Tuesday, November 21, 2023

दूसरी कौमे ज़मीन से यूरेनियम निकाल रही है और उसका इस्तेमाल जानती है आप सिर्फ ज़मज़म के फायदे गिना रहे हो।

1400 साल से आज तक मुसलमानो की सोच चटाई और मिट्टी के लोटे से बाहर नहीं आई और दुनिया कम्प्यूटर ऐज से होती हुई #Mars (मंगल) पर खड़ी है । किस ने हैक कर लिए इस फ़ातेह कौम के दिमाग़ को, जहाँ सोचने के लिए सिर्फ टखनो से ऊँचा पाजामा, एक मुश्त चार ऊंगल दाढ़ी। बाकी सारी दुनिया दोज़ख के कुत्तोँ का कारखाना है और उन्ही दोज़ख के कुत्तों की टेक्नोलॉजी ने सारी दुनिया को अपना ग़ुलाम बना रखा है।ज़मीन के नीचे क्या होगा यह आपको मालूम है । ज़मीन के ऊपर आसमानों की पूरी जानकारी आपके पास है। मगर जो दुनिया आप के लिए तख़लीक़ की गयी हैं, उस के लिए आप जाहिल लठ हो! दूसरी कौमे ज़मीन से यूरेनियम निकाल रही है और उसका इस्तेमाल जानती है आप सिर्फ ज़मज़म के फायदे गिना रहे हो।दूसरी कौमों ने दुनिया की बक़ा के लिए हज़ारों ज़बानों में किताबें लिखी और पढ़ीं। आपने क़ुरान भी पढ़ा नहीं सिर्फ हिलकर रटा। दूसरी कौमों ने आने वाली नस्लों के लिए हज़ारों यूनिवर्सिटीयाँ कायम की। आप नकली रसीदें छपवा कर मदरसों के नाम पर मांगते रहे। दूसरी कौमों ने लाखों अस्पताल कायम किए, आप सिर्फ़ दुआओं में शिफाए, कामला, आजला चिल्लाते रहे। दूसरी कौमों ने आवाज़ से भी तेज़ चलने वाली सवारियाँ ईजाद कर लीं, आप रफरफ और फरिशताऐ मलेकुल मौत की रफ़्तार बयान करते रहे। इस खूबसूरत दुनिया मे आप की कोई हिस्सेदारी क्यों नहीं? आप कहते है बैंकिंग सिस्टम आपने दिया फिर आपका विश्व बैंक में क्या है? यह बैंक आप के यहाँ क्यों नहीं? आप कहते है प्रेस आपकी ईजाद है, फिर भी आप किताबों से ख़ाली हैं सिवाए मज़हबी किताबों के। यह एक कड़वी सच्चाई है।अगर कुछ इस्लामी मुल्कों में पेट्रोल, सोना, खजूर, जैतून पैदा ना हो रहा होता तो आज भी आप तंबू लगाकर रेत के टीलों में ख़ाना बदोशी कर रहे होते और जिन चंद इस्लामी देशों पर आप घमंड करते है तो वह भी अमेरिका के ऐजेंडों पर काम कर रहे हैं उनके ऐश व आराम, चमक-दमक, अय्याशी, बादशाही सिर्फ अमेरिका पर टिकी है। वरना ईराक व सीरिया बनने मे तीन दिन से ज्यादा नहीं लगेंगे, क्योंकि वह भी आप की सोच के जनक हैं। ना एयरफोर्स, ना आर्मी, ना इत्तेफाक, ना इत्तेहाद बस बड़े-बड़े हरम, पांच-पांच बीवियाँ, दस-दस रखैलें, सोने के जहाज़, सोने की मरसिटीज़, पालतू शेर, ऐश व अय्याशी! और आप ईसाइयों और यहूदियों के बनाए हथियार और टेक्नोलॉजी से पूरी दुनिया में ईस्लाम की हुकूमत लाने की सोच रहे हैं। कहाँ जा रहे हैं आप? क्या दुनिया में पनपने की यही बातें है। इतनी बड़ी कौम की बदहवासी की सिर्फ एक ही वजह है और वह है आप की सोच पर कुछ खुद साख़्ता मज़हबी ठेकेदार ज़हरीले साँप की तरह कुंडली मारे बैठे हैं। जहाँ आप की सोच बाहर निकली इनका ज़हरीला फ़न वार कर देता है। आप दूसरों की कायम करदा सोच के ग़ुलाम हैं। आपकी अपनी सोच लॉक कर दी गयी है!अब भी वक़्त है अपने रब की नेमतों को पहचानो। नियत से ज़्यादा ज़हनियत बदलो।

