Thursday, August 21, 2025

बिरादरी में दो अफसोसनाक इंतेकाल – सब्र-ओ-तसल्ली की दुआएं

निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ यह इत्तला दी जाती है कि हमारी बिरादरी ने आज एक ही दिन में दो ख़ातून को खो दिया। इंतेकाल की यह खबरें पूरे इलाके को ग़मगीन कर गईं।

✦ पहला इंतेकाल – मोहल्ला नौ कुआं, शामली

आज दिन जुमेरात, 21 अगस्त 2025 को दोपहर तक़रीबन साढ़े 12 बजे के आसपास मोहल्ला नौ कुआं, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) में जनाब मोहम्मद इस्लाम साहब की अहलिया मरहूमा नूरनिशाँ का तक़रीबन 65 साल की उम्र में इंतकाल हो गया।
मरहूमा काफ़ी अरसे से बीमार थीं और आख़िरकार आज इस फ़ानी दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं।

मरहूमा अपने पीछे शौहर सहित दो बेटे, तीन बेटियाँ और पूरा कुनबा छोड़ गई हैं जो ग़म-ओ-सोग़ में डूबे हुए हैं।

जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़-ए-मगरिब मोहल्ला गुलशन नगर, टायर मार्किट स्थित कब्रिस्तान में अदा की जाएगी और वहीँ मरहूमा को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
लिहाज़ा अहबाब से दरख़्वास्त है कि जनाज़े में शिरकत करके सवाबे दारेन हासिल करें।

📞 बराए तफ़सील : बेटा मोहम्मद रियाज़ साहब (मोबाइल: 9568570976)

✦ दूसरा इंतेकाल – कस्बा खतौली, मुजफ्फरनगर

इसी दिन, यानी जुमेरात, 21 अगस्त 2025 की सुबह एक और अफसोसनाक ख़बर मिली कि कस्बा खतौली (पक्का बाग), जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में मरहूम अमीर हसन साहब (गांव सलावा वाले) की अहलिया का इंतकाल हो गया।

मरहूमा जेरे इलाज थीं और सुबह के वक्त उन्होंने आख़िरी सांस ली। अल्लाह तआला उनकी मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र-ओ-हौसला बख्शे। आमीन।


✦ दुआ और पैग़ाम

दोनों मरहूमाओं के लिए पूरी बिरादरी अल्लाह से दुआ करती है कि अल्लाह तआला उनकी मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें अपने रहमत के साये में जगह दे और उनके अहल-ए-ख़ानदान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।

बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबर अब आप सीधे दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “मुल्तानी समाज” को भेज सकते हैं।

📱 सम्पर्क : 8010884848
🌐 वेबसाइट : www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ ईमेल : multanisamaj@gmail.com

#multanisamaj


No comments:

Post a Comment