Saturday, November 28, 2020

मुस्लिम शहज़ादियों का बचाव करना ही आने वाली नसलों का बचाव है


Muslim Shehzadiyon Ka Bachao Karna Hi Aane Wali Naslon Ka Bachao Hai


_जो क़ौम अपने रसूलﷺ की इज़्ज़त और नामूस पर पहरा नहीं देती वो क़ौम रुसवा होती है मार खाती है उस क़ौम की बहन बेटियों की इज़्ज़त उस क़ौम के मर्दों के सामने नीलाम की जाती है_ आज हमारे साथ यही हो रहा है।


आज मुस्लिम शहज़ादियों का ग़ैर मुस्लिम लड़को के साथ शादी करने और भागने के जो वाक़ियात सामने आ रहे हैं सैकड़ों और हज़ारों की तादाद में लेकिन हमारी क़ौम का हर छोटा बड़ा तबका बड़ी आसानी से तमाशा देख रहा है!


 सोशल मीडिया पर इधर उधर की ख़बर उठाकर चिपकाकर कुछ नहीं होगा , मोबाईल की स्क्रीन पर उंगलियां बहुत घिस लीं अब ज़मीन पर उतरकर  थोड़ी चप्पलें भी घिसिए!


आज मुस्लिम क़यादतें भी इस मसले पर कुछ नहीं बोल रही हैं और ना ही  मुस्लिम शहज़ादियों को बचाने के लिए हमारे पास कोई प्लान है , हमारी कौम की हमदर्दी में  बड़े बड़े लेक्चर और बयान देने वाले कुछ नहीं बोल रहे हैं उन्हें इस मसले पर बोलते हुए डर लगा रहा है।


लेकिन हम बेग़ैरत नहीं हैं, हमारा दीन हमें ग़ैरत का दर्स देता है, हम अपनी हिम्मत और हैसियत के मुताबिक कुछ तो कर ही सकते हैं


*करना क्या है?* 

👉 बेबाक आइम्म्मा ए मसाजिद हर जगह इस मसले पर बयान दें और मुस्लिम शहज़ादियों के मां बाप को तंबीह करें की वो अपनी बेटियों पर नज़र रखें!


👉 मुस्लिम वालेदैन अपनी बेटियों को कोचिंग के नाम पर , एक्स्ट्रा क्लासेस के नाम पर , फ्रेंड की बर्थडे पार्टी के नाम पर घर से रात के 12-12 बजे बाहर जाने पर रोक लगाएं।


👉 मुस्लिम लड़कियों के भाईयों से गुज़ारिश है कि अपनी बहनों की ज़रूरत घर बैठे पूरा करें और अगर घर से बाहर जाने की ज़रुरत पड़े तो उनके साथ जायें उनको साथ लेकर जायें, अपनी बहन के ज़रूरी कामों को ना टालें।


👉 कॉलेज में पढ़ने वाली गैरतमंद और बहिम्मत मुस्लिम शहज़ादियों से गुज़ारिश है कि आप अपने  स्कूल , कॉलेज और यूनिवर्सिटी या कोचिंग में ऐसी मुस्लिम शहज़ादियों को समझाने की कोशिश करें जो गलत रिलेशनशिप में मुब्तिला हैं।


👉 बसलाहियत और दीनदार मुस्लिम बहनों से गुज़ारिश है कि वो अपनी सहेलियों का ग्रुप बनाकर जैसे मुम्किन हो जगह जगह जाकर अपनी उन बहनों को समझाकर महफूज़ करे जो गलत रिलेशनशिप में मुब्तिला हैं, जितना बेहतर तरीक़े से लड़की लड़की को तबलीग कर सकती है मर्द नहीं कर सकते।


👉 नौजवान मुस्लिम भाईयों से गुज़ारिश है कि अपने दोस्तों के ग्रुप को फुज़ूल कामो में ना लगाकर अपने दीन और अपनी कौम की शहज़ादियों को महफूज़ करने में लगाएं।


👉 हमारी क़ौम का जो अमीर और प्रोफेशनल तबका है उससे मेरी गुज़ारिश है खुदा के वास्ते अपनी कौम के हाल पर रहम खाईए और अपनी कौम के हर छोटे बड़े खानदान की बेटी की इज़्ज़त और आबरू के मुहाफिज़ बन जाईए , अपने इलाक़े में मुस्लिम शहज़ादियों के लिए गर्ल्स स्कूल और कॉलेज बनाएं ताकि हमारी कौम की  शहज़ादियां तालीम हासिल करने सके और मॉडर्न तालीम और को एजुकेशन के नाम पर इज़्ज़त और आबरू को बर्बाद होने से बचा सकें।


ये सब कुछ करना इतना आसान नहीं है मगर ना मुमकिन भी नहीं है जो ग़ैरत मंद मुसलमान होगा वो हाथ पर हाथ रख कर तमाशा नहीं देखेगा वो ज़रूर अपनी मिल्लत की बेटियों के लिए उठ खड़ा होगा और ज़रूर कुछ ना कुछ करेगा।


_*नोट:* मुस्लिम नौजवानों से गुज़ारिश है कि पहले तुम अपने आपको हराम रिलेशनशिप से दूर रखो तब तुम अपनी बहन बेटियों को हराम रिलेशनशिप से बचा पाओगे अगर तुम्हारे किरदार पर हराम रिलेशनशिप का दाग होगा तो तुम कैसे अपनी क़ौम की बेटियों और बहनों को तबलीग करोगे?......दिल दुखता है मेरे भाई बहुत दिल दुखता है.... अगर तुम आज खड़े ना हुए तो कौन तुम्हारी बहनों की इज़्ज़त आबरू के लिए खड़ा होगा जैसे मुमकिन हो लिखकर ,बोलकर और चलकर अपनी बहनों तक मैसेज पहुंचाइए कुछ तो हो ही सकता है कुछ तो कर ही सकते हैं_ 


*🖋️ MULTANI ZAMEER ALAM .*

National  President

_ _

_*MULTANI SAMAJ CHARITABLE TRUST ( R )*_

समस्त पंच इंदौर मुल्तानी लोहार की तरफ से शादी की तारीख लिखी गई नीमच को

 समस्त पंच इंदौर मुल्तानी लोहार  की तरफ से शादी की तारीख लिखी  गई  नीमच को 


समस्त पंच नीमच मुल्तानी लोहार इंदौर पंच ने सलाम अर्ज है कि आज तारीख  



 28/11/2020बरोज शानिवार को  मरहूम अब्दुल्ला जी  भट्टी जाट वालों के पोते और जनाब मोहम्मद उस्मान साहब भट्टी के फरजंद  *शाहिद हुसैन ( उर्फ अप्पू ) *एम.एस न्यूज़ का वरिष्ठ फोटो ग्राफ़र*  का निकाह  इंदौर में 2/12/2020 को मरहूम मोहम्मद हनीफ लजवान  जाट वालों  की पोती वल्द अब्दुल वहीद लजवान जाट वालो की दुखतर सफ़िया नूर का निकाह इंदौर ग्रीन पार्क में है 

बारात रवांगी 1/12/ 2020 रात 10 बजे निकले गी 



देगर हमने शादी की तैयारियां यहां शुरू कर दी है आप भी अपने यहाँ पर शादी की तैयारियां शुरू करें 


जी भर के प्यार देना अपने जीवन साथी को, लेकिन भूल ना जाना हमारी यारी, 

हम सभी दोस्तों की तरफ से, मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी.