एएमयू अलीगढ़ संयुक्त अरब अमीरात पूर्व छात्र फोरम (AMU ALUMANI_UAE_FORUM)

Monday, November 20, 2023

शादी या किसी भी प्रोग्राम मे खडे हो कर खाने से सुन्नत-ए-रसूल व खाने की बेहुर्मति

शादी मे मैने देखा कि औरत  मर्द खडे होकर,मिलजुलकर चील कव्वों की तरह खाना खा रहे थे और काफी तादाद मे खाना जा़या हो रहा था  पर्दा व लिहाज़ दारी का कोई सवाल ही नही था ।

क्या यही सुन्नत-ए-रसूल है?

लगता है कौ़म अल्लाह ताला से अज़ाब मांग रही है ।
नबी-ए-करीम ने फरमाया के दस्तरख्वान लगाकर खाना खिलाया व खाया करो । 
नोट:-इस झूठी शान को खत्म करना है तो जो दावत करने आये उससे मालूम करें के खाना किस  तरह खिलाया जायेगा ।

क्योंकि खाना खाकर लौटते समम लोग बुराई करते हैं खाने के बाद बुराई करना कोई अक़्लमन्दी नही ।अगर आपको सही लगे तो कौ़म की भलाई के लिये Share ज़रुर करें ।

मिनजानिब :- ज़मीर आलम मुल्तानी 
                  फाऊंडर 
मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 )
भजनपुरा, नई-दिल्ली 

8010884848

Friday, November 17, 2023

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के नायब सदर नफीस अहमद की बेटी की शादी में पहुंची बिरादरी की नामचीन हस्तियां

दिनांक 17 नवंबर 2023 का दिन मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के लिए बना यादगार, इस बहुत ही प्यारे लम्हे को मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने किया आपने कैमरे में कैद, यह लम्हा था उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के क़स्बा देवबंद में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के नायब सदर नफीस अहमद की बेटी रिफत मिर्ज़ा की शादी का जिसमे बिरादरी की दर्जनों अजीम शख्सियतों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दूल्हा दुल्हन के सिर पर हाथ रखकर दुआओं से नवाजा और सबके हक में दुआएं की अल्लाह इस प्यारी जोड़ी को हमेशा सलामत रखे आमीन..... सुम्मा आमीन

#multanisamaj
80108884848

Sunday, November 12, 2023

मुल्तानी -डे के मुबारक मौके पर हस्तशिल्पी मोहम्मद मतलूब मुल्तानी को बिरादरी की और से मुल्तानी गौरव सम्मान से नवाजा गया

