Sunday, February 28, 2021

मुलतानी प्रीमियर लीग भीलवाडा द्वारा आज तारीख 28 फरवरी 4 टीमो का सुखाड़िया स्टडियम में क्रिकेट मेंच का आयोजन एक दिवसिय किया गया


जिसमे खेलने वाली टीमो के नाम इस प्रकार है । 1,मुलतानी स्टार ।2,मुलतानी रॉयल 3, मुलतानी राइडर , 4,मुलतानी यंग इन चारों टीम में जितने वाली टीम व अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम तैयार कर के 6,7,मार्च को भीलवाडा में होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में

शामिल किया जाएगा  नोट ;6,7,मार्च को होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब के गुरदास पुर व मथुरा व शामली upव राजस्थान मध्यप्रदेश व

भीलवाडा से मोज्जिज हजरात तशरीफ फरमाएंगे ।। ओर इस प्रोग्राम में सभी समाज के धर्म गुरु भी शामिल हो कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करेंगे       मीन जानिब मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट रजि. 9414111124

Friday, February 26, 2021

इनके जाने का गम हम सभी अहले खाना व अजीजो अकारिब को है सभी के लिए बेहतर है कि मर्जी ए मौला पर सब्र करे ।

 


786/92  अज तरफ भीलवाडा 

फातिहाख्वानी।  

27 फरवरी 2021 बरोज शनिचर 

 मोहतरम् जनाब।  

अहले मुलतानी बिरादरान     

अस्सलामुअलैकुम।    

दुनिया  की हर चीज  फानी है  (कुरान)  फना और  बका  के इस उसुले खुदावन्दी के तहत आप सभी अजीजो  अकारिब को  मालुम  होक कि हमारे चाचा जी हाजी अब्दुल रसीद लजवान 12 रजब 1442 मुताबिक  25 फरवरी 2021 बरोज जुमेरात  को इस जहाने फानी  से  रुखसत फरमा कर आलमे अरवाह मे जा  बसे है

(इन्ना  लिल्लाहे व इन्नाइलैहे राजेऊन) 



इनके जाने का गम हम सभी अहले खाना व अजीजो अकारिब को  है सभी के लिए  बेहतर  है कि  मर्जी  ए मौला  पर  सब्र करे । 

इनके ईसाले सवाब  के लिए  फातिहा ख्वानी तारीख 27 फरवरी 2021 बरोज शनिचर बाद नमाज असर होगी  इन्शा अल्लाह ताअला आप सभी अजीजो अकारिब से गुजारिश हैं  कि  फातिहा ख्वानी में तशरीफ लाऐ और मरहुम के लिए दुआए मगफिरत फरमाये। अल्लाह ताअला अपने हबीब के सदके मरहुम को जन्नतुल फिरदोस मै आला मुकाम अता फरमाये  (आमीन) 


   



गमजदा

  हाजी अब्दुल सलाम,अ.वहाब,  अ. जब्बार हाजी अ. गफ्फार, हाजी अ. सत्तार, हाजी मो. फारुख,  अ. गनी, अ. वहीद, मो. फारुख, अ. वहीद, फकरुद्दीन अ. सईद,  अ. गफ्फार,  अ.मजीद,        हाजी मो. रफीक ,  अ. सलाम, लजवान 


चश्मे बराह -मो.इमरान, मो.इरफान, मो. अली, मो. रजा,  बराक हुसैन, मो.सुफीयान लजवान व अहले लजवान खानदान भवानी नगर भीलवाडा (राज.)


अ. गनी 📱 =9928777786 

मो. फारुख 📱 =9829170499

हाजी मो. रफीक  📱 =9887057045

Tuesday, February 23, 2021

हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी की और से की गई चादर पेश, हाजी इक़बाल क़ाज़ी साहब ने अजमेर पहुँच किया सभी का स्वागत व चादर में शिरकत की.....

