Saturday, June 14, 2025

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी की चुनौतियाँ

आज के समय में विभिन्न जाति और बिरादरी की महासभाएं अपने समाज को मजबूत करने और उनकी तरक्की के लिए काम कर रही हैं। जाट महासभा, गुर्जर महासभा, ठाकुर महासभा, ब्राह्मण महासभा आदि सभी अपने समाज की तरक्की के लिए प्रयासरत हैं। इसके अलावा, सीनियर सिटीजन महासभा भी है, जिसमें विभिन्न समाज के रिटायर्ड आयु के लोग संगठित होकर अपने जाति धर्म को आगे बढ़ाने पर काम करते हैं।

*ग़ैर मुस्लिम कौमों की तरक्की*

इन महासभाओं के प्रयासों से ग़ैर मुस्लिम कौमों में एक मजबूत चैन दिखाई देती है। उनके पास कंप्यूटर सिस्टम और कंप्यूटर ऑपरेटर की सुविधाएं हैं, जो उन्हें केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करती हैं। इससे वे अपने समाज की तरक्की के लिए योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

*मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी की स्थिति*

अब सवाल यह है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी क्या कर रही है? उनकी अंजुमन में ताला लगा है, और बिरादरी को शायद इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अंजुमन खंडहर हो रही है, लेकिन बिरादरी को इसकी चिंता नहीं है। अंजुमन में लूट और झूठ कायम है, लेकिन बिरादरी को इसकी परवाह नहीं है। अंजुमन में बिरादरी की तरक्की की कोई बात नहीं हो रही है, और बिरादरी के लोग एक दूसरे की तरफ देख रहे हैं, लेकिन कोई भी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहा है।

*आगे का रास्ता*

अब समय आ गया है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के लोग अपनी अंजुमन को मजबूत करने और बिरादरी की तरक्की के लिए काम करने का संकल्प लें। उन्हें अपनी अंजुमन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी, और बिरादरी के लोगों को संगठित होकर काम करना होगा। तभी वे अपने समाज की तरक्की के लिए काम कर सकते हैं और अपने बिरादरी के लोगों के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

*निष्कर्ष*

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी को अपनी अंजुमन को मजबूत करने और बिरादरी की तरक्की के लिए काम करने की आवश्यकता है। उन्हें अपनी अंजुमन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी और बिरादरी के लोगों को संगठित होकर काम करना होगा। तभी वे अपने समाज की तरक्की के लिए काम कर सकते हैं और अपने बिरादरी के लोगों के लिए बेहतर भविष्य बना सकते हैं। अलीहसन मुल्तानी द्वारा बिरादरी की खिदमत में पेश खास लेख 

Friday, June 13, 2025

भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा शरबत पिला कर प्यास बुझाई

शामली के वरिष्ठ समाजसेवी अरशद मिर्ज़ा ने भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सड़क के किनारे ठंडा शरबत वितरित किया, जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिली।

*गर्मी से राहत के लिए प्रयास*

भीषण गर्मी के इस मौसम में अरशद मिर्ज़ा ने राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सड़क के किनारे ठंडा शरबत वितरित किया, जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिली।

*समाजसेवा के प्रति समर्पण*

अरशद मिर्ज़ा की इस पहल ने समाज में एक अच्छा संदेश दिया है। उनकी समाजसेवा के प्रति समर्पण और लोगों की मदद करने की भावना ने सभी को प्रभावित किया है।

*धन्यवाद*

अरशद मिर्ज़ा की इस पहल के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी इस पहल से अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और समाज के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। मुल्तानी समाज न्यूज शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार जावेद आलम की रिपोर्ट 
#multsnisamaj 
8010884848

Thursday, June 12, 2025

बेहद गमजदा खबर शामली में मोहम्मद हयात साहब "भैंसानी" वालों ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

*उत्तर प्रदेश न्यूज:* शामली शहर  के मोहल्ला पंसारियान निवासी मोहम्मद हयात साहब (भैंसानी) वालें उम्र तकरीबन 90 साल का आज दिन जुमेरात बा तारीख़ 12 जून 2025 को शाम लगभग 7 साढ़े 7 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया है। ये कई सालों से बिमार होने की वजह से बिस्तर पर थे । मोहम्मद हयात साहब के इंतेकाल की इस दुखद खबर से बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है।