देश की राजधानी दिल्ली में कल दिनाँक 12 नवंबर 2023 को मुल्तानी -डे के मुबारक मौके पर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन ने सबसे पहले दिल्ली को हरी भरी करने और कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए लोगो और परेशान हाल जनता को मद्देनजर रखते हुए सबसे पहले दिल्ली में अपनी तंजीम के लोगो को साथ लेकर देश हित व् समाज हित में पौधे लगाए ताकि दिल्ली वासियों को शुद्ध हवा मिल सके और इस नेक काम में हमारी बिरादरी का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए। अपने लिए तो हर कोई जीता है बहुत कम लोग होते है जो दूसरों के लिए जीते है। पौधे लगाने के बाद चेयरमैन मो0 आलम साहब ने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय पर एक कार्यक्रम जश्ने मुल्तानी - डे का त्यौहार मनाने के लिए किया जिसमें बिरादरी के भाईयों को इकट्ठा करके उनके साथ मुल्तानी -डे का जश्न मनाया और मुल्तानी - डे हम क्यों मनाते है इस बारे  में रोशनी डाली इस कार्यक्रम में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन मो0 आलम साहब ने दर्जनों अवॉर्ड से सम्मानित हस्तशिल्पी मो0 मतलूब जिन्होंने काष्ठ कला में नक्काशी, पार्टिशन, छडियो, ज्वैलरी बॉक्स, कलमदान, पेंसिल बॉक्स, इत्यादि बनाकर देश विदेश में भेजकर दर्जनों अवॉर्ड दिल्ली सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, हरियाणा सरकार आदि से हासिल करके देश का सबसे बड़ा शिल्पगुरु अवॉर्ड तक हासिल करके बिरादरी का नाम देश विदेश में रोशन किया इसी शख्सियत को आज इन्होंने अपने कार्यक्रम में बुलाकर बिरादरी की और से मुल्तानी गौरव सम्मान से नवाजा बिरादरी को ऐसी महान शख्ससियत पर फख्र है। जो बिरादरी का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला रहे है। इस मौके पर बिरादरी की अनेकों जानी मानी हस्तियां मौजूद रही ।

थानाभवन कस्बे में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया मुल्तानी-डे का त्यौहार

पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी हर साल 12 नवंबर को पूरे भारत में जोश के साथ जश्ने मुल्तानी-डे को अन्य त्योहारों की तरह ही मनाती आ रही है। मुल्तानी - डे क्यों मनाया जाता है। इस बारे में हमारे संवाददाता ने जब पूछा तो मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला चेयरमैन युवा प्रकोष्ठ मेहरान अहमद ने बताया कि हमारी बिरादरी की एक त्रिमासिक पत्रिका और न्यूज पेपर मुल्तानी समाज का सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया था। तब से ही हम लोग पत्रिका के वार्षिक अधिवेशन को मुल्तानी - डे के नाम से मनाते आ रहे है। पत्रिका के प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी ने लोक डाउन के समय घोषणा की थी कि इस फेस्टिवल को कोरोना के चलते सब लोग अपने अपने शहरो , कस्बों और गावों में बड़ी ही धूमधाम के साथ तिलावते कुरआन के साथ शुरू करें और बिरादरी के साथ साथ समाज और देश में अमन, शांति और भाईचारे के लिए दिल से दुआ करे और कराए, कोरोना के बाद से ही नवंबर माह में लगातार हमारे हिंदू भाईयों का सबसे बड़ा पर्व दीपावली भी हो रहा है। जिस कारण हम इस कार्यक्रम को छोटे से छोटे रूप में मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष भी 12 नवंबर को दीपावाली का पर्व होने के कारण हमें आदेश हुआ कि जैसे सदियों से हमारे बुजुर्ग हिंदू मुस्लिम आपस में सभी त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाते आ रहे है। ऐसे ही मनाते हुए अपना मुल्तानी -डे का पर्व भी अपने अपने घरों और इलाकों में सादगी के साथ मनाएं संपादक जी के आदेश का पालन करते हुए आज हमने अपने कस्बा थानाभवन में बिरादरी के इस पर्व पर अपने बड़े बुजुर्गों, भाइयों को अपने आवास पर बुलाकर सबने अपने अपने विचार रखे और मिठाई बांटकर खुशी मनाई इस मौके पर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के युवा ज़िला चेयरमैन मेहरान अहमद Msct क़स्बा चेयरमैन  जमील अहमद ,इक़बाल अहमद, निसार मिर्जा, फरीदअख़्तर,इमरान , ग़फ़्फ़ार,इलियास उर्फ कल्लू ,अशफ़ाक़, मिर्ज़ा,इसरारमिर्ज़ा,वकील मिर्जा, अहसान मिर्जा, रिज़वान मिर्ज़ा ,सलमान मिर्ज़ा ,गफ़्फ़ार मिर्ज़ा , सत्तार मिर्ज़ा आदि मौजूद रहे।