अज़ीम मुलतानी 

शाहरुख मुलतानी 

आदिल मुलतानी

Friday, November 27, 2020

विवाह समारोह में 100 से अधिक संख्या के कारण 30000/ की रसीद काटी है।

 


विवाह समारोह में 100 से अधिक संख्या के कारण 30000/ की रसीद काटी है। जिसमें रुपये पच्चीस हजार 100 से ज्यादा मेहमान बुलाने और पांच हजार रुपये बिना मास्क का कुल मिलाकरतीस हजार रुपये का चालान काटा गया है।

दो गज की दूरी व मास्क ही कोरोना की सुरक्षा है- बिड़ला

 


निजी यात्रा पर पहुंचे लोकसभा स्पीकर बिड़ला का सांसद चौधरी ने किया स्वागत


किशनगढ़- लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सड़क मार्ग से पुष्कर में निजी समारोह में शामिल होने जा रहे वही किशनगढ़ में सांसद भागीरथ चौधरी ने अपने निवास स्थान पर स्वागत किया और कोरोना को लेकर दो गज की दूरी व मास्क पहनने की सलाह दी व बताया कि इसमे ही अपनी सुरक्षा है।


कोरोना को हराकर वापस फील्ड में लौटने पर सांसद चौधरी को ओम बिडला ने बधाई दी व विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।

स्वागत करने वालो में प्रधान हनुमान भादू,जिला उपाध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़,शम्भू शर्मा,युवा नेता सुभाष चौधरी,मंडल अध्यक्ष किशन बंग,सूर्य प्रकाश शर्मा,पार्षद पंकज पहाड़िया,पुनीत जैन,नंदकिशोर वैष्णव, विकास शर्मा,माधो सिंह राठौड़,सन्नी राव,अभिषेक छिपा,उत्तम सोलंकी,विकास सिंह हटूपूरा,सहित भाजपाई मौजूद थे समझो भारत न्यूज से प्रदेश प्रभारी लाल चंद हिनूनिया राजस्थान

Thursday, November 26, 2020

मुलतानी बिरादरी के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से कोहराम मचा

 


अंगीठी की गैस ने ली पिता और तीन पुत्रों की जान जम्मू कश्मीर के कारगिल के काउंसिल ऑफिस में रहने वाले जीवनगढ़ निवासी पिता व उनके तीन पुत्रों की दम घुटने से मौत हो गई बर्फबारी के चलते कारण रास्ते बंद होने से उनके शवों को मोर्चरी में रखा गया है रास्ता खुलने के बाद शवों को जीवनगढ़ उनके घर पर लाया जाएगा यह घटना सोमवार रात्रि घटी है बताया जा रहा है कि जीवनगढ़ निवासी अकील उम्र 42 पुत्र सफी अपने पुत्र मूवी 17 साल सुहेल 15 साल और समाज 13 साल

करीब 2 माह पूर्व कारगिल गए थे कारगिल के वह काउंसिल ऑफिस में कमरा लेकर मजदूरी का काम करते थे वह सभी कारपेंटर के काम से जुड़े थे सोमवार रात खाना खाने के बाद उन्होंने कमरे को बंद कर दिया और कमरे में अलाव को जला छोड़ दिया इसी दौरान कमरे में जहरीली गैस

बनने से पिता और पुत्रों का दम घुट गया मंगलवार दोपहर तक जब उनका कमरा नहीं खुला तो लोग हरकत में आए पुलिस की मौजूदगी में कमरे को खोला गया कमरे में सभी चार लोग मृत पाए गए गांव के लोगों ने बताया कि उनकी जम्मू कश्मीर के डीसी बशीर अहमद से फोन पर


लगातार बात हो रही है सबको पंचनामा के बाद मोर्चरी में रखा गया है बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने से बुधवार को शव को वहां से नहीं भेजा जा सका है रास्ता खुलते ही सब को भेजे जाने की संभावना है।


इंदौर ,जशने शादी =जनाब मोहम्मद शकील साहब भट्टी की साहबज़ादी का निकाह ......


मोहतरम जनाब .....अस्सलामु अलैकुम 
 अल्लाह के फज़लो करम से  और हुजूर ताजदार ए मदीना सरकारे दो आलम सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के सदके तू फेल से मरहूम बाबू अब्दुल करीम साहब भट्टी की पोती और मोहम्मद शकील साहब भट्टी की नेक दुख्तर की शादी का मुबारक मौक़ा मयस्सर हुआ है, लिहाजा आप से तहेदिल से गुजारिश है कि इस खुशी के मौके पर तशरीफ ला कर नेक  दुआओं से नवाजेें ,

🌹नूरचश्मी आरिफा नूर 🌹
बिन्त :मोहम्मद शकील भट्टी  
हमराह 
🌹नूरचश्म मोहम्मद शादाब 🌹
वल्द :मोहम्मद शफ़ी पुंवार ,उदयपुर वाले 
प्रोग्राम इंशाअल्लाह 


हारफूल व सगाई ,
तारीख :28नवम्बर 2020 बरोज़ सनिचर ,वक़्त बाद नमाज़े असर 
मुक़ाम :20 सम्राट नगर दाउदी नगर के पास ,खजराना ,इंदौर 


निकाह व दावते तआम ,
25 रबीउल आखिर 1442 हिजरी मुताबिक़ 
29नवम्बर 2020 बरोज़ इतवार वक़्त :सुबह 11बजे 
बमुक़ाम :20 सम्राट नगर ,दाउदी नगर के पास ,खजराना इंदौर(म प्र)

अब्दुल समद भट्टी "7869040371
अब्दुल सलाम भट्टी 9617052610
मोहम्मद शकील भट्टी 9826044288

Wednesday, November 25, 2020

बडौत।लाल हवेली रिसोर्ट मे मुल्तानी बढई बिरादरी का पगडी समारोह का आयोजन किया


 जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया,जिसमे बिरादरी के देश्खाप चौधरी सफिक मुल्तानी ने शिक्षक नेता हारुन अली मनव्वर को बिरादरी का देश्खाप चौरासी का सहायक चौधरी की पगडी बांधी गयी उनसे समाज के लोगो ने उम्मीद जताई की वह बिरादरी मे फैली दहेज प्रथा,नशाखोरी,बेरोजगारी आदि समस्याओ को निपटाने मे सहयोग करेगे।

देश्खाप चौधरी सफिक मुल्तानी ने कहा कि बिरादरी के छोटे छोटे झगडे थानो मे आदि मे जाता है ओर बिरादरी मे आपस मे मुकदमे चल रहे है।दहेज,प्रथा,नशाखोरी और बैरोजगारी चरम पर ऐसे समाज के जिम्मेदार लोगो की जिम्मेदारी बन जाती है।वह ऐसी समस्याओ को दूर करे।इसके लिए बिरादरी के लोगो ने मुझसे अनुरोध किया वह हारुन अली मनव्वर को देश खाप का सहायक चौधरी बनाये ताकि वह की समस्याओ को दूर कर सके।इसी कारण हारुन अली मनव्वर को पगडी बँधकर यह जिम्मेदारी दी गयी।चौरासी गांव देश्खाप का सहायक चौधरी बनने पर हारुन अली मनव्वर ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी सौंपी उसे पूरा किया जायेगा।समाज मे दहेज प्रथा खत्म करके बिना दहेज की शादी करने का प्रयास किया जायेगा और बिरादरी के लोगो को ऋण उपलब्ध करवाये जायेंगे ताकि वह अपना रोजगार चला सके।थानो व मुकदमों मे जाने से पहले समझौता का प्रयास किया जायेगा।इसकी लिए शीघ्र ही बिरादरी का राष्ट्रीय सम्मेलन बडौत मे किया जायेंगा।


