाशित करवाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें।

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com

Monday, July 21, 2025

मिस्त्री रमजानी का इंतकाल – एक मेहनतकश इंसान की रुहानी विदाई

इन्नालिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन

निहायत ही अफ़सोस के साथ यह दुखद सूचना बिरादराने इस्लाम और मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी के तमाम हजरात तक पहुँचाई जा रही है कि हमारे अज़ीज़, नेकदिल और मेहनतकश शख्स मिस्त्री रमजानी पुत्र मिस्त्री लाल्ला (वाजिदपुर, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश निवासी), जिनकी उम्र लगभग 56 वर्ष थी, आज दिनांक 22 जुलाई 2025 (दिन मंगलवार) को सुबह तकरीबन 4 बजे अपने रब के हुक्म से इस फानी दुनिया से रुख़सत फरमा गए।

मरहूम का इंतकाल दिल्ली के बांकनेर गांव, नरेला में हुआ। यह खबर पूरी बिरादरी और समाज के लिए एक गहरे सदमे की तरह है, क्योंकि मिस्त्री रमजानी अपने मिलनसार मिज़ाज, पाकीज़ा अख़लाक़ और पेशे से वफादार शख्सियत के रूप में जाने जाते थे। उनका जीवन मेहनत, सादगी और ईमानदारी की मिसाल था।


जनाज़ा और तदफीन की जानकारी:

जनाज़े की नमाज़ आज ही जुहर की नमाज़ के बाद अदा की जाएगी, जिसके पश्चात उन्हें नरेला दिल्ली के बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।


दुआएं और हमदर्दी:

"ऐ अल्लाह! तू मिस्त्री रमजानी की मग़फिरत फरमा, उनकी कब्र को रौशन और वसीअ फरमा, और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमा।
आमीन, सुम्मा आमीन।"


रब्त और जानकारी के लिए संपर्क करें:
मरहूम के भाई हाजी मुहम्मद साहब से जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें – 9899747457


रिपोर्ट:
वरिष्ठ समाजसेवी अलीहसन मुल्तानी,
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com


नोट:
मरहूम के लिए दुआएं करना न भूलें और हो सके तो जनाज़े में शरीक होकर इस नेक रिवायत को कायम रखें।

🕊️ एक मेहनती हाथ आज खामोश हो गया, लेकिन उसकी नेकियों की गूंज ज़रूर रह जाएगी...

#MultaniSamaj #मुल्तानीसमाज #MistriRamzani #Narela #Delhi #Janaza #इत्तफाक #वफ़ात #IslamicFuneral #समाजसेवा

भारत में लोहार (मुस्लिम लुहार) जाति का आरक्षण: सामाजिक पहचान, राज्यवार स्थिति और सरकारी योजनाओं का लाभ

✍️ लेखक:

ज़मीर आलम, प्रधान-संपादक, मुल्तानी समाज – राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका
📍 www.multanisamaj.com | 📞 8010884848 | ✉️ multanisamaj@gmail.com


🔶 प्रस्तावना: सामाजिक संरचना में लोहार जाति की भूमिका

भारत की जातिगत व्यवस्था में अनेक ऐसी जातियाँ हैं जिन्होंने सदियों तक पारंपरिक कारीगरी, सेवा और शिल्पकला में योगदान दिया है। लोहार जाति, जिन्हें मुस्लिम समुदाय में मुस्लिम लुहार, मुल्तानी लोहार या अंजुमन लोहार कहा जाता है, इसी तरह की एक मेहनतकश जाति है, जिसने देश के निर्माण में बुनियादी योगदान दिया है।

इनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकारों ने इन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया है। इस लेख में हम मुस्लिम लुहार जाति की आरक्षण स्थिति, राज्यवार वर्गीकरण और उनसे जुड़े अधिकारों का संपूर्ण विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे हैं।


🛠️ लोहार (मुस्लिम लुहार): परंपरा और पहचान

  • पारंपरिक पेशा: लोहार समुदाय सदियों से लोहा पीटने, कृषि उपकरण बनाने, औजारों की मरम्मत और हथियार गढ़ने का कार्य करता रहा है। यह शारीरिक मेहनत और तकनीकी कौशल का प्रतीक रहा है।