*परिवार के प्रति संवेदनाएं*

मोहम्मद हयात साहब ( भैंसानी ) वालों के परिवार के प्रति "मुल्तानी समाज" की गहरी संवेदनाएं हैं। "मुल्तानी समाज" न्यूज इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं और अल्लाह से दुआ करते है अल्लाह पूरे घर और अहले अयाल को सब्र -ए जमील अता फरमाएं ।।

*फैमिली*

 मरहूम अपनी अहलिया सहित तीन बेटे क्रमशः मोहम्मद जावेद साहब, मोहम्मद शाहिद साहब, मोहम्मद शकील साहब सहित तीन बेटियां क्रमशः नसीम बेगम, मलका बेगम शबाना बेगम सहित पौते पोतियों और नाते - नातिनो सहित सभी यार , दोस्तो , रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए

*तदफीन की जानकारी*

मिली जानकारी के मुताबिक मरहूम को कल दिन जुमा बा तारीख 13 जून 2025 को सुबह 9 बजे,मोहल्ला गुलशन नगर , टायर मार्किट, शामली स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द ए खाक,  लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, "मुल्तानी समाज" न्यूज परिवार दुःख की  इस घड़ी में परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करते हैं। मुल्तानी समाज न्यूज से प्रधान - संपादक ज़मीर आलम की रिपोर्ट 
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, June 11, 2025

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी में शोक की लहर: अमीर जहां साहिबा का हुआ इतेकाल


बड़े ही अफसोस के साथ यह सूचित किया जाता है कि आज बुधवार, 11 जून 2025 को बिजनौर जिले के कस्बा नजीबाबाद के मोहल्ला सेवाराम में मोहतरमा अमीर जहां साहिबा वल्द मरहूम नूर अहमद साहब का इंतेकाल हो गया है।

*परिजनों का गहरा दुख*

अमीर जहां साहिबा की असामयिक मृत्यु से परिजनों में गहरा दुख और शोक की लहर है। वह अपने पीछे भाई इकरार साहब, सरकार साहब, इसरार साहब और सलीम साहब को छोड़ गई हैं। उनकी रहائश गाह जनाब तसलीम एडवोकेट साहब वाली गली मोरी के पास है।

*अल्लाह की मगफिरत की दुआ*

हम अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि वह अमीर जहां साहिबा की मगफिरत फरमाएं और उनके परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में सब्र और धैर्य प्रदान करे। अल्लाह ताला उन्हें जन्नत में आला से आला मकाम अता फरमाएं तथा उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की ताकत दे।

*तफ़दीन*

तफ़दीन का वक्त समाचार लिखें जाने तक पता नहीं चल पाया जानकारी थोड़ी देर बाद अपडेट कर दी जाएगी। "मुल्तानी समाज" न्यूज परिवार दुःख की इस घड़ी में गमशुदा परिवार के साथ है और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि वह उन्हें इस दुख को सहन करने की ताकत प्रदान करे।
नोट, 🚫 मैय्यत की खबरें बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर करें , बिरादरी की हर सुख दुःख की खबरें "मुल्तानी समाज" न्यूज के नीचे लिखें व्हाट्सएप नंबर पर भेजे या कॉल करें!!
#multanisamaj 
8010884848

Tuesday, June 10, 2025

बेहद गमजदा खबर बेहट में कनीज फातिमा का हुआ इंतेकाल

मोहल्ला मनिहारान कस्बा बेहट, जिला सहारनपुर , उत्तर प्रदेश (बकर क़सई) के निवासी एहसान ठेकेदार साहब की अहलिया और डॉक्टर अकरम साहब की बहन कनीज फातिमा का आज दिन बुध बा तारीख़ 11 जून 2025 को लगभग 60 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया है। इस दुखद खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। 

 *तदफीन की जानकारी*

तदफीन आज बाद नमाज़ जोहर लुहारो वाला कब्रिस्तान नियर बस स्टैंड बेहट में किया जाएगा । हम दुःख की इस घड़ी में परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और मरहूमा की मगफिरत के लिए दुआ करते हैं।

