Friday, January 31, 2025

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

 


बहुत ही अफ़सोस के साथ लिखना पड़ रहा है । कि अब्दुल ग़फ़ूर ( सिलाना वालो ) के लड़के
 अब्दुस्सलाम उम्र लगभग 58 साल का आज बा तारीख 01 फरवरी 2025 दिन बार की सुबह लगभग 10 बजे इंतक़ाल हो गया है । यह  दिल्ली रोड नियर छपरौली चुंगी बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश में रह रहे थे और महाराष्ट्र के पूना शहर में बिज़नेस करते थे। पूना से अभी सप्ताह भर पहले ही अपने घर वापस लौटे थे । इनके दो लड़के अताउद समद और अता उर रहमान व एक लड़की असमा हैं यह अपने बच्चों सहित पूरे परिवार कुनबे और खानदान को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां से विदा हो गए
 मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को आज रात लगभग 10 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक, अल्लाह मरहूम के सभी सगीरा और कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमाएं और जन्नत उल फिरदौश में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन
#multanisamaj 
8010884848

हाजी बशीर साहब की अहलिया हज्जन अमीर बेगम ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

थानाभवन जिला शामली, उत्तर प्रदेश से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर मिली है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरादरी की नामचीन शख्शियत मरहूम हाजी बशीर साहब की अहलिया हज्जन अमीर बेगम का लगभग 95 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते आज बा तारीख़ 1 फरवरी 2025 की अल सुबह इंतेकाल हो गया इन्होंने आज सुबह 4 बजे अपने  मेन रोड़ कस्बा थानाभवन जिला शामली, उत्तर प्रदेश स्थित घर पर आखिरी सांस ली , इनके शौहर बिरादरी की नामचीन शख्शियतों में शुमार हाजी बशीर अहमद साहब लगभग 12 साल पहले इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे । हज्जन अमीर बेगम अपने पीछे पौते पोतियों, नाते नातिनो सहित 7 लड़के अमीर अहमद, नसीर अहमद, नफीस अहमद, असीक अहमद ( मरहूम ) अजीज अहमद, सलीम अहमद, शकील अहमद सहित दो बेटियां मरहूमा नूरजहां सहित नूरनिशा सहित भरा पूरा परिवार, खानदान और कुनबों वालों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गई ,मय्यत को बाद नमाज़ जोहर मेन रोड़ स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक, अल्लाह मरहूमा के सभी सगीरा कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमाएं और जन्नत उल फिरदौश में आला से आला मकाम अता फरमाएं  और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन
#multanisamaj 
8010884848

Thursday, January 30, 2025

थानाभवन जिला शामली से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

बेहद गमगीन ख़बर 
थानाभवन जिला शामली , उत्तर प्रदेश के मौहल्ला रेती सराय निवासी मुस्तफा मिर्ज़ा दिल की बीमारी के मरीज़ थे इनका ईलाज सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में चल रहा था । आज बा तारीख़ 30 जनवरी दिन जुमेरात को यह अपनी दवाई लेने सहारनपुर जा रहे थे। जलालाबाद टोल प्लाजा पर हार्ट अटैक आने से मौके पर ही मौत हो गई। घर वाले जल्दबाजी में इनको प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी थानाभवन ले गए जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया, घर वालो की रजामंदी से बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा दिया गया है।
अल्लाह मरहूम के सगीरा, कबीरा गुनाहों को माफ़ करें और  जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

Monday, January 27, 2025

बावली, बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

ख़बर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में, बड़ौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश के गांव बावली में, मिस्त्री अजीजू दीन उर्फ जीजू की अहेलिया मिस्त्री जाकिर साहब की वालिदा का आज 28-जनवरी 2025 दिन मंगल को इंतेकाल हो गया है ‌। अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । मिली जानकारी के अनुसार आज ही 28 जनवरी 2025 की शाम को असर की नमाज़ के बाद मय्यत को बावली गांव में नहर के पास बिजली घर के सामने वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं ।आमीन सुम्मा आमीन 

