Sunday, May 31, 2020

ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर 21000 चिराग़ रौशन कर कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ हुई

ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर 21000 चिराग़ रौशन कर कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ हुई

अजमेर (राजस्थान)बारगाहे ग़रीब नवाज़ हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ मै 21000 चिराग़ रौशन किये गए व   कोरोना वायरस के ख़त्म होने के लिए दुआ हुई







 

Saturday, May 30, 2020

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ *आगरा में तूफानी हवाओं से ताजमहल की जाली टूटी* *मौसम की मार से अछूता नहीं रहा मोहब्बत की निशानी ताजमहल* *तेज हवाओं के कारण ताज को पहुंचा भारी नुकसान* *गुम्बद की जाली का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरा, प्रवेश द्वार,मेटल देदुक्टर, फाइबर की छत, आटोमेटिक गेट ध्वस्त हो गए* *ए एस आई की टीम पहुंची ताज में हुए नुकसान का मुआयना करने पहुची*

बिग ब्रेकिंग न्यूज़

 *आगरा में तूफानी हवाओं से ताजमहल की जाली टूटी*
 
 *मौसम की मार से अछूता नहीं रहा मोहब्बत की निशानी ताजमहल* 

 *तेज हवाओं के कारण ताज को पहुंचा भारी नुकसान* 

 *गुम्बद की जाली का बड़ा हिस्सा टूट कर गिरा, प्रवेश द्वार,मेटल देदुक्टर, फाइबर की छत, आटोमेटिक गेट ध्वस्त हो गए* 

 *ए एस आई की टीम पहुंची ताज में हुए नुकसान का मुआयना करने पहुची*

अनलॉक-1 केन्द्र सरकार ने की लॉक डाउन से देश को अनलॉक किये जाने की शुरुआत

*केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से देश को अनलॉक-1 किए जाने की शुरुआत कर दी है।* 
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुमताबिक, आने वाले दिनों में लॉकडाउन से तीन चरणों में धीरे धीरे ढील भी दी जाएगी...
*हालांकि, कंटेनमेंट जोन में सख्‍त पाबंदियां जारी रहेंगी।*

*पहला फेज :-*
इसमें आठ जून के बाद धार्मिक स्थल/इबादत की जगहें, होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सेवाएं, शॉपिंग मॉल्स खोले जाएंगे। 

*दूसरा फेज:-*
स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टिट्यूट खुल सकेंगे लेकिन इनके बारे में राज्य सरकारों से सलाह लेने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

*तीसरा फेज:-*
इस फेज में इंटरनेशनल फ्लाइटों, मेट्रो रेल सेवाओं, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इनके जैसी बाकी जगहों को आम लोगों के लिए खोने जाने की बात कही गई है। इसी चरण में सामाजिक, राजनीतिक रैलियां, स्पोर्ट्स इवेंट, अकादमिक और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक समारोह और बाकी बड़े जमावड़े शुरू किए जाने की बात है। हालांकि इन्‍हें शुरू करने का फैसला हालात का जायजा लेने के बाद ही होगा।

*Important-*
*A)* गाइडलाइन के मुताबिक, रात का कर्फ्यू जारी रहेगा लेकिन जरूरी सेवाओं के लिए कर्फ्यू का नियम लागू नहीं होगा। रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा।
*B)* एक से दूसरे राज्य में जाने का प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया गया है। यही नहीं राज्य में भी लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे।
*C)* कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन का पांचवां चरण लागू रहेगा। इन जोनों का निर्धारण जिला प्रशासन स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के आधार पर लेगा।
*D)* सरकार की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि 65 साल से अधिक के बुजुर्ग और 10 साल से कम के बच्चे घरों से बाहर तब तक नहीं निकलें जब तक कि कोई मेडिकल इमरजेंसी या अत्‍यंत जरूरी कार्य ना हो।
*E)* केंद्र सरकार की ओर से कार्यालयों को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर कर्मचारी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इंस्‍टॉल हो।
*F)* राज्य सरकारो का अधिकार बड़े अपने स्तर पर पाबंदियां लगाने और राहतों पर कई फैसले ले पाएंगी।
*G)* राज्‍य सरकारें निर्धारित करेंगी बफर जोन

मुसलमान सिर्फ पंचर नहीं लगाते साहब

1मिसाइल भी बनाते हैं ~ Dr A P J अबदुल कलाम 
2  कोरोना का वैक्सीन भी बनाते है Dr फराज जैदी 
3 कोरोना टैस्ट किट भी बनाते हैं ~Dr नदीम रहमान 
4 गरीबो के लिए सस्ती दवाइया भी बनाते हैं ~ CIPLA  CO 
5 सबसे बड़े दानवीर भी बनाते हैं अजीम प्रेम जी
6 संगीत भी अच्छा बनाते हैं A.R.REHM 
7 काँस्मेटिक भी बनाते हैं शहनवाज हुसैन 
8 यूनिवर्सिटी भी बनाते हैं AMU JMI 
9दुनिया का बड़ा मदरसा भी बनाते हैं दारूल उलूम देवबंद नदवा जमीयतुल फलाह 
10 सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश भी बनाते हैं A.M.AHMADI (ex)
11 दुसमन का टैंक भी उड़ाते है वीर अबदुल हमीद 
12 देश को आजादी भी दिलाते हैं टिप् सुलतान अशफाकुल्लाह खान मैलाना आजाद etc
13 सबसे अच्छा गायक भी बनाते हैं मोहम्मद रफी 
14 I.A.S टाँपर भी बनाते हैं शाह फैसल जावेद उस्मानी 
15 राष्ट्रपति भी बनाते हैं Dr  जाकिर हुसैन  फखरुद्दीन अली अहमद  Dr A P J अबदुल कलाम 
16 आयुर्वैदिक दवाइया भी बनाते हैं जैसे LIVE 52 (हिमालय ड्रग्स)
17 युनानी दवाइया भी बनाते हैं जैसे सिनकारा (हमदर्द)
18 और भाई चारा भी बनाते हैं और आगे लिखू तो वक्त और लफ्ज दोनो कम पड़ जाएंगे 
राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत कुछ बनाते हैं 

 सिर्फ ल॔बी ल॔बी फेक कर मूर्ख नही बनाते 

लॉकडाउन 5: कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियों में छूट होगी रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा, 8 जून से धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ खोलने की मंजूरी, स्कूल,कॉलेज खोलने पर राज्य सरकारें लेंगी फैसला

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. 1 जून से 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है. कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है.
केंद्र सरकार ने अगले एक महीने के लिए कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं.
पहले चरण में सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान, होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी .
दूसरे चरण में स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदि, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे.
तीसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि के लिए तिथियों का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा .

Friday, May 29, 2020

अजमेर (राजस्थान) अजमेर मंडल रेलवे ने 1जून 2020 से संचालित ट्रेनों के सम्बन्ध में यात्रियों के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी

अजमेर (राजस्थान)
*अजमेर मंडल  पर दिनांक 1 जून 2020 से संचालित होने वाली ट्रेनों के संबंध में यात्रियों हेतु महत्वपूर्ण  दिशा निर्देश जारी*

 दिनांक 1 जून 2020 से अजमेर मंडल से संबंधित 04 जोड़ी गाड़ियां गाड़ी संख्या 02964/63 उदयपुर- ह. निजामुद्दीन-
उदयपुर (प्रतिदिन), गाड़ी संख्या 02065/66 अजमेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर (सप्ताह में 5 दिन), गाड़ी संख्या 02916/15
दिल्ली- अहमदाबाद-दिल्ली(प्रतिदिन), तथा गाड़ी संख्या 02479/80 जोधपुर-बांद्रा-जोधपुर (प्रतिदिन)  का संचालन किया जाएगा।
इसके अंतर्गत मौजूदा निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित श्रेणी के यात्रियों को ऊपर दर्शाई गई ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति
नहीं होगी -
(i) वह व्यक्ति जो परीक्षण के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है और उसे चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित नहीं
किया गया है।
(ii) वह यात्री जिनका विभिन्न कारणों से घर/ अन्य प्रकार के संगरोध (क़वारन्टीन)के तहत रखा जा रहा है।
(iii) वैसे व्यक्ति जिनमें कोरोना  से संबंधित लक्षण नजर आ रहे हो | 
इसके अतिरिक्त यात्रिओं हेतु जो महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है वे इस प्रकार है –

 स्टेशन पर यात्री ट्रेन के प्रस्थान समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचेंगे |यात्रिओं से आग्रह है की 120
मिनट से ज्यादा पहले नहीं पहुंचें |
 यात्रियों को केवल  स्टेशन के मुख्य द्वार से प्रवेश कराया जाएगा । अजमेर स्टेशन पर फर्स्ट क्लास गेट से यात्रियों का
प्रवेश तथा गांधी भवन स्थित गेट से निकास किया जाएगा।
 कंफर्म टिकट वाले यात्रीयों को ही रेलवे स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
 सभी यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश के समय और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है ।
पेज 1 .............

 यात्रीगण स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखेंगे|
 सभी यात्रिओं की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्ही यात्रिओं को ट्रेन में प्रवेश की अनुमति होगी जिनमे
संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होंगे |
 रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन (RAC) और वेटिंग लिस्ट नियमानुसार जारी की जाएगी लेकिन वेटिंग टिकट वाले यात्री को ट्रेन
में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी |
  सभी यात्री आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें एंव उपयोग करेंगे ।
  गाड़ी  में चढ़ने /उतरने वाले यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्धारित प्रारूप में अपना विवरण प्रस्तुत करना
होगा।
 ट्रेन में कोई  लीनन, कंबल और पर्दा उपलब्ध  नहीं कराया जाएगा । यात्रियों को सलाह दी जाती है यात्रा के लिए वे अपने
स्वयं के लिनन लाएं।
 यात्रियों को कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी जाती है।
 यात्रीगण कृपया हैंड सैनीटाइजर अपने साथ रखें व  प्रयोग करें । कृपया स्वच्छता बनाए रखें व इधर उधर नहीं थूकें |
 अपने गंतव्य स्थल पर पहुँच जाने पर, यात्रिओं को गंतव्य राज्य /संघ शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का
पालन करना होगा |  
 रेलवे द्वारा यह अपील की जाती है कि पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा)
वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के
लिए, जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें। साथ ही रेल प्रशासन द्वारा यात्रिओं से यह अपील भी की
जाती है की वे अपना स्वंय का खाना व पीने का पानी साथ लेकर चलें |

इंदौर (मप्र)जिला कलेक्टर इंदौर ने जारी किया आदेश, मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, सामूहिक एकत्रीकरण पर स्पॉट फाइन के सम्बन्ध में !


इंदौर (मप्र )ज़िला कलेक्टर मनीष सिंह ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है , जिसमें मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग , सैनिटाइजेशन से लेकर अवैध रूप से दुकान -दफ्तर खोलने और थूकने वालों को इस स्पॉट फाइन के रूप में जुर्माना भरना पड़ेगा , यह जुर्माना ₹100 से लेकर 1000 और ₹10000 तक ठोका जाएगा , इसमें भीड़ इकट्ठी करने , सामूहिक रूप से एकत्रित होने पर भी रोक लगाई गई है .







