Friday, July 30, 2021

बीकानेर, मुज़फ्फर उस्ता के साहबज़ादे ने की 10th क्लास फर्स्ट डिवीज़न से पास......... ...

 



बीकानेर, मुज़फ्फर उस्ता के नूरे चश्म मोहम्मद रेहान ने की 10th क्लास फर्स्ट डिवीज़न से पास.... 


जिस में उन्होंने 89% से पास हो कर इस लख्ते जिगर ने बीकानेर राजस्थान के साथ ही पूरी मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का सर समाज व बिरादरी में फख्र से ऊँचा कर दिया है, 



अब वह दिन दूर नहीं जब हम पैदाइशी इंजीनियर क्वालिफिकेशन में बुलंदी हासिल करते हुए अपने ख़ानदान के बच्चे, इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, व आईपीएस में सेलेक्ट होकर मुलतानी बिरादरी का तारा बन कर मुल्क में चमकते हुए बिरादरी की रहनुमाई करेंगे 


हम उन माँ बाप को सलाम करते हैं  जिन्होंने अपने बच्चों का साथ देकर  पढ़ाई लिखाई करा कर अपने बच्चों पर भरोसा कर  इस मक़ाम तक पहुंचाते हैं, और बच्चे भी  बुलंदियों पर पहुँच कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा करते हैं 


हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी ज़मीर आलम साहब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के सबसे बड़े अवार्ड "गौरव सम्मान अवार्ड" में नामांकित कर नवाज़ने की संस्तुति करते हैं, 


व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी जी व तमाम पदाधिकारियों की और से बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं और तमाम बिरादरान से इल्तेजा करते हैं की अपने बच्चों की पढ़ाई का खास ख़्याल रखें ताकि हमारी बिरादरी के होनहार बुलंदियों को छूकर देश विदेश में वतन का व मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करें,

मुस्लिम शहज़ादियों का बचाव करना ही आने वाली नसलों का बचाव है।

 


जो क़ौम अपने रसूलﷺ की इज़्ज़त और नामूस पर पहरा नहीं देती वो क़ौम रुसवा होती है मार खाती है उस क़ौम की बहन बेटियों की इज़्ज़त उस क़ौम के मर्दों के सामने नीलाम की जाती है ।

आज हमारे साथ यही हो रहा है। आज मुस्लिम शहज़ादियों का ग़ैर मुस्लिम लड़को के साथ शादी करने और भागने के जो वाक़ियात सामने आ रहे हैं सैकड़ों और हज़ारों की तादाद में लेकिन हमारी क़ौम का हर छोटा बड़ा तबका बड़ी आसानी से तमाशा देख रहा है! सोशल मीडिया पर इधर उधर की ख़बर

उठाकर चिपकाकर कुछ नहीं होगा  मोबाईल की स्क्रीन पर उंगलियां बहुत घिस लीं अब ज़मीन पर उतरकर  थोड़ी चप्पलें भी घिसिए आज मुस्लिम क़यादतें भी इस मसले पर कुछ नहीं बोल रही हैं और ना ही मुस्लिम शहज़ादियों को बचाने के लिए हमारे पास कोई प्लान है हमारी कौम की हमदर्दी में बड़े बड़े लेक्चर और बयान देने वाले कुछ नहीं बोल रहे हैं उन्हें इस मसले पर बोलते हुए डर लगा रहा है। लेकिन हम बेग़ैरत नहीं हैं, हमारा दीन हमें ग़ैरत का दर्स देता है, हम अपनी हिम्मत और हैसियत के मुताबिक कुछ तो कर ही सकते हैं

करना_क्या_है?

 बेबाक आइम्म्मा ए मसाजिद हर जगह इस मसले पर बयान दें और मुस्लिम शहज़ादियों के मां बाप को तंबीह करें की वो अपनी बेटियों पर नज़र रखें!


