Friday, December 31, 2021

मिर्ज़ा/मुल्तानी वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान साहब का दिमागी संतुलन बिगड़ा, बिरादरी को पागल कहकर, अपनी महान सोच उजागर कर सभी को चौकाया

 


उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली निवासी इंजीनियर उस्मान साहब ने बिरादरी की खिदमत करने के उद्देश्य से एक सामाजिक संस्था मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी का सहारनपुर मंडल से पंजीकरण कराया हुआ है। इनकी संस्था द्वारा सहारनपुर जिले के देवबंद में एक साल से कड़ी मेहनत करके अपनी संस्था के लिये पूरा ग्राउंड बना लिया था। लेकिन इनके झूठ और अड़ियल व मनगढ़ंत बातें और चंदा राशि मनमर्जी माफ़िक ना मिलने से चिढ़े बैठे इंजीनियर साहब की नियत को  देवबंद की बिरादरी अच्छी तरह से समझ गयी  जिस कारण उन्हें देवबंद में अपनी कमेटी बनाने में असफलता का सामना करना पड़ा तो पूरी बिरादरी ने इनसे किनारा करते हुए यह इरादा किया कि हम किसी भी बिरादरी की तंजीम में शामिल होने के बजाए अपनी खुद की ही तंजीम का रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसी दौरान मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष का अपने गृह नगर देवबंद जाना हुआ तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी प्राप्त हुई कि देवबंद की बिरादरी का इंजीनियर उस्मान साहब की नीतियों ( करनी और कथनी ) में फर्क देखने पर मोह भंग हो गया है। तो मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मो0 आलम साहब जिनके पास उत्तरप्रदेश प्रभारी का भी अतिरिक्त प्रभार  है।

उन्होंने अपने गृह नगर देवबंद की बिरादरी के ज़िम्मेदार लोगों से मुलाक़ात की और उन्हें मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राय पेश की ट्रस्ट के बारे में पूरी जानकारी मिलने पर देवबंद की बिरादरी ने खुशी खुशी ट्रस्ट में शामिल होकर खिदमत करने का प्रस्ताव आलम साहब के सम्मुख रखा तो आलम साहब ने ट्रस्ट के अन्य साथियों से राय मशवरा किया और अपनी देवबंद की बिरादरी की कार्यकारिणी का सफलतापूर्वक गठन करा दिया देवबंद कार्यकारिणी की घोषणा होने के बाद से ही मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष इंजीनियर उस्मान साहब देवबंद की बिरादरी से नफरत व बदले की भावना से ग्रसित हो गए और अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप से बिरादरी के ज़िम्मेदार लोगों से बेमतलब बहस करने और उल्टे सीधी बातें करने लगें कई

दिनों से तो इंजीनियर साहब का दिमागी संतुलन बिल्कुल ही खराब हो गया और इन्होंने सोसायटी के जरिये किये जा रहे इनके द्वारा कार्यो की जानकारी लेने तक पर बिरादरी के क़ई ज़िम्मेदार लोगो से बेमतलब की बहस करते हुए उनके नंबर तक ब्लॉक कर डाले हद तो तब हो गयी जब ,आज मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने नए साल की मुबारकबाद की फोटो सहित पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की तो इंजीनियर साहब  ने द्वेष भावना में उस पोस्ट में कमेन्ट करके बिरादरी को ही पागल संबोधित करते हुए अपने पागलपन का इजहार कर दिया। सामाजिक संस्था के संचालक के सोशल मीडिया पर किये गए इस तरह के व्यवहार से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को ह्रदय आघात हुआ कि एक सामाजिक संस्था संचालक जोकि बिरादरी के लिये कार्य करने की बड़ी बड़ी डींगें हांकते हुए बिरादरी के बड़े बड़े कार्यक्रमों का दूसरों को मूर्ख बनाकर ( बड़े बड़े सब्जबाग दिखाकर ) आयोजन करके अपना रौब गालिब करते फिरते हो उनकी असलियत बिरादरी को पता चल गई है।