जनाजे की नमाज़ की नीयत- नमाज़ ए जनाजा, फर्ज़ ए किफाया, मैं 4 तक़बीरों के, दुआ वास्ते इस मय्यत के, रुख मेरा क़िब्ले की तरफ, पीछे पेश इमाम के, अल्लाहू अकबर । तंबीह- किसी मय्यत की तदफीन के लिए मय्यत वालों के घर जाकर किसी के भी साथ हंसी-मजाक और फ़ालतू की बात बकवास नहीं करनी चाहिए । अपनी चौधराहट और साहूकारियत नहीं दिखानी चाहिए । मय्यत जनाजे को कब्रिस्तान ले जाते वक्त मय्यत जनाजे से पीछे रहकर ही चलना चाहिये । मय्यत को कंधों पर रखकर और बारी-बारी से कंधा बदलकर चलना चाहिए, दुनियां दारी की, कारोबार की या रिश्तेदारी की किसी भी तरह की बातें करते हुए नहीं चलना चाहिये । मय्यत जनाजे के पीछे बीड़ी-सिगरेट पीते हुए, पान तंबाकू, गुटखा वगैरा खाते हुए नहीं चलना चाहिए । मय्यत जनाजे के पीछे फोन पर बात करते हुए नहीं चलना चाहिये । मय्यत जनाजे के पीछे हाथ मेन हाथ डालकर नहीं चलना चाहिए, बिना मजबूरी के किसी के किसी के कंधे पर हाथ रखकर नहीं चलना चाहिये । बेहतर ये है कि ग़मगीन शक्ल में थोड़ी बुलंद आवाज में अव्वल कलिमा ला इलाहा इल्लल्लाह, मुहम्मदुर रसूल अल्लाह, सलल्लाहू अलैईहि वसल्लम पढ़ते हुए चलना चाहिये । मय्यत की कब्र को मिट्टी देने के बाद मय्यत के हक़ में उस कब्रिस्तान में पहले से दफन तमाम मुर्दों के हक़ में, दुनियां से उठ चुकी तमाम रूहों के हक़ में दुआ करके ही कब्रिस्तान से बाहर निकलना चाहिये । उस दिन मय्यत के घर कुछ भी खाने से परहेज़ करें । अल्लाह मुझे भी और आप हजरात को भी इन बातों को  समझने व अमल में लाने की तौफीक़ अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन ।।
#multanisamaj 
8010884848

Sunday, January 26, 2025

एच बी जेड मुल्तानी सीनियर सैकंडरी स्कूल नागौर,में यौमे जम्हूरियत पर तिरंगा फहराया गया,

 


नागौर, राजस्थान 26/1/2025

एच बी जेड मुल्तानी सीनियर सैकंडरी स्कूल में यौमे जम्हूरिया

 की तकरीबात बड़ी धूम धाम से मनाई गई।

परचम कुशाई सोसायटी के सरपरस्त हाजी मोहम्मद हुसैन हीरो

 टूल्स वाले और सदर शकील अहमद लदावत ने की।

 बच्चों को जनाब बशीर अहमद लदावत की जानिब से लड्डू

 तक्सीम किए गए।








बिरादरी के लिए मेरठ से बेहद गमगीन खबर

आज बा तारीख़ 26 जनवरी 2025 दिन इतवार को पूर्वा फय्याज अली मेरठ, उत्तर प्रदेश निवासी जनाब अनवर साहब ( ठेकेदार ) की अहलिया रजिया बी का लगभग 78 साल की उम्र में घर पर ही आज दोपहर लगभग 3 बजे इंतेकाल हो गया । मरहूमा मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के देवबंद चेयरमैन सलीम शहजाद उर्फ़ पप्पू की बड़ी बहन थी। इनको आज बा तारीख 26 जनवरी 2025 दिन इतवार को बाद लगभग 9 से 10 बजे के बीच सपुर्दे खाक किया जाएगा , अल्लाह मरहूमा की मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदौश में आला मकाम अता फरमाएं.. आमीन
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, January 25, 2025

बिरादरी ने आज एक और हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया , हाजी इकराम मुल्ला ने भी इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा

खबर इंतक़ाल ।
बड़े ही रंज ओ ग़म के साथ इत्तला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी की अजीम शख्शियत जनाब मोहतरम जनाब हाजी इकराम मुल्ला साहब बाग़पत, उत्तर प्रदेश का कल रात यानि बा तारीख़ 25 जनवरी 2025 दिन शनिचर की रात लगभग पौने 12 बजे लगभग 90 साल की उम्र में इन्होंने भी इस फानी दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा । मय्यत को आज बा तारीख 26 जनवरी 2025 दिन इतवार को ( तकिए वाली मस्जिद में नमाज ए जनाजा होगी ) बाद नमाज़ जोहार किया जाएगा सपुर्दे खाक अल्लाह इनके सब अजीजो अकारिब को सब्र ए जमील अता फरमाएं, हाजी इकराम मुल्ला जी काफी सालों से पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तर प्रदेश के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के ओहदे पर थे। बिरादरी में जब भी किसी शख्सियतों का जिक्र होता हो और उनमें एक नाम हाजी इकराम मुल्ला साहब का ऑटोमैटिक जुड़ जाता था। बेहद सादगी और जिंदादिली की मिशाल हाजी इकराम मुल्ला साहब की 36 बिरादरी में बेहतरीन छवि बनाई हुई थी। यह गरीबों की खुलकर मदद करते थे और अपनी जिंदगी में इन्होंने गरीब अमीर का कोई फर्क समझें बिना हमेशा सच्चाई का ही साथ दिया, बिरादरी ने आज एक सच्चा और नेकदिल इंसान खो दिया जिसकी भरपाई करना मुमकिन ही नहीं बल्कि बा मुश्किल है। मुल्तानी समझ चैरिटेबल ट्रस्ट का हर मेंबर्स दुःख की इस बामुश्किल घड़ी में सच्चे दिल से हाजी इकराम मुल्ला के परिवार और खानदान के साथ खड़ा है और अल्लाह से दुआ करता है कि मरहूम को जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन सुम्मा आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

Friday, January 24, 2025

सवा माह की फातिहाख़्वानी🤲🏻

🌹 بسم اللہ الرحمٰن الرحیم🌹

🍀السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاتہ🍀 
,الصلوۃ والسلام  علیک یا رسول اللہ ﷺ

इन्तेहाई रंजो गम के साथ ये अर्ज है कि  मेरे भतीजे हाजी अब्दुल मजीद  का बतारीख 7 जमादिल आखिर 1446 हिजरी बमुताबिक *08-01-2025 बरोज बुध को कजा ए इलाही से इंतक़ाल हो गया है
 *إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ* 

हुजूर ए अकरम मुहम्मद मुस्तफाﷺ के सदक़े तुफैल अल्लाह रब्बुल इज्ज़त आपकी मग़फिरत फरमाए और जन्नतुल फ़िरदौस मे आला  से आला मुक़ाम अता फरमाए  और हम सबको   सब्र  ए  जमील  अता फरमाए।  आमीन 
 या रब्बुल आलमीन।

 *मरहुम के इसाले सवाब के लिए सवा माह की फातिहा ख्वानी* 

17 साहबान  1446 हिजरी  बमुताबिक 16 फरवरी 2025 बरोज इतवार  बाद नमाज़े असर रखी गई है* 


लिहाजा आप तमाम हजरात से गुजारिश है कि तशरीफ लाकर मरहूम के हक में दुआए मगफिरत करे

           🌹 अद्दायान 🌹

हाजी इमाम बख्श 

     
🌱 गमजदान 🌱

हाजी मोहम्मद इब्राहीम 
हाजी अब्दुल रज्जाक 
हाजी अब्दुल अजीज 
हाजी उस्मान गनी 
हाजी उस्मान गनी उर्फ बाबू 
हाजी अब्दुर्रहमान 
हाजी अब्दुल हमीद 
हाजी अब्दुर्रहमान
अब्दुल गफूर
हाफिज मोहम्मद सद्दीक
हाजी मोहम्मद इब्राहीम
अब्दुल कय्यूम 
मोहम्मद यूनुस
हाजी मोहम्मद जमालुद्दीन 
हाजी मोहम्मद कमाल
अब्दुल हकीम 
अलारख हुसैन 
मोहम्मद उमर 
हाजी मोहम्मद सद्दीक
मोहम्मद हनीफ 
मुबारिक हुसैन 
मोहम्मद शरीफ 
हाजी मोहम्मद हनीफ
मोहम्मद शफीक 
हाजी मोहम्मद आरिफ 
मोहम्मद इरफान 
मोहम्मद आसिफ 
      
