Monday, May 31, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट वृक्षारोपण करके 17 जून को देशभर में मनाएंगी पहला "मुल्तानी स्थापना दिवस


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम ने पिछले साल 12 नवंबर को पूरे भारत में " मुल्तानी-डे " कार्यक्रम ( अपनी बिरादरी का त्यौहार मानकर ) बड़ी ही धूमधाम से

मनाया था जिससे खुश होकर  तंजीम ने  हर वर्ष 12 नवंबर को "मुल्तानी-डे" मनाया जाना घोषित कर दिया था ।  इसके बाद मुल्तानी समाज संस्था ने दूसरा कार्यक्रम 17 जून को पूरे भारत में " मुल्तानी स्थापना दिवस " मनाने की सार्वजनिक घोषणा करते हुए इसको भी महामहिम राष्ट्रपति

भारत व भारत सरकार सहित सभी स्टेट के मुख्यमंत्रियों को सरकारी दस्तावेजों में शामिल करने का अनुरोध-पत्र भेजें और यह कार्यक्रम ग़ालिब ऑडोटोरियम दिल्ली में करने और देश के हर राज्यों से बिरादरी भाईयों और बिरादरी की रीजनल संस्थाओँ, को भी आमंत्रित करने की

योजना बना कर इसकी तैयारियां जोरोशोरो से शुरू कर दी थी। लेकिन किसे मालूम था कि दुनिया सहित हमारे हिंदुस्तान में कोरोना महामारी

फिर से दस्तक देंगी । चूंकि जून का महीना शुरू हो चुका है और 17 जून

का कार्यक्रम पूर्व में घोषित है इसलिये इस कार्यक्रम में कुछ बदलाव करते हुए इस कार्यक्रम को भी बड़े ही शानदार तरीक़े से मनाने का हमने संकल्प लिया है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना महामारी में

पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी को बहुत नजदीक से देखा पिछले साल कोरोना कॉल में भी हमारी बिरादरी ने ही सबसे पहले देश को सेनेटाइजर मशीन पैर वाली और ऑटोमेटिक भी बनाकर पुलिस स्टेशन,

नगरपालिकाओं सहित अनेकों स्थानों पर जाकर निःशुल्क लगाकर अपने देश प्रेमी होने का प्रमाण दिया और अब दूसरी बार भी कोरोना महामारी

में बहुत सारे इंस्टूमेंट बनाकर हॉस्पिटल्स में खुद जाकर फिट किये हमें

गर्व है कि हमने लोहार बिरादरी में जन्म लिया और जब भी देश पर कोई भी बड़ी मुसीबतें आयी हमेशा मुसीबतों में देश को नई नई तकनीकों से

कुछ ना कुछ यंत्रों की इजाद की और देश को सौपी है। इस साल 17 जून को हमारी बिरादरी मुल्तानी समाज पूरे देश के हर ज़िले, तहसील, ब्लॉक स्तर पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधें लगाकर " "मुल्तानी

स्थापना दिवस" यानी यौमे-तासिस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाएंगी जिसकी तैयारियां बड़ी जोर शोर से की जा रही है। जल्द ही सभी प्रदेशो के चैयरमेन और जिला चैयरमेन की वर्चुअल मीटिंग करके इस कार्यक्रम की योजना को अमली जामा पहनाया जायगा ।।।

राजस्थान, प्रदेश में 2जून से मोडिफाइड लोकडाउन, व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट..

 


*राजस्थान सरकार के नए आदेश-


प्रदेश में 2 जून से माॅडिफाइड लाॅकडाउन, व्यावसायिक गतिविधियों को सीमित छूट

जयपुर, 31 मई। राज्य सरकार ने अधिकतर जिलों में कोविड संक्रमण के प्रसार में कमी तथा पाॅजिटिविटी दर में गिरावट के दृष्टिगत व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों में राहत देने के लिए 2 जून से आगामी आदेषों तक त्रि-स्तरीय जन अनुषासन माॅडिफाइड लाॅकडाउन लागू किए जाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देष के बाद गृह विभाग ने इस संबंध में सोमवार को नए दिषा-निर्देष जारी कर दिए हैं। माॅडिफाइड लाॅकडाउन के दिषा-निर्देषों में विभिन्न गतिविधियों के लिए छूट उन्हीं स्थानों पर दी जा सकेगी, जहां पाॅजिटिविटी दर 10 प्रतिषत से कम होगी अथवा आॅक्सीजन, आईसीयू एवं वेंटीलेटर बेड का उपयोग 60 प्रतिषत से कम होगा।

नई गाइडलाइन में पाॅजिटिव केस के अनुरूप ग्राम पंचायत एवं जिले को तीन श्रेणियों ग्रीन, येलो और रेड में बांटा गया है। जिन ग्राम पंचायतों में एक भी पाॅजिटिव केस नहीं होगा, वह ग्रीन श्रेणी में होगी तथा 5 और इससे कम एक्टिव केस होने पर येलो तथा 5 से अधिक एक्टिव केस होने पर रेड श्रेणी में रखा जाएगा। इसी प्रकार एक लाख जनसंख्या पर एक भी एक्टिव केस नहीं होने वाले जिले को ग्रीन तथा एक लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस तक येलो तथा 100 से अधिक एक्टिव केस होने पर रेड श्रेणी में रखा जाएगा।

राज्य में संक्रमण की दर कम हुई है, लेकिन अभी संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन में सभी प्रदेषवासियों से कोविड प्रोटोकाॅल की प्रभावी पालना सुनिष्चित करने की अपेक्षा की गई है। जन सामान्य की सुविधा एवं आवष्यक सेवाओं और वस्तुओं की उपलब्धता सुनिष्चित करने की दृष्टि से विभिन्न गतिविधियों में सीमित छूट दी गई है। जैसे-जैसे एक्टिव केसेज की संख्या में कमी आएगी, छूट का दायरा और बढ़ेगा

त्रि-स्तरीय जन अनुशासन माॅडिफाइड लाॅकडाउन के तहत प्रमुख दिशा-निर्देश: 

राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार आने तक प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। इन दिनों के अतिरिक्त सप्ताह के अन्य दिनों में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू रहेगा।

लाॅकडाउन के दौरान (अनुमत श्रेणी के अलावा) किसी भी स्थान पर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध ;त्नसम व िथ्पअमद्ध लागू रहेगा।

प्रतिबंधित गतिविधियां

प्रदेषवासियों से यह अपेक्षा है कि वे शादी-समारोह 30 जून, 2021 तक स्थगित रखें।

विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 30 जून तक नहीं होगी।

विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में करने की अनुमति होगी, जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। जिसकी सूचना वेब पोर्टल ब्वअपकपदविण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर या हैल्पलाइन नम्बर 181 पर देनी होगी।

विवाह में बैण्ड-बाजे, हलवाई, टेन्ट या इस प्रकार के अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी।

शादी के लिए टेन्ट हाउस एवं हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी।

मैरिज गार्डन, मैरिज हाॅल एवं होटल परिसर शादी-समारोह के लिए बंद रहेंगे।

किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/जुलूस/त्योहारों/मेलों/ हाट बाजार की अनुमति नहीं होगी।

धार्मिक स्थलाोंपर प्रबंधन द्वारा नियमित पूजा-अर्चना, इबादत, प्रार्थना आदि जारी रहेगी, परन्तु श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों के लिए पूरे राज्य में सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। आॅनलाइन दर्षनों की व्यवस्था जारी रहेगी। पूजा-अर्चना, इबादत, प्रार्थना आदि घर पर रहकर ही की जा सकेगी।

सिनेमा हाॅल्स/थियेटर/मल्टीप्लेक्स/आॅडिटोरियम/स्विमिंग पूल्स/जिम, मनोरंजन पार्क/पिकनिक स्पाॅट/समस्त प्रकार के खेल मैदान एवं सार्वजनिक उद्यान एवं समान स्थान बंद रहेंगे।

पूर्णतः वातानुकूलित शाॅपिंग काॅम्पलेक्स/माॅल को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं होगी।

