Sunday, September 24, 2023

नजीबाबाद के निसार एडवोकेट की बेटी सबा नाज़ ने एल एल बी के सभी दस सेमेस्टर में किया टॉप


नॉर्थ इंडिया लॉ कॉलेज की छात्रा और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जनाब निसार अहमद मुल्तानी एडवोकेट की पुत्री सबा नाज़ ने विधि संकाय में अब तक सभी दस सेमेस्टर में टॉप कर एक नया और अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है। उल्लेखनीय है कि सबा नाज़ बी ए एल एल बी के पांच वर्ष के कोर्स को पूरा कर रिकॉर्ड नंबर से अपनी एल एल बी की डिग्री हासिल कर चुकी है।

विशेष बात ये है कि विख्यात सीनियर अधिवक्ता निसार अहमद मुल्तानी एडवोकेट की बेटी ने पहले सेमेस्टर से ही क्लास टॉप करनी शुरू की तो उसका ये सिलसिला कोर्स पूरा होने तक पांच साल चलता रहा और सबा मुल्तानी ने एक इतिहास रच दिया।

हर सेमेस्टर में हर बार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ की ओर से सबा नाज़ को सम्मानित किया जा चुका है। बीए एलएलबी पंचम अंतिम वर्ष में भी कॉलेज टॉप करने वाली अधिवक्ता की पुत्री सबा नाज़ को सम्मानित किया गया। सबा नाज़ के सभी दस सेमेस्टरों में टॉप कर एलएलबी की शिक्षा पूरी करने पर जहां उनकी सहपाठीयो ने उन्हे बधाई दी है।

वहीं परिजनों ने इस पर खुशी का इज़हार करते हुए सबा नाज़ को दुआओं से नवाजा है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर औहदे दार मुल्तानी बिरादरी का नाम रोशन करने पर सैल्यूट करता है। और इनको संस्था के द्वारा दिए जाने वाले मुल्तानी गौरव सम्मान/अवॉर्ड से नवाजे जाने का ऐलान करता है। 

#multanisamaj

8010884848

Thursday, September 14, 2023

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सदर की वालिदा का हुआ इंतेकाल


 खबर इंतकाल सहारनपुर, बेइंतहा रंजो गम के साथ आप हजरात को इत्तला दी जाती है... ‌आज बा तारीख़ 14 सितंबर 2023 दिन जुमेरात को सुबहा लगभग 7:00 बजे,, सहारनपुर  सदर हाजी कासिम साहब की वालिदा मोहतरमा का इंतकाल हो गया। इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलइही राजी'उनकी, नमाजे जनाजा मगरिब की नमाज के बाद हाफिज याद मोहम्मद वाली मस्जिद में होगी तदफीन..... घोटटे शाह का कब्रिस्तान कब्रिस्तान

@Multani Samaj

8010884848

Friday, September 1, 2023

पश्चिम अफ्रिका के विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी 27 वर्षीय "सादिओ माने सेनेगल" की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है,इन्हें कई जगह पर टूटे हुए फोन के साथ देखा गया हैं,


एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं उसे ठीक करवा लूंगा,जब उनसे पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते,तब उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ, 10 फरारी , 2 जेट प्लेन , डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ, लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ?

मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से,मैंने स्कूल्स बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए,मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे,खाने को नही था, आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं।........................... निशब्द 😷

@Multani_Samaj

8010884848