और बिरादरी के ज़िम्मेदार इनका साथ छोडकर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में आस्था रखकर शामिल हो रहे है। बिरादरी में अपनी जेहनियत का पर्दाफाश होते देख, इंजीनियर साहब का फिलहाल दिमागी संतुलन शायद ठीक नही है। सोशल मीडिया पर बिरादरी को इंजीनियर उस्मान साहब के द्वारा पागल करार देना इनकी बिरादरी के प्रति दोहरी मानसिकता दर्शाती है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इंजीनियर उस्मान के द्वारा बिरादरी को अपमानित करने के मैसेज को अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया है। ताकि सबूत को नष्ट करने की दशा में इनकी करतूत को बिरादरी के सामने आसानी से रखी जा सके खैर इंजीनियर उस्मान साहब के बिरादरी को पागल करार देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

क्योंकि आज से पहले भी क़ई साथियों के साथ यह अभद्र व्यवहार कर चुके है। बिरादरी के ज़िम्मेदार लोगो का कहना है कि इंजीनियर उस्मान साहब को  पूरी बिरादरी से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिये । मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय संस्थापक/अध्यक्ष ज़मीर आलम मुल्तानी ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए मुल्तानी समाज न्यूज़ चैंनल के जरिये इंजीनियर उस्मान साहब को नसीहत देते हुए कहा कि वो पूरी मुल्तानी बिरादरी से सार्वजनिक माफ़ी मांगे अन्यथा ट्रस्ट बिरादरी से राय मशविरा करके कानूनी कार्यवाही करने के लिये बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की होगी उन्होंने बिरादरी से धैर्य बनाने और किसी भी प्रकार के गैरकानूनी हरकतें न करने की

रिकवेस्ट करते हुए कहा कि मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट बिखरी हुई बिरादरी को इकट्ठा करने का कार्य करती है न कि तोड़ने का, संस्था के रास्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को अपना गुस्सा शांत रखने और कानून के दायरे में रहने की नसीहत देते हुए बताया कि इंजीनियर उस्मान इससे पूर्व भी कई मर्तबा बिरादरी की अनेक शख्शियतों के साथ अभद्र व्यवहार करके अपनी अड़ियल व गंदी मानसिकता का परिचय दे चुके है। इसके बावजूद भी बिरादरी ने इनके विरुद्ध अपनी अच्छी सोच का परिचय देते हुए टकराव की स्तिथि नही बनने दी है इसी चुप्पी को इंजीनियर साहब बिरादरी और ट्रस्ट की कमजोरी समझने की गलती कर बैठे है। लेकिन अब ट्रस्ट किसी भी इंसान के द्वारा बिरादरी का अपमान करने पर मुहतोड़ जवाब देने को तैयार है।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Tuesday, December 28, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से मोहम्मद वकील बनें प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड, बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है | कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य

पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। 

आज दिनांक 28 दिसंबर 2021को ट्रस्ट के उत्तराखंड प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान साहब द्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले के समाजसेवी जनाब मोहम्मद वकील साहब को प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड के पद पर मनोनीत किया है।इन्हें प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए मोहम्मद वकील , प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलो, नगरों, और शहरों व सभी गाँवो के वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की 

नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड की नवनियुक्त सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों

मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड को प्रदेश की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची

मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड मोहम्मद वकील साहब के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है। प्रदेश संगठन मंत्री उत्तराखंड बनने पर आप इनके मोबाइल न0 -9759887456

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Saturday, December 25, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से रउफ अहमद को बनाया चैयरमेन रुड़की उत्तराखंड, बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है | कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 26 दिसंबर 2021को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी समाजसेवी रउफ अहमद को चैयरमेन रुड़की शहर जिला हरिद्वार उत्तराखंड के पद पर मनोनीत किया है।

 इन्हें  चैयरमेन रुड़की शहर उत्तराखंड जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए रउफ अहमद , चैयरमेन रुड़की उत्तराखंड को रुड़की शहर के सभी वार्डो, और सभी गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड की नवनियुक्त सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।


  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त चैयरमेन रुड़की शहर उत्तराखंड को रुड़की की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के चैयरमेन रुड़की उत्तराखंड के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त चैयरमेन रुड़की शहर उत्तराखंड रउफ अहमद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

बिरादरी की तरक्की के लिये पूरी जद्दोजहद व गौर-ओ-फिक्र करने वाली दो और शख्सियतों ने थामा एमएससीटी का दामन

 


