Sunday, May 8, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मो0 इरफान चमोली वालों के ताया जाद भाई का हुआ इंतेकाल


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि  मो0 इरफ़ान साहब चमोली वाले व मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तराखंड प्रभारी के ताया जाद भाई मो एहसान वल्द जनाब हाजी इकबाल हसन उम्र लगभग 55 साल  वर्कशॉप चमोली वालों का 08 मई 2022 को रात करीब 10:30 बजे  इंतेकाल हो गया है। अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए और घरवालों को सब्र अता फरमाए... आमीन, इनकी मग़फिरत के लिये सभी हजरात से दुआओं की दरखास्त मय्यत को आज बा तारिख़ 09 मई 2022 को सुबह 10 बजे किया जायेगा सुपुर्द-ए-खाक

इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैही राजीऊन ..

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Saturday, May 7, 2022

अजमेर, अंदरकोट में छाई ग़म की लहर, अंदरकोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खान का हुआ इंतेक़ाल

 


अजमेर 7/5/2022
अन्दर कोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खान का निधन, इन्तेकाल,
 लगातार 2013 से पंचायत के अध्यक्ष पद पर रहे  व कोरोना काल मैं लोगों की बहुत मदद की हाल ही हुए नगर निगम चुनाव मैं वार्ड 11 से आपने पुत्र अज़हर खान को निर्दलीय चुनाव जिता कर पार्षद बनवाया, 

कांग्रेस नेता एस एम अकबर के ससुर मंसूर खान अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ कर गए हैं।पत्नी राशिदा खान और  2 बेटे  मज़हर खान और अज़हर खान है। छोटा दामाद अज़हर इक़बाल है। 2 बेटियां  हैं। बड़ी बेटी तरन्नुम खान को उच्च शिक्षा दिलाई और उसने एम डी एस यूनिवर्सिटी से टॉप कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया।

मंसूर खान के निधन से पूरे पंचायत अन्दर कोटियान मैं शौक की लहर है,पूरे दरगाह क्षेत्र के लोग उनके जनाज़े मैं उमड़ पड़े ,कल रविवार 8/5/2022 को दोपहर 2 बजे अन्दर कोट हताई पर सोयम की फ़ातिहा रखी गई है।

Friday, May 6, 2022

पिरान कलियर दरगाह संबंधित कर्मचारीगण हमेशा किसी ना किसी वजह से हमेशा बने रहते हैं चर्चा में


विश्वविख्यात पिरान कलियर में साबिर ए पाक की दरगाह के साथ साथ अन्य दरगाह भी है। जहां पर आस्थावान अपनी मन्नत मुरादे लेकर दूर दराज से आते हैं। इस बार ईद पर नौचंदी जुमेरात पर काफ़ी संख्या में श्रद्धालु पिरान कलियर दरगाहों पर अपनी मन्नत मुरादे लेकर आए लेकिन शायद दरगाह प्रबधक तंत्र को नौचंदी जुमेरात को लेकर काफ़ी संख्या में आने वाले जायरीनों का आभास नहीं था

या फिर दरगाह प्रबंधक तंत्र द्वारा साफ़ सफ़ाई व्यवस्था पर अपने सफ़ाई कर्मचारीगण को सूचित करना भूल गए जिसका खामियाजा दरगाह पर आने वाले जायरीनों को भुगतना पड़ा वहीं दूसरी और देखा गया की दरगाह कर्मचारियों द्वारा जायरीनों से अवैध रूप से वसूली भी की गई। जिस तरफ़ शायद दरगाह पर ड्यूटी कर रहे किसी भी सुपरवाइजर या लेखाकार महोदय तक का ध्यान केंद्रित नहीं हुआ जिसके चलते दरगाह परिसर में सफाई व्यवस्था की जगह कीच

ड़ देखने को मिला या अवैध रूप से वसूली में लगे कर्मचारीगण फिलहाल क्षेत्रवासियों व दरगाह पर आए आस्थावानों में काफ़ी रोष व्याप्त है। अब देखना ये है की इस घटना के बाद दरगाह प्रबंधक तंत्र अपनी कुंभकर्णी नींद से जागता है या ये सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा इस आस्था की नगरी में।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Sunday, May 1, 2022

कैराना शामली, अल कुरान एकेडमी ने तरावी में कुरान मुकम्मल होने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 


रमज़ान के अवसर पर अल कुरआन एकेडमी कैराना में तरावीह की नमाज़ का आयोजन किया गया। तरावीह की नमाज़ एकेडमी टीम मेंबर हाफिज मुहम्मद माज ने पढ़ाई। यह नमाज़ पूरे रमज़ान जारी रही। इस तरावीह में हर दो रकात के बाद पढ़ी गई कुरआन की आयतों में कुछ चुनिंदा आयतों का अर्थ और आज के दौर में उनकी प्रासंगिकता भी बताई  गई।इस तरीक़े से नमाजियों में कुरआन की समझ भी पैदा हुई। कुरआन की सूराह  13 आयत 17  का अर्थ बताया गया  कि जो लोग  इस दुनिया में मानवता को फायदा पहुंचाते हैं, ऐसे ही लोग ज़मीन में इज्ज़त की की जिंदगी पाते हैं , जो लोग  मानवता को फायदा नहीं पहुंचाते , इस ज़मीन से मिट जाते हैं। अत: कुरआन की रौशनी में तमाम नमाजियों से अपील की गई कि वे खुद को देश के लिए शिक्षा , व्यापार , विज्ञान , तकनीक आदि के मैदानों में ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगी सिद्ध करें और देश की अर्थव्यवस्था को मौजूदा संकट से निकालने में अपना भरपूर योगदान दें। हाफिज माज का कहना था कि देश के मुसलमान अगर कुरआन की इस आयत को आपनी जिंदगी में उतार लें तो देश में मौजूद उनके तमाम चैलेंज ख़ुद बखुद ही ख़तम हो जायेंगे। खावर सिद्दीकी का कहना था कि अगर देश के मुसलमान ऐसा कर सकें तो मुसलमानों को नफरत जैसी किसी चीज़ की शिकायत भी नहीं रहेगी। नमाज़ की अदायगी में मुबीन मलिक, शिबली मलिक, अल कुरआन एकेडमी के एडमिनस्ट्रेटर परवेज़ आलम , आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे। कुरआन पूरा होने पर हाफिज मुहम्मद माज को एकेडमी की ओर से एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।नमाजियों को कुरआन की आयतों का अर्थ एकेडमी के डायरेक्टर मुफ्ती अतहर शम्सी ने बताया। नमाज़ के साथ ही कुरआन का मतलब बताए जाने पर सम्पूर्ण शहर में अल कुरआन एकेडमी की प्रशंसा की जा रही है।

@M.S News

8010884848

7599250450