 


अजमेर (राजस्थान)  18/02/2021

हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 809 वें उर्स मुबारक के मौके पर अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांघी की और से चादर पेश की गई, 

चादर काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद साहब, 

राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राजस्थान प्रभारी जनाब शमीम अल्वी साहब, 

दिल्ली प्रदेश प्रभारी जनाब हंजला साहब,  


राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागज़ी साहब, 

अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जनाब हाजी महमूद साहब 

व सभी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की,


 

इन सभी का भीलवाड़ा काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाजी इक़बाल क़ाज़ी साहब ने अजमेर पहुँच कर काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग व मुलतानी समाज की तरफ से सभी का साफा बांध कर स्वागत किया


 जिस में अजमेर व भीलवाड़ा के मुलतानी बिरादरान ने भी शिरकत की व दिल्ली से आयी चादर में शिरकत कर बारगाहे ग़रीब नवाज़ में हाज़री पेश की,

ज़रूरी इत्तेला़ बराए बज्मे निकाह

 


بسم اللہ الرحمٰن الرحیم

                                                            الصلتوۃ والسلام علیک یا رسولاللہ ﷺ 

 

एहले मुल्तानी लोहार बिरादरान,

 अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहु

बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर कि जाती है कि मेरे भतीजे मोहम्मद रफीक खैरादी के साहबजादे मोहम्मद आरिफ का निकाह जनाब अब्दुल रहमान खैरादी की साहबजादी हबीबा नुर के साथ तारीख 13 मार्च सनीचर 2021को तय पाया है

।। इंशाअल्लाह ।।

औऱ सुन्नते  वलीमा तारीख 15 मार्च 2021 सोमवार शाम को रखा गया हैं 

आपसे इल्तेमास है तकरीब मे तशरीफ लाकर दूल्हा दुल्हन  को अपनी नेकदुआओ से नवाजे।  

मिनजानिब 

हाजी मोहम्मद उमर खैरादी 

मोहम्मद इब्राहिम खैरादी

मोहम्मद यूनुस खैरादी 

मोहम्मद हुसैन खैरादी 

मोहम्मद हनीफ खैरादी

मोहम्मद इब्राहिम खैरादी

अब्दुल रहमान खैरादी 

व अहले खैरादी खानदान

लोहार कोलोनी आयड उदयपुर

 मोबाइल 9414233950

9414290198

Sunday, February 21, 2021

मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के अहमदाबाद जिला चेयरमैन असलम मुलतानी गुजरात स्टेट रेसलिंग चैम्पियन शिप में बने पहले विजेता, जीती मास्टर ऑफ़ मास्टर ट्रॉफी, मुलतानी बिरादरी का किया नाम रोशन


अहमदाबाद (गुजरात) 21/02/2021

आज अहमदाबाद के मणिनगर में स्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में गुजरात स्टेट रेसलिंग चैंपियन शिप आयोजित हुई, 

जिस में पूरे गुजरात स्टेट के 300 खिलाडियों ने भाग लिया, 

जिस में 80किलो वर्ग से असलम मुलतानी साहब ने जीत दर्ज कर फर्स्ट प्राइज जीता 


और इसी के साथ  सभी वर्ग जिस में 130किलो वर्ग तक के जीते हुए खिलाडियों से जीत कर मास्टर ऑफ़ मास्टर ट्राफी भी जीती है जो की डबल जीत है, 



और मुलतानी बिरादरी में यह बहुत ही ख़ुशी का मौक़ा है जब हमारे बिरादरी के किसी बिरादर ने रेसलिंग में डबल स्ट्रोक किया है, 



हम सभी बिरदरान मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट व मुलतानी समाज न्यूज़ की जानिब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के अहमदाबाद जिला चैयरमेन जनाब असलम मुलतानी साहब को बहुत -बहुत मुबारकबाद देते हैं और दुआ करते हैं की आप इसी तरह और तरक़्क़ी करें और मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करते रहें, 



और हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब ज़मीर आलम साहब मुलतानी से ये इल्तेजा करते हैं की असलम मुलतानी साहब का नाम मुलतानी समाज के "गौरव  सम्मान अवार्ड" के लिया नामित कर उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करें जो अब तक किसी को भी यह सम्मान नहीं मिला है,

Saturday, February 20, 2021

एक दोस्त कहने लगा कि मेरा रिश्ता तय हो गया था मगर मैने तोड दिया, मैने पूछा क्यों तोड़ा रिश्ता??