इस अवसर पर चौरासी चौधरी सफिक मुल्तानी ने गुलजार मनव्वर पुर्व जिला विज़िटर व जिला उपाध्यक्ष सपा को वजिद्पुर समेत साढे पांच गांव की चौधराहट की पगडी बांधी,इसके अलावा उस्मान मनव्वर को मलकपुर समेत ढाई गांव की चौधराहट की पगडी बांधी।इस अवसर पर स्पीकर बिरादरी इशाक़ खान बावली,हाजी उमर पटवारी पुर्व तहसीलदार,मौ,उस्मान इंजिनीयर राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरादरी खतोली,जमीरुद्दीन अब्बासी,सुभाष पहलवान एशिया चैम्पियन,चेयरमैन बडौत अमित राणा, बागपत राजुदीन मलिक, प्रमेन्द तोमर बजिद्पर,धीरज उज्जवल,आदेश राणा मलकपुर,सलीम चेयरमैन,महिनुदीन बागपत,जियाऊल हसन,अली मोहम्मद (जे,एस) फ़ार्म,इसरार खान गुड्डू,फहीम मुल्तानी (बावली),अहसान बिजरोल,मह्ताब अलवी,हनीफ बरवाला,गफ्फार शिकोह्पूर,इस्लाम हिलवाडी,रिजवाण


कुरेशी,शकील अहमद आदि बिरादरी के गणमान्य लोग उपस्थित थे।जन्मदिन पर तमाम चाहने वालें और बधाई देने वाले साथियों का तहेदिल

से शुक्रिया। जन्मदिवस पर बेहद छोटे व सीमित कार्यक्रम में तशरीफ़ लाए तमाम राजनितिक व सामाजिक हस्तियों, न्यायनिक एवं प्रशासनिक-

पुलिस अधिकारीयों व पत्रकार साथियो का तहेदिल से शुक्रिया। और बाकी तमाम दोस्तों से माफी चाहता हूं क्यूंकि covid की गाइडलाइन के

मुताबिक़ कार्यक्रम को एन वक्त पर सीमित किया गया। साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा मुल्तानी लुहार बढ़ई बिरादरी का मेरे वालिद

Haroon Ali Manawwar को चौरासी खाप का उप चौधरी व मुझे ढाई गांव (मलकपुर खाप) का चौधरी बनाया गया हैं।

Tuesday, November 24, 2020

दोस्तो आज मुल्तानी समाज के लिए बहुत खुशी का मौका है


दिनांक 24 -11-2020 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब नदीम जावेद साहब के निर्देशनुसार *राजस्थान इंचार्ज शमीम अल्वी साहब* ने *जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष पद पर* *मुल्तानी समाज के गौरव,हम सब के लाडले,निर्विवाद, सबके अजीज,सबके चहेते,सबको साथ लेकर चलने वाले जनाब हाजी इकबाल काजी साहब को पुनःनियुक्त किया है*

इस पद के लिए भीलवाड़ा के कई दिग्गज कांग्रेस नेता दौड़ में थे,लेकिन हाजी इकबाल काजी साहब के पिछले कार्यकाल में उनके द्वारा दिये गए योगदान से आलाकमान भी अछूता नही रहा ओर सबके ऊपर काजी साहब को तरजीह देकर आलाकमान ने पुनः भीलवाड़ा में हाजी इकबाल काजी को संगठन की कमान सोपी है जो हम सब मुल्तानी भाइयो के ओर हमारे समाज के लिए हर्ष ओर गौरव की बात है।   


      जनाब हाजी इकबाल काजी साहब ने भीलवाड़ा,राजस्थान ही नही,वरन अपनी कार्यशैली से पूरे भारत मे अपनी पहचान और जगह बनाई है।

भीलवाड़ा जिला के  मुल्तानी चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष और नगरपालिका के नगर अध्यक्ष,सभी कार्यकर्ता इस नियुक्ति से गदगद है और कांग्रेस के तमाम आला नेताओ का शुक्रिया अदा करते है 

आज इस खुशी के मौके को हम सब  मिलकर खुशनुमा बनाने के लिए में आप सभी मुल्तानी भाइयो  से गुजारिश करता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में हम सभी मिलकर *जनाब हाजी इकबाल जी काजी साहब* का जोरदार स्वागत करें 🙏🙏🙏

Sunday, November 22, 2020

एक मुसलमान कैसे इस्लाम से खारिज हो जाता है और उसको पता भी नहीं चलता!!


(कुफ्रिया गानों की वजह से)


अस्सलामु अलैकुम!


(गुस्ताखी माफ़)

नमाज़ और रोजा के बारे में हम कुछ हद तक जानते हैं,


जकात और हज के बारे में भी पढ़ते, सुनते रहते हैं,


सुन्नी और बद मजहबों पर भी खूब चर्चा होती है।


मगर...

आज एक ऐसे टॉपिक पर भी बात की जाए जिस से आज का मुस्लिम नौजवान बे-खबर है।


हम सबको ये पता है कि *गाना🎼 गुनगुनाना, सुनना और सुनाना हराम व गुनाह और जहन्नम में ले जाने वाला काम है।* लेकिन फिर भी हम में से ज्यादातर लोग, *गाने* बड़ी दिलचस्पी से सुनते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि गाने सुनने से ना सिर्फ आप गुनाहगार हो रहे हैं बल्कि कुछ वुजूहात की बिना पर *काफ़िर* भी बन जाते हैं और आपको पता तक नहीं चलता।


लेकिन कैसे ? आइये जानते है !


आज कल मुश्किल से ही कोई ऐसे गाने बचे होंगे जिसमे खुदा का नाम ना इस्तेमाल किया जाता हो, बात केवल खुदा के अल्फाज तक सीमित नहीं है अब तो *अल्लाह* का ज़ाती नाम भी गानों में लिया जाने लगा है।

और रुकिए बात अभी भी यहाँ तक खत्म नहीं होती

बल्कि

कुछ गाने तो माजल्लाह ऐसे होते है जिसमे खुदा की तोहीन की जाती है और खुदा को कुछ नहीं समझा जाता।(अस्तग्फिरुल्लाह) और ऐसे गानों को हम बहुत ही ज्यादा शौक से सुनते हैं।


यहाँ मैं आपको दो तीन गानों की मिसाल देता हूँ जिसमे बहुत ज्यादा कुफ्र बोल है जो अभी बहुत शौक से सुने जाते हैं और हैरत व अफसोस तो ये है कि इनको गाने वाला बंदा भी मुसलमान।