#multanisamaj
8010884848

Wednesday, November 8, 2023

बिरादरी से बेहद दुःख भरी ख़बर,

 बेइंता अफसोस के साथ आप हजरात को इत्तला दी जाती है। कि आज बा तारीख़ 08/11/2023 दिन बुध को
 दीन मोहम्मद साहब (सलीरी वालों) का इंतकाल हो गया है। जो किगली नंबर 6 घोटटे शाह रोड सहारानपुर सिटी में मुकीम है।इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाईही राजी'उन! तदफीन टाइम ईशा की नमाज के बाद! नमाज ए जनाजा साबरी का बाग वाली मस्जिद 
#multanisamaj
8010884848

Thursday, November 2, 2023

लड़का जो गली में आते जाते हर लड़की को छेड़ता है।

वो लड़का जो गली में आते जाते हर लड़की को छेड़ता है वो आज शादी के लिए संस्कारी लड़की ढूँढ रहा है...
Seriously कोई मज़ाक है क्या ???

वो पिता जो बेटी के जन्म पर सर पकड़ कर बैठा था वो आज अपने बेटे के लिए बहू ढूँढ रहा है...
Seriously कोई मज़ाक है क्या ??? 

वो भाई जो social media पर अपनी बहन की होना पसंद नहीं करता है,वो आज FB में लड़की की I'D ढूँढ रहा है...
Seriously कोई मज़ाक है क्या ??? 

वो पति जो लड़की की पढ़ाई पसंद नहीं करता वो आज पत्नी की Delivery के लिए महिला डाॅक्टर ढूँढ रहा है...
Seriously कोई मज़ाक है क्या ??? 

#विचारणीय 
#Z@meer Alam Multani 

सिर्फ घर पर मां, बहन, पत्नी, बेटी की इज्जत करने से कोई संस्कारी नहीं बन जाता सच में संस्कारी हो तो उन लड़कियों की भी इज्जत करे जो social media, गली मोहल्ले या स्कूल काॅलेज में आपसे मिलते है।

#multanisamaj
8010884848

Wednesday, November 1, 2023

शफीक अहमद ने भी इस इस फानी दुनियां को हमेशा के लिए कहा अलविदा

बिरादरी के लिए बेहद गमगीन खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के क़स्बा तितरो से यहां आज बा तारीख 01 नवंबर 2023 दिन बुध को जनाब शफीक अहमद ( आरामशीन वालों ) का दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे इंतकाल हो गया वो लगभग 65 साल के थे । शफीक अहमद पिछले 8 - 10 दिनों से पास के ही जिला शामली में अनवर नर्सिंग होम में एडमिट थे। ये काले पीलिया से पीड़ित बताएं जा रहे है।
इनके इंतेकाल पर परिजनो ने हॉस्पिटल में जबरदस्त हंगामा किया परिजनो का डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप हैं। अब परिजन इनको अपने साथ अपने कस्बा तीतरो ले गए है जहां इनको बाद नमाज़ ईशा सुपुर्दे खाक किया जायगा। शफीक अहमद अपने पीछे अपनी अहलिया सहित 5 लडके और 2 बेटियों के आलावा पौते पोतियों और नाते नातिन और खानदान को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां से विदा हो गए । अल्लाह इनके घरवालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं और इनको जन्नत - उल - फिरदोश में आला मकाम अता फरमाएं आमीन... सुम्मा आमीन 

#multanisamaj

8010884848