Monday, August 22, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये तीन शहरों में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों की स्कूल फीस की व्यवस्था


आप सभी हजरात को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का जुड़ाव हमेशा बिरादरी के बच्चों को शिक्षा की और ले जाना रहा है। जिसके लिये ट्रस्ट द्वारा MS एजुकेशन ग्रुप भी चलाया हुआ है। जिसके जरिये बिरादरी के शिक्षा जगत से जुड़ें अनेकों समाजसेवी दिन रात छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य को चमकाने और बिरादरी को पूरी तरह साक्षर बनाने की मुहिम में रात दिन लगे हुए है। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम द्वारा एक नई मुहिम की शुरुआत की है।

जिसको सुनकर हर कोई हैरत में पड़ जायेगा। इन्होंने देवबंद, सहारनपुर, मेरठ शहर के कक्षा 6 से 12 वीं क्लास तक के माली हालत से कमजोर पाँच पाँच बच्चों की स्कूल फ़ीस की व्यवस्था ट्रायल के तौर  पर इन तीन शहरों से शुरू करने की आज घोषणा कि है।

मो0 आलम साहब ने बिरादरी के जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन तीनों शहरों से 10-10 ऐसे बच्चों का चयन करके जो सच में ही मुस्तहिक़ हो ऐसी सूची बनाकर ट्रस्ट के संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी के व्हाट्सएप नंबर 8010884848 या ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम साहब के व्हाट्सएप नंबर 7503296786 पर भेजें हर शहर से 2-2 बच्चें किसी भी मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखते हो उनको भी शामिल किया जा सकता है।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, August 17, 2022

आजादी के 75 वें जश्न पर ट्रस्ट की और से बिरादरी के लिये नई सौगात, शिक्षा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट से नवाज़ा जायेगा, पूरी खबर पढ़े

 


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का आजादी के अमृत महोत्सव का एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम के निवास पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अमीर अहमद ने की और कार्यक्रम का संचालन स्वंम मो0 आलम ने किया, हमेशा की तरह इस कार्यक्रम का आगाज़ भी कुरआन की तिलावत से किया गया और छत पर तिरंगा फहराया गया व राष्ट्रगान हुआ, ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम ने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से आजादी के 75 वर्ष स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और दुआ की कि अल्लाह इस 76 वें वर्ष में हमारा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा और प्यार मोहब्बत बढ़े, हम सब भारतवासी संगठित हो और एक श्रेष्ठ महान भारत का संवैधानिक निर्माण करें/कराए ।

मो0 आलम ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के बल पर हम अपने भविष्य का उच्च निर्माण कर सकते है, और शिक्षा को दुनियां की सबसे बड़ी शक्ति बताया उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर बड़े से बड़े संकट/चुनोतियों का आसानी से सामना किया जा सकता है। दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करना अल्लाह के नबी ने हर मुसलमान  पर फर्ज बताया, आईये इल्म हासिल करने पर अपना पूर्ण योगदान दें।

मो0 आलम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए फख्र महसूस हो रहा है कि आज से हम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले,  बिरादरी के शिक्षित वर्ग के लिये शिक्षा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट जारी करने का कार्य शुरू कर रहे है। जिससे कौम में शिक्षा के प्रति लगन और धुन बढ़े और नए हौसले का आगाज़ हो सके। हमारी ट्रस्ट ग्रेजुएट को Star का सर्टिफिकेट देगी, जिस घर में जितने ग्रेजुएट होंगें उनको उतने स्टार का सर्टिफिकेट दिया जायेगा, हमारा प्रोग्राम एक स्टार से सेवन स्टार तक होगा,,

सब से पहले हम 7 स्टार को सर्टिफिकेट जारी करेगें, सब लोग समझ लें और इस तरह के नाम की सूची इकट्ठा करके ट्रस्ट को भेजें याद रहे कि 15 नंवबर से पहले यह सर्टिफिकेट देने शुरू करने है। जिसके लिये हमे आपके पूर्ण सहयोग की आवश्यकता हैं। दामाद का ग्रेजुएट होने पर उनको ससुराल पक्ष मे काउंट नही किया जाएगा, जबकि दुल्हन का ग्रेजुएट होना प्लस ( + ) के निशान के साथ ससुराल में काउंट होगा बाकी की जानकारी के लिये आप सीधे कॉल करके ले सकते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Sunday, August 14, 2022