नीमच (म प्र)नीमच में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 40नए पॉजिटिव मिले

नीमच (म प्र)नीमच में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 40नए पॉजिटिव मिले
नीमच में फिर हुआ बड़ा कोरोना का विस्फोट, 29मई शुक्रवार देर शाम जिले से भेजे गए 84 संदिग्घों की कोरोना जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई ! इनमें 38 जावद के और 2 उम्मेदपुरा  के है, जिले में अब तक कुल 159 पॉजिटिव हो गए !!

Thursday, May 28, 2020

अजमेर (राजस्थान) राजस्थान रोडवेज ने जारी किया बसों का आवागमन टाइम टेबल, राजस्थान के अभी रेड जोन 12 जिलों में बसें चालू नहीं

राजस्थान में रोडवेज बसों का टाइम टेबल 
01. सुबह 9 बजे जयपुर से धौलपुर वाया दौसा, भरतपुर
02. सुबह 9 बजे धौलपुर से जयपुर वाया भरतपुर, दौसा
03. सुबह 8 बजे जयपुर से करौली वाया दौसा, DCहिंडौन
04. दोपहर 1:15 करौली से जयपुर वाया हिंडौन, दौसा

05. सुबह 8 बजे करौली से जयपुर वाया हिंडौन, दौसा
06. दोपहर 1:15 जयपुर से करौली वाया दौसा, हिंडौन
07. सुबह 9 बजे जयपुर से अलवर वाया शाहपुरा
08. दोपहर 2 बजे अलवर से जयपुर वाया शाहपुरा
09. सुबह 9 बजे अलवर से जयपुर वाया शाहपुरा
10. दोपहर 2 बजे जयपुर से अलवर वाया शाहपुरा
11. सुबह 8:30 जयपुर से झालावाड़ वाया टोंक,बूंदी,कोटा बाइपास बारां
12. सुबह 8:30 बजे झालावाड़ से जयपुर वाया बारां, कोटा बाइपास, बूंदी, टोंक
13. सुबह 8 बजे जयपुर से सवाईमाधोपुर वाया दौसा, लालसोट
14. दोपहर 1 बजे सवाईमाधोपुर से जयपुर वाया लालसोट,दौसा
15. सुबह 7:30 बजे जयपुर से बांसवाड़ा वाया किशनगढ़, चित्तोड़गढ़
16. सुबह 7:30 बजे बांसवाड़ा से जयपुर वाया चित्तौड़गढ़, किशनगढ़
17. सुबह 9 बजे बांसवाड़ा से प्रतापगढ़
18. सुबह 11:30 प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा
19. दोपहर 2 बजे बांसवाड़ा से प्रतापगढ़
20. शाम 4:30 प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा
21. सुबह 7 बजे जयपुर से चौमू
22. सुबह 9 बजे चौमू से जयपुर
23. सुबह 11 बजे जयपुर से चौमू
24. शाम 5 बजे चौमू से जयपुर
25. सुबह 7 बजे कोटपुतली से अलवर
26. सुबह 10 बजे अलवर से कोटपुतली
27. दोपहर 1 बजे कोटपुतली से अलवर
28. शाम 4 बजे अलवर से कोटपुतली
29. सुबह 8 बजे कोटपुतली से शाहजांपुर
30. सुबह 7 बजे शाहजांपुर से कोटपुतली
31. सुबह 7:30 शाहपुरा से चौमू
32. सुबह 11 बजे चौमू से शाहपुरा
33. दोपहर 1:30 बजे शाहपुरा से चौमू
34. शाम 4 बजे चौमू से शाहपुरा
35. सुबह 7 बजे शाहपुरा से दौसा
36. सुबह 10 बजे दौसा से शाहपुरा
37. दोपहर 1 बजे शाहपुरा से दौसा
38. शाम 4 बजे दौसा से शाहपुरा
39. सुबह 8 बजे जयपुर से टोंक
40. सुबह 11 बजे टोंक से जयपुर
41. दोपहर 2 बजे जयपुर से टोंक
42. शाम 4:30 बजे टोंक से जयपुर
43. सुबह 7:30 बजे जयपुर से श्रीगंगानगर वाया सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़
44. सुबह 7:30 बजे श्रीगंगानगर से जयपुर वाया हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर
45. सुबह 8 बजे हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
46. दोपहर 12:30 बजे श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़
47. दोपहर 2:30 बजे हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
48. शाम 5 बजे श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़
49. सुबह 8 बजे हनुमानगढ़ से घड़साना वाया पीलीबंगा, सूरतगढ़
50. दोपहर 3 बजे घड़साना से हनुमानगढ़ वाया अनूपगढ़,पीलीबंगा,सूरतगढ़
51. दोपहर 2:30 बजे घड़साना से हनुमानगढ़ वाया अनूपगढ़,पीलीबंगा,सूरतगढ़
52. सुबह 8 बजे हनुमानगढ़ से घड़साना वाया अनूपगढ़,पीलीबंगा, सूरतगढ़
53. सुबह 7 बजे हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर
54. सुबह 9:20 श्रीगंगानगर से भादरा वाया हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़टाउन, नोहर, भादरा, रावतसर
55. दोपहर 2:30 बजे भादरा से हनुमानगढ़ वाया हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़टाउन, नोहर, भादरा, रावतसर
बस में नहीं मिलेगा टिकट, ऑनलाइन करानी होगी बुकिंग
शनिवार से संचालित होने वाली बसों में अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बस में परिचालक आपको टिकट नहीं देगा. राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in के साथ रोडवेज के मोबाइल एप और ई-मित्र केंद्रों से बस की टिकट बुक कराई जा सकती है. इसके साथ ही रोडवेज ने स्पष्ट कहा है कि अगर किसी निर्णय के तहत अगर बुकिंग कैंसिल होती है तो यात्री को रिफंड कर दिया जाएगा. प्रदेश के जो 12 जिले पूरी तरह से रेड  जोन में आते हैं उनमें बसों का संचालन फिलहाल नहीं किया जाएगा. इन जिलों में सीकर, राजसमंद, जोधपुर, अजमेर, सिरोही और बाड़मेर समेत रेड जोन वाले अन्य जिले शामिल हैं.!!

Tuesday, May 26, 2020

उदयपुर (राजस्थान) वार्ड पार्षद ने की वार्ड वासियों को ईद मुबारक किए मास्क वितरित

उदयपुर राजस्थान नगर निगम वार्ड 22 की पार्षद हितांशी शर्मा ने 

सोमवार को वार्ड वासियों को ईद मुबारक की व समस्त वार्ड वासियों

 को मास्क वितरित किए इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष वसीम मुलतानी 

व सज्जाद मुल्तानी के साथ वार्ड के पदाधिकारी व कई कार्यकर्ता उपस्थित थे इस मौके पर वार्ड पार्षद हितांशी शर्मा ने लोगों को अवगत कराया कि  कोरोना महामारी का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है समस्त वार्ड वासी सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें अनावश्यक भीड़ भाड़ में जाने से बचे व घर से बाहर जाते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें

Monday, May 25, 2020

1922 से पहले सऊदी अरब का नाम सऊदी अरब नहीं बल्कि हिजाज़े मुक़द्दस था खिलाफ़ते उस्मानिया दुनियां के 3 बर्रे आज़मो पे 623 साल 1299 से 1922 तक क़ायम रही

जब भी दुनियां में मुसलमानों पे ज़ुल्मो सितम होता तो तुर्की की हुकूमत इसका मुहं तोड़ जवाब देती अमरीका बरतानिया यूरोपियन नसरानी यहूदियों को अगर सबसे ज़्यादा खौफ था तो वो खिलाफ़ते उस्मानिया हुकुमत का था अमेरिका यूरोप जैसों को मालुम था के जब तक खिलाफ़ते उस्मानिया है हम मुसलमानो का कुछ नही बिगाड़ सकते अमरीका यूरोप ने खिलाफ़ते उस्मानिया को खत्म करने की साज़िश शुरू की 19वीं सदी में सल्तनते उस्मानिया और तुर्की के दरमियान बहुत सी जंगे भी हुईं 
चूंके मक्का और मदीना मुसलमानो के नज़दीक क़ाबिले अहतराम हैं इस लिए उसने सबसे पहले फितना वहीं से शुरू किया अमरीका यूरोप ने सबसे पहले 1 शख्स को खड़ा किया जो इसाई था ऐसी अरबी ज़बान बोलता था के किसी को उस पर शक तक नही आया उसने अरब के लोगों को खिलाफ़ते उस्मानिया के खिलाफ ये कह कर गुमाराह करने की नाकाम कोशिश की के तुम तो अरबी हो और ये तुर्की अजमी ( ग़ैर अरबी ) हैं हम अजमी की हुकूमत को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं पर लोगों ने उसकी 1 न मानी ये शख्स लॉरेंस ऑफ अरबिया के नाम से मशहूर हुआ आप लॉरेंस ऑफ अरबिया गूगल पे सर्च कर सकते हैं

 फिर अमरीका ने 1 शख्स को खड़ा किया जिसका इब्ने अब्दुल वहाब नज्दी था इब्ने अब्दुल वहाब नज्दी की मुलाकात अरब के 1 सौदागर से हुई जिसका नाम इब्ने सऊद था इसने इब्ने सऊद को अरब का हुक्मरान बनाने का लालच दिया फिर इब्ने सऊद ने मक्का मदीना और ताइफ में तुर्की के खिलाफ जंग शुरू कर दी मक्का मदीना शरीफ और ताइफ के लाखो मुस्लमान इब्ने सऊद की डाकू फौज के हांथो शहीद हुए जब तुर्की ने देखा इब्ने  सऊद हमे अरब से निकलने और खुद अरब पे हुकुमत करने के लिए मक्का मदीना और ताइफ के बेकुसूर मुसलमानों को क़त्ल कर रहा है तब तुर्की ने आलमी तौर पे ये एलान कर दिया हम इस पाक सर ज़मीन पे क़त्लो ग़ारत पसन्द नहीं करते इसी वजा से ख़िलाफ़ते उस्मानिया को खत्म कर दिया गया 

जिसकी वजा से 40 नए मुल्क वजूद में आए फिर अरब के मुसलमानो का ज़वाल शुरू हुआ हिजाज़े मुक़द्दस का नाम 1400 साल की तारीख में पहली बार बदला गया इब्ने सऊद ने हिजाज़े मुक़द्दस का नाम अपने नाम पे सऊदिया रख दिया 

