Monday, January 29, 2024

अपन सब बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं अपने बच्चे बच्चियों को पढाई तो खूब करा रहे हैं परन्तु घर के काम बिल्कुल भी नहीं सीखा रहे हैं इसका खामीयाजा आने वाले वर्षो में अपने बच्चे बच्चियों को भुगतना पड़ेगा

बच्चाव के लिए 
बच्चे एवं बच्चियों दोनों को सुबह उठते ही घर में झाड़ू लगाना, पोंछे लगाना, बर्तन मांजना, कपड़े धोना, साग सब्जी कांट छांट कर बनाना, आटा गूंथना, रोटी बनाना, सिलाई, कढाई, बुनाई, सहित घर के छोटे मोटे हर काम सीखाना बहुत जरुरी है
अमेरिका में रसोई में भोजन बनाना छोड़ने का दुष्परिणाम*

अमेरिका में क्या हुआ जब घर में खाना बनाना बंद हो गया ? 
1980 के दशक के प्रसिद्ध अमेरिकी अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी लोगों को चेतावनी दी थी कि यदि वे परिवार में आर्डर देकर बाहर से भोजन मंगवाऐंगे तो देश मे परिवार व्यवस्था धीरे धीरे समाप्त हो जाएगी। 
साथ ही दूसरी चेतावनी दी  थी कि यदि उन्होंने बच्चों का पालन पोषण घर के सदस्यो के स्थान पर बाहर से पालन पोषण की व्यवस्था पर ही केन्द्रित किया तो यह भी बच्चो के मानसिक विकास व परिवार के लिए घातक होगा।लेकिन बहुत कम लोगों ने उनकी सलाह मानी। 
घर में खाना बनाना लगभग बंद हो गया हैऔर बाहर से खाना मंगवाने की आदत (यह अब नॉर्मल है), अमेरिकी परिवारों के विलुप्त होने का कारण बनी है जैसा कि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी।
घर मे खाना बनाना मतलब परिवार के सदस्यों के साथ प्यार से जुड़ना।
पाक कला मात्र अकेले खाना बनाना नहीं है। बल्कि केंद्र बिंदु है, पारिवारिक संस्कृति का।
घर मे अगर कोई किचन नहीं है , बस एक बेडरूम है, तो यह घर नहीं है, यह एक हॉस्टल है या सीधे शब्दों मे कहें तो एक धर्मशाला(सराय) है।अब उन अमेरिकी परिवारों के बारे में जाने जिन्होंने अपनी रसोई बंद कर दी और सोचा कि अकेले बेडरूम ही काफी है?*
1-1971 में, लगभग 72% अमेरिकी परिवारों में एक पति और पत्नी थे, जो अपने बच्चों के साथ रह रहे थे।
2020 तक, यह आंकडा 22% पर आ गया है।
2-पहले साथ रहने वाले परिवार अब नर्सिंग होम (वृद्धाश्रम) में रहने लगे हैं।3-अमेरिका में, 15% महिलाएं एकल महिला परिवार के रुप में रहती हैं।