गायक – अतीफ असलम 

फिल्म का नाम – बागी – 2

बोल कुछ इस तरह है -  


अल्लाह मुझे दर्द के काबिल बना दिया

 तुफां को ही कश्ती का साहिल बना दिया 

 बे-चेनियां समेट के सारे जहां की 

  *जब कुछ ना बन सका* तो मेरा दिल बना दिया


पहले तो 👆इस गाने में अल्लाह रब्बुल इज्जत का नाम लिया गया है और गाने के अन्दर नचनिया नाचती है और आपस में इश्क लड़ाते हुवे बे-हया सीन दिखाए जाते हैं और अगर चौथी लाइन पर गौर किया जाए तो उसमे ये कहा जा रहा है (अस्तग्फिरुल्लाह) कि जब खुदा से कुछ नहीं बन पा रहा था तब उसने गाने वाले का दिल बना दिया  (माजल्लाह 

अल्लाह)

याद रहे अल्लाह पाक हर चीज पर कादिर है। कोई काम उसकी कुदरत से बाहर नहीं, वो जो चाहता है, करता है।


मगर इसी तरह के गाने सुनकर हम अल्लाह की कुदरत का *इन्कार* / उसमें *ऐतराज* पर दिलचस्पी लेते हैं और ईमान चला जाता है।


एक और ALBUM SONG है जो अभी बहुत चल रहा है जिसके बोल कुछ इस तरह है:

 

वास्ते जाँ भी दूँ

मैं गवा ईमाँ भी दूँ

किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ

बदले में मैं तेरे

जो खुदा खुद भी दे जन्नते

सच कहूँ, छोड़ दूँ

 और दी गई लाइन का मतलब है की तेरे लिए मैं जान भी दे सकता हूँ तेरे लिए मैं ईमान भी गँवा सकता हूँ तेरे लिए किस्मतो का लिखा भी मोड़ सकता हूँ और बात यही ख़त्म नहीं होती गाने वाला शख्स ये कहता है की “ तेरे बदले में अगर खुदा खुद मुझे जन्नत दे तो वो भी तेरे लिए छोड़ दूँ “


क्या ये👆 बोल कुफ्रियात नही हैं??


याद रहे! ईमान के जाने या गंवाने पर खुश होना *कुफ्र* है और इसका इरादा करना भी।


और बताओ फिर

तकदीर बदलना / मोङना तो खुदा का काम है, खुद को ऐसा कर लेने वाला समझना / कहना...?

क्या ये कुफ्र व शिर्क नहीं!!??

(अलबत्ता! ये जरूर है कि अल्लाह पाक जिसे चाहे, *अपनी अता से* उसकी *दुआ पर तकदीर टाल / बदल* देता है।)


और

क्या खुदा की जन्नत के मुकाबले में एक नचनिया की कोई हैसियत है???

बल्कि

सारी दुनिया भी उस जन्नत के एक जर्रे के बराबर नहीं हो सकती।

लिहाजा ये गाने वाला तो काफिर हो ही गया और इसे दिलचस्पी से सुनकर हम भी काफिर बन रहे हैं।


एक आखरी गाना और बताना चाहूँगा जिसमे हद कर दी गई है 


गायक – अतीफ असलम

फिल्म का नाम – प्रिंस

बोल कुछ इस तरह है :


अखियाँ बिछाई मैंने तेरे लिए

दुनिया भुलाई मैंने तेरे लिए

जन्नतें सजाई मैने तेरे लिए

छोड़ दी खुदाई मैने तेरे लिए


अब आप खुद समझदार है की आखरी की दो लाइन में किस क़दर अल्लाह की तोहीन की जा रही है और गाने वाला इस गाने के जरिये कितने कुफ्रियात बोल गया।

और (अस्तग्फिरुल्लाह) ऐसे गाने हम शौक से सुनते हैं और हम भी काफिर हो जाते हो हैं और हमें पता भी नहीं चलता।


और भी इस तरह के बहुत सारे गाने है जो हम शौक से सुनते हैं जिसमे बहुत ही ज्यादा कुफ्र के बोल होते हैं


मुसलमानो! अगर सुनना ही है तो अपने आका صلی اللہ علیہ وسلم की नाते पाक सुनो और दिल के कानो से सुनो इंशा अल्लाह कभी गानों को सुनने की नोबत नहीं आएगी।

नात वो नगमा है जो कानों को ही नहीं बल्कि रूह व दिल को सुकून भी देता है। 


अल्लाह हम सबको नेक तौफीक दे और हर तरह के कुफ्र व शिर्क से बचाए।

(आमीन)


ध्यान रहे! जिस तरह नेकी फैलाना सवाबे-जारिया है,

उसी तरह ऐसे गाने / हराम व ना-जाइज कामों को भी  (सोशल मीडिया, *स्टेटस* के जारीये से) फैलाना भी गुनाहे-जारिया है।

{ यानी ये हराम व ना-जाइज काम आपके जारीये *जब तक* और *जितने लोग* देखेंगे / सुनेंगे *तब तक, उतने गुनाह* आप के आमाल-नामे में भी लिखे जाते रहेंगे}


अगर आप अपने दोस्त व अहबाब के भी ईमान की हिफाजत चाहते हैं तो इसे आगे शेयर करें और नेकी में हिस्सेदार बन

 फ़ालतू पोस्ट बहुत शेयर करते है अब इस पोस्ट को भी शेयर करे।

मैं मुस्लमान हुँ,



मै मुस्लमान हूँ, मै प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री   नही बन सकता, क्योकि मेरी तादाद कम है और जातिवाद ज्यादा,  लेकिन मैं कलेक्टर, एडीएम, तहसीलदार, कमिश्नर, एसपी, डीएसपी तो बन ही सकता हूँ।

     लेकिन मै निकम्मा हूं


       मुझसे घंटो पढ़ाई नही होती, अगर मैं पढ़ने लग गया तो चौराहों की रौनकें ख़त्म हो जाएगी, जो की मै होने नही दूंगा, मै पढ़ गया तो गुटखा, ताश पत्तियां छूट जाएगी जो की मै छोड़ना नही चाहता।

        मै पढ़ गया तो मुहल्ले की रौनक कम हो जाएगी, दिन भर आवारा गिर्दी इन्ही मुहल्ले में ही तो करता हूँ मै,  हां! काम नही है मेरे पास, लेकिन क्या फ़र्क़ पढता है, अल्लाह दो वक़्त की रोटी तो खिला ही देता है ना!


     हाँ मै मुसलमान हूँ, और पैदा होते है एक सील ठप्पा लग गया था मेरी तशरीफ़ पर कि मै पंचर की दूकान खोलूंगा या हाथो में पाने पकड़ कर गाड़ियां सुधारूँगा, या बहुत ज्यादा हुआ तो दूसरों की गाड़ियां चलाऊंगा।

       हां मै मुसलमान हूँ, , अपने भाइयो की टांग खिंचाई, मेरा अहम शगल है।

    

     आखिर मै क्यों नही पढा ?  या मै क्यों नही पढ़ नही पाया? ये सवाल हो सकता है! लेकिन मैं अनपढ़ हूं इसमें शक नही!