और इस फितने का ज़िक्र हदीस में भी मिलता है इसी वजा से अल्लाहः के प्यारे पैगम्बर ने नज्द के लिए दुआ नहीं फरमाई थी इसी नज्द में इब्ने अब्दुल वहाब नज्दी पैदा हुआ जिससे अंग्रेज़ो ने 1 नए मज़हब की बुनियाद डलवाई और यही शहर मुस्लिमा कज़्ज़ाब की जाए पैदाइश भी है 
लेकिन दुनिया भर के मुसलमानों की आंखों में धूल झोंकने के लिए अंग्रेज़ो ने इसका नाम भी तब्दील कर के रियाद रख दिया जो आज कल सऊदिया का दारुल हुकुमत भी है जन्नतुल बकी और जन्नतुल मुअल्ला में सहाबा और अहले बैत अलैहिम रिदबान के मज़ारात पे बुलडोजर चलाया गया और इन तमाम की क़ब्रो की बेहुरमती कर के उन्हें मटिया मेट कर दिया गया बद किस्मती से कई मुस्लमान इन्ही क़ब्रो को सुन्नत के मुताबिक समझते हैं हालांके 1922 से पहले वो ऐसी न थीं 

हरम शरीफ के जिन दरवाज़ों के नाम साहाबा और अहले बैत के नाम पर थे उन्हें आले सऊद के नाम पर रखा गया अब ये सारी मालूमात इन्टरनेट के अलावा तमाम
 तारीख की किताबो में भी पड़ी जा सकती है 

अंग्रेज़ो ने अपनी इस साज़िश की कामयाबी पर 1962 में हॉलीवुड में Lawrence off Arabia के नाम फ़िल्म भी बनाई जो बहुत ज़्यादा बार देखी जा चुकी है 
यहूदो नसारा को अरब में आने की इजाज़त मिल गई जिस दिन इब्ने सऊद अरब का बादशाह बना उस दिन एक जश्न हुआ उस जश्न में अमरीका बरतानिया और दूसरे मुल्कों के प्राइम मिनिस्टर इब्ने सऊद को मुबारकबाद देने पहुँचे 
जिस अरब के नाम से यहूदो नसारा कांपते थे वो सऊदिया अमरीका के इशारे पे नाचने लगा और आज भी रिंदो के साथ नाच रहा है 

यहूदो नसारा की इस नापाक साज़िश का ज़िक्र करते हुए dr इक़बाल ने अपने कलाम में लिखा है 

वो फ़ाक़ा कश मौत से डरता नहीं ज़रा 
रूहे मुहम्मद ﷺ उसके सीने से निकाल दो 
फिकरे अरब को देकर फरंगी तख्य्युलात 
इस्लाम को हिजाज़ और यमन से निकाल दो 

अल्लाहः तआला मुसलमानो को ऐसे फ़ितनों से बचा कर फिर से खिलाफत दौलत की अता फरमाऐ और हमे माज़ी के तल्ख हक़ाइक को समझने की तौफीक़ बख्शे 

उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री को बम से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजने वाले कामरान अमीन की ट्रांजिट रिमांड मिली, एसटीएफ ला रही है लखनऊ। 
       मुंबई के जवेरी बाजार में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कालोनी, चूना भट्टी, मुंबई का रहने वाला 25 वर्षीय कामरान पांचवीं तक पढ़ा है। नशे का आदी कामरान 2017 से कोई काम नहीं कर रहा था।

Saturday, May 23, 2020

उस समय केंद्र व UP दोनो में कांग्रेस की सरकार थी हाशिमपुरा नरसंहार

आज 22 मई है और अलविदा जुमा भी, ठीक यही तारीख़ और रमज़ान का अलविदा जुमा आज से 33 साल पहले भी आया था, क्या आपको याद है ?
हां इतने बड़े देश में 22 मई होने के अलग – अलग मायने हो सकते हैं। मगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के बीचोबीच बसे हाशिमपुरा मौहल्ले में इस तारीख़ के मायने सिवाय मातम के ओर कुछ नहीं हैं। चेहरों पर कभी न ख़त्म होने वाली उदासी है और आंखों में सिवाय इंसाफ़ की उम्मीद के कुछ नहीं है। बहुत सी आंखें ऐसी हैं जो इस उम्मीद में बूढ़ी हो गईं कि उन्हें न्याय मिलेगा।

 यह महज़ इत्तेफाक़ ही है कि आज ‘हाशिमपुरा जनसंहार’ को 33 साल हुऐ हैं, 22 मई 1987 को अलविदा का जुमा था और आज फिर अलविदा जुमा है। अब हाशिमपुरा बदल चुका है, झुग्गी झोपड़ी से पक्के मकानों में तब्दील हो चुका है, मगर एक चीज़ है जो अभी तक नहीं बदली और वह है इंसाफ की उम्मीद। पीएसी के जिन जवानों ने मुरादनगर गंग नहर पर इस जनसंहार को अंजाम दिया था वो  दिल्ली की अदालत से साक्ष्यों के अभाव में बरी हो चुके हैं। 

Friday, May 22, 2020

लोक डाउन में ईद की नमाज़ पढ़ने का आसान तरीका

दारुल उलूम देवबंद के फ़तवे के मुताबिक़ लोक डाउन में घर में भी ईद की नमाज़ कर सकते हें लेकिन उसमें इस बात का ध्यान रखें के घर में हर किसी को आने की इजाज़त हो और दरवाज़े खुले रखे जयें,
ईद की नमाज़ में ओरतें भी शामिल हो सकती हें,
ईद की नमाज़ का वक़्त इशराक़ के वक़्त से शुरू हो जाता है ओर ज़वाल तक रहता है।
ईद की नमाज़ के सही होने के लिए कम से कम 4 मर्दों का होना ज़रूरी जिन में से एक इमाम होगा,
ईद की नमाज़ में 6 तकबीरें ज़्यादा होती है।
ईद की नमाज़ में अज़ान और तकबीर ( इक़ामत) नहीं है।
ईद की नमाज़ में क़िरत ज़ोर से होती है।
ईद की नमाज़ की नियत इस तरह होगी 
बस दिल में ये हो के मैं ईद की नमाज़ पढ़ रहा हूँ, इस इमाम के पीछे, ज़बान से नियत के अल्फ़ाज़ कहना ज़रूरी नही, इसी तरह इमाम के दिल में बस ये हो के मैं अपने मुक्तदियों को ईद की नमाज़ पढ़ा रहा हूँ,
नियत करने के बाद अल्लाहु अकबर कह कर हाथ बांध लें, सना पढ़ें उसके बाद कानों तक हाथ उठाते हुए अल्लाहु अकबर कहें ओर हाथ सीधे छोड़ दें, फिर दोबारा कानो तक उठाते हुए अल्लाहु अकबर कहें और हाथ सीधे छोड़ दें, फिर तीसरी बार हाथ कानों तक उठाते हुए अल्लाहु अकबर कहें और हाथ नाफ के नीचे बांध लें जेसे आम नमाज़ों में बांधते हें, 
फिर अलहमदु पढ़ें उसके बद कोई सुरत मिलाएँ ओर अपनी रकआत पूरी करें,
दूसरी रक आत में सूराह फ़ातिहा और कोई सुरत 
पढ़ने के बाद रुकु में जाने से पहले अल्लाहु अकबर कह कर कानो तक हाथ उठाएँ ओर नीचे को सीधे छोड़ दें इसी तरह तीन बार करें, चोथी बार में बग़ेर कानो तक हाथ उठाए अल्लाहु अकबर कह कर रुकु में चले जयें ओर अपनी नमाज़ पुरी करें,
सलाम फेरने के बाद क़िबले की तरफ़ को मुँह कर के ही दुआ माँगें, दुआ के बाद इमाम दो खुतबे पढ़े जुमे की तरह, यानी दोनो खुतबों के बीच में बेठे जेसे जुमे में बेठते हें, 
खुतबा मोबाइल या किताब में देख कर भी कढ़ सकते हें,
खुतबे के बाद बस कुछ नही करना ईद की नमाज़ हो गयी, 
ईद की नमाज़ के बाद गले मिलना मुसाफह करना बिदत हे इस से बचें, अगर कोई शख़्स काफ़ी दिन में मिला हे तो उस से मुसाफह करने में कोई हरज नही लेकिन जेसा के लोगों में ये रिवाज हे के साथ खड़े हो कर नमाज़ भी पढ़ रहे हें फिर नमाज़ के बाद गले मिल रहे हें इस तरह बिदत है।
जो लोग घर पर ईद की जमात ना कर सकें वो लोग 4 रकात एक ही सलाम से चाशत की नियत से तनहा तनहा अपने घरों में पढ़ लें इंश अल्लाह उनको ईद का सवाब मिलेगा, ओर मजबूरी में ईद की नमाज़ छूटने से रंजीदह ना हों,

ईद की नमाज़ का खुतबा 

पहला ख़ुत्बा 

*الله اكبر الله اكبر لا الٰه الا الله والله اكبر الله اكبر ولله الحمد الحمد لله رب العالمین والصلاة والسلامُ علی سیِّالانبیاءِ والمرسلین ،أما بعد فيا مَعشر َالإخوانِ قال نبيُّنا صلى الله عليه وسلم. إنَّ لكلِّ قوم عيداً وهذا عيدُنا ،فاشكرُوا اللهَ تعالى فيه بأداءِ صدقةِ الفطرِ فإنها واجبةٌ على مالك نصابٍ عن نفسهٖ وعن طِفلهٖ الصغيرِ نصفَ صاعٍ من حِنطَةٍ وصاعاً من تمرٍ أو شعيرٍ. واستُحِبَّ لكم أن اغتَسِلوا واستاكوا وتَطيَّبُوا والبَسوا احسنَ ثِيابِكم باركَ الله لنا ولكم فى القرآن العظيم ونفعنا وإياكم بالآيات والذكر الحكيم*
*_________________________*

दूसरा खुतबा 

*اَللّٰهُ اَکْبَرْ، اَللّٰهُ اَکْبَرْ، اَللّٰهُ اَکْبَرْ، اَللّٰهُ اَکْبَرْ، اَللّٰهُ اَکْبَرْ،  اَللّٰهُ اَکْبَرْ، اَللّٰهُ اَکْبَرْ ۞ اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ نَحْمَدُهٗ وَنَسْتَعِیْنُهٗ وَنَسْتَغْفِرُهٗ وَنُؤْمِنُ بِهٖ وَنَتَوَکَّلُ عَلَیْهِ، وَنَعُوْذُ بِاللّٰهِ مِنْ شُرُوْرِ اَنْفُسِنَا وَمِنْ سَیِّئَات اَعْمَالِنَا، مَن یَّهْدِهِ اللّٰهُ فَلَا مُضِلَّ لَهٗ وَمَنْ یُّضْلِلْهُ فَلَا هَادِیَ لَهٗ ۞ وَاَشْهَدُ اَنْ لَّا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَحْدَهٗ  لَا شَرِیْکَ لَهٗ ۞ وَاَشْهَدُ اَنَّ سَیِّدَنَا وَمَوْلَانَا مُحَمَّدًا عَبْدُهٗ وَرَسُوْلُهٗ۞*  
*اَعُوْذُ بِاللّٰهِ مِنَ الشَّيْطَانِ الرَّجِيْم ۞ بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيْمِ ۞ اِنَّ اللّٰهَ وَمَلٰئِكَتَهٗ يُصَلُّوْنَ عَلَى النَّبِیِّ، یٰۤاَیُّہَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا صَلُّوْا عَلَيْهِ وَسَلِّمُوْا تَسْلِيْمًا ۞ اَللّٰهُمَّ صَلِّ عَلٰی سَیِّدِنَا وَمَوْلَانَا مُحَمَّدٍ عَبْدِکَ وَرَسُوْلِکَ، وَصَلِّ عَلَی الْمُؤْمِنِیْنَ وَالْمُؤْمِنَاتِ وَالْمُسْلِمِیْنَ وَالْمُسْلِمَاتِ، ۞*

