Saturday, August 31, 2024

राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट प्रक्रिया बंद, डिप्टी CM ने निर्देश किए जारी;

 

अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों में लगवाई जा रही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) पर विभाग के ही परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। मंत्री ने परिवहन विभाग की एसीएस को पत्र लिखकर वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए हैं

मंत्री ने कहा है कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, आगामी पांच दिन में अधिक से अधिक वाहनों में नम्बर प्लेट लगाकर प्रक्रिया को बन्द कर दिया जाए। इसी के साथ जिन वाहन मालिकों ने स्लॉट ले रखे हैं और नम्बर प्लेट नहीं लगी है, उनके बुकिंग का भुगतान वापस किया जाए।

मंत्री बैरवा ने नए सिरे से विभाग स्तर पर वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा है।

*इसीलिए बन्द करने के निर्देश*

मंत्री ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में परिवहन विभाग सियाम पोर्टल के जरिए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा रहा है। सियाम राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल है, जिसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया जाता है।

राजस्थान में इस पोर्टल के जरिए नम्बर प्लेट लगवा रहे हैं। वाहन कंपनियां इस पोर्टल के जरिए आने वाले एप्लिकेशन के आधार पर नंबर प्लेट लगाती हैं। मंत्री का तर्क है की इस प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को कई महीनों आगे के स्लॉट बुक किए जा रहे हैं और अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। मंत्री ने विभाग स्तर पर अपनी अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं

*15 लाख से अधिक वाहनों मालिकों ने बुक किए स्लॉट*

परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन जून 2024 तक राज्य में महज 3.33 लाख वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया।

इसके बाद विभाग ने 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी। कम आवेदन आने के कारण मंत्री के निर्देश पर 10 अगस्त तक और तिथि बढ़ाई थी। इस दिन तक करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नम्बर प्लेट के लिए अवेदन किया

जबकि करीब 25 लाख वाहनों में एचएसआरपी लगनी हैं। लेकिन धीमी प्रक्रिया के कारण कम वाहनों में ही प्लेट लगवाई गई। मंत्री ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे वापस करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 10 लाख से अधिक वाहनों को पैसे रिफंड करने होंगे

Monday, August 26, 2024

बिरादरी ने एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए आज खो दिया

पैदाइशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी ने अपने मुल्क को दुनियां भर के रोजगार, औजार, कारीगर और दस्तकार दिए है। मुल्तानी लोहार बिरादरी के लोग अलग अलग शहरों में अलग अलग कामों से काफ़ी मशहूर भी हुए, ऐसी ही एक शख्शियत का नाम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हाजी रहीसुद्दीन साहब वजीद पुर वाले, हाल निवासी गली नं-6, गुराना रोड का रुतबा और अलग ही पहचान रही है। बड़ौत में इनका फर्नीचर का शोरूम बहुत ही मशहूर रहा हाजी रहीसुद्दीन उम्र लगभग 80 साल पिछले काफ़ी दिनों से बीमार थे आज बा तारीख 26 अगस्त 2024 बरोज पीर को दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे इन्होंने इस इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के अलविदा कह दिया, यह अपने पीछे दो बेटे पप्पू और सोनू सहित रिश्तेदार और खानदान को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से कूच कर गए, अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाएं आमीन , बाद नमाज़ इशा किए जायेगे सुपुर्दे खाक 
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, August 21, 2024

सोसाइटी का एक अहम एजेंडा, ""तालिमी बैदारी"" के जैरे अहतमाम टीम सहारनपुर के मॉडर्न मदरसे को लेकर बढ़ते कदम..ओर कामयाबी

आप हजरात को यह जानकर बेइंतहा खुशी होगी सहारनपुर में हाफिज याद मोहम्मद के नाम से एक मदरसा पिछले 25 सालों से बंद पड़ा था, जिसको कार पार्किंग में तब्दील कर दिया गया।
 सहारनपुर सदर
 ""हाजी कासिम साहब"" 
और टीम की कुर्बानियों से एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई,, वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से जो नाम चल रहा था वह दलील और सुबूत के साथ तब्दील करा दिया गया, सच्चाई की जीत हुई और मदरसा  मकामी बिरादर हजरात की जिम्मेदारी में पहुंच गया... जिसके लिए मुतवल्ली पद पर हाजी अब्दुल गफ्फार साहब (पुल वालों) को कल रात (20-08-2024 (आम सहमति से चुना गया और मदरसे के मुतवल्ली बना दिये गये,, और लखनऊ वक्फ बोर्ड में एक नई टीम का इनतखाब....इंशाल्लाह अनकरीब  इस मॉडर्न मदरसे में कुरआने करीम और दुनियावी तालीम का सिलसिला शुरू हो जाएगा,, इसके बाद बाकायदा बिरादरी का 
एक ऑफिस, लाइब्रेरी 
और मेडिकल हेल्प सेंटर भी खोला जाएगा...
बेवाओं की मदद
 गरीब लड़कियों की शादियों पर भी गौर ऑ फिक्र की जाएगी।