       हां मै मुसलमान हूं,और हिंदुस्तान में 30 करोड़ हुँ , लेकिन मै ज्यादातर अनपढ़, गरीब, गन्दी बस्तियों में ही हूं, इसका दोष मै दुसरो पर मंढता हूं, मै चाहता हूँ कि मेरे घर आंगन की झाड़ू लगाने भी सरकार आये।


    मै मुसलमान हूं, घर के सामने अतिक्रमण करना भी मेरा अहम शग़ल है, मै पंद्रह फिट की रोड को आठ फिट की करने मै भी माहिर हुँ, फिर उस आठ फिट की रोड़ पर रिक्शा खड़ी करना भी मेरा अधिकार है, हां मै मुसलमान हूँ, जिसका धर्म 'पाकी आधा ईमान', 'तालीम अहम बुनियाद है' मानने वाला है लेकिन मै इस पर कभी अमल नही करता ।

       मै हमेशा सउदी अरब दुबई जैसे देशों की दुहाई देकर अपनी बडाइयां करता हूँ, लेकिन मैने हिंदस्तान में खुद पर कभी कोई सुधार नही किया, न मै सुधरना चाहता हूँ।

हां मै मुसलमान हूं, मै अनपढ़ हूँ, क्यों की माँ-बाप ने बचपन से गैरेज पर नौकरी से लगाया और मै गरीब घर से हुँ।


      बेहतर तालीम देने के लिए माँ-बाप के पास रुपया नही है, और मेरी कौम तालीम से ज्यादा लंगर को तवज्जोह देती है, वो खिलाने मात्र को सवाब समझती है।


      मै मुसलमान हूं, मै खूब गालियां देता हूं, मै रिक्शा चलाता हूं, दूध बेचता हूं वेल्डिंग करता हूं मै गैरेज पर गाड़िया सुधारता हु, मै चौराहे पर बैठ कर सिगरेट पीता हूं,गांजा पिता हूं, ताश पत्ते खेलता हूं, क्योंकी मै अनपढ़ हूं, और मै अनपढ़ सिर्फ दो वजह से हूं, एक–माँ-बाप की लापरवाही, दूसरा –कौम के जिम्मदारो की लापरवाही ।

      माँ-बाप मजबूर थे, लेकिन मेरी कौम मजबूर न थी, न है! मैने आंखो से देखा है लाखो रुपयों के लंगर कराते हुए, मैने आँखों से देखा है लाखों रुपए कव्वाली पर उड़ाते हुए, मैने आँखों से देखा है बेइंतहा फ़िज़ूल खर्च करते हुए।

   काश! मेरे माँ-बाप या मेरी कौम मेरी तालीम की फ़िक़्र मंद होती तो आज मै प्रधान मंत्री या मंत्री न सही, लेकिन मैं आज क्लेक्टर, एडीएम,कमिश्नर जैसे बड़े पदों पर होता, बिना वोट पाये भी लाल बत्ती में होता, या कम से कम मै डॉक्टर,इंजिनियर,आर्किटेक्चर,या एक अच्छा बिजनेस मैन तो होता ही, लेकिन बचपन से मन में एक वहम घर कर गया है, "कि मियां तुम मुसलमान हो और मुसलमानो को यहाँ नौकरी आसानी से नही मिलती" लेकिन मैं ये तो भूल ही गया कि मेरे नबी ने तमाम जिंदगी तिजारत ही की और तालीम पर अहम् जोर दिया, फिर मै उनका उम्मती होकर नौकरी न मिलने की बात सोच कर तालीमात क्यों हासिल नही करता ?


  (नोट- दोस्तों ये तहरीर सिर्फ इस्लाही पोस्ट के लिए लिखी गयी है, रिक्शा चला कर पेट पालना या वेल्डिंग करना  दूध बेचना गैरेज के पाने उठाना या मजदूरी करना कोई गलत काम नही, लेकिन आप इसके लिए पैदा हुए है ये सोच कर तालीम हासिल न करना गलत है, खूब पढ़ाई करो, कि हर पद पर सिर्फ तुम दिखो, तुम्हे इज्जत से देखे, तुम पढ़े लिखे तबके में गिने जाओ, अंधविश्वास से दूर एक नयी जिंदगी जीकर मुल्क़ व क़ौम की ख़िदमत करे  और.....जहां प्रोपोगंडा नामक चीज ही न हो, आने वाली नस्लो को पढा लिखा कर हम अब तक के अपने इतिहास को बदल दे, यही एक ललक है कि ये कौम एक नया सवेरा देखे, कि जब भी सुबह का अखबार देखे हर अखबार के फ्रंट पेज पर आये  इस शहर के नए कलेक्टर नए एडीएम नए कमीशनर तुम हो!!


मेरे लेख से किसी का दिल दुखा तो माँफी बात सभी के हक मे है तो शेयर करे।

ज़रूरी इत्तेला : बिगोद (राजस्थान )बराए बज़्मे निकाह .............




🌹*بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*🌹 

  *الصلتوۃ والسلام علیک یا رسولاللہ ﷺ* 

⚘⚘ *ज़रूरी इत्तेला़ बराए बज़मे निकाह* ⚘⚘

एहले मुल्तानी लोहार बिरादरान,

*अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाही व बरकातुहु* 

⚘⚘बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है की हमारे बड़े भाई
  *मरहूम अब्दुल हमीद तारापुर वाले के पोते 
जनाब  गुलाम नबी साहब  के फरजंद 
🌹नुरुल अमीन 🌹का निकाह 
हाजी मोहम्मद इस्माइल चावंडीया वाले की पोती 
और जनाब मोहम्मद युनुस साहब चावंडीया वाले की साहबजादी
🌹 नाज़िया नूर🌹
 से ब तारीख 14 फरवरी 2021 बरोज इतवार बाद नमाजे असर बमुकाम बीगोद मे होना तय पाया है। 
*इंशाअल्लाह* 🌹💐🌹

आपसे  मुखलिसाना इल्तिमास है तकरीब मे तशरीफ लाकर दुआओ से नवाजे।।🌹🌹🌹

*अद्दाइयान* हाजी गुलाम मोहम्मद , हाजी मोहम्मद हारून मोहम्मद इस्हाक़ तारापुर वाले ।।

*अलमुकल्लफीन* -  गुलाम रब्बानी , मोहम्मद इल्यास , हाजी अब्दुल क़य्यूम , मोहम्मद अय्युब , ज़फर एहमद , मोहम्मद फारुख , मोहम्मद इदरीस , हाजी अताउर्रहमान , अतीकुर्रहमान , मोहम्मद आरिफ , शाहिद इक़बाल , वाहिद हुसैन , हाजी मोइनुद्दीन तारापुर वाले ।।

*चश्मे बराह* - हाजी वाहिद एहमद , हाजी मुख्तार एहमद , मोहम्मद वासिफ , रमीज़ अराफत , जाकिर हुसैन , मोहम्मद अनस , मोहम्मद अली , मोहम्मद दानिश , मोहम्मद नासिर , मोहम्मद फैज़ान , अली नूर , नवाज़ूल हसन , मोहम्मद मुज़म्मिल , मोहम्मद कैफ , मोहम्मद बुरहान , गुलाम मोहम्मद सय्यदेन , मोहम्मद नोमान , मोहम्मद मुक़ासिफ , मोहम्मद  अलफैज़ , मोहम्मद फैज़ान , मोहम्मद फुरकान , मोइनुद्दीन , ज़ैनुल आबेदीन  व एहले तारापुर वाला खानदान ।।
      