 मुस्लिम वालेदैन अपनी बेटियों को कोचिंग के नाम पर , एक्स्ट्रा क्लासेस के नाम पर , फ्रेंड की बर्थडे पार्टी के नाम पर घर से रात के 12-12 बजे बाहर जाने पर रोक लगाएं।


 मुस्लिम लड़कियों के भाईयों से गुज़ारिश है कि अपनी बहनों की ज़रूरत घर बैठे पूरा करें और अगर घर से बाहर जाने की ज़रुरत पड़े तो उनके साथ जायें उनको साथ लेकर जायें, अपनी बहन के ज़रूरी कामों को ना टालें।


 कॉलेज में पढ़ने वाली गैरतमंद और बहिम्मत मुस्लिम शहज़ादियों से गुज़ारिश है कि आप अपने  स्कूल , कॉलेज और यूनिवर्सिटी या कोचिंग में ऐसी मुस्लिम शहज़ादियों को समझाने की कोशिश करें जो गलत रिलेशनशिप में मुब्तिला हैं।


बसलाहियत और दीनदार मुस्लिम बहनों से गुज़ारिश है कि वो अपनी सहेलियों का ग्रुप बनाकर जैसे मुम्किन हो जगह जगह जाकर अपनी उन बहनों को समझाकर महफूज़ करे जो गलत रिलेशनशिप में मुब्तिला हैं, जितना बेहतर तरीक़े से लड़की लड़की को तबलीग कर सकती है मर्द नहीं कर सकते।

नौजवान मुस्लिम भाईयों से गुज़ारिश है कि अपने दोस्तों के ग्रुप को फुज़ूल कामो में ना लगाकर अपने दीन और अपनी कौम की शहज़ादियों को महफूज़ करने में लगाएं।


 हमारी क़ौम का जो अमीर और प्रोफेशनल तबका है उससे मेरी गुज़ारिश है खुदा के वास्ते अपनी कौम के हाल पर रहम खाईए और अपनी कौम के हर छोटे बड़े खानदान की बेटी की इज़्ज़त और आबरू के मुहाफिज़ बन जाईए 


अपने इलाक़े में मुस्लिम शहज़ादियों के लिए गर्ल्स स्कूल और कॉलेज बनाएं ताकि हमारी कौम की  शहज़ादियां तालीम हासिल करने सके और मॉडर्न तालीम और को एजुकेशन के नाम पर इज़्ज़त और आबरू को बर्बाद होने से बचा सकें।


ये सब कुछ करना इतना आसान नहीं है मगर ना मुमकिन भी नहीं है जो ग़ैरत मंद मुसलमान होगा वो हाथ पर हाथ रख कर तमाशा नहीं देखेगा वो ज़रूर अपनी मिल्लत की बेटियों के लिए उठ खड़ा होगा और ज़रूर कुछ ना कुछ करेगा।


नोट मुस्लिम नौजवानों से गुज़ारिश है कि पहले तुम अपने आपको हराम रिलेशनशिप से दूर रखो तब तुम अपनी बहन बेटियों को हराम रिलेशनशिप से बचा पाओगे 



अगर तुम्हारे किरदार पर हराम रिलेशनशिप का दाग होगा तो तुम कैसे अपनी क़ौम की बेटियों और बहनों को तबलीग करोगे?......


दिल दुखता है मेरे भाई बहुत दिल दुखता है.... अगर तुम आज खड़े ना हुए तो कौन तुम्हारी बहनों की इज़्ज़त आबरू के लिए खड़ा होगा


जैसे मुमकिन हो लिखकर ,बोलकर और चलकर अपनी बहनों तक मैसेज पहुंचाइए कुछ तो हो ही सकता है कुछ तो कर ही सकते हैं

फ़िक़्र_ए_मिल्लत

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

बड़े दुख के साथ आप तमाम को ये खबर दी जाती है की एशिया की अजीम दरसगाह दारुल उलूम देवबंद के नायब मोहतमिम हज़रत मौलाना अब्दुल खालिक साहब संभली का तवील बीमारी के बाद इंतकाल हो गया है इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलही रजीउन

 


انا للہ و انا الیہ راجعون

अल्लाह ताला हज़रत मौलाना को अपने जिवारे रहमत में जगह नसीब फरमाए 

मगफिरत के फैसले फरमाए

उम्मत को निअमल बदल अता फरमाए

पसमान दगान को सब ए ज़मील नसीब फरमाए 

30/7/2021बरोज जुमा

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

भीलवाड़ा, आबिद हुसैन भट्टी के साहबज़ादे ने की 10th क्लास फर्स्ट डिवीज़न से पास.......