 *परिवार के प्रति संवेदनाएं* 

 एहसान ठेकेदार साहब और डॉक्टर अकरम साहब के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। हम इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं और अल्लाह से दुआ करते है अल्लाह पूरे घर और अहले अयाल को सब्र -ए जमील अता फरमाएं ।। 

 *तफदीन* 

लिहाजा आप सभी हजरात से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में दफिने में शामिल होकर सवाबे दारेन हासिल करें। 
नोट 🚫 मैय्यत की खबरें बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में शेयर किया करें, सुख दुःख की खबरें "मुल्तानी समाज" के व्हाट्सएप नंबर -8010884848 पर भेजे, आपके जरिए भेजी गई खबर आपके नाम के साथ प्रसारित की जाएगी
#multanisamaj 
8010884848

Monday, June 9, 2025

सहारनपुर जिले में त्यौहार की खुशियां मातम में बदली जवान मौत से बिरादरी में गम का माहौल

 शोएब वल्द मोहम्मद इमरान साहब हाल बाशिंदे गांव पठेड, चिलकाना जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।  उनका 3 दिन पहले सड़क दुर्घटना होने पर गंभीर हालत में दिल्ली के एक हस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
जहां आज दिन पीर बा - तारीख़ 9 जून 2025 को इंतेकाल हो गया है। इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन अल्लाह ताला शोएब की मगफिरत फरमाए और जन्नत - उल - फ़िरदोश में आला मकाम अता फरमाएं और घर - परिवार वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन। आपको इस खबर के जरिए इत्तिला देनी है कि उनका जनाजा घर लाया जा रहा है। नमाजे जनाजा व तदफीन आज ही बाद नमाजे असर में होगी , लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, उनका पता गांव पठेड, चिलकाना जिला सहारनपुर , उत्तर प्रदेश है। दुःख की इस घड़ी में पूरी मुल्तानी लोहार बिरादरी उनके गम में बराबर के शरीक है। सड़क दुर्घटना के वक्त मरहूम शोएब का छोटा छोटे भाई भी घायल हो गया था जिसको काफ़ी चोटे लगी है। उनके लिए भी आप सभी से दुआओं की दर्खास्त है।
नोट 🚫 बिरादरी के सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव मेंबरों से रिक्वेस्ट है कि वो हर ख़बर "मुल्तानी समाज" न्यूज के मोबाइल नंबर -8010884848 पर कॉल/व्हाट्सएप करके जानकारी उपलब्ध कराए आपके जरिए भेजी गई खबर आपके नाम के साथ प्रसारित की जाएगी
#multanisamaj 
8010884848

Friday, June 6, 2025

आज 07 जून बरोज़ शनिचर हम सब बाख़ुशी "इदुज़्ज़ुहा" का मुबारक़ त्यौहार मना रहे है : हम सबको इसका बड़ा नुक़सान उठाना पड़ता है।

