Monday, June 29, 2020

राजस्थान,शहरी क्षेत्र में नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, दरगाह हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती में ज़ायरीनों की आवाजाही पर फिलहाल रोक जारी रहेगी, ग्रामीण क्षेत्र में सशर्त खुलेंगे धार्मिक स्थल ,


राजस्थान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर रविवार को  हूई कोरोना  समीक्षा बैठक में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित कमेटियों द्वारा दिये गए सुझावों को देखते हुए 1जुलाई से शहरों में सभी और गाँवों में बड़े धार्मिक स्थलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा इसके तहत दरगाह हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती में ज़ायरीनों की आवाजाही फिलहाल बंद रहेगी  व गाँवों में केवल उन्हीं धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, जहां सामान्य दिनों में प्रतिदिन 50 या इससे कम लोग आते हें !!

Sunday, June 28, 2020

हिन्दू- हो, मुस्लिम हो, फादर हो या कोई पंडित,मौलाना जो भी देश नुकसान हित की बात करे हमें उनको भी है अब समझाना

जो ना समझ हो उनको भी घर पर ही रहने को समझाना है 
घरों में ही रहकर सबको गीता - क़ुरान व बाईबल का पाठ करके कोरोना को भगाना है।

इतना बस तुम कर दोगे तो देश बचा सकते हैं
देश हित में सबको बचाने की ज़िद पैदा करनी हैं।

दीन धर्म भी हम सबका फिर चलता ही जायेगा
देश प्यारा कोरोना जैसी मुसीबत से अगर बच पायेगा।

अपने दिल की सुनो और सबके भले की सोचकर तो देखो
बच्चों, बूढे,पंडित,मौलाना सबको प्यार से समझाकर तो देखो।

देश प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म होता है
देश प्रेमियों से ही देश का नाम बड़ा होता है।

ये बात सबके दिलों में बैठाकर ही अब रहना है
देश से कोरोना जैसी बीमारी को भगाकर ही अब दम लेना है।

जिस मिट्टी में जन्म लिया उसका कर्ज चुकाना है
कोराना से जंग लड़कर प्यारे देश को बचाना है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#अरशद मिर्ज़ा
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
#ArshadMirza
http://m.facebook.com/ArshadMirza786

❤👇Subscribe👇❤
https://www.youtube.com/c/ArshadMirza

हाई स्कूल मे कालेज मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा तैय्याबा कांधला राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला की छात्रा

राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला का इंटर की छात्राओं का रिजल्ट रहा 100/; व हाई स्कूल की छात्राओं का रिजल्ट रहा 95,29 प्रतिशत इस वर्ष  कुल इंटर मे 217 छात्राओं ने परिक्षा दी थी। जिनमे सभी 217
छात्राएं पास हो गई है। इंटर की वर्ष की परीक्षा मे प्रथम स्थान पर गुलफिशा रही जिन्होने 373अंक प्राप्त कर ये स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नम्बर पर सिप्रा सैनी रही जिन्होने 367 अंक प्राप्त किए। तथा तृतीय स्थान पर  खुशी मिर्जा रही जिन्होने 364 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार हाई स्कूल की परिक्षा मे कुल 297 छात्राओं ने परिक्षा भाग लिया था जिनमें से 283 छात्राएं पास हुई। इस प्रकार हाई स्कूल की छात्राओं का प्रतिशत 95,29/ रहा. हाई स्कूल मे सबसे अधिक मार्कस  तैय्याबा अंसारी पुत्री मोहम्मद इरशाद अंसारी कांधला ने 506 अंक प्राप्त किए। 

तथा दूसरे स्थान पर ऐलिश रही जिन्होने 484 अंक प्राप्त किए। तथा तृतीय स्थान पर सोनिया रही जिन्होने कुल 481 अंक प्राप्त किए।  
सभी छात्राओं ने अपनी सफलता पर कालेज की प्रधानाचार्य कविता मेडम व अपनी कलास टीचर्स को व अशोक कुमार बालियान सहित सभी को इस क्षेय दिया प्रथम  स्थान पाने वाली व सभी सफल छात्राओं ने अपने माता पिता को भी इस सफलता का क्षेय दिया। हाई स्थान मे कालेज मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा तैय्याबा के पिता विकलांग है। उन्होंने अपनी पुत्री तैय्याबा को खूब महनत व लगन से पढाया है। आज उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

Saturday, June 27, 2020

कोरोना महामारी मैं बिला तफरीके मजहब व मिल्लत जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं

कोरोना महामारी के चलते,गरीबों,विधवाओं यतीमों और लॉक डाउन में बेसहारा लोगों की इमदाद का सिलसिला जारी
यकीनन किसी गरीब की खिदमत व मदद करने की अल्लाह की तरफ़ से तौफीक का मिल जाना बड़ी खुशनसीबी की बात है! 
इसलिए के अल्लाह के *नबी स, अ, व, ने इरशाद फरमाया जो आदमी अपने (परेशान हाल) भाई की किसी एक जरूरत को पूरी करता है अल्लाह तआला उस की सत्तर जरूरतों को पूरा फरमाते हैं*!
 इसलिए हमने इरादा कर रखा है के! ,इंशाल्लाह,मुल्क,जब,तक इस,बीमारी,से,झूजता,रहेगा
हम जरूरतमंद परिवारों की मदद करते रहेंगे
और मौलाना साबिर मजाहीरी ने कहा के हम अल्लाह से दुआ करते हैं के अल्लाह ताला इस बीमारी से सारी दुनिया की हिफाजत फरमाए  और सारी दुनिया को इस बीमारी से मुक्त फरमाए आमीन
इसी *तरहआज ग्राम पंचायत मरोड़ा छावा गांव* में  जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का सामान दिलवाया  *अल्ताफ हुसैन व कुतुबुद्दीन* कि निगरानी में मौलाना यहया साहब करीमी सदर जमीयत उलेमा मुत्ताहिदा पंजाब मुफ्ती सलीम कासमी बनारसी सदर जमीयत उलेमा गुरुग्राम के हुक्म से कुछ जरूरतमंद परिवारों को चीनी तेल सरप चाय पत्ती नमक 1 किलो साबुन वगैरा दीया है!
 साथ में मुफ्ती यूनुस साहब  कासमी साकरस
*मौलाना साबिर मजाहिरी* ने कहा
 अल्लाह का शुक्र है इससे पहले हजारों जरूरतमंद परिवारों और हजारों मुसाफिरों को *लाखों रुपया का सामान हम दे चुके है*

