Saturday, February 26, 2022

15,000 MBBS छात्रों में से कितने हैं जो यूक्रेन की सेना में भर्ती होकर Emmergency Medical Care देने में मदद कर रहे हैं....जिस देश ने आपको मेडिकल डिग्री दी उसे बुरे वक्त में छोड़कर भागना वीरता नहीं है कायरता है।


कुछ लोग तर्क दे रहे हैं कि यूक्रेन फ्री में नही पढा रहा, फ्री में तो आपको भारत के मेडिकल कॉलेज में भी प्रवेश नही मिलता है, एक चिकित्सा छात्र का प्रथम धर्म क्या है ?  उन्हें मेडिसिन की बेसिक जानकारी है,वह लोग घायल सैनिक, civilian की मरहम पट्टी, IV Drip, सहित पेनकिलर, एंटीबायोटिक दे सकते है, हेल्थ कैम्प्स पर बमबारी नही होती है,यह अंतरराष्ट्रीय कानून है,इस प्रतिकूल समय मे यूक्रेन की जनता का विश्वास जीतें, उस देश ने अपने हिस्से की 15,000 मेडिकल सीट्स आपके बच्चों को दी हैं,क्या आप कभी कल्पना कर सकते है कि आपके देश के मेडिकल कॉलेज की 15,000 MBBS, MD सीट्स आप अमेरिका, यूरोप, रशिया, नेपाल, श्रीलंका, भूटान,अफगानिस्तान,के बच्चों के लिए छोड़ सकते हैं।उस देश मे रहकर आप डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर रहे है, जहाँ भारत के प्राइवेट कॉलेज आपसे 60-90लॉख MBBS कोर्स की फीस वसूल रहे है वही आपको यूक्रेन 15- 20 लॉख में MBBS करा रहा है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

बड़ा सवाल: क्या जनपद मुजफ्फरनगर में एक मस्जिद की सुनवाई के लिए कोई भी धार्मिक संस्था या जिम्मेदार नहीं बचा!


दबंगों ने मस्जिद के एक रास्ते को किया सील, इनके आगे आने से क्यों डर रहे धार्मिक जिम्मेदार? क्षेत्रवासी बोले,"जब किसी में उक्त दबंगों का विरोध करने की हिम्मत नहीं तो मस्जिद कर दी जाए इन्हीं ठेकेदारों के नाम, दबंगई के बल पर ठेकेदार कर रहे मस्जिद में मनमानी, किसी भी वक्त हो सकता है बड़ा विवाद, दबंगों ने जारी किया फरमान, कौन कौन सी बिरादरी के लोग मस्जिद  अदा कर सकेंगे नमाज़, मुज़फ्फरनगर:- यूँ तो शहर के मीनाक्षी चौक पर प्रत्येक सप्ताह अजीबो गरीब संस्थाओं के नाम के पोस्टर चस्पाए जाते हैं। जिस पर अपने फोटो लगाए तथाकथित समाजसेवी खुद को मुस्लिम बस्ती का रहनुमा घोषित करने में लगा रहता है। लेकिन उनमे से एक भी कथित समाजसेवी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अपने क्षेत्र की एक मस्जिद का मामला सुलझा सके। कारण है मस्जिद की जगह पर कब्ज़ा करके अपनी बैठक जमाये दबंग। नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार में बहुचर्चित मस्जिद जिसमें आए दिन क्षेत्र के दबंग तथाकथित ठेकेदारों की मनमानी से क्षेत्रवासी त्रस्त आ गए हैं। कल भी मस्जिद के अंदर मारपीट करने वाले आरोपियों का शहर कोतवाली प्रभारी की सूझबूझ से 151 में चालान किया गया था। लेकिन पुलिस का खौफ न मानते हुए आज उक्त दबंगों द्वारा बिना किसी की राय मशवरा के मस्जिद के एक रास्ते को जबरन सील कर दिया गया।