            मिनजानिब
⚘⚘ *गुलाम नबी वल्द मरहूम अब्दुल हमीद तारापुर वाले व एहले तारापुर वाला खानदान* ⚘⚘
मोबाइल:- 94605-07435
               94141-87861
               79766-88404

गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया।


बडौत।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने बडौत निवासी पुर्व जिला जेल विज़िटर गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया और कहा की इससे समाजवादी पार्टी जिला कमेटी और मजबूत होगी और मा0 अखिलेश यादव व पार्टी की नीतियो को जन जन तक पहुँचाने मे सहयोग होगा।गुलजार मनव्वर को जिला उपाध्यक्ष बनने पर चेयरमैन राजुदीन,पुर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश पथोलिया, पूर्व मन्त्री ओम्बीर तोमर,नगर अध्यक्ष अंकुर जैन,लुहार बढई बिरादरी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंसार अहमद लुहारा,सभासद नीटू,ललित जैन ने बधाई दी है।

Saturday, November 21, 2020

निक़ाह के वक्त में बदलाव किया गया

 🌹💐🌹بسم اللہ الرحمٰن الرحیم🌹💐🌹



बिरादराने अहले मुल्तानी


السلام علیکم ورحمۃ اللہ و برکاتہ


आपसे मुखलिसाना इल्तिमास है के । 

मेरे छोटे भाई 

अब्दुल मन्नान टाकी वाले की दुखतर । 

और 

मोहम्मद शकील साहब ठेकेदार के फरजँद का निकाह जो  22 नवंबर इतवार के दिन असर मग्रीब मे होना था । वो सुबह 12 बजे बिरादरी के पंचो की मशोरे से तय किया है

 लिहाजा 

आपसे  गुजारिश है के प्रोग्राम मे शिरकत करे।




  अब्दुल वाहिद  टाकी वाले व एहले टाकी वाला खानदान 

ग्रीन पार्क  इंदौर 

 


9039494333

9039959222

Wednesday, November 18, 2020

ज़रूरी इत्तेला :इंदौर में जनाब वाहिद नूर साहब की दुख्तरों की ते हुई निकाह की तारीख .........

 


इंदौर (मध्य प्रदेश )17 नवम्बर 2020


जनाब हाजी मोहम्मद हुसेन साहब तकलीगर की पोतियाों व 

जनाब वाहिद नूर साहब की साहबज़ादियों की सगाई तारिख

 17 नवम्बर को रॉयल गार्डन में पन्चो के बीच ते हुई 

निकाह की तारीख 1 जनवरी 2021 बरोज जुमा दरमियान असर मगरिब में रखी गई इंशाअल्लाह


दौसा ,(राजस्थान )मुस्लिम महा सभा व भीम आर्मी ने ज़िला कलेक्टर दौसा को सौंपा ज्ञापन ,

 


दौसा (राजस्थान ) 18/11/2020

आज ज़िला मुस्लिम महासभा व भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से 

दौसा ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा 


मुस्लिम महासभा के ज़िला महासचिव मोहम्मद असलम 

मुल्तानी साहब ने बताया कि मदरसा संविदा कर्मियों को 

नियमित करने व उर्दू विषय के पद सृजित करने के क्रम में आज़

यहाँ ज़िला कलेक्टर दौसा को माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक 

गहलोत जी से मांग की गई है !





Tuesday, November 17, 2020

इंदौर ,मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की एहम मीटिंग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब इक़बाल क़ाज़ी साहब की अध्यक्षता में हुई ,

 


आज तारीख 17 नवम्बर रात 10 बजे रॉयल मैरिज गार्डन में हाजी मोहम्मद हुसेन साहब तकलीगर की पोतियों की सगाई तारीख के प्रोग्राम के बाद ऐक मीटिंग का ऐतमाम किया गया जिसका आगाज हाफीज हाजी मोहम्मद दुर्रे मकनून साहब ने क़ुरान शरीफ की तिलावत करके किया ।

मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमीर आलम साहब इस प्रोग्राम की अध्यक्षता करने वाले थे लेकिन की मसरूफियत की वजह से वो इस प्रोग्राम में शिरकत नही कर पाये 

उनकी जगह रास्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाजी मोहम्मद इकबाल काजी की अध्यक्षता में ये प्रोग्राम सुरु हुआ ।

जिसका संचालन अब्दुल गफ्फार साहब ठेकेदार ने किया ।

जिसे कॉम का दर्द था वो बुजुर्ग हजरात स्टेज की रौनक बनेरहे 

1, हाजी अब्दुल सलाम साहब बाग वाले

2हाजी मोहम्मद दाऊद साहब हाजी बा वाले

3हाजी अब्दुल जब्बार साहब बाग वाले

4हाजी मोहम्मद हुसेन साहब तकलीगर

5हाजी अ. गफूर साहब तकलीगर

6 हाजी मो.हुसेन साहब होटल वाले रास्ट्रीय सचिव

7 हाजी अब्दुल गफूर साहब होटल वाले

8 हाजी अब्दुल हक साहब तकलीगर

9 हाजी गुलाम नबी हाजी बा वाले

10 हाजी अब्दुल रहीम सा.तकलीगर

11मोहम्मद यूनुस काजी साहब प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश

12 हाजी उस्मान गनी साहब तकलीगर

जनाब हाजी मोहम्मद दाऊद साहब ने रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल काजी की गुलपोसी व दस्तार बन्दी कर दिली दुआओ से नवाजा

इसी बीच मध्य्प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अब्दुल सत्तार बोस नाकेदार ने अपनी स्पिच में कहा है मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय अध्यक्ष जनाब जमीर आलम साहब मुलतानी लोहार है हम इनसे मिलकर आये है आप लोगो से अपील है कि इस तंजीम से ज्यादा से ज्यादा जुड़े ओर जोड़े 


रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल काजी ने अपनी स्पिच बताया की आने वाला वक्त सन्गठन में रहने का ही होगा ।

और इल्म तालीम पर जोर दिया जायेगा ।जो बच्चे पढ़ना चाहते है उनकी माली हालत अच्छी नही होने से पढ़ नही पाते है उनकी स्कूल में नियमानुसार फीस माफ करवाई जाकर उसे राहत दी जाएगी ।

और आने वाले मुलतानी डे पर इंदौर में 12 लड़कियों की शादी करवाने का  इंदौर के कार्यकर्तओं द्वारा आगाज किया गया 

ओर मुलतानी डे के बारे में बताया कि इस दिन हमारी संस्था की स्थापना हुई थी इसलिए हमने मुलतानी डे मनाने के लिए इसी दिन को चुना ।

ओर अपील की हमे राजनीत स्तर पर भी आगे आना चाहिये


मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के हमारे नए जुड़ने वाले साथी


1, अब्दुल जब्बार साहब होटल वाले 

2, हाजी अब्दुल समद साहब होटल वाले 

3, हाजी मुबारक साहब टाकी वाले

4, हाजी शाबिर हुसेन साहब टे नकर वाले 

5, हाजी अब्दुल सत्तार साहब मुलतानी।

गुजरात चेयर  मोहम्मद असलम साहब की भी गुलपोशी कर इसतकबाल किया गया ।

इसी कड़ी में मन्दसौर जिला अध्यक्ष अब्दुल सलाम रानी वाले कि भी गुलपोसी कर इस्तकबाल किया गया ।