 *मोहम्मद साबिर मजाहिरी*
     *9813684384*

बरेली कोरोना महामारी के दौरान दूसरा उर्से ऐ तजुशशरिया बड़ी सादगी से मनाया जाएगा

बरेली। कोरोना महामारी के दौरान दूसरा उर्से ए ताजुश्शरिया बड़ी सादग़ी से मनाया जाएगा। वही सालाना उर्से  ताजुश्शरिया का आगाज़ 27 जून को सैलानी स्थित हुसैन चौक से  चंद अफ़राद की निगरानी में परचम कुशाई से होगा।

वही दूसरा परचम आज़मनर से निकलेगा जो दरगाह ताजुश्शरिया पर उलेमाओं के हाथों में दिया जाएगा। वही मज़हबी रहनुमा ताजुशरिया मुफ़्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां के मुरीदो के लिए घर बैठे ऑनलाइन बेबसाइट द्वारा लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। वही कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह ताजुश्शरिया  के साज्जादानशीन व काज़ी -ए- हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी द्वारा की जाएगी तो वही उर्स की देखरेख जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उर्स प्रभारी सलमान मिया की निगरानी में होगा।

वही जमात रज़ा ए मुस्तफा के मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया हुजूर ताजुश्शरिया का उर्स इस बार बड़ी सादग़ी के साथ मनाया जाएगा।वही  28 जून बरोज़ इतवार को बाद नमाज़े फ़जर के बाद कुरानख्वनी व नात -व-मनक़वत सिलसिला चलेगा इसके बाद हुजूर ताजुश्शरिया के वालिद हुजूर मुफस्सीरे आज़म हिन्द इब्राहिम रज़ा खाँ (जिलानी मिया) के कुल शरीफ की रस्म सुबह 7 बजकर 10 मिंट पर अदा की जाएगी।इसके बाद नमाजे असर नात-व-मनक़वत फिर उलमा-ए-इकराम की तकरीर होगी। शाम को 7 बजकर 14 मिंट पर हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खाँ (अज़हरी मियाँ) का कुल शरीफ होगा। मुफ्ती असजद मिया की खुसूसी दुआ के साथ एक रोज़ा उर्स-ए-ताजुश्शरिया का समापन हो जाएगा। *वही दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते  दरगाह आला हजरत से देशभर की मस्जिदों के इमामों से अपील की जा रही है कि मोहल्ले और घरों में रहकर ही मनाए उर्से ताजुश्शरिया*

दूल्हे को थमाया साढ़े 6 लाख का नोटिश(जसराज ओझा)https://bit.ly/2BH0Azp

Wednesday, June 24, 2020

अजमेर, दरगाह शरीफ के निज़ाम गेट से कलेक्टोरेट तक निकला जुलूस, अमीश देवगन को 28जून तक गिरफ्तार नहीं करने पर निज़ाम गेट के सामने दी धरने की चेतावनी,


2
3
अजमेर (राजस्थान )दरगाह शरीफ के निज़ाम गेट से कलेक्टर ऑफिस तक खुद्दामे ख़्वाजा साहब की तरफ से जुलूस  निकाला गया जिस में अमीश देवगन को गिरफ़्तार करने की मांग की गई व उस के खिलाफ नारेबाजी कर एहतेजाज किया गया व एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को ज्ञापन सौंपा,  
इस मोके पर सैकड़ों लोग शामिल हुए व सभी लोगों में काफ़ी गुस्सा देखा गया व प्रशासन से धरना प्रदर्शन के ज़रिये अमीश देवगन को गिरफ्तार कर उस के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई व 28जून तक गिरफ़्तारी नहीं होने पर दरगाह शरीफ के निज़ाम गेट के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी, 

Sunday, June 21, 2020

👉 *भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 4 लाख के पार हुए*भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,412 हो गई है. वहीं देश में इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 13000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 14,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया था. इस वायरस से अब तक 12948 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Friday, June 19, 2020

कर्ज़_वाली_लड़की

एक 15 साल के भाई ने अपने वालिद से कहा "अब्बूजान बाजी के होने वाले ससुर और सास कल आ रहे है" अभी जीजा जी ने फोन पर बताया।

उसकी बड़ी बहन की सगाई कुछ दिन पहले एक अच्छे घर में तय हुई थी।

दीनमोहम्मद जी पहले से ही उदास बैठे थे धीरे से बोले...

हां बेटा.. उनका कल ही फोन आया था कि वो एक दो दिन में *दहेज* की  बात करने आ रहे हैं.. बोले... *दहेज* के बारे में आप से ज़रूरी बात करनी है.. 

बड़ी मुश्किल से यह अच्छा लड़का मिला था.. कल को उनकी *दहेज* की मांग इतनी ज़्यादा हो कि मैं पूरी नही कर पाया तो ?" 

कहते कहते उनकी आँखें भर आइ..

घर के हर एक शख्स के मन व चेहरे पर फिक्र की लकीरें साफ दिखाई दे रही थी...लड़की भी उदास हो गयी... 

खैर.. 

अगले दिन समधी समधन आए.. उनकी बखूबी इस्तक़बाल किया गया.. 

कुछ देर बैठने के बाद लड़के के वालिद ने लड़की के वालिद से कहा" दीनमोहम्मद जी अब काम की बात हो जाए.. 

दीनमोहम्मद जी की धड़कन बढ़ गयी.. बोले.. हां हां.. समधी जी.. ज़रूर.. 

लड़के के वालिद ने धीरे से अपनी कुर्सी दीनमोहम्मद जी कि और खिसकाई ओर धीरे से उनके कान में बोले. दीनमोहम्मद जी मुझे *दहेज* के बारे बात करनी है!...

दीनमोहम्मद जी हाथ जोड़ते हुये आँखों में पानी लिए हुए बोले बताईए समधी जी....जो आप को अच्छा लगे.. मैं पूरी कोशिश करूंगा..

समधी जी ने धीरे से दीनमोहम्मद जी का हाथ अपने हाथों से दबाते हुये बस इतना ही कहा.....

आप लडकि कि बिदाई में कुछ भी देगें या ना भी देंगे... थोड़ा देंगे या ज़्यादा देंगे.. मुझे सब कबूल है... पर *कर्ज लेकर* आप एक रुपया भी *दहेज मत देना.* वो मुझे कुबूल नहीं.. 