🌱पसमांद गान🌱

हाजी मोहम्मद हनीफ उर्फ बाबू
मोहम्मद अय्यूब 
मोहम्मद याकूब 
मोहम्मद उमर
अब्दुल हकीम 
अब्दुल हकीम
मोहम्मद सलीम 
अब्दुल गफ्फार
मोहम्मद शकील
अब्दुल कदीर 
मोहम्मद नूर
मोहम्मद रईस
मोहम्मद फारूक 
अब्दुल गनी
मोहम्मद उस्मान 
मोहम्मद जफर
अब्दुल समद
अब्दुल रसीद 
मोहम्मद इलयास
अब्दुल वहीद 
मोहम्मद उस्मान 
मोहम्मद बिलाल
अहमद नूर 
व अहले मक्कड़ खानदान
पारोली 

📱 9460226430
📱 9460200824
📱 9928980312

Thursday, January 23, 2025

नगीना और खतौली से बिरादरी के लिए बेहद ही गमगीन खबरें

बड़े ही गम के साथ आप सभी बिरादरी से जुड़े हजरात को इत्तला दी जाती है कि मोहल्ला लुहारी सराय कस्बा नगीना जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश में मरहूम मोहम्मद युसुफ हयात मुल्तानी की अहलिया हसीना बी का आज बा तारीख 24 जनवरी 2025 दिन जुमे को इंतेकाल हो गया मरहूमा काफ़ी टाइम से बीमार थी । इनका दफीना बाद नमाज़ जोहार ( जुमा) होगा 

खबर न0- 2
हाजी जमीरुद्दीन साहब बिनौली वाले हाल निवासी मोहल्ला नूर देहर काज़ियान कस्बा खतौली जिला मुजफ्फरनगर, उतर प्रदेश का आज बा तारीख 24 जनवरी 2025 दिन जुमे को इंतेकाल हो गया अल्लाह दोनों की मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फ़िरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, January 22, 2025

बिजनौर, बड़ौत और मुजफ्फरनगर से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबरें

खबर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के जनाब वजीर अहमद साहब बूढ़पुर वाले का बेटा जहूर अहमद साहब का आज बा तारीख़ 23-01-2025 बीती रात मुहल्ला पठान कोट इस्लामी मदरसे वाली गली नं 6 बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश में अपने घर पर इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । मिली जानकारी के अनुसार आज बा-तारीख  23 जनवरी 2025 दिन जुमेरात को जुहर की नमाज़ के बाद मय्यत को इदारा मदरसा के सामने टंकी के पास अकबर मस्जिद के सामने वाले कब्रस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा हम मरहूम के लिये दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नत उल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन ।

*खबर नंबर - 2*

 हाजी मोहम्मद मुश्ताक निवासी निकट रुड़की चुंगी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की अहलिया शकीला बी का इंतेकाल हो गया इनको बाद नमाज़ जौहर सुपुर्दे खाक किया जाएगा, अल्लाह इनकी मग़फ़िरत फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं, आमीन 

*- खबर नंबर - 3
बड़े ही अफ़सोस के साथ इत्तला दी जाती है कि जनाब मोहम्मद इसहाक साहब नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का कल बा तारीख़ 22 जनवरी 2025 दिन बुध की शाम लगभग 7PM पर इंतेकाल हो गया था। यह काफ़ी समय से बुल्ला का चौराहा बिजनौर, उत्तर प्रदेश में रह रहे थे। इनको बिरादरी में लटोरे वालों का खानदान के नाम से पुकारा जाता है। मय्यत को इनके घर वाले मोहल्ला नूर सराय नगीना ले गए जहां आज बा तारीख 23 जनवरी 2025 को बाद नमाज़ जौहर मुनीम चौक वाले कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्दे खाक किया जाएगा 
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, January 18, 2025