समस्त शैक्षणिक/कोचिंग संस्थाएं, लाईब्रेरीज आदि बंद रहेंगे।

सार्वजनिक परिवहन के समस्त साधन जैसे निजी एवं सरकारी बस फिलहाल बंद रहेंगे और इनके 10 जून से संचालन हेतु पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे। बारात के आवागमन के लिए बस, आॅटो, टेम्पो, ट्रेक्टर, जीप इत्यादि की अनुमति नहीं होगी।

अनुमत गतिविधियां:-

प्रदेष के समस्त सरकारी कार्यालय 25 प्रतिषत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ प्रातः 9ः30 बजे से सायं 4 बजे तक अनुमत होंगे, 7 जून, 2021 से सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ अनुमत होंगे।

प्रदेष के समस्त निजी कार्यालय कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए 25 प्रतिषत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ दोपहर 2 बजे तक खोले जा सकेंगे एवं समस्त निजी कार्यालयों द्वारा अपने कार्मिकों के पास e intimation के माध्यम से self genret किए जा सकते हैं, ताकि कार्मिकों को कार्यालय आवागमन में सुविधा हो।

सभी निजी चिकित्सालय, लैब एवं उनसे सम्बन्धित कार्मिक जैसे डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल एवं अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उपयुक्त पहचान-पत्र के साथ अनुमत होंगी।

पशु चिकित्सालय एवं उनसे सम्बन्धित कार्मिक जैसे पशु चिकित्सक, स्टाफ, पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं एवं बीपी लैब में वैक्सीन का उत्पादन एवं मत्स्य विभाग से संबंधित गतिविधियां जैसे एक्वाकल्चर से सम्बन्धित कार्मिक इत्यादि उपयुक्त पहचान-पत्र के साथ अनुमत होंगे।

प्रदेश में जिले के अंदर अपने निजी वाहनों से आवागमन मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही अनुमत होगा एवं 8 जून के पश्चात् मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक समस्त राज्य में आवागमन अनुमत होगा।

रेल्वे, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट से आने/जाने वाले व्यक्तियों को यात्रा टिकट दिखाने पर आवागमन की अनुमति होगी,

किसी भी व्यक्ति के द्वारा घर से रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट से घर, मेडिकल इमरजेन्सी एवं अनुमत श्रेणियों के आवागमन हेतु उपयोग में ली जाने वाली टैक्सी, कैब, आॅटो, ई-रिक्शा सेवा अनुमत होगी।

कोविड मरीज के परिजन या अटेण्डेंट हाॅस्पिटल प्रशासन द्वारा जारी पास से आवागमन कर सकेंगे। यह पास मरीज से सम्बन्धित आवश्यक सेवाओं जैसे खाना, दवाइयां इत्यादि लाने हेतु उपयोग में लिये जा रहे वाहन के लिए अनुमत होगा।

अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर माल परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा उक्त कार्य हेतु नियोजित व्यक्ति अनुमत होंगे। राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों पर संचालित ढाबे एवं वाहन रिपेयर की दुकानें अनुमत होंगी।

गर्भवती महिलाओं और रोगियों को चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं के परामर्श हेतु आवागमन की अनुमति होगी।

टीकाकरण हेतु स्वयं के पंचायत समिति/नगर इकाई परिक्षेत्र में स्थित टीकाकरण स्थल पर जाने की अनुमति होगी, किन्तु साथ में रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज एवं अपना पहचान-पत्र रखना अनिवार्य होगा।

निर्धारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र दिखाने पर परीक्षा केन्द्र पर आवागमन की अनुमति होगी।

अन्त्येष्टि/अन्तिम संस्कार सम्बन्धी कार्यक्रम: अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने, सामाजिक दूरी एवं थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवाॅश और सेनेटाईजर के प्रावधानों के साथ। अनुमत व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी।

मेडिकल व नर्सिंग महाविद्यालयों में अध्ययन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी रहेगा।

अध्ययन एवं अध्यापन कार्य आॅनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग माध्यम से जारी रहेंगे एवं इन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा।

समाचार पत्र वितरण हेतु सुबह 4 बजे से 11 बजे तक छूट होगी। इलेक्ट्राॅनिक्स, प्रिन्ट मीडिया के कार्मिकों को परिचय पत्र के साथ आने-जाने की अनुमति होगी।

दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, डाक सेवाएं, कुरियर सुविधा, प्रसारण एवं केबल सेवाएं, आईटी एवं आईटी संबंधित सेवाऐं अनुमत होंगी।

मेन्टीनेन्स सर्विस देने वाले यथा इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक, आई.टी. सर्विस प्रोवाइडर आदि के आवागमन पर रोक नहीं होगी।

ई-मित्र/आधार केन्द्र सेवाएं दोपहर 4ः00 बजे तक अनुमत होगी।

एटीएम सेवाएं 24 घण्टे अनुमत होंगी एवं बैंकिंग, बीमा, माइक्रो फाइनेन्स इंस्टीट्यूशन, की सेवाएं आमजन के लिए दोपहर 2ः00 बजे तक अनुमत होंगी। जहां तक संभव हो, उक्त संस्थाओं द्वारा भी कम-से-कम कार्मिकों को कार्यस्थल पर अनुमत किया जाये एवं ई-बैंकिंग कार्यप्रणाली को प्रोत्साहित किया जाए।

सेबी/स्टाॅक एक्सचेंज से सम्बन्धित व्यक्ति पहचान-पत्र के साथ अनुमति होंगे।

सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए ई-काॅमर्स के माध्यम से सभी प्रकार की वस्तुओं की होम डिलीवरी अनुमत होगी।

इंदिरा रसोई में भोजन बनाने एवं उसके वितरण का कार्य रात्रि 9 बजे तक कोविड गाइडलाइन के अनुसार अनुमत होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं में काम करने वाले श्रमिकों के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किये जायेंगे।

कोल्ड स्टोरेज एवं वेयर हाउसिंग सेवाएं अनुमत होंगी।

निजी सुरक्षा सेवाओं की भी अनुमति होगी।

सार्वजनिक परिवहन/माल ढुलाई वाहन/अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहनों एवं सरकारी वाहनों के लिए पेट्रोल/डीजल पम्प, सीएनजी, पेट्रोलियम एवं गैस से संबंधित खुदरा (रिटेल)/थोक (होलसेल) आउटलेट पूर्व की भांति खोलने की अनुमति होगी। निजी वाहनों में पेट्रोल/डीजल प्रातः 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक भरवाया जा सकेगा।

एलपीजी वितरण सेवाएं ग्राहकों के लिए प्रातः 6 बजे से सायं 5 बजे तक अनुमत होंगी।

समस्त उद्योग एवं निर्माण से सम्बन्धित इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी, ताकि श्रमिक वर्ग का पलायन रोका जा सके। उद्योग एवं निर्माण ईकाइयों द्वारा श्रमिकों के आवागमन हेतु स्पेशल बस का संचालन अनुमत होगा।

पूर्व की भांति प्रत्येक उद्योग/निर्माण इकाई द्वारा अपने सम्बन्धित कार्मिक/श्रमिक के आवागमन हेतु आॅनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से  आईडी/(मूल/हार्ड काॅपी) उद्योग/निर्माण इकाई द्वारा अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर मय सील सभी कार्मिकों/श्रमिकों को उपलब्ध कराना होगा।

कृषि आदान एवं कृषि उपकरणों की दुकानें एवं इनके परिसर, पशु चारा, सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, किराना एवं आटा चक्की से संबंधित होलसेल एवं रिटेल की दुकानें मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुल सकेंगी।

साथ ही अन्य दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुल सकेंगे।

प्रोसेस्ड फूड, मिठाई, बेकरी आदि दुकानें और रेस्टोरेंट्स मंगलवार से शुक्रवार प्रातः 6 बजे से प्रातः 11 बजे तक खुल सकेंगी। इनमें बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान केवल टेक-अवे की सुविधा होगी। इन प्रतिष्ठानों से होम डिलिवरी की सुविधा रात्रि 10 बजे तक अनुमत होगी।

राशन की दुकानें बिना किसी अवकाश के खुली रहेंगी।

ठेले, साइकिल, रिक्शा, ओटो रिक्शा एवं मोबाइल वैन के माध्यम से फल-सब्जी का विक्रय प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक अनुमत होगा।

