Sunday, June 30, 2024

जश्ने मुल्तानी स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का नेक काम करके पर्यावरण संरक्षण अभियान में हिस्सेदारी निभाई

देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिवर्ष 17 जून को यौमें तसीश "मुल्तानी स्थापना दिवस" बड़ी धूमधाम से मनाती है। इस दिन तंजीम से जुडे मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी जहां जहां भी निवास करती है। सब मिल जुलकर अपने अपने शहरो में पैड पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का प्रमाण देते है और सरकार की पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाते है। इसी कड़ी में इस साल 17 जून को ईद उल जुहा का त्यौहार होने के कारण तंजीम ने इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोक दिया था । आज  MSCT के राष्ट्रीय चेयरमैन मो0 आलम ने हाफ़िज़ उवेश, जनाब बशीर साहब व मौ० अम्मार आदि के साथ दिल्ली सीलमपुर रेड लाइट , आसाराम त्यागी रोड पर सात आठ फ़ुटे नीम के पेड़ लगाए इसी के साथ-साथ वीर अब्दुल हमीद व भीम राव अम्बेडकर पार्कों में नीम के छाँव वाले पैड लगा कर मुलतानी स्थापना दिवस मनाया । मुल्तानी समाज न्यूज दिल्ली से पत्रकार अज़हर मुल्तानी की रिपोर्ट 

Saturday, June 29, 2024

इस्लाम साहब कारखाने वालो ने भी इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा, बिरादरी में शोक की लहर

बेहद गम के साथ लिखना पड़ रहा है की उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के क़स्बा बड़ौत के बिजरोल मोड़ अग्रसेन मूर्ति के पास रहने वाले जनाब इस्लाम साहब उम्र लगभग 83 साल का आज बा तारीख 30 जून दिन इतवार को अल सुबह लगभग साढ़े तीन बजे इंतकाल हो गया ये कुछ दिनों से बीमार थे और हॉस्पिटल में भर्ती थे। मरहूम जनाब हाजी बशीर मूल रूप से मलकपुर के थे और काफ़ी टाईम पहले बड़ौत आकार बस गए इनके 4 लड़के हुए जिनमे मरहूम मोहम्मद इस्लाम, मरहूम मो0 सत्तार, मरहूम मो0 इकबाल, मो0 युनुस है। बड़ौत में यह परिवार कारखाने वालो के नाम से मशहूर है। आज इंतकाल फरमा गए जनाब मो0 इस्लाम साहब के 9 बच्चें जिनमे 5 लड़के और 4 लड़कियां हुई बेहद सादगी और भोलेपन वाले मो0 इस्लाम साहब का इस फानी दुनियां से अचानक चले जाना बिरादरी के लिए बेहद गमगीन है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन ही है। बाद नमाज़ ए जोहार इनको फूंस वाली मस्जिद के पास वाले कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक, हम सब अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj
8010884848

Saturday, June 22, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज ने दिल्ली के निजी अस्पताल में ली अन्तिम सांस

आपको जानकारी देते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि कैराना जन्मभूमि पर जन्म लेने वाले  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज मुल्तानी अपने परिवार सहित हमें इस दुनिया से अलविदा कह गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज मुल्तानी का अचानक बीमारी के कारण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए दुनिया से पर्दा कर गए।
उनके परिजनों ने बताया कि उनका बीमारी के कारण अचानक निधन हो गया जिनमें जनाजे की नमाज सुबह लगभग 7:00 होगी। उधर अब्दुल हफीज मुल्तानी के निधन की सूचना पर परिवार सहित कस्बे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मुल्तानी समाज न्यूज कैराना, शामली से पत्रकार शौकीन अहमद की रिपोर्ट #multanisamaj 
8010884848

