Tuesday, May 30, 2023

गंँगा के घाट पर मैडल बहाने गईं देश की बेटियां......?

 


अब्दुल क़ादिर मुलतानी,

गंगा के घाट पर अपने मेडल बहाने के लिए बैठी हिंदुस्तान की सबसे होनहार बेटियाँ - आँखों में आँसू और टूटे सपने लिए - वो इस देश की मृत आत्मा से कह रही हैं “इस देश में हमारा कुछ नहीं बचा”


एक मुर्दा समाज, सड़ा हुआ तंत्र और बेहया सरकार - ने आज इस देश की लड़कियों के साथ वो गुनाह किया है जिसको इतिहास कभी माफ़ नहीं करेगा.


आने वाला वक़्त अपराध और पाप की इस सियाह कहानी के बारे में यह ज़रूर पूछेगा - कि जब देश की बेटियों के ऊपर यह अत्याचार हो रहा था तब आपने क्या किया? क्या कहा? क्यों चुप रहे? क्योंकि जो आज चुप हैं वो ज़िंदा लाशें हैं.


इस देश के लिए गौरव और मान जीतने वाली बेटियाँ जो बड़े बड़ों को चारों खाने चित्त कर देती हैं - वो प्रधानमंत्री की चुप्पी और अपराधी के संरक्षण के आगे हार गयीं, सरकार की असंवेदनशीलता ने उनका हौसला तोड़ दिया, न्याय की उनकी आशा को धराशायी कर दिया.


जिन बेटियों को PM मोदी अपने घर की बुलाते थे - उनकी पुलिस ने उन्हीं बेटियों को मुजरिम बना कर केस दर्ज किया - वो पूरे दिन पहले पिटती रहीं, सड़कों पर घसीटी जाती रहीं, बूटों के नीचे रौंदी जाती रहीं - उनका सम्मान तहस नहस कर दिया, पीड़ित बेटियाँ पुलिस से छिपती छुपाती रहीं. 


और उनका आरोपी नई सदन में फोटो खिंचाता रहा - मानो उनके घाव को कुरेद कर कह रहा हो “देखी मेरी ताक़त, ख़ास हूँ, कोई छू नहीं सकता. बिलबिलाती रहो तुम लोग”.


तो अब इन बेटियों ने यह निर्णय लिया है कि वह अपना मेडल गंगा में बहा देंगी. वही गंगा जो हर पुण्य और पाप को अपने में समा लेती है - पुण्य इन बेटियों का, पाप बलात्कारी का और अन्याय मोदी सरकार का. 


लेकिन अति सर्वत्र वर्जयते - इतिहास और धर्म साक्षी है कि जब जब एक औरत को अपमानित किया जाएगा तब तब क़ीमत चुकानी पड़ी है. महाभारत में द्रौपदी को घसीटने की क़ीमत ना सिर्फ़ आँख पर पट्टी बांधे हुए राजा ने बल्कि उस सदी ने चुकायी थी. 


आज भी महिला की अस्मिता का मुद्दा है - आज भी आरोपी को संरक्षण है - आज भी राजा ने आँखों पर पट्टी बांधी हुई है और आज भी बेटियों को सड़कों पर रौंदा गया है. 


अंततोगत्वा तो न्याय होगा - यह प्रकृति का नियम है - लेकिन आज भक्ति में लिप्त हो कर कुछ लोग इन बेटियों को ही भला बुरा कह रहे हैं, इनके सम्मान, इनकी वतनपरस्ती पर सवाल उठा रहे हैं - साथी खिलाड़ी, बड़े नाम वाले लोग और मीडिया ने मौन धारण किया हुआ है.


याद रखना आज इन खिलाड़ियों के साथ हो रहे अत्याचार और इनकी बेबसी पर चुप रहने वालों जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध


दुखद बहुत दुखद

Monday, May 15, 2023

खवातीन सफर-ऐ-हज पर जाने से पहले हमारी गुजारिश है अपनी उंगली और अंगूठे पर मेहंदी नहीं लगवाऐ क्योंकि एयरपोर्ट पर फिंगर प्रिंट देने में दिक्कत हो सकती है


कांच की चूड़ियों से परहेज करें कई बार धक्का-मुक्की होने पर दूसरों को तकलीफ पहुंच जाती है.सऊदी अरब पहुंचते ही ठंडा पानी, ठंडा जूस, कोल्डरिंग बिल्कुल नहीं पिये गर्मी के मौसम में आपका इन्वायरमेंट चेंज होने की वजह से आपकी तबियत nasaj हो सकती है इसलिए परहेज करे 

अपने होटल का पता फोन नंबर अपने पास हमेशा साथ रखें.अपने रूट की बस का नंबर याद रखें.गर्मी होने पर सर ढक कर रखें.

सड़क पर बिल्कुल नहीं भागे सऊदी अरब में ड्राइवर की सीट उल्टे हाथ पर होती है. बीमार होने पर अपने पास की डिस्पेंसरी से दवाई ले,बिना वजह एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को फोन ना करें. 


जो आप दवाइयां इस्तेमाल करते हैं वह डॉक्टर के पर्चे पर लिखवा  कर दो महीने की दवाइयां लेकर जाएं.अगर आप चश्मा इस्तेमाल करते हैं तो 2 जोड़ी लेकर जाएं.

अगर आपने कुर्बानी की इजाजत स्टेट हज कमेटी को नहीं  दी है तो आप मक्का मुकर्रमा में  सरकारी बैंक iDBi में रकम जमा करके टोकन ले सकते हैं.अपने कीमती सामान की हिफाजत करें.ज्यादा नगदी लेकर नहीं जाएं.  