क्योकि जो बेटी अपने बाप को कर्ज में डुबो दे वैसी *"कर्ज वाली लडकि"* मुझे कुबूल नही...

मुझे बिना कर्ज वाली बहू ही चाहिए.. जो मेरे यहाँ आकर मेरे घर को बरकतों से भर देगी.. 

दीनमोहम्मद जी हैरान हो गए.. उनसे गले मिलकर बोले.. समधी जी बिल्कुल ऐसा ही होगा...!

*सबक :-  कर्ज वाली लड़की ना कोई बिदा करें न ही कोई कबुल करे.*

*आज के दिनो मे बहुत सारे मां बाप परेशान है लोग दहेज मांग रहे है, बहुत सारी लडकिया बिना शादी के घरो मे बैठी है, क्यों के उनके पास पैसा नही, 👉गरीबो से निकाह करो,अामीरो के लिए तो लाईन लगी है...!*

#पोस्ट_को_सभी_इस्लामिक_ग्रुप_में_शेयर_करें_प्लीज़

कैलाश_मानसरोवर_जो_शिव जी का वास है वो चीन के कब्ज़े में है

आज़ादी के बाद चीन ने "कैलाश पर्वत व कैलाश मानसरोवर" और अरुणाचल प्रदेश के बड़े भूभाग पर जब कब्ज़ा कर लिया तो देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी UNO पहुंचे की चीन ने ज़बरदस्ती क़ब्ज़ा कर लिया है, हमारी ज़मीन हमें वापस दिलाई जाए।

इस पर चीन ने जवाब दिया कि हमने *भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं किया है बल्कि अपना वो हिस्सा वापस लिया है जो हमसे भारत के एक शहंशाह ने 1680 में चीन से छीन कर ले गया था।*

*यह जवाब UNO में आज भी ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में मौजूद है।*

जानते हैं चीन ने किस शहंशाह का नाम लिया था ? 

*"औरंगज़ेब" र० का...*

दरअसल चीन ने पहले भी इस हिस्से पर कब्ज़ा किया था, जिस पर औरंगज़ेब र० ने उस वक़्त चीन के चिंग राजवंश के राजा "शुंजी प्रथम" को ख़त लिख कर गुज़ारिश की थी कि कैलाश मानसरोवर हिंदुस्तान का हिस्सा है और हमारे हिन्दू भाईयों की आस्था का केन्द्र है, लिहाज़ा इसे छोड़ दें।

लेकिन जब डेढ़ महीने तक किंग "शुंजी प्रथम" की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो *औरंगजेब र०ने चीन पर चढ़ाई कर दी जिसमें औरंगजेब र० ने साथ लिया कुमाऊँ के राजा "बाज बहादुर चंद" का और सेना लेकर कुमाऊँ के रास्ते ही मात्र डेढ़ दिन में "कैलाश मानसरोवर" लड़ कर वापस छीन लिया...*

ये वही औरंगज़ेब र० है जिसे की कट्टर इस्लामिक बादशाह और "हिन्दूकुश" कहा जाता है, सिर्फ उसी ने हिम्मत दिखाई और चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी थी..

इतिहास के इस हिस्से की प्रमाणिकता को चेक करना हो तो आज़ादी के वक़्त के UNO के हलफनामे देख सकते हैं जो आज भी संसद में भी सुरक्षित हैं।

और आप ये किताबें भी पड़ सकते हैं..

*हिस्ट्री ऑफ उत्तरांचल :- ओ सी हांडा*
तथा
*द ट्रेजेड़ी ऑफ तिब्बत :-- मन मोहन शर्मा*
एच एम जफरूददीन जफर 
लेखक व स्वतंत्र पत्रकार 
नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

Thursday, June 18, 2020

नीमच (मध्य प्रदेश)*इंडियन रिलीफ फाउंडेशन*द्वारा फॉर जीरो चौराहे पर इंडियन बॉर्डर पर हुए शहीदों को मोंन श्रद्धांजलि दी गई और चाइना का पुतला जला कर रोष प्रकट किया गया!





नीमच(मध्य प्रदेश)*इंडियन रिलीफ फाउंडेशन*द्वारा फॉर जीरो चौराहे पर इंडियन बॉर्डर पर हुए शहीदों को मोंन श्रद्धांजलि  दी गई और चाइना  का पुतला  जलाया गया !
इस समय इंडियन आर्मी के साथ हर एक भारत वासी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है    
चाइना को पाकिस्तान जैसी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है,  मोदी जी से अपील है की चाइना पर भी सर्जिकल  स्ट्राइक करे और चाइना को मुंह तोड़  जवाब दे, 
साथ ही चाइना मुर्दा बाद के नारे लगाए गए और 

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई 
मेरे देश  में सब है सिपाही 

का नारे देते हुए शहीद हुए सैनिकों को  मौन श्रद्धांजलि दी गई और मोदी सरकार से अपील की गई है कि चाइना से सभी  व्यापारिक  सम्बन्ध  खत्म किए जाएँ   !!

अजमेर दरगाह बाजार में अमीश देवगन का पुतला जलाया गया, की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग,







अजमेर (राजस्थान )18जून, आज दरगाह हरजत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ के मैन गेट पर न्यूज़ 18के एंकर अमीश देवगन के विरोध में पुतला जलाया गया,

 व सख्त एहतेजाज कर नाराज़गी ज़ाहिर की व उस को गिरफ्तार कर उस को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की 

Tuesday, June 16, 2020

न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, अजमेर की अंजुमन सैय्यद जादगान व अंजुमन शेख जादगान ने मुख्य रूप से दी शिकायत, पुलिस ने दर्ज की एफ आई आर







अजमेर ( राजस्थान )न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन ने 15जून को  टीवी डिबेट,, अयोध्या की आस हुई पूरी,, में हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की शान में गलत बयानी करते हुए अपशब्द कहे!
जिसकी वजह से अजमेर के खुद्दाम ख़्वाजा साहेबान थाना दरगाह जा कर रोष ज़ाहिर किया व अजमेर की खुद्दाम साहेबान की प्रमुख संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान, व अंजुमन शेख जादगान की जानिब से लिखित शिकायत दे कर एफ आई आर दर्ज कर अमीश देवगन को 
गिरफ्तार करने की मांग की गई, 

व पुलिस ने धार्मिक भावना को आहत करने, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, व आई टी एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया है, 

वहीँ इस मामले को लेकर कई शहरों में भी वहाँ के मुस्लिम सस्थाओं व आम मुसलमानों द्वारा भी शिकायत दर्ज कर कारवाई की मांग की गई!!