  • धार्मिक उपस्थिति: यह जाति दोनों—हिंदू और मुस्लिम समुदायों में विद्यमान है। मुस्लिम समुदाय में यह मुस्लिम लुहार या मुल्तानी लोहार के नाम से पहचानी जाती है।

  • सामाजिक स्थिति: ग्रामीण और कस्बाई भारत में यह जाति अब भी आर्थिक रूप से पिछड़ी मानी जाती है, जिसकी वजह से आरक्षण की जरूरत महसूस की गई।


🗂️ OBC श्रेणी में लोहार जाति की स्थिति

भारत सरकार की पिछड़ा वर्ग आयोग और विभिन्न राज्य सरकारों ने लोहार जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में शामिल किया है। इसके अंतर्गत इस समुदाय को शिक्षा, सरकारी नौकरी और अन्य योजनाओं में आरक्षण मिलता है।

OBC में शामिल राज्यों की सूची:

  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार
  • हरियाणा
  • दिल्ली
  • आंध्र प्रदेश
  • असम
  • पश्चिम बंगाल
  • झारखंड
  • कर्नाटक
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश
  • ओडिशा
  • छत्तीसगढ़
  • तेलंगाना
    (सूची अद्यतन होती रहती है – संबंधित राज्य की आधिकारिक OBC सूची से पुष्टि करें)

🧭 राज्यवार वर्गीकरण में विशेषताएं और अपवाद

कुछ राज्यों में लोहार जाति को OBC के बजाय अन्य श्रेणियों में रखा गया है:

🏞️ हिमाचल प्रदेश:

  • तारखान (बढ़ई): OBC में
  • लोहार जाति: अनुसूचित जाति (SC) में शामिल
  • यह वर्गीकरण स्थानीय सामाजिक स्थिति और जनगणना के विश्लेषण पर आधारित है।

🧾 गुजरात और महाराष्ट्र:

  • कुछ स्थानों पर लोहारों की उपजातियों को SEBC (Socially and Educationally Backward Class) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

🎯 आरक्षण से मिलने वाले प्रमुख लाभ

  1. 🎓 शिक्षा में आरक्षण:

    • प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक आरक्षित सीटों पर प्रवेश
    • केंद्र व राज्य सरकार की छात्रवृत्तियां
  2. 💼 सरकारी सेवाओं में अवसर:

    • OBC कोटे में UPSC, SSC, बैंक, रेलवे, पुलिस, सेना में नौकरियां
  3. 🏠 सामाजिक-आर्थिक योजनाएं:

    • प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, उज्ज्वला योजना, मुद्रा लोन, स्वरोजगार सहायता आदि
  4. 📜 आरक्षण प्रमाणपत्र:

    • OBC सर्टिफिकेट से पात्रता सुनिश्चित होती है

📝 क्या करें यदि आप मुस्लिम लुहार जाति से हैं?

  • राज्य की OBC सूची जांचें
  • जिला समाज कल्याण विभाग से जाति प्रमाणपत्र बनवाएं
  • सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करें
  • शैक्षिक संस्थानों व नौकरियों में OBC कोटे का लाभ उठाएं

🗣️ समाज जागरूकता का आह्वान

"मुल्तानी समाज" की टीम यह महसूस करती है कि मुस्लिम लुहार समाज का बड़ा हिस्सा आज भी इस आरक्षण से अनजान है। आवश्यक है कि:

  • सामाजिक संगठन, ट्रस्ट और पंचायतें जागरूकता शिविर आयोजित करें
  • युवाओं को दस्तावेज़ी प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाए
  • ऑनलाइन पोर्टल्स और हेल्प डेस्क की मदद से आवेदन प्रक्रिया आसान की जाए

📌 निष्कर्ष

लोहार जाति, विशेष रूप से मुस्लिम लुहार समुदाय को OBC वर्ग में शामिल करना एक महत्वपूर्ण सामाजिक निर्णय रहा है, जिससे उन्हें बराबरी के अवसर प्राप्त हुए हैं। आज जरूरत है कि इस अधिकार का सही उपयोग हो और समाज का हर सदस्य शिक्षा और विकास की मुख्यधारा से जुड़े।

