Tuesday, November 30, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शाहीन बानो मुल्तानी बनी प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ उत्तराखंड


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्यों में प्रदेश,मंडल,जिला स्तर पर सभी प्रकोष्ठ के पदों पर बम्पर नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है। सभी प्रदेशो में जल्द से जल्द  नियुक्तियों
का अतिमहत्वपूर्ण कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों मुखियाओ सहित सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी

समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब द्वारा 
सहसपुर जिला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेत्री शाहीन बानो मुल्तानी W/O जनाब अब्दुल सत्तार साहब को उत्तराखंड राज्य से प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया है। इन्हें प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ उत्तराखंड राज्य का प्रभार देते हुए  शाहीन बानो मुल्तानी जी को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलो से महिला प्रकोष्ठ की अपनी प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी मंडल व जिलो पर अध्यक्षाओं और जनगणना

अधिकारी सहित तमाम प्रकोष्ठ  पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के सभी प्रकोष्ठों पर चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान शाहीन बानो मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मो0 इरफान चमोली जी के मोबाइल न0 9412029100 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय

उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानो मुल्तानी व प्रदेश अध्यक्ष मो0 इरफान चमोली जी को उत्तराखंड राज्य की अपनी अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे उत्तराखंड प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा शाहीन बानो मुल्तानी जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

दरगाह कमेटी कर्मचारियों ने वेतनमान व अन्य समस्याओं को लेकर अध्यक्ष अमीन पठान को मांग पत्र सौंपा,

 



अजमेर । सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, दरगाह कमेटी के कर्मचारी जो दरगाह परिसर में साफ सफाई व अन्य सफाई कर्मी व कर्मचारी कार्य करते है इनकी बनाई" दरगाह कमेटी कर्मचारी विकास संगठन अजमेर राजस्थान" द्वारा आज दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान को एक मांग पत्र सौंपा



 इस मांग पत्र में उनकी मांगें इस  प्रकार हैं 

1. दरगाह कमेटी के कर्मचारियों का वेतनमान सन 2009 के बाद अब तक रिवाईज नहीं किया गया है और महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। महंगाई की अपेक्षा दरगाह कमेटी के कर्मचारियों की मासिक तन्ख्वाह बहुत ही कम है जिससे गुजारा नहीं हो पाता है,


 2. केन्द्र व राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को सातवा वेतनमान दे दिया है जिसमें न्यूनतम वेतन रुपये 25,000/- प्रतिमाह मिल रहा है जबकि दरगाह कमेटी के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन रुपये 10,000/- प्रतिमाह से भी कम है।


3. दरगाह कमेटी कर्मचारियों की पेंशन सन 2016 से प्रारम्भ कर दी गई थी जो अचानक बिना किसी कारण के बंद कर दी गई, इसे पुनः लागू किया जाये,


 4. दरगाह कमेटी के कर्मचारियों को पूर्व में जो मेडिकल सुविधा के रूप में रुपये 150/- प्रतिमाह दिये जाते थे उसे बढ़ाकर पुनः पूर्व की भांति ही तनख्वाह में शामिल कर दिया जाये,


5. जो कर्मचारी कई वर्षों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है उन्हें नियमित जाये,


 6. जिन कर्मचारियों को उम्र की अधिकता की वजह से अब तक फिक्स से ग्रेड में नहीं किया गया किया है उन्हें आयु में छूट देते हुए ग्रेड में किया जाये, अतः हम यह मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए निवेदन करते हैं कि एक माह में इस मांग पत्र पर कर्मचारियों के हित में सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाने की सूरत में संगठन / समस्त कर्मचारी आगामी उर्स के आयोजन में सहयोग नहीं करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी,

Monday, November 29, 2021

स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ पर पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन





शाहपुरा, 28 नवंबर। भीलवाड़ा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता दौड  पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।



 युसूफ मोहम्मद ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस ने सांप्रदायिक मानसिकता के चलते लोगों को इकट्ठा होने नहीं दिया और उनके ऊपर बल प्रयोग करके उन्हें तितर-बितर कर दिया। 

 संगठन के कई नेताओं और आम लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर इन लोगों के खिलाफ गैर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई वह निंदनीय है।

 यह संगठन का राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसके अंतर्गत देश के कई हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।इसी कड़ी में भीलवाड़ा में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना था,लेकिन भीलवाड़ा पुलिस ने संघ परिवार के दबाव में आकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

 जबकि हकीकत यह है कि 2 दिन पूर्व भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के स्वागत में तथा एक मंत्री के स्वागत में हजारों की संख्या में  लोग इकट्ठा हुए थे।  राज्य में सेक्युलर कांग्रेस सरकार होने के बावजूद अल्पसंख्यकों के संगठनों पर इस तरीके की कार्यवाही होना अपने आप में सवाल पैदा करता है। 

