Monday, January 31, 2022

मैंने एक प्रयोग किया- एक भगौने में पानी डाला और उसमें एक मेढक छोड़ दिया।

 


फिर उस भगौने को आग में गर्म किया। जैसे जैसे पानी गर्म होने लगा, मेढक पानी की गर्मी के हिसाब से अपने शरीर को तापमान के अनकूल सन्तुलित करने लगा। मेढक बढ़ते हुए पानी के तापमान के अनकूल अपने को ढालता चला जाता है और फिर एक स्थिति ऐसी आती है कि जब पानी उबलने की कगार पर पहुंच जाता है। इस अवस्था में मेढक के शरीर की सहनशक्ति जवाब देने लगती है और उसका शरीर इस तापमान को अनकूल बनाने में असमर्थ हो जाता है।

अब मेढक के पास उछल कर, भगौने से बाहर जाने के अलावा कोई चारा नही बचा होता है और वह उछल कर, खौलते पानी से बाहर निकले का निर्णय करता है। मेढक उछलने की कोशिश करता है लेकिन उछल नही पाता है। उसके शरीर में अब इतनी ऊर्जा नही बची है कि वह कूद कर बाहर आ सके क्योंकि उसने सारी शक्ति तो पानी के बढ़ते हुए तापमान को अपने अनुकूल बनाने में ही खर्च कर दी। कुछ देर हाथ पाँव चलाने के बाद मेढक पानी में मरणासन्न होकर पलट जाता है और फिर अंत में मर जाता है। अब सवाल यह है कि- आखिर यह मेढ़क मरा कैसे? सामान्य सा उत्तर यही होगा कि उबलते पानी ने मेढक की जान ले ली है

लेकिन यह उत्तर गलत है! सत्य यह है कि मेढक की मृत्यु का कारण उसके द्वारा उछल कर बाहर निकलने के निर्णय को लेने में हुयी देरी थी। वह अंत तक गर्म होते माहौल में अपने को ढाल कर सुरक्षित महसूस कर रहा था और वह मर गया। शिक्षा:- 1. अतः हर अपने अधिकारो के खिलाफ उठने वाली आवाज का विरोध कीजिए 2. अपने समाज के उपर हो रहे अत्याचारों का विरोध कीजिए 3.अपने समाज को गुमराह करने वाले नेताओं का विरोध कीजिए, 4.अपने फायदे के लिऐ आपके समाज को ईस्तमाल करने वाले नेतृत्वकर्ता का विरोध कीजिए, वरना आप भी मेंढक बन जाएंगे।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज न्यूज़ की मुहिम 26 जनवरी से 26 फरवरी तक भारत के सभी जिलों में अनुभवी पत्रकारोँ की होगी बम्पर नियुक्तियां,शाहिद हुसैन मुल्तानी प्रेस फोटोग्राफर नियुक्त


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी बिरादरी को समर्पित , देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारत में प्रसारित राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका एवं ऑनलाईन न्यूज़ कई वर्षों से मुल्तानी लोहार बिरादरी को समर्पित समाचार-पत्रिका, न्यूज़ पोर्टल व न्यूज़ चैंनल " मुलतानी समाज" के जरिये बिरादरी के सुख दुख की ख़बरों सहित बिरादरी के लोगों के जरिये किये जा रहे  गुडवर्क को जनता के सम्मुख पहुँचाने का भरसक कार्य करती आ रही है। इस कार्य में हमें देश भर से बिरादरी का भी भरपूर सहयोग हमें मिल रहा है।

इसके साथ साथ बिरादरी के व्यापारी, समाजसेवी, राजनीति व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभाओं का भी चैंनल को बेहद सहयोग प्राप्त हो रहा है।  यह हमारे संस्थान के लिये हर्ष का विषय है। क़ई प्रदेश में "मुल्तानी समाज" न्यूज़ चैंनल ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े हुए है।  यह सब सभी राज्यों के बिरादरी भाईयों का " मुल्तानी समाज" न्यूज़ के प्रति सहयोग और समर्पण की भावना का परिणाम है। मुल्तानी समाज न्यूज़ संस्थान जल्द ही पूरे भारत के सभी प्रांत में यूट्यूब चैंनलों, टीवी चैंनल, समाचारपत्रों से जुड़े अनुभवी /गैर अनुभवी पत्रकारों की नियुक्तियां करने जा रहा हैं । जिन स्थानों पर नियुक्ति हो चुकी है वो किसी भी चैंनल व समाचार पत्रिका के लिये नाकाफ़ी है।