कहने लगा मेरे अब्बू बीमार थे तो मेरे ससुराल वाले उनको देखने के लिए आए थे मगर कुछ लाए नहीं,

न फल, न ही कोई रुपया पैसा देकर गए..

मेरे बाप ने कहा कि आज ये लोग ऐसे हैं तो कल क्या करेंगे, मैने रिश्ता ही तोड़ दिया.....


मगर मैने उससे कहा कि यार यह बताओं कि उस लड़की के घर वालो के हालात कैसे थे?

कहने लगा गरीब लोग हैं,कामकाज करते हैं तो दो वक्त की रोटी बमुश्किल खाते हैं.....


मैंने कहा कि मेरे भाई जब आप उनकी गुरबत के बारे मे सबकुछ जानते हैं तो क्या आप यह जानते हैं कि जिससे रिश्ता तोड़ा है उन माँ-बाप पर क्या गुजरी।  ???

उस बेचारी लड़की पर क्या गुजरी, कि मुझे सिर्फ़ गुरबत की वजह से छोड़ दिया गया??


मेरे दोस्तों! आज अगर बेटी वालो का रिश्ता टूट जाए तो लोग तरह तरह की बाते करते हैं कि शायद उनकी बेटी मे कोई कमी हो और अगर बेटे वाले का रिश्ता टूट जाए तो वह फख्र से कहता है कि यार मुझे पसंद नहीं थी,

मैने छोड़ दिया।


अरे जाहिल  इनसान अगर पसंद नहीं थी तो रिश्ता तय नहीं करना था,

और रिश्ता पसंद नहीं था तो चुपचाप खामोशी से मना कर देता,

किसी लड़की में ऐब निकालकर, उसकी कमी लोगों में बताना, इसका ढिंढोरा पीटने का हक़ तुझे किसने दिया,

ख़ुदा न करे... कल को अगर तेरी बेटी बहन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो तब तुझ पर क्या गुज़रेगी 


खुदारा बेटी वालो पर ऐसा जुल्म ना करें,जो लड़के अभी जवान हैं वो कभी भी किसी लड़की को उसकी गुरबत की वजह से छोडकर उसके जज्बात से न खेलें।


यह औरत ही वह हस्ती है जो हमें दुनिया मे लाने का ज़रिया है और यह औरत ही वह हस्ती है जिसके कदमों से हमें जन्नत मिलेगी,बस रूप बदल लेती है कभी माँ का,कभी बीवी का,कभी बहन का तो कभी बेटी का,

लेकिन होती तो औरत ही है.


 बेनाम..

मुस्लिम समाज + बॉलीवुड की ताजा साजिश


अपनी बच्चीयों के खातिर पूरा पढ़े ----------- लम्बे समय तक मुसलमानों को हाथ मे तस्बीह , एक कंधे पर बंदूक और गले मे अरबी गमछा लपेटे बड़ी दाढ़ी और मुंडी मूछों के साथ लगातार दिखा कर आपकी आतंकी छवि सफलता के साथ  रची गई।