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी देवबंद में जिक्र हो और हाजी दानिश उमर साहब व मोहम्मद आरिफ़ साहब का नाम शामिल न हो ऐसा हो ही नही सकता जी हाँ यह दोनोँ ही शख्शियतें हमारी बिरादरी की आन बान और शान है। बिरादरी में किसी के दुःख की घड़ी हो या खुशी का माहौल हर जगह यह चेहरे आपको नज़र आयेंगे बिरादरी के लिये चौबीसों घंटे काम करने और बिरादरी पर मर मिटने का जज्बा इनमें कूट कूट कर भरा है। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज दिनांक  26 दिसंबर 2021 को यह दोनोँ महान शख्सियते मुल्तानी समाज चैरिटेबल


ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब मो0 आलम साहब के जरिये ट्रस्ट में शामिल हुए है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य दिल की गहराइयों से इनका खैरमकदम करते है। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित और पूरे वतन-ए-हिंदुस्तान में काम करने वाली पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की नंबर-वन व क्रांतिकारी तंजीम के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मो0 इकबाल काज़ी जी व रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब के अनुरोध पर ट्रस्ट के अध्यक्ष जनाब ज़मीर आलम मुल्तानी ने दोनोँ शख्शियतों को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए

ज़नाब हाजी दानिश उमर व मोहम्मद आरिफ़ साहब को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के देवबंद से सीनियर वाइस चैयरमेन की कमान सौपी

है। सिनियर वाइस चैयरमेन की बागडोर सौपते हुए चैयरमेन सलीम शहज़ाद  व जनरल सेकेट्री अब्दुल सत्तार के विशेष अनुरोध पर इन दोनोँ को बड़ी ज़िम्मेदारी सौपी है। अनेकों सामाजिक संस्थाओं में शामिल उपरोक्त दोनोँ वरिष्ठ समाजसेवियों के ट्रस्ट में शामिल होने पर ट्रस्ट को तो मजबूती मिलेगी ही साथ ही ट्रस्ट के जरिये बिरादरी के लिये चलायी जा


रही योजनाएं भी ज्यादा से ज्यादा शहरों और गाँवो तक पहुँचेगी मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के नियमानुसार इन्हें निर्देश दिये जाते है कि दोनोँ नवनियुक्त पदाधिकारी एक माह के भीतर अपनी अपनी कार्यकारिणी व


ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की अविलंब नियुक्तियां करके सूची मुख्यालय को सौपे।आप हाजी दानिश उमर साहब नवनियुक्त सीनियर वाइस चैयरमेन देवबंद के मोबाइल न0 9267594171 व मोहम्मद आरिफ़ साहब सीनियर वाइस चैयरमैन देवबंद के मोबाइल न0 - 9084102530 पर सीधे कॉल करके भी मुबारकबाद दे सकते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी नफ़ीस अहमद देवबंद के नायब सदर बनाये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व

डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को    नफ़ीस अहमद निवासी मोहल्ला कायस्थवाडा, कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर,उत्तरप्रदेश के समाजसेवी व बिरादरी को समर्पित नफ़ीस अहमद जी को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी ज़नाब मो0 आलम साहब के विशेष अनुरोध पर इनको नायब सदर देवबंद, मनोनीत किया है। इन्हें कस्बा देवबंद से नायब सदर का प्रभार देते हुए नफ़ीस अहमद जी को अपने शहर की कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित देवबंद शहर की कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करवाने में शहर कार्यकारिणी की पूरी मदद करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनवा कर नगर कार्यकारिणी के साथ मिलकर जिला चैयरमेन सहारनपुर फुरकान बेग जी के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है।

पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान जिला चैयरमेन सहारनपुर के लिये फुरकान बेग जी के मोबाइल न0 :- 000000000, पर व नायब सदर  देवबंद नफ़ीस अहमद जी के मोबाइल न0 9758665099 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से राब्ता अवश्य क़ायम करें । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट

www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त नायब सदर देवबंद शहर,जनाब नफ़ीस अहमद जी को जिला कार्यकारिणी बनवाने में जिला चैयरमेन फुरकान बेग जी  व समस्त जिला कार्यकारिणी के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के नायब सदर देवबंद के कार्यकाल में देवबंद शहर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे जिला सहारनपुर में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त नायब सदर देवबंद शहर जनाब नफ़ीस अहमद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी मोहम्मद इनाम देवबंद के वाइस चैयरमेन बनाये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN

CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को    मोहम्मद इनाम निवासी मोहल्ला भायला रोड , कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर,उत्तरप्रदेश के समाजसेवी मोहम्मद इनाम साहब को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी ज़नाब मो0 आलम साहब के विशेष अनुरोध पर इनको वाइस चैयरमेन देवबंद, मनोनीत किया है। इन्हें कस्बा देवबंद से वाइस चैयरमेन का प्रभार देते हुए मोहम्मद इनाम जी को अपने शहर की कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित देवबंद शहर की कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर

कार्यकारिणी बनाकर जिला चैयरमेन सहारनपुर फुरकान बेग जी के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान जिला चैयरमेन सहारनपुर के लिये फुरकान बेग जी के मोबाइल न0 :- 000000000, पर व वाइस चैयरमेन देवबंद शहर जनाब मोहम्मद इनाम जी के मोबाइल न0 9837093664 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से राब्ता

अवश्य क़ायम करें । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त वाइस चैयरमेन देवबंद शहर,जनाब मोहम्मद इनाम जी को जिला कार्यकारिणी बनवाने में जिला चैयरमेन फुरकान बेग जी  व समस्त जिला कार्यकारिणी के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के वाइस चैयरमेन के कार्यकाल में देवबंद शहर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे जिला सहारनपुर में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त वाइस  चैयरमेन देवबंद शहर जनाब मोहम्मद इक़बाल जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी मोहम्मद इक़बाल अलीगढ़ के चैयरमेन बनाये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला

मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को    मोहम्मद इक़बाल निवासी मोहल्ला सिविल लाईन ,अलीगढ़ , उत्तरप्रदेश को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी ज़नाब मो0 आलम साहब के विशेष अनुरोध पर इनको चैयरमेन अलीगढ़, के औहदे से नवाजा गया है। इन्हें अलीगढ़ शहर से चैयरमेन का प्रभार देते हुए मोहम्मद इक़बाल साहब को अपने शहर की कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित अलीगढ़ शहर की कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपने शहर की कार्यकारिणी बनाकर उत्तरप्रदेश प्रभारी जी के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी

मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान,अलीगढ़ शहर के नवनियुक्त चैयरमेन जनाब मोहम्मद इक़बाल जी के मोबाइल न0 9837023039 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से राब्ता अवश्य क़ायम करें । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट

www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त चैयरमेन अलीगढ़ शहर,जनाब मोहम्मद इक़बाल साहब को शहर कार्यकारिणी बनवाने में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के चैयरमेन के कार्यकाल में अलीगढ़ शहर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे जिला अलीगढ़ में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त चैयरमेन अलीगढ़ शहर जनाब मोहम्मद इक़बाल जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी सलीम शहज़ाद देवबंद के चैयरमेन बनाये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल

चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को   सलीम शहज़ाद निवासी मोहल्ला किला , कस्बा देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश  के वरिष्ठ समाजसेवी सलीम शहज़ाद साहब को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी ज़नाब मो0 आलम साहब के विशेष अनुरोध पर इनको नगर चैयरमेन देवबंद, मनोनीत किया है। इन्हें कस्बा देवबंद से चैयरमेन का प्रभार देते हुए सलीम शहज़ाद जी को

अपनी क़स्बे की कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित देवबंद शहर की कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर जिला चैयरमेन सहारनपुर फुरकान बेग जी के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान जिला चैयरमेन सहारनपुर के लिये फुरकान बेग जी के मोबाइल न0 :- 000000000, पर व चैयरमेन देवबंद शहर जनाब सलीम शहज़ाद जी के मोबाइल न0 9761944551 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से राब्ता अवश्य क़ायम करें । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट

www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त चैयरमेन देवबंद शहर,जनाब सलीम शहज़ाद जी को जिला कार्यकारिणी बनवाने में जिला चैयरमेन फुरकान बेग जी  व समस्त जिला कार्यकारिणी के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के चैयरमेन के कार्यकाल में देवबंद शहर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे जिला सहारनपुर में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त  चैयरमेन देवबंद शहर जनाब सलीम शहज़ाद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से अब्दुल सत्तार ( नेता जी ) महासचिव देवबंद व उत्तरप्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नियुक्त किये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल

चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को   अब्दुल सत्तार ( नेता जी )  निवासी मोहल्ला भायला रोड पठानपुरा कस्बा देवबंद , जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश को रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी मो0 आलम साहब के अनुरोध पर राष्ट्रीय चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी द्वारा इनको नगर महासचिव देवबंद व  उत्तरप्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। इन्हें उत्तरप्रदेश में दो अतिमहत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त करते हुए ट्रस्ट के नियमानुसार अब्दुल सत्तार ( नेता जी )  को अपने क़स्बे की नगर कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित उत्तरप्रदेश की कार्यकारिणी व ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर

नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर व प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश प्रभारी के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मोबाइल न0 पर व नवनियुक्त नगर महासचिव देवबंद और उत्तरप्रदेश सचिव अब्दुल सत्तार जी के मोबाइल न0 7817955592 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से

भी राब्ता क़ायम करके पूरी मालूमात कर सकते है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त नगर महासचिव देवबंद व सचिव उत्तरप्रदेश,अब्दुल सत्तार ( नेता जी ) को प्रदेश कार्यकारिणी बनवाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  प्रदेश प्रभारी उत्तरप्रदेश मो0 आलम साहब के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के अपने कार्यकाल में कस्बा देवबंद व उत्तरप्रदेश में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त नगर सचिव  देवबंद व सचिव उत्तरप्रदेश अब्दुल सत्तार ( नेता जी ) के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से अब्दुल सलाम निवासी देवबंद वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश व कार्यकारी चैयरमेन देवबंद नियुक्त किये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल

चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 25 दिसंबर 2021 को   अब्दुल सलाम  निवासी मोहल्ला पठानपुरा कस्बा देवबंद , जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश को रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तरप्रदेश प्रभारी मो0 आलम साहब के अनुरोध पर राष्ट्रीय चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी द्वारा इनको कार्यकारी चैयरमेन देवबंद व वाईस चैयरमेन, उत्तरप्रदेश मनोनीत किया है। इन्हें उत्तरप्रदेश से वाइस चैयरमेन का महत्वपूर्ण प्रभार देते हुए अब्दुल सलाम जी को अपनी क़स्बे की नगर कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित उत्तरप्रदेश की कार्यकारिणी  व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर व प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश प्रभारी  के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के 

चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मोबाइल न0 पर व वाइस चैयरमेन अब्दुल सलाम जी के मोबाइल न0 9997246980 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी राब्ता क़ायम करके पूरी

मालूमात कर सकते है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त कार्यकारी चैयरमेन देवबंद व वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश,अब्दुल सलाम को प्रदेश कार्यकारिणी बनवाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  प्रदेश प्रभारी उत्तरप्रदेश मो0 आलम साहब के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के अपने कार्यकाल में कस्बा देवबंद व उत्तरप्रदेश में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त कार्यकारी चैयरमेन देवबंद व वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश अब्दुल सलाम जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Tuesday, December 21, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से एम डी दिलशाद को बनाया सीनियर चैयरमेन दिल्ली प्रदेश, बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है | कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 20 दिसंबर 2021को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा देश की राजधानी दिल्ली के सागरपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एम डी दिलशाद को सीनियर चैयरमेन दिल्ली प्रदेश के पद पर मनोनीत किया है।

 इन्हें सीनियर चैयरमेन दिल्ली प्रदेश जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए एम डी दिलशाद , सीनियर चैयरमेन दिल्ली प्रदेश को राजधानी दिल्ली  के सभी मंडल,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर


रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान देश की राजधानी दिल्ली से नवनियुक्त सीनियर चैयरमेन एम डी दिलशाद जी के मोबाइल न0 :- 9811153215 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। दिल्ली के प्रदेश चैयरमेन हाजी सगीर हसन जी के मोबाइल न0 9210647786  व दिल्ली की सभी विधानसभाओं के प्रभारियों

 से कॉल करके पूरी जानकारी ली जा  सकती है। एवं संपूर्ण भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी लेकर ट्रस्ट की सदस्यता ली जा सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त सीनियर चैयरमेन दिल्ली प्रदेश को


दिल्ली की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के सीनियर चैयरमेन दिल्ली प्रदेश के कार्यकाल में देश की राजधानी दिल्ली में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त सीनियर चैयरमेन एम डी दिलशाद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450