4-12% पुरुष भी एकल परिवार के रूप में रहते हैं।
5-अमेरिका में 19% घर या तो अकेले रहने वाले पिता या माता के स्वामित्व में हैं।
6-अमेरिका में आज पैदा होने वाले सभी बच्चों में से 38% अविवाहित महिलाओं से पैदा होते हैं।उनमें से आधी लड़कियां हैं,  जो बिना परिवारिक संरक्षण के अबोध उम्र मे ही शारीरिक शोषण का शिकार हो जाती है ।
7-संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 52% पहली शादियां  तलाक में परिवर्तित होती हैं।
8- 67% दूसरी शादियां भी  समस्याग्रस्त हैं।अगर किचन नहीं है और सिर्फ बेडरूम है तो वह पूरा घर नहीं है।
संयुक्त राज्य अमेरिका विवाह की संस्था के टूटने का एक उदाहरण है।
हमारे आधुनिकतावादी भी अमेरिका की तरह दुकानों से या आनलाईन भोजन ख़रीदने की वकालत कर रहे हैं और खुश हो रहे हैं कि भोजन बनाने की समस्या से हम मुक्त हो गए हैं। इस कारण भारत में भी परिवार धीरे-धीरे अमेरिकी परिवारों की तरह नष्ट हो रहे हैं।
जब परिवार नष्ट होते हैं तो मानसिक और शारीरिक दोनों ही स्वास्थ्य बिगड़ते हैं। बाहर का खाना खाने से अनावश्यक खर्च के अलावा शरीर मोटा और संक्रमण के प्रति संवेदनशील और बिमारियों का घर  हो जाता है।
शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक है।इसलिए हमारे घर के बड़े-बूढ़े लोग, हमें बाहर के खाने से बचने की सलाह देते थे*
लेकिन आज हम अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं...",
स्विगी और ज़ोमैटो के माध्यम से अजनबियों द्वारा पकाए गए( विभिन्न कैमिकल युक्त) भोजन को ऑनलाइन ऑर्डर करना और खाना, उच्च शिक्षित, मध्यवर्गीय लोगों के बीच भी फैशन बनता जा रहा है।
दीर्घकालिक आपदा होगी ये आदत...
*आज हमारा खाना हम तय नही कर रहे उल्टे ऑनलाइन कंपनियां विज्ञापन के माध्यम से मनोवैज्ञानिक रूप से तय करती हैं कि हमें क्या खाना चाहिए...
हमारे पूर्वज निरोगी और दिर्घायु इस लिए थे कि वो घर क्या ...यात्रा पर जाने से पहले भी घर का  ताजा खाना बनाकर साथ मे ही ले जाते थे ।
इसलिए घर में ही बनाएं और मिल-जुलकर खाएं । पौष्टिक भोजन के अलावा, इसमें प्रेम और स्नेह निहित है।
इस संदेश को कम से कम पांच ग्रुप मैं जरूर भेजे
कुछ लोग नही भेजेंगे लेकिन मुझे यकीन है आप जरूर भेजें
#multanisamaj #मुल्तानीसमाज
www.multanisamaj.com
8010884848

Thursday, January 25, 2024

शादी में आएं, पर खाना नही मिलेगा रस्मो रिवाज के मकड जाल में उलझे समाज में इंदौर के इस खानदान के हौसले को सलाम

यह निकाह 26 जनवरी 2024 को बाद नमाज़ ए असर, हबीब मस्जिद, कादर कॉलोनी, खजराना, इंदौर में होगा। इस शादी कार्ड में दिए गए नंबर पर दुल्हन के भाई दानिश शेख ने दूरभाष पर वार्ता के दौरान इस कार्ड और निकाह की पुष्टि की है_
----------------------------------------
■ *_पत्रकार ज़मीर आलम मुल्तानी_*
     _दूरभाष:8010 884 848_
----------------------------------------
_राजधानी 【दिल्ली प्रदेश】 अमीर लोग जो रस्में अपनाते हैं देखा-देखी गरीबों में पहले वो फैशन और बाद में उनकी मजबूरी बन जाती है और यहीं से जन्म लेती है मसनुई जिंदगी और फिर इस मसनुई जिंदगी के मकड़ जाल में समाज इस कदर उलझ जाता है, कि लोग क्या कहेंगे-? इस खौफ के चलते जब बिटिया की शादी का वक्त आता है और आर्थिक संपन्नता से महरूम परिवार ब्याज तथा महंगे कर्ज लेकर अपनी झूठी शान के लिए लोगों को लजीज व्यंजन, कोरमा बिरयानी आदि खिलाते हुए नम आंखों के साथ बिटिया को तो रुखसत कर देता है मगर उस शादी में की खाने आदि की फिजूल खर्ची पर हमेशा के लिए दब जाता है और सिसक सिसक कर जिंदगी जीता है शादी के निमंत्रण पर खाना खाकर गया कोई मेहमान फिर उसके दर्द को आकर नहीं पूछता, जिससे वो बेचारा जिंदगी भर कर्ज के बोझ में दबा रहता है_
यह बात आज हमने इसलिए लिखी कि सोशल मीडिया पर शादी का एक कार्ड भारत भर में वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हा-दुल्हन के वालदैन के नाम तो है, मगर दुल्हन और दूल्हे का नाम नहीं है। शादी के इस कार्ड में हबीब मस्जिद, कादर कॉलोनी, खजराना, इंदौर का पता है। जिसमें सखावत शेख का लड़का और अब्दुल रऊफ की लड़की का निकाह है। दूल्हा अब्दुल कलाम हाफिज ए कुरान है जो एक बड़ी और प्राईवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है दुल्हन शादी का शेख भी एक संपन्न परिवार की बिटिया है मगर इस परिवार ने तमाम तर फिजूलखर्ची को ताक पर रखते हुए निकाह को आसान बनाने के लिए खुद से इसकी पहल की है  आज इन झूठे रस्मो रिवाजो और मसनुई जिंदगी के मकड़ जाल में फंसने के चलते मध्यम दर्जे के परिवारों की हजारों  बेटियां बिना निकाह किए ही घरों मे बैठी हैं। इसलिए इंदौर के इस शेख परिवार की इस अच्छी शुरुआत और इनके हौसलों को हम सलाम करते हैं और साथ ही समाज के तमाम लोगों से यह आह्वान भी करते हैं कि वो निकाह को आसान बनाएं, हर तरह की फिजूल खर्ची से खुद भी बचे तथा औरों को भी फिजूल खर्ची करने से रोके और संपन्न परिवार खुद आगे आकर मध्यम दर्जे और गरीब परिवारों की बेटियों को अपने बहु बनाकर,उन्हें बेटियों का सम्मान दें, तो बहुत हद तक समस्या का समाधान आसानी के साथ हो सकता है।
#multanisamaj #multanisamaj 
www.msctindia.com
8010884848

Saturday, January 20, 2024

आपकी थोड़ी सी मेहनत से किसी के घर में खुशियां वापस आ सकती हैं।

गुमशुदा की तलाश
सलीम पुत्र घसीटा उम्र लगभग 38 साल, पता - नई घास मंडी मौहल्ला - रोगन ग्रान कस्बा थाना भवन, जिला शामली का रहने वाला है। ये व्यक्ति लगभग पिछले 3 महीने से घर लापता हैं, इसकी दिमागी हालत कमजोर है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है, इसके घर परिवार वालों ने इसको बहुत ढूंढने की कोशिश की लेकिन कही नही मिल रहा है, घर परिवार वाले बहुत परेशान है। अगर किसी भी व्यक्ति को कही भी दिखें तो आप प्लीज इन दिए गए नंबरों पर कॉल करके जानकारी दें। आपकी बहुत मेहरबानी होगी।
7500273526
9716983333

Monday, January 8, 2024

इत्तिला अन निकाह मिन सुन्नती

📜📜📜
            *بسم اللہ  الرحیم* 
           _*इत्तिला अन निकाह मिन सुन्नती*_                    खुशी फर्ज  पर  होगी  चर्चा  अर्श  पर होगी एक सुन्नत अदा होगी एक फर्ज अदा होगा सितारों की चमक होगी चांद की चमकता होगी वाला कितनी खुशी होगी जिस   वक्त  निकाह  होगी                
   🌴🌴 _*तमाम बिरादराने अहले मुलतानी लोहार*_🌴
        *السَّلاَمُ عَلَيْكُمْ وَرَحْمَةُ اللهِ।  وَبَرَكَاتُهُ🌹🌹* 
 बहुत ही खुशी के साथ  तहरीर हे की
अल्लाह के फज़लो करम से
 🌹हाजी मोहम्मद उमर मक्कड़ बिछौर वाले के पोतियों की शादी की तारीख आपसी रजामंदी से हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ होना तय है ।🌹
                                  *_انشاءاللہ_*         
🌹🌹🌹🌹

 नेक दुख्तर 
    
 🌹जावेरिया नूर🌹

बिनते
🌹अब्दुल कदीर मक्कड़ बिछौर वाले बीगोद 

🌹🌹हमराह 🌹 🌹

नेक फरजंद 

🌹मोहम्मद फेजान 🌹
 
इब्ने 
🌹मोहम्मद इरफान साहब मक्कड़ दांथल वाले भीलवाडा 🌹

नेक दुख्तर 

🌹 सबिया नूर  🌹🌹 

बिनते
 अब्दुल कदीर मक्कड़ बिछौर वाले बीगोद 
     
  🌹🌹हमराह 🌹🌹

नेक फरजंद

 मोहम्मद निजामुद्दीन 🌹

इब्ने  
  🌹हाजी साहब मोहम्मद फारूक जी मोटियार कोटड़ी 🌹

 *🌹🌹निकाह🌹🌹

🌹 08  साहबान 1445 हिजरी मुताबिक 19 फरवरी  2024 बरोज़ सोमवार बाद नमाज़ ए असर
🌷🌷🌷🌷🌷
 लिहाजा आप सब साहबान से गुजारिश है की इस काम में शिरकत फरमा कर हमें खिदमत का मोका दे ऐन नवाजिश होगी ।

🌹🌹अद्दाईयान🌹🌹 

हाजी मोहम्मद उमर  बिछौर वाले                               7665051328
हाजी अब्दुल सत्तार,9414677118
अब्दुल वहीद 9413655962
हिंगोनिया वाले ( मक्कड़ )
 
🌹 *आपकी आमद के मुंतज़िर* 🌹

मोहम्मद शरीफ 
मोहम्मद सद्दीक 
अब्दुल हकीम 
 अब्दुल कदीर 
अब्दुल कय्यूम
हाजी मोहम्मद फारूक
मोहम्मद आरिफ
अब्दुल सलाम 
मोहम्मद इरफान 
अब्दुल समद 
मोहम्मद यूनुस 
मोहम्मद अयूब
मोहम्मद रफीक 
मुबारिक हुसैन 
अबू बकर सिद्दिक 

🌹चश्मे बराह 🌹
सादिक हुसैन 
शाहिद नूर 
मोहम्मद सोयब 
मोहम्मद सोयब
अब्दुल्लाह 
मोहम्मद खालिद 
मोहम्मद आदिल
मुस्तफा 
मोहम्मद फैज़
अब्दुल मुत्तलिब 
सलाहुद्दीन अय्यूबी 
मोहम्मद याहया
मोहम्मद सद्दीक
व अहले मक्कड़ खानदान
बिछौर वाले बीगोद 

🌹नन्ही गुजारिश🌹
मेली खाला और
मेली आपा की शादी में जलूल जलूल आना
सलाहुद्दीन अय्यूबी
फातिमा जेहरा माहिरा नूर

🌷फर्म  🌷
कदीर मैटल बीगोद
सुप्रीम आयरन बीगोद
कोहिनूर आयरन बीगोद
बाबू आयरन बीगोद
चेतक आयरन चित्तौड़गढ़
शरीफ आयरन बीगोद
उवैसी मेटल बीगोद
न्यू मेटल इंडिया बीगोद
चेतक कार बाजार भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़
 अब्दुल कदीर    9414676834
अब्दुल कय्यूम    9460995186
मोहम्मद इरफान 9982241834
अब्दुल्ला           8209373987
पता,,नीलगरों की मस्जिद के पास बीगोद
multanisamaj#
#मुल्तानीसमाज
www.msctindia.com
8010884848

मैं मुसलमान हूँ , मै प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री नही बन सकता। क्योकि मेरी तादाद कम है और जातिवाद ज्यादा।

लेकिन मैं कलेक्टर, एडीएम, तहसीलदार, कमिश्नर, एसपी, डीएसपी तो बन ही सकता हूँ।। लेकिन मै निकम्मा हूं ,मुझ से घंटो पढ़ाई नही होती, अगर मैं पढ़ने लग गया तो चौराहों की रौनकें ख़त्म हो जाएगी , जो मैं होने नही दूंगा ,मैं पढ़ गया तो गुटखा, ताश पत्तियां छूट जाएगी जो की मैं छोड़ना नही चाहता, मैं पढ़ गया तो मुहल्ले की रौनक कम हो जाएगी , दिन भर आवारा गिर्दी इन्ही मुहल्ले में ही तो करता हूँ मैं। हाँ काम नही है मेरे पास , लेकिन क्या फ़र्क़ पढता है। अल्लाह दो वक़्त की रोटी तो खिला ही देता है ना?? हां मैं मुसलमान हूँ , और पैदा होते है एक सील ठप्पा लग गया था मेरी तक़दीर पर कि मै पंचर की दूकान खोलूंगा या हाथो में पाने पकड़ कर गाड़ियां सुधारूँगा , या बहुत ज्यादा हुआ तो दूसरों की गाड़ियां चलाऊंगा।।
 हां मै मुसलमान हूँ , अपने भाइयो की टांग खिंचाई मेरा अहम काम है।। आखिर मैं क्यों नही पढा ?? या मैं क्यों नही पढ़ पाया? ये सवाल हो सकता है! लेकिन मैं अनपढ़ हूं इसमें शक नही! हां मैं मुसलमान हूं , और हिंदुस्तान में 30 करोड़ हुँ , लेकिन मैं ज्यादातर अनपढ़ , गरीब गन्दी बस्तियों में ही हूं , इसका दोष मैं दुसरो पर मंढता हूं।। मै चाहता हूँ कि मेरे घर आंगन की झाड़ू लगाने भी सरकार आये।। मैं मुसलमान हूं , घर के सामने अतिक्रमण करना भी मेरा अहम काम है। मैं पंद्रह फिट की रोड को आठ फिट की करने में भी माहिर हुँ।।फिर उस आठ फिट की रोड़ पर रिक्शा खडा करना भी मेरा अधिकार है।। हाँ मैं मुसलमान हूँ।। जिसका धर्म 'पाकी आधा ईमान  'तालीम अहम बुनियाद है' मानने वाला है लेकिन मैं इस पर कभी अमल नही करता, मैं हमेशा सउदी अरब दुबई जैसे देशों की दुहाई देकर अपनी बढ़ाई करता हूँ , लेकिन मैने हिंदस्तान में खुद पर कभी कोई सुधार नही किया , न मै सुधरना चाहता हूँ।। हाँ मै मुसलमान हूं , मैं अनपढ़ हूँ , क्यों की माँ-बाप ने बचपन से ही गैरेज पर नौकरी लगाया और मैं गरीब घर से हुँ।। बेहतर तालीम देने के लिए माँ-बाप के पास रुपया नही है। और मेरी कौम तालीम से ज्यादा लंगर को तवज्जोह देती है, वो खिलाने मात्र को सवाब समझती है। मैं मुसलमान हूं , मै खूब गालियां देता हूं, मै रिक्शा चलाता हूं, दूध बेचता हूं वेल्डिंग करता हूं।। मैं गैरेज पर गाड़िया सुधारता हु , मैं चौराहे पर बैठ कर सिगरेट पीता हूं , गांजा पीता हूं ,ताश पत्ते खेलता हूं,क्योंकी मैं अनपढ़ हूं।। और मैं अनपढ़ सिर्फ दो वजह से हूं।। एक–माँ-बाप की लापरवाही, दूसरा–कौम के जिम्मदारो की लापरवाही।। माँ-बाप मजबूर थे, लेकिन मेरी कौम मजबूर न थी, ना है! मैने आंखो से देखा है लाखो रुपयों के लंगर कराते हुए , मैने आँखों से देखा है लाखों रुपए कव्वाली पर उड़ाते हुए , मैने आँखों से देखा है बेइंतहा फ़िज़ूल खर्च करते हुए।।काश!! मेरे माँ-बाप या मेरी कौम मेरी तालीम की फ़िक़्र मंद होती तो आज मै प्रधान मंत्री या मंत्री न सही ,  लेकिन मैं आज क्लेक्टर, एडीएम,कमिश्नर जैसे बड़े पदों पर होता।। बिना वोट पाये भी लाल बत्ती में होता, या कम से कम मैं डॉक्टर, इंजिनियर,आर्किटेक्चर, या एक अच्छा बिजनेस मैन तो होता ही।। लेकिन बचपन से मन में एक वहम घर कर गया है, "कि मियां तुम मुसलमान हो और मुसलमानो को यहाँ नौकरी आसानी से नही मिलती"शेयर करना ना भूले l
#multanisamaj
#मुल्तानीसमाज
www.msctindia.com
8010884848