"मुल्तानी समाज" की ओर से यह अपील है कि हर मुस्लिम लुहार परिवार इस जानकारी को साझा करे और अपनी आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने का संकल्प ले।


📰 यह ब्लॉग प्रकाशित किया गया:
🖋️ मुल्तानी समाज टीम की ओर से
🌐 www.multanisamaj.com | 📞 8010884848
✉️ multanisamaj@gmail.com | www.msctindia.com

🔖 #MultaniSamaj #MuslimLohar #OBCReservation #SocialJustice #जातिगत_वर्गीकरण



"इल्लाही हुक्म के आगे सब बेबस — जनाब हाजी अतीक साहब के इंतेकाल पर मुल्तानी समाज ग़मगीन"

बिस्मिल्लाह हिर्रहमानिर्रहीम

إنا لله وإنا إليه راجعون
(हम सब अल्लाह के हैं और उसी की तरफ लौटकर जाना है)


दिल्ली/कैराना, 21 जुलाई 2025 (सोमवार की शाम) — निहायत ही अफसोस और ग़मगीन दिल के साथ यह खबर दी जा रही है कि मुल्तानी समाज की एक बड़ी शख्सियत, मरहूम जनाब जरीफ अहमद साहब (चेयरमैन साहब) के छोटे भाई जनाब हाजी अतीक साहब वल्द मरहूम हाजी लतीफ़ साहब का आज शाम लगभग 8 बजे दिल का दौरा पड़ने से आलोक नाथ हॉस्पिटल, दिल्ली में इंतेकाल हो गया।


क़स्बा कैराना के मुहल्ला पीरजादगान के रहने वाले थे हाजी अतीक साहब

उम्र: तकरीबन 70 साल
स्थान: आलोक नाथ हॉस्पिटल, दिल्ली
मूल निवासी: मोहल्ला पीरजादगान, क़स्बा कैराना, जिला शामली (उत्तर प्रदेश)


खानदान की झलक

जनाब हाजी अतीक साहब का ताल्लुक एक शरीफ, इज़्ज़तदार और समाजसेवी परिवार से था।

  • सबसे बड़े भाई: मरहूम जरीफ अहमद साहब (नेताजी)
  • छोटे भाई: जनाब तौफीक साहब
  • बहनें: नफीसा बी और बानो बी

हाजी अतीक साहब अपने पीछे:

  • अपनी अहलिया (पत्नी)
  • तीन बेटों: हाजी इदरीश साहब, जनाब हारून साहब, हाजी मुजीब साहब
  • और कई पौते, पोतियां, नातिनें व रिश्तेदार
    को हमेशा के लिए इस फानी दुनिया से रुख्सत होकर रोता-बिलखता छोड़ गए।

सामूहिक शोक की लहर

जनाब हाजी अतीक साहब के इंतेकाल की खबर मिलते ही मुल्तानी बिरादरी सहित तमाम अजीज़ों और जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी शख्सियत समाज में अदब, तहजीब और खिदमत के लिए जानी जाती थी।


दफ्न का समय अभी तय नहीं

खबर लिखे जाने तक मय्यत को दिल्ली से कैराना लाने की तैयारी जारी थी। जिम्मेदारों से मिली जानकारी के मुताबिक दफन का वक्त कल दिन मंगल बा तारीख़ 21 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे का रखा गया है। लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें। 


रब्बे करीम से दुआ

अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमाए, उनकी कब्र को जन्नत के बाग़ों में से एक बाग़ बनाए और लवाहिकीन को सब्र ए जमील अता फरमाए। आमीन।


राप्ता (संपर्क हेतु):

भतीजा: मास्टर रईस अहमद
📞 मोबाइल: 9719726914


ज़रूरी गुज़ारिश:

बिरादरी की इस अहम खबर को ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सऐप ग्रुप्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि हर अजीज़ ओ अकारिब तक यह इत्तिला पहुंच सके।


📍 रिपोर्ट:
मुल्तानी समाज टीम | शामली, उत्तर प्रदेश
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848
#multanisamaj



मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 507 होनहारों का किया गरीब नवाज अवॉर्ड से सम्मान,राजस्थान का ऐतिहासिक कार्यक्रम!