इसके बाद सभी मोअज़जिज हजरात का शुक्रिया अदा कर प्रोग्राम का समापन अब्दुल गफ्फार साहब ठेकेदार ने किया 

जनाब इक़बाल क़ाज़ी साहब ने बिरादरी के नव जवानों को आने वाले वक़्त से होशयार करते हुए एक शेर लिखा है 

# जुगनूओ तुम्हे नये चाँद उगाने होंगे।

 # इससे पहले की अंधेरो की हुकूमत हो जाये ।।

# इन अंधेरो का करो अभी से इलाज।

# वरना आने वाली नस्लें उजाले को तरस जाऐंगी।।

वरिष्ठ पत्रकार ज़हीर आरजू के चेचेरे भाई का इंतेक़ाल

 


बहुत ही दुःखद सूचना आपको बहुत दुःख के साथ सूचना दी जाती है। मेरे मरहूम चाचा अकबर के बेटे ( पुत्र ) राशिद जो कि बागपत मे रहता है। कि आज अहले सुबह 3 बजे बागपत मे हार्ट हटेक होने से इंतकाल ( निधन ) हो गया है। मरहूम राशिद को उनके कांधला स्थित घर नई बस्ती बाई पास पर बागपत से ले आये है। मय्यत को बाद नमाज जुहर हमारे पैरतक कब्रिस्तान शामली रोड कांधला मे दफ़न किया जायेगा। मरहूम की नमाजे, ऐ, जनाजा भी वहीं आदा कराई जायेगी। अल्लाह तालाह मरहूम राशिद भाई को ज़न्नतुल फ़िरदौस मे आला से आला म़ुकाम अता फ़रमाए।आमिन सुम्मा आमिन

 अल्लाह तालाह मरहूम के सभी घर ,परिवार , वालो

 रिस्तेदारो, यार, दोस्तों  को सब्र ऐ कामिल अत़ा फरमाए आमिन सुम्मा आमिन।

   🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 ज़हीर आरज़ू ( वरिष्ठ पत्रकार ) 

कांधला(  शामली ) उ0प्र0

9️⃣9️⃣2️⃣7️⃣0️⃣4️⃣7️⃣3️⃣7️⃣4️⃣

9️⃣0️⃣8️⃣4️⃣6️⃣0️⃣5️⃣7️⃣2️⃣5️⃣

इंदौर , ज़रूरी इत्तेला : हामिल भराई ,जनाब मोहम्मद शरीफ साहब खेरादी की दुख्तर .........

 


🌹 *بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*🌹



*बिरादराने अहले मुल्तानी*


*السلام علیکم ورحمۃ اللہ و برکاتہ*


आपसे मुखलिसाना इल्तिमास है के । 

*मरहूम मोहम्मद शफी साहब* (खेरादी)की पोती व *मोहम्मद शरीफ* (खेरादी) की दुखतर ।।।।🍁


* सिमरन बी *


और 

*अब्दुल वहीद साहब लजवान * के फरजंद ।।।।🍁


की हामिल भराई बाद नमाजे इशा  इन्शाल्लाह बा तारीख, 

*19 नवंबर* बरोज़ *जुमेरात* को रखी गई ह

  

*मोहम्मद शरीफ (खेरादी)* 

(गली न.8 आम वाला रोड चन्दन नगर  इंदौर)

☎️ *9165234021*


शुक्रिया

मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट की अहम मीटिंग इंदौर मध्य-प्रदेश में


आज बा-तारीख 17 नवंबर 2020 को रात लगभग 10 बजे रॉयल गार्डन इंदौर ( मध्य प्रदेश)  में हाजी मोहम्मद हुसेन साहब तकलीगर की पोतियों की सगाई व तारीख के प्रोग्राम में मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 )  के चैयरमेन जनाब मुलतानी ज़मीर आलम जी को भी शिरकत करनी थी लेकिन वो किसी ज्यादा ही ज़रूरी काम में बिजी होने के कारण शामिल नही हो रहे है। इसी प्रोग्राम के बाद मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था की ज़ानिब से बाद प्रोग्राम एक मीटिंग का ऐतमाम  रखा गया है 

1- इस प्रोग्राम में चैयरमेन साहब के शामिल न होने पर खुसूसी मेहमान मुलतानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इकबाल काजी होंगे ।

2- इस प्रोग्राम में  बिरादरी के मोअजिज हजरात की गुलपोसी की जाएगी 


3- नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मनित किया जायगा ।

4- तंजीम के मिशन पर रोशनी डाली जायगी ।

5- तंजीम के द्वारा किये गये प्रोग्राम पर भी रोशनी डाली जायगी ।

आप सभी मुलतानी लुहार बिरादरी से मोदबाना गुजारिश है कि इस प्रोग्राम में शिरकत फरमा कर प्रोग्राम की शान बढ़ाये ओर हमे शुक्रिया का मौका दे 

            मीन जनिब

मुल्तानी समाज चेरेटिबल ट्रस्ट 

                इंदौर

Monday, November 16, 2020

अजमेर ,मुस्लिम सेवा संघ की ज़िला कार्य कारिणी गठित की गई ,व खादिमे ख्वाजा साहेब द्वारा सम्मान किया गया ,


 अजमेर (राजस्थान )15/11/2020 

 आज रात 8pm को पन्निग्राम चौक में सभा सोडा की दुकान के पास सूफियान गली खादिम मोहल्ला अजमेर, में जिला अध्यक्ष द्वारा नई टीम का गठन किया गया 


जिला अध्यक्ष मोहम्मद महेताब उर्फ विक्की भाई ने बताया कि 

नई टीम का गठन किया है टीम द्वारा सामाजिक कार्य किये जाएंगे 

जिसमें जल्द ही, ब्लड कैम्प , मेडिकल लगाने के लिए कोशिश की जाएगी 


सभी नए पदाधिकारियों का हुज़ूर ग़रीब नवाज़ के खुद्दाम साहेबान द्वारा सम्मान किया गया और कामयाबी की दुआ की गई इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे

Sunday, November 15, 2020

निम्बाहेड़ा ,दावत नाम : अननिकाहो मिन सुन्नति .....

 


🌺निकाह इत्तेलाह🌺


💥 मिन जानिब मुलतानी  बिरादरी 💥


            🌹  अस्सलामु अलैकुम    🌹  


  अल्लाह तआला के फज़लो करम व सरवरे कायनात हुज़ूरे अक़दस صلى الله عليه وسلم के सदके तुफैल से 🌸मेरे छोटे भाई हाजी अब्दुल हकीम के फरजंद का निकाह 


             *वसीम अकरम*

*फरजंद:- हाजी अब्दुल हकीम पुंवार निंबाहेड़ा*

              *हमराह*

           *कनीज़ फातिमा*

  *दुख्तर:- मोहम्मद रफीक साहब लजवान अजमेर*


         का निकाह 23 नवंबर बरोज़ सोमवार बाद नमाज़ असर अजमेर में रखा गया है इंशाअल्लाह !


         *मोहम्मद सलमान*

*फरजंद :- हाजी अब्दुल हकीम पुंवार*

             *हमराह*

         *अफ़रोजा बानो*

*दुखतर :- मोहम्मद सिद्दिक साहब मक्कड उदयपुर*


का निकाह 24 नवंबर 2020 बरोज मंगलवार बाद नमाज़े असर उदयपुर में रखा गया है इंशाअल्लाह !