हिंदी फिल्मों की पहली साजिश करीब करीब पूरी हो चुकी है ।अब निशाने पर हैं आपकी बेटीयाँ । जी हाँ पिछले कुछ दिनों में एक नया ट्रेंड देखने मे आ रहा है जिसमे मुस्लिम लड़की गैर मुस्लिम लड़के से सच्चा प्यार करती है दोनों एक दूसरे के लिए जान देने,लेने को तैयार हैं वगैराह। *वीर ज़ारा* , *एक था* **टाइगर* से होता ये सिलसिला *इश्कजादे* में अपने उरूज़ पर पहुंचाया गया हाल ही मैं *खुदा हाफिज* , *गुलाबो* *सिताबो* और कई अन्य फिल्मो में यही देखने मे आ रहा है। प्रेम से मेरा कोई बैर नही लेकिन मेरी चिंता इस साजिश को ले कर है क्योंकि मैं गवाह हूँ मुस्लिमो की छवि कैसे आतंकवादी की बनाई गई। क्या अगला निशाने पर हमारी *बेटियाँ* हैं? क्या आपको नही लगता की उनके दिमाग मे बैठाया जा रहा है कि ये आम बात है अगर उन्हें मॉडर्न होना, या दिखना है तो तो गैर मुस्लिम से इश्क़ करने में बुराई नही? क्या ये आपके परिवार में विवाद पैदा करने की साजिश नही ? याद रखिये जब पहली दफा मुसलमान को आतंकी दिखाया गया तब आपने नही सोंच था कि इस साजिश से पूरा समाज की आतंकवादी इमेज गढ़ दी जाएगी । इसलिए इसका हल आपको अभी ढूंढना है । हल क्या है ये आप भी सोंचे पहले इस साजिश को तस्लीम करें। *अपने बच्चों को सही ,गलत की तालीम देना हमारा काम है ।* उन्हें अपने पास बैठाकर उनसे बात करें इस तरह के खतरे से आगाह करें , इस साजिश को बेनकाब करें। उन्हें दुनिया के साथ दीन की ,समाज की तालीम दें । इसे हल्के में लेने की जुर्रत न करें वरना पता भी नही लगेगा और हमारे घरों में सेंध लग चुकी होगी।उन्हें बताएँ छोटे कपड़े, शराब खोरी , नशाखोरी से इंसान मॉडर्न नही बनता मॉडर्न बनता है अपनी सामाजिक वेल्यु से अपने इल्म से। जो मैंने महसूस किया आपको सावधान किया अब आप की बारी है । *इस मैसेज को समाज के हर मोबाइल में पहुंचाने का काम करें* और इस समस्या का समाधान अपने तै स्तर पर करें।बात लम्बी हो जाएगी तो आप पढ़ेंगे नही इसलिए शार्ट में बताने की कोशिश की है। टीम इमरान भाटी

Thursday, February 18, 2021

भीलवाड़ा में होगा मुलतानी बिरादरी का मन मिलन सम्मलेन, इजतेमाई शादी का आयोजन......... !

 भीलवाड़ा (राजस्थान )


अससलामु अलेयकुम

बाद सलाम मुलतानी बिरादरी भीलवाड़ा की जानिब से 10

 शव्वाल 1442 हिजरी बरोज 23 मई 2021 बरोज इतवार बाद

 नमाज़े असर ( इन्शाअल्लाह ) मन मिलन ( इजतमाई शादी )

का प्रोग्राम रखा गया हे ।

लिहाज़ा जिनके लड़के लड़की शादी के लाइक हैं । वो शिरकत

कर सकते हेँ

इस प्रोग्राम में भीलवाड़ा से बाहर के लड़के लड़की

भी मन मिलन शादी में शादी कर सकते हे!


मिन जानिब 

मुलतानी अहंग्रांन सेवा सोसायटी 

भीलवाड़ा

राफ़्ता क़ायम करे 

हाजी मोहम्मद फारूक उस्ता

9413120786

हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी 

9414111124 

मोहम्मद इशाक उस्ता 

9413043503

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

मनमिलन हुआ स्थगित

मुल्तानी बिरादरी भीलवाड़ा 

मनमिलन की तारीख जो कि भीलवाड़ा।पारोली।बीगोद।के पन्चो द्वारा लिखी गई थी ।

कोविड़ 19 । हालात के मद्देनजर इस तरीख को स्थगित किया गया है 

अतः जब तक हालात बहाल नही होते जब तक स्थगित समजे ।

          मीन जानिब

      मुल्तानी समस्त पंच

           भीलवाड़ा

          8 मई 2021

Sunday, February 14, 2021

प्रोटेक्शन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी इंदौर के ऑफिस की हुई इबतेदा...........!