उक्त दबंगों द्वारा हमेशा मस्जिद में मनमानी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। यही परिवार तय करता है कि मस्जिद में कौन नमाज पढाएगा, किस वक्त नमाज अदा की जाएगी, और कौन अजान सुनाएगा। यहां तक की मस्जिद में कौन सी बिरादरी के लोग नमाज पढ़ने आ सकते हैं, ये सब फैसले लेने का अधिकार मात्र एक परिवार को है। यदि कोई इन सभी तुगलकी नियमों का विरोध करने का प्रयास भी करता है तो कल (शुक्रवार) की भांति उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट गाली-गलौज इत्यादि कृत्य मस्जिद के अंदर ही किए जाते हैं। लेकिन मुस्लिम समाज को बदनाम कर रहे हैं इन तथाकथित ठेकेदारों के विरोध में आवाज उठाने वाला एक भी व्यक्ति या एक भी संस्था अभी तक सामने नहीं आई है। क्षेत्र में इस मस्जिद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।  यदि प्रशासन या जनपद के जिम्मेदार मुस्लिम संस्था या समाजसेवी इस पर गौर ना दे तो जल्द ही किसी बड़े विवाद की खबर सुनने को मिल सकती है। क्षेत्रवासी उक्त परिवार के उत्पीड़न से तंग आ चुके हैं।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, February 25, 2022

दिल्ली के 150 शुलभ शौचालयों में तकरीबन 1325 सफाई कर्मचारी हैं। इनमे से आधे से अधिक मुस्लिम वर्ग के हैं।


 फ्रांसीसी पत्रकार फ्रांसिस गुइटर की रिपोर्ट है जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं : 

दिल्ली के 150 शुलभ शौचालयों में तकरीबन 1325 सफाई कर्मचारी हैं। इनमे से आधे से अधिक मुस्लिम वर्ग के हैं।

दिल्ली और मुंबई के 50% रिक्शा चालक मुसलमान हैं। इनमें से अधिकतर नाई, जुलाहे, पठान, सिद्दीकी, शेख़ यानी पूर्वांचल और बिहार के मुसलमान हैं।

पूर्वी भारत में मुसलमानो की स्तिथि अछूत सी है कुछ जगहों पर। बाकी जगहों पर लोगों के घरों में काम करने वाले 70% बावर्ची और नौकर मुसलमान हैं।

मुसलमानो में प्रति व्यक्ति आय दलितों से भी कम हैं। यहां और अधिक चिंता का विषय यह है कि 1991 की जनगणना के बाद से दलितों की प्रति व्यक्ति आय सुधर रही है लगातार वहीं मुसलामानो की और कम हो रही है।

मुसलमान भारत का दूसरा सबसे बड़ा कृषक समुदाय है। पर इनके पास मौजूद खेती के साधन अभी 40 वर्ष पीछे हैं। इसका कारण मुसलमान होने की वजह से इन किसानों को सरकार से उचित मुआवजा, लोन और बाकी रियायतें न मिलना रहा है। अधिकतर मुसलमान किसान कम आय की वजह से जमीन बेचने को मजबूर हैं।

मुसलमान छात्रों में "ड्रॉप आउट" यानी पढ़ाई अधूरी छोड़ने की दर अब भारत में सबसे अधिक है। वर्ष 2001 में मुसलमानों ने इस मामले में दलितों को पीछे छोड़ दिया और तब से टॉप पर कब्जा किये बैठे हैं।

मुसलमानों में बेरोजगारी की दर भी सबसे अधिक है। समय पर नौकरी/रोजगार न मिल पाने की वजह से 14% मुसलमानों हर दशक में विवाह सुख से वंचित रह रहे हैं। यह दर भारत के किसी एक समुदाय में सबसे अधिक है। यह मुसलमानों की आबादी लगातार गिरने का बहुत बड़ा कारण है।

आंध्र प्रदेश में बड़ी संख्या में मुसलमानों परिवार 500 रुपये प्रति महीने और तमिलनाडु में 300 रुपए प्रति महीने पर जीवन यापन कर रहे हैं। इसका कारण बेरोजगारी और गरीबी है। इनके घरों में भुखमरी से मौतें अब आम बात है।

भारत में ईसाई समुदाय की प्रति व्यक्ति आय तकरीबन 1600 रुपए, sc/st की 800 रुपए, ओ॰बी॰सी॰ की 750 के आस पास है। पर मुसलमानों में यह आंकड़ा सिर्फ़ 537 रुपये है और यह लगातार गिर रहा है।