उत्तराखंड में 75 वें महा उत्सव के लिये जागरूकता अभियान चलाया


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तराखंड चैयरमैन मो0 इरफान ने

आजादी के 75 वें महा उत्सव कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक

करने के उद्देश्य से महारैली निकाली जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी

बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहमद नबील,

मोहम्मद शादमान, मो0 ज़ुबैर, हाजी इकबाल हसन आदि ने भी इस

कार्यक्रम में पूरे जोश से हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, August 5, 2022

"गिद्ध एक मुर्दार गोश्त खाने वाला परिंदा है, खाते हुए पेट तो भर जाता है लेकिन भूख ख़तम नहीं होती तो वह भागना शुरू कर देता है, और भागते - भागते हुए ख़ाया हुआ उलट देता है , उलटी के बाद फ़िर खाने लग जाता है, फ़िर भी पेट तो भर जाता है, लेकिन भूख़ ख़तम नहीं होती


इसी तरह वह बार - बार यही अमल दोहराता लेकिन भूख़ ख़तम नहीं होती, क्योंकि वह हराम और मुर्दार खाता है.। ये क़ुदरत के वज़आ करदह  उसूल हैं, जो हराम खाने वालों के लिए लम्हा-ए-फ़िक्रया हैं, वह कुछ लोगों को अख्तियार दे कर भरपूर मौका देती हैं, कि जितना ख़ा सकते हो, ख़ा लो, मगर सीरी (सिकम सेर होकर खाना satisfied) की  लज़्ज़त से हमेशा महरूम रहोगे, माल-ए-हराम खाना तुम्हारे लिए एक मशक़्क़त के सिवा कुछ नहीं, है, हराम खाने से पेट तो भर जाएगा, लेकिन तुम्हारी भूख़ कभी ख़तम नहीं होंगी

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

अब पुराने वाहनों को कर सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील, दिल्ली सरकार ने बनाया यह बड़ा प्लान


दिल्ली सरकार ने एक बड़ी योजना तैयार की है। अब जल्द ही अपने पुराने डीजल और पेट्रोल चालित वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलवा सकेंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) रेट्रो फिटमेंट सेवा को दिल्ली सरकार फेसलेस करने जा रही हैं। इसके बाद दिल्ली देश में इस सेवा को फेसलेस करने वाला पहले प्रदेश बन जाएगा। इस स्कीम से पुराने वाहन मालिकों को अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदलने का मौका मिलेगा।


*अब कर सकेंगे रेट्रो फिटमेंट का इस्तेमाल*

 

सरकार ने पहले ही पेट्रोल और डीजल वाहन मालिकों को रेट्रो फिटमेंट का इस्तेमाल कर वाहनों को ईवी में बदलने की अनुमति दे दी है। जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं। ग्राहकों और एजेंसियों को इस सेवा के तहत एक प्लेटफार्म मुहैया करने के लिए पोर्टल की सुविधा शुरू की जा चुकी हैं। 


*कैलाश गहलोत ने कहा जल्द ही उठा पाएंगे इस सेवा का लाभ*

 

डीजल वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) किट के रेट्रोफिटमेंट के लिए इस सेवा को वाहन पोर्टल में ऑनलाइन किया गया हैं। यह सेवा उनके लिए लाभदायक है जिनके 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन हैं। यह सेवा ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलाने में सक्षम बनाएगी, जिन्हें एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्लीवासी जल्द ही अपने वाहनों को अपने घरों में आराम से ईवी में परिवर्तित करवा सकेंगे। दिल्ली में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाएं हैं।


*कैसे उठा सकते है सेवा के लाभ*

 

डीजल चालित वाहनों में ईवी किट के रेट्रो फिटमेंट के लिए माड्यूल को वाहन पोर्टल में आनलाइन किया गया है।


डीजल चालित कार में ईवी किट की स्थापना के लिए सरकार द्वारा अधिकृत रेट्रो फिटमेंट सेंटर पर जाएं।


आरएफसी डीजल कार में स्थापित ईवी किट की जानकारी वाहन पोर्टल पर अपलोड करेगा।


इसे संबंधित क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

वाहन में बदलाव के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450