यह पहली बार नहीं है जब भीलवाड़ा प्रशासन ने इस तरीके से बलपूर्वक संगठन के कार्यक्रमों को रुकवाया है बल्कि संघ परिवार के दबाव में पूर्व में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर संगठन के कार्यक्रमों में रुकावट पैदा करता रहा है।

 अतः मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे सांप्रदायिक मानसिकता के पुलिस कर्मियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करें। राज्य सरकार को धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए सभी धर्मों के संगठनों को कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की जाए और आज की गैर कानूनी पुलिसिया  कार्यवाही के खिलाफ जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। 

उन्होंने कहा कि संगठन मुख्यमंत्री से शीघ्र मिलकर भीलवाड़ा पुलिस की शिकायत दर्ज करवाएगा और मामले की जांच की मांग करेगा। ज्ञापन देते समय एसडीपीआई पार्षद यूसुफ मोहम्मद, कन्वीनर यूसुफ अब्बासी शकील मोहम्मद सलीम खान सिराजुद्दीन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से इंजीनियर मोहम्मद आरिफ़ को बनाया जिला जनगणना अधिकारी यमुनानगर

 


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जनगणना अधिकारी की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये सभी ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है | कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को यमुनानगर , हरियाणा जिला चैयरमेन नोशाद मिर्ज़ा जी द्वारा यमुनानगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब मोहम्मद आरिफ़ वल्द जनाब फ़ैज़ मोहम्मद मुल्तानी साहब को यमुनानगर हरियाणा से जिला जनगणना अधिकारी

मनोनीत किया है। इन्हें  जिला यमुनानगर का जनगणना अधिकारी का पदभार देते हुए मोहम्मद आरिफ जी को यमुनानगर शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित जिले की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ नोशाद मिर्ज़ा के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान यमुनानगर के लिये नोशाद मिर्ज़ा जी के मोबाइल न0 :- 8708766626 पर व सिटी चैयरमेन मोहम्मद आरिफ़ जी के मोबाइल न0 9896034958 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। हरियाणा के प्रदेश चैयरमेन महबूब खान मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9896416869 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी

जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त जिला जनगणना अधिकारी यमुनानगर मोहम्मद आरिफ़ जी को यमुनानगर जिले के सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के जिला जनगणना अधिकारी यमुनानगर के कार्यकाल में यमुनानगर शहर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे हरियाणा प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त जिला जनगणना अधिकारी मोहम्मद आरिफ जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Saturday, November 27, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी जाहिद खान को बनाया सिटी चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ यमुनानगर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है। कि सभी राष्ट्रीय व

प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को यमुनानगर , हरियाणा जिला चैयरमेन नोशाद मिर्ज़ा जी द्वारा यमुनानगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब जाहिद खान वल्द जनाब याद मोहम्मद मुल्तानी साहब को यमुनानगर हरियाणा से सिटी चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया है। इन्हें सिटी चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ  जिला यमुनानगर का प्रभार देते हुए जाहिद खान जी को यमुनानगर शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित यमुनानगर शहर की कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ व सभी ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठ पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से

जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ नोशाद मिर्ज़ा के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान यमुनानगर के लिये नोशाद मिर्ज़ा जी के मोबाइल न0 :- 8708766626 पर व सिटी चैयरमेन जाहिद खान जी के मोबाइल न0 9253024591 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। हरियाणा के प्रदेश चैयरमेन महबूब खान मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9896416869 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ

उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त सिटी चैयरमेन यमुनानगर युवा प्रकोष्ठ जाहिद खान जी को यमुनानगर जिले की कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के सिटी चैयरमेन यमुनानगर युवा प्रकोष्ठ के कार्यकाल में  यमुनानगर शहर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे हरियाणा प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त सिटी चैयरमेन जाहिद खान जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

अजमेर के 2 स्थान माइक्रो कन्टेन्टमेंट जोन घोषित,धारा 144 लागू, आवागमन पर रोक


 

अजमेर 27 नवम्बर, 2021

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों में जिला प्रशासन हाइ अलर्ट मोड में है। 

इसी कड़ी में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र अग्रवाल ने आज अजमेर के शिव विहार कॉलोनी चौधरी कॉलोनी के पीछे वैशाली नगर अजमेर में 4 व्यक्तियों तथा डायनेस्टी अपार्टमेंट कोटड़ा अजमेर में 6 व्यक्तियों के करोना संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे को रोकने के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से शिव विहार कॉलोनी वैशाली नगर तथा डायनेस्टी अपार्टमेंट कोटड़ा को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, 