 



भीलवाड़ा , आबिद हुसैन भट्टी के नूरे चश्म मोहम्मद फरहान ने की 10th क्लास फर्स्ट डिवीज़न से पास 

जिस में उन्होंने 82% से पास हो कर इस लख्ते जिगर ने भीलवाड़ा  राजस्थान के साथ ही पूरी मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का सर समाज व बिरादरी में फख्र से ऊँचा कर दिया है, 


अब वह दिन दूर नहीं जब हम पैदाइशी इंजीनियर क्वालिफिकेशन में बुलंदी हासिल करते हुए अपने ख़ानदान के बच्चे, इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, व आईपीएस में सेलेक्ट होकर मुलतानी बिरादरी का तारा बन कर मुल्क में चमकते हुए बिरादरी की रहनुमाई करेंगे 

हम उन माँ बाप को सलाम करते हैं  जिन्होंने अपने बच्चों का साथ देकर  पढ़ाई लिखाई करा कर अपने बच्चों पर भरोसा कर  इस मक़ाम तक पहुंचाते हैं, और बच्चे भी  बुलंदियों पर पहुँच कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा करते हैं 

हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी ज़मीर आलम साहब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के सबसे बड़े अवार्ड "गौरव सम्मान अवार्ड" में नामांकित कर नवाज़ने की संस्तुति करते हैं, 

व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी जी व तमाम पदाधिकारियों की और से बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं और तमाम बिरादरान से इल्तेजा करते हैं की अपने बच्चों की पढ़ाई का खास ख़्याल रखें ताकि हमारी बिरादरी के होनहार बुलंदियों को छूकर देश विदेश में वतन का व मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करें,

Wednesday, July 28, 2021

क्या आप मौलवी हैं ??" पास से गुज़रती टैक्सी को उसने रोका,जी मैडम !!!



टैक्सी वाला एक मौलवी था, लड़की के दिल ने कहा कह दें," जाइए साहब !" लेकिन ऑफिस सुनसान जगह पर होने की वज़ह से कम ही टैक्सी वाले इधर से गुज़रते और ऊपर से गर्मी ने बुरा हाल किया हुआ था और कोई रास्ता ना था,

सिविल लाइन जाना है, लड़की बोली,

ड्राइवर," जी बैठिए!"

कितने पैसे ??, ड्राइवर , " 200 दे देना "

लड़की के दिल में खयाल आया उस दिन तो 300 रुपए देकर गई थी,

मौलवी है !! सर तो कहते हैं के ," मौलवी बहुत लालची होते हैं, अरे सर ये भी तो कहते हैं हवस के मारे होते हैं, भरोसे के काबिल नहीं ये मौलवी"

ये सोच कर वो डर गई लेकिन तेज़ धूप उसे ज़्यादा नहीं सोचने दे रही थी,

ड्राइवर ," मैडम ! चलें बैठें 180 दे दीजिएगा"

लड़की बोली," जी सही लेकिन सामने मेरी फ़ाइल का कार्टन है भारी है उठाया नहीं जा रहा,आप......."

जी मैं रख देता हूं आप बैठिए, ड्राइवर बोला,

गाड़ी चलते ही ड्राइवर ने इजाज़त चाही , " दरअसल मैं बयान सुन रहा था, आपको बुरा ना लगे तो चला दूं ? "

जी आप सुन लें, लड़की बोली,

ड्राइवर ने प्लयेर ऑन किया , उन्वान था " पर्दा"

ना चाहते हुए भी उसे सुनना पड़ रहा था, लिबरल और नास्तिकों की महफ़िल और दोस्ती में रह कर उसे सिर्फ इस्लाम से नफ़रत ही दिलाई गई थी, के

" मौलवी एक खूंखार भेड़िया का रूप दिखाया गया था जिसका मकसद, माल, हवस, लालच, औरत के जिस्म के सिवा कुछ ना था, मजहब के नाम पर पैसा खाना उसका पेशा था "

बयान में मौलवी साहब ज़ोरदार आवाज़ में गरजे 

" पर्दा अल्लाह का हुकम है एक औरत के जिस्म का मुहाफिज है, उसके चेहरे से लेकर जिस्म के हिस्से हाथ पैर तक को ढक कर वह उसे हज़ारों की भीड़ में भी महफूज़ होने का यकीन दिलाता है, पर्दा औरत को शैतानी नज़रों से बचाता है, देखने वाले आंखे मोड़ लेते हैं कि कोई शरीफ लड़की है"

रब का क़ुरआन कहता है,

یٰۤاَیُّہَا النَّبِیُّ قُلۡ لِّاَزۡوَاجِکَ وَ بَنٰتِکَ وَ نِسَآءِ الۡمُؤۡمِنِیۡنَ یُدۡنِیۡنَ عَلَیۡہِن مِنۡ جَلَابِیۡبِہِنَّ ؕ ذٰلِکَ اَدۡنٰۤی اَنۡ یُّعۡرَفۡنَ فَلَا یُؤۡذَیۡنَ ؕ وَ کَانَ اللّٰہُ غَفُوۡرًا رَّحِیۡمًا

" ऐ नबी ! अपनी बीवियों से और अपनी साहबजादियों से और मुसलमानों की औरतों से कह दो के वह अपने ऊपर अपनी चादरें लटका लिया करें, इससे बहुत जल्द उनकी शिनाख्त हो जाया करेगी फिर ना सताई जाएंगी और अल्लाह ताला बख्शने वाला और महरबान है "

पर्दा औरत की इफ्फत है सलामती का ज़ामिन है उसकी पाकदामिनी की ज़ाहिरी अलामत है पर्दे मे ही उसकी इज़्ज़त है,

लेकिन बेपर्दा को मिसाल उस खुले गोस्त की सी है जिसपर हर एक मक्खी बैठ कर अपना गंध निकालती है, हर एक उसे खाने की निगाह से घूरता है,हर आंख उसे खाने लुटने की नज़र से देखती है,"

उसे ऐसा लग रहा था के जैसे सब अल्फ़ाज़ उसी पर हों उसका ऑफिस से आने जाने पर रास्ते में खड़े हर लफंगे की नज़र उस पर होती थी,

उसे ऐसा लग रहा था उसकी इस मुश्किल का वाहिद हल यही है, लेकिन पर्दा !! और वह करे जिसके नज़दीक पर्दा ज़ालिम था , दक्यानूसी थी,

इन्हीं सोचों में उसकी बताई गली में टैक्सी पहुंच चुकी थी

टैक्सी से उतरते हुए वह कह रही थी ," सामान प्लीज़ बाहर रख दें" और कॉल की, " ममा सनी को भेजिए कुछ फ़ाइल है वज़न ज़्यादा है ऊपर लेकर जानी है,"

मां ने कहा सनी घर पर नहीं है,

ड्राइवर बोला ," मैडम ! चलें मैं छोड़ देता हूं,"उसके ज़ेहन मे पहली ही सोच आईं, मुमकिन है पैसों की लालच में ऐसा कर रहा हो, चलो कुछ मांगता है तो दे दूंगी,"

जी बेहतर ! ड्राइवर एक फ्लोर चढ़ कर उसके कहने पर एक फ्लैट के सामने रुका, बस यहां रख दें, लड़की बोली,

और साथ ही 300 रुपए निकाल कर दिए ,

ड्राइवर ," ये 300 किस लिए ?"

लड़की बोली," दरअसल कुछ पहले मैं आईं थी तो 300 ही लेते हैं और आपने सामान भी तो लाया , अगर उसके आप अलग से लेना चाहते हैं तो बताएं "

ड्राइवर बोला ,' नहीं बहन ,आप अपने ये पैसे रखिए जो बात हुई थी मैं उससे ज़्यादा नहीं ले सकता , बाक़ी रही सामान की बात तो हमारा दीन हमें दूसरों लोगों से हमदर्दी का दर्स देता है इसलिए मैं ये सामान लाया हूं,

जाते हुए लड़की के मुंह से निकल गया," क्या आप मौलवी हैं ??"

वह मुस्कुराया और कहने लगा," मुमकिन है मौलवी के बारे में आपको गलत गाइड किया गया है, मैं मौलवी,आलिम, हाफ़िज़ तो नहीं, लेकिन इनसे मुहब्बत करने वाला हूं"

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

जातिगत जनगणना में पिछड़ी जाति वर्ग का कॉलम बढ़ाये भारत सरकार : सुरेन्द्र प्रजापति


पिछड़ो का वोट लेकर अब भाजपा सरकार पिछड़ो को छलने का काम कर रही

लखनऊ / नोएडा / नई दिल्ली | राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुरेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार जातिय जनगणना में भेदभाव उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में भारत सरकार की जातिय जनगणना में पिछड़ी जाति वर्ग का कॉलम ही नहीं है,इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार पिछड़ी जाति वर्ग की विरोधी है! 

संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्री सुरेन्द्र कुमार प्रजापति दक्ष लोक पत्रिका के सम्पादक पंकज कुमार दक्ष व समझों भारत के प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि 2021 की सामाजिक ,आर्थिक जनगणना में सर्व फार्म/ प्रोफार्म मैं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी. सी) का कालम बढ़ाया जाए ताकि जातिगत गणना से पिछड़ा वर्ग की जनगणना का निर्धारण हो सके एवं उनके सामाजिक, आर्थिक ,शैक्षिक एवं राजनीतिक हितों के लिए योजनाओं का निर्धारण एवं क्रियान्वयन सरकार द्वारा किया जा सके। और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को सभी आरक्षण संबंधित सभी अनुशंसा की 100 प्रतिशत लागू किया जा सके। 

राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रजापति ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2021 की जातिगत जनगणना में पिछड़ी जाति वर्ग का कॉलम नहीं बढ़ाया गया तो आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे | उन्होंने दो टूक कहा कि पिछड़ी जाति वर्ग की सभी जातियों ने अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए आदर्श, त्याग, बलिदान की पूर्ण तैयारी है | उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना में पिछड़ी जाति वर्ग का कॉलम बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम पिछड़ी जाति वर्ग के


संगठन ज्ञापन कई बार दे चुके हैं और राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के बैनर तले भी ज्ञापन दिया गया है | उन्होंने मा. प्रधानमंत्री जी और महामहिम राष्ट्रपति जी से 2021 की जातिगत जनगणना में पिछड़ी जाति वर्ग के जाति का कॉलम बढ़ाने की मांग की है | उन्होंने पिछड़ी जाति वर्ग के सभी संगठनों से एक मंच पर आने की अपील की है | जिसके लिये मुल्तानी समाज चैरिटेबल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम मुल्तानी ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

मुस्लिम बच्चियाँ घर से क्यों भागती है।?


मुस्लिम महिलाएँ घर से भागकर गैर मुस्लिम लड़कों से शादीयां कर रहीहैं
और हम मुसलमान गफलत में पड़े हुवे हैं ! चेन्नई- 5,180 ,

कोयंबटूर 1,224 , तिरुचि- 1,470 , मदुरै- 2,430 , सलेम- 740, हैदराबाद- 3500

गुजरात-2500 , महाराष्ट-6000 , और बी स्टेट जहा 500से जयादा कुल 20,000 से अधिक मुस्लिम लड़कियों ने पिछले 3 वर्षों में गैर मुस्लिम


पुरुषों से शादी की है ! यह सिलसिला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ! इसके चंद सबब ये है।

1- अपने बच्चे की गैर इस्लामी तरीके से परवरिश करना,


2-उनको हमारी तहज़ीब शर्म व हया न सीखना।




3-इस्लाम की दिन तालीम बिल्कुल न देना।



सिर्फ दुनियावी तालिम देना जिस से दूसरे  अन्य धर्मों की मालूमात पेट है और उनको अच्छा समझने लगते है !



2- अपने बच्चे को बहुत लाड़ प्यार देना हर खाहिश पूरी करना   !

3- उन्हें बहुत महंगे महंगे मोबाइल बीगैर शर्त देना।


4- उन्हें बिगैर निगरानी के दूर शहरों के कॉलेजों में भेजना या उन्हें को एजूकेशन जहां लड़का लड़की एक साथ पढ़ते है ऐसे कॉलेजों में भेजना !

5- बेटी की शादी में बिला वजह देरी करना!*



6- बेटी की दोस्त की मालूमात न करना के वह कहां जा रही है किस से मिल रही है ।

7-अपनी जवान बेटी पर बहुत अधिक विश्वास कि वे ऐसा नहीं करेंगी ! याद रखें जिन्होंने किया वो भी अपने माता-पिता के भरोसे मंद बच्चे थे।

8-कहीं आने जाने पर कोई रोक टोक न होना ओर ये कहना के हम नए ज़माने के लोग है हमने अपनी लड़की को खुली आज़ादी दी हे वह अपने फैसले खुद कर सकती है और फिर एक दिन वो आता है के किसी के साथ भागने का फैसला भी वो खुद करती है।


9-फिल्में ड्रामे टीवी,शो, ऑनलाइन, फेसबुक,चेटिंग मैसेंजर ने भी हमारी नस्लों को बेहयाई में ढकेल दिया है।


इस तरह दिन के दुश्मनों का काम आसान हो जाता है और हमारी बहनें उनके जाल में फंस जाती है।


सब होशियार रहें।


इसका सिर्फ एक ही इलाज़ है

अपनी लड़की का निकाह जल्द से जल्द हर हाल मे कर देना चाहिए

निकाह को आसान बनाये !!!

अल्लाह पाक अपना फजल फरमाए हालात बहुत खराब है 


हमको अपने घरों के हालात पर कड़ी निगाह रखनी चाहिए और अपनी


इस्लामी बहन बेटियों के लिए जो भी कर सकते हैं उसके लिए आगे आना चाहिए😭😭😭🙏

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Tuesday, July 27, 2021

उदयपुर, अब्दुल हकीम पँवार की नूरे नज़र शायमा परवीन ने 12th क्लास फर्स्ट डिवीज़न से की पास,89%से पास होकर किया नाम रोशन..

 


उदयपुर, अब्दुल हकीम पँवार की साहबज़ादी शायमा परवीन ने की 12th क्लास फर्स्ट डिवीज़न से पास 

जिस में उन्होंने 89% से पास हो कर इस लख्ते जिगर ने उदयपुर राजस्थान के साथ ही पूरी मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का सर ना सिर्फ समाज व बिरादरी में बल्कि पूरे मुल्क में फख्र से ऊँचा कर दिया है, 



अब वह दिन दूर नहीं जब हम पैदाइशी इंजीनियर क्वालिफिकेशन में बुलंदी हासिल करते हुए अपने ख़ानदान के बच्चे, इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस, व आईपीएस में सेलेक्ट होकर मुलतानी बिरादरी का तारा बन कर मुल्क में चमकते हुए बिरादरी की रहनुमाई करेंगे 

हम उन माँ बाप को सेल्यूट करते हैं  जिन्होंने अपनी बच्ची का साथ देकर आज के इस दौर में बच्चियों को पढ़ाई लिखाई करा कर दुनया के डर के बिना अपने बच्चों पर भरोसा कर  इस मक़ाम तक पहुंचाते हैं, और बच्चे भी  बुलंदियों पर पहुँच कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा करते हैं 

हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी ज़मीर आलम साहब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के सबसे बड़े अवार्ड "गौरव सम्मान अवार्ड" में नामांकित कर नवाज़ने की संस्तुति करते हैं, 

व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी जी व तमाम पदाधिकारियों की और से बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं और तमाम बिरादरान से इल्तेजा करते हैं की अपने बच्चों की पढ़ाई का खास ख़्याल रखें ताकि हमारी बिरादरी के होनहार बुलंदियों को छूकर देश विदेश में वतन का व मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करें,

RTI किया है ? और RTI लिखने का तरीका

 


RTI मलतब है सूचना का अधिकार - ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ।जिसका उपयोग करके आप सरकार और

किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। जिससे सरकारी विभागों में पारदर्शिता बढ़ती है तथा विभागों में भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है। जिसमें आप सभी मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है।परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ -

RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।

RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।

RTI से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है।

RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।

RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।

RTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है।

धारा 6 (1) - RTI का आवेदन लिखने का धारा है।

धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग

इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।

धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता।

धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है

तो सूचना निशुल्क में दी जाएगी।

धारा 18 - अगर कोई अधिकारी जवाब नही देता तो उसकी शिकायत सूचना अधिकारी को दी जाए।

धारा 8 - इस के अनुसार वो सूचना RTI में नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।

धारा 19 (1) - अगर आप

की RTI का जवाब 30 दिन में नहीं आता है।तो इस

धारा के अनुसार आप प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हो।

धारा 19 (3) - अगर आपकी प्रथम अपील का भी जवाब नही आता है तो आप इस धारा की मदद से 90 दिन के अंदर दूसरी

अपील अधिकारी को अपील कर सकते हो।

RTIकैसे लिखे?

इसके लिए आप एक सादा पेपर लें और उसमे 1 इंच की कोने से जगह छोड़े और नीचे दिए गए प्रारूप में अपने RTI लिख लें

...................................

