Monday, August 18, 2025

निहायत अफसोस : मोहम्मद मुबीन का इंतकाल, बड़ौत में मातम का माहौल


विशेष रिपोर्ट | "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका | अलीहसन मुल्तानी, बड़ौत (बागपत)

निहायत ही अफसोस और ग़म के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब इलियास साहब हिलवाड़ी वालों के फ़रज़ंद मोहम्मद मुबीन का आज दिन मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को सुबह तक़रीबन 8 बजे इंतकाल हो गया।
मरहूम की उम्र लगभग 40–45 वर्ष थी। वह रोहतक, हरियाणा में काम कर रहे थे और पिछले 4–5 दिनों से बुख़ार की बीमारी में मुब्तिला थे।

घर पर टूटा आफ़तों का पहाड़

मरहूम का हाल मुक़ाम इदारा मदरसे के पास, इनामपुरा बड़का रोड, बड़ौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) है। मिली जानकारी के मुताबिक़ मरहूम के वालिद जनाब हनीफ़ साहब और चाचा भी लंबे अरसे से बीमारी में मुब्तिला हैं। ऐसे में घर के जवान फ़रज़ंद की मौत ने पूरे परिवार पर मानो आफ़तों का पहाड़ तोड़ दिया है।

पीछे छोड़ गए रोता-बिलखता परिवार

मोहम्मद मुबीन अपने पीछे बीमार मां–बाप, अहलिया (पत्नी), बच्चों और तीन भाइयों समेत पूरे कुनबे, खानदान और तमाम रिश्तेदारों को रोता–बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत हो गए।
हम दुआगो हैं कि अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए और उनके घर वालों को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन।

जनाज़े का एलान

मरहूम की जनाज़े की नमाज़ आज दोपहर 2 बजे इदारा मदरसे में अदा की जाएगी, जिसके बाद उन्हें हीरोज़ स्कूल के सामने वाले क़ब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
बिरादरी से दरख़्वास्त है कि ज़रूर शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

समाज के नाम पैग़ाम

यह सुबह से ही मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी में इंतकाल की दूसरी ख़बर है, जिससे ग़म का साया और गहरा हो गया है। बरसात का मौसम होने के कारण सभी से खास अपील है कि दुपहिया वाहन बिना हेलमेट के न चलाएं और घर से वक्त से निकलें ताकि समय पर पहुँच सकें और जल्दबाज़ी में हादसे से बचा जा सके।


📢 दरख़्वास्त : मय्यत की खबरें बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा WhatsApp ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें, ताकि इंतेकाल की खबर ज़्यादा अफ़राद तक पहुंच सके।

🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848
#multanisamaj



No comments:

Post a Comment