 


अब्दुल क़ादिर,

भीलवाडा, 20जुलाई,मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के चेयरपर्सन शाहबुद्दीन शेख ने बताया की मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह भीलवाड़ा में इस बार 507 मुस्लिम होनहारों को गरीब नवाज अवॉर्ड से नवाजा गया कक्षा 10 वे 12 में 70 प्रतिशत लाने वाले ग्रेजुएशन ओर पोस्ट ग्रेजुएशन में 65 प्रतिशत लाने वाले के साथ इस साल कुरान हाफिज बने,राष्ट्रीय स्तर पर खेलो के भाग लेने वाले ओर विभिन्न प्रतियोगिता में टॉप रहने वाले की हौसला अफजाई की गई सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी प्रोग्राम के लिए हुए सभी रजिस्ट्रेशन में से कक्षा 10 में असमा परवीन मंसूरी ने 98.50 प्रतिशत कक्षा 12 में मोहम्मद अनस रंगरेज ने 96.40 प्रतिशत लाकर जिले में टॉप किया!













कार्यक्रम में अल्लामा मौलाना अमीनुल कादरी साहब ,डॉ अखलाक उस्मानी साहब,डॉ एच रहमान साहब, मौलाना सलीम अखबरी साहब, मोहम्मद हारून छिपा साहब,डॉ असलम मंसूरी साहब,हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी साहब, कालू भाई शेख साहब,मोहम्मद रफीक रंगरेज साहब,हाजी जमालुद्दीन छिपा साहब,हाजी अहमद हुसैन मंसूरी साहब,सैय्यद शराफत अली साहब,हाजी अजीज मोहम्मद डायर साहब,सैय्यद अब्दुल अजीज साहब,अब्दुल वहिद मेवाफरोश साहब,मोहम्मद सलीम अब्बासी साहब,हाजी अजीमुद्दीन साहब,अब्दुल गफ्फार देशवाली साहब,शकील अहमद शेख साहब,मोहम्मद जाबिर पठान साहब,हाजी मोहम्मद आरिफ छिपा साहब,हाजी अब्दुल सलाम मुल्तानी साहब,हाजी मुख्तियार अहमद साहब,हाजी अब्दुल रहमान डायर साहब,मोहम्मद सलीम काजी साहब,साबिर हुसैन घोसी साहब,हाजी रशीद मोहम्मद बागवान साहब, मोहम्मद शमीम अंसारी साहब,अब्दुल हमीद शेख साहब,अब्दुल वाहिद शेख साहब,मंच पर मौजूद रहे साथ ही मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप चीफ सदस्य हमीद रंगरेज सैय्यद कंवर अली अली शेख,हाजी निजामुद्दीन शेख, चेयरपर्सन शाहबुद्दीन शेख,वाइस चेयरपर्सन मोहम्मद अली मंसूरी,रफीक पठान,सेकेट्री हाजी अकरम छिपा, मोहम्मद उमर डायर,मोहम्मद आसिफ मेवाफरोश,हाजी मोहसिन अली मंसूरी,मोहम्मद शाहिद देशवाली,हाजी मोहम्मद रजा छिपा,अजहरुद्दीन शेख,मोहमद उमर नागौरी,हाजी असलम सिलावट,कय्यूम मोहम्मद सक्का,नफीस मुल्तानी,जावेद काजी,रिजवान बागवान,मोहम्मद यासीन घोसी, मुजीबुर्रहमान डायर,वसीम अंसारी,सहित पूरे मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप ने आने वाले सभी होनहारों का इस्तिकबाल किया 

राजस्थान के अलग अलग जिले में होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में से भीलवाड़ा जिला 507 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर एक राजस्थान में हुए अब तक के मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में इतिहास कायम किया हे मंच का संचालन मोहम्मद शरीफ नागौर ने किया अंत ने सभी मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया ।