Wednesday, September 25, 2024

ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी ने ज़िला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, अमन शांति सदभावना बिगाड़ने वाली संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु रखी मांग,

 


अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

अजमेर,ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में एक ज्ञापन ज़िला कलेक्टर को दिया गया,

इस अवसर पर अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने बताया की अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा साहब हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला की दरगाह जो विश्व भर में शांति अमन भाईचारे हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है, उसी के खिलाफ कुछ संगठन अजीब अजीब दावे करते हैं, पूरी दुनिया व सभी इस मरकज के बारे में जानते है बरसों से हरदौर के हुक्मरानों ने इस दर पर अपनी हाजिरी दी है,

आज समाचार पत्रों के माध्यम से हमें मालूम चला कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दरगाह को मंदिर बताया गया और और एक किताब का जिक्र किया गया जिसका कोई तथ्य नहीं है, ऐसे में यह दावा सरासर गलत है सिर्फ वह अपना विषैलापन दर्शाने के लिए वह इस तरह का दावा कर रहे हैं जो कतई सही नहीं है,हमारा संस्थान ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी महामहिम राष्ट्रपति जी से गुजारिश करता है कि इस तरह के संगठन और इस तरह के लोग जो की झूठे दावे और अफवाह फैलाकर देश की अमन शांति को खराब करते हैं, बरसों से बड़े से बड़े इतिहास कारो ने भी ऐसी कोई किताब या ऐसा कोई जिक्र ख्वाजा साहब की दरगाह के लिए नहीं किया है और किसी भी इतिहासकार ने नहीं लिखा है तो फिर ऐसे संगठन किस विषैली मानसिकता की वजह से ऐसे दावे कर रहे हैं क्या वजह है ऐसे संगठनों को तुरंत प्रभाव से बेन करना चाहिए व इन के खिलाफ सख्त कानूनी प्रतिक्रिया अपनानी चाहिए 

अतः महामहिम से निवेदन है इस पर संज्ञान लेकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें,

Tuesday, September 17, 2024

उतर प्रदेश के जिला शामली से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर

मिली जानकारी के अनुसार जिला शामली के गांव पिंडोरा निवासी मरहूम हाजी सद्दीक सहाब के दूसरे  बेटे हनीफ सहाब का आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बरोज़ बुद्ध कि सुबह लगभग सवा 8 बजे इंतेकाल हो गया यह लगभग 55 साल के थे। हनीफ सहाब 16 सितंबर 2024 को बिल्कुल ठीक ठाक अपने गांव पिंडोरा से शामली अपने काम पर पहुंचे कंडेला इंडस्ट्रीज एरिया में यह एक फैक्ट्री में बतौर कैशियर नौकरी करते थे। शाम के समय इनको चक्कर आया और यह गश खाकर वही गिर गए , फैक्ट्री मालिक भी उस समय वही मौजूद थे वो इनको लेकर फौरन डॉ0 खुर्शीद अनवर के हॉस्पिटल ले गए 2 दिन बाद यानि कल बा तारिख 17 सितंबर 2024 को डॉ0 खुर्शीद अनवर ने इनकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया जहां आज इनका इंतकाल हो गया एक साल पहले इनके बड़े भाई अनवर का 12 दिसंबर 2023 को इंतकाल हो चुका है। हनीफ सहाब अपने पीछे 2 लड़कियां और एक लड़के सहित एक बहन और 5 भाई और अपनी बूढी मां सहित खानदान और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए है।
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन 
#multanisamaj
8010884848
www.msctindia.com

Friday, September 6, 2024

विद्युत विभाग ने पोलट्री व्यवसाई को थमाया 5साल पुराने मीटर का 1,22000/- का बिल,5साल पहले डिमांड पर जमा कराये थे 1,73000/- विधुत कनेक्शन काटा,नहीं हो रही कोई सुनवाई,

 


अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

पारोली (भीलवाड़ा)राजस्थान में एक बड़ा ही दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है राजस्थान से मोहम्मद यूनुस पिता कमल जी पता पारोली तहसील कोटरी भीलवाड़ा शाहपुरा का यह विद्युत बिल कलेक्शन का 5 साल पुराना मामला है 5 साल पहले इन्होंने पोल्ट्री फार्म के लिए जो उसके नियम अनुसार बिजली कनेक्शन लिया था 5 साल बाद विद्युत कनेक्शन विभाग ने उनका बिल ऑडिट करके 1,22000 का भेज दिया और उनका विधुत कनेक्शन काट दिया,



पीड़ित यूनुस जी से जब हमारे संवाददाता ने बात करी तो उन्होंने सारे कागज हमें दिखा और हमारे संवाददाता को बताया कि मैं नियम अनुसार ही कनेक्शन लिया था, व उस समय 2019 में 1,73735/- का डिमांड जमा कराया था 



तो ऐसा कैसे हो सकता है,मेरे पास सारे कागज मौजूद है और अब यहाँ लगातार विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है,अजमेर विद्युत वितरण निगम के आला अधिकारियों से हमारी टीम गुजारिश करती है कि इस मामले पर संज्ञान लेकर जो सही निष्पक्ष हो जांच करके उनके हक में फैसला करे,क्योंकि सारे कागज उनके पास मौजूद हैं,मोहम्मद यूनुस जी के मोबाइल नंबर 9783207668 है, इस नंबर पर सम्पर्क कर के पूरी जानकारी ली जा सकती है,

Thursday, September 5, 2024

अंजुमन के सिस्टम को बदलना ही बिरादरी की प्राथमिकता बन गई है ।

 पहले अंजुमन के सिस्टम में ही सुधार होना है जैसे-  अंजुमन में अंजुमन रहबर कमेटी का गठन हो सकता है इसमें पांच सदस्य समिति बन सकती है जिसमें 11सदस्य समिति के पुराने सभी चारों सदस्यों को लिया जा सकता है तथा एक अन्य व्यक्ति को जोड़कर पांच सदस्यों की अंजुमन रहबर समिति बनाई जा सकती है । अंजुमन कौर कमेटी में 11 सदस्य समिति की बजाय 15 सदस्य समिती भी बनाई जा सकती है । जो अंजुमन और बिरादरी की खिदमत करने का काम करेगी ।निर्वाचन समिति सदर, सेक्रेट्री व खजांची का समय पांच वर्ष से घटाकर 3 वर्ष भी किया जा सकता है । प्रत्येक 3 वर्ष में मेंबर शिप बढ़ाने का नई वोट और नई वोटर लिस्ट बनाने का काम तय किया जा सकता है ।  हर तीन साल बाद अंजुमन के चुनाव बिरादरी की वोटों से ही कराने का प्रावधान लागू किया जा सकता है तथा अंजुमन की निर्विरोध कमेटी बनाने को हमेशा के लिये बंद किया जा सकता है ।अंजुमन के भवन को बिरादरी की खिदमत में यानि मुल्तानियों की धर्मशाला के रूप में ही रखा जा सकता है । अंजुमन के भवन को किसी भी तरहां की  कारोबारी आमदनी से दूर रखने का प्रावधान भी लागू किया जा सकता है । अंजुमन की साफ-सफाई , दीया -बत्ती, आगंतुक की  मेहमान नवाजी के लिये अंजुमन में पारिवारिक खादिम रखकर हर वक्त तैयार रखा जा सकता है । हर साल अंजुमन का वार्षिकोत्सव यानि सालाना इजलास मनाने का और इसी दिन अंजुमन का आमदनी जमा खर्च ऑडिट पेश करने का प्रावधान लागू किया जा सकता है ।  सुबरात यानि शब ए बारात से रमजान का चांद दिखने तक बिरादरी के हर मजलूम और जरूरत मंदों की मदद करने का काम किया जा सकता है । रमजान में हर रोज रोजा इफ्तार कराने का प्रोग्राम तय किया जा सकता है ।रमजान में 3 सफीने तरावीह की नमाज़ पढ़वाने का काम अमल में लाया जा सकता है । अंजुमन में ईद मिलन समारोह भी कराने का प्रोग्राम भी कराया जा सकता है । अंजुमन में ईद उल अजहा के मौके पर बहन बेटियों के जरूरत के सामान के लिये ईद 5 दिवसीय शापिंग मेला भी लगाया जा सकता है ।  अंजुमन में हर 15 अगस्त यानि यौमें आजादी के दिन तिरंगा झण्डा फहराने के साथ-साथ अदबी मुशायरा और वतन की जांनिसार शहीद ए आजम हस्तियों का तआर्रुफ भी कराया जा सकता है ।अंजुमन को दारूल इफ्ता देवबंद से जोडा जा सकता है । अंजुमन में हर रोज शाम को कुरआन और उर्दू पढ़ाने का ट्यूशन सेंटर बनाया जा सकता है । यानि अंजुमन में पूरे साल रौनक अफ़रोज़ हो सकती है । ये सब बिरादरी के मश्विरे और सहयोग से ही होगा । इसके अलावा बिरादरी के बुजुर्ग की देखभाल और युवा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये अंजुमन बराबर काम कर सकती है और करती रहेगी । आपका सहयोग ही हमारी ताकत और हमारी रहबरी होगी । अंजुमन अब काम करेगी । बिरादरी का ऊंचा नाम करेगी।। आपका खादिम आपका बेटा आपका भाई अलीहसन मुल्तानी अंजुमन के पास बड़का मार्ग़ बड़ौत जिला बाग़पत उप्र। फोन नंबर- 9917866561,9565158666,9027004684,8307308750, अस्सलामु अ़लैईकुम जी ।
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, August 31, 2024

राजस्थान में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट प्रक्रिया बंद, डिप्टी CM ने निर्देश किए जारी;

 

अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से वाहनों में लगवाई जा रही हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) पर विभाग के ही परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने सवाल खड़े कर दिए हैं। मंत्री ने परिवहन विभाग की एसीएस को पत्र लिखकर वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया को बंद करने के निर्देश दिए हैं

मंत्री ने कहा है कि जिन वाहनों की बुकिंग हो चुकी है, आगामी पांच दिन में अधिक से अधिक वाहनों में नम्बर प्लेट लगाकर प्रक्रिया को बन्द कर दिया जाए। इसी के साथ जिन वाहन मालिकों ने स्लॉट ले रखे हैं और नम्बर प्लेट नहीं लगी है, उनके बुकिंग का भुगतान वापस किया जाए।

मंत्री बैरवा ने नए सिरे से विभाग स्तर पर वाहनों में नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, आदेश की अवहेलना करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा है।

*इसीलिए बन्द करने के निर्देश*

मंत्री ने पत्र में कहा है कि वर्तमान में परिवहन विभाग सियाम पोर्टल के जरिए वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवा रहा है। सियाम राष्ट्रीय स्तर का पोर्टल है, जिसका इस्तेमाल हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किया जाता है।

राजस्थान में इस पोर्टल के जरिए नम्बर प्लेट लगवा रहे हैं। वाहन कंपनियां इस पोर्टल के जरिए आने वाले एप्लिकेशन के आधार पर नंबर प्लेट लगाती हैं। मंत्री का तर्क है की इस प्रक्रिया के तहत वाहन मालिकों को कई महीनों आगे के स्लॉट बुक किए जा रहे हैं और अधिक राशि की वसूली की जा रही है। इससे आमजन को परेशानी हो रही है। मंत्री ने विभाग स्तर पर अपनी अलग प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं

*15 लाख से अधिक वाहनों मालिकों ने बुक किए स्लॉट*

परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से वाहनों ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन जून 2024 तक राज्य में महज 3.33 लाख वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया।

इसके बाद विभाग ने 31 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ा दी। कम आवेदन आने के कारण मंत्री के निर्देश पर 10 अगस्त तक और तिथि बढ़ाई थी। इस दिन तक करीब 15 लाख वाहन मालिकों ने नम्बर प्लेट के लिए अवेदन किया

जबकि करीब 25 लाख वाहनों में एचएसआरपी लगनी हैं। लेकिन धीमी प्रक्रिया के कारण कम वाहनों में ही प्लेट लगवाई गई। मंत्री ने 5 दिन के बाद वाहन मालिकों को बुकिंग के पैसे वापस करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में 10 लाख से अधिक वाहनों को पैसे रिफंड करने होंगे

Monday, August 26, 2024

बिरादरी ने एक और कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए आज खो दिया

पैदाइशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी ने अपने मुल्क को दुनियां भर के रोजगार, औजार, कारीगर और दस्तकार दिए है। मुल्तानी लोहार बिरादरी के लोग अलग अलग शहरों में अलग अलग कामों से काफ़ी मशहूर भी हुए, ऐसी ही एक शख्शियत का नाम उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हाजी रहीसुद्दीन साहब वजीद पुर वाले, हाल निवासी गली नं-6, गुराना रोड का रुतबा और अलग ही पहचान रही है। बड़ौत में इनका फर्नीचर का शोरूम बहुत ही मशहूर रहा हाजी रहीसुद्दीन उम्र लगभग 80 साल पिछले काफ़ी दिनों से बीमार थे आज बा तारीख 26 अगस्त 2024 बरोज पीर को दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे इन्होंने इस इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के अलविदा कह दिया, यह अपने पीछे दो बेटे पप्पू और सोनू सहित रिश्तेदार और खानदान को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से कूच कर गए, अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाएं आमीन , बाद नमाज़ इशा किए जायेगे सुपुर्दे खाक 
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, August 21, 2024

सोसाइटी का एक अहम एजेंडा, ""तालिमी बैदारी"" के जैरे अहतमाम टीम सहारनपुर के मॉडर्न मदरसे को लेकर बढ़ते कदम..ओर कामयाबी

आप हजरात को यह जानकर बेइंतहा खुशी होगी सहारनपुर में हाफिज याद मोहम्मद के नाम से एक मदरसा पिछले 25 सालों से बंद पड़ा था, जिसको कार पार्किंग में तब्दील कर दिया गया।
 सहारनपुर सदर
 ""हाजी कासिम साहब"" 
और टीम की कुर्बानियों से एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई,, वक्फ बोर्ड में अवैध तरीके से जो नाम चल रहा था वह दलील और सुबूत के साथ तब्दील करा दिया गया, सच्चाई की जीत हुई और मदरसा  मकामी बिरादर हजरात की जिम्मेदारी में पहुंच गया... जिसके लिए मुतवल्ली पद पर हाजी अब्दुल गफ्फार साहब (पुल वालों) को कल रात (20-08-2024 (आम सहमति से चुना गया और मदरसे के मुतवल्ली बना दिये गये,, और लखनऊ वक्फ बोर्ड में एक नई टीम का इनतखाब....इंशाल्लाह अनकरीब  इस मॉडर्न मदरसे में कुरआने करीम और दुनियावी तालीम का सिलसिला शुरू हो जाएगा,, इसके बाद बाकायदा बिरादरी का 
एक ऑफिस, लाइब्रेरी 
और मेडिकल हेल्प सेंटर भी खोला जाएगा...
बेवाओं की मदद
 गरीब लड़कियों की शादियों पर भी गौर ऑ फिक्र की जाएगी।

आप सभी हजरात दुआ करें अल्लाह रब्बुल इज्जत
 "टीम सहारनपुर"
 को इस टारगेट पर पहुंचने की तौफीक अता फरमाए...
मुसलसल काविशे कामयाबी की जामिन हुआ करती हैं, यह हमने इन 2 सालों की जद्दोजहद से महसूस किया,
इस मिशन पर जितनी भी तारीफ सहारनपुर सदर
 हाजी कासिम साहब, हाजी तौकीर साहब, अफजाल साहब,और टीम की की जाए वह कम.... जिन्होंने बेइंतहा पैसा, वक्त और कुर्बानियों के बाद इस प्रोजेक्ट को कामयाब किया।

आप सभी हजरात की दुआएं भी यकीनन शामिले हाल रहीं, आप सभी हजरात को भी मुबारकबाद....
#multanisamaj
8010884848

Monday, August 5, 2024

पैन कार्ड को लेकर नया नियम जारी, लोगो की बढ़ी मुसीबत

सरकार के द्वारा कई प्रकार के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पैन कार्ड पर अपडेट आते रहता है इसी बीच पैन कार्ड धारकों को लेकर आज एक बड़ी अपडेट निकाल कर आ रही है अगर आपको भी पैन कार्ड बना हुआ है या नया पैन कार्ड बनवाए हैं तो आप सभी के लिए यह खबर आपके लिए भी है जरूरी है वरना आपको ही बाद में मुसीबत हो सकता है चलिए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से क्या करना होगा क्या सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है

पैन कार्ड हमारे दैनिक जीवन में काफी महत्वपूर्ण है कि हिस्सा है इसके बिना कोई भी काम लगभग होना मुश्किल है चाहे वह बैंक हो या अन्य किसी काम हो पैन कार्ड आधार कार्ड की आवश्यकता होती है ऐसे में पैन कार्ड से कई प्रकार के फ्रॉड हो रहे हैं पैन कार्ड अकाउंट में भी जोड़ा जा रहा है ताकि लोगों के आम जीवन में काफी परेशान हो सके एवं फ्रॉड से बचा जा सके

*पैन से आधार लिंक अंतिम तारीख*

कार्ड धारकों को लेकर सरकार के द्वारा यह कहा गया है कि 31 जुलाई तक जो भी पैन कार्ड धारा अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किए हैं वह हर हाल में करवा लें यह देखा गया की 31 जुलाई तक कई ऐसे लोग है जो अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किए हैं जिसके बाद से दोबारा से डेट बढ़ाकर अब 31 अगस्त तक रखा गया है तो जो भी लोग अभी तक नहीं करवाए हैं फटाफट करवा ले वरना बाद में आपको प्रस्ताव हो सकता है लेनदेन की प्रक्रिया में काफी दिक्कत हो सकती है आपका काम कोई रुक सकता है

कई ऐसे लोग है जो अभी-अभी नया अपना पैन कार्ड बनवाए हैं या ऐसे लोग हैं जिनके पैन कार्ड पहले से ही बना हुआ है लेकिन अभी तक नहीं करवाए हैं लेकिन सरकार के द्वारा बार-बार डेट को जारी किया जा रहा है उन लोगों को काफी परेशानी हो सकती है एवं जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

*पैन कार्ड बिना नहीं होंगे यह काम*

आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने के चक्कर में आपका पैन कार्ड अब बेजान हो चुका है। इससे अब आप कोई भी वित्तीय काम नहीं करवा सकेंगे। आप आईटीआर फाइल, इनकम टैक्स और किसी बैंक में अपना अकाउंट भी ओपन नहीं करवा सकेंगे। इसलिए आप जल्द ही पैन कार्ड एक्टिवेट कराने के लिए आवेदन कर दें ।

*पैन कार्ड का इस्तेमाल पड़ेगा भारी*

Pan Card डिएक्टिवेट होने पर अगर आप इसका इस्तेमाल किसी भी फाइनेंशियल कार्य के लिए दस्तावेज के रूप में करते हैं तो आपके ऊपर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272B के तहत इतने जुर्माने का प्रावधान है.

*Pan-Aadhaar लिंक करना बेहद आसान*

इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.

आपके स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी.

यहां अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भर दें.
‘I validate my Aadhaar details’ के विकल्प को चुनें.

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा. उसे भर दें और फिर ‘Validate’ पर क्लिक करें.

जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

Saturday, July 20, 2024

हसीनुद्दीन साहब के साहबजादे ने बिरादरी का नाम किया रोशन : रुड़की में खुशी का माहौल

उत्तराखंड की सरजमीं पर हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के जनाब हसीनुद्दीन साहब के फरजंद कतिफुद्दीन ने Jee Mains 2024 के एग्जाम में 99.69% से क्वालीफाई किया जिसमें उनको NIT रोडकिला (ओडिशा)  में एडमिशन मिला, कतिफुद्दीन द्वारा अपने परिवार और शहर सहित रुड़की शहर का नाम तो रोशन किया ही साथ ही पूरे भारत में मुल्तानी लोहार बिरादरी का सर भी फख्र से ऊंचा किया है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मो0 आलम साहब ने इस बच्चें को संस्था द्वारा दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान मुल्तानी गौरव अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट कतिफुद्दीन, के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है। मुल्तानी समाज न्यूज रूड़की, उत्तराखंड से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, July 17, 2024

एक मेले में एक स्टाल लगा था जिस पर लिखा था, बुद्धि विक्रय केंद्र " !

*बुद्धि विक्रय केंद्र*

एक मेले में एक स्टाल लगा था जिस पर लिखा था, बुद्धि विक्रय केंद्र "  !

लोगो की भीड उस स्टाल पर लगी थी !

मै भी पहुंचा तो देखा कि उस स्टाल पर अलग अलग शीशे के जार में कुछ रखा हुआ था !

एक जार पर लिखा था-
लोहार की बुद्धि- 100 रुपये किलो

दूसरे जार पर लिखा था - 
गुर्जरों  की बुद्धि- 1000 रुपये किलो

तीसरे जार पर लिखा था- 
अंसारियो की बुद्धि- 2000 रुपये किलो

चौथे जार पर लिखा था - मालिकों की बुद्धि  - 5000 रूपये किलो

पांचवे जार पर लिखा था - शेख की बुद्धि - 10000 रूपये किलो 

छटे जार पर लिखा था- 
सैय्यदो की बुद्धि- 20000 रुपये किलो !!

मैं हैरान कि इस दुष्ट नें लोहार की बुद्धि की इतनी कम कीमत क्यों लगाई? 

गुस्सा भी आया कि इसकी इतनी मजाल, अभी मजा चखाता हूँ।

गुस्से से लाल मै भीड को चीरते हुआ..दुकानदार के पास पहुंचा और उससे पूछा कि तेरी हिम्मत कैसे हुयी जो लोहारों की बुद्धि इतनी सस्ती बेचने की ?

उसने मेरी तरफ देखा और मुस्कराया और बोला हुजूर बाजार के नियमानुसार...

जो चीज ज्यादा उत्पादित होती है । आपस में ही टकराती है । उसका रेट गिर जाता है !

आप लोगों की इसी बहुतायत बुद्धि के कारण ही तो आप लोग दीनहीन हाल में पड़े हैं !

राजनीति में कोई पूछने वाला भी नहीं है आप लोगों को..

स्वर्णिम इतिहास होने के बावजूद विकास की धारा से हट चुके हैं आप लोग....

सब एक दूसरे की टांग खींचते हैं 
और सिर्फ अपना नाम बडा देखना चाहते हैं...

किसी को सहयोग नहीं करते...
काम करने वाले की आलोचना करते है... 
और नीचा दिखाते हैं...!

अगर आपके पास पैसा आ जाये तो रिश्तेदार  से सम्बंध तोड लेते हो.
   
आज हर जाति में एकता देखने को मिलती है सिर्फ लोहार  को छोड़कर...!

जाइये साहब...पहले अपनी कौम को समझाइये और मुकाम हासिल करिए..!

और फिर आइयेगा मेरे पास... तो आप जिस रेट में कहेंगे, उस रेट में आप लोगों की बुद्धि बेचूंगा..!

मेरी जुबान पर ताला लग गया और मैं अपना सा मुंह लेकर चला आया !

इस छोटी सी कहानी के माध्यम से जो कुछ मैं कहना चाहता हूं,
आशा करता हूँ कि समझने वाले 
समझ गये होंगे !
 
और जो ना समझना चाहे 
वो अपने आपको बहुत बडा खिलाडी समझ सकते हैं..!

 नोट : कृपया इस पोस्ट को केवल लोहारों के बीच आगे बढ़ाएँ । शायद एकता आ जाए !!
🪷🙏_*मुल्तानी समाज*_ 🙏🪷🪷
#multanisamaj 
8010884848

Friday, July 12, 2024

गुजरात के भरूच में नाम मात्र पदों के लिए हजारों केमिकल इंजीनियर पहुंचे

 


गुजरात के भरुच में मात्र 40 पदों के लिए हजारो केमिकल इंजीनियर पहुंचे।


अमृतकाल और गर्व के माहौल ने बेरोजगारी की बात करने की गुंजाइश ख़त्म कर दी है ! थोड़ी सी सेलरी के लिए इतने उम्मीदवारों का पहुंचना बताता है कि बिकाऊ मीडिया अपनी चुनचुनाती रौशनी में आम नागरिकों के संघर्ष और दर्द को कितनी सफलता के साथ दफ़न कर रहा है। 




कुछ ही समय पहले ' हिन्दू ' अखबार ' ने आंकड़ा दिया है कि एक सनक के लिए नोट बंदी - जीएसटी जैसे मास्टर स्ट्रोक ने देश की अर्थव्यवस्था को ग्यारह लाख करोड़ और इनफॉर्मल सेक्टर से एक लाख साठ करोड़ जॉब्स का नुकसान किया है।

Sunday, June 30, 2024

जश्ने मुल्तानी स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण का नेक काम करके पर्यावरण संरक्षण अभियान में हिस्सेदारी निभाई

देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिवर्ष 17 जून को यौमें तसीश "मुल्तानी स्थापना दिवस" बड़ी धूमधाम से मनाती है। इस दिन तंजीम से जुडे मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी जहां जहां भी निवास करती है। सब मिल जुलकर अपने अपने शहरो में पैड पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का प्रमाण देते है और सरकार की पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाते है। इसी कड़ी में इस साल 17 जून को ईद उल जुहा का त्यौहार होने के कारण तंजीम ने इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोक दिया था । आज  MSCT के राष्ट्रीय चेयरमैन मो0 आलम ने हाफ़िज़ उवेश, जनाब बशीर साहब व मौ० अम्मार आदि के साथ दिल्ली सीलमपुर रेड लाइट , आसाराम त्यागी रोड पर सात आठ फ़ुटे नीम के पेड़ लगाए इसी के साथ-साथ वीर अब्दुल हमीद व भीम राव अम्बेडकर पार्कों में नीम के छाँव वाले पैड लगा कर मुलतानी स्थापना दिवस मनाया । मुल्तानी समाज न्यूज दिल्ली से पत्रकार अज़हर मुल्तानी की रिपोर्ट 

Saturday, June 29, 2024

इस्लाम साहब कारखाने वालो ने भी इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए कहा अलविदा, बिरादरी में शोक की लहर

बेहद गम के साथ लिखना पड़ रहा है की उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के क़स्बा बड़ौत के बिजरोल मोड़ अग्रसेन मूर्ति के पास रहने वाले जनाब इस्लाम साहब उम्र लगभग 83 साल का आज बा तारीख 30 जून दिन इतवार को अल सुबह लगभग साढ़े तीन बजे इंतकाल हो गया ये कुछ दिनों से बीमार थे और हॉस्पिटल में भर्ती थे। मरहूम जनाब हाजी बशीर मूल रूप से मलकपुर के थे और काफ़ी टाईम पहले बड़ौत आकार बस गए इनके 4 लड़के हुए जिनमे मरहूम मोहम्मद इस्लाम, मरहूम मो0 सत्तार, मरहूम मो0 इकबाल, मो0 युनुस है। बड़ौत में यह परिवार कारखाने वालो के नाम से मशहूर है। आज इंतकाल फरमा गए जनाब मो0 इस्लाम साहब के 9 बच्चें जिनमे 5 लड़के और 4 लड़कियां हुई बेहद सादगी और भोलेपन वाले मो0 इस्लाम साहब का इस फानी दुनियां से अचानक चले जाना बिरादरी के लिए बेहद गमगीन है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन ही है। बाद नमाज़ ए जोहार इनको फूंस वाली मस्जिद के पास वाले कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्दे खाक, हम सब अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन 
#multanisamaj
8010884848

Saturday, June 22, 2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज ने दिल्ली के निजी अस्पताल में ली अन्तिम सांस

आपको जानकारी देते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि कैराना जन्मभूमि पर जन्म लेने वाले  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज मुल्तानी अपने परिवार सहित हमें इस दुनिया से अलविदा कह गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल हफीज मुल्तानी का अचानक बीमारी के कारण दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए दुनिया से पर्दा कर गए।
उनके परिजनों ने बताया कि उनका बीमारी के कारण अचानक निधन हो गया जिनमें जनाजे की नमाज सुबह लगभग 7:00 होगी। उधर अब्दुल हफीज मुल्तानी के निधन की सूचना पर परिवार सहित कस्बे में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मुल्तानी समाज न्यूज कैराना, शामली से पत्रकार शौकीन अहमद की रिपोर्ट #multanisamaj 
8010884848

Sunday, June 2, 2024

मिर्ज़ा मुल्तानी बिरादरी के युवाओं ने छबील लगा कर राहगीरों को शरबत पिलाया

बेहट- कड़कड़ाती धूप और भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, गर्मी के चलते राहगीर भी परेशान है। ऐसे में कस्बे के शाकुम्भरी रोड मिर्ज़ा मुजीब की दुकान  के सामने छबील लगाकर मिर्ज़ा मुजीब  फैसल जमील मिर्ज़ा व बिरादरी के युवाओं ने राहगीरों को शरबत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। तापमान में लगातार वृद्धि होने के साथ भीषण गर्मी में कड़कड़ाती धूप, गर्म हवाओं से लोग परेशान है।
इस दौरान मिर्ज़ा बिरादरी के  युवाओं ने, बसों, ट्रकों, ट्रैक्टर ट्रालियों, रिक्शा, बाईकों व कारों आदि वाहनों को रुकवाकर लोगो को शरबत पिलवाया।जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिली युवाओं ने अपील करते हुए कहा की हमे समय समय पर लोगो की ऐसी ख़िदमत करती रहनी चाहिए। इस दौरान दाइम मिर्ज़ा, आसिम मिर्ज़ा, ज़ैद सुहैल, फाज़िल मिर्ज़ा, अब्दुल आहद, असद मिर्ज़ा, जावेद मिर्ज़ा,अब्दुल कादिर, अब्दुल मालिक,सूफ़ी अनस मिर्ज़ा, असद अतीक  आदि मौजूद रहे ,पूरी मेहनत और लगन के साथ इसको अंजाम दिया ।इस ख़िदमत को सफल बनाने में पूरा योगदान दिया ।
#multanisamaj 
8010884848

Saturday, June 1, 2024

अजमेर प्रेस क्लब में हुआ वरिष्ट पत्रकारो का सम्मान व क्लब सदस्यों का मनाया जन्मदिन,

 


अजमेर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर अजमेर प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया 

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार में विख्यात ब्लॉगर एसपी मित्तल और इस पत्रकार गिरधर तेजवानी वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल को सम्मान पत्र देखकर स्वागत किया है।

इस मौके पर क्लब के संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एक माहौल होना चाहिए अजमेर प्रेस क्लब पत्रकारों को वह माहौल प्रदान कर रहा है जिससे पत्रकार निर्भय होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सके उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए वह हमेशा उपलब्ध हैं और जब भी जरूरत होती है तन मन धन से साथ है।

क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि प्रेस क्लब के सदस्य अब्दुल सलाम कुरैशी,नरेश गोड का जन्मदिन मनाया गया।



इस मौके पर राजेंद्र यज्ञिक, आनंद शर्मा, अखलेश जैन, अनिल अइनानी, सतीश शर्मा, विनोद कुमार,योगेश सारस्वत, प्रदीप गुप्ता, हेमंत शर्मा, अमित टंडन, बसंत भट्ट, रतन लाल बाकोलिया, संदीप टांक, विकास टांक, वाहिद पठान, दिलिप शर्मा,सलमान खान, मुबारक खान, कपिल व्यास, अब्दुल मुग्नी,उमाकांत जोशी अरुण बाहेती, रेखा जैन, विजय पराशर, नेमीचंद तंबोलीअतुल पाटनी, राजकुमार वर्मा, शहरुख कुरेशी , गुलजार चिश्ती, मोहम्मद इकबाल, प्रवीण कुमार शर्मा, , हमीद खान,एम नफीस खान, मोइन गौरी ,रिज़वान हुसैन, तौसीफ,सागर शर्मा,अफाक हुसैन , फय्याज अंसारी,नवाज़ खान,समीर खान,आदि उपस्थित रहे!

अब्दुल कय्यूम रासने वालो का हुआ इंतेकाल

(खबर इंतकाल)
अब्दुल कयूम रासने वाले 
मेरठ रोड सिटी प्वाइंट के सामने सरधना जिला मेरठ , उत्तर प्रदेश में रहते हैं
 उनका आज बा तारीख 01 जून 2024 दिन शनिचर को इंतकाल हो गया है 
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजी'उन 
तफदीन का वक्त अभी तह नहीं हुआ है कुछ देर बाद इन्फॉर्म कर दिया जाएगा
#multanisamaj 
8010884848

Friday, May 31, 2024

बड़े दुःख के साथ इतेला दी जाती है की नगर पंचायत छुटमलपुर फतेहपुर के (मरहूम) मिस्त्री नौशाद के बेटे समीर का आज सड़क दुर्घटना में इंतेकाल हो गया है! अल्लाह भाई की मगफिरत फरमाए आमीन!

सहारनपुर :क़स्बा गागलहेड़ी के मुजफ्फरनगर हाइवे पर पायल स्कूल के पास समीर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दीं और फरार हो गया - हादसे में समीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाईक पर पीछे बैठी उसकी बीवी और साला गंभीर रूप से घायल हो गए  - मौके पर पहुंचे नगर पंचायत छुटमलपुर फतेहपुर से चेयरमेन शमा फैजान के प्रतिनिधि नवाब (मोनू) मिर्जा,फतेहपुर पंचायत के जिम्मेदार साथियों ने गागलहेड़ी राहगीरो की मदद से घायलों को उपचार के लिए हरोड़ा सीएचसी भिजवाया - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है!!||
#multanisamaj 
8010884848