यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Thursday, October 31, 2024
अब्दुल लतीफ़ बरवाला वालो ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा
Friday, October 25, 2024
डॉक्टर शाज़िया नाज़ एडवोकेट ने कांग्रेस पार्टी में अपना एक अलग मुकाम बनाते हुए जिला महासचिव का पद हासिल किया
Thursday, October 24, 2024
Ventilator क्या है ?
Wednesday, October 23, 2024
🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 *🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹*
📜📜📜📜📜📜📜📜📜
🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹
*🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹*
तमाम बिरादराने अहले मुलतानी
*اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है ।
अल्लाह के फज़लो करम से हमारे बड़े भाई हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी वल्द मरहूम मोहम्मद हनीफ काजी साहब के नेक फरजंद मोहम्मद अमान की शादी खाना आबादी हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ तय किया है ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आपसी रज़ा मंदी से हमने 17 नवम्बर 2024 बरोज इतवार कि तारीख तय कि हे जिसका बाद मे बिरादरी के रस्मों रिवाजों के हिसाब से काम को अंजाम दिया जायेगा।
*انشاءاللہ*...
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
~~🌴प्रोग्राम इंशाअल्लाह🌴~~
💐17 नवम्बर 2024 बरोज इतवार 💐
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
नेक फरजंद 🌹मोहम्मद अमान 🌹
~इब्न हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी
🍁हमराह🍁
नेक दुखतर 🌹कोसर जहाँ
इब्न अब्दुल रशीद साब नाकेदार
इंदौर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हाजी मोहम्मद इकबाल काजी
9414111124
मोहम्मद यूनुस काजी
9300001606
मोहम्मद इदरीस काजी
9414115586
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