4 साल की बच्ची ने रोज़ा रखकर अल्लाह से कोरोना की महामारी से छूटकारे व मुल्क में अमन चैन की दुआ माँगी

 
हमराज़ फ़ातेमा जिसकी उम्र 4साल की 21 रमज़ान को शहादत  अमीरुल मोमिनीन हज़रत अली इब्न  अबू तालिब (र आ) का दिन 

 इस  4 साल की लड़की  ने रोज़ा रखा और अपने अल्लाह से दुआ  मांगी  अपने छोटे हातो को जोड़ कर अपने मुल्क में अमन की और  कोरोना  जैसी बीमारियों से छुटकारे के लिये दुआ मांगे अपने मुल्क के लिये

*कल से हाइवे पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, फिलहाल, अजमेर से संचालन नहीं होगा**55 मार्गों पर बसें चलाने काे मिली हरी झंडी, एक बस में 30 यात्री बैठेंगे* रोडवेज के कंट्रोल रूम नंबर 9549456745 पर जानकारी ले सकेंगे**एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी**रात में संचालन नहीं*

  •  अजमेर 22 मई 2020*कल से हाइवे पर दौड़ेंगी रोडवेज बसें, फिलहाल, अजमेर से संचालन नहीं होगा
    *55 मार्गों पर बसें चलाने काे मिली हरी झंडी, एक बस में 30 यात्री बैठेंगे

  • अजमेर*. रोडवेज की बसें ठीक दाे माह बाद यानी 23 मई से फिर हाइवे पर दाैड़ेंगी। रोडवेज मुख्यालय जयपुर में देर शाम हुई बैठक के बाद बसाें  काे चलाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में 55 मार्गों का चयन किया गया है, जहां पर इन बसाें  का संचालन किया जाएगा। इन मार्गों पर बसाें  काे चलाने की हरी झंडी देने के साथ ही इनकी सूची भी जारी कर दी गई है। रोडवेज के जयपुर मुख्यालय स्थित सिंधी कैंप से बसाें का संचालन नहीं हाेगा। वहां केवल श्रमिकों काे लाने व रेलवे स्टेशन तक छाेड़ने के लिए ही बसाें काे चलाया जाएगा। शेष बसें ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित हाेंगी। ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। यह बुकिंग मोबाइल एप, ई मित्र पर जाकर की जा सकेगी। *रोडवेज के कंट्रोल रूम नंबर 9549456745 पर जानकारी ले सकेंगे*।

  • इन मार्गों पर रोडवेज बसों का होगा संचालन* 

  • राेडवेज बसें जयपुर, धाैलपुर, दाैसा, भरतपुर, रुपवास, दाैसा, हिंडाैन, कराैली, शाहपुरा, अलवर, दुर्गापुरा से झालावाड़, सवाई माधाेपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चाैंमू, काेटपुतली, शाहजहांपुर, टाेंक, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नाेहर, हनुमानगढ़, घड़साना, पीलीबंगा, सूरतगढ़, अनूपगढ़, हनुमानगढ़ टाउन, रावतसर और भादरा स्टैंड से बसाें का संचालन हाेगा।
  • गाइड लाइन जारी

  • एक बस में 30 से अधिक सवारियां नहीं बैठेंगी*।  संचालन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही किया जाएगा। बिना मास्क पहने किसी काे भी बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  बस पूरी तरह से सेनीटाइज्ड हाेगी। हर बस केंद्रीय बस स्टैंड से ही संचालित हाेगी। रास्ते में किसी भी यात्री काे उतारा या चढ़ाया नहीं जाएगा।  

  • *रात में संचालन नहीं*

  • नए आदेशों में साफ कहा गया है कि शाम सात बजे बाद किसी भी बस का संचालन नहीं किया जाएगा। रात काे बसाें काे केंद्रीय स्टैंड पर ही खड़ा किया जाएगा। वर्कशॉप के आसपास बसाें  काे खड़ा नहीं करेंगे। बसाें  के अलावा किसी अन्य वाहन काे अंदर नहीं आने  दिया जाएगा। बस काे आने  व जाते समय सेनीटाइज्ड किया जाएगा।
  • आदेश मिलते ही यहां भी संचालन
  •  बसों के संचालन की सूची आई है, अभी सूची में अजमेर का नाम शामिल नहीं है। हालांकि हमने बसों के संचालन की पूरी तैयारी कर रखी है, आदेश मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। -अनिल पारीक, मुख्य प्रबंधक, सीबीएस डिपो, अजमेर

*रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया * *ईएमआई होल्ड करने की अवधि बढ़ी* *ब्याज दरों में कटौती* *जीडीपी ग्रोथ रेट नेगेटिव* *महंगाई बढ़ने की आशंका* *रेपो रेट अब 4.4 से घटक 4.0 फीसद हुआ*

 22 मई 2020*रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है*                      इससे आम लोगों की EMI कम हो सकती है। साथ ही, RBI ने रिवर्स रेपो रेट घटाकर 3.35 फीसदी कर दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकरंत दास ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि महंगाई दर अभी भी 4 फीसदी के नीचे रहने की संभावना है, लेकिन लॉकडाउन के वजह से यह बढ़ सकती है।

*ईएमआई होल्ड करने की अवधि बढ़ी*
RBI ने टर्म लोन मोरटोरियम 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह 31 मई तक के लिए था। तीन महीने और बढ़ने से अब 6 महीने के मोरटोरियम की सुविधा हो गई है। यानी इन 6 महीने अगर आप अपनी EMI नहीं चुकाते हैं तो आपका लोन डिफॉल्ट या NPA कैटेगरी में नहीं माना जाएगा।

*ब्याज दरों में कटौती*
गवर्नर ने बताया कि MPC की बैठक में 6-5 सदस्यों ने ब्याज दरें घटाने के पक्ष में सहमति जताई। इस फैसले से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित सभी तरह के कर्ज पर ईएमआई सस्ती होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली एमपीसी ने पिछली बार 27 मार्च को रेपो दर (जिस दर पर केंद्रीय बैंक बैंकों को उधार देता है) में 0.75 प्रतिशत की कमी करते हुए इसे 4.14 प्रतिशत कर दिया था।
*जीडीपी ग्रोथ रेट नेगेटिव*                                 
वहीं शक्तिकांत दास ने आशंका जताई है कि चालू वित्तीय वर्ष की जीडीपी ग्रोथ रेट नेगेटिव रह सकता है। सिडबी को 15000 करोड़ रुपये के इस्तेमाल के लिए 90 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा. एक्सपोर्ट क्रेडिट समय 12 महीने से बढाकर 15 माह किया जा रहा है।

*महंगाई बढ़ने की आशंका*                             
गवर्नर ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से महंगाई बढ़ने की आशंका है। अनाजों की आपूर्ति एफसीआई से बढ़ानी चाहिए। देश में रबी की फसल अच्छी हुई है। जबकि बेहतर मॉनसून और कृषि से काफी उम्मीदे है। मांग और आपूर्ति का अनुपात गड़बड़ाने से देश की अर्थव्यवस्था थमी हुई है। सरकारी प्रयासों और रिजर्व बैंक की तरफ से उठाए गए कदमों का असर भी सितंबर के बाद दिखना शुरू होगा।

*रेपो रेट अब 4.4 से घटक 4.0 फीसद हुआ*        
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। रेपो रेट अब 4.4 से घटक अब 4.0 फीसद हुआ। वहीं आरबीआई ने रिवर्स रेपो दर को घटाकर 3.35% कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने बैंक ब्याज दरों में 0.4 फीसद की कटौती की है।
*बिजली व पेट्रोलियम उत्पाद की खपत में गिरावट*                             
RBI गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करते हुए कहा कि हमें यह भरोसा रखना होगा कि भारत इस मुश्किल वक्त से उबर जाएगा। कोरोना की वजह से आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं भारत में बिजली व पेट्रोलियम उत्पाद की खपत में गिरावट हुई है। आरबीआई ने कहा कि 6 बड़े प्रदेशों में औद्योगिक उत्पादन गिरा है। कोरोना की वजह से आर्थिक नुकसान हुआ है। मार्च में सीमेंट का उत्पादन गिरा है।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पिछले दो महीनों में की यह तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। कोरोनावायरस संबंधी उपायों से निपटने के लिएआरबीआई गवर्नर ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस 27 मार्च और दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 17 अप्रैल को की थी। इन दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में गवर्नर ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी।बता दें भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार सरकार से कॉरपोरेट लोन पर बैंकों को गारंटी देने की मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि कोरोना के संकट से निपटने में बैंकों की ओर से दिए जाने वाले कर्ज की भूमिका अहम हो सकती है। देश के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन कुमार ने कहा कि मौजूदा लोन पर ईएमआई छूट की सीमा को छह महीने करने की जरूरत है।बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 27 मार्च को बैंकों व वित्तीय संस्थानों को 1 मार्च 2020 तक बकाया सभी टर्म लोन्स लेने वालों को EMI के भुगतान पर 3 माह का मोरेटोरियम उपलब्ध कराने को कहा था। इस विकल्प में ग्राहक मार्च, अप्रैल और मई माह की अपनी EMI चाहें तो होल्ड कर सकते हैं। हालांकि EMI स्थगन के इन तीन महीनों की अवधि के दौरान ब्याज लगता रहेगा, जो बाद में एक्स्ट्रा EMI के तौर पर देना होगा। जो ग्राहक अपनी EMI होल्ड नहीं करना चाहते, उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। उनकी EMI वैसे ही कटती रहेगी, जैसे कट रही थी।

Thursday, May 21, 2020

उत्तर प्रदेश में अगर कोई भी तबलीग़ जमात का मेंबर 14 दिन से ज़्यादा से quarantine सेंटर में है, और सरकार उसे रिहा नही कर रही है, वो आज रात तक लिस्ट बनाकर हमें सौंप दें। इन शा अल्लाह सब को छुड़वाने के आर्डर करवाएंगे

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने आज Hon'bleहाई कॉर्ट में ये बयान दियाउत्तर प्रदेश में अगर कोई भी तबलीग़ जमात का मेंबर 14 दिन से ज़्यादा से quarantine सेंटर में है, और सरकार उसे रिहा नही कर रही है, वो आज रात तक लिस्ट बनाकर हमें सौंप दें। इन शा अल्लाह सब को छुड़वाने के आर्डर करवाएंगे है कि सरकार ने सब लोगो को 14 दिन के quarantine के बाद ही छोड़ दिया था मगर कोई भी उन्हें लेने को तैयार नही था तो वो अपनी मर्ज़ी से उन सेंटर में अभी तक हैं।
जबकि हकीकत सबके सामने है,किस तरह से रोते बिलखते हुए videos आ रही हैं और लोग 50दिन से भी ज़्यादा से quarantine सेंटर्स में हैं। इसलिए हमारी एक बार सबसे request है कि इस पोस्ट को शेयर करें और पूरे up में कहीं भी कोई भी मेम्बर 14 दिन से ज़्यादा से quarantine में है तो प्ल्ज़ हमे बताएं।
अर्जेंट शेयरिंग please

शाहिद अली एडवोकेट 9810467730

अजमेर (राजस्थान) *गैंग रेप का आरोपी कोरोना पॉजिटिव* नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव …आरोपी की कल करवाई गई थी जांच। आज रिपोर्ट आईं पॉजिटिव !