मुसलमानों युवकों के पास रोजगार की कमी, प्रॉपर्टी की कमी के कारण सबसे अधिक मुसलमानों लड़कियों लव जिहाद का शिकार हो रहीं हैं।

उपरोक्त आकंड़े बता रहे हैं कि मुसलमानों कुछ दशकों में वैसे ही खत्म हो जाऐंगे। जो बचे खुचे रहेंगे उन्हें वह जहर खत्म कर देगा जो सोशल मीडिया पर दिन रात मुसलमानों के खिलाफ गलत लिखकर नई पीढ़ी का ब्रेनवाश करके उनके मन में मुसलमानों के प्रति अंध नफरत से पैदा किया जा रहा है। महाशय हम कहाँ जा रहे हैं,ध्यान देना होगा हमे अपने भविष्य पर।

: *मुसलमानों से सात यक्ष प्रश्न*

1-मुसलमान एक कैसे होंगे और कब होंगे?

2- मुसलमान एक दूसरे की सहायता कब करेंगे?

3-मुसलमान संगठनों में एकता कैसे होगी?

4-मुसलमान अपना वोट एक जगह कब देंगे?

5- मुसलमान अपनी अपनी जातियों का गुणगान कब बंद करेंगे?

6-उच्च पदों पर बैठे अफसर, मुसलमान मंत्री, mp, MLA अपने निहित स्वार्थ से ऊपर उठ कर मुसलमानों की बिना शर्त सहायता कब करेंगे?

7-गरीब मुसलमानों की सहायता करने के लिए मुसलमान महाकोष का गठन कब होगा?

इसका उत्तर एक कट्टर मुसलमान चिंतक प्राप्त करना चाहता है l

यदि आप सही में मुसलमानो का  उद्धार चाहते हैं तो इसे मानना प्रारंभ करें पढ़कर कम से कम दस मुसलमानों को अवश्य भेजें! FORWARDED AS RECEIVED

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, February 18, 2022

कोटा में निकला पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का युनिटी मार्च, उमड़ा जनसैलाब

 


प्रेस विज्ञप्ति

दिनांकः फरवरी 17 2022

 राजस्थान के कोटा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा निकाले गये युनिटी मार्च में हजारों लोगों ने भाग लिया। यह मार्च अग्रसेन सर्किल से शुरू हुआ और नयापुरा स्टेडियम पर सम्पन्न हुआ। इसके बाद हुई जनसभा का उद्घाटन संगठन के ध्वजारोहण और लोगो की तालियों की गुंज के साथ हुई। युनिटी मार्च लोगो का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।

प्रोग्राम की शुरूआत कौमी तराने के साथ हुई, संगठन के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद ने लोगों का ईस्तकबाल किया। पाॅपुलर फ्रन्ट के राष्ट्रीय महासचिव अनीस अहमद ने अपने संबोधन में लोकतंत्र को बचाने की लिए पॉपुलर फ्रंट की आवाज में आवाज मिलाने के लिए राजस्थान के लीडर्स, कैडर्स और अवाम का धन्यवाद दिया। हम हर साल कि तरह इस साल गणतंत्र बचाओ अभियान के तहत पाॅपुलर फ्रंट डे मना रहे हैं। अब तक यूनिटी मार्च देश के तीन राज्य में होता आया है केरल तमिलनाडु और कर्नाटक, लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी यह कार्यक्रम हो रहा है। 

ये लोकतंत्र बचाने की मेहनत है, लोग कहते है भारत मे सरकार तो जनता के द्वारा चुनाव करा कर ही बनाई जाती है  फिर लोकतंत्र कैसे खतरे में है, तो में कहना चाहता हूं चुनाव प्रक्रिया केवल लोकतंत्र का एक हिस्सा है, असली लोकतंत्र वह है जहाँ विपक्ष को सरकार की जनता विरोधी नीतियों का खुल कर विरोध करने की स्वन्त्रता हो लेकिन वर्तमान सरकार अपने विरोधियों की आवाज कुचलने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। काले कानून का बेतहाशा गलत इस्तेमाल कर रही है। देश की अमन पसंद अवाम से अपील है कि फांसीवादी लोगो द्वारा फैलाई जा रही नफरत को खत्म करने के लिए एकजुट होना होगा, ये जिम्मेदारी किसी एक सम्प्रदाय की नही बल्कि हर एक शहरी की जिम्मेदारी है