 


इंदौर (मध्य प्रदेश) 14/02/2021
 आज प्रोटेक्शन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी इंदौर के ऑफिस की इबतेदा खजराना में  रखी गई,


इस मोके पर मुल्तानी समाज चेरीटेबल ट्रस्ट एमपी के चेयरमैन जनाब अब्दुल सत्तार भाई बॉस,


अरीब वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद यूनुस साहब,


 कब्रिस्तान कमेटी के नायाब खजांची हाजी उस्मान गनी भाई तकलीगर,


अरीब वेलफेयर सोसायटी के सचिव अमानुल्ला भाई सिद्दीकी 



प्रोटेक्शन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर भाई,


जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मुल्तानी,


ब्लॉक अध्यक्ष लुहार पट्टी के सोहेल भाई व



 गणमान्य सदस्य व नागरिक मौजूद रहे,



हाफिज नौशाद अली साहब ने सभी के लिए दुआ ए खेर की ओर दीनी तालीम के लिए हिदायत दी,



 व  आज कि क़ोम के हालात पे चर्चा की गई! 

Saturday, February 13, 2021

इमरान क़ाज़ी बने ज़िला अध्यक्ष,इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के बने ज़िला अध्यक्ष..........!

 भीलवाड़ा (राजस्थान)




जनाब मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी साहब के पुत्र जनाब  मोहम्मद इमरान क़ाज़ी साहब इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किये गए,


इंडियन टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहसिन रसीद खान साहब ने क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति इनकी लगन सोच को देखते हुए मोहम्मद इमरान क़ाज़ी को भीलवाड़ा ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया,


खिलाड़ियों की उत्सुकता को देखते हुए जल्द ही पूरे ज़िले की टीमें तैयार की जाएगी और ज़िला व राजस्थान से राष्ट्रीय लेवल तक खेलने का मौक़ा दिया जाएगा,

तमाम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की ज़िला इकाईयों की और से जनाब मोहम्मद इमरान क़ाज़ी साहब को बहुत -बहुत मुबारकबाद और हम दुआ करते हैं की आप इसी तरह और बुलंद मुक़ाम हासिल करें, और मुलतानी समाज का नाम रोशन करें,


Friday, February 12, 2021

अजमेर, कलंदरों ने पेश की छड़ी, मुख्य छड़ी निज़ाम गेट पर हुई पेश....।

 


अजमेर (राजस्थान) 12/02/2021

 हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स में दिल्ली से पैदल चल कर अजमेर छड़ी लेकर आये कलंदरों ने शुक्रवार शाम को दरगाह के निज़ाम गेट  पर पेश कर मुल्क में भाईचारा अमन व कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ की,


शाम 4बजे चिल्ले से जैसे ही छड़ी का जुलूस शुरू हुआ मस्त कलंदरों व मलंगों ने करतब दिखाना शुरू किया व ख़्वाजा साहब की शान में मोला अली की शान में नारे  बुलंद करते हुए जुलूस रवाना हुआ,


जुलूस का हर जगह फूल डाल कर स्वागत हुआ,

Thursday, February 11, 2021

जरूरी इत्तला बराए जश्ने बज्मे निकाह अहले मुल्तानी लोहर बीरदरान बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर किया जाता है..