 अजमेर 21 मई 2020 *गैंग रेप का आरोपी कोरोना पॉजिटिव*                      
नाबालिग से 
*गैंग रेप का आरोपी कोरोना पॉजिटिव*                      
नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव।
दरगाह थाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार।
आरोपी की कल करवाई गई थी जांच।
आज रिपोर्ट आईं पॉजिटिव।
मूलतः बिहार का रहने वाला है आरोपी युवक।

Wednesday, May 20, 2020

महू (मध्य प्रदेश) कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही गोकुल गंज क्षेत्र में दबिश देकर गोडाउन से फल फ्रूट बिना अनुमति केअवैध रूप से बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पकड़ा ! केन्ट बोर्ड व अन्य विभाग ने किया नष्ट !!

महू (मध्य प्रदेश) आज महू कोतवाली पुलिस ने गोकुल गंज क्षेत्र में दबिश देकर गोडाउन से  फल फ्रूट  बिना अनुमति के अवैध रूप से बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पकड़ा 
लेकिन कैंट बोर्ड और अन्य विभाग के अधिकारियों ने केले व अन्य सामान को नष्ट कर पासीपुरा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में ले जाकर फेंक दिया इतना ही नहीं बुलडोजर फेर कर नष्ट भी कर दिया! फिलहाल अभी देश मैं , कोरोना महामारी, की वजह से भुखमरी जैसे हालात हैं,  कैंट बोर्ड व अन्य विभाग के अधिकारियों की इस कार्रवाई ने एक  प्रश्नचिन्ह लगा दिया है? क्या यह फल  उन गरीब मजदूरों के खाने योग्य नहीं हो सकते थे जो भूख से बेहाल  अपनी वतन वापसी के लिए पैदल ही प्रवास कर रहे हैं !

Tuesday, May 19, 2020

फिरोजाबाद यूपी की नाबालिग लड़की से गैंगरेप की चर्चित घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


अजमेर 20 मई 2020 फिरोजाबाद यूपी की नाबालिग लड़की से गैंगरेप की चर्चित घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
 पुलिस थाना दरगाह  पर परिवादीया  द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि मैं फिरोजाबाद यूपी की रहने वाली हूं मैं दिसंबर 2019 में घर से अजमेर आई थी कि मुझे रेलवे स्टेशन से असगर नाम का युवक  अपने साथ बहला-फुसलाकर अंदर कोट स्थित किराए के मकान पर ले गया  जहां पर असगर, राहिल उर्फ कलेक्टर व हबीबुल तीनों ने डरा धमका कर कमरे में बंधक बनाकर रखा व दुष्कर्म किया जिससे मैं गर्भवती हो गई 
  नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर राष्ट्रदीप श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय श्री सुरेंद्र कुमार भाटी के निर्देशानुसार श्री रजत विश्नोई पुलिस अधीक्षक व्रत दरगाह शहर अजमेर के नेतृत्व में थाना अधिकारी थाना दरगाह  श्री हेमराज पुलिस निरीक्षक श्री महेंद्र सिंह  उप निरीक्षक  श्री सूरज करण आदि  पुलिस जवानों  की टीम गठित की गई  टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई  करते हुए , 1 श्री मोहम्मद  राहिल उर्फ कलेक्टर पुत्र श्री मोहम्मद खलील जाति शेख मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी गांव  मरबतपुर  चोहलर पुलिस थाना आजमनगर जिला कटिहार बिहार हाल अंदर कोट पुलिस थाना दरगाह अजमेर, 2  मोहम्मद  हबीबुल पुत्र श्री मोहम्मद जसीम जाति  शेख  मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी गांव  सिगोन पुलिस थाना आजमनगर जिला कटिहार बिहार हाल अंदर कोट पुलिस थाना दरगाह अजमेर को  गिरफ्तार किया गया.  प्रकरण  में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है एवं अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है !

अजमेर (राजस्थान)जिले में 78.07% मरीज ठीक आज 12 मरीज रिकवर जिले में अब सिर्फ 51 एक्टिव केस

*अजमेर जिले में 78.07 प्रतिशत मरीज ठीक*
*आज 12 मरीज रिकवर, अब जिले में सिर्फ 51 एक्टिव केस*                         
 अजमेर। कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में जुटे अजमेर जिले ने मंगलवार को एक बार फिर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय से आज 12 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित कर क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया। अब तक जिले से 203 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। इनमें 60 साल से ज्यादा उम्र के 12 मरीज भी शामिल है, जिन्होंने कोरोना को मात दी।  जिला कलक्टर  विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष में सभी मिलकर काम कर रहे हैं। चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए शानदार काम किया है। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आज 12 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया। इन सभी को क्वारेंटाइन सेन्टर भेजा गया है। 
 उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में अब सिर्फ 51 एक्टिव केस बचे है। जिनके लगातार उपचार के लिए चिकित्सा की टीमें डटी हुई है। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अब तक 260 पोजीटिव मरीज आए इनमें 149 पुरूष एवं 111 महिलाएं शामिल है। इन सभी में 50 ऎसे मरीज थे जिनकी उम्र 18 साल से कम थी। चिकित्सालय में 8 गर्भवती महिलाएं भर्ती कराई गई। इनमें से 3 महिलाओं के ऑपरेशन एवं एक महिला की नॉर्मल डिलेवरी करवाई गई। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है। 
 जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सालय में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 20 मरीज भर्ती किए गए। जिनमें से 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। चिकित्सालय में भर्ती हुए मरीजों में से 78.07 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके है। यह प्रतिशत राज्य की रिकवरी रेट 59 प्रतिशत से अधिक है।

नीमच (मध्य प्रदेश )मैं हुई फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकरआम मुस्लिम समाज द्वारा कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच मध्य प्रदेश 19 मई 2020 माधवगंज मोहल्ला में 16 मई  को दो पक्षों में विवाद हुआ  था जिसमें एक पक्ष के वी पी सिंह द्वारा गोली चलाए जाने से मोहम्मद आसिफ पिता मोहम्मद रफीक उम्र 30 वर्ष की मृत्यु हो गई थी !
 इस घटना को लेकर  जिला कलेक्टर नीमच  के नाम आम मुस्लिम समाज द्वारा   नायब तहसीलदार को  ज्ञापन सौंपा गया  जिसमें 3 दिन होने के बावजूद व लोक डाउन होने पर भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई इसमें पूर्व पार्षद हारून रशीद ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह राजनीतिक दबाव में है  अतः कलेक्टर महोदय से निवेदन किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच  करवाएं  व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें

Monday, May 18, 2020

भीलवाड़ा (राजस्थान )एक बार फिर रेड जोन में शामिल

 भीलवाड़ा ( राजस्थान ) एक बार फिर रेड जोन में शामिल हो गया है शहर के आजाद नगर और बापू नगर के साथ ही जिले के 25 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया  गया है !  यह जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने संवाददाता को बताया कि  कोरोना  संक्रमित मरीज बढ़ने के चलते जिले के उन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है जहां के लोग संक्रमित पाए गए हैं ॡ

ईद नहीं मनाएंगे और ना ही कपड़ों की खरीदारी करेंगे कपड़ों की खरीदारी का सारा पैसा गरीब व बेसहारा मजदूर को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा या उनके खाते में डाला जाएगा

इलाहाबाद जन कल्याण समिति लॉक डाउन का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई
मोहम्मद अदीब अली खान


*प्रयागराज:-इलाहाबाद जन कल्याण समिति (सामाजिक संगठन)लॉक डाउन का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया की इलाहाबाद जनकल्याण समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य इस बार ईद नहीं मनाएंगे और ना ही कपड़ों की खरीदारी करेंगे कपड़ों की खरीदारी का सारा पैसा गरीब व बेसहारा मजदूर को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा या उनके खाते में डाला जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म व जाति के हो इस निर्णय से सभी इलाहाबाद जन कल्याण समिति के पदाधिकारी वाह सदस्यों ने हामी भरी 
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी #मोहम्मद अदीब अली खान# एवं अध्यक्ष #मोहम्मद हनज़ला उर्फ सद्दाम हुसैन# ने पदाधिकारियों को आदेश दिया की सभी लव डाउन का पालन करें और सफाई कर्मी, डॉक्टर और पुलिस का सम्मान करें लाफ डाउन का पालन करते हुए जनता की सेवा करें,

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में *इस बैठक मैं मुख्य रूप से अध्यक्ष मोहम्मद हंजला उर्फ सद्दाम हुसैन ,प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद अदीब अली खान,इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (छात्र नेता)मोहम्मद आसिफ अली खान (औरंगज़ेब अली), मोहम्मद आरिफ ,आयेश खान,मजदा बेगम,मरियम खातून,गुलनाज ज़हर,सईद रिशु रिज़वी, मोहम्मद राशिद, प्रशांत मिश्रा, नाज़ खान,सानिया खान,परशुराम चौहान, फहद खान ,मनोज तिवारी , मोहम्मद यूनुस, शहनाज बानो, अमजद गाजी, अशरफ अली तथा अन्य लोग मौजूद रहे।*

*यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं इलाहाबाद जन कल्याण समिति प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी #मोहम्मद अदीब अली खान# ने प्रेस नोट प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दिया है।*..........