 गद्दी नशीन अजमेर दरगाह खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहनने के अपने अधिकार के लिए विरोध करना शुरू किया और अदालत का दरवाजा खटखटाया, तो उन्होंने बताना शुरू कर दिया कि उनके पीछे पॉपुलर फ्रंट है। यह एक बेहद घटिया मानसिकता है जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि मुस्लिम महिलाएं अपने संघर्ष का नेतृत्व खुद नहीं कर सकतीं। यह मुस्लिम महिलाएं ही थीं जिन्होंने सीएए. एनआरसी विरोधी विरोध अभियानों का नेतृत्व किया था। अगर मुस्लिम महिलाएं भारत के संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर आ सकती हैं, तो उन्हें हिजाब पहनने और धर्म का पालन करने के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने और अदालतों का दरवाजा खटखटाने से क्या रोकेगा?

पूर्व राज्यसभा सांसद उबेदुल्ला खान आजमी ने कहा कि देश को आजाद कराने की लड़ाई हिंदू मुस्लिम सभी ने मिलकर लड़ी थी इसी तरह आज फिर देश को फासीवादी ताकतों के पंजों से आजाद कराने के लिए मिलकर गणतंत्र बचाओ अभियान का हिस्सा बनना होगा।

ज्ञात हो कि 17 फरवरी 2007 को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। तभी से हर साल इस दिन देश भर में पॉपुलर फ्रंट डे पूरे जोश के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में रैली, मार्च और जनसभाओं जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक सामाजिक संगठन है, जो वर्तमान में देशभर में दलित, मुस्लिम, आदिवासी और समाज के पिछड़े तबकों के लिए काम कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, और आपदा प्रबंधन  इत्यादि हमारे प्रमुख कार्यक्षेत्र है। पॉपुलर फ्रंट हमेशा से नागरिक अधिकार, सामाजिक न्याय, राष्ट्रीय एकता और अखंडता तथा देश में कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करता आ रहा है। आपको ये भी बताना चाहते हैं कि पाॅपुलर फ्रण्ट ऑफ इण्डिया जिसकी स्थापना लगभग एक दशक पूर्व हुई थी और आज देश के 20 से अधिक राज्यों में सुचारू रूप से अपना कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पाॅपुलर फ्रन्ट राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने की। समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद उबेदुल्लाह खां आजमी़, अजमेर दरगाह गद्दी नशीन खादिम सैयद सरवर चिश्ति, एसडीपीआई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी, नेशनल वुमन फ्रन्ट की स्टेट प्रदेश अध्यक्षा वाजिदा परवीन, एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष रिजवान खांन, ईमाम काउन्सिल प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अलाउद्दीन अशरफी और नायब काजी ए शहर कोटा जुबेर अहमद ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। अन्त में  पाॅपुलर फ्रन्ट के कोटा जिला अध्यक्ष मोहम्मद साजिद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

भवदीय


ताज मोहम्मद

प्रदेश सचिव

पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया, राजस्थान

मोबाईल नं. - 9529344586

Sunday, February 13, 2022

मध्य प्रदेश: इंजीनियर फेल हुए, मुस्लिम मिस्त्री ने डेढ़ टन का शिवलिंग स्थापित करवाया


मध्य प्रदेश: इंजीनियर फेल हुए, मुस्लिम मिस्त्री ने डेढ़ टन का शिवलिंग स्थापित करवाया, जहां अलग अलग इंजीनियर्स फेल हुए, वहां मिस्त्री मकबूल अंसारी का जुगाड़ काम आया। मध्यप्रदेश के मंदसौर का पशुपतिनाथ महादेव मंदिर. यहां शिव की एक प्रतिमा स्थापित की जा रही है. जो प्रतिमा स्थापित होनी है, उसकी लंबाई 6.5 फीट और भजन डेढ़ टन बताया गया है. इसके लिए बक़ायदा क्रेन की मदद ली जानी थी। शिवलिंग को एक जलाधारी में सेट करना था. जलाधारी मतलब, एक शिवलिंग को जिस बेस पर रखा जाता है। प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी, पीएचई, ज़िला पंचायत समेत सभी विभागों के इंजीनियर्स को बुलाया गया था, लेकिन कोई नहीं बता पाया कि इस शिवलिंग को जलाधारी पर उतारा कैसे जाए।