आप सभी हजरात दुआ करें अल्लाह रब्बुल इज्जत
 "टीम सहारनपुर"
 को इस टारगेट पर पहुंचने की तौफीक अता फरमाए...
मुसलसल काविशे कामयाबी की जामिन हुआ करती हैं, यह हमने इन 2 सालों की जद्दोजहद से महसूस किया,
इस मिशन पर जितनी भी तारीफ सहारनपुर सदर
 हाजी कासिम साहब, हाजी तौकीर साहब, अफजाल साहब,और टीम की की जाए वह कम.... जिन्होंने बेइंतहा पैसा, वक्त और कुर्बानियों के बाद इस प्रोजेक्ट को कामयाब किया।

आप सभी हजरात की दुआएं भी यकीनन शामिले हाल रहीं, आप सभी हजरात को भी मुबारकबाद....
#multanisamaj
8010884848

Monday, August 5, 2024

पैन कार्ड को लेकर नया नियम जारी, लोगो की बढ़ी मुसीबत

सरकार के द्वारा कई प्रकार के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पैन कार्ड पर अपडेट आते रहता है इसी बीच पैन कार्ड धारकों को लेकर आज एक बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है अगर आपको भी पैन कार्ड बना हुआ है या नया पैन कार्ड बनवाए हैं तो आप सभी के लिए यह खबर आपके लिए भी है जरूरी है वरना आपको ही बाद में मुसीबत हो सकता है चलिए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से क्या करना होगा क्या सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है

पैन कार्ड हमारे दैनिक जीवन में काफी महत्वपूर्ण है कि हिस्सा है इसके बिना कोई भी काम लगभग होना मुश्किल है चाहे वह बैंक हो या अन्य किसी काम हो पैन कार्ड आधार कार्ड की आवश्यकता होती है ऐसे में पैन कार्ड से कई प्रकार के फ्रॉड हो रहे हैं पैन कार्ड अकाउंट में भी जोड़ा जा रहा है ताकि लोगों के आम जीवन में काफी परेशान हो सके एवं फ्रॉड से बचा जा सके

*पैन से आधार लिंक अंतिम तारीख*

कार्ड धारकों को लेकर सरकार के द्वारा यह कहा गया है कि 31 जुलाई तक जो भी पैन कार्ड धारा अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किए हैं वह हर हाल में करवा लें यह देखा गया की 31 जुलाई तक कई ऐसे लोग है जो अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किए हैं जिसके बाद से दोबारा से डेट बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक रखा गया है तो जो भी लोग अभी तक नहीं करवाए हैं फटाफट करवा ले वरना बाद में आपको प्रस्ताव हो सकता है लेनदेन की प्रक्रिया में काफी दिक्कत हो सकती है आपका काम कोई रुक सकता है

कई ऐसे लोग है जो अभी-अभी नया अपना पैन कार्ड बनवाए हैं या ऐसे लोग हैं जिनके पैन कार्ड पहले से ही बना हुआ है लेकिन अभी तक नहीं करवाए हैं लेकिन सरकार के द्वारा बार-बार डेट को जारी किया जा रहा है उन लोगों को काफी परेशानी हो सकती है एवं जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

*पैन कार्ड बिना नहीं होंगे यह काम*

आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने के चक्कर में आपका पैन कार्ड अब बेजान हो चुका है। इससे अब आप कोई भी वित्तीय काम नहीं करवा सकेंगे। आप आईटीआर फाइल, इनकम टैक्स और किसी बैंक में अपना अकाउंट भी ओपन नहीं करवा सकेंगे। इसलिए आप जल्द ही पैन कार्ड एक्टिवेट कराने के लिए आवेदन कर दें ।

*पैन कार्ड का इस्तेमाल पड़ेगा भारी*

Pan Card डिएक्टिवेट होने पर अगर आप इसका इस्तेमाल किसी भी फाइनेंशियल कार्य के लिए दस्तावेज के रूप में करते हैं तो आपके ऊपर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत इतने जुर्माने का प्रावधान है.

*Pan-Aadhaar लिंक करना बेहद आसान*

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी.

यहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भर दें.
‘I validate my Aadhaar details’ के विकल्प को चुनें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. उसे भर दें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें.

जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.