2

Monday, June 15, 2020

अंतरदेशीय पत्र, मुल्तानी लोहार समाज की परंपरा, जो टेक्नोलॉजी के दौर में आज भी ज़िंदा है


 किसी जमाने में अंतरदेशीय पत्र  अपनो के सूचना पहुचाने के सशक्त माध्यम हुवा करते थे बाजार में कम्युनिकेशन की लगातार आ रही  नई नई टेक्नोलॉजी से डाक विभाग का अंतरदेशीय पत्र इतिहास बनता जा रहा है !
आज के दौर में मुल्तानी लोहार समाज ऐसा भी है जिसके शादी निमंत्रण अंतरदेशीय पत्र कार्ड के बिना नही माना जाता है !
यही परम्परा को मानते हुए बुज़ुर्ग आज 21वीं सदी में भी शादी का निमंत्रण अंतरदेशीय पत्र के बिना नहीं माना जाता है।
 वहीं अंतरदेशीय पत्र के बिना समाज के लोग शादी में शामिल होना भी पसंद नहीं करते। वर्षों से चली आ रही परम्परा को आज भी निभाया जा रहा है। मुस्लिम मुल्तानी लोहार समाज में शादी अंतरदेशीय पत्र के बिना अधूरी है।शादी के निमंत्रण के लिए महंगा कार्ड छपवा कर अपने रिश्तेदारों को भिजवाने के साथ यदि अंतरदेशीय पत्र नहीं भेजा जाता है तो रिश्तेदार के शादी में शरीक होने की कोई गारन्टी नहीं होती है। समाज के बड़ो व बुजर्गों  ने बताया कि आज भी मुल्तानी लोहार  समाज के 22 खेडो के  गांव व शहरों में जिसमें नीमच ,अजमेर, भीलवाड़ा उदयपुर, इंदौर, चितौडग़ढ़,  निम्बाहेड़ा,  सहित अन्य जिले शामिल हैं, इनमें अंतरदेशीय पत्र के बिना शादी का निमंत्रण अधूरा माना जाता है।
 
पहले हाथ से लिखते थे पत्र
शादी के निमंत्रण के लिए अंतरदेशीय पत्र को पहले हाथ से लिखा जाता था। समय बदलने के साथ अंतरदेशीय पत्र को प्रिंटिंग वालों से छपवाना शुरू किया। कार्ड को आज भी उर्दू में छपवाया जात है!!

Sunday, June 14, 2020

तनाव के उन क्षणों में मजबूत लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं.. वो लोग जिनके पास सब कुछ है

शान ... शौकत ... रुतबा ... पैसा .. इज्जत 
इनमें से कुछ भी उन्हें नहीं रोक पाता ..  

तो फिर क्या कमी रह जाती है ???

कमी रह जाती है उस ऊँचाई पर 
एक अदद दोस्त की

कमी होती है  उस मुकाम पर
 एक अदद राजदार की

एक ऐसे दोस्त की जिसके साथ "चांदी के कपों" में नहीं 
किसी छोटी सी चाय के दुकान पर बैठ 
सकते ..

जो उन्हें बेतुकी बातों से जोकर बन कर  हंसा पाता ...

वह जिससे अपनी दिल की बात कह हल्के हो सके..
वह जिसको देखकर
अपना स्ट्रेस भूल सके

वह दोस्त
वह यार 
वह राजदार 
वह हमप्याला
उनके पास नहीं होता 
जो कह सके तू सब छोड़ ... चाय पी मैं हूं ना तेरे साथ ...
और आखिर में 
यही मायने कर जाता है...

सारी दुनिया की धन दौलत
एकतरफ...सारा तनाव एक तरफ ..

वह दोस्त वह एक तरफ !!!

लेकिन अगर आपके पास 
वह दोस्त है
वह यार है

तो कीमत समझिये उसकी... 

चले जाइए एक शाम उसके साथ 
चाय पर ... 

जिंदगी बहुत हसीन बन जाएगी...... 

याद रखिए आपके तनाव से यदि कोई लड़ सकता है तो वो है आपका दोस्त और उसके साथ की एक कप गर्म चाय !!!
उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों भाई बहन मां पिता जी ताई ताऊ जी बुआ फूफा जी मामा जी मामी जी  मौसा जी मौसा जी
बहन और  बहनोई 
और पास पड़ोसी
सभी को दिल से समर्पित कृपया अपनों का और अपना भी ख्याल रखें

*ब्रेकिंग न्यूज़* अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, अपने घर पर फांसी लगा कर की आत्महत्या, पुलिस छानबीन में जुटी अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नही कर सकी है पुलिस।



अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, घर में लटका मिला एक्टर का शव

फिल्म एम एस धोनी के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Sucide) ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मुंबई पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची है। सुशांत के आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। सुशांत के नौकर ने पुुलिस को उनके आत्महत्या की जानकारी दी।

अभी कुछ दिन पहले ही अपनी पूर्व मैनेजर की मौत की खबर सुनकर अभिनेता भावुक हो गए थे। सुशांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'यह बेहद दुखद खबर है। मैं दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान दिशा की आत्मा को शांति प्रदान करे।'  
सुशांत सिंह राजपूत ने बतौर एक्टर अपना करियर टेलीविजन की दुनिया से शुरू किया था। सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान मिली थी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से। जीटीवी पर प्रसारित होने वाले पवित्र रिश्ता सीरियल की में सुशांत अंकिता लोखंडे के साथ नजर आए। दोनों का लंबे समय तक अफेयर की चला।
टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने हाल के सालों में बड़े पर्दे पर अपनी उल्लेखनीय मौजूदगी दर्ज की थी। डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी काई पो चे और छिछोरे जैसे कुछ फिल्मों ने सुशांत ने लीड भूमिका निभाई थी।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, बांद्रा में अपने आवास पर लगाई फांसी,



बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, 

मुंबई के बांद्रा में अपने आवास पर लगाई फांसी,

इंदौर (मध्य प्रदेश)में 225 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, 3 लोग गिरफ्तार


*मध्य प्रदेश में 225 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा, 3 लोग किए गए गिरफ्तार*

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने छापेमारी कर बड़ी टैक्स चोरी को बेनकाब किया है. इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. दरअसल, जीएसटी इंटेलिजेंस की भोपाल यूनिट और अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क विभाग ने संयुक्त रूप से इंदौर और उज्जैन में 9 जून से 12 जून तक छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था, जिसके बारे में आज एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया कि पान मसाला और तंबाकू के अवैध निर्माण, बिक्री और सप्लाई के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है.

