Thursday, October 31, 2024

अब्दुल लतीफ़ बरवाला वालो ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

खबर इंतकाल सोनीपत (हरियाणा)
तारीख 31--10-- 2024 
दिन जुमेरात 
-----------------------------------
बेइंतहा अफसोस के साथ आप हजरात तक इत्तला पहुंचाई जाती है....
बीती रात सोनीपत मंडी के पास की एक बुजुर्ग शख्सियत जनाब अब्दुल लतीफ़ साहब बरवालिए का इंतकाल हो गया, जो कि सोनीपत शहर (मंडी के पास ) रहते थे... इनका बीती रात लगभग 9:30 Pm पर इंतेकाल हो गया है। मय्यत को आज बा तारीख 01 नवंबर 2024 को किया जाएगा सुपुर्दे खाक 
अल्लाह घर वालों को सबरे जमील  अता फरमाए
आमीन 
तदफीन...?
#multanisamaj 
8010884848

Friday, October 25, 2024

डॉक्टर शाज़िया नाज़ एडवोकेट ने कांग्रेस पार्टी में अपना एक अलग मुकाम बनाते हुए जिला महासचिव का पद हासिल किया

देवबंद (सहारनपुर) 90 के दशक में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था रजिया सुल्ताना उसकी तर्ज पर ऊंट पर बैठकर अपने चुनाव का प्रचार करने वाली महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव ज़ीनत नाज़ ने नगर पालिका परिषद देवबंद का चुनाव जीतकर अध्यक्ष बन गई थी और कांग्रेस में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कांग्रेस पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से भी के अच्छे संबंध बन गए थे आज उसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए स्वर्गीय ज़ीनत नाज़ की बेटी डॉक्टर शाज़िया नाज़ एडवोकेट ने कांग्रेस पार्टी में अपना एक अलग मुकाम बनाते हुए जिला महासचिव का पद हासिल किया है इससे न सिर्फ देवबंद में बल्कि जनपद सहारनपुर में स्वर्गीय ज़ीनत नाज़ के चाहने वालों में बेहद खुशी का माहौल देखने में आया है क्योंकि उनकी बेटी ने अपनी मां के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में आज अपना पहला एक कदम आगे बढ़ाया है सहारनपुर के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित जिला सम्मेलन में नई कार्यकारणी के गठन की घोषणा की गई जिसमें पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद साबरी पूर्व जिला अध्यक्ष मेहरबान आलम पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली गुर्जर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी जिला उपाध्यक्ष नितिन शर्मा जिला सचिव असगर आलम जिला उपाध्यक्ष राजपाल जिला प्रेस प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा जिला उपाध्यक्ष सोनू पठान आदि की उपस्थिति में डॉक्टर शाज़िया नाज़ एडवोकेट को जिला महासचिव का मनोनयन पत्र जिला अध्यक्ष संदीप राणा ने देकर मनोनीत किया
उनके मनोनयन पर महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मधु सहगल,  शहनाज बेगम, रीना शर्मा, निशी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री यासमीन सिद्दीकी, सीमा सिद्दीकी अलपसंख्यक विभाग की प्रदेश सचिव वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री डॉक्टर यासमीन राव, श्रीमती नाज़नीन व रजनी जाटव आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
#multanisamaj 
8010884848

Thursday, October 24, 2024

Ventilator क्या है ?

इटली में 93 साला बूढ़े के हस्पताल में स़ेह़तयाब होने के बाद हस्पताल इंतज़ामिया ने उस बुज़ुर्ग को बताया के एक दिन के ventilator के इस्त़ेमाल की क़ीमत अदा करें, बूढ़ा शख़्स यह सुनकर रोने लगा। डॉक्टर ने उससे कहा के आप ना रोएं हम आपसे बिल के पैसे नहीं लेंगे। बूढ़े ने जो कहा उसने तमाम डॉक्टर्स को रुला दिया। बूढ़े आदमी ने कहा, "मुझे जो पैसा देना है उसकी वजह से नहीं रो रहा हूं। मैं सारे पैसे अदा कर सकता हूं। मैं इस लिए रो रहा हूं के मैं 93 सालों से ख़ुदा का दिया हुआ सांस ले रहा हूं, लेकिन मैंने उसके लिए कभी कोई क़ीमत अदा नहीं की है। मैंने एक दिन के लिए हस्पताल में ventilator इस्ते़माल किया और उसके मुझे 500 डॉलर देने  देने पड़ रहे हैं। क्या आप जानते हैं के मैं ख़ुदा का कितना मक़रूज़( कर्ज़दार ) हूं ? मैंने ज़िन्दगी में कभी भी ख़ुदा का शुक्रिया अदा नहीं किया लेकिन फिर भी वोह मुझे 93 साल तक सांसें देता रहा
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, October 23, 2024

🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 *🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹*

 





   📜📜📜📜📜📜📜📜📜

🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 

*🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹* 

तमाम बिरादराने अहले मुलतानी 

*اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ* 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है ।

अल्लाह के फज़लो करम से हमारे बड़े भाई हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी वल्द मरहूम मोहम्मद हनीफ काजी साहब के नेक फरजंद मोहम्मद अमान की शादी खाना आबादी हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ तय किया है ।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 

  आपसी रज़ा मंदी से हमने 17 नवम्बर 2024 बरोज इतवार कि तारीख तय कि हे जिसका बाद मे बिरादरी के रस्मों रिवाजों के हिसाब से काम को अंजाम दिया जायेगा।

*انشاءاللہ*...

     

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐



🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹    

~~🌴प्रोग्राम इंशाअल्लाह🌴~~ 

💐17 नवम्बर 2024 बरोज इतवार 💐 

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

नेक फरजंद 🌹मोहम्मद अमान 🌹

   ~इब्न हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी 

                 

             🍁हमराह🍁 

 नेक दुखतर 🌹कोसर जहाँ 

इब्न अब्दुल रशीद साब नाकेदार 

इंदौर 


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

हाजी मोहम्मद इकबाल काजी 

9414111124 

मोहम्मद यूनुस काजी 

9300001606 

मोहम्मद इदरीस काजी 

9414115586 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Thursday, October 17, 2024

सर सैयद डे पर याद किए गए सर सय्यद अहमद खान

बेहट - एएमयू के संस्थापक सर सयैद अहमद खान जयंती पर कस्बे की शिक्षण संस्था एस एस जूनियर हाई स्कूल  में सर सयैद डे का आयोजन किया गया-
जिसमें गोष्ठी का आयोजन, व सांस्कर्तिक कार्येक्रम कर छात्र छात्राओं को सर सय्यद अहमद खान के बारे में बताया गया।
 सर सयैद डे पर मुख्य अतिथि एडवोकेट हमज़ा मसूद  रहे।
साथ ही सहारनपुर से मिर्ज़ा बिरादिरी के सदर हाजी कासिम हाजी कासिम साहब, हाजी तौकीर साहब,अब्दुल खालिक साहब,मास्टर अरशद मिर्जा , इकबाल साहब, शमीम अख्तर साहब,अफजाल मुगल  साहब,असलम मिर्जा साहब,आकिल जैन साहब,शाहनवाज साहब,एडवोकेट शकील साहब, वगैराह।