स्ट्रीट वेण्डर, थड़ी, रेहड़ी एवं ठेलों पर अन्य वस्तुओं का विक्रय कार्य प्रतिदिन प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक अनुमत रहेगा।

मण्डियां, फल-सब्जी एवं फूल मालाओं की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 6 से प्रातः 11 बजे तक खोली जा सकेंगी।

डेयरी एवं दूध की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 से 11 बजे तथा शाम 5 बजे से 7 बजे तक अनुमत होंगी।

फार्मास्यूटिकल्स, आॅप्टिकल्स, दवाएं एवं चिकित्सकीय उपकरणों से सम्बन्धित दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। दवाइयों की भी होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा सके।

रबी की फसलों की मंडियों में आवक तथा समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की गतिविधियां कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के साथ अनुमत होगी। किसानों के मंडी पहुंचने एवं वापस आने के अलावा मंडी परिसर के बाहर आवागमन प्रतिबंधित होगा। किसानों को मंडी जाते समय अपने माल का सत्यापन एवं वापस जाते समय ब्रिकी की रसीदें या बिल का सत्यापन करवाना होगा।

बाजारों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोले जाने के लिए समस्त जिला कलक्टर अपने-अपने जिलों में व्यापारिक संगठनों एवं स्थानीय लोगों को सम्मिलित करते हुए जन अनुशासन कमेटी में विचार-विमर्श कर वैकल्पिक व्यवस्था/ डी-कन्जकशन प्लान तैयार करेंगे।

ऐसे बाजार, जहां केवल बड़े-बड़े काॅम्पलेक्स हे , लेकिन वातानुकूलित नहीं हैं, उनमें स्थित दुकानें अथवा व्यवसायिक प्रतिष्ठान, भवन की मंजिलांे के अनुसार खुलेंगे। जैसे मंगलवार एवं गुरूवार को बेसमेंट एवं प्रथम फ्लोर की दुकानें तथा बुधवार एवं शुक्रवार को ग्राउण्ड फ्लोर एवं द्वितीय फ्लोर पर स्थित दुकानें, एक छोड़कर एक सूचीबद्ध खोली जा सकेंगी।

बाजारों एवं अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को खोलने के लिए दिशा-निर्देश:-

शहरी क्षेत्रः-

पूरे शहर को थाना क्षेत्रों में विभाजित किया जाकर वर्तमान में यदि संयुक्त प्रवर्तन दल गठित हे , तो उन दलों में संबंधित क्षेत्राधिकार वाले वाणिज्य कर विभाग, पुलिस एवं नगर निकाय के अधिकारियों को सम्मिलित किया जाए। यदि वर्तमान में किसी क्षेत्र में संयुक्त प्रवर्तन दल गठित नहीं हो, तो गठित किया जाए।

संयुक्त प्रवर्तन दल बाजारों की स्थिति के अनुसार जन अनुशासन कमेटी में व्यापार संघों के साथ विचार-विमर्श कर बाजारों को खोलने के बाद प्रतिदिन भीड़-भाड़ पर निगरानी रखेंगे। कोविड प्रोटोकाॅल की पालना के लिए जन अनुशासन कमेटी उत्तरदायी होगी। यदि व्यापक स्तर पर कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन किया गया तो, उक्त बाजार सात दिवस के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रः-

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ऐसे तहसील/उपखण्ड मुख्यालय/पंचायत समिति मुख्यालय जहां आबादी अधिक है एवं दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान ज्यादा हैं, उन्हें खोले जाने की स्थिति में अधिक भीड़ का आना संभावित है। उक्त क्षेत्रों में बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए शहरी क्षेत्रों के अनुरूप ही व्यवस्था लागू होगी।

ऐसे गांव, जहां पर आबादी काफी है एवं दुकानों की संख्या भी पर्याप्त है, ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कोर ग्रुप स्थानीय व्यापार संघ प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए जन अनुशासन कमेटी में बाजारों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकाॅल के साथ बाजारों को खोलना सुनिष्चित करेंगे। यदि किसी दुकानदार द्वारा उक्त प्रोटोकाॅल का उल्लंघन किया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बाजारों को खोलने के लिए सुरक्षा मानक:-

बाजारों में जन-अनुशासन कायम रखने की जिम्मेदारी संबंधित जन अनुशासन कमेटी व्यापार मण्डल एवं दुकानदार की स्वयं की होगी। दुकानदार, दुकान के बाहर/अंदर गोले बनाकर ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग की पालना) बनाये रखने की व्यवस्था करेंगे।

दुकानदार एवं दुकान के काम करने वाले सभी कार्मिक कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सेनेटाईजेशन, परस्पर ग्राहकों से दूरी बनाये रखना इत्यादि की पालना करेंगे। जहां तक संभव हो, जन अनुशासन का पालन करते हुए लोग अपने नजदीकी दुकान से ही सामान खरीदें।

जन अनुशासन कमेटी व्यापार मण्डल, जिला प्रशासन/ग्राम स्तरीय कोर कमेटी/ का एक (वाॅट्सअप) ग्रुप बनाया जायेगा, जो बाजारों/दुकानों को खोलने के क्रमवार तरीके एवं कोविड उपयुक्त व्यवहार के उल्लंघन की सूचना जिला प्रशासन एवं व्यापार मण्डल को देगा।

भीड़-भाड़ वाले बाजारों में अभय कमाण्ड सेंटर के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी, ताकि कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन नहीं हो।

"ऐसे दगाबाज को जिन्दा रहने का कोई हक़ नहीं है जो अपने मुनाफे के लिए अपने ही समाज को फंसाने का काम करे और अपने लोगो को धोखा दे..!"

 


बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...


उसके पास एक बडी जालीदार टोकरी में बहुत सारे तीतर थे..!


और एक छोटी जालीदार टोकरी में सिर्फ एक ही तीतर था..!


एक ग्राहक ने पूछा 

एक तीतर कितने का है..?


"40 रूपये का..!"


ग्राहक ने छोटी टोकरी के तीतर की कीमत पूछी।


तो वह बोला, 

"मैं इसे बेचना ही नहीं चाहता..!" 


"लेकिन आप जिद करोगे, 

तो इसकी कीमत 500 रूपये होगी..!"


ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा, 

"इसकी कीमत इतनी ज़्यादा क्यों है..?"


"दरअसल यह मेरा अपना पालतू तीतर है और यह दूसरे तीतरों को जाल में फंसाने का काम करता है..!"


"जब ये चीख पुकार कर दूसरे तीतरों को बुलाता है और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे ही एक जगह जमा हो जाते हैं फिर मैं आसानी से सभी का शिकार कर लेता हूँ..!"


बाद में, मैं इस तीतर को उसकी मनपसंद की 'खुराक" दे देता हूँ जिससे ये खुश हो जाता है..!


"बस इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा है..!"


उस समझदार आदमी ने तीतर वाले को 500 रूपये देकर उस तीतर की सरे आम बाजार में गर्दन मरोड़ दी..!


किसी ने पूछा, 

"अरे, ज़नाब आपने ऐसा क्यों किया..?


उसका जवाब था, 

"ऐसे दगाबाज को जिन्दा रहने का कोई हक़ नहीं है जो अपने मुनाफे के लिए अपने ही समाज को फंसाने का काम करे और अपने लोगो को धोखा दे..!"


हमारी व्यवस्था ( कौम ) में 500 रू की क़ीमत वाले बहुत से तीतर हैं...🙏

जयपुर के मशहूर मकबूल समाजी ख़िदमतगार और समाज के मजबूत सिपाही “ हाजी रफत साहब ”का अचानक इंतक़ाल हो गया समाज के लिए दुख की ख़बर है एक बड़ा सदमा है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता,

 


(इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन)

उनका पूरा जीवन जनसेवा और आम लोगों की मदद के लिए समर्पित रहा 

जयपुर मै हर वर्ग के लोगों की ख़िदमत की,जबकि वह समाज के ऐसे सिपाही थे जो हर हाल में समाज के साथ रहे हाजी रफत साहब का इंतकाल से समाज ही नहीं बल्कि राजस्थान वह जयपुर में उनके चाहने वाले गमग़ीन हैं 

अल्लाह ताला से दुआ है के वोह “ हाजी रफत की मग़फ़िरत फ़रमाए उनको जन्नत में आला मुक़ाम अता करे और उनके घर वालों को और तमाम चाहने वालों को सबरे जमील अता फरमाए

Sunday, May 30, 2021

एक मुसलमान दूसरे मुसलमान से : भाई जान एक बात पूछूं ? दूसरा: पूछो भाई।


पहला: अल्लाह ना करें कि अगर आपको कोरोना हो जाए तो आप क्या करोगे? 