Sunday, June 2, 2024

मिर्ज़ा मुल्तानी बिरादरी के युवाओं ने छबील लगा कर राहगीरों को शरबत पिलाया

बेहट- कड़कड़ाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, गर्मी के चलते राहगीर भी परेशान है। ऐसे में कस्बे के शाकुम्भरी रोड मिर्ज़ा मुजीब की दुकान  के सामने छबील लगाकर मिर्ज़ा मुजीब  फैसल जमील मिर्ज़ा व बिरादरी के युवाओं ने राहगीरों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। तापमान में लगातार वृद्धि होने के साथ भीषण गर्मी में कड़कड़ाती धूप, गर्म हवाओं से लोग परेशान है।
इस दौरान मिर्ज़ा बिरादरी के  युवाओं ने, बसों, ट्रकों, ट्रैक्टर ट्रालियों, रिक्शा, बाईकों व कारों आदि वाहनों को रुकवाकर लोगो को शरबत पिलवाया।जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिली युवाओं ने अपील करते हुए कहा की हमे समय समय पर लोगो की ऐसी ख़िदमत करती रहनी चाहिए। इस दौरान दाइम मिर्ज़ा, आसिम मिर्ज़ा, ज़ैद सुहैल, फाज़िल मिर्ज़ा, अब्दुल आहद, असद मिर्ज़ा, जावेद मिर्ज़ा,अब्दुल कादिर, अब्दुल मालिक,सूफ़ी अनस मिर्ज़ा, असद अतीक  आदि मौजूद रहे ,पूरी मेहनत और लगन के साथ इसको अंजाम दिया ।इस ख़िदमत को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया ।
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, June 1, 2024

अजमेर प्रेस क्लब में हुआ वरिष्ट पत्रकारो का सम्मान व क्लब सदस्यों का मनाया जन्मदिन,

 


अजमेर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर अजमेर प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया 

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार में विख्यात ब्लॉगर एसपी मित्तल और इस पत्रकार गिरधर तेजवानी वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल को सम्मान पत्र देखकर स्वागत किया है।

इस मौके पर क्लब के संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एक माहौल होना चाहिए अजमेर प्रेस क्लब पत्रकारों को वह माहौल प्रदान कर रहा है जिससे पत्रकार निर्भय होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सके उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए वह हमेशा उपलब्ध हैं और जब भी जरूरत होती है तन मन धन से साथ है।

क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि प्रेस क्लब के सदस्य अब्दुल सलाम कुरैशी,नरेश गोड का जन्मदिन मनाया गया।



इस मौके पर राजेंद्र यज्ञिक, आनंद शर्मा, अखलेश जैन, अनिल अइनानी, सतीश शर्मा, विनोद कुमार,योगेश सारस्वत, प्रदीप गुप्ता, हेमंत शर्मा, अमित टंडन, बसंत भट्ट, रतन लाल बाकोलिया, संदीप टांक, विकास टांक, वाहिद पठान, दिलिप शर्मा,सलमान खान, मुबारक खान, कपिल व्यास, अब्दुल मुग्नी,उमाकांत जोशी अरुण बाहेती, रेखा जैन, विजय पराशर, नेमीचंद तंबोलीअतुल पाटनी, राजकुमार वर्मा, शहरुख कुरेशी , गुलजार चिश्ती, मोहम्मद इकबाल, प्रवीण कुमार शर्मा, , हमीद खान,एम नफीस खान, मोइन गौरी ,रिज़वान हुसैन, तौसीफ,सागर शर्मा,अफाक हुसैन , फय्याज अंसारी,नवाज़ खान,समीर खान,आदि उपस्थित रहे!

अब्दुल कय्यूम रासने वालो का हुआ इंतेकाल

(खबर इंतकाल)
अब्दुल कयूम रासने वाले 
मेरठ रोड सिटी प्वाइंट के सामने सरधना जिला मेरठ , उत्तर प्रदेश में रहते हैं
 उनका आज बा तारीख 01 जून 2024 दिन शनिचर को इंतकाल हो गया है 
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन 
तफदीन का वक्त अभी तह नहीं हुआ है कुछ देर बाद इन्फॉर्म कर दिया जाएगा
#multanisamaj 
8010884848