भोपाल में सेंट्रल जीएसटी इंटेलिजेंस ने इस पूरी कार्रवाई की योजना बनाई थी और इसे 'ऑपरेशन कार्क' नाम दिया गया था. इस दौरान 9 महीने में बेचे गए पान मसाला और तंबाकू से कमाई गई राशि पर करीब 225 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है.

विभाग को इस बात के भी सबूत मिले हैं कि 2 सालों की बिक्री को जोड़कर देखें तो ये टैक्स चोरी करीब 400 करोड़ रुपये तक जा सकती है. बयान में बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में अप्रैल और मई के दौरान बड़े पैमाने पर पान मसाला और तंबाकू की अवैध बिक्री और आपूर्ति की गई.


केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस और अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, छापेमारी में अवैध पान मसाला और तंबाकू बनाने के लिए रखा करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये का कच्चा माल, 15 मशीनें और अबतक अवैध माल की सप्लाई में लगे 10 ट्रकों को भी जब्त किया गया है. 

Wednesday, June 10, 2020

जो लोग अनलॉक समझकर धड़ल्ले से मार्केट ऑफिस इधर ऊधर जाना शुरू कर चुके हैं वह दो काम करें।


थैले  में दस लाख रूपये रखकर फर्जी कोविड मरीज बनकर अस्पतालों का भ्रमण कर लें।  अगर कोई अस्पताल आपको आसानी से ले लेता है तो फिर धड़ल्ले से घूमिए।

और  अगर अस्पताल में भर्ती पाने के लिए आपको चने चबाने पड़ते हैं तो अपने आप  को 20-25 दिन घरों में कोरनटाइन कर लें। यही एकमात्र उपाय है।

सरकार के अनलॉक के झांसे में मत फसें। सरकार ने टैक्स कमाने के चक्कर में आपको सड़क पर उतार दिया है।

जबकि  सरकार तो AC वाले बड़े बड़े बंगलों और लेविश फ्लैटों में आराम फरमा रही  है। साथ ही उसके लिए एम्स से लेकर अपोलो , मेदांता भी है।

आपके लिए क्या है ? गली गली भीड़ जमा करने से पहले यह सब जरूर सोच लें।

नीमच (मप्र) पराग इलेक्टिक टेन्ट के गोदाम में लगी भीषण आग, आग को काबू में चार दम कल मोके पर मौजुद, लाखो के माल का नुकसान, प्रसासन अधिकारी मौके पर मौजूद

नीमच (मप्र)स्कीम नंबर 9 के पास पराग इलेक्टिक टेन्ट  के गोदाम में  लगी भीषण आग, 

 
 आग को काबू में चार दमकल  मोके पर मौजुद लाखो का माल का नुकसान 
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद

Monday, June 8, 2020

अजमेर (राजस्थान)अनलॉक-1के अनुसार दरगाह क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट आदि नहीं खुले, ज़ायरीन की आवक नहीं होना रहा प्रमुख कारण,

अजमेर (राजस्थान)अनलॉक-1के अनुसार दरगाह क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट आदि नहीं खुले, ज़ायरीन की आवक नहीं होना रहा प्रमुख कारण!

अजमेर (राजस्थान )राज्य सरकार की गाइडलाइन्स के साथ 8जून को अजमेर के दरगाह क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट ज़्यादातर बंद ही नज़र आये, 
केंद्र सरकार कीअनलॉक-1 के अनुसार 8जून से होटल,रेस्टोरेंट, मॉल, व सभी धार्मिक स्थल सहित कई गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी थी ! लेकिन हर राज्य की अपनी गाइडलाइन होने के कारण राज्य के सीएम अशोक गहलोत की राज्य के सभी धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर वीसी के ज़रिये धर्म गुरुओं से बातचीत की थी 
जिसमें तीर्थराज पुष्कर और दरगाह से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ ही दीगर धर्मों के प्रतिनिधि भी वीसी में शामिल हुए थे 
वीसी में 30जून तक धार्मिक स्थल बंद रखने पर सहमति बनी थी व अंतिम निर्णय सरकार पर छोड़ा था !
जिस के कारण आज अजमेर में हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह आम लोगों के लिए नहीं खोलने की वजह से यहाँ के ज़्यादातर होटल,रेस्टॉरेंट व दुकान  संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले!
इन का कहने के अनुसार अजमेर में दरगाह शरीफ आने वाले ज़ायरीन ही होटल-गेस्ट हाउस में ठहरते हैं व वही रेस्टोरेंट में जाते हैं व वही खरीदारी भी करते हैं ऐसे में दरगाह शरीफ आम ज़ायरीन के लिए नहीं खुलने की वजह से होटल,गेस्टहाउस,रेस्टोरेंट खाली रहेंगे ऐसे में लेबर की सैलरी व दीगर खर्च कहाँ से पूरे  करेंगे ऐसे में अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर अपने होने वाले नुकसान को कम तो कर सकेंगे !
इन्होंने राज्य सरकार से आग्रह कर कोविड 19 की गाइडलाइन बना कर उस के अनुसार दरगाह शरीफ आम जन के लिए खोले जाने का आग्रह किया !



Sunday, June 7, 2020

गवर्नर नज्मुद्दीन अय्युबी काफी उमर होने तक शादी से इंकार करते रहे,, एक दिन उनके भाई असद्दुदीन शेर कोह ने उनसे कहा, भाई तुम शादी क्यूँ नहीं करते?