दूसरा: भाई मै अपने आप को एक कमरे में क्वारेंटाइन कर लूंगा और फिर किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर अपना इलाज करूंगा।

पहला: अगर आपकी तबियत ठीक ना हुई और हालत और बिगड़ गई तो क्या करोगे?

दूसरा: फिर मैं किसी अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट हो जाऊंगा और वहा अपना इलाज करवाऊंगा। 

पहला: अगर फिर भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो आप क्या करोगे?

दूसरा: फिर तो बस अल्लाह से दुआ ही कर सकता हूं।

पहला: और क्या करोगे?

दूसरा: अपने गुनाहों से तौबा करूंगा, नमाज़ पढूंगा, तस्बीह पढूंगा, अल्लाह से रो रो कर दुआ मंगुगा अपने लिए भी और दूसरे बीमारों के लिए भी। 

पहला: अगर इस वक्त आप कोई आखरी तमन्ना मांगना चाहो तो क्या मांगोगे?

दूसरा: मैं अल्लाह से कहूंगा की मुझे एक मौका और दे दें की अब मैं कोई गुनाह ना करु और सिर्फ नेक अमाल करु।

पहला: मेरे भाई वो ही मौका तो अब है तुम्हारे पास, अभी देर नहीं हुई है।

लाखो लोग मर चुके हैं इस कोरोना की बीमारी से अगर आप अभी तक जिंदा हो और बीमार भी नही हुए हो तो अल्लाह का शुक्र अदा करो और इस मौके को आखरी मौका समझ कर लोट आओ अल्लाह की तरफ।


मैं दुआ करता हूं या अल्लाह इस मैसेज को लिखने वाले को, और पढ़ने वाले को, और इसे शेयर करने वाले को और इनके खानदान वालो को और तमाम आलम के मुसलमानो को इस वबा से महफूज फरमाए। और नबी करीम हजरत मुहम्मद सल लल लाहू अलैहि वसल्लम के बताए हुए दीन के रास्ते पर चलने की तौफीक अता फरमाए। आमीन।🤲🤲

नोट :- *ख़बर में का फोटो जानबूझकर डाला गया ताकि आप मैसेज को ध्यान से पढ़े*

🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 *🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹* तमाम बिरादराने अहले मुलतानी *اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ*

 


📜📜📜📜📜📜📜📜📜

🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹


*🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹*


तमाम बिरादराने अहले मुलतानी 


*اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ* 


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

 बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है ।

अल्लाह के फज़लो करम से हमारे छोटे भाई *मोहम्मद यूनुस काजी के नेक फरजन्द *मोहम्मद फेजान * व मोहम्मद इदरीस साहब तारापुर वाले कि नेक दुख्तर लख्ते जिगर *अल्मास फातिमा * की शादी खाना आबादी  हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ तय कि है ।


  आपसी रज़ा मंदी से हमने 3 अक्टूबर 2021 तारीख तय कि हे जिसका बाद मे बिरादरी के रस्मों रिवाजों के हिसाब से काम को अंजाम दिया जायेगा *انشاءاللہ*...

     

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹    

*_🌴प्रोग्राम इंशाअल्लाह🌴


_*3 अक्टूबर 2021 बरोज इतवार 


नेक फरजन्द *मोहम्मद फेजान*

 इब्न *मोहम्मद यूनुस काजी *

                 

           *_🌴हमराह🌴_*


नेक दुखतर *अल्मास फातिमा * 

बिन्त *मोहम्मद इदरीस साहब तारापुर वाले उदयपुर *


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

हाजी मोहम्मद इकबाल काजी

9414111124 

मोहम्मद यूनुस काजी

9300001606 

मोहम्मद इदरीस काजी

9414115586 

अहले काजी खानदान

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Friday, May 28, 2021

राजस्थान में 1जून से अनलॉक की हो सकती है शुरुआत,मिनी अनलॉक में फ़िलहाल ज़्यादा छूट मिलने की उम्मीद कम,

 


*राजस्थान में 1 जून से 'मिनी अनलॉक':​​​​​​​अनलॉक में फिलहाल ज्यादा छूट मिलने की उम्मीद कम, दुकानों के खुलने का समय बढ़ेगा, एक्सपर्ट्स ने दिया कम केस वाले जिलों को पहले खोलने का सुझाव*


प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार 1 जून से ​मिनी अनलॉक की शुरुआत करने जा रही है। ​मिनी अनलॉक इसलिए क्योंकि बहुत ज्यादा छूट नहीं मिलने वाली है, अनलॉक के पहले फेज में बाजार में सीमित संख्या में दुकानों को खोलने की मंजूरी मिलेगी। गृह विभाग अनलॉक की गाइडलाइन तैयार करने में जुटा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दो दिन में अनलॉक की गाइडलाइन को मंजूरी देंगे। राजस्थान में 8 जून तक लॉकडाउन है, लेकिन जहां कोरोना के मामले कम हैं वहां अनलॉक की शुरुआत होगी।


गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक अनलॉक के पहले फेज में रोजमर्रा की जरूरत वाली दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी। किराना और खाद्य साामग्री, दूध, डेयरी जैसी दुकानों के खुलने का समय बढ़ना तय है। किराना दुकानों का समय सुबह 6 से 11 है, जिसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया जा सकता है। पहले फेज में एक्सपर्ट्स ने कुछेक बंदिशें ही हटाने का सुझाव दिया है, इसके आधार पर ही गाइडलाइन तैयार की जा रही है। पहले से जिन दुकानों और गतिविधियों को छूट मिल रही हैं उनकी संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी।


आवागमन पर लगी रोक हट सकती है

अनलॉक में एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर और एक गांव से दूसरे गांव में आवागमन पर लगी रोक हट सकती है। निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति दी जा सकती है।


एक्सपर्ट बोले- जहां मामले कम वहां सावधानी से दुकानें खोलने की अनुमति दे सकते हैं

सरकार के कोरोना कोर ग्रुप के एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा- कोरोना की पॉजिटिविटी रेट कम होने व केस कम आने और एक्टिव रोगियों की संख्या कम हो तो बाजार में चुनिंदा दुकानों को खोला जा सकता है। यह बहुत सावधानी से करना होगा, पहले फेज में केवल कम भीड़ की संभावना वाली दुकानों को ही खोला जाए। जहां पर कोरोना केस कम हैं वहां कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरतते हुए दुकानें और कमिर्शियल एक्टिविटी को मंजूरी दी जा सकती है ताकि जीविका भी चलती रहे।



गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों को खोलने की मंजूरी

गर्मी के सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की दुकानों को खोलने की मंजूरी तय है। इनके साथ पंखा, AC, कूलर रिपेयरिंग की दुकानों को भी अनुमति मिलना तय है। कई व्यापारिक संगठन भी इसकी मांग कर रहे थे।


अनलॉक में ये खुल सकते हैं


जनरल स्टोर, कपड़े की दुकानें, व्हीकल रिपेयरिंग वर्कशॉप

किराना, खाद्य सामग्री की दुकानों के खुलने का समय बढ़ना तय

रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी

खाद, बीज और एग्रीकल्चर मशीनरी से जुड़ी दुकानें और वर्कशॉप का समय बढ़ेगा

निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल लेने का समय बढ़ेगा

निजी वाहनों को शर्तों के साथ अनुमति संभव

ये बंद रहेंगे


स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स, लाइब्रेरी बंद रहेंगे

सिनेमाघर,मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, स्वीमिंग पूल्स,पब्लिक पार्क, स्टेडियम बंद रहेंगे

शॉपिंग मॉल्स बंद रहेंगे, बाजार में चुनिंदा दुकानों को छोड़ बंद रहेंगी

होटल, रिसोर्ट बंद रहेंगे

शादी समारोहों पर पाबंदी जारी रहेगी, घर पर शादी में 11 लोगों से ज्यादा नहीं आ सकेंगे

पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेगा

8 जून तक लॉकडाउन के बीच 1 जून से अनलॉक 

राजस्थान सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन लगा रखा है, इसके बीच ही अनलॉक शुरू हो रहा है। 1 जून से शुरू होने वाला अनलॉक नाम का ही होगा, क्योंकि ज्यादातर पाबंदियां जारी रहेंगी। जब तक वीकेंड कर्फ्यू नहीं हटता और आवागमन पर दिन में रोक नहीं हटती तब तक अनलॉक का ज्यादा असर नहीं होगा।


चुनिंदा जिलों की जगह पूरे प्रदेश में अनलॉक की रणनीति 

प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की गाइडलाइन में ही 1 जून से अनलॉक का जिक्र है। उस वक्त सरकार की रणनीति चुनिंदा जिलों में अनलॉक की शुरुआत करने का था। अब सरकार ने रणनीति बदल दी है, अब कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर सभी जिलों में अनलॉक लागू करने का सुझाव दिया गया है। पहले की जगह दूसरे फेज में ज्यादा पाबंदियां हटने के आसार हैं।

Thursday, May 27, 2021

भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि मनाई गई.......