Thursday, January 4, 2024

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी से पुलिस/CPF/फोर्स में सेवारत की सूची

1-मिर्जा नसीम अहमद(ASI Punjab Police),रजपुरा,पंजाब
2-मौ० इनाम(UP Police),सहारनपुर, बडौत वाले
3-मौ० नदीम(UP Police),सहारनपुर,सिनौलीबडौत वाले
4-मौ० आदिल(UP Police),सहारनपुर, बडौत वाले
5-मौ० नईम(UP Police),सहारनपुर, बडौत वाले
6-मौ० असजद(Delhi Police)अंकुर विहार,लोनी
7-मौ० नाजिम(Immigration)दिल्ली, बडौत वाले
8-इकबाल खान,(Delhi Police)मुस्तफाबाद दिल्ली
9-राजू इकबाल(Delhi Police)खेवडा सोनीपत, बरवाले वाले
10-मंजूर अली,(ASI Delhi Police)दिल्ली
11-फिरोज खान,(हरियाणा पुलिस)जठेडी वाले सोनीपत
12-मौ० इमरान,(हरियाणा पुलिस फरीदाबाद)सोनीपत
13-मौ० दाऊद(CISF)सरूप नगर दिल्ली,बोढा वाले
14-मौ० फारूक(आर्मी)सरूप नगर दिल्ली,बोढा वाले
15-मौ०इरफान(आर्मी)तीयरवाडा कैराना वाले
16-मौ० अमजद(UP Police),इटावा,काकडा मुजफ्फरनगर वाले
17-मौ०फुरकान(CISF), काकडा मुजफ्फरनगर वाले
18-शहजाद(दिल्ली पुलिस), बरवाला वाले 
19-साजिद(यू पी पुलिस), बरवाला वाले 
20- मोहम्मद आरिफ यूपी पुलिस हाल पोस्टिंग बिजनौर गांव ताना  मुकीमहाल झिंझाना जिला शामली
21-मोहम्मद आसिफ (यू पी पुलिस) हरदोई गढ़ी पुख्ता शामली वाले
22-मुहम्मद इमरान (यूपी
 पुलिस), बिजनौर, बागपत वाले   
23-सनव्वर खान  (ASI Delhi Police) पावटी। समालखा। पानीपत
24-मुहम्मद इमरान(ASI Punjab Police)तहसील फिल्लोर डिस्ट्रिक्ट जालंधर पंजाब 
 25-शोयब मिर्जा(UP Police)देवबंद, राडधना वाले
26- मौ आमिर (Indian Air Force) बड़ौत, बरवाले वाले
27- मौ समीर (Indian Air Force) दोघट, बरवाले वाले
28-मौ० परवेज(Delhi Police Wireless Operator)S/O सईनुद्दीन 20 फुटा बडौत,माजरे वाले
29-मौ० नाजिम(ITBP)S/O मौ० इलयास, 20 फुटा बडौत माजरे वाले
30-मौ० फारूक(Airforce)S/O मौ० आदिल बडौत,जठेडी वाले
31Mohammad Naim(CISF)Jhabrera Wale.recently posted in Dehradun.