"मुल्तानी समाज" न्यूज़ भारत के सभी राज्यों के प्रत्येक जिले पर " मुल्तानी समाज" न्यूज़ के जिला प्रभारियों की नियुक्तियां करने जा रही है। उपरोक्त नियुक्तियां पूर्ण कराने में हमें आप सबके सहयोग की सख्त आवश्यकता है। जिनको भी "मुल्तानी समाज" न्यूज़ चैंनल से मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी, ब्लॉक प्रभारी, सिटी रिपोर्टर, प्रेस फोटोग्राफर सहित किसी भी मीडिया से संबंधित पदों पर कार्य करने का अनुभव हो वो " मुल्तानी समाज" न्यूज़ चैंनल  के हेल्पलाइन नंबर 7599250450 पर जॉइन " मुल्तानी समाज" न्यूज़ लिखकर हमें संस्थान के न0:- 8010884848 पर व्हाट्सएप संदेश भेजें

इसके अलावा आप  मुल्तानी समाज न्यूज़ राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अब्दुल क़ादिर मुल्तानी जी के मो0 न0- 9828060519 व मध्यप्रदेश प्रदेश प्रभारी शाहरुख मुल्तानी जी के मो0 न0- 7587566100 पर कॉल करके पूरी जानकारी हासिल करके "मुल्तानी समाज" न्यूज़ से जुड़कर बिरादरी की खबरों के साथ साथ मुस्लिम समाज की खबरें उपरोक्त समाचार-पत्रिका व न्यूज़ चैंनल के जरिये जनता तक पहुँचाने में हमारी मदद कर सकते हो ।

"मुल्तानी समाज" न्यूज़ भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज़ पेपर भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है। आज  दिनांक 31 जनवरी 2022 को नीमच, मध्य प्रदेश प्रभारी शाहरुख मुल्तानी जी के अनुरोध पर प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी की सहमति से नीमच ,जिला नीमच, मध्यप्रदेश से शाहिद हुसैन मुल्तानी जी को बतौर प्रेस फोटोग्राफर के पद पर नियुक्त किया है। नवनियुक्त नीमच शहर से प्रेस फोटोग्राफर शाहिद हुसैन मुल्तानी जी से " मुल्तानी समाज" न्यूज़ संस्थान पूरी आशा करता है कि यह "मुल्तानी समाज" न्यूज़ चैंनल का अपने शहर नीमच, जिला नीमच में नाम रोशन करेगें संस्थान इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, January 28, 2022

राजस्थान, प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी,वीकेंड कर्फ़्यू हटाया,नई गाइड लाइन 31जनवरी से लागू

 


जयपुर (राजस्थान)


राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने प्रदेश में कोरोना की नई गाइड लाइन जारी की है

 जिसके बाद अब प्रदेश से वीकेंड कर्फ़्यू हटा दिया गया है।



 इसी के साथ बाजारों एवम शॉपिंग मॉल्स अब 10 बजे तक खोले जा सकेंगे।


 हालांकि शादी समारोह में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या 100 लोगों की ही रहेगी। 

नगरीय क्षेत्रों में कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल 1 फ़रवरी से तथा कक्षा 6 से 9  तक स्कूल में 10 फरवरी से खुलेंगे।  

नई गाइड लाइन 31 जनवरी से लागू होगी।

Thursday, January 27, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम ने देवबंद शहर कमेटी में खलीक अहमद को वाईस चैयरमेन देवबंद शहर मनोनीत किया


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है।

कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को ख़लीक अहमद निवासी मोहल्ला  पठानपुरा कस्बा देवबंद , जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से शहर कमेटी में वाईस चैयरमेन की कमान सौपी है। इनको  महत्वपूर्ण प्रभार देते हुए अपने शहर की नगर कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित कार्यकारिणी  व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश प्रभारी  के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मोबाइल न0 पर व वाईस चैयरमेन खलीक अहमद जी के मोबाइल न0 7417863332 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है।

उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी राब्ता क़ायम करके पूरी मालूमात कर सकते है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। नवनियुक्त पदाधिकारी को नगर कार्यकारिणी बनवाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  प्रदेश प्रभारी उत्तरप्रदेश मो0 आलम साहब के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है।

आशा है अपने एक साल के अपने कार्यकाल में कस्बा देवबंद  में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त वाईस चैयरमेन देवबंद शहर खलीक अहमद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम ने देवबंद शहर कमेटी में सुहैल तनवीर को सेकेट्री देवबंद शहर मनोनीत किया


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है।

कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को सुहैल तनवीर निवासी मोहल्ला  पठानपुरा कस्बा देवबंद , जिला सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से शहर कमेटी में सेकेट्री की कमान सौपी है। इनको  महत्वपूर्ण प्रभार देते हुए अपने शहर की नगर कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित कार्यकारिणी  व  ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश प्रभारी  के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मोबाइल न0 पर व वाइस चैयरमेन अब्दुल सलाम जी के मोबाइल न0 9997246980 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी

के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी राब्ता क़ायम करके पूरी मालूमात कर सकते है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके संस्था के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।

नवनियुक्त पदाधिकारी को नगर कार्यकारिणी बनवाने में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व  प्रदेश प्रभारी उत्तरप्रदेश मो0 आलम साहब के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है।

आशा है अपने एक साल के अपने कार्यकाल में कस्बा देवबंद  में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त सेकेट्री देवबंद शहर सुहैल तनवीर जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से अब्दुस्समद , सिटी चैयरमेन देहरादून वाईस चैयरमेन यूथ मनोनीत बिरादरी में खुशी की लहर

 


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के देहरादून निवासी युवा समाजसेवी अब्दुस्समद जी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सिटी वाईस चैयरमेन यूथ के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें सिटी वाईस चैयरमेन यूथ देहरादून जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए, सिटी वाईस चैयरमेन यूथ देहरादून, उत्तराखंड सिटी के  सभी शहरो के सभी वार्डो, और समस्त गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना

अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड के नवनियुक्त सिटी वाईस  चैयरमेन यूथ जनाब अब्दुस्समद साहब के मोबाइल न0- 7248097718 व सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त सिटी चैयरमेन यूथ अब्दुस्समद जी को सभी जिलो की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के सिटी चैयरमेन यूथ देहरादून के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त सिटी चैयरमेन यूथ अब्दुस्समद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से आरिफ़ हसन, सिटी चैयरमेन देहरादून मनोनीत बिरादरी में खुशी की लहर


 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के देहरादून निवासी समाजसेवी आरिफ़ हसन जी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सिटी चैयरमेन के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें सिटी चैयरमेन देहरादून जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए, सिटी चैयरमेन देहरादून, उत्तराखंड सिटी के  सभी शहरो के सभी वार्डो, और समस्त गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है।

पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड के नवनियुक्त सिटी चैयरमेन जनाब आरिफ़ हसन साहब के मोबाइल न0- 8126301261 व सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त सिटी चैयरमेन आरिफ़ हसन जी को सभी जिलो की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के सिटी चैयरमेन देहरादून के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त सिटी चैयरमेन आरिफ़ हसन जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री उत्तराखंड से हसीनुद्दीन साहब , मनोनीत बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी समाजसेवी हसीनुद्दीन साहब को  उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री उत्तराखंड के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री उत्तराखंड जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए, उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री उत्तराखंड को उत्तराखंड राज्य के सभी जिले के सभी शहरो के सभी वार्डो, और समस्त गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है।

पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड के नवनियुक्त उत्तराखंड स्टेट सेक्टरी जनाब हसीनुद्दीन साहब जी के मोबाइल न0- 7351848898 व सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री को सभी जिलो की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री के कार्यकाल में उत्तराखंड में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त उत्तराखंड स्टेट सेकेट्री हसीनुद्दीन साहब के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से वाईस चैयरमेन हरिद्वार उत्तराखंड से शाहिद अली , मनोनीत बिरादरी में खुशी की लहर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *एकजुटता महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। 

आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी समाजसेवी शाहिद अली को  डिस्ट्रिक्ट वाईस चैयरमेन जिला हरिद्वार उत्तराखंड के पद पर मनोनीत किया है। इन्हें  वाईस चैयरमेन जिला हरिद्वार,उत्तराखंड जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए शाहिद अली , वाईस  चैयरमेन जिला हरिद्वार उत्तराखंड को हरिद्वार जिले के सभी शहरो के सभी वार्डो, और समस्त गाँवो के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करवाने में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों की सहायता करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तराखंड के नवनियुक्त वाईस चैयरमेन जिला हरिद्वारशाहिद अली जी के मोबाइल न0- 9837340936 व सीनियर चैयरमेन फ़राह सुल्ताना जी के मोबाइल न0 :- 9997478739 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तराखंड के प्रदेश चैयरमेन मो0 इरफान जी के मोबाइल न0 9412029100  व उत्तराखंड चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानों मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।  पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त वाइस चैयरमेन जिला हरिद्वार, उत्तराखंड को जिला हरिद्वार की कार्यकारिणी के लिये अन्य सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के वाईस चैयरमेन जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के कार्यकाल में हरिद्वार जिले में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त वाईस चैयरमेन जिला हरिद्वार उत्तराखंड शाहिद अली जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

जयपुर, 26 जनवरी से 15अगस्त तक "गणतंत्र बचाओ" अभियान की हुई शुरुआत,पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कम्युनिटी गेट टुगेदर संपन्न....

 


27/01/202 जयपुर (राजस्थान)


 पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, राजस्थान इकाई ने जयपुर में कम्युनिटी लीडर्स का गेट टूगेदर प्रोग्राम आयोजित कर ‘‘गणतंत्र बचाओ’’ अभियान की शुरुआत की।

समाज के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने गणतंत्र पर बढ़ते हुए खतरों पर बोलते हुए कहा

 कि वर्तमान में जो सरकार है वह अभिव्यक्ति की आजादी को छीनने का प्रयास कर रही है आज देश में ऐसा माहौल बना दिया है कि यदि कोई सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे देशद्रोही साबित कर दिया जाता है।

सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को सरकार ईडी, सीबीआई, एनआईए जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर दबाने की कोशिश करती है

 इस सरकार ने सारे संवैधानिक संस्थानों को खोखला कर दिया है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला मीडिया आज पूरी तरह से सरकार की गोद में बैठ गया है और उसमें इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वह सरकार द्वारा किए जा रहे संविधान विरोधी कामों पर सरकार से सवाल पूछ सके

 एक तरफ जहां देश आजादी की 75 साल पूरा होने का जश्न मना रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार अपने मनमाने फैसलों से नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों को कम करने की साजिश कर रही है।

पूरे देश में फासीवादी विचारधारा को जबरन थोपने के प्रयास हो रहे हैं पूरे देश में नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है हालात यह हो गई है कि लोग खुलेआम मुस्लिम समुदाय के नरसंहार की घोषणा कर रहे हैं 

आजादी का नया इतिहास लिखने का प्रयास किया जा रहा है जिन लोगों की आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी उनको नायक बनाया जा रहा है देश की आजादी में मुसलमानों के योगदान को मिटाने की साजिश हो रही है ऐसा लगता है कि देश में संविधान और लोकतंत्र केवल दिखावा भर रह गया है

 ऐसे माहौल में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए संगठन ने 26 जनवरी 2022 से 15 अगस्त 2022 तक गणतंत्र बचाओ अभियान चलाने का निर्णय किया है ताकि लोगों को गणतंत्र पर बढ़ते इन खतरों से अवगत कराया जा सके और लोगों को अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित किया जा सके।

इस अभियान की शुरुआत आज कन्याकुमारी में एक बड़े जन सम्मेलन से हुई, उपस्थित गणमान्य लोगों ने संविधान पर होने वाले इन हमलों पर अपने विचार व्यक्त किए और संगठन के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया

 इस प्रोग्राम में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीस अंसारी, हाफिज मंजूर अली खान, सलाम जोहर, डॉ सउद अख्तर, मौलाना सैफुल्लाह दस्तगीर सहित शहर के दर्जनों समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों गणमान्य लोगों ने शिरकत की। प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद इरफान ने किया।


भवदीय

ताज मोहम्मद पठान

मो.नं. 9529344586

प्रदेश मीडिया सचिव

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, राजस्थान


Wednesday, January 26, 2022

महात्मा गांधी से असहमति रखने वाले लोग मिल जाएँगे पर उस शख़्स का कभी कोई विरोधी न हुआ।