तथा उक्त स्थानों पर धारा 144 जारी रहेगी उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों की सीमाओं में रहने वाले  नागरिक गण अपने निवास स्थान से अनावश्यक कारण से आ जा नहीं सकेंगे।

 कोरोनावायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की राहत मदद हेतु नियुक्त मॉडल एवं प्रभारी अधिकारी चिकित्सा दल से संपर्क करेंगे। हालांकि यह प्रतिबंध बीमार व्यक्तियों तथा आवश्यक सेवाओं के जरूरतमंद व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।

 उक्त दोनों क्षेत्रों में व्यवसायिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान, किराना जनरल स्टोर, सब्जी की दुकानें बंद रहेगी हालांकि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जनरल स्टोर एवं किराना संबंधित सामानों को डोर टू डोर डिलीवर किया जा सकेगा।

आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किया है जो कि 1 दिसंबर 2021 रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा

Friday, November 26, 2021

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा ने दिया ज्ञापन, व वार्ड नं 12से मोहम्मद आशिक वार्ड अध्यक्ष बने

 

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा राजस्थान यूनिट के 

             प्रदेशअध्यक्ष शाहबाज़ अहमद सिद्दीकी ने



 मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत जी के नाम ऐ.डी.एम् फर्स्ट को 

दिया ज्ञापन 

                           


                                          

और मांग करी कि मदरसा बोर्ड उर्दू शिक्षक हज कमेटी वक़्फ़ बोर्ड

 पर जल्द से जल्द बहाली दी जाए, 



और साथ ही अजमेर के वार्ड नंबर 12 से मोहम्मद आशिक़ को वार्ड

 अध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी, 



इस मौके पर शहबाज अहमद सिद्दीकी और मोर्चा के तमाम

 कार्यकर्त्ता मौजूद रहे,




Thursday, November 25, 2021

अजमेर,🌹 खानवादऐ मोहम्मद बख़्श के चमन में खिली कलियाँ 🌹

 




🌹اسلام علیکم🌹       
      🌹بسم اللہ الرحمن الرحیم🌹

✨इत्तिला तारीख  निकाह ✨




💐ब्रादराने एहले मुल्तानी लोहार💐
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹



✨ अस्सलामु अलैकुम  व रहमतुल्लाही व बरकताहू ✨




बड़ी खुशी के साथ तहरीर है कि मरहूम अब्दुल हमीद साहब के पोतों और हमारे भाई जनाब अब्दुल रहीम साहब पँवार के साहबज़ादों का निकाह इस तारीख के तहत होना क़रार पाया है  इंशाअल्लाह



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🌹नूरे नज़र  *मोहम्मद हसन* सल्लमहू🌹  

इब्न अब्दुल रहीम साहब पँवार, अजमेर शरीफ 

              हमराह 
🌹लख्ते जिगर  *अलीशा नूर* सल्लमहा🌹  
बिन्ते अब्दुल जब्बार साहब होटल वाले,इंदौर  

 प्रोग्राम इंशाअल्लाह 
 बारात रवानगी=9दिसम्बर 2021बरोज़ जुमेरात, रात 9बजे बज़रीऐ बस 
निकाह ख्वानी =10दिसम्बर 2021बरोज़ जुमा बाद नमाज़ असर इंदौर में 

🌹नूरे नज़र *अबुलहसन* सल्लमहू🌹
इब्न अब्दुल रहीम साहब पँवार, अजमेर शरीफ  

                   हमराह
🌹लख्ते जिगर *शाइस्ता नूर* सल्लमहा 🌹
बिन्ते मरहूम अब्दुल सत्तार साहब पँवार, अजमेर शरीफ 

निकाह ख्वानी 12दिसम्बर 2021बरोज़ इतवार बाद नमाज़ असर 

वलीमा दावते तआम "मोहम्मद हसन, अबुल हसन"  =13दिसम्बर 2021बरोज़ पीर बाद नमाज़ मग़रिब, बमुक़ाम सकीना पैलेस अंदरकोट, अजमेर शरीफ 

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷



लिहाज़ा आप सभी हजरात से गुजारिश है कि इस प्रोग्राम में शिरकत फरमाएं और इस काम को अंजाम दें 



बमुक़ाम =लोहार कॉलोनी झरनेश्वर रोड अंदरकोट, अजमेर शरीफ  
9828726070, 9772418331

अजमेर,🌹 खानवादऐ मोहम्मद बख़्श के चमन में खिले फूल🌹

 







🌹اسلام علیکم🌹       

      🌹بسم اللہ الرحمن الرحیم🌹


✨इत्तिला तारीख  निकाह ✨




💐ब्रादराने एहले मुल्तानी लोहार💐

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


✨ अस्सलामु अलैकुम  व रहमतुल्लाही व बरकताहू ✨


बड़ी खुशी के साथ तहरीर है कि मरहूम हाजी अब्दुल करीम साहब की  पोती और हमारे भाई मरहूम जनाब अब्दुल सत्तार साहब पँवार की साहबज़ादी का निकाह इस तारीख के तहत होना क़रार पाया है  इंशाअल्लाह