 


अजमेर (राजस्थान ) 27 मई 2021

आधुनिक भारत के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री व भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई गई  

युवा कांग्रेस की ओर से अंदर कोट क्षेत्र में छोटे बच्चों को टॉफी वितरित की गई

इस मौके पर राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश आईटी सेल कार्यकारिणी सदस्य अकबर हुसैन ,

पूर्व लोकसभा महासचिव मोहम्मद आज़ाद , 

पूर्व उत्तर विधानसभा महासचिव मोहसिन खान ,

मोहम्मद अलीमुद्दीन , 

पूर्व लोकसभा महासचिव शेख बादशाह 

व पूरी टीम मौजूद रही ।


Sunday, May 23, 2021

*राजस्थान 24 से 8 जून तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन की गाइडलाइंस से संबंधित मुख्यमंत्री का प्रेस रिलीज़*

 


राजस्थान 23/5/2021

#LatestNews : लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी



प्रदेश की गहलोत सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन



लॉकडाउन की दूसरी अवधि में भी सख्त कदम

8 जून तक सुबह 5 बजे तक बढ़ाया लॉकडाउन



प्रदेश में विवाह समारोह 30 जून तक स्थगित 

11 व्यक्तियों को ही मिली शादी की परमिशन 


Friday, May 21, 2021

अजमेर (राजस्थान) अंदरकोट स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर व बेड उपलब्ध करवाई......

 


अजमेर (राजस्थान) 21/5/2021                                      ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमो की संस्था अंजुमन यादगार व युवक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर अंदर कोट स्थिति राजकीय डिस्पेंसरी को दो ऑक्सीजन सीलेंडर, स्ट्रेचर, व्हीलचेयर व एक पलंग भेंट किया ।              अंजुमन के सचिव एहतेशाम चिश्ती व  युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद यासिर चिश्ती ने बताया की आमजन के लिए कॉविड केयर सेंटर   प्रारंभ किया गया है जिसमें  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर भी स्थापित किया गया था जो कि लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा । इस मौके पर अंदरकोट डिस्पेंसरी के लिए जरूरत का सामान उपलब्ध कराया गया                           डिस्पेंसरी के चिकित्सक डॉक्टर महावर व नजमुद्दीन चिश्ती को समान उपलब्ध कराते हुए सभी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिस प्रकार से चिकित्सक तन मन के साथ लोगों की सेवा कर रहे हैं हम सभी उनका तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं और चिकित्सा सेवा के लिए जो भी मदद होगी उसको पूरा करने में सभी सहयोग करेंगे चिश्ती ने बताया त्रिपोलिया गेट स्थित यादगार गेस्ट हाउस पर शनिवार रविवार को वैक्सीनेशन का कैंप आयोजित होगा इस मौके पर   पार्षद शाकिर शाह जिला बार एसोसिएशन के हाजी फैयाज उल्ला,नदीम चिश्ती, सलमान चिश्ती, मोईन चिश्ती,गुड्डू,असलम,वसीम बापू,अनवर काज़मी,अज़हर, राजा चिश्ती,शमीक, शेख युसूफ, फरहान इमरान चिश्ती ,अनस कप्तान,बाबर आदि मौजूद रहे

Sunday, May 16, 2021

मिर्जा/मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन


मिर्जा/मुलतानी वेलफेयर सोसाइटी की जूम प्लेटफार्म पर आज एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा उत्तराखंड और दिल्ली के बिरादरी के मेम्बरान ने हाजिर होकर अपने तजुर्बात और ख्यालात से मीटिंग में हाजिर सभी लोगों को फायदा पहुंचाया।वेबिनार में डॉक्टर मौ० असलम साहब,सीनियर सर्जन

जे एन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ ने चल रही मौजूदा महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए बहुत से तरीकों को बयान करते हुए लोगों से चर्चा की और उनके सवालात के जवाब दिये। इस मौके पर डॉक्टर प्रोफेसर अनीस साहब,प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने बिरादरी के लिए एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाकर उसमें अगराज और मकासिद

तय करके बिरादरी को तालीमी और कारोबारी एतबार से दीनी मआशरे के साथ आगे बढ़ने के लिए सलाह दी।आखिर में प्रोग्राम की सदारत करते हुए डॉक्टर दाऊद साहब,रिटायर्ड मलेरिया इंस्पेक्टर नगीना ने कहा की सालभर महीने और चौबीस घंटे की प्लानिंग बनाकर लोगों की खिदमत के लिए तैयार रहना चाहिए।सीरत उन्न नबी को अख्तियार

करना चाहिए और दीन के सतून के नमाज कायम करके,रमजान की कद्र करते हुए इमानदारी से जकात देकर लोगों की मदद करनी चाहिए। मीटिंग की निजामत इंजीनियर उस्मान अहमद (सदर ऑल इंडिया) खतौली और मास्टर मौ० यामीन बड़ौत (कमेटी के केंद्रीय सलाहकार) ने संयुक्त रूप से की।मीटिंग में दिल्ली के सदर हाजी सगीर अहमद

साहब,सहारनपुर  से मास्टर अरशद बड़ौत से मास्टर हारून अली मनव्वर,बडौत से डॉक्टर शमशाद,दिल्ली से जहूर हसन, कोटद्वार से

खलील अहमद देवबंद से मौ०वसीम (सदर देवबंद),नगीना से मौ०इरशाद एडवोकेट, सरधना से मिर्जा मौ०इस्माइल साहब (जनरल सेक्रेटरी) वगैरह ने अपने तजुर्बे और ख्यालात पेश किये। मीटिंग में गुडगांव से हाजी

यूसुफ  ठेकेदार साहब,बागपत से हाजी इकरामुल्ला साहब,नईमुद्दीन एडवोकेट, रोहतक से मौहम्मद अली उर्फ मन्नू ,दिल्ली से हाजी मौहम्मद

हनीफ,मौ० इकबाल,फिरोज अहमद,सरसावा से शकील एडवोकेट (सेक्रेट्री कमेटी) बड़ौत से सलीम मुल्तानी,एडवोकेट शकील

अहमद,मास्टर वासिक,मास्टर राशिद,फईम अहमद, मौ० नाजिम,मोबीन अहमद मौ० नईम,मौ०आमिर,मौ० फैजान,जावेद ,दिल्ली से जहूर अहमद देवबंद से अमीर हसन उर्फ मुन्ना,अकील अहमद,भाई महबूब

साहब,जाफराबाद से मोहम्मद आलम साहब,बनत से मास्टर खलील अहमद,गोहाना हरियाणा से फैयाज अहमद,बरवाला से मौ० फारूक वगैरह ने शामिल होकर मीटिंग में अपने ख्यालात और सवालात से सभी को फायदा पहुंचाया।

Wednesday, May 12, 2021

📕लॉकडाउन में ईद के दिन क्या करें📕

अगर ईद के दिन भी  लॉकडाउन रहा तो नमाज़-ए- ईद आप पर माफ है,नमाज़ -ए- ईद पढ़ने का मौका ना मिलने की वजह से आप गुनाहगार नहीं होंगे