 जिस शख़्स ने इस मुल्क के लिए सबसे अधिक कुर्बानी दी, जिसने दुनिया की इतिहास में सबसे अधिक दिन जेल में बिताया। मानवता एवं शांति के लिए संघर्ष करते हुये अपने जीवन का लगभग चार दशक जेल में इसलिए बिता दिया ताकि ये दुनिया इंसानों को रहने लायक एक बेहतर जगह बन सके। जो शख़्स नोबेल पुरस्कार के लिए दो बार नामित हुआ था। जिस शख़्स का क़द अगर देखा जाए तो महात्मा गांधी, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग, अब्राहम लिंकन के बराबर निकलेगा। जिस शख़्स के पूरे जीवनकाल में एक भी दाग़ न हो।

महात्मा गांधी से असहमति रखने वाले लोग मिल जाएँगे पर उस शख़्स का कभी कोई विरोधी न हुआ। सम्पन्न परिवार से होने के बावजूद जिस शख़्स ने बेहद सादगी की तरह इंसानियत के लिए संघर्ष करते हुये ज़िंदगी जिया, ऐसी मिसाल दुनिया के इतिहास में देखने को कम मिलती है।उस शख़्स को बदले में इस मुल्क ने क्या दिया? सिवाय एक मार्केट का नाम रखा “ग़फ़्फ़ार मार्केट” जहाँ चोरी का सामान मिलता है। ऐसे ऐसे लोगों के नाम पर सड़क/विश्वविद्यालय/संस्थान/एयरपोर्ट/स्मारक मिल जाएगा जिन लोगों का देश के लिए रत्ती भर योगदान नहीं रहा है। पर खान ग़फ़्फ़ार खान जैसे महान लोगों के नाम पर इस मुल्क में कहीं कुछ भी नहीं मिलेगा। खान ग़फ़्फ़ार खान साहब की विरासत उनके ही खून से सींचे हुये मुल्क में ढूँढने पर नहीं मिलती...

#काश कोई हिंदुत्व/बीजेपी समर्थक, मित्र Alok Mohan की इस पोस्ट पर कुछ कहे|
मुसलमान हिंदुस्तान के सबसे सस्ते वोटर हैं, उन्हें सरकार से सुरक्षा के बदले में कुछ भी नहीं चाहिए. 
अपनी मेहनत के दम पर कमाने खाने वाले लोग हैं. साईकिल पंचर लगाने से लेकर भारत के राष्ट्रपति तक के पद को सुशोभित किया है. फल बेचने से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज तक रहे. बिरयानी बनाने का काम करने से लेकर IB प्रमुख तक, कवाब बनाने से लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त तक; एक तो अभी सेना प्रमुख बनने तक रह गए किसानी से लेकर सेना में भर्ती होकर परमवीर चक्र लिया. पदमश्री से लेकर भारत रत्न तक प्राप्त किया मुसलमानों ने. मोटर वर्कशॉप का काम करने से लेकर अग्नि मिसाईल तक बनाई. हर क्षेत्र में डंका बजाया है फ़िल्म, कला, साहित्य, संगीत, आप भारत के होने की कल्पना ही नहीं कर सकते बिना मुसलमानों के...और ये सब इन्होंने बिना आरक्षण, बिना सरकारी मदद और बिना भाई भतीजावाद के प्राप्त किया है यदि असली मेरिट की बात की जाये तो वो भारत के मुसलमानों की है, लेकिन आज 70 साल के बाद भी इन्हें अपने वोट के बदले में क्या चाहिए केवल सुरक्षा....कितना सस्ता है मुसलमानों का वोट...औरत बियर बार में नंगी नाचे तो किसी को कोई तकलीफ नहीं, औरत बिकनी में क्लब के अंडर पोल डांस करे तो किसी को कोई तकलीफ नहीं। औरत जिस्म के धंधे में गैर मर्दो के साथ सोये तो किसी को कोई तकलीफ नहीं, लेकिन जब एक मुसलमान औरत नकाब से अपने जिस्म को ढांके तो पूरी दुनिया के लोगो के सीने पे सांप लोट जाता है, और कहते है इस्लाम में औरतो को आजादी नही...वाह रे जाहिलो‬, समझ में नहीं आता ये औरतों को बेपर्दा क्यूँ करना चाहते है?
दुनिया की तारीख में किसने मासूमो का सबसे ज़्यादा क़त्ल किया है?