लिस्ट बनाने में कुछ खामियां रह गई हो तो मुल्तानी समाज न्यूज के प्रधान संपादक ज़मीर आलम जी के मोबाईल नंबर 8010884848 पर व्हाट्सऐप मैसेज करके बता सकते है। जितने नाम हमें प्राप्त हुए है इन सभी के नाम फोटो www.multanisamaj.com पर हमेशा देखें जा सकेगे छूट गए नाम हमें भेजते रहे । आपका इसी प्रकार हमेशा सहयोग मिलता रहेगा इसी उम्मीद के साथ आपका अपना ज़मीर आलम मुल्तानी
#multanisamaj
#मुल्तानीसमाज
8010884848
www.msctindia.com

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी का यह शख्स, मुल्तानियों की राजधानी खतौली में आप सबसे मदद मांग रहा है।

पूरे देश में मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी की बात करें तो हमारी बिरादरी की सबसे ज्यादा तादाद उत्तर प्रदेश के जिला मुज़फ्फरनगर के कस्बा खतौली में है। बिरादरी की राजधानी का एक शख्स बहुत ही ज्यादा परेशान हाल है। यह खुद बीमार है इनकी बीमारी के चलते घर में फाके का माहोल बना हुआ है। बिरादरी के खिदमतदार जो भी शख्स इनकी इमदाद करना चाहे खबर मैं इनका आधार कार्ड और बैंक एकाउंट डीटेल सेंड की जा रही है। खतौली के बिरादरी के जिम्मेदार भी इस मामले का संज्ञान लें, यदि आपको लगे कि इनकी सचमुच मदद करनी चाहिए तो दिल से इनकी पूरी मदद करें ।
इनका नाम रईस आज़म वल्द मोहम्मद याकूब मुकाम श्यामपुरी, इस्लामनगर मोबाईल नंबर - 9358821545 है। 

#multanisamaj
#मुल्तानीसमाज
8010884848
www.msctindia.com

Wednesday, January 3, 2024

बी डी सी की मांग पर ग्राम बिड़ौली में लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट ग्राम वासी हुए खुश

बिड़ौली। सहारनपुर एम एल सी वंदना वर्मा के निधि से मिली दस सोलर स्ट्रीट लाइट को ग्राम पंचायत बी डी सी फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया के नेतृत्व में गांव बिड़ौली सादात में लगाई गई आप को बता दे कि बुधवार को गांव बिड़ौली सादात के मकतब इमामिया, पीतम सिंह का तिराहा,इमाम बारगाह चौक, आइसा मस्जिद की गली में, अय्यूब शाह की गली में, आदि दस जगहों पर सोलर स्ट्रीट लगाने का कार्य किया गया कार्य की सभी ग्रामवासियों ने प्रसशा करते  हुए ग्राम वासियो ने बीडीसी का आभार जताया ग्राम वासी सोलर स्ट्रीट लाइट लगने पर खुश हुए, ग्राम बीडीसी फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया ने बताया कि ग्राम में रात्रि में अंधेरा रहता है जिसकी वजह से ग्राम वासियो को समस्या का का सामना करना पड़ रहा था अब गांव रोशन होगा और बीडीसी ने कहा कि हम ग्राम में विकास करायेगे जो प्रदेश सरकार की योजनाए चल रही है हम प्रदेश सरकार से निवेदन करेंगे और ग्राम वासियो को योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे। कार्येक्रम में ग्राम पंचायत सहायक सलमान, मेहबूब प्रधान, बाकिर अली, पीतम सिंह, लियाकत शाह, मंसूर शाह,सय्यद आफताब मेहदी, सय्यद दानिश रज़ा, तौसीफ, मतलूब, वसी, सकील,अनीस, आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat
#समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848