इस्लाहे मुआशरा
 =============
अस्सलामु अलैयक़ुम,
आम तौर पर यह देखा गया है कि हम जिस जज़्बे और पाकीज़गी से अल्लाह की राह में क़ुरबानी पेश करते हैं उस पाकीज़गी को इदुज़्ज़ुहा और उसके बाद के दो-तीन दिनों में क़ायम नहीं रख पाते हैं। हम में से बहुत से लोग क़ुरबानी के जानवर की गंदगी (रा-मटेरियल) थैलियों में भर कर कॉलोनी/बस्ती में  खाली प्लाटों और सड़कों के किनारे फेंक देते हैं जिन्हें कुत्ते और बदजानवर अगले कई दिनों तक सड़कों पर नोचते-खींचते रहते हैं। इस वज़ह से बस्तियों में बदबू फ़ैली रहती है और संक्रामक बीमारियों का ख़तरा बहुत बढ़ जाता है। इसका सबसे ज़्यादा ख़ामियाज़ा हमारे मासूम बच्चों,बीमारों और बुज़ुर्गों को उठाना पड़ता है। कई बार बारिश और ड्रेनेज के पानी के साथ मिलकर यह सारा मंज़र दोज़ख का अहसास कराता है। हमारे घरों और बस्तियों में इदुज़्ज़ुहा पर मुबारक़बाद देने आनेवाले ग़ैर मुस्लिम भाई चन्द लोगों की इस लापरवाही और बेवक़ूफ़ी की वज़ह से मुस्लिम बस्तियों और क़ौम के मुताल्लिक़ ग़लत सोच बना कर जाते हैं। हम सबको इसका बड़ा नुक़सान उठाना पड़ता है। सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि वो क़ुरबानी के बाद बचा हुआ रा-मटेरियल इस हेतु चलाई जाने वाली गाड़ियों में ही डालें। याद रखें कि क़ुरबानी के लिए जिस जानवर को हमने मोहब्बतों से पाला और अल्लाह की राह में क़ुर्बान किया उसकी बेहुरमती अल्लाह को हरगिज़ पसन्द नहीं होगी। मेरा शुरू से यह मानना रहा है कि मआशरे में कोई भी बदलाव बिना हमारे पेश ईमाम साहेबान और मौलवी साहेबान की रहबरी के बहुत मुश्क़िल है।मस्ज़िदों के सदर/पेश ईमाम और मौलवी साहेबान से गुज़ारिश है कि 06 जून को ज़ुमे की तक़रीर/बयान के दौरान  क़ुरबानी की रवायतों/बरक़तों के साथ-साथ क़ौम को क़ुरबानी के बाद बस्तियों और कॉलोनी में सफ़ाई बाबत ताक़ीद करें और समझाईश दें। उन्हें याद दिलाएँ की हमारे नबी का क़ौल है कि पाकीज़गी आधा ईमान है। ग़ैर क़ौमें हमारे अमल को बारीक़ी से देखती हैं और इस्लाम के बारे में अपनी राय क़ायम करती हैं। सबसे आख़िर में अपने भाइयों से कहना चाहूँगा की हम सफ़ाई के लिए ख़ुद ज़िम्मेदार बन कर अपना फर्ज़ निभाएं ,आप सभी को ईदुज्जुहा की पेशगी मुबारक़बाद। दीनदार बनिए- मालदार बनिए

Sunday, June 1, 2025

सवा माह की फातिहाख़्वानी🤲🏻

सवा माह की फातिहाख़्वानी🤲🏻
  
🌹 بسم اللہ الرحمٰن الرحیم🌹

🍀السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاتہ🍀 
,الصلوۃ والسلام  علیک یا رسول اللہ ﷺ

इन्तेहाई रंजो गम के साथ ये अर्ज है कि    हमारे चाचा *हाजी अब्दुल कादर पटेल साहब वल्द मरहूम रहीम बख्श जी* का बतारीख 14 जिल्काद 1446 हिजरी बमुताबिक 13-05-2025 को कजा ए इलाही से इंतक़ाल हो गया है
 *إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ* 

हुजूर ए अकरम मुहम्मद मुस्तफाﷺ के सदक़े तुफैल अल्लाह रब्बुल इज्ज़त आपकी मग़फिरत फरमाए और जन्नतुल फ़िरदौस मे आला  से आला मुक़ाम अता फरमाए  और हम सबको   सब्र  ए  जमील  अता फरमाए।  आमीन 
 या रब्बुल आलमीन।

 *मरहुम के इसाले सवाब के लिए सवा माह की फातिहा ख्वानी* 

*27 ज़िल्हाज  1446 हिजरी  बमुताबिक 24 जून 2025 बरोज मंगल बाद नमाज़े असर रखी गई है* 


लिहाजा आप तमाम हजरात से गुजारिश है कि तशरीफ लाकर मरहूम के हक में दुआए मगफिरत फरमाए ऐन नवाजिश होगी

[ अददाईयान 】
अब्दुल ज़लील सा. पटेल ।।

【अलमुकल्लेफिन]
अब्दुल अजीज़ , 
अब्दुल गफ्फार,
मोहम्मद इब्राहिम,
अब्दुल हमीद,
अब्दुल वहीद,

【 गमज़दगान 】
अब्दुल रशीद,
मोहम्मद नासिर,
मोहम्मद इमरान,
अताऊ रहमान,
मोहम्मद आसिफ़,
मोहम्मद तौसीफ़,
हबीब उर रहमान,
फजलुर्रहमान,
मोहम्मद जावेद,
जिया उर रहमान,
अब्दुल कलाम,



पता : 84 लोहार कॉलोनी  आयड़, उदयपुर।
अब्दुल ज़लील पटेल  9887182611
अब्दुल गफ्फार 7727019647
अब्दुल हमीद 7737719595
अब्दुल वहीद 9414474105
#multanisamaj 
8010884848