1हिटलर... 
आप जानते हैं ये कौन था?
हिटलर जर्मन "ईसाई" था लेकिन मीडिया कभी "ईसाईयों" को आतंकवादी नहीं कहता।

2"जोसफ स्टालिन"
इसने तक़रीबन 20 मिलियन इंसानी जाने ली जिसमे 14.5 मिलियन को तड़पा तड़पा कर मारा गया।
क्या ये मुसलमान था?

3 "माओ त्से तसुंग (चीन)"
इसने 14 से 20 मिलियन का क़त्ल किया।
क्या ये मुस्लमान था ?

4 "बेनितो मुस्सोलिनी" (इटली)"*l
इसने तक़रीबन 400 हज़ार लोगो का कत्लेआम कराया।
क्या ये मुसलमान था?

5 "अशोक" ने कलिंगा के युद्ध में 100 हज़ार लोगो का कत्लेआम किया । 
क्या ये मुसलमान था ?

6 "अम्बार्गो" (इराक) जिसे जॉर्ज बुश ने इराक भेजा था।

इराक में 1 मिलियन से ज़्यादा इंसानो की जाने ली गयी जिसमे मासूम बच्चे भी शामिल थे।
क्या ये भी मुसलमान था ?

आज देखा जाता है के ग़ैर मुस्लिम समाज में "जिहाद " के नाम से एक डर और दहशत बनी हुई है लेकिन मीडिया सच्चाई न बताता है और न दिखाता है।

"जिहाद" एक अरबी का शब्द है जो की एक और अरबी के शब्द "जहादा" से बना है, जिसका मतलब है "बुराई"  और "नाइंसाफी" के खिलाफ आवाज़ उठाना उसके खिलाफ खड़े होना या इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ना।
जिहाद का मतलब मासूमो व बेगुनाहो की जान लेना या क़त्ल करना हरगिज़ नहीं है।

फ़र्क़ सिर्फ इतना है के हम बुराई के खिलाफ खड़े है , बुराई के साथ नहीं।

क्या इस्लाम हक़ीक़त में परेशानी है ?

1.पहली आलमी जंग (फर्स्ट वर्ल्ड वॉर 1930 के दशक में ) जिसमे 17 मिलियन मौते हुयी
जिसे ग़ैर मुस्लिम देशों ने किया।

2. दूसरी आलमी जंग (सेकंड वर्ल्ड वॉर 1939 -1945 ) जिसमे 50 से 55 मिलियन मौते हुयी।
यह भी ग़ैर मुस्लिमो द्वारा किया गया।

3. नागासाकी हिरोशिमा एटॉमिक हमले जिसमे 200,000 लोगो की जाने गयी ये हमले भी ग़ैर मुस्लिम(अमेरिका) द्वारा किये गए।

4. वियतनाम की लड़ाई में 5 मिलियन लोग मारे गए, 
यह भी ग़ैर मुस्लिम ने किया।

5. बोस्निया/कोसोवो की लड़ाई में तक़रीबन 500,000 लोग मारे गए।
ग़ैर मुस्लिम ने किया

6. इराक की जंग में अब तक 12,000,000 लोग मारे गए।जिसे ग़ैर मुस्लिम ने किया।

7.1975-1979 तक कंबोडिया में तक़रीबन 3 मिलियन लोगो की जाने गयी, ग़ैर मुस्लिम ने किया।

8. और आज अफ़ग़ानिस्तान, सीरिया , फिलिस्तीन, और बर्मा में लोग मारे जा रहे हैं।

क्या ये सब मुसलमानों ने किया ?

मुसलमान आतंकवादी नहीं है और जो आतंकवादी है वो मुस्लमान नहीं है।

ये दोहरे चेहरे ज़रूर उजागर होने चाहिए।

जितना ज्यादा हो सके उतना शेयर करे, मिडिया ग़लत हाथ में है इसलिए वो लोग ग़लत जानकारी लोगो तक पहुचाते है, लेकिन मोबाइल फ़ोन हमारे हाथ में हैं इसलिए हमें सही जानकारी फैलानी होगी.... Cpd

- Forwarded as received

@Multani Samaj

8010884848

7599250450