Tuesday, January 2, 2024

बिरादरी से अपील ब-राय करम आखिर तक जरूर पढ़ें ।

 बहुत इज्जत अदब और अहतराम के काबिल मोहतरम जनाब मुस्लिम मुल्तानी लौहार बढ़ई बिरादरान अस्सलामु अलैईकुम जी । आपकी करोड़ों रु की लागत और आप लोगों की उम्मीदों और आप लोगों की हमदर्दी से बनी अंजुमन मुल्तानी मुग़ल आह्नग्रान रजि० बड़ौत जिला बाग़पत के बारे में मैंने कुछ रोज पहले एक आडियो, एक वीडियो, और लिखित पोस्ट आप लोगों की खिदमत में पेश की थी । बिरादरी के लोगों की दूर दूर से चारों  तरफ से प्रतिक्रियाएं आई अंजुमन की बदहाली को देखकर अंजुमन से मुहब्बत करने वाले सभी हजरात को हैरानी हुई , आश्चर्य , अफ़सोस और दुःख हुआ । सबने मेरे द्वारा आप लोगों तक भेजी गई लिखित पोस्ट, आडियो और वीडियो भेजने के काम को सही ठहराया । मैं आप लोगों तक बात पहुंचाना चाहता हूं कि- मैं समझता था कि मेरे द्वारा पोस्ट की गई और आपकी खिदमत में पेश की गई आडियो, वीडियो और लिखित पोस्ट कुछ रंग लायेगी और अंजुमन के औहद्देदार कुछ शर्माएगें ,  अंजुमन के कुछ हालात सुधरेंगें । कुछ सफ़ाई, रंग कली वगैरा का काम शुरू होगा अंजुमन में दीया-बत्ती , झाड़ू पोछा होना शुरू हो जायेगा । आप बिरादरान के लिये बैठने उठने और चाय और हुक्का पानी का अंजुमन में आपके सम्मान होने का कुछ सामान तरीका और तर्तीब हो जायेगी ।  आप हजरात को अवगत कराना चाहता हूं कि अंजुमन कमेटीयों में हठधर्मी, बाहुबलीपन, दादागिरी, दबंगता और बे-शर्मी इतनी ज्यादा हावी है कि अंजुमन की बदहाली का लेख वीडियो, आडियो वायरल होने के 5 / 6 दिन बीत जाने पर भी अंजुमन के जिम्मेदार दार लोगों को अपनी लापरवाही का अपनी जिम्मेदारियों का अहसास तक नहीं हुआ । लगता है कि 15 अगस्त के झंडा फहराने के बाद अब 5 महिने 11 दिन बाद यानि  26 जनवरी 2024 को ही अंजुमन के कुछ  हिस्से में ध्वजा रोहण (झण्डा फहराने के वक्त) के वक्त ही अंजुमन के दरवाजे खुलेंगे । कुछ बकवासी भाषण चलेंगें,  कुछ ज़लालत से लबरेज़ चाय चलेगी, कुछ बे-शर्मी की प्लेटों में रखकर कुछ खाने को भी मिल सकता है । और अंजुमन के दरवाजे आने वाले चुनाव तक या फिर 15 अगस्त 2024 तक के लिये पूर्व की भांति अंजुमन का गेट बिरादरी के लिये फिर से बंद होकर ताला लग जायेगा । बिरादरी और अंजुमन के इस दर्द में यदि आप लोग भी मेरे साथ हो तो इस बात को आगे बढ़ाकर अंजुमन और बिरादरी का साथ दीजिये । सिर्फ आपका साथ ही अंजुमन में रौनक ला सकता है । डरो नहीं आगे आओ । शुक्रिया बिरादरान। अस्सलामु अलैईकुम जी 9027004684, 9917866561 आपका बेटा आपका भाई अलीहसन मुल्तानी अंजुमन के पास बड़ौत जिला बाग़पत उ0प्र0
#multanisamaj
#मुल्तानीसमाज
8010884848
🚫 नोट:- खबर में सभी फोटो काल्पनिक लगाए गय है।