
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Tuesday, December 26, 2023
मुल्तानी लोहार बिरादरी से डॉक्टर्स की लिस्ट, जो प्रेक्टिस के साथ साथ अपने चिकित्सा के पेशे में बिरादरी का नाम भी रौशन कर रहे है।
मुल्तानी लोहार बिरादरी से डॉक्टर्स लिस्ट (मेडिकल छात्र )जो या तो पढ रहे हैं या अभी प्रेक्टिस (चिकित्सा) सेवा में नही है
Saturday, December 23, 2023
हाफिज इरशाद अहमद झिंझाना वालो ने भी इस फानी दुनियां को कहा अलविदा
Friday, December 22, 2023
आखिरी पीढ़ी के आखिरी चिराग़ भी इस फानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा
Tuesday, December 19, 2023
इस शख्स को बिरादरी ही क्या इलाके की छत्तीस बिरादरी भी नही भूल पाएगी, इक़बाल लुहार भी इस फानी दुनियां को छोड़ गए
Monday, December 11, 2023
उतर प्रदेश के जिला शामली से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर
Saturday, December 9, 2023
पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिन मनाया, दरगाह में चादर पेश कर लम्बी उम्र की मांगी दुआ,
अब्दुल क़ादिर मुल्तानी
अजमेर (राजस्थान )
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एस एम अकबर के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष व सांसद श्रीमति सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस के मौके पर अजमेर दरगाह हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर सोनिया गांधी जी की लम्बी उम्र और सेहत तंदुरुस्ती के साथ खुशियां अता करने की दुआ की गई। खादिम सैयद क़ाज़ी उस्मान अली ने जियारत कराई और मजार पर फूल चादर पेश की।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव एस एम अकबर, दिलशाद अंसारी,वाहिद खान, मुबारिक हुसैन, मुशर्रफ सिद्दीक़ी, शौकत अली, फायक चिश्ती, इम्तियाज़ अंसारी, मुन्नवर हुसैन,अंसार मो,शारूख मो, अब्दुल लतीफ़, सऊद अली, मो सुल्तान खान, शकील मो, सलीम अब्बासी, मो रफीक शाह,सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे
प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग राजस्थान