घर में घर की छत पर  या किसी बड़े हाल वगैरह में *ईद की जमात नहीं हो सकती

इसलिए कम से कम ईद के दिन आप अपने घर में चार रकात चाशत की नफ़्ल नमाज़ पढ़ें* और उस का तरीक़ा वही है जो चार रकात सुन्नत पढ़ने का तरीक़ा है यानी जिस तरह आप ज़ुहर ,असर और ईशा से पहले चार रकात सुन्नत पढ़ते हैं उसी तरह से इस नमाज़ को भी पढ़ें, और सलाम फेरने के बाद *34* बार *अल्लाहु अकबर* पढ़ें उसके बाद आप अपने हिसाब से दुआ मांगे जिस तरह आप और दिनों में मांगते हैं।

नीयत इस तरह करें* : नीयत की मैंने चार रकअत नमाज़े चाशत नफ़्ल की वास्ते अल्लाह तआला के मुँह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर।


यह नमाज़ तन्हा तन्हा पढ़ें क्योंकि तन्हा पढ़ना ही सब से  बेहतर है शरीअत को यही पसंद है।

कम से कम जब शहर की किसी एक मस्जिद में ईद की नमाज़ हो जाए तब आप यह नमाज़ पढें उस से पहले नहीं।

औरतें भी ईद के दीन  इस नमाज़ को पढ़ें।

हमारे अहले सुन्नत के मुफ्तीयान ए किराम व ओलमा की तरफ से यही बताया गया है। इस पर ही अमल करें

 मस्जिद या ईद गाह में नमाज़ पढ़ने का मौका ना मिलने की वजह से ज़्यादा मायूस होने की ज़रूरत नहीं है, हमारा रब बहुत मेहरबान है रब्बुल आलमीन हमें उतना ही सवाब आता फ़रमाएगा जितना पिछले और सालों में ईद की नमाज़ ईदगाह या मस्जिद में पढ़ने पर मिलता था, क्योंकि हदीस से यह बात साबित है कि किसी नेक काम की नीयत अगर दिल में हो मगर किसी मजबूरी की बजह से आदमी ना कर पाए तो उसे उस काम को ना करने के बावजूद भी पूरा सवाब मिलता है। ( बुखारी शरीफ, जिल्द: 2, पेज: 637)


शेयर करे अपने ग्रुप में भेजे ताकि सब तक ये ईद के दिन घर पर क्या पढ़ना है सबको पता चले ( मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट )

Tuesday, May 11, 2021

बन्द शटर के अंदर घुस कर खरीदारी कर रही औरतो को देख कर बड़ा ताज्जुब हुआ ,क्या जहालत है ।ईद की खरीदारी कर रही है औरते ,मेरी समझ मे ये नही आ रहा ये औरते कौन सी ईद मना रही है ।

 


आज बाजार की तरफ से किसी ज़रूरी काम से गुजरना हुआ ,बाजार का जो हाल देखा दंग रह गया ।इतना बुरा हाल है बन्द शटर के अंदर घुस कर खरीदारी कर रही औरतो को देख कर बड़ा ताज्जुब हुआ ,क्या जहालत है ।ईद की खरीदारी कर रही है औरते ,मेरी समझ मे ये नही आ रहा ये औरते कौन सी ईद मना रही है ।

     मस्जिदे बन्द है,काम धंधे बन्द पड़े है ,लोग घरों में कैद है ,पूरे देश मे लाशो का अंबार लगा है ,कफ़न के लिए कपड़ा नसीब नही हो रहा ये कौन है जो नए कपड़ो की खरीदारी कर रहे है ,कौन सी ईद मना रहे है ।

                सब को पता है कोरोना से कितना बुरा हाल हुआ पड़ा है फिर भी जान जोखिम में डाल कर कौन सी ईद मना रहे है।क्या ईद अगर नही मनाएंगे तो मुसलमान नही रहोगे क्या ।

       और ताज्जुब आता है उन मर्दो को देख कर जो मोटरसाइकिल पर अपनी औरतो को लिए सुनी पड़ी गलियों में धक्के खाते घूम रहे है ,फिर अपनी औरत को शटर के अंदर घुसा कर खुद बाहर खड़े है हिफाज़त के लिए ।ये मनायेगे ईद 

   खुदा ना करे इस तरह घरों से निकल रहे है कोई कोरोना की चपेट में आ गया तो मना लेना ईद इन नए कपड़ो के चक्कर मे कफ़न की तैयारी कर लेना ।

       सम्भाल जाओ खुदा के वास्ते सम्भलजाओ ,ज़िंदगी रहेगी तो फिर मना लेना ईद ।

   मेरी सभी ज़िमेदारो से गुजारिश है कि अपनी अपनी मस्जिदों से ऐलान करवाये की कोई भी मर्द या औरत ईद की खरीदारी ना करे बल्कि जो खर्च ईद के लिए करना है उससे किसी गरीब की मदद करे ।

Monday, May 10, 2021

कोरोना पॉजिटिव आजम खान की तबीयत बिगड़ी, ऑक्सीजन लेवल गिरने पर ICU में किए गए शिफ्ट


मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। उनका ऑक्सीजन का स्तर गिरने पर डॉक्टरों ने उन्हें चार लीटर की जगह 10 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है जबकि बेटे अब्दुल्लाह की तबीयत ठीक है।

आपको बता दें कि सीतापुर जेल में बंद कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम खान को कड़ी सुरक्षा में रविवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले लाया गया। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी लखनऊ भेजी गई। सीतापुर कारागार के कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय ने बताया कि आजम खान का ऑक्सीजन लेवल 90 तक पहुंच गया था। ऐसे में उन्हें सांस लेने में कुछ तकलीफ हुई। वह लखनऊ जाना नहीं चाहते थे। आजम के लखनऊ न जाने की जिद पर जेल परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा, लेकिन उन्हें स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए समझाया गया। फिर वह जाने को तैयार हो गये। अब्दुल्ला आजम भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इसलिए उन्हें भी बेहतर इलाज के लिये साथ में मेदांता लाया गया है।

29 को पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट

रामपुर सांसद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला 27 फरवरी, 2021 से सीतापुर जेल में बंद हैं। कार्यवाहक अधीक्षक ओमकार पाण्डेय के अनुसार 29 अप्रैल को दोनों पिता-पुत्र का एण्टीजन टेस्ट कराया गया था जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पहली मई को आरटीपीसीआर जांच हुई। इसमें भी पिता-पुत्र पॉजिटिव पाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद पहली मई की रात में ही इन्हें सीतापुर के कोविड अस्पताल भेजने के प्रयास किये गये, लेकिन वे नहीं माने।

इतिहास के पन्नों से, यह 1973 की बात है जब....... ....

 


पत्रकार अब्दुल क़ादिर मुलतानी

 इतिहास के पन्नों से........ 