इत्तिला अन निकाह मिन सुन्नती*_ 🌴🌴 _*तमाम बिरादराने अहले मुलतानी लोहार*_🌴🌴

📜📜📜
            *بسم اللہ  الرحیم* 
           _*इत्तिला अन निकाह मिन सुन्नती*_
   🌴🌴 _*तमाम बिरादराने अहले मुलतानी लोहार*_🌴🌴 
    🌹🌹
        *السَّلاَمُ عَلَيْكُمْ وَرَحْمَةُ اللهِ وَبَرَكَاتُهُ🌹🌹* 

 बहुत ही खुशी के साथ  तहरीर हे की
अल्लाह के फज़लो करम से
 🌹हाजी मोहम्मद उमर मक्कड़ बिछोर वाले के पोते की शादी की तारीख आपसी रजामंदी से हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ होना तय है ।🌹
                                  *_انشاءاللہ_*         
             
🌹🌹🌹🌹

 नेक फरजंद 
    
 🌹 मोहम्मद अब्दुल्लाह🌹

इब्ने 
🌹अब्दुल कदीर साहब मक्कड़ भीचोर वाले बीगोद 

🌹🌹हमराह 🌹 🌹

नेक दुख्तर 

🌹 अलसबा नूर 🌹
 
बिनते 
🌹 अब्दुल हकीम साहब मक्कड़ इमली वाले पारोली जिला भीलवाड़ा 🌹

🌹🌹 बारात रवानगी 🌹🌹
 
🌹16 नवंबर 2025 बरोज इतवार सुबह 11:00 बजे 🌹

🌹🌹निकाह🌹🌹

🌹 25  जमादिउलावल 1447 हिजरी  16 नवंबर 2025 बरोज इतवार बाद नमाज असर

🌹🌹 दावते वलीमा 🌹🌹‌‌

🌹🌹17 नवंबर 2025 सोमवार बाद नमाज असर मगरिब के दरमियान बिगोद🌹🌹


                                                        
 🌷🌷🌷🌷🌷
 लिहाजा आप सब साहबान से गुजारिश है की इस काम में शिरकत फरमा कर हमें खिदमत का मोका दे ऐन नवाजिश होगी ।

🌹🌹अद्दाईयान🌹🌹 

हाजी मोहम्मद उमर  बिछोर वाले 7665051328
हाजी अब्दुल सत्तार हिंगोनिया वाले 9414677118
अब्दुल वहीद हिंगोनिया वाले मक्कड़ 9413655962

🌹 *आपकी आमद के मुंतज़िर* 🌹

मोहम्मद शरीफ 
मोहम्मद सद्दीक 
अब्दुल हकीम 
अब्दुल कदीर 
हाजी मोहम्मद फारूक
अब्दुल कय्यूम 
अब्दुल सलाम 
मोहम्मद आरिफ
मोहम्मद इरफान 
अब्दुल समद 
हाजी मोहम्मद यूनुस 
हाजी मोहम्मद अयूब
मोहम्मद रफीक 
मुबारिक हुसैन 
अबू बकर सिद्दिक 

🌹चश्मे बराह 🌹
सादिक हुसैन 
शाहिद नूर 
मोहम्मद सोयब 
मोहम्मद सोयब  
मोहम्मद आदिल
मोहम्मद खालिद
मोहम्मद फैज़
मुस्तफा
अब्दुल मुत्तलिब 
सलाहुद्दीन अय्यूबी 
मोहम्मद याहया
मोहम्मद सद्दीक
मोहम्मद साद
व अहले मक्कड़ खानदान
बिछोर वाले बीगोद 

🌹नन्ही गुजारिश🌹
मले भैया और मामू की शादी में जलूल जलूल आना
फातिमा जेहरा माहिरा नूर अहमद कबीर

🌷फर्म  🌷
कदीर मैटल बीगोद 🌹9414676834
सुप्रीम आयरन बीगोद🌹9460995186
कोहिनूर आयरन बीगोद
बाबू आयरन बीगोद
चेतक आयरन चित्तौड़गढ़
शरीफ आयरन बीगोद
औवैसी मेटल बीगोद
न्यू मेटल इंडिया बीगोद
पता
 अब्दुल कदीर 9414676834
अब्दुल कय्यूम 9460995186
मोहम्मद इरफान
9982241834
अब्दुल्ला 
8209373987
नीलगरों की मस्जिद के पास बीगोद
#multanisamaj
8010884848 