*दावते वलीमा:-25 नवंबर बरोज बुध कुसुम गार्डन निंबाहेड़ा*


         मोहम्मद अय्यूब चितौड़ी   

                 दरवाजे वाले

                 निम्बाहेडा

                9314402841

                9414617606

                9784458352

                9314391483

लाॅ की क्लास में लेक्चरर ने एक छात्र को खड़ा करके उसका नाम पूछा और बिना किसी वजह के उसे क्लास से निकल जाने को कह दिया। छात्र ने कारण जानने और अपने डिफेंस में कई दलीलें देने की कोशिश की, लेकिन टीचर ने एक भी न सुनी और अपने फैसले पर अटल रहा।

 


स्टुडेंट तो मायूस होकर क्लास से बाहर निकल गया मगर वह अपने साथ होने वाले अन्याय को ज़ुल्म जैसा समझ रहा था। हैरत बाकी सटुडेंट्स पर हो रही थी जो सर झुकाए खामोश बैठे थे।


लेक्चरर ने अपना लेक्चर शुरू करते हुए छात्रों से पूछाः

"क़ानून क्यों बनाए जाते हैं?"

एक छात्र ने खड़े हो कर कहाः "लोगों के व्यवहार पर कंट्रोल रखने के लिये।"

दूसरे छात्र ने कहाः "समाज पर लागू करने के लिये।"

तीसरे ने कहाः "ताकि कोई भी ताक़तवर कमज़ोर पर ज़ुल्म न कर सके।"

लक्चरर ने कई छात्रों के जवाब सुनने के बाद कहाः

"ये सब जवाब ठीक तो हैं मगर काफी नहीं हैं।" 

फिर एक छात्र ने खड़े होकर कहाः "ताकि समानता और न्याय स्थापित किया जा सके।"

लक्चरर ने कहाः "बिल्कुल यही जवाब है जो मैं सुनना चाहता था। समानता और न्याय बनाये रखा जा सके।"

लेक्चरर ने फिर पूछाः "लेकिन समानता और न्याय का क्या फायदा होता है?"

एक छात्र ने जवाब दियाः "ताकि लोगों के अधिकारों की रक्षा की जा सके और कोई किसी पर ज़ुल्म न कर सके।"


इस बार लेक्चरर ने कुछ देर रुकने के बाद कहाः

"अच्छा, बिना किसी संकोच या डर के मेरी एक बात का जवाब दो क्या मैंने तुम्हारे साथी छात्र को क्लासरूम से बाहर निकाल कर कोई ज़ुल्म या दुर्व्यवहार किया है?"

सारे छात्रों ने एक साथ जवाब दियाः "जी हां सर, आपने दुर्व्यवहार किया है।"

इस बार लेक्चरर ने गुस्से से ऊंची आवाज़ में कहाः

"ठीक है ज़ुल्म हुआ है। फिर तुम सब ख़ामोश क्यों बैठे रहे? क्या फायदा ऐसे क़ानून का जिनके कार्यान्वयन के लिये किसी के अंदर हिम्मत और जुर्रत ही न हो? जब तुम्हारे साथी के साथ दुर्व्यवहार या ज़ुल्म हो रहा था और तुम सब उसपर ख़ामोश बैठे थे, उसका बस एक ही मतलब था कि तुम सब अपनी इंसानियत खो बैठे थे। और याद रखो जब इंसानियत गिरती है तो उसका कोई भी विकल्प नहीं होता।"


इसके साथ ही लेक्चरर ने क्लासरूम से बाहर खड़े छात्र को अंदर बुलाया, सबके सामने माफी मांगी और सभी छात्रों से कहाः "यही तुम लोगों का आज का सबक़ है।जाओ और जाकर अपने समाज में ऐसी नाइंसाफियां और असमानता तलाश करो और उनके सुधार के लिये क़ानून लागू कराने के तरीक़े सोचो।"


शकील अहमद मुलतानी को " मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था ने शामली जिला चैयरमेन मनोनीत किया


बड़ी खुशी के साथ अवगत कराया जाता है तेजी से देश में लोहार,बढई बिरादरी के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी ट्रस्ट व आई0एस0ओ0 प्रमाणित संख्या AN ISO 9001 2015 सर्टिफाइड संगठन मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 )  के रास्ट्रीय  चैयरमेन मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी ने दिनांक 10/11/20 , को शामली उत्तर प्रदेश निवासी जनाब शकील अहमद मुलतानी जी ( नए गाँव वालो ) को शामली जिले से रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो0 इक़बाल काजी जी की

अनुसंशा व प्रदेश अध्यक्ष ज़नाब अली हसन मुलतानी जी की प्रसंशा से जिला चैयरमेन मनोनीत किया है । ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी ने नवनियुक्त जिला चैयरमेन को बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट , जनाब शकील अहमद (जिला चैयरमेन) के पद रहते हुए समस्त शामली जिले में मुलतानी लोहार बिरादरी की तरक्की और आपसी भाईचारे के साथ साथ बिरादरी को डिजिटल कराने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से ऊंच नीच से  हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर ट्रस्ट के मिशन को मजबूत करते हुए और आगे बढ़ाएंगे 

साथ ही मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी व  वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिला चैयरमैन के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।।


तंजीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये आप तंजीम की वेबसाइट www.multanisamaj.com पर विजिट ज़रूर करें।  बिरादरी की खबरों के लिये आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट www. msctindia.com पर विजिट करें।

हाजी शकील अहमद गढ़ी-पुख्ता वाले मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट संस्था के रास्ट्रीय सलाहकार नियुक्त


बड़ी खुशी के साथ अवगत कराया जाता है तेजी से देश में लोहार,बढई बिरादरी के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी ट्रस्ट व आई0एस0ओ0 प्रमाणित संख्या AN ISO 9001 2015 सर्टिफाइड संगठन मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 )  के रास्ट्रीय  चैयरमेन मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी ने दिनांक 10/11/20 , को शामली उत्तर प्रदेश निवासी जनाब हाजी शकील अहमद मुलतानी वल्द जनाब हाजी सगीर अहमद मुलतानी ( मरहुम) निवासी मो0 नानूपूरा ( शामली )  को तंजीम के  रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो0 इक़बाल काजी जी की अनुसंशा से रास्ट्रीय सलाहकार मनोनीत किया है । ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी ने नवनियुक्त रास्ट्रीय सलाहकार हाजी शकील अहमद साहब को बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट , जनाब हाजी शकील

अहमद (रास्ट्रीय सलाहकार) के पद रहते हुए अहलेवतन मुलतानी लोहार बिरादरी की तरक्की और आपसी भाईचारे के साथ साथ बिरादरी को डिजिटल कराने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से ऊंच नीच से  हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर ट्रस्ट के मिशन को मजबूत करते हुए और आगे बढ़ाएंगे 

साथ ही मा0 मुलतानी ज़मीर आलम जी व  वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त रास्ट्रीय सलाहकार के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।।


तंजीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये आप तंजीम की वेबसाइट www.multanisamaj.com पर विजिट ज़रूर करें।  बिरादरी की खबरों के लिये आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट www. msctindia.com पर विजिट करें।