              *भवदीय*
*मोहम्मद अदीब अली खान*
*इलाहाबाद डिग्री कॉलेज**(छात्र नेता)*
*इलाहाबाद जन कल्याण समिति*
*प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी*
*9415369018*
*9455080908*

अजमेर में अवैध गुटका बीड़ी पर बड़ी कार्यवाही

*अजमेर में अवैध गुटका बीड़ी पर बड़ी कार्रवाई*             
कचहरी रोड हाथी भाटा स्थित दुकानदार को लिया हिरासत में, दर्जनों कार्टून पुलिस ने किए जप्त हो रही पूछताछ । अवैध रूप से तंबाकू पदार्थ बढ़े दामों में बेचने की मिली सूचना कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्यवाही

उदयपुर मुल्तानी समाज द्वारा 100 परिवारों तक पहुँचाया जा रहा इफ्तारी व दूध

उदयपुर ,कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मुक़ाबला कर रहे देश में इस वक़्त इस्लाम की  शिक्षा, ज़रूरतमंद की मदद ही सबसे बड़ी इबादत ,को आगे बढ़ाते हुए मुल्तानी लोहार समाज की और से ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री सहित अन्य ज़रूरी वस्तुएं पहुँचा  रहे हैं ,इसी जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए माहे रमजान में समाज के युवा आयङ क्षेत्र के करीब एक सौ परिवारों तक इफ्तार सामग्री व दूध भी पहुंचा रहे हैं!
   समाज के युवा समाजसेवी मोहम्मद वसीम ने बताया की  युवाओं द्वारा इस सेवा की शुरुआत लॉक डाउन के पहले चरण से ही शुरू हो गई थी ! 300 घरों की आबादी वाले आयङ में रहने वाले  इन मुल्तानी समाज के युवाओं ने पहले समाज के लोगों से अपील कर धन राशि जुटाई  और  उसी एकत्रित राशि से  इन्होंने  इस काम की शुरुआत की इस काम की शुरुआत की पहले चरण में इन्होंने आयङ,गरीब नवाज कच्ची बस्ती, गांधीनगर,पहाड़ा,लाल मगरी कच्ची बस्ती,अलीपुरा,सवीना  आदि शहर के जिस क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को जरूरत हुई चाहे वह किसी भी समाज या तबके  का हो समाज के युवाओं ने उन तक राशन सामग्री पहुंचाई जो अभी भी जारी है  जिसके लिए समाज के महबूब हसन व इलियास मक्कड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है! वही हमीद पटेल,मोहम्मद फारुख,शहजाद मुल्तानी,वसीम मुलतानी,अब्दुल रशीद,इरफान मुल्तानी, सहित युवाओं की टीम इबादत के महीने माहे रमजान में आयङ क्षेत्र में  करीब 100 पैकेट  इफ्तारी व 50 लीटर दूध प्रतिदिन घर-घर पहुंचाई जा रही है!  समाज के सदर इलियास मुल्तानी और सेक्रेटरी  इसहाक खेरादी ने इसी दौरान अपनी बेहतर सोच के साथ ही मोहल्ले में लोगों को रियायती दर पर राशन के लिए दुकान भी खुलवाएं ताकि मोहल्ले के लोग चाहे किसी भी समाज के हो वह बाहर जाने से बचें और संक्रमण का खतरा रियायती दर पर राशन के लिए दुकान भी खुलवाई ताकि मोहल्ले के लोग चाहे किसी भी समाज के हो वह बाहर जाने से बचें और संक्रमण का खतरा कम से कम रहे! उन्होंने इस  बात के लिए भी प्रेरित किया है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को बेहद जरूरी समझे वा इसका पालन करें

Sunday, May 17, 2020

अजमेर

अजमेर ,आज दिनांक 17/5/20 को मदारगेट . खाइलेंड  मार्किट .नयाबाजार  में  गाइड लाइन का  उल्लंघन कर  दुकानदारों द्वारा खोली गई दुकानों को प्रशासन द्वारा पुनः बंद करा दिया गया 

आज में जिन सख्सियत के बारे में लिखने जा रहा हूँ। वो तआरुफ़ के मोहताज नही हैं

अस्सलामुअलैकुम
आज में जिन सख्सियत के बारे में लिखने जा रहा हूँ। वो तआरुफ़ के मोहताज नही हैं । जी हाँ में हज़रत मौलाना आरिफ उल हक साहब , शाही इमाम मरकज़ ए मस्ज़िद फुस वाली के इमाम की बात कर रहा हूँ। मैने अपनी ज़िंदगी मे हज़रत के जैसा हर दिल अज़ीज़ इंसान नही देखा बड़ौत ही नही आस पास के इलाकों में भी हज़रत लोगो के दिलो में बसे हैं। उनके मशवरे काबिल ए गोर होते हैं । देवबन्द से फारिग होने के साथ साथ हज़रत ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी से भी इल्म हासिल किया । हम लोगो को फक्र हैं कि मौलान आरिफ उल हक साहब की सरपरस्ती में उत्तर भारत हज वेलफेयर सोसायटी काम कर रही हैं । उनका साथ होना हमारे ज़ज़्बे और हिम्मत को और बढ़ाता है। हज़रत का बात करने का अंदाज़ बात कहने का अंदाज़ लाजवाब हैं। उनके लिए कोई छोटा या बड़ा नही है। हजरत शाही इमाम होने के साथ साथ उत्तर-प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी बागपत के साथ हर वक़्त कंधे से कंधा मिला कर हर खिदमत को भी अंजाम देते है । हज़रत का बयान करने का अंदाज़ हो या बात करने का लाज़वाब हैं। आज उत्तर प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी बागपत हज़रत की सरपरस्ती में खिदमत को अंजाम दे रही हैं। और इन्शाअल्लाह आगे भी देगी। अल्लाह सुभान व ताला हज़रत की उम्र में बरकत अता फरमाये ।
अल्लाह हमेशा हज़रत को शिफा के साथ रख्खे। अल्लाह हज़रत को और सभी घर वालो को हमेशा महफूज रखें। में दुआ करता हूँ । हजरत का साथ और उनकी सरपरस्ती हमेशा हमारे साथ रहे । वो ऐसी शख्सियत जो दो दिलो को भी दो पल में मिला दे । और अल्लाह ने वादा किया हैं। दो दिलो को मिलने वाले इंसान को में लाज़िम जन्नत दूँगा । हज़रत की शान में अगर कुछ गलत लिखा गया हो तो अल्लाह के वास्ते माफ् कर दीजियेगा । अल्लाह हज़रत की सरपरस्ती में उत्तर प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी को खूब खिदमत की तौफीक अता फरमाये। 

नदीम समीर अहमद (सचिव)
उत्तर प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी बड़ौत

थाना कांधला पुलिस द्वारा दो मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 05 मोटरसाईकिल व 02 अदद नाजायज छुरी बरामद

दिनांक 16.05.2020 को पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे थाना कांधला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर किवाना मोड़ कांधला से दो अभियुक्तों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल व दो अदद नाजायज छुरी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है । जिसके सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. तस्लीम उर्फ छोटू पुत्र अनवार निवासी ग्राम कैजीपुरा थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत ।
2. इमरान पुत्र रोजुद्दीन निवासी ग्राम रथौड़ा थाना छपरौली जनपद बागपत ।  
बरामदगी का विवरणः-
पांच अदद मोटरसाइकिल (1-CD DOWN मो0सा0 बिना नम्बर रंग काला 2-सुपर स्प्लेण्डर रंग काला नं0 UP-17 M- 8609 3-स्प्लेण्डर रंग काला नं0 HR 05-AA-7074  4-हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रंग लाल नं0 DL-05-FL-2989 5-हीरो होण्डा रंग काला नं0 DL-7W-4243 ) 
 दो अदद नाजायज छुरी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अखिलेश थाना कांधला जनपद शामली ।
2. उ0नि0 श्री अंकुर चौधरी थाना कांधला जनपद शामली ।
3. का0 ललित कुमार थाना कांधला जनपद शामली । 
4. का0 अभिषेक कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
5. का0 मोनू कुमार थाना कांधला जनपद शामली । 

*PRO CELL SHAMLI*

ज़र्दा तम्बाकू व धूम्रपान सामग्री पर प्रतिबन्ध होने के आदेश पर लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्य वाही के दौरान पुलिस थाना जवाजा द्वारा कार्यवाही कर ट्रक अशोक लीलेंड NL-01-AE-4528 पकड़ा गया जिसमे चावल के मुरमुरे के कट्टो के निचे दबा कर ले जाए जारहे मिराज जर्दा के 150कारटन बरामद कर मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर ट्रक को ज़प्त

अजमेर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री कुंवर राष्ट्र दीप के निर्देशन पर तम्बाकू  उत्पाद के खिलाफ  चलाए  जा  रहे  विशेष  अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी ,सीओ हीरालाल सैनी के नेतृत्व में जवाजा थाना प्रभारी कवरपाल सिंह की बड़ी कार्यवाही सुपरविज़न में वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन में प्रदेश सरकार द्वारा संपूर्ण राजस्थान में धारा 144 निषेद्याज्ञा लागु तथा -कोविड-19 जैसी महामारी के चलते ज़र्दा तम्बाकू व धूम्रपान सामग्री पर प्रतिबन्ध होने के आदेश पर लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्य वाही के दौरान पुलिस थाना जवाजा द्वारा कार्यवाही कर ट्रक अशोक लीलेंड NL-01-AE-4528 पकड़ा गया जिसमे चावल के मुरमुरे के कट्टो के निचे दबा कर ले जाए जारहे मिराज जर्दा  के 150कारटन बरामद कर मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर ट्रक को ज़प्त कर प्रकरन अंतर्गत धारा 188 269 ,270 भादसं ,51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 ,3 महामारी अधिनियम 1897,में दर्ज कर अनुसन्धान जारी ........................ मुल्तानी समाज न्यूज़ ,अजमेर  रिपोर्टर अब्दुल क़ादिर मुल्तानी की रिपोर्ट .