सूचना का अधिकार 2005 की धारा 6(1) और 6(3) के अंतर्गत आवेदन।

सेवा में,

अधिकारी का पद / जनसूचना अधिकारी

विभाग का नाम.............

विषय - RTI Act 2005 के अंतर्गत .................. से संबधित सूचनाऐं।

अपने सवाल यहाँ लिखें।

1-..............................

2-...............................

3-..............................

4-..............................

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू का पोस्टलऑर्डर ........ संख्या अलग से जमा कर रहा /रही हूं।

या

मैं बी.पी.एल. कार्डधारी हूं। इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल.कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित

नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोकसूचना अधिकारी को पांच दिनों के

समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत

सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:....................

पता:.....................

फोन नं:..................

हस्ताक्षर...................

ये सब लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर कर दें।

अब मित्रो केंद्र से सूचना मांगने के लिए आप 10 रु देते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रु देते है।

हर राज्य का RTI शुल्क अगल अलग है जिस का पता आप कर सकते हैं।

जनजागृति के लिए जनहित में शेयर करे।

RTI का सदउपयोग करें और भ्रष्टाचारियों की सच्चाई /पोल दुनिया के सामने लाईये

@Multani Samaj News

8010884848, 7599250450

उदयपुर, मोहम्मद हनीफ मुलतानी की साहबज़ादी ने किया नाम रोशन, 12th में 84%से फर्स्ट डिवीज़न से हुई पास





उदयपुर, मोहम्मद हनीफ मुलतानी की साहबज़ादी अज़रा नूर 12th क्लास में फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई, 


जिस में उन्होंने 84% से पास हो कर इस नूरे नज़र ने उदयपुर राजस्थान के साथ ही पूरी बिरादरी का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा कर दिया है, 



हम दुआगो हैं उन माँ बाप के लिए जिन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई में साथ देकर आज के दक्यानूसी दौर जिस में बच्चियों को पढ़ाई लिखाई ना करा कर दुनया के डर से चूला-चक्की पकड़ा दी जाती है,इन सब से ऊपर उठ कर बच्चों के कन्धे से कन्धा मिला कर इस मक़ाम तक पहुंचाया है, 


हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी ज़मीर आलम साहब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के सबसे बड़े अवार्ड "गौरव सम्मान अवार्ड" में नामांकित कर नवाज़ने की संस्तुति करते हैं, 


व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी जी व तमाम पदाधिकारियों की और से बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं और तमाम बिरादरान से इल्तेजा करते हैं की अपने बच्चों की पढ़ाई का खास ख़्याल रखें ताकि हमारी बिरादरी के होनहार बुलंदियों को छूकर देश विदेश में वतन का व मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करें,

Sunday, July 25, 2021

Umrah 2021: उमरा पर जाने के लिए आज से वीजा मिलना शुरू


उमरा पर जाने वाले लोगों के लिए खबर है कि उमरा के लिए आज से वीजा मिलना शुरू हो गया है. उमरा के लिए सऊदी अरब में 10 अगस्त से आने के लिए इजाजत मिली है. कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी हज यात्रा रद्द कर दी गई है. लेकिन उमरा पर जाने के लिए वहां की सरकार ने इजाजत दी है.

Umrah 2021: उमरा पर जाने के लिए आज से वीजा मिलना शुरू

@Multani Samaj News

8010884848, 7599250450

भीलवाड़ा, आबिद हुसैन भट्टी मुलतानी की साहबज़ादी ने 12th क्लास में फर्स्ट डिवीज़न से हुई पास, बिरादरी का किया नाम रोशन,

 



भीलवाड़ा, आबिद हुसैन भट्टी मुलतानी की साहबज़ादी फरीन बानो  12th क्लास में फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई, 

जिस में उन्होंने 80% से पास हो कर अपने दादा मरहूम अब्दुल सत्तार भट्टी साहब के साथ साथ पूरी बिरादरी का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा कर दिया है, 



हम सलाम करते हैं उन माँ बाप को जिन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई में साथ देकर कन्धे से कन्धा मिला कर इस मक़ाम तक पहुंचाया है, 

हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी ज़मीर आलम साहब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के सबसे बड़े अवार्ड "गौरव सम्मान अवार्ड" में नामांकित कर नवाज़ने की संस्तुति करते हैं, 

व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों की और से बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं और तमाम बिरादरान से इल्तेजा करते हैं की अपने बच्चों की पढ़ाई का खास ख़्याल रखें ताकि हमारी बिरादरी के होनहार बुलंदियों को छूकर देश विदेश में वतन का व मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करें,


Saturday, July 24, 2021

खतौली में, हमारी बिरादरी की इस बच्ची ने रचा इतिहास


वैसे तो आजकल की लड़कियां हर क्षेत्र में इतिहास रच रही है लेकिन हर क्षेत्र की शुरुआत शिक्षा से होकर ही गुजरती है। बिरादरी में लड़कों को शिक्षा के क्षेत्र में पछाड़ कर लड़कियों ने इतिहास रचने शुरू कर रखें है। ऐसा ही इतिहास रचा है मुल्तानी बिरादरी की उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली निवासी अनम मुल्तानी ने , हाफिज़ शाहिद निवासी रोड़वेज बस स्टैंड, मेरठ रोड, निकट टीवीएस शोरूम खतौली की इस बेटी ने सेंट थॉमस स्कूल से ICSC बोर्ड के आज आये हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में 

97.75 % अंक प्राप्त करके पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम का हर औहदेदार इस बेटी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करते है और संस्था द्वारा दिये जाने वाले मुल्तानी गौरव अवॉर्ड दिये जाने पर चर्चा करके जल्द ही इस सम्मान से नवाज़े जाने  की घोषणा करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Thursday, July 22, 2021

बाबरी मस्जिद को शहीद करने के बाद इस्लाम क़ुबूल करने वाले बालबीर उर्फ़ मोहम्मद आमिर का आज इंतक़ाल हो गया


इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन  

मुहम्मद आमिर (बलबीर सिंह) भाई का इंतेकाल हो गया है "हिदायत से पहले बाबरी मस्जिद की शहादत में शामिल थे और मस्जिद को शहीद करने में पहली कुदाल चलाने वाले थे । लेकिन जब अल्लाह ने इन्हे हिदायत से नवाजा तो बाबरी शहादत का बेहद अफसोस हमेशा रहा करता था , जिसके नतीजे में इन्होने करीब 100 मस्जिदों की तामीर करवाई , और दीन की तब्लीग में हमेशा लगे रहे , अल्लाह पाक से दुआ है कि मरहूम की माग़फिरत फरमाये और जन्नत उल फिर्दोस में आला मक़ाम अता फ़रमाये अमीन

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

2011 की बात है । मायावती की सरकार चल रही थी ।


सपा को वापसी के लिए आज़म खां की ज़रूरत महसूस हो रही थी । शिवपाल यादव उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए थे । शिवपाल यादव और आज़म खां दोनो एक दूसरे की बहुत इज़्ज़त करते हैं क्यूँकि दोनो ही संघर्ष के साथी थे और दोनो ने ही पार्टी को फ़र्श से अर्श तक ले जाने में अपनी भूमिका निभायी थी । तमाम हील हुज्जत के बाद आज़म खां समाजवादी पार्टी में वापस आने को तैयार हो गए । 

आज़म खां साहब की पार्टी में वापसी के लिए मंच सजाया गया । पार्टी के नेता , कार्यकर्ता इकट्ठा हुए । मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में आज़म खां साहब पार्टी में वापस आए । मुलायम सिंह ने उन्हें तभी सदन में विपक्ष का नेता घोषित कर दिया , शिवपाल यादव ने नेता विपक्ष के पद से उसी समय इस्तीफ़ा लिखकर मुलायम सिंह यादव को दे दिया । आज़म खां बोलने के लिए माइक पर आए , नेताजी के हाथ से शिवपाल यादव का इस्तीफ़ा लेकर फाड़ दिया और बोले कि अगर मैंने विपक्ष के नेता का पद स्वीकार कर लिया तो लोग सोचेंगे कि आज़म खां पद के लालच में पार्टी में वापस आया है । सदन में हमारे नेता शिवपाल यादव ही रहेंगे और हम सब लोग मिलकर उनके नेतृत्व में काम करेंगे । 

अगले साल विधान सभा चुनाव हुए और समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार में आयी ।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450