तो नज्मुद्दीन ने जवाब दिया।
में किसी को अपने क़ाबिल नहीं समझता,
ये सुनकर असद्दुदीन ने कहा।
मे आपके लिये रिश्ता माँगू ।
किसका?
मलिक शाह बिन सुल्तान मुहम्मद बिन  मलिक शाह सल्जूक़ी की  बेटी का या वजीर उल मलिक की बेटी का???
ये सुनकर नज्मुद्दीन बोले ,
वो मेरे लायक़ नहीं,,,,
असद्दुदीन धक से रह गया,
फिर कौन आपके लायक़ है?
नज्मुद्दीन ने जवाब दिया,
मुझे ऐसी नेक बीवी चाहिये जो मेरा हाथ पकड़ कर मुझे जन्नत में ले जाये और उस से मेरा ऐसा बेटा पैदा हो जिसकी वो अच्छी तर्बियत करे  वो शाह सवार हो और मुसलमानों का क़िब्ला अव्वल वापस ले,,,
असद्दुदीन को ये बात पसंद न आई और उसने कहा 
ऐसी लड़की आपको कहां मिलेगी?
नज्मुद्दीन ने कहा नियत मे खुलूस हो तो अल्लाह नसीब करेगा,,
ये सुनकर असद्दुदीन खामोशी से उसे तकने लगा
एक दिन नज्मुद्दीन मस्जिद में एक शैख के पास बैठे थे एक लड़की आई और पर्दे के पीछे ही से शैख़ को आवाज़ दी 
शैख ने लड़की से बात करने के लिये नज्मुद्दीन से माज़रत की ,,नज्मुद्दीन सुनते रहे की शैख लड़की से क्या कह रहे हैं 
शैख़ ने कहा कि तुम ने उस लड़के का रिश्ता क्यूँ क़ुबूल नही किया जिसको मेने तुम्हारे लिये भेजा था।
ए हमारे शैख़ और मुफ्ती!वो लडक़ा वाक़ई खूबसुरत और रूतबे वाला था मगर मेरे लायक़ नही था ।
शैख़ हैरत से बोले,क्या मतलब तुम क्या चाहती हो??
शैख़!मुझे ऐसा लड़का चाहिये जो मेरा  हाथ पकड़ कर मुझे जन्नत मे ले जाये और उस से मुझे अल्लाह ऐसा बेटा दे जो शाह सवार हो और मुसलमानो का क़िब्ला वापस ले,,,
नज्मुद्दीन सुनकर हैरान रह गये क्यूंकि वो जो सोचते थे ये लड़की भी वही सोचती थी,
नज्मुद्दीन जिस ने बड़े बड़े हुक्मरानो और वज़ीरों की बेटियों के रिश्ते ठुकराय थे, शैख़ से कहा,
इस लड़की से मेरी शादी करवा दें,,,
ये महिल्ले की सबसे फक़ीर घराने की लड़की है ।
ये सुनकर नज्मुद्दीन ने कहा,,
में यही चहता हूँ,,
 फिर नज्मुद्दीन ने उस फक़ीर मुफ्ती लड़की से शादी कर ली और उसी से वो शाह सवार पैदा हुआ जिसको दुनिया ""सुल्तान सलाहुद्दीन अय्युबी रेमतुल्लाह""के नाम से जानती है 
जिन्हों ने मुसलमानों के क़िबला ए अव्वल बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद करवाया,,,

एक अखरी बात और अर्ज़ करता चलूँ 
की अगर कोई पोस्ट,क़ौल,वाक़िया , अच्छा लगा करे तो पढ़ने के बाद उसे अपने दोस्तों रिश्ते दारों को भी भेज दिया कीजिये ताकि दूसरे लोग भी उस से फायदा हासिल का सकें।।।

Friday, June 5, 2020

नई दिल्ली हज कमेटी ऑफ इंडिया ने भारतीय हज यात्रियों की तरफ से हज यात्रा 2020 के लिए जमा कराए गए पैसों को वापस करने का फैसला किया है

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2020 के लिए जमा कराए गए पैसों को वापस करने का फैसला लिया।

सऊदी अरब  सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए हज यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है।
हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर मकसूद अहमद खान की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस वर्ष यानी हज 2020 के लिए सऊदी अरब  सरकार ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए रद्द करने का फैसला लिया है। इसलिए भारत से हज यात्रां पर जाने के इच्छुक सभी यात्रियों के जमा कराए गए पैसे को वापस करने का फैसला लिया गया है। इस सिलसिले में डॉक्टर मकसूद अहमद खान ने बताया है कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी हज यात्रियों का जमा पूरा पैसा वापस करने का फैसला लिया है। उन्होंने हज यात्रियों से अनुरोध किया है कि कमेटी के वेबसाइट पर यात्रा रद्द करने संबंधी एक आवेदन पत्र अपलोड किया गया है। इस फार्म को भरने के बाद यात्रियों के अकाउंट में सीधे पैसा वापस कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से यात्रा को लेकर के सऊदी हुकूमत की तरफ से अभी तक जो जानकारी दी गई है उसी को मद्देनजर रखते हुए ही हज यात्रा पर जाने  के इच्छुक यात्रियों  की यात्रा को रद्द करने और उनका पैसा वापस करने का फैसला लिया गया है।

Wednesday, June 3, 2020

इंसान को कभी बेकार नही बैठना चाहिए

एक सौदागर (बिज़नेस मेन) बा-गरज़ तिजारत घर से निकला ! रास्ते में एक जंगल पड़ा! उसने देखा की एक अपाहिज़ लोमड़ी हैं! जिसके हाथ और पैर बिलकुल नहीं हैं! वैसे अच्छी खासी मोटी-ताज़ी,,,, 

सौदागर ने ख़्याल किया की यह तो चलने फिरने से माज़ूर है,,, फिर यह #ख़ाती कहां से हैंं?

इतने में उसने देखा की शेर एक जंगली नीलगाय का #शिकार करके उसी तरफ आ रहा है,,,,

सौदागर डर के मारे एक पेड़ पर चढ़ गया!
शेर लोमड़ी के करीब ही #बैठकर खाने लगा!
खा-पीकर बाकी  वहीं छोड़कर चला गयाा!

लोमडीनें अपनी जगह से #खिसकना शुरू किया! आहिस्ता-आहिस्ता उस की तरफ बड़ी और शेर की छोड़े हुई शिकार से अपना पेट भर लिया
सौदागर ने यह माजरा देखकर सोचा की खुदा-त’आला जब इस किस्म की #अपाहिज़ लोमड़ी को भी बैठे-बिठाये रिज़्क़ देता हैं तो फिर मुझे घर से निकलकर दूर-दराज़ इस रिज़्क़ के लिए भटकने की क्या ज़रूरत
मैं भी घर बैठ़ता हूं….!! यह सोचकर फिर वापस घर चला आया और बेकार घर बैठ गया! कई दिन गुजर गए मगर आमदनी की कोई सूरत नज़र ना आयी! एक दिन घबराकर बोला…, #इलाही!!!!