Saturday, May 16, 2020

सहारनपुर में कजाकिस्तान और सूडान समेत कई देशों से 47 विदेशी जमाती आए हुए हैं

करोनावायरस / दूसरे राज्यों और विदेश से आए जमातियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा था जिसकी सांसद हाजी फजलुर्रहमान के निर्देश पर उनके दामाद व वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा कानूनी सहायता से सभी की जमानत पर रिहा कर इम्पीरियल रिसोर्ट में कराई रहने की व्यवस्था!!!
सहारनपुर में कजाकिस्तान और सूडान समेत कई देशों से 47 विदेशी जमाती आए हुए हैं। वे सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं।करोनावायरस / दूसरे राज्यों और विदेश से आए जमातियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा था जिसकी सांसद हाजी फजलुर्रहमान के निर्देश पर उनके दामाद व वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा कानूनी सहायता से सभी की जमानत पर रिहा कर इम्पीरियल रिसोर्ट में कराई रहने की व्यवस्था आज सांसद दामाद औसाफ़ गुड्डू द्वारा रिसोर्ट पुहच कर रोजे की व्यस्था का जायजा लिया और कहा आप सभी को आपके घर भेजने की व्यस्था कराई जा रही है जल्द ही आप सब को आपके ग्रह जनपद भेज दिया जाएगा जब तक आप सभी की जाने की व्यस्था हो तब तक आप सब हमारे महमान आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप हमारे किसी भी टीम के सदस्य से कह सकते हो
इस मौके पर सांसद पुत्र अदनान,समाज सेवी अनवार अहमद,काशिफ रजा, एडवोकेट ईशान अहमद अन्सारी, साकिब मिर्जा,सय्यद शाहिद, हाजी असगर, अनस सिद्दीकी, तस्लीम पहलवान, अब्दुल खालिक,अखलाक क़ुरैशी,आदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Friday, May 15, 2020

मुल्तानी समाज के लिये कुछ करने की इच्छा हो तो बिरादरी की खातिर ही सही लिंक ओपन अवश्य करें

देशभर के 10 लाख़ मुलतानियो को 10 दिन में 1 प्लेटफार्म से जोड़ने का प्लान जिन्हें हमारे साथ इस मिशन में काम करना है हमें फ़ौरन whatsapp करें 
9528680561

हम प्लान समझा देंगे बस आपको whatsapp चलाना और लोगों को ग्रुप में add करना आना चाहिए।

यकीन मानिए 10 लाख मुलतानियो को 10 दिन में 1 मंच से जोड़ना बहुत आसान है, हम 100 बिरादरी भाईयों को अपने फ़ोन कांटेक्ट में ग्रुप बनाकर जोड़ेंगे फ़िर उनसे उनके 100 लोगों को ग्रुप से जोड़ने के लिए कहेंगे, फिर वो 100 लोग अपने जानने वाले को जोड़ेंगे टोटल 100x100x100= 10 लाख

अब दस लाख लोगों के जुड़ने से कौम को क्या फ़ायदा होगा वो समझिए,

किसी भी शहर में स्कूल अस्पताल, बनाना हो तो हम सब अगर 10 रूपए भी देंगे तो 2 घंटे में 1 बेहतरीन स्कूल और हॉस्पिटल के लिए पैसा इकठ्ठा हो जाएगा।
10rs.x 10 लाख लोग = 1 करोड़ रूपए होते हैं।

जो कौमे मुत्तहिद हुई हैं अभीतक उन्होंने अपने समाज की ग़ुरबत दूर करके उनको कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया, जैसे, यहूदी, सिख, जैन, बोहरा, 
और हमलोग ?

मुल्तानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट के मिशन से जुड़ने के लिए whatsapp करें 9528680561 या multani samaj के फ़ेसबुक पेज़ से जुड़े .......

*मुल्तानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट का Link*https://www.facebook.com/Multani-samaj-charitable-trust-Regd-762879860517343/


Office Address
E- 26, Street No. 9, Near Water Tank Subhash Vihar Bhajan pura Delhi-110053
Ph. 8010884848

*Plz Share*

क्या आपने रमज़ान में सीएए,एनपीआर,और एनआरसी से बचने के लिये दुआ माँगी

मैंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से एक सवाल किया "क्या आपने इस रमज़ान में सीएए , एनपीआर, और एनआरसी से बचने के लिये दुआ माँगी ?
सबका ज़वाब था कि नही " हम कोरोना और लॉक डाउन  के चक्कर में भूल गए , खैर आप सबसे दरख़्वास्त है कि सीएए, एनपीआर, और एनआरसी  से हिफाज़त के लिये रमज़ान में इफ़्तार और तहज्जुद के वक़्त दुआ ज़रूर करें । और यह मैसेज सभी मुस्लिम को ज़रूर भेजें।


Maine apne friends and relatives ko ek sawal kiya, " kya tumne iss RAMZAN me CAA, NPR aur NRC se bachne k liye dua mangi? 
 "sabaka jawab tha, nahi" Hum Corona aur lockdown k chakkar me bhool gaye, Khair aap sabse darkhwast hai CAA, NPR aur NRC se hifazat k liye Ramzan mai iftar aur Tahjud ke waqt duva karein...

Note : please share to ALL Muslims friends and relatives.

अब्दुल शकूर उर्फ़ ( मुल्ला जी ) झिंझाना शामली निवासी का 88 वर्ष की उम्र में इंतेकाल

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला तलाही क़स्बा झिंझाना जिला शामली निवासी हाजी अब्दुल शकूर ( मुल्ला जी ) का अभी अभी इंतेक़ाल हो गया है। 
कुदरत का करिश्मा कहिए या किस्मत के धनी मुल्ला जी 6 भाई क्रमशः अब्दुल गफ़ूर, अब्दुल लतीफ़, अब्दुल हाफ़िज़, अब्दुल वहीद,अब्दुल शब्बीर साहब में सबसे बड़े थे इन सब भाइयों के इंतेकाल पहले ही हो चुके है। मुल्ला जी बहुत ही मिलनसार स्वभाव की शख्शियत थे। हमेशा दीन की राह पर चलकर अपने भाई और भतीजों को हमेशा नेक राह पर चलने की नसीहत दी है। 

कोरोना वायरस वास्तव में एक छोटा विस्फोट है, जिसके बाद एक बड़ा ... बल्कि, यह अंतिम विस्फोट होगा

 छोटा विस्फोट 

 महा विस्फोट !! 

 वास्तव में, इस वायरस के साथ, पूरी दुनिया को टीका लगाना अनिवार्य होगा। टीकाकरण और प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना, आप हवाई, तीर्थयात्रा या तीर्थ यात्रा नहीं कर पाएंगे।  वे ऐसा करने में सक्षम होंगे, यहां तक ​​कि शादी भी संभव नहीं होगी - बच्चों को स्कूल में भर्ती नहीं किया जाएगा - बिल गेट्स जैसे परोपकारी लोग जो पहले से ही इस काम में शामिल हैं, उदारता से गरीब देशों की मदद करेंगे।

 अब आप समझ सकते हैं कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कौशल वाले दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने नौकरी छोड़ दी और टीका क्षेत्र में प्रवेश किया।

  इस काम में पांच साल लग सकते हैं - लेकिन उसके बाद यह टीका सभी लोगों की रगों में दौड़ जाएगा, मान लीजिए कि एक सरकारी वायरस चल रहा है, जिसे कभी भी, किसी भी तरह से सक्रिय किया जा सकता है।  एक महामारी कहीं भी फैल सकती है, और एक हमले को कम-लागत, उच्च-प्रोफ़ाइल तरीके से किया जा सकता है जिसमें हथियारों का उपयोग या संपत्ति को नुकसान नहीं होगा।

 उसी समय, दुश्मन को टीके बेचकर और उन्हें उधार देकर आगे बढ़ाया जा सकता है। इसलिए, भाइयों, कोरोना या कोड -19 का काम केवल आपको टीकाकरण के लिए तैयार करना है।  दज्जाल की चाल और प्रलोभनों से सभी की रक्षा करें।

  * ए * * न्यू * * थ्योरी * ...: कोरोना वायरस, 5 जी और एजेंडा नैनो चिप।  ।  ।  ।  !

 द इकोनॉमिस्ट पत्रिका के अप्रैल 2020 के अंक में पांच गुप्त योजनाओं की घोषणा की गई है।
  इस लेख में सभी पांच यहूदी योजनाओं को डिकोड किया जाएगा।

 नंबर 1: * सब कुछ * * है * * अंडर * * कंट्रोल *

 इसके मायने हैं
 "सब कुछ हमारे नियंत्रण में है जैसा नियोजित है।"

 एक ओर, पूरी दुनिया कोरोना के डर से घर पर बैठी है, सरकारों ने राजधानियों को सिकोड़ दिया है,
 लोग एक जीवित के लिए भूखे मर रहे हैं, कई देशों को अपनी स्थिति खोने का खतरा है

 लेकिन आप देखिए, यहूदी पत्रिका फखरिया कहती है कि सब कुछ नियंत्रण में है।

 बुद्धिमानों को सुनने के लिए यह पर्याप्त है।
 कोरोना वायरस द्वारा निर्धारित जाल उम्मीदों पर खरा उतर रहा है
  तब यहूदी पत्रिका फखरिया कहती है कि सब कुछ योजना के अनुसार उनके नियंत्रण में है।

 नंबर 2: * बड़ा * * सरकार *

 यह विश्व सरकार को संदर्भित करता है।
 इस महान सरकार को यहूदी बड़ों के गुप्त दस्तावेज
  इल्लुमिनाती प्रोटोकॉल में
  बार-बार "सुपर सरकार" के रूप में जाना जाता है।
   जिसके अनुसार पूरी दुनिया की एक "वैश्विक सुपर सरकार" बनाई जाएगी
  जिसका शासक फिरौन और निम्रोद जैसे उसके मसीहा के माध्यम से पूरी दुनिया पर राज करेगा

 मैं यहां यह भी बताना चाहूंगा कि वे विश्व सरकार बन गए हैं।
  यह संयुक्त राष्ट्र है।
 यह अभी घोषित नहीं किया गया था।
  उनकी योजना दुनिया में संकट पैदा करके भविष्य में किसी बिंदु पर संयुक्त राष्ट्र को वैश्विक महाशक्ति में बदलने की है।
  संयुक्त राष्ट्र की सभी एजेंसियों को मंत्रालयों में तब्दील किया जाएगा और वैश्विक सुपर सरकार घोषित किया जाएगा, और इस सरकार की दौड़ को एक यहूदी जाति को सौंप दिया जाएगा।
  जो एंटीक्रिस्ट के लिए सोलोमन मंदिर का निर्माण करेगा और यहूदियों को छोड़कर दुनिया के सभी देशों को गुलाम बनाएगा।

 अब वर्तमान में आते हैं,

 ब्रिटिश प्रधान मंत्री से कई विश्व नेता, अब बाहर निकलना शुरू कर चुके हैं
  विश्व सरकार होनी चाहिए।  यह सब एक वैश्विक सुपर सरकार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।

 अब अगर संयुक्त राष्ट्र का कोई शासक है जो वैक्सीन की घोषणा करता है
  तो दुनिया का कौन सा देश अपने शासन को मान्यता नहीं देगा ??