Friday, May 30, 2025

दिल्ली NCR से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर इदरीस साहब की वालिदा ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही रंज ओ ग़म के साथ आप सभी हजरात को यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब इदरीस साहब (अलावलपुर वाले)  हाल निवासी ट्रॉनिका सिटी ( दिल्ली NCR )की वालिदा का आज शनिचर बा तारीख़ 31 मई 2025 की सुबह तकरीबन 4 बजे इतकाल हो गया अल्लाह ताला मरहूमा की मगफिरत फरमाए जन्नत उल फिरदोस में आला मकाम अता फरमाए ,पूरे परिवार को सब्र ए जमील अता फरमाए 
इंशा अल्ला मय्यत को आज शनिचर को दोपहर 3 बजे पावी, लोनी जिला ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश स्थित कब्रिस्तान में सपुर्दे खाक किया जाएगा, लिहाजा आप भी जनाजे में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें। इस सिलसिले में और ज्यादा मालूमात के लिए , मोहम्मद गफ्फार सहाब डूनडूखेड़ा वालो के मोबाईल नंबर - 9811064158 पर राब्ता क़ायम करें।नोट 🚫 मय्यत की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें, ताकि बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इत्तिला पहुंचे, मय्यत की खबरें "मुल्तानी समाज" के मोबाइल नंबर -8010884848 पर भेजें 
#multanisamaj 
8010884848

Thursday, May 29, 2025

देवबंद, सरधना के बाद अब बिरादरी के लिए पावी से भी बेहद गम ओ रंज वाली ख़बर मिली है, अभी पढ़े

निहायत ही अफ़सोस और रंज - ओ- गम के साथ आप सभी हजरात को यह इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के (गांव नसौली वाले ) हाल निवासी पावी जिला ग़ाज़ियाबाद , उत्तर प्रदेश में मिस्त्री अज़ीज़ साहब के फरजंद जनाब मोहम्मद सलीम का तकरीबन 8 बजे सुबह, आज दिन जुमा बा तारीख़ 30 मई 2025 को इंतेकाल हो गया है । दफ़िना पावी में ही जुमे की नमाज़ के बाद होगा। लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें,

 इन्नाइलैईहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन ।
हम मरहूम की मगफिरत के लिये अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में जगह अता फरमाएं । आमीन ,सुम्मा आमीन 

इनके बारे में और ज्यादा मालूमात के लिए जनाब खालिद साहब कुरड़ी वालो के मोबाइल नंबर 9911538114 पर कॉल करें 

कुछ इंतेकाल की खबरें जो किसी कारण से हमारे पोर्टल पर समय पर नहीं चल सकी , देरी के लिए माफ़ी लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए इन खबरों को भी सेंड किया जा रहा है। ताकि हमारे रिकॉर्ड में रहे।
🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨
निहायत ही अफसोस और रंज ओ ग़म के साथ आप सभी हजरात को यह इत्तिला दी जाती है कि कल बुध बा तारीख़ 28 मई 2025 को उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की तहसील देवबंद के बिरादरी के बड़े जिम्मेदारों में शुमार जनाब अमीर अहमद उर्फ़ मुन्ना साहब के छोटे फरजंद जनाब नदीम अहमद साहब का इंतेकाल हो गया है यह पिछले एक साल से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे थे । 
तकरीबन 2 बजे रात में इनका इंतेकाल हुआ था  ,,,,,,,
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए और जन्नत -  उल - फिरदौस में आला मकाम अता फरमाएं । वालिदेन और सभी घर वालों को सब्र - ए - जमील अता फरमाएं,  खास तौर से जनाब अमीर अहमद साहब  के लिए एक साल लगभग के वक्फे में ये दूसरा ग़मो का पहाड़ टूटा है । इनसे पहले इनके बड़े फरजंद सूफी रईस अहमद साहब का भी इंतकाल हुआ था अब ये और ज्यादा सदमा लगा है। 
अल्लाह खासकर वालिद और वालिदा को हिम्मत और सब्र दे ,,,,,, आमीन 
🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨

_*खबर इंतेकाल सरधना, मेरठ, उत्तर प्रदेश*_


मेरठ जिले के कस्बा सरधना में  मिर्जा इब्राहिम ( गोटके वालो ) का कल सुबह तकरीबन 9 बजे इंतेकाल हो गया इनकी रिहाइश बिनौली रोड सरधना पर है। अल्लाह इब्राहिम साहब की मगफिरत फरमाए और जन्नत - उल - फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए ,पूरे परिवार, खानदान को सब्र ए जमील अता फरमाए 

 कल दिन बुध बा तारीख़ 28 मई 2025 को बाद नमाज़ ए असर 5 बजे बिनोली रोड जैन मिलन हॉस्पिटल के बराबर कब्रिस्तान में इनको किया गया सुपुर्दे खाक

नोट 🚫 इंतेकाल की खबरों को बिरादरी के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया करें, ना जाने कितने हजरात को इंतेकाल की खबरें आपके हमारे जरिए ही मिलती है।

Sunday, May 25, 2025

पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए। इस पंखे पर "मेड इन पाकिस्तान" लिखा है। फोटो खींचने पर रिपेयर कराने आया युवक पंखा को लेकर चला गया।

मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र में एक दुकान पर रिपेयर होने आए पाकिस्तानी पंखा को देख मिस्त्री के होश उड़ गए। इस पंखे पर "मेड इन पाकिस्तान" लिखा है। फोटो खींचने पर रिपेयर कराने आया युवक पंखा को लेकर चला गया। कुछ देर में क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में तमाम बांग्लादेशी भेष बदलकर रह रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी सतर्क हो हैं। राधाकुंड में शुभम की इलेक्ट्रानिक की दुकान है। शुभ पंखा आदि सामान की मरम्मत करते हैं। दो मई को एक "साधु वेशधारी" छत का पंखा लेकर सही कराने आया। शुभम ने देखा तो पंखा पर "जनरल फैन कंपनी" और "मेड इन पाकिस्तान" लिखा था। पाकिस्तान लिखा देख शुभम चौंक गया और अपने मोबाइल से पंखे का फोटो ले लिया. पाकिस्तानी पंखे को लेकर स्थानीय लोग एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया। मुल्तानी समाज न्यूज मथुरा से पत्रकार फिरोज खान की रिपोर्ट 
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, May 24, 2025

अब्दुल गफ्फार की अहलिया महमूदा बी ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

निहायत ही अफ़सोस के साथ आप सभी को यह इत्तला दी जाती है कि जनाब अब्दुल गफ्फार साहब की अहलिया मेहमूदा बी का आज दिन शनिचर बा तारीख़ 24 मई 2025 को इंतिक़ाल हो गया है। कुछ दिन पूर्व महमूदा बी को हार्ट की प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर खुर्शीद अनवर के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था । प्रॉबलम बड़ी होने की वजह से डॉक्टर खुर्शीद अनवर द्वारा इनको परिजनो के कहने पर ऑल इंडिया मेडिकल दिल्ली के लिए रेफर करा लिया था। ऑल इंडिया मेडिकल में जॉच के उपरांत मालूम पड़ा कि इनके हार्ट की तीन नसे ब्लॉक है। दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा इनकी ओपन हॉट सर्जरी करके 15 दिन पहले घर भेज दिया जिनकी आज घर पर ही मौत हो गई, अब्दुल गफ्फार साहब दिल्ली रोड मोहल्ला तैमूर शाह, शामली , जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। मय्यत को बाद नमाज असर शामली में टायर मार्किट गुलशन नगर स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक । लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करे। अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाएं और अहलेखाना को सब्र - ए - जमील अता फरमाएं। आमीन 
नोट 🚫 मय्यत की खबरों को बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा ग्रुप  में शेयर किया करें, ना जाने कितने रिश्तेदारों और जान पहचान वालो को आपके जरिए ख़बर पहुंचती है। बिरादरी की हर सुख दुःख की खबरें "मुल्तानी समाज" न्यूज के व्हाट्सएप नंबर -8010884848 पर भेजें आपके जरिए भेजी गई खबरें आपके नाम के साथ प्रसारित की जाएगी 
#multanisamaj 
8010884848