यह 1973 की बात है अरब और इसराइल के बीच जंग होने वाली थी ऐसे में एक अमेरिकी सीनेटर एक अहम काम के सिलसिले में इसराइल आया था वह हथियार खरीद फरोख्त कमेटी का अध्य्क्ष भी था ,उसे फौरन इसराइल की वजीरे आजम गोल्ड मायर के पास ले जाया गया गोल्ड मायर ने एक घरेलू औरत की मानिंद सीनेटर का स्वागत किया और उसे अपने किचन में ले गयी, यहां उसने कमरे में सीनेटर को एक छोटे से डाइनिंग टेबल के पास कुर्सी पर बिठा कर चूल्हे पर चाय के लिए पानी रख दिया और खुद भी वहीं आ बैठी उसके साथ उसने तोपो ,जहाजों मिसाइलों बंदूकों बमों के सौदे की बात की अभी बात जारी ही थी कि उसे चाय पकने की खुशबू आई वह खामोशी से उठी और चाय दो कपों  में चाय भरकर एक प्याली सीनेटर  के सामने और दूसरी गेट पर खड़े अमरीकी गार्ड को  थमा दी और फिर दोबारा मेज पर आकर बैठ गयी और अमेरिकी सीनेटर से बात करने लगी चंद लम्हों के बाद भाव ताव तय हो गया  इस दौरान गोल्ड मायर उठी और दोनों कपों को उठाया और उन्हें धोकर वापस सिनेटर की तरफ पलटी और बोली मुझे यह सौदा मंजूर है आप लिखित वायदा के लिए अपने  सेक्रेटरी को मेरे सेक्रेटरी के पास भिजवा दें याद रहे इसराइल उस वक्त माली बहरान का शिकार था मगर गोल्ड मायर ने इतनी सादगी से इसराइल की तारीख में असलहे की खरीदारी का इतना बड़ा सौदा कर डाला हैरत की बात यह है कि खुद इसराइली कैबिनेट ने इस भारी सौदे को रद्द कर दिया उनका कहना था कि इस खरीदारी के बाद इसराइल को वर्षों तक दिन में एक वक्त खाने पर  इत्तेफाक रखना पड़ेगा गोल्ड गोल्ड मायर काबीना के लोगों की बात सुनी और कहा आपका कहना दुरुस्त है लेकिन अगर हम यह जंग जीत गए और हम ने अरबों को हरा दिया और भागने पर मजबूर कर दिया तो तारीख हमें फातेह करार देगी और तारीख में जब किसी कौंम को जीत का सेहरा पहनाया जाता है तो तारीख यह भूल जाती है जंग के दौरान जीतने वाले मुल्क के लोग या फौजी ने कितने खाने खाए अंडे खाए मटन खाए या भूखे रहे उसके दस्तरख्वान पर सहद मक्खन जाम था या नहीं उनके जूतों में कितने छेद है या उनकी तलवारों के नियाम कितनी फटी थी जीत सिर्फ जीत होती है गोल्ड मायर की दलील में वजन था इस्राइली केबिनेट को इस सौदे की मंजूरी देनी पड़ी और आने वाले वक्त में साबित कर दिया कि गोल्ड मायर का यह कदम दुरुस्त था और फिर दुनिया ने देखा उसी असलहा  बारूद और जहाजों से अरबों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे जंग हुई और अरब एक बूढ़ी औरत से शर्मनाक हार खा गए यह भी एक अजीब हकीकत है की उम्मत मुस्लिमों को बीसवीं सदी में टुकड़ों में तक्सीम कर देने में दो औरतों का हाथ रहा यानी अरबों को खत्म करने में गोल्ड मायर का और अजम को शिकस्त देने में इंदिरा गांधी का जंग के एक अरसा बाद वाशिंगटन पोस्ट के नुमाइंदे ने  गोल्ड मायर का इंटरव्यू लिया और सवाल किया अमेरिकी असला खरीदने के लिए आपके जहन में यह जो दलील आई थी वह फौरन आपके जेहन में आई थी यह पहले से हिकमत अमली तैयार थी गोल्ड मायर ने जवाब दिया यह जवाब चौंकाने वाला है वह बोली मैंने यह इस्तदलाल अपने दुश्मनों मुसलमानों के नबी 

#मोहम्मद_सल्लल्लाहो_अलेहे_वसल्लम से लिया था मैं जब पढ़ रही थी तो मजहब का मोवाज़ना मेरा पसंदीदा मौजू था उन्हीं दिनों में मैंने मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे  वसल्लम की संवाहे हयात पड़ी उस किताब में मुसन्निफ ने एक जगह लिखा था कि जब मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का वेसाल हुआ तो उनके घर में इतनी रकम नहीं थी कि चिराग जलाने के लिए तेल खरीदा जा सके लिहाजा उनकी बीवी आयशा सिद्दीका रजिअल्लाहो  ने उनकी जिरह बख्तर गिरवी रखकर तेल खरीदा लेकिन उस वक़्त भी मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम केे हुजरे की दीवारों में #नव_तलवार_लटक_रही_थी मैंने जब वाक्य पढ़ा तो मैंने सोचा कि दुनिया में कितने लोग होंगे जो मुसलमानों की पहली रियासत की कमजोर माली हालत के बारे में जानते होंगे लेकिन मुसलमानों ने आधी दुनिया फतह कर ली थी यह बात पूरी दुनिया जानती है इसलिए मैंने फैसला कर लिया कि अगर मुझे और मेरी कौंम को सालों भूखा रहना पड़े कच्चे मकानों में रहना पड़े जमीन पर खेमा बनाकर रहना पड़े तो भी मैं असलहा खरीदूंगी खुद को मजबूत साबित करने के लिए और फ़तह का एजाज पाने के लिए गोल्ड मायर ने इस हकीकत से पर्दा उठाया मगर साथ ही इंटरव्यू लेने वाले से अपील की इसे आफ रिकॉर्ड रखा जाए और इसे छापा ना जाए अखबारों में वजह थी कि मुसलमानों के नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का नाम लेने से जहाँ उसकी कौंम नाराज हो जाती वहीँ दूनियां के मुसलमानों के मौवक्कूफ को तकवीत मिलेगी, इस लिए वॉशिंगटन पोस्ट के नुमाइंदे ने यह वाकया हजम  कर लिया, फिर वक़्त धीरे धीरे गुजरता रहा यहाँ तक की ग़ोल्ड मायर का इंतेकाल हो गया और वह इंटरवियू लेने वाला भी मीडिया से दूर हो गया,,,, उस दौरान एक और नामा निगार  अमेरिका के बीस बड़े नामा निगारों के इंटरवियू लेने मर बीजी था ,,,,, उसी कड़ी में उस नामा निगार का नाम भी था जिस ने इसराइल की प्रधानमंत्री ग़ोल्ड मायर का इंटरवियू लिया था, जब इंटरवियू हुआ तो उस नामा निगार ने इस राज से  पर्दा उठाया की ग़ोल्ड मायर किस तरह से मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से प्रभावित थीं, उस नामा निगार ने यह कहा कि अब यह वाकया ब्यान करने में मूझे कोई शर्मिंदगी नहीं।

ग़ोल्ड मायर का बयान लेने वाले सहाफी ने कहा कि मैंने जब इस वाकये के बाद तारीखे  इस्लाम को पढ़ना चालू किया तो मैं अरब बददूओं की जंगी हिकमते अमलियां देख कर दंग रह गया हैरान हो गया,,,,, कियुं की मूझे मालूम हुआ की वह तारिक बिन ज़ेयाद जिसे जिब्राल्टर(जबल तारिक) के रास्ते स्पेन फतह किया था उसकी के आधे से ज़्यादा मुजाहिदों के पास पूरा लिबास भी नहीं था वह बहत्तर बहत्तर घण्टे एक छागल पानी और सूखी रोटी के चंद टुकड़ों पर गूजारा करते थे,,,,, यह वह मौका था जब ग़ोल्ड मायर का  ब्यान लेने वाला सहाफी कायल हो गया इस बात पर की

 तारीख फतूहात गिनती है दस्तरख्वान पर पड़े अंडे मटन मछली और जाम नहीं :

محفل کیوں بجھ جاتی حے ،جاننے کے لیے ضرور پڈھیں ،ایک سبق آموز حکایت۔۔۔۔ِ۔۔

 


*ایک شخص اپنے دوستوں کی محفل میں باقاعدگی سے شریک ہوتا تھا، اچانک کسی اطلاع کے بغیر اس  نے آنا چھوڑ دیا۔*


 *کچھ دنوں کے بعد، ایک انتہائی سرد رات میں، اس محفل کے ایک بزرگ نے اس سے ملنے کا فیصلہ کیا اور اس کے گھر گئے۔ وہاں انہوں نےاس شخص کو گھر میں تنہا، ایک آتشدان کے سامنے بیٹھا پایا  جہاں روشن آگ جل رہی تھی۔ ماحول کافی آرام دہ تھا۔ اس شخص نے مہمان کا استقبال کیا۔ دونوں خاموشی سے بیٹھ گئے، اور آتشدان کے آس پاس رقص کرتے شعلوں کو دیکھتے رہے۔ کچھ دیر بعد، مہمان نے ایک لفظ کہے بغیر، جلتے انگاروں میں سے ایک کا انتخاب کیا جو سب سے زیادہ چمک رہا تھا، اس کو چمٹے کے ساتھ اٹھایا اور ایک طرف الگ رکھ دیا۔ میزبان خاموش تھا مگر ہر چیز پر دھیان دے رہا تھا۔ کچھ ہی دیر میں تنہا انگارے کا شعلہ بجھنے لگا، تھوڑی سی دیر میں جو کوئلہ پہلے روشن اور گرم تھا اب ایک کالے اور مردہ ٹکڑے کے سوا کچھ نہیں رہ گیا تھا۔*