 नंबर 3: * लिबर्टी *

 लिबर्टी का अर्थ है "स्वतंत्रता।"
 यहां स्वतंत्रता का मतलब है कि "गुप्त हाथ" का आजादी पर नियंत्रण है जो दुनिया को पसंद है
 जिसे इकोनॉमिस्ट ने प्रतीक के रूप में अपनी कवर फ़ोटो पर प्रकाश डाला है।

 यह "गुप्त हाथ" है जो पर्दे के पीछे की दुनिया को चलाता है।

 इस हाथ को यहूदियों के 13 गुप्त परिवारों के रूप में सोचें

 जो लोग विश्व अर्थव्यवस्था, कृषि, मीडिया, सरकार, सब कुछ चलाते हैं, चाहे वे विश्व बैंक हों या आईएमएफ, ये सभी संस्थान अपने धन से चलते हैं,

  यह वही है जो संयुक्त राष्ट्र पानी पर खर्च करता है, सभी प्रमुख संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रमुख अपने स्वयं के लोग और यहूदी जाति हैं।
 नंबर 4: * वायरस *

 यही है, "गुप्त हाथ" "कोरोना वायरस" के नियंत्रण में है।  जब पूरी दुनिया वायरस के डर से कांप रही है
 तो ये कौन लोग हैं जो कहते हैं कि वायरस उनके नियंत्रण में है?
 इजरायल के रक्षा मंत्री खुद कहते हैं कि हमें वायरस से कोई समस्या नहीं है।
 क्योंकि जब 70% आबादी krona से प्रभावित होती है, तो यह अपने आप गायब हो जाएगी।
 यही है, वे पहले से ही जानते हैं कि आबादी का इतना प्रतिशत प्रभावित होगा, लेकिन साथ ही उन्हें कोई समस्या नहीं है।
 यह इस बात का संकेत है कि वे संतुष्ट होने पर पर्दे के पीछे बहुत कुछ जानते हैं।
 इसलिए वे लॉक नहीं करते हैं या कोई समस्या नहीं है, लेकिन यह घोषणा करें कि वायरस उनके नियंत्रण में है।

 नंबर 5: * * * वर्ष * * बिना * * सर्दी *

 अगर इसे डिकोड किया जाता है, तो इसका मतलब है कि इस साल दुनिया को सर्दियों की कैद में रहना पड़ सकता है।
  याद रखें कि अप्रैल वर्तमान में वर्ष का चौथा महीना है
 लेकिन उन्होंने घोषणा की है कि इस साल कोई सर्दी नहीं होगी
  इसका मतलब है कि दुनिया इस साल सर्दियों का आनंद नहीं ले पाएगी।

 मैं यहां उल्लेख करना चाहूंगा कि कोरोना वायरस पर आधारित फिल्म कॉन्टैगियन में एक संवाद भी सुना गया है।

 टीके की अनुपलब्धता से निराश एक लड़की कहती है, "इस साल मेरी सर्दी बर्बाद हो जाएगी।"
 क्योंकि मुझे हाउस अरेस्ट में रहना है।

 द इकोनॉमिस्ट मैगज़ीन, कॉन्टेक्ट फ़िल्म और वर्तमान स्थिति के बीच एक मजबूत संबंध है।
 
 उसके अलावा ।  ।  ...

 ऐसे अन्य कारक हैं जिन्हें अभी तक द इकोनॉमिस्ट पत्रिका द्वारा उजागर नहीं किया गया है।
 शायद अगले महीने के अंक में दिखा।  मैं आपको पहले से बता दूंगा।

  * पहले * * प्रोजेक्ट * * 5G * * है:

 पहला 5G इंस्टॉलेशन है जो लॉकडाउन के दौरान दुनिया के अधिकांश देशों में गुप्त रूप से किया जा रहा है।

 अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को इसकी रिपोर्ट करने से रोक दिया गया है।  आपको मीडिया में 5G के बारे में कोई खबर नहीं मिलेगी।

  लंदन में पूरी तरह से तालाबंदी है, लेकिन 5 जी इंस्टॉलेशन स्टाफ अभी भी दिन-रात पोल पर टावर लगाने में व्यस्त है।

 पाकिस्तान में, टेलीनॉर और ज़ोंग कंपनियों ने विज्ञापनों के माध्यम से 5 जी को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है।

 5G क्या है?

 यह वास्तव में इंटरनेट की सबसे तेज गति है
 जो, यदि एक क्षेत्र में स्थापित किया गया है, तो पूरे क्षेत्र को "सुपर कंप्यूटर" के माध्यम से किसी भी समय वीडियो पर देखा जा सकेगा।
 उस क्षेत्र में कोई भी नहीं बचा होगा जिस पर जासूसी न की जा सके।

 मोबाइल से लेकर टी.वी.  आज आप हर जगह देखते हैं, संरक्षणवादी भावना का ज्वार बह रहा है।

 सैन्य स्तर पर, यह पहले से ही दुनिया की प्रमुख सेनाओं द्वारा किया जा रहा है
  लेकिन इसे लोगों के सामने लाने में एक बड़ा वैज्ञानिक नुकसान भी है

 क्योंकि इस तकनीक की किरणें मानव मस्तिष्क के लिए बेहद खतरनाक हैं,

 विशेषज्ञों के अनुसार, 5 जी सिग्नल में रहने वाला व्यक्ति माइक्रोवेव ओवन में पड़े अपने मस्तिष्क की तरह होगा।
 यह एक व्यक्ति को विभिन्न मानसिक बीमारियों से पीड़ित बना देगा
  लेकिन गुप्त हाथ की परवाह नहीं है कि मानव मन में क्या चलता है,
 उन्हें बस पूरी दुनिया का डिजिटलीकरण करना है और अगर उन्हें इस उद्देश्य के लिए लाखों लोगों को मारना है, तो वे संकोच नहीं करेंगे।

 दूसरा प्रोजेक्ट * नैनो * * चिप * वैक्सीन:

 मैंने हाल ही में एक लेख पढ़ा जिसमें बिल गेट्स ने 1 1 बिलियन का निवेश करने की घोषणा की।

 यह घोषणा पूरी दुनिया को डिजिटल बनाने के बारे में थी।  सवाल यह है कि पूरी दुनिया का डिजिटलीकरण कैसे होगा?

 जवाब है 5 जी और नैनो चिप।

 आप उच्च गति इंटरनेट देने के लिए जाहिरा तौर पर 5G टावरों को देखो
  लेकिन उनका असली गुप्त उद्देश्य मनुष्यों में नैनो-चिप है
 (बहुत छोटी चिप)
  में डेटा एकत्र किया
  (अर्थात, आपकी मानसिक सोच) को एक गुप्त स्थान पर संग्रहित किया जाना चाहिए।
 द इकोनॉमिस्ट मैगज़ीन में जो "गुप्त हाथ" आप देख सकते हैं वह एक अनजान जगह में अपने "सुपरकंप्यूटर" के माध्यम से दुनिया भर के लोगों के दिमाग में सोच को देखेगा।

 मैं विश्वास के साथ कहता हूं
  वह यहूदियों का मसीहा होगा जो "संयुक्त राष्ट्र सरकार" के सत्ता संभालते ही इन तकनीकों से लोगों के मन को पढ़ेगा।
  बोलने से पहले वह किसी के विचारों को जान भी लेगा।

 इसी तरह की हदीस है कि ऐन्टिक्रिस्ट एक ऐसी जगह से गुजरेगा, जहां किसी के माता-पिता की मौत हुई हो।
  व्यक्ति सोच रहा होगा, काश मेरे माता-पिता फिर से जीवित होते,

 Antichrist उसकी इस सोच और इच्छा को पहचान लेगा और बोलने से पहले उसके पास जाएगा और उससे कहेगा, "अगर मैंने तुम्हारे माता-पिता को जीवित कर दिया, तो क्या तुम मुझे भगवान के रूप में स्वीकार करोगे?"
 व्यक्ति कहेगा हाँ, क्यों नहीं?

  तब डज्जल अपने शैतानों को इस व्यक्ति के माता-पिता के मृत शरीर में प्रवेश करने की आज्ञा देगा और वे खड़े होकर इस व्यक्ति से कहेंगे: बेटा, यह (डज्जल) तुम्हारा भगवान है, उसकी आज्ञा मानो।  आज्ञा का पालन

 यहां यह भी साबित हो जाता है कि एंटीक्रिस्ट और उसकी सेना को राक्षसों की मदद मिलेगी।
 यही है, वे एक ऐसी तकनीक का अधिग्रहण करने में भी सक्षम होंगे जो उन्हें दुनिया में अदृश्य प्राणियों, "दिग्गजों" के साथ संवाद करने में सक्षम बनाएगी, और जिसकी मदद से एंटीच्रिस्ट शैतानों की मदद लेगा।

 अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) ने कहा:
 भगवान धरती के सभी शैतानों को एंटिचरिस्ट के अधीन कर देंगे
 (इस महान क्लेश के साथ दुनिया के अंतिम सर्वश्रेष्ठ मुसलमानों का परीक्षण करने के लिए)।

 अब, इस पूरे दृश्य को संक्षेप में, यह कुछ इस तरह होगा:

 "गुप्त हाथ" सफल हो रहा है, सब कुछ योजना के अनुसार उनके नियंत्रण में है।
 वे कोरोना वायरस के साथ दुनिया को बंद करने की अपनी योजना में सफल हो रहे हैं।

 उसी समय, उन्होंने गुप्त रूप से 5 जी स्थापना शुरू कर दी है

 और बिल गेट्स ने संयुक्त राष्ट्र के साथ नैनोचिप्स लॉन्च करने के लिए 1 बिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

 इस समझौते में एक वैक्सीन बनाई जाएगी और इस टीके के भीतर एक ऐसी छोटी नैनो-चिप होगी जिसे केवल माइक्रोस्कोप के जरिए इंसान देख सकता है।
 यह दुनिया के हर इंसान को दिया जाएगा।  * कंटैगियन * फिल्म में सभी को दिया जाने वाला टीका नाक में डाला जाता है और साथ ही हाथ में एक डिजिटल ब्रेसलेट पहना जाता है।

 जो उन्हें "गुप्त स्थान" से मॉनिटर करने की अनुमति देता है।

 अब मुझे यकीन है
 संयुक्त राष्ट्र को चलाने वाले "गुप्त हाथ" के साथ बिल गेट्स, एक वैक्सीन विकसित करेंगे, जिसे नाक या मुंह में इंजेक्ट किया जाएगा, और जिसके माध्यम से नैनो-चिप को प्रत्येक मानव शरीर में डाला जाएगा।
 क्योंकि चिप बहुत छोटा है और किसी भी वैक्सीन के साथ शरीर में इंजेक्ट किया जा सकता है
 इसलिए, किसी भी इंसान को पता नहीं चलेगा कि वह चुप हो गया है।

 दुनिया में एंटीक्रिस्ट का स्वागत करने के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं।  ।  ।  ।  ।

 केवल जो इस प्रलोभन के बारे में जानते हैं, वे ही इससे बच पाएंगे।

 जो अज्ञानी हैं वे फंस जाएंगे, खो जाएंगे, खो जाएंगे।
 बाढ़ के पानी पुआल की तरह बहेंगे।

 महिलाओं और सज्जनों से अनुरोध है कि वे कुरआन और सुन्नत की रोशनी में इस अतिक्रमणकारियों के प्रलोभनों को समझने की पूरी कोशिश करें।
  और इस प्रलोभन से बचने के लिए, अपने जीवन में इस्लाम में दिए गए मार्गदर्शन का तुरंत पालन करें।
  ताकि वे अज्ञानता में अपने हाथों से अपनी दुनिया और उसके बाद बर्बाद न करें
 प्रतिपक्षी के प्रलोभनों से बचने के लिए, सुराह अल-काहफ के पहले दस श्लोकों का प्रतिदिन पाठ करें और प्रतिपक्षी के प्रलोभनों से बचने के लिए संस्मरण याद करें।
 कृपया जोड़ें

 अल्लाह हमें पश्चाताप करने और कुरान और सुन्नत के अनुसार जीने में मदद करे

  आमीन और फिर आमीन या लॉर्ड ऑफ द वर्ल्ड्स

 उर्दू अखबार के साथ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी के साथ वायरल हो रही हैं।