फिर मकबूल हुसैन अंसारी नाम के एक मिस्त्री ने शिवलिंग को सही तरह से स्थापित करने की तरकीब सुझाई। कैसे स्थापित हुआ शिवलिंग? एम एस न्यूज़ से जुड़े शाहरुख मुल्तानी की रिपोर्ट के मुताबिक़, जब इंजीनियर्स के आइडिया फेल हो गए तो अंसारी ने अधिकारियों से कहा कि अगर बर्फ के ऊपर शिवलिंग को रखा जाए, तो बर्फ पिघलने के साथ ही धीरे-धीरे शिवलिंग जलाधारी के अंदर चला जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे इंजीनियर दिलीप जोशी ने बताया कि इस शिवलिंग को स्थापित करने में सबसे बड़ी परेशानी यह रही कि चारों तरफ खंभे थे और इस वजह से क्रेन अंदर नहीं जा पा रही थी. रोलर पाइप की मदद से किसी तरह जलाधारी को तो निर्धारित जगह रख दिया गया, लेकिन शिवलिंग के सिलेंड्रिकल आकार की वजह से उसे सेट करने में बहुत परेशानी आ रही थी। फिर नीचे से बेल्ट लगाकर इसे सेंटर में लाने का प्रयास किया गए। दिलीप जोशी के मुताबिक, सफलता फिर भी नहीं मिली. तब वहां काम कर रहे मिस्त्री मकबूल हुसैन अंसारी ने अधिकारियों को सुझाया कि बर्फ़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।  शिवलिंग को जलाधारी में जिस जगह स्थापित करना है, वहां अगर बर्फ़ रख दी जाए तो जलाधारी को भी कोई नुक़सान नहीं होगा और शिवलिंग भी सुरक्षित रहेगा।

‘पुण्य का काम’

ऐसा ही किया गया और इसके बाद बर्फ पिघलने के साथ-साथ शिवलिंग जलाधारी में सही तरह सेट हो गया।  मकबूल ने एम एस न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि उन्हें बहुत ख़ुशी है कि वह इस नेक काम के भागीदार बन सके।  कहते हैं जब बड़े-बड़े दिग्गजों के तरीक़े फेल हो जाते हैं, तो जुगाड़ काम आ जाता है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पुण्य का काम है। मूर्ति के बारे में यह भी बताया गया कि इसे 1,500 साल पहले दशपुर के होल्कर सम्राट के काल में लाइम सैंड स्टोन से बनाया गया था। अष्टमुखी पशुपतिनाथ की मूर्ति और यह शिवलिंग शिवना नदी से मिला था

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Thursday, February 10, 2022

हिजाब का मसला तो हमे एक नयी उम्मीद नयी सीख देने आया है ! जो भी हो मगर, इस मसले ने हमे वाकई हकीक़त से रुबरु कराया है !!

 


"इंशाअल्लाह अब हमारे भी स्कूल कॉलेज होंगे" हिजाब का मसला मुसलमानों के लिये एक बडा पैगाम है,अपने इस भारत देश में तकरीबन तीन लाख से ज्यादा मस्जिदे है,हर मस्जिद से हर जुमा के रोज सिर्फ एक हजार रुपये का चंदा अगर "शिक्षण फंड" के नाम से जमा कर लिया जाए तो हर हफ्ते का तीन हजार करोड,तो हर महीने का 12 हजार करोड रुपया जमा होगा,इस हिसाब से सिर्फ दस सालों मे देश के हर जिले मे मुसलमानों के अपने खुद के  ही केजी से लेकर प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक,उच्च शिक्षण के लिये ना जाने कितने स्कूल और कॉलेजेस खडे होगे,और समाज का शिक्षण के प्रति आकर्षण भी बढेगा,सिर्फ उर्दू ही चाहियें ऐसा हरगिज़ नही,एक सब्जेक्ट उर्दु के साथ हिंदी/मराठी/इंग्लिश ऐसी सभी भाषाओं का शिक्षण होगा,यह सिर्फ झगडे पर  झगडा बढाने से बेहतर उस पर रास्ता निकालना जरुरी होता है,जो बिल्कूल ही आसान है,