 *سلام کے بعد سے بہت ہی کم الفاظ بولے گئے تھے۔ روانگی سے پہلے، مہمان نے بیکار کوئلہ اٹھایا اور اسے دوبارہ آگ کے بیچ رکھ دیا، فوری طور پر اس کے چاروں طرف جلتے ہوئے کوئلوں کی روشنی اور حرارت نے اسے دوبارہ زندہ کر دیا۔ جب مہمان روانگی کے  لئے دروازے پر پہنچا تو میزبان نے کہا: "آپ کی آمد کا، اور آپ کے اس خوبصورت سبق کے لئے بہت شکریہ، میں جلد ہی آپ کی محفل میں واپس آؤں گا"*


*اکثر محفل کیوں بجھ جاتی ہے؟؟*

*بہت آسان: "کیونکہ محفل کا ہر رکن دوسروں سے آگ اور حرارت لیتا ہے۔  گروپ کے ارکان کو یاد رکھنا چاہیے کہ وہ شعلے کا ایک حصہ ہیں اور  ہم سب ایک دوسرے کی آگ کو روشن کرنے کے ذمہ دار ہیں اور ہمیں اپنے درمیان اتحاد کو قائم رکھنا چاہئے تاکہ محبت کی آگ واقعی مضبوط ، موثر اور دیرپا ہو، اور ماحول آرام دہ رہے"۔*


  *گروپ بھی ایک کنبہ کی طرح ہے، اس سے کوئی فرق نہیں پڑتا کہ کبھی کبھی ہم کچھ پیغامات سے ناخوش اور ناراض ہوتے ہیں، جو بات اہم ہے وہ یہ ہے کہ اس تعلق کو قائم رکھنا چاہیے۔ ہم یہاں ایک دوسرے کی خیریت سے آگاہ رہنے کے لئے، خیالات کا تبادلہ کرنے، یا محض یہ جاننے کے لئے ہیں کہ ہم تنہا نہیں ہیں۔*

*دوسروں سے حرارت لیں اور اپنی حرارت سے دوسروں کو مستفید کریں اور سب کو دعاؤں میں یاد رکھیں*


 *اس شعلہ کو زندہ رکھیں اور اللہ کی بخشی گئی سب سے خوبصورت چیز، "دوستی" کو ہمیشہ قائم و دائم رکھیں*

Sunday, May 9, 2021

📕लॉकडाउन में ईद के दिन क्या करें📕*


अगर ईद के दिन भी  लॉकडाउन रहा तो नमाज़-ए- ईद आप पर माफ है,नमाज़ -ए- ईद पढ़ने का मौका ना मिलने की वजह से आप गुनाहगार नहीं होंगे


घर में घर की छत पर  या किसी बड़े हाल वगैरह में *ईद की जमात नहीं हो सकती

इसलिए कम से कम ईद के दिन *आप अपने घर में चार रकात चाशत की नफ़्ल नमाज़ पढ़ें* और उस का तरीक़ा वही है जो चार रकात सुन्नत पढ़ने का तरीक़ा है यानी जिस तरह आप ज़ुहर ,असर और ईशा से पहले चार रकात सुन्नत पढ़ते हैं उसी तरह से इस नमाज़ को भी पढ़ें, और सलाम फेरने के बाद *34* बार *अल्लाहु अकबर* पढ़ें उसके बाद आप अपने हिसाब से दुआ मांगे जिस तरह आप और दिनों में मांगते हैं।

नीयत इस तरह करें* : नीयत की मैंने चार रकअत नमाज़े चाशत नफ़्ल की वास्ते अल्लाह तआला के मुँह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाहु अकबर।

यह नमाज़ तन्हा तन्हा पढ़ें क्योंकि तन्हा पढ़ना ही सब से  बेहतर है शरीअत को यही पसंद है।

कम से कम जब शहर की किसी एक मस्जिद में ईद की नमाज़ हो जाए तब आप यह नमाज़ पढें उस से पहले नहीं।

औरतें भी ईद के दीन  इस नमाज़ को पढ़ें।

हमारे अहले सुन्नत के मुफ्तीयान ए किराम व ओलमा की तरफ से यही बताया गया है। इस पर ही अमल करें

 मस्जिद या ईद गाह में नमाज़ पढ़ने का मौका ना मिलने की वजह से ज़्यादा मायूस होने की ज़रूरत नहीं है, हमारा रब बहुत मेहरबान है रब्बुल आलमीन हमें उतना ही सवाब आता फ़रमाएगा जितना पिछले और सालों में ईद की नमाज़ ईदगाह या मस्जिद में पढ़ने पर मिलता था, क्योंकि हदीस से यह बात साबित है कि किसी नेक काम की नीयत अगर दिल में हो मगर किसी मजबूरी की बजह से आदमी ना कर पाए तो उसे उस काम को ना करने के बावजूद भी पूरा सवाब मिलता है। ( बुखारी शरीफ, जिल्द: 2, पेज: 637)

शेयर करे अपने ग्रुप में भेजे ताकि सब तक ये ईद के दिन घर पर क्या पढ़ना है सबको पता चले।।

#MULTANI #SAMAJ

Saturday, May 8, 2021

राजस्थान सरकार ने 10 मई से 24 मई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान अनुमत व गैर अनुमत सेवाओ की लिस्ट की जारी

 


*राजस्थान सरकार ने 10 मई से 24 मई तक 



सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान 



अनुमत व गैर अनुमत सेवाओ की लिस्ट की जारी ।*

Friday, May 7, 2021

लखनोती में रईसा बानो का अभी अभी हुआ इंतेकाल।


बड़े ही गमज़दा माहौल में लिखना पड़ रहा है कि आज बा तारिख़ 07/ 05/21 को हमारी बिरादरी की एक और नेकदिल औरत अभी अभी इस फानी दुनिया से कूच कर गयी है। जिला सहारनपुर के कस्बा गंगोह से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है। ग्राम लखनोती इस गाँव में ज़नाब मोहम्मद हाशिम साहब की अहलिया रईसा बानो का अभी अभी इंतेकाल हो गया है। वो एक हफ्ता से बीमार थी। रईसा बानो अपने पीछे शौहर मोहम्मद हाशिम सहित 5 लड़के आजम, आलम, नायाब, रिहान, सुफियान सहित 3 लड़कियां सहित पोते पोतियों , रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी है। इनका मायका मोहल्ल पीरज़ादगान कस्बा गढ़ी पुख्ता ( शामली ) में था।  इनके 3 भाई शहजाद,शाहनवाज, गुलनवाज है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर औहदार और मेम्बरान दुःख की इस घड़ी में गमज़दा परिवार के साथ है। बिरादरी से इल्तज़ा करते है कि मय्यत की मग़फिरत के लिये दुआ और गमज़दा परिवार को सब्र-ए-जमील अता करने की दुआ करें। मय्यत को कोरोना महामारी की गाइड लाइन की पालना करते हुए किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक अभी इनके दफीने की जानकारी नही हो पाई है। आप 6395618574 शाहनवाज से जानकारी ले सकते है।

Thursday, May 6, 2021

राजस्थान में गहलोत सरकार ने लगाया प्रदेश में लॉक डाउन,10 मई सुबह से 24 मई तक रहेगा प्रदेश में लॉकडाउन, जारी हुई गाइड लाइन

 


*राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला* 



*प्रदेश की अशोक गेहलोत सरकार ने प्रदेश में लगाया सम्पूर्ण लोकडाउन* 



*10 मई सुबह 5बजे से 24 मई तक रहेगा लोकडाउन*



*लोकडाउन को लेकर जारी हुई गाइडलाइन*



*31 मई तक शादी समारोह पर रहेगी रोक*



Tuesday, May 4, 2021

अजमेर वार्ड नंबर 7की पार्षद गीता देवी लखन द्वारा वार्ड में सेनेटाइजर कराया गया....

 



अजमेर (राजस्थान) 4/5/2021

वार्ड 7 की पार्षद गीता देवी लखन द्वारा वार्ड में सेनिटाइज़र कराया गया



 व जहाँ पर वाहन नहीं पहुँच सकते वहां पार्षद पुत्र आज़ाद लखन

 ने खुद पैदल पहुँच कर सेनिटाइज़र किया