यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Sunday, June 30, 2024
जश्ने मुल्तानी स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का नेक काम करके पर्यावरण संरक्षण अभियान में हिस्सेदारी निभाई
Saturday, June 29, 2024
इस्लाम साहब कारखाने वालो ने भी इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा, बिरादरी में शोक की लहर
Saturday, June 22, 2024
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज ने दिल्ली के निजी अस्पताल में ली अन्तिम सांस
Sunday, June 2, 2024
मिर्ज़ा मुल्तानी बिरादरी के युवाओं ने छबील लगा कर राहगीरों को शरबत पिलाया
Saturday, June 1, 2024
अजमेर प्रेस क्लब में हुआ वरिष्ट पत्रकारो का सम्मान व क्लब सदस्यों का मनाया जन्मदिन,
अजमेर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर अजमेर प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया
हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार में विख्यात ब्लॉगर एसपी मित्तल और इस पत्रकार गिरधर तेजवानी वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल को सम्मान पत्र देखकर स्वागत किया है।
इस मौके पर क्लब के संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एक माहौल होना चाहिए अजमेर प्रेस क्लब पत्रकारों को वह माहौल प्रदान कर रहा है जिससे पत्रकार निर्भय होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सके उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए वह हमेशा उपलब्ध हैं और जब भी जरूरत होती है तन मन धन से साथ है।
क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि प्रेस क्लब के सदस्य अब्दुल सलाम कुरैशी,नरेश गोड का जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर राजेंद्र यज्ञिक, आनंद शर्मा, अखलेश जैन, अनिल अइनानी, सतीश शर्मा, विनोद कुमार,योगेश सारस्वत, प्रदीप गुप्ता, हेमंत शर्मा, अमित टंडन, बसंत भट्ट, रतन लाल बाकोलिया, संदीप टांक, विकास टांक, वाहिद पठान, दिलिप शर्मा,सलमान खान, मुबारक खान, कपिल व्यास, अब्दुल मुग्नी,उमाकांत जोशी अरुण बाहेती, रेखा जैन, विजय पराशर, नेमीचंद तंबोलीअतुल पाटनी, राजकुमार वर्मा, शहरुख कुरेशी , गुलजार चिश्ती, मोहम्मद इकबाल, प्रवीण कुमार शर्मा, , हमीद खान,एम नफीस खान, मोइन गौरी ,रिज़वान हुसैन, तौसीफ,सागर शर्मा,अफाक हुसैन , फय्याज अंसारी,नवाज़ खान,समीर खान,आदि उपस्थित रहे!