 


*بِسْمِ اللهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ*


*السلام عليكم ورحمة الله وبركاته!*


जरूरी इत्तला बराए जश्ने बज्मे निकाह अहले मुल्तानी लोहर बीरदरान बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर किया जाता है कि मरहूम मोहम्मद इशहाक साहब पुंवार चित्तौड़ी दरवाजे वाले के बड़े लड़के मरहूम मोहम्मद ताहिर साहब पुंवार के दो फरजंद

1. तौसीफ नूर का निक़ाह मरहूम मोहम्मद हुसेन साहब की पोती ओर मोहम्मद इलियास साहब पुंवार रानी वाले मंदसौर की दुखतर नेक अख्तर नाजिया नूर के साथ 29 मई 2021 बरोज़ सनीचर को होना करार पाया है ।


ओर छोटे फरजंद 


2. मोहम्मद नईम का निकाह मरहूम मोहम्मद हुसेन साहब पुंवार ( उर्फ ) लंबू मामा की पोती अहमद हुसेन साहब पुंवार उदयपुर वालो की दुखतर नेक अख्तर रुक्सार बनो के साथ 30 मई 2021 बरोज़ इतवार को होना करार पाया है 

आपसे इलतिमास है इस तकरीब में तशरीफ़ लाकर दुआओ से नवाजे

मीनजानिब,,,,,,


मोहम्मद आसिफ - 9414140766

मोहम्मद आबिद - 9799894009



व अहले पुंवार खानदान चित्तौड़ी दरवाजे वाले निम्बाहेड़ा राजस्थान।

ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स में पैदल छड़ी लेकर मलंग क़लन्दर का क़ाफला पंहुचा,सर्वधर्म एकता समिति द्वारा किया गया केम्प का आयोजन, कल छड़ी दरगाह पर होंगी पेश,

 


अजमेर (राजस्थान) हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रजिअल्लाह ताला अन्हु के 809 वें उर्स मुबारक के मोके पर देशभर से मलंग व क़लंदर पहुंचे अजमेर की सीमा में,


जहाँ सर्व धर्म एकता समिति की और से मेडिकल केम्प का इंतेज़ाम किया गया,


सर्वधर्म एकता समिति के सह सचिव जनाब रफ़ीक़ क़ादरी साहब ने बताया की हज़रत ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी( दिल्ली) में जमा होकर 808  साल की परंपरा को निभाते हुए मस्त मलंग क़लँदरों का क़ाफला अजमेर की सीमा में पंहुचा है



जहाँ एक मेडिकल केम्प लगाया गया जिस में आने वाले पैदल ज़ायरीन का इलाज किया गया व उन का लुकमाने हयात तेल से मालिश भी की गई,


व खाने और आराम करने का भी इंतेज़ाम किया गया

यह केम्प 16 वर्षो से सर्व धर्म एकता समिति की जानिब से किया जारहा है,


 समिति के अध्यक्ष सैयद खुश्तर अरशद चिश्ती साहब द्वारा हार पहनाकर उन का स्वागत किया गया,



Wednesday, February 10, 2021

ज़रूरी सूचना = बिगोद में आम मीटिंग हुई जिस में बहुत एहम फैसले हुए.......

 


बिगोद (राजस्थान ) आज बिगोद में आम मुसलमानों की एक अहम मीटिंग रखी गई जिसमें गैर जरूरी रस्मों को लेकर एक अहम फैसला लिया गया,


जिसमें शादी समारोह में बैंड बाजा आतिशबाजी डीजे बजाने

पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया,

और जिस शख्स ने भी इस फैसले के खिलाफ जाकर बात ना

मानी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,

कार्यवाही के तौर पर के परिवार के किसी भी सदस्य की मैयत

होने पर इमामे मस्जिद द्वारा नमाजे जनाजा ना पढ़ाना व उस में

शरीक ना होने, 

  एवँ  शादी ब्याह में निकाह ना पढ़ाने का एलान किया गया,

इस मीटिंग में आम मुसलमानाने बीगोद के तमाम बड़े मेंबरान, 

इस्लामी तंजीम उलमा ए अहले सुन्नत वल जमात के तमाम

उलमा ए किराम और कस्बे के आम मुसलमानान  हज़रात

मौजूद रहे,

मुस्लिमो के बगैर ये सभी सेक्युलर दल अपाहिज हैं।


मुस्लिम' इस शब्द से आखिर क्यों बचने की हो रही कोशिश?


