नॉर्थ इंडिया लॉ कॉलेज की छात्रा और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जनाब निसार अहमद मुल्तानी एडवोकेट की पुत्री सबा नाज़ ने विधि संकाय में अब तक सभी दस सेमेस्टर में टॉप कर एक नया और अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया है। उल्लेखनीय है कि सबा नाज़ बी ए एल एल बी के पांच वर्ष के कोर्स को पूरा कर रिकॉर्ड नंबर से अपनी एल एल बी की डिग्री हासिल कर चुकी है।
विशेष बात ये है कि विख्यात सीनियर अधिवक्ता निसार अहमद मुल्तानी एडवोकेट की बेटी ने पहले सेमेस्टर से ही क्लास टॉप करनी शुरू की तो उसका ये सिलसिला कोर्स पूरा होने तक पांच साल चलता रहा और सबा मुल्तानी ने एक इतिहास रच दिया।
हर सेमेस्टर में हर बार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ लॉ की ओर से सबा नाज़ को सम्मानित किया जा चुका है। बीए एलएलबी पंचम अंतिम वर्ष में भी कॉलेज टॉप करने वाली अधिवक्ता की पुत्री सबा नाज़ को सम्मानित किया गया। सबा नाज़ के सभी दस सेमेस्टरों में टॉप कर एलएलबी की शिक्षा पूरी करने पर जहां उनकी सहपाठीयो ने उन्हे बधाई दी है।
वहीं परिजनों ने इस पर खुशी का इज़हार करते हुए सबा नाज़ को दुआओं से नवाजा है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर औहदे दार मुल्तानी बिरादरी का नाम रोशन करने पर सैल्यूट करता है। और इनको संस्था के द्वारा दिए जाने वाले मुल्तानी गौरव सम्मान/अवॉर्ड से नवाजे जाने का ऐलान करता है।
#multanisamaj
8010884848