शामली से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

बेहद अफसोस के साथ इत्तला दी जाती है कि शामली के मोहल्ला नानूपुरा में मरहूम हाजी सगीर अहमद के सबसे बड़े साहबजादे हाजी शकील अहमद ( गढ़ी पुख्ता ) वालों की अहलिया हज़्जन अनवरी बी का लंबी बीमारी के चलते आज बा तारीख़ 19 जनवरी 2025 दिन इतवार की सुबह 8 बजे दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया , इनको 20 - 22 दिन पहले हार्ट की तकलीफ़ के चलते गुड़गांव के ही नहीं पूरे हिंदुस्तान के टॉप मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां इनकी कामयाब ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। सर्जरी करने के 3- 4 दिन बाद इनकी हालत बेहतर होती देख हॉस्पिटल प्रशासन ने इनकी छुट्टी करके घर भेज दिया था । सर्जरी के दो दिन बाद से ही इनकी तबियत बिगड़ने लगी तो घरवालों ने इनको दोबारा मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में फिर से एडमिट करा दिया । हॉस्पिटल में 15 - 16 दिनों तक इनको लगातार वैल्टिनेटर पर रखने के बाद भी जब इनको कोई आराम लगता नजर नहीं आया तो घर वालो ने इनको मेदांता हॉस्पिटल से कल ( रात ) बा तारीख 18 जनवरी 2025 दिन शनिचर को डिस्चार्ज करा कर दिल्ली के ही जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां आज सुबह 8 बजे इनका इंतेकाल हो गयाहज्जान अनवरी बी बेहद दीनदार और बेहद मिलनसार व नेकदिल इंसान थी इनका मायका ग्राम पिंडोरा जिला शामली में है और ससुराल कस्बा गढ़ी पुख्ता ( जिला शामली ) में थी । घरवालों के कहे अनुसार बाद नमाज़ असर इनको कस्बा गढ़ी पुख्ता में ही किया जाएगा सुपुर्दे ख़ाक, अनवरी बी अपने पीछे 3 लड़के क्रमशः प्रवेजआलम, अफसर अली, जावेद आलम 4 लड़कियां क्रमशः परवीन,नसरीन,शबनम,अंजुम सहित पौते पोतियां और नाते नातिनों को रोता बिलखता छोड़कर लगभग़ 62 साल की उम्र में इस फ़ानी दुनियां को अलविदा कह गई। अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं,अल्लाह हज्जन अनवरी बी की मगफिरत फरमाएं, सभी सगीरा, कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमाएं और जन्नत उल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन, सुम्मा आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

Friday, January 17, 2025

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

आपको बड़े ही गम के साथ इत्तिला देनी पड़ रही है कि सहारनपुर के भूलनी गांव में  जमीला बेगम अहलिया जनाब यामीन साहब, का आज बा तारीख 18 जनवरी 2025 दिन शनिचर को इंतकाल हो गया है inna lillahi w inna elehi rajioon अल्लाह ताला इनकी मगफ़िरत फरमाएं और इनके घर , कुनबा और खानदान वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन। तदफीन बाद नमाजे असर होगी इंशाअल्लाह
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, January 15, 2025

दिल्ली से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

दुख भरी खबर ये है जनाब अय्यूब साहब ( काकडा ) जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश वाले जो शाहीन बाग ओखला दिल्ली मे रहते है  उनका आज अभी बा तारीख 15 जनवरी 2025 दिन बुद्ध को इन्तकाल हो गया 
"इन्ना लिल्लाही व इन्नाइलेही राजी ऊन" अल्लाह इनकी  मगफिरत फरमाएं और घरवालो को सब्र ए जमील अता करे आमीन , इनका दफीना कल ( आज ) बा तारीख 16 जनवरी दिन जुमेरात को होगा अभी वक्त मुकर्रर नहीं हुआ 
#मुल्तानी समाज 
8010884848

Tuesday, January 14, 2025

शामली जिले से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

अफ़सोस के साथ एक दुख भरी खबर....गांव खेड़ी करमू, जिला शामली , उत्तर प्रदेश में नफीस अहमद की बेगम आबिदा खातून अनीस अहमद (रेलवे में काम करते थे) की लड़की का आज बा तारीख़ 14 जनवरी 2024 दिन मंगल को इंतेक़ाल हो गया है जिनको कल बा तारीख़ 15 जनवरी 2025 दिन बुद्ध को सुबह 11 बजे सुपुर्दे खाक किया जाएगा, इंशाअल्लाह अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन 