कुछ लोग मुझे कांग्रेसी समझ बैठे, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी कलम हमेशा गलत के खिलाफ, अत्याचार के खिलाफ चली, जुल्म के विरुद्ध बेबाकी से मैंने अपनी कलम चलाई। जिन मुद्दों पर हर कोई बोलते हुए डरा उन पर मैंने निडर होकर लिखा, बिना डरे लिखा, अंजाम की परवाह किये बगैर मैं तन्हा होकर भी लिखता रहा, सपा के नेता की कोई खूबी अच्छी लगी तो उसके पक्ष में भी लिखा, कांग्रेस की नीति जो गलत लगी उसके खिलाफ भी लिखा। लगातार सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों पर भी लिखता रहा। मगर मुझ पर कभी सपाई तो कभी कांग्रेसी, तो कभी भाजपाई भी होने के आरोप लगे, जिसके खिलाफ कलम चली उसी ने दूसरी पार्टी का पत्रकार होने का तमगा लगा दिया। 

मैं एक लेखक के साथ साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हूँ। जरूरतमन्दो, गरीबो, मज़लूमो, मजदूरों के लिए संघर्ष करता रहता हूँ।

बहुत अफसोस होता है नेताओ की विचारधारा को जानकर।   *'मुस्लिम'* इस शब्द से आखिर क्यों बचने की कोशिश हो रही है। जब दलितों के नेता हो सकते है, जाटो के नेता हो सकते है, यादवो के नेता हो सकते हैं। तो इतनी बड़ी आबादी के नेता क्यो नही हो सकते हैं। सिर्फ एक डर कि मुस्लिमो के नाम से गैर मुस्लिम वोट खिसक जाएंगे। मगर ये भी हकीकत है

 *मुस्लिमो के बगैर ये सभी सेक्युलर दल अपाहिज हैं।*

 अगर मुस्लिम इन्हें वोट न दे तो ये तमाम जिंदगी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तो दूर एक विधायक भी नही बन सकते, जिसकी मिसाल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हालत को देखकर दी जा सकती हैं, कांग्रेस 30 सालो से भी ज्यादा  यूपी से सत्ता से बाहर है और उसकी वजह आप भली-भांति जानते हैं। इसलिए जो आपकी आवाज उठाने को गैर मुस्लिम वोट खिसक जाना कहे, उसे वोट ही न दे बल्कि उसकी इज्जत भी करनी छोड़ दीजिए। उसकी नेतागिरी को बिल्कुल खत्म कर दीजिए। 

सबकी आवाज़ खुलकर उठाई जा सकती है मग़र मुस्लिमो की नहीं, मुस्लिमो को ठगने वालो अब वो दौर खत्म हो चुका, अब युवा जागरुक हो चुका। बीजेपी ने मुस्लिमो को जागरूक कर दिया, और सेक्युलर दलों की पोल भी खुल गई। इसी के साथ साथ एक बात और कहना चाहता हूँ, मुस्लिमो के मुद्दों पर खामोश रहने वालो सुनो, जिस दिन मुस्लिमो ने वोट देना बंद कर दिया तो बीजेपी से मुस्लिमो को कोई खतरा नही होगा, बल्कि सेक्युलर दलों का जीना हराम हो जाएगा। 

मुस्लिमो ने साथ छोड़ा तो उत्तर प्रदेश से कांग्रेस डूबी, 

मुस्लिमो ने साथ छोड़ा तो लोकदल डूबी,

मुस्लिमो ने साथ छोड़ा तो मायावती डूबी, और पता नही कौन कौन डूबने वाला है। जिस कौम के कारण सब सेक्युलर दल जिंदा हैं। उस कौम पर आवाज़ उठाने में डर कैसा?