सामान खरीदते वक्त मोलभाव करें मक्का में अधिकतर दुकानदार से आप हिंदी में बात करेंगे तो वह आपसे हिंदी में बात करेंगे या एक आदमी रखते है बात करने वाला हिंदी,पाकिस्तानी, बरमावी etc.



 सभी हाजी साहब एक दूसरे की मदद करें.रास्ता भूल जाने की सूरत में करीब में मौजूद पुलिस को अपनी तकलीफ बताए और इंडियन हज मिशन से राब्ता करें बिल्कुल नहीं घबराए.


सभी हाजी साहब सब्र से काम ले.अफवाहों से बचें.लालच भरे मैसेजो से बचें.अपना कीमती वक्त इबादत में गुजारे.रास्ते में किसी भी चीज को ना उठाएं.

सऊदी अरब से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल नहीं होती  इसके लिए आप सब  imo अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना

.


मोबाइल नेट जरूरत के वक्त इस्तेमाल करें. आपको बस में और होटल में फ्री वाईफाई मिलती है तो वहां लोगों से जानकारी निकालकर अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट कर अपने अहले खाना को खैरियत की इत्तिला देते हुए अपने मकसद को पूरा करने के लिए पूरा फोकस हज पर रखे। 

आपके होटल रिसेप्शन पर जो भी हिदायत हो उन पर अमल करें.बहस बिल्कुल ना करें.

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Monday, May 8, 2023

उमराह करने गए रहीम बक्श मुल्तानी का सऊदी अरब में हुआ इंतकाल

 


राजस्थान के नागौर शहर के मोहल्ला लोहारपुरा के रहीम साहब अभी कुछ दिनों पहले ही उमराह करने की नियत से सऊदी अरब गए हुए थे। इसकी उम्र लगभग 60 साल थी। बताया जा रहा है कि इनको अचानक हार्ट अटैक आया और इनकी वही मौत हो गई

इनको आज बा तारीख 8 मई 2023 बरोज पीर बाद नमाज़ असर सुपुर्दे खाक किया गया है। अल्लाह इनके घर वालो को सब्र - ए - जमील अता फरमाएं और इनकी मगफिरत फरमाएं अमीन सुम्मा आमीन

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Thursday, May 4, 2023

इन दिनों मुस्लिम लड़कियों का ग़ैर मुस्लिम लड़कों के साथ भाग जाने की पोस्ट बहुत ज़्यादा वायरल हो रही है ऐसा महसूस होता है इस वक़्त सिर्फ़ एक यही टॉपिक ज़ैरे बहस है हर फ़र्द इसी की फ़िक्र में लगा है जब की हक़ीक़त इससे बिल्कुल अलग है।

 


एक सर्वे आप भी करे.......

यह महज़ एक प्रोपेगण्डा है जिसे बहुत ज़्यादा फ़ैलाया जा रहा है और सबसे ज़्यादा इसमें हम खुद मुसलमान मुब्तिला हैं अपनी बदनामी का सबब हम खुद बन रहे है हमारी मुख़ालिफ़ ताक़तें ऐसा ही चाहती है


जैसा हम कर रहे है वो आये दिन हमें इस तरह के मसाइल में उलझाकर हमारा ध्यान असल मक़सद से हटाना चाहती है ऐसे वाकियात कोई नई बात नहीं है पहले भी इस तह के वाकियात होते रहे है मगर इसकी तादाद आटे में नमक से भी कम है।

चलिये अब आप एक सर्वे कीजिये ऐसी मुस्लिम लड़कियों का जो घर से भाग रही है सर्वे की शुरुआत अपने करीब से कीजिये.....

1अपने घर से

2 अपने ख़ानदान से

3 अपनी बिरादरी से

4 अपने मोहल्ले, कॉलोनी से

5 अपने आस पास इलाक़ो से

6 अपने शहर से


कितनी मुस्लिम लड़कियां भागी है

आपको सही अंदाज़ा हो जायेगा ???

सिर्फ़ सोशल मीडिया पर भरोसा मत कीजिये और अक़्ल से काम लीजिये।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Monday, May 1, 2023

बिरादरी की अजीम शख्सियतों ने शिरकत की और दूल्हा दुल्हन को अपनी दुआओं से नवाजा


डॉक्टर दाऊद मुल्तानी साहब के पोते और डॉ असीम जफर मुल्तानी के फरजंद जनाब मुजम्मिल असीम की शादी में बिरादरी की अजीम



शख्सियतों ने शिरकत की और दूल्हा दुल्हन को अपनी दुआओं से नवाजा, कल बा तारीख 30 अप्रैल दिन इतवार स्टार बैंक्विट हॉल

नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में बिरादरी की अहम शख्सियतों का गवाह बना,  मौका था डॉक्टर दाऊद मुल्तानी साहब के पौते





मुजम्मिल असीम की शादी का इस खुशनुमा माहौल की रौनक बने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जमीर आलम मुल्तानी,  राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब मोहम्मद आलम साहब,  अलीगढ़ चेयरमैन




जनाब इकबाल साहब,  प्रोफेसर डॉक्टर अनीश मुल्तानी साहब,  जनाब एडवोकेट इरशाद अली मुल्तानी साहब , डॉ0 कमाल साहब ( MSCT  चेयरमैन, उत्तर प्रदेश) , मोहम्मद अनवर वाइस चेयरमैन



भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश,  जनाब निसार अहमद के

अलावा भी बिरादरी के एक से बढ़कर एक कोहिनूर हीरा इस शादी के गवाह बनें

@Multani Samaj

8010884848

7599250450