अपाहिज़ लोमडी को तो रिज़्क़ दे..! और मुझे कुछ ना दे! यह क्या बात हुई,,,,,???

उसे एक ग़ैबी आवाज़ आयी कि, नादान!

तुझे हमने २ #चीज़ें दिखाई थी! एक मोहताज लोमड़ी जो दूसरों केे शिकार पर नज़र रखती हैं!

एक शेर जो शिकार करता हैं खुद भी #खाता और दूसरे मोहताजों को भी #खिलाते हैंं!

ए बेवकुफ! तूने #मोहताज लोमड़ी बनने की कोशिश की मगर बहादुर शेर बनने की कोशिश ना की! तुम #अपाहिज लोमड़ी बनकर घर में बैठे हो,,,,, #शेर क्यों नहीं बनते? ताकि खुद भी कमाकर खाओ और मोहताजों को भी #खिलाओ! यह सुनकर सौदागर फिर सौदागिरी को चल पड़ा!

#मसनवी शरीफ

इन्सां को कभी #बेकार ना बैठना चाहिए! बल्कि उसे चाहिए की जाएज़ तौर पर कमाकर अपना गुजारा भी करे और मोहताजों पर भी खर्च करें!....

एक ग्राहक ने उससे पूँछा तीतर कितने का है... तो उसने जवाब दिया: एक तीतर की कीमत 60 रूपये है...

एक तीतर की छोटी सी कहानी... 
!! कौम के दलाल !!

बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...
उसके पास एक बड़ी सी जाली वाली बक्से में
बहुत सारे तीतर थे,
और एक छोटे से पिंजरे में सिर्फ एक तीतर.



ग्राहक ने दूसरे पिंजरे  में जो तन्हा तीतर था,
उसकी कीमत पूछी तो
तीतर वाले ने जवाब दिया:

"अव्वल तो मैं इसे बेचना ही नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप लेने की जिद करोगे तो इसकी कीमत 1000  रूपये होगी!"

ग्राहक ने बड़ी हैरत से पूछा: इसकी कीमत 1000 रुपया क्यों?

इसपे तीतर वाले का जवाब था:

ये मेरा अपना पालतू सदाया (ट्रेंड) तीतर है, दूसरे तीतरो को जाल में फसाने का काम करता है, और दूसरे सभी फंसे/पकड़े हुए जंगली तीतर है. ये चीख पुकार करके दूसरे तीतरो को बुलाता है, और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे
आ जाते हैं और मैं आसानी से शिकार कर पाता हूँ....

इसके बाद फंसाने वाले अपने पालतू तीतर को उसके मन पसंद की खुराक दे देता हूँ,
जिससे ये खुश हो जाता है
बस इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है!"

ग्राहक ने उस तीतर वाले को 1000  रूपये देकर,उस तीतर की सरे बज़ार बिल्ली के हवाले कर दिया !

चिड़ीमार ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया?

तो ग्राहक का जवाब था:

"ऐसे जमीर फरोश को रहने का कोई हक़ नहीं. जो अपने मुनाफे के लिए अपनी कौम को फंसाने का काम करे और अपने ही लोगो को धोका दे..... अल्लाह  कॉम के मुखबीर को नेक हिदायत दे🙏🙏

इन दिनों भीषण गर्मी और दसतपे की तपिश से जहाँ आम इन्सान झुलसा जा रहा है वही पंछीयों को बचाने की मुहिम भी तेज़ हो गई

भीषण गर्मी से पंछीयों को बचाने को पेड़ों व छतों पर बरतन में दाना पानी रखने को समाजसेवियों ने चलाई मुहिम

मोहम्मद अदीब अली खान कई वर्षों से पंछीयों को बचाने के लिए मुहिम चलाकर बाँट रहे हैं मिट्टी व प्लास्टिक के बरतन।

।समाजसेवी एवं AIMIM पार्टी (उत्तरप्रदेश) #इलाहाबाद महानगर मीडिया प्रभारी# एवं #ए*डी*सी (छात्र नेता)##मोहम्मद अदीब अली खान#और तमाम स्वयम सेवी संस्थाएँ इस मुहिम में लगी हैं।पिछले कई वर्षों से इस मुहिम में लगे #मोहम्मद अदीब अली खान#गाँव से लेकर शहर तक प्लासटिक के बरतन को रस्सी के सहारे पेड़ पर दाना पानी डाल कर पंछीयों की रक्षा करने में लगे हैं।#AIMIM Party (उत्तरप्रदेश)##इलाहाबाद महानगर मीडिया प्रभारी#एवं #ए *डी*सी(छात्र नेता)# #मोहम्मद अदीब अली खान#ने लोगों से अपील की है की लोग अपने छतों बारजा और खुले सुरक्षित स्थान पर मिट्टी या पलास्टिक के बरतन में पंछीयों के लिए दाना और पानी रखें।#सामाजिक कार्यकर्ता# #मोहम्मद साक़ीब# के भी कई वर्षों से एक चौड़े खम्बे पर प्रतिदिन पंछीयों की प्यास बुझाने और उनके लिए खाने का इन्तेज़ाम करते रहे हैं।#सामाजिक कार्यकर्ता# #महबूब अली#का पशू प्रेम तो चर्चा में रहता है।लॉकडाउन में दूकान न आने की स्थिती मे भी उन्हे पंछीयों और सड़क पर आवारा कुत्ते और गायों की फिक्र लगी रहती थी तो वह फोन से आस पास के लोगों को बेज़ुबानों के खाना देने को कहते रहे। #महिला सामाजिक कार्यकर्ता##मजदा निज़ाम#एवं #आयेश खान##सबा खान#से फोन कर कुत्तों के लिए खाने का प्रबन्ध भी कराया।*........

*भवदीय|*
मोहम्मद अदीब अली खान!!
इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (छात्र नेता)!!
महानगर मीडिया प्रभारी (इलाहाबाद)!!
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी!!
9415369018!!
9455080908!!