*मुलतानी ज़मीर आलम लेखक एवं सोशल एक्टिविस्ट✍🏻*

Tuesday, February 9, 2021

मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की एक अहम मीटिंग खतौली में हुई जिसमें 4 अप्रैल 2021 को देवबंद में होने वाली कॉन्फ्रेंस के बारे में चर्चा की गई।


मीटिंग में हाजी इकबाल साहब, इंजीनियर उस्मान अहमद,मिर्ज़ा इस्माईल साहब, डॉक्टर अथर साहब, डाक्टर हारून साहब,मिर्ज़ा जमीरुद्दीन


साहब,भाई मुन्ना साहब देवबंद,भाई महबूब साहब देवबंद,भाई जमीरुद्दीन

साहब खेड़ा वाले,मोहम्मद दानिश मिर्ज़ा,सिकंदर मिर्ज़ा,आदि ने भी

अपने खयालात का इजहार किया और प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए पुरजोर ताऊन का वादा किया।

सेवा कामना वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की तरफ से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर बाबरपुर शाहदरा में चाय सेवा की जाती है |


इस चाय सेवा का मुख्य उद्देश्य है शाम को थके हारे जरूरतमंद लोगों को एक नई ऊर्जा देना है ।यह कार्य ट्रस्ट के द्वारा और जनता के सहयोग से

किया जाता है ।ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया जी कहती हैं इस कार्य को करके बेहद खुशी और सुकून महसूस होता है। वह अपनी टीम का भी

धन्यवाद करती हैं जो सेवा करने के लिए अपने घर से समय निकालकर वहां पहुंच जाते हैं

इसके साथ वह उन लोगों का भी धन्यवाद करती है जो किसी वजह से प्रत्यक्ष रूप से तो नहीं पहुंच पाते लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इस नेक कार्य


में निरंतर सहयोग करते हैं वह चाहती है हम सबको इस तरह की सेवाएं निरंतर करके जरूरतमंद लोगों को  कुछ राहत दी जानी सी चाहिए 

Monday, February 8, 2021

पंचायत को सिर्फ एक काम आता है हम कोम बंदी वाले है। अगर कोम बंदी है तो लड़के लडकिया इनके खिलाफ मा बाप खानदान के खिलाफ घर से भागने जैसा कदम कियो उठा रहे है इस पर गौर फिक्र होना चाहिए न कि सुबह उठे और फतवा थोप दिया


नबि रहमत सल्ललाहु अलैही व सलल्लम ने लड़कियों को रहमत बताया है   


कुछ ऐसे भी लोग है  जो सिर्फ लड़की पैदा होने पर   छोड़ा छाड़ि कर देते है  


ये अल्लाह जानता है किसको लड़का देना है किसको लड़की 


हाल ही एक  हादसा हुआ है उदयपुर में। उस पर फिक्र होना चाहिए  न कि फतवे बाजी होना चाहिए  


कोई कोम बंदी वाले के साथ बीमारी या कोई हादसा होता है तो क्या पूरी  कोम उसके साथ खड़ी होती  है   नही   सिर्फ  वही  भगदौड़ करता है   


ऐसा कियो 


❓❓❓❓❓❓

मिर्ज़ा मुलतानी वेलफेयर सोसाइटी का अखिल भारतीय सम्मेलन 4 अप्रैल को देवबंद में

 


कल रात नगीना में इरशाद साहब के बेटे के वलिमे में 4 अप्रैल को देवबंद में होने वाले बिरादरी के अखिल भारतीय सम्मेलन के बारे में विस्तार से

चर्चा करते हुए नगीना के निग्रा कमेटी के ओहदेदारों,व मुंताजमा कमेटी

के ओहदेदारों के साथ।गुफ्तगू बहुत ही मुफीद रही।