आज हमारे कौम मे लेडी डॉक्टर नही होने के वजह से हमारी बहन ,बेटियों को बडी परेशानी उठानी पडती है,

तो लेडी डॉक्टर भी हमारी ही बच्चीयां होगी, सोनोग्राफी भी हमारी ही बेटियां करेगी,मां,बहन,बेटीओं के अनेकों दवाखाने से लेकर शिक्षण और कई मसले मसाईल इंशाअल्लाह सभी सॉल्व होंगे,

हर शहर से कोई एक अल्लाह का नेक बंदा सिर्फ कदम उठाऐ,तो ? ..

इंशाअल्लाह आगे खुदबखुद अल्लाह बडा मददगार है।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, February 9, 2022

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान चालू किया


रामबाग चौराहे पर चलाया सघन चेकिंग अभियान  वेरियल  डालकर दर्जन गाड़ियों को पुलिस ने किया चेक डिक्की खोल कर किया चेक थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा सहित थाने के फोर्स रहा मौजूद जब एक पुलिस वाला अपनी ड्यूटी करता है तो लाखों लोग अपने घर में चैन से सोते हैं यही है






एक पुलिस वाले का निष्ठावान ड्यूटी करने का अभियान जहां हजारों आदमी अपने घरों मे चैन से सो रहे हैं वही  विधानसभा चुनाव  मैं  ड्यूटी करते हुए  पुलिस  दिखाई दे रहे हैं रात  मैं  रामबाग चौराहे पर और काफी चौराहे पर आगरा पुलिस  अपनी ड्यूटी करते हुए दि जय हिंद जय भारत।आगरा से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

Sunday, February 6, 2022

इत्तिला ए तारीख वा हामिल भराई

 


*💐*بسم اللہ الرحمٰن الرحیم**💐 


   

   

  🌹इत्तिला ए  तारीख  वा हामिल भराई🌹




🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*बिरादराने अहले मुल्तानी


 **السلام علیکم ورحمۃ اللہ و* *برکاتہ** 

 

                            

             

अल्लाह तआला के फजलौ करम से सरवरे कायनात 🌺 *हुजूर* *मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो* *अलैही वसल्लम* 🌺 के सदके तूफैल  मरहूम मोहम्मद साहब टांकी वाले के लाडले और मरहूम अहमद नूर साहब टांकी वाले के पोते व

हमारे छोटे भाई मोहम्मद इरफान (इकबाल) टांकी वालो के फरजंद मोहम्मद फैजान  की शादी  दोनो परिवार की आपसी  सहमति के मुताबिक होना करार पायी है 


शादी की तारीख दरमियान ए बिरादरी  पंचों की सहमति से  7 फरवरी बरोज पीर रात 9 बजे तय की जाएगी 


 *انشا اللہ* 

       जनाब मुबारक साहब बैंक वालो के यहाँ अनूप नगर  में तारीख लेने  चलना हे

 इस कार्य खैर को अपने हाथो से अंजाम  दें

               मोहम्मद फैज़ान

(इब्ने मोहम्मद इरफान टांकी वाले (दडयाल) ग्रीन पार्क  इंदौर ) 

          🌹हमराह 🌹


          *सबीहा नूर* 

            

   (बिन्ते- मुबारक हुसैन साहब बैंक वाले ( दडयाल )

अनूप नगर इंदौर 




                   🌹 *اانشا اللّٰہ* 🌹

 अनवर हुसैन 

 *हाजी मोहम्मद यूसुफ 

* अब्दुल वाहिद 

 *शोएब नूर* 

मोहम्मद इमरान

 *मोहम्मद इरफान* 

मोहम्मद बिलाल

मोहम्मद इकबाल (अहमदाबाद)