Monday, January 13, 2025

संगठन मजबूत होगा कोई नहीं कर सकेगा मुल्तानी लोहार का उत्पीड़न महताब आलम

गंगोह सहारनपुर मुल्तानी लोहार बिरादरी के मीडिया प्रभारी महताब आलम ने कहा संगठन को मजबूत करें संगठन मजबूत होगा तो कोई भी मुल्तानी लोहार बिरादरी का उत्पीड़न करने की हिम्मत नहीं कर सकेगा और कही भी बिरादरी का शोषण होने पर आंदोलन कर शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचने की सीख दी आज कस्बां गंगोह में मुल्तानी लोहार बिरादरी के खजांची अकरम मुल्तानी के लड़के की शादी में पहुंचे और उन्होंने बिरादरी के लोगों से कहा अब  बिरादरी ना जुल्म सहेगी और नहीं दबेगी मुल्तानी लोहार हमेशा अपने वसूलों पर चलता आया है बिरादरी हमेशा शांत रहकर अपना अपने बच्चों का मजदूरी कर पालन पोषण करता है और उसकी मजबूरी को अब कमजोरी ना समझा जाए शादी में शामिल है इसरार मुल्तानी इनाम मुल्तानी बेहट फुरकान मुल्तानी मुल्तानी पहलवान दूध वाला शहजाद मुल्तानी नौशाद मुल्तानी आदि लोग
#multanisamaj
8010884848

Saturday, January 11, 2025

खतौली से बिरादरी के लिए बेहद गमजदा ख़बर

खतौली में हाजी नफीस अहमद साहब  का मगरिब की नमाज पढ़ने के बाद आज बा तारीख 11 जनवरी 2025 दिन शनिचर को अचानक इंतकाल हो गया।अल्लाह ताला इनकी मगफिरत फरमाए, और जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए,घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए। तदफीन कल सुबह बा तारीख 12 जनवरी 2024 दिन इतवार 10 बजे होगी इंशा अल्लाह।
#mulanisamaj 
8010884848

बड़ौत से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर

खबर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के मरहूम मिस्त्री सलीमू दीन साहब इदरीशपुर वाले, हाल बाशिंदा अंजुमन के पास बड़का मार्ग़ बड़ौत जिला बाग़पत उ0प्र0 के बेटे अब्दुल शकूर जो  परिवार सहित दिल्ली में रहते थे और गाजियाबाद में पावर फोर्जिंग हैमर पर काम करते थे । आज अब्दुल शकूर का लंबी बिमारी के चलते बा तारीख़ 11-01-2025 दिन शनिचर को दिल्ली में इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन ।अब्दुल शकूर के जनाजे को दिल्ली से बड़ौत लाया जा रहा है । जानकारी मिली है कि कल बा तारीख़ 12-01-2025 दिन इतवार को जुहर की नमाज़ के बाद मय्यत को बड़ौत में बड़का रोड वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नत उल फ़िरदौस में आला दर्ज़ा अता फरमाएं ।आमीन । सुम्मा आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848

Tuesday, January 7, 2025

मुक़दमें का खर्चा गंगोह की मुल्तानी लुहार बिरादरी खुद वहन करेंगी

रियल मुल्तानी लोहार ग्रुप मुल्तानी लोहार ट्रस्ट गंगोह ऐलान करती है शारीक पुत्र शकीर निवासी मोहल्ला बाऊदंदीन के लड़के की दुकान चाय पकौड़ी की मेला मामू वाला बॉक्स में लगी हुई थी जहां पर कुछ गुंडे टाइप के लड़कों ने उसकी दुकान पर चाय पकौड़ी खाई और उसका पैसा नहीं दिया पैसा मांगने पर उसका सामान तितर बितर  ( खत्म ) कर दिया और उसको बुरी तरह मारा जिस पर थाना कोतवाली गंगोह मैं रिपोर्ट लिखवाई गई थी उस पर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है जैसे ही उन पर मुकदमा कायम होगा और मामला कोर्ट में भी जाएगा जिसका मुकदमे का खर्च जो भी होगा मुल्तानी लोहार ट्रस्ट गंगोह अपने बल पर लड़ेगी जिसमें पीड़ित परिवार का कोई पैसा नहीं लगेगा
#multanisamaj 
8010884848

