Wednesday, August 27, 2025

मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी (MMWS) बेहट के नए सदर जनाब अबरार मिर्ज़ा साहब

तालीम, इस्लाह और समाजी ख़िदमत को देंगे तरजीह

रिपोर्ट: हफ़ीज़ुर्रहमान, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

बेहट (ज़िला सहारनपुर)।
अल्लाह तआला का फ़ज़्ल और करम है कि मिर्ज़ा मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी (MMWS) के लिए एक नया सदर मुंतख़िब हुआ। इस इजलास में सर्वसम्मति से जनाब अबरार मिर्ज़ा साहब को सदर क़रार दिया गया। सोसाइटी के अहले-समाज और बुज़ुर्गान ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर इस्तक़बाल किया और दिल से दुआएँ दीं।

दुआओं का सिलसिला

बुज़ुर्गान-ए-बिरादरी ने फ़रमाया—
“अल्लाह तआला जनाब अबरार मिर्ज़ा साहब को दीनी, तालीमी और समाजी ख़िदमत की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए। उनके ज़रिये बिरादरी में मोहब्बत, भाईचारा और तालीम की रूह को आम करे।”

तालीम और इस्लाह पर जोर

नवनिर्वाचित सदर ने अपनी तक़रीर में कहा:
“हमारी असली कामयाबी तालीम और इस्लाह में है। अगर हमारी नई नस्ल तालीम हासिल करेगी, अच्छे अख़लाक़ अपनाएगी और मेहनत करेगी, तो बिरादरी और मुल्क दोनों तरक़्क़ी करेंगे। हमें अपने नौजवानों को किताब और क़लम से जोड़ना है, ताकि वो कल का उज्ज्वल भविष्य बन सकें।”

शिरक़त करने वाले अहले-समाज

इस इजलास में बड़ी तादाद में बिरादरी के लोग मौजूद रहे। इनमें जनाब सदर सुबहान मिर्ज़ा, अब्दुल मालिक मिर्ज़ा, फ़ज़लुर्रहमान मिर्ज़ा, अतीक़ मिर्ज़ा, मास्टर जमील मिर्ज़ा, हाजी इंतज़ार मिर्ज़ा, तनवीर मिर्ज़ा, हबीबुर्रहमान मिर्ज़ा, शहज़ाद मिर्ज़ा, इमरान मिर्ज़ा, अब्दुल बासित मिर्ज़ा, शोएब मिर्ज़ा, शाने आलम मिर्ज़ा, अमजद मिर्ज़ा, अयाज़ मिर्ज़ा वग़ैरह शामिल रहे।

पैग़ाम

इस इजलास का पैग़ाम साफ़ है—
👉 तालीम को तरजीह दो
👉 समाजी ख़िदमत को अपनी ज़िम्मेदारी समझो
👉 मोहब्बत और भाईचारा क़ायम रखो


✍️ रिपोर्ट: हफ़ीज़ुर्रहमान, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848
#multanisamaj

No comments:

Post a Comment