मूसा खान

 अब्दुल खालिक

मोहम्मद शाहिद

मोहम्मद फुरकान

मोहम्मद फरहान

तमाम अहले टांकी वाला(दडयाल) खानदान


179 ग्रीन पार्क कॉलोनी धार रोड इंदौर

9300467386

9109662691

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, February 4, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से गफ्फार अहमद को बनाया गया वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट बिरादरी में खुशी की लहर


 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 04 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा नांगलोई, दिल्ली निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब गफ्फार अहमद जी को वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें वाईस चैयरमेन, दिल्ली स्टेट जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए जनाब गफ्फार अहमद साहब ,वाईस चैयरमेन, दिल्ली को दिल्ली व एनसीआर के सभी ज़िले व मंडल,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है।

पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान नवनियुक्त वाईस चैयरमेन दिल्ली प्रदेश ज़नाब गफ्फार अहमद जी के मोबाइल न0- 9555718867 व एनसीआर, दिल्ली के  वाईस चैयरमेन जनाब मो0 खुर्शीद मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 8383048096 व नवनियुक्त वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट गफ्फार अहमद जी के मोबाइल न0-9555718867 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। एनसीआर चैयरमेन हाजी मो0 यूसुफ साहब, गुड़गांव व उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।

पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

नवनियुक्त वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट मो0 गफ्फार अहमद जी को  दिल्ली  की कार्यकारिणी के लिये अन्य पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है।

आशा है अपने एक साल के वाईस चैयरमेन, दिल्ली स्टेट के कार्यकाल में एनसीआर व  दिल्ली में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त पदाधिकारी वाईस चैयरमेन गफ्फार अहमद जी  के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से सफदर इक़बाल , चैयरमेन जिला देहरादून मनोनीत बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 04 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के देहरादून ढकरानी निवासी समाजसेवी सफदर इक़बाल जी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से  चैयरमेन जिला देहरादून के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें चैयरमेन जिला देहरादून जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए, चैयरमेन जिला देहरादून, उत्तराखंड सिटी के  सभी शहरो के सभी वार्डो, और समस्त गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड के नवनियुक्त चैयरमेन जिला देहरादून जनाब सफदर इक़बाल साहब के मोबाइल न0- 9719689249 व सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। 

पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

नवनियुक्त चैयरमेन जिला देहरादून सफदर इक़बाल जी को सभी जिलो की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है।

आशा है अपने एक साल के चैयरमेन जिला देहरादून के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त  चैयरमेन जिला देहरादून के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से ज़मील अहमद ट्रस्ट में चैयरमेन पंजाब स्टेट मनोनीत बधाईयों का तांता लगा


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की इस तंजीम ने बिरादरी के नामचीन बुजुर्गों व युवाओं सहित महिलाओँ को भी साथ लेकर चलने का जो बीड़ा उठाया है वो काबिले तारीफ है।

बिरादरी में क्रांति लाकर संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। 

आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा पंजाब राज्य के चंडीगढ़ निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब ज़मील अहमद साहब  को पंजाब प्रांत चैयरमेन के पद पर मनोनीत किया है। इन्हें चैयरमेन पंजाब स्टेट जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए ज़मील अहमद , चैयरमेन पंजाब स्टेट को पूरे पंजाब के सभी मंडल,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान पंजाब स्टेट चैयरमेन जनाब ज़मील अहमद जी के मोबाइल न0 :-8699225186 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त चैयरमेन पंजाब स्टेट  जमील अहमद जी को पंजाब स्टेट की कार्यकारिणी के लिये अन्य पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है। 

जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के चैयरमेन पंजाब स्टेट के कार्यकाल में पंजाब स्टेट में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त पदाधिकारी  चैयरमेन पंजाब स्टेट ज़मील अहमद जी  के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Thursday, February 3, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से मोहम्मद शाहिद को बनाया गया वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 03 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा खुरेजी दिल्ली निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब मो0 शाहिद मुल्तानी जी को वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें वाईस चैयरमेन, दिल्ली स्टेट जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए जनाब मो0 शाहिद साहब ,वाईस चैयरमेन, दिल्ली को दिल्ली व एनसीआर के सभी ज़िले व मंडल,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान एनसीआर, दिल्ली के 