Monday, January 6, 2025

बिरादरी के लिए देवबंद से बड़ी दुख भरी खबर।

खबर इंतकाल 
देवबंद से बड़ी दुख भरी खबर।
बडे रंजो गम के साथ आप सभी को इत्तला दी जाती है कि भाई अब्दुल खालिक साहब की  वालिदा मोहतरमा
जो की देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, का आज बा तारीख 07 जनवरी 2025 दिन मंगल को इंतकाल हो गया है.....
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन , 
अल्लाह तबारक व ताला उनकी मगफ़िरत फरमाए और फैमिली के तमाम मेंबरों को सब्र से नवाज,तदफीन बाद नमाजे मगरिब तय हुई है। इंशाल्लाह मगरिब की नमाज के बाद नमाज ए जनाजा होगी।
#multanisamaj 
8010884848

बिरादरी के लिए 2 गमगीन खबरें

खबर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी से भाई रहीसू दीन  मरहूम, सिक्का वाले की अहेलिया, शमशाद व नौशाद की वालिदा का  6-1-2025 को बीती रात 9 बजे  पाभी में इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी। इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । पता चला है कि आज 7-1-2025 को सुबह 10 बजे दिल्ली -सहारनपुर रोड पर स्थित ईदगाह के पास वाले कब्रिस्तान पाभी में मय्यत को सुपुर्द ए ख़ाक़ किया जायेगा । हम अल्लाह से मरहूमा की मगफिरत कि दुआ करते हैं । अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन ।

----------------------------------
खबर नंबर - 2

खबर इंतेकाल मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी से मिस्त्री जहूर साहब का बेटा मुहम्मद ताहिर बागपत में रहता था । कल 6-1-2025 की शाम लगभग 5 बजे ताहिर की अहेलिया (बीवी) का इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी। इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । आज 7-1-2025 जुहर की नमाज़ के बाद नांगल गांव के कब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम मरहूमा के लिए दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848


Saturday, January 4, 2025

बिरादरी का यह शख्स कई दिनों से लापता, घर वाले परेशान आपको कहीं भी दिखें या मिलें तो नीचे लिखें नंबर पर कॉल करके दे इत्तला

गुमशुदा ...ये बिरादरी के एक बुजुर्ग आदमी जिनका नाम जुम्मा है जो की सिलाने के रहने वाले हैं और अपने हाल निवासी समालखा, पानीपत ( हरियाणा ) से 01 जनवरी 2025 से लापता हैं, ये अपने के घर पास की किसी दुकान पर कुछ सामान लेने गए थे और तब से वापस घर नहीं आये है , दिमागी हालत थोड़ी कमजोर है इनकी, काले रंग की पेंट और मेहंदी रंग की जैकेट और चाद्दर ओढ़े हुए हैं , अगर किसी को इनके बारे में कोई सुचना मिले तो बाराये मेहरबानी इनके परिवार वालो को इस नंबर पर कांटेक्ट करें  8816950102
#multanisamaj 
8010884848

Friday, January 3, 2025

किशनपुर बिराल से बिरादरी के लिए बेहद दुखद ख़बर

ख़बर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरान से जनाब अब्दुल लतीफ साहब पूर्व मुत्वल्ली कब्रिस्तान एवं तकिया मस्जिद गांव किशनपुर बिराल, तहसील बड़ौत जिला बाग़पत उ0प्र0 की अहेलिया तथा जनाब मुहम्मद अफजाल, जजनाब मुहम्मद साहिल, जनाब मुहम्मद आमिल, जनाब मुहम्मद कामिल ठेकेदार की वालिदा जोकि बिरादरी की सबसे बुजुर्ग और नेक हस्ती थी का आज 03-01-2025 दिन जुमे की सुबह गांव किशन पुर बिराल में इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन  पता चला है कि आज शाम 4 बजे अस्र की नमाज़ के ही बाद दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित गांव किशनपुर बिराल के कब्रिस्तान में जनाजे को सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला जगह अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848