Tuesday, June 2, 2020

नसीम शामली की अहलिया का इंतेकाल

बड़े ही दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि नसीम अहमद वल्द मरहूम अलीहसन निवासी आजाद चौक शामली पिछले कई वर्षों से जनपद मुज़फ्फरनगर के रहमत नगर में रह रहे है। 
  नसीम अहमद की अहलिया हीना मिर्ज़ा काफी लंबे अर्से से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित थी। जिनका आज दिनांक 03/06/20 को अभी लगभग 8 बजे इंतेक़ाल हो गया है। हीना मिर्ज़ा अपने पीछे अपने शौहर नसीम अहमद सहित 3 लड़किया व एक लड़के को रोता बिलखता छोड़ गयी है। मय्यत को नमाज़-ए-जौहर के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

मायका - ज़नाब क़य्यूम अहमद ( मूनसन वाले ) वालिद

साज़िद   ( भाई ) 
राबिया    ( बहन ) 
सायरा   ( बहन )
शारदा।  (  '''''    )
शबाना।  ( """   )
हुस्ना।     ( """   )
नाज़िया   ( """   )

मय्यत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी के लिये आप 9719012681 पर कॉल करके नसीम अहमद (डीलक्स वाले )  से ले सकते है।

मैं मुसलमान हूं , मै प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री नही बन सकता। क्योकि मेरी तादाद कम है और जातिवाद ज्यादा। लेकिन मैं कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, कमिश्नर, एसपी, डीएसपी तो बन ही सकता हूँ

लेकिन मै #निकम्मा हूं !!
मुझ से घंटो पढ़ाई नही होती, अगर मैं पढ़ने लग गया तो चौराहों की रौनकें ख़त्म हो जाएगी , जो मैं होने नही दूंगा , 
मैं पढ़ गया तो गुटखा, ताश पत्तियां छूट जाएगी जो की मैं छोड़ना नही चाहता!
मैं पढ़ गया तो मुहल्ले की रौनक कम हो जाएगी , दिन भर आवारा गर्दी इन्ही मुहल्ले में ही तो करता हूँ मैं।
हाँ काम नही है मेरे पास , लेकिन क्या फ़र्क़ पढता है। अल्लाह दो वक़्त की रोटी तो खिला ही देता है ना??

हां मैं #मुसलमान हूँ , और पैदा होते है एक सील ठप्पा लग गया था मेरी तशरीफ़ पर कि मै पंचर की दूकान खोलूंगा या हाथो में पाने पकड़ कर गाड़ियां सुधारूँगा , या बहुत ज्यादा हुआ तो दूसरों की गाड़ियां चलाऊंगा।।
हां मै मुसलमान हूँ , अपने भाइयो की टांग खिंचाई मेरा अहम काम है।।

आखिर मैं क्यों नही पढा ?? या मैं क्यों नही पढ़ पाया?
ये सवाल हो सकता है! लेकिन मैं अनपढ़ हूं इसमें शक नही!

हां मैं मुसलमान हूं , और हिंदुस्तान में 30 करोड़ हुँ , लेकिन मैं ज्यादातर अनपढ़ , गरीब गन्दी बस्तियों में ही हूं , इसका दोष मैं दुसरो पर मंढता हूं।। मै चाहता हूँ कि मेरे घर आंगन की झाड़ू लगाने भी सरकार आये।।

मैं मुसलमान हूं , घर के सामने अतिक्रमण करना भी मेरा अहम काम है।मैं पंद्रह फिट की रोड को आठ फिट की करने में भी माहिर हुँ।।फिर उस आठ फिट की रोड़ पर रिक्शा खडा करना भी मेरा अधिकार है।। हाँ मैं मुसलमान हूँ।। जिसका धर्म 'पाकी आधा ईमान', 'तालीम अहम बुनियाद है' मानने वाला है लेकिन मैं इस पर कभी अमल नही करता

मैं हमेशा #सउदी_अरब_दुबई जैसे देशों की दुहाई देकर अपनी बढ़ाई करता हूँ , लेकिन मैने हिंदस्तान में खुद पर कभी कोई सुधार नही किया , न मै सुधरना चाहता हूँ।।
हाँ मै मुसलमान हूं , मैं अनपढ़ हूँ , क्यों की माँ-बाप ने बचपन से ही गैरेज पर नौकरी लगाया और मैं गरीब घर से हुँ।।

बेहतर तालीम देने के लिए माँ-बाप के पास रुपया नही है। और मेरी कौम तालीम से ज्यादा लंगर को तवज्जोह देती है, वो खिलाने मात्र को सवाब समझती है।

मैं #मुसलमान हूं , मै खूब गालियां देता हूं, मै रिक्शा चलाता हूं, दूध बेचता हूं वेल्डिंग करता हूं।। मैं गैरेज पर गाड़िया सुधारता हु , मैं चौराहे पर बैठ कर सिगरेट पीता हूं , गांजा पीता हूं , ताश पत्ते खेलता हूं , क्योंकी मैं अनपढ़ हूं।।
और मैं अनपढ़ सिर्फ दो वजह से हूं।।
एक–माँ-बाप की लापरवाही, दूसरा–कौम के जिम्मदारो की लापरवाही।।
माँ-बाप मजबूर थे, लेकिन मेरी कौम मजबूर न थी, ना है! मैने आंखो से देखा है लाखो रुपयों के लंगर कराते हुए , मैने आँखों से देखा है लाखों रुपए कव्वाली पर उड़ाते हुए , मैने आँखों से देखा है बेइंतहा फ़िज़ूल खर्च करते हुए।।

काश!! मेरे माँ-बाप या मेरी कौम मेरी तालीम की फ़िक़्र मंद होती तो आज मै प्रधान मंत्री या मंत्री न सही ,  लेकिन मैं आज क्लेक्टर, एडीएम, कमिश्नर जैसे बड़े पदों पर होता।। बिना वोट पाये भी लाल बत्ती में होता, या कम से कम मैं डॉक्टर, इंजिनियर, आर्किटेक्चर, या एक अच्छा बिजनेस मैन तो होता ही।। लेकिन बचपन से मन में एक वहम घर कर गया है, "कि मियां तुम मुसलमान हो और मुसलमानो को यहाँ नौकरी आसानी से नही मिलती"!!🤔
#मेरे_भाइयों_आधी_रोटी_खाओ!!
#बच्चों_को_जरूर_पढ़ाओ!!

पोस्ट शेयर ज़रूर करें!!✍️