नवनियुक्त वाईस चैयरमेन जनाब मो0 खुर्शीद मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 8383048096 व नवनियुक्त वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट मो0 शाहिद जी के मोबाइल न0-9911104856 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। एनसीआर चैयरमेन हाजी मो0 यूसुफ साहब, गुड़गांव व उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त वाईस चैयरमेन दिल्ली स्टेट मो0 शाहिद मुल्तानी जी को  दिल्ली  की कार्यकारिणी के लिये अन्य पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है। 

जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के वाईस चैयरमेन, दिल्ली स्टेट के कार्यकाल में एनसीआर व  दिल्ली में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त पदाधिकारी वाईस चैयरमेन मो0 शाहिद मुल्तानी जी  के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से मो0 सलीम बने वाईस चैयरमेन,मेरठ सिटी बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के

राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 03 फरवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब मो0 सलीम जी को वाईस चैयरमेन मेरठ सिटी के पद पर मनोनीत किया है।

 इन्हें वाईस चैयरमेन मेरठ सिटी जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए जनाब मो0 सलीम साहब , वाईस चैयरमेन मेरठ सिटी , के पद पर रहते हुए मेरठ डिवीजन,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित डिवीजन,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपने मेरठ सिटी की कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तरप्रदेश के हाल ही में नवनियुक्त मेरठ डिवीजन वाईस चैयरमेन उत्तरप्रदेश के मो0 न0-9897892519 व स्टेट सेकेट्री जनाब डॉ0 फुरकान अहमद सरधनवी जी के मोबाइल न0 :- 9927141402 पर एवं मो0 सलीम जी वाईस चैयरमेन मेरठ सिटी के मोबाइल न0- 94122000703 पर भी कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।

पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त वाईस चैयरमेन मो0 सलीम मुल्तानी जी को मेरठ सिटी व  उत्तरप्रदेश की कार्यकारिणी के लिये अन्य पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है। 

जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के वाईस चैयरमेन मेरठ सिटी के कार्यकाल में मेरठ सिटी में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश ही नही बल्कि पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त पदाधिकारी वाईस चैयरमेन मेरठ सिटी जनाब मो0 सलीम मुलतानी जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, February 2, 2022

मो0 दिलशाद ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा


मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला तलाही निवासी मो0 दिलशाद वल्द
 मरहूम अब्दुल लतीफ़ (दरग़ाह पुर वाले) झिंझाना,जिला शामली,उत्तरप्रदेश का आज दिनांक 02/02/2022 दिन बुध को अभी कुछ देर पहले लगभग साढ़े 8 बजे के करीब दिल्ली सहारनपुर रोड, स्थित गंगा अमृत हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान इंतेकाल हो गया । बताया जाता है कि मो0 दिलशाद उम्र तकरीबन 50 साल कई दिनोँ से दिल की बीमारी से परेशान थे। जिसके चलते घरवाले उनको करनाल व पानीपत के बाद ज्यादा तबियत खराब होने पर शामली के गंगा अमृत हॉस्पिटल ले गए , डॉक्टरों ने उनको एडमिट करके कल दिनांक 03/02/2022 को सुबह ऑपरेशन करने की सलाह देते हुए भर्ती कर लिया,

ऑपरेशन की बात सुनकर मो0 दिलशाद ज्यादा देर बर्दाश्त न कर सके और कुछ ही  घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया समाचार लिखें जाते वक़्त घरवाले उन्हें हॉस्पिटल से एम्बुलेंस के जरिये लगभग साढ़े 10 बजे के करीब अपने घर झिंझाना ले गए समाचार लिखें जाने तक घरवाले दफीने सहित कुछ भी जानकारी देने की स्तिथी में नही थे।

तफ़सील से जानकारी के लिये इनके करीबी दोस्त मो0 हाशिम जी के मोबाइल न0 9528505095 पर कॉल करके हासिल की जा सकती है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर आम और खास मरहूम की मग़फिरत और घरवालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाये जाने के लिये दुआ करता है।

अभी अभी खबर मिली है कि
इनको कल बा तारिख़ 03/02/2022 सुबह 11 बजे सुपुर्दे खाक़ किया जाएगा जिनको भी शिरक़त करनी है बराय मेहरबानी टाइम का खास ख्याल रखें।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450