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸



🌹नूर चश्मी *शाइस्ता नूर* सल्लमहा 🌹


बिन्त मरहूम अब्दुल सत्तार साहब पँवार, अजमेर शरीफ 


              हमराह 

🌹नूरचश्म *अबुलहसन* सल्लमहू🌹 

अब्दुल रहीम साहब पँवार, अजमेर शरीफ 


 प्रोग्राम इंशाअल्लाह 

💐सगाई व हार फूल💐 11दिसम्बर 2021मुताबिक़ 6जमादिउलअव्वल 1443हिजरी बरोज़ सनीचर बाद नमाज़ मग़रिब 


💐निकाह व दावत तआम 💐

12दिसम्बर 2021मुताबिक़ 7जमादिउल आखिर 1443हिजरी बरोज़ इतवार 



लिहाज़ा आप सभी हजरात से गुजारिश है कि इस प्रोग्राम में शिरकत फरमाएं और इस काम को अंजाम दें 




बमुक़ाम =सकीना पैलेस अंदरकोट अजमेर शरीफ 

9828684855,9829179441


Tuesday, November 23, 2021

शाहपुरा, पॉपुलर फ्रंट के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

 



शाहपुरा: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट् अभियान 2021 के तहत शाहपुरा में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया ।



पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में इस अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़, योगा, कुश्ती, मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन, खेलकूद प्रतियोगिता, वेटलिफ्टिंग,नशा मुक्ति  कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फुटबॉल मैच का प्रारंभ अंजुमन सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सैयद सदाकत अली ने किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य रोचक मुकाबला रहा टीम ए ने टीम बी को 3-2 से हराया।

इस मौके पर एसडीपीआई पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने कहा कि खेलकूद के द्वारा मानसिक विकास होता है और स्वस्थ मस्तिष्क रहने पर इंसान अच्छी सोच रखता है। एक अच्छे समाज और विकास के लिए अच्छी सोच का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में इस दौरान पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद, मोइनुद्दीन शाह, शकील सिलावट, नसीब गोरी, इनायत अली, मुजक्किर हुसैन, फरहान, मोहम्मद आरिफ, सोहराब अली, रफीक मोहम्मद, मुख्तार अली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी मो0 सोबान को बनाया नगर सचिव युवा प्रकोष्ठ


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम मुल्तानी ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेशों के चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है।

कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को ज़िला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ शामली , उत्तरप्रदेश जनाब मेहरान अहमद जी ने शामली जिले के थानाभवन निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब मोहम्मद सोबान वल्द जनाब सज्जाद मुल्तानी साहब को थानाभवन शहर से नगर सचिव थानाभवन युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है। जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ मेहरान अहमद जी ने शामली जिले से नगर सचिव थानाभवन, युवा प्रकोष्ठ का प्रभार देते हुए उन्हें नगर कार्यकारिणी बनाने की भी ज़िम्मेदारी सौपी है।

इन्हें कस्बा थानाभवन, जिला शामली,उत्तरप्रदेश  के साथ साथ आसपास की सभी ग्राम पंचायतों के *चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व जनगणना अधिकारी की नियुक्तियां भी करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर की कार्यकारिणी बनाने पर पूरा बल दिया गया है !! पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ शामली मेहरान अहमद जी के मोबाइल न0 :- 7417465360 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन अलीहसन मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9917866561 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है।

पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। मो0 सोबान जी को अपने कस्बे की कार्यकारिणी बनाकर जिला चैयरमेन के जरिये मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के नगर सचिव थानाभवन जिला शामली  के कार्यकाल में थानाभवन कस्बे में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे जिला शामली में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त नगर सचिव  मोहम्मद सोबान जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Monday, November 22, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से समाजसेवी नोशाद मिर्ज़ा को बनाया जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ यमुनानगर

 


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व



*मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 23 नवंबर 2021 को यमुनानगर , हरियाणा जिले के निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब नोशाद मिर्ज़ा  वल्द जनाब मुख्तियार मुल्तानी साहब को यमुनानगर जिले से जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ मनोनीत किया गया है।

जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ  जिला यमुनानगर का प्रभार देते हुए नोशाद मिर्ज़ा जी को यमुनानगर जिले के सभी कस्बों और ग्राम पंचायत चैयरमेन व जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ व जनगणना अधिकारी की नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी जिला कार्यकारिणी बनाने पर पूरा बल दिया जाये !! पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान नोशाद मिर्ज़ा जी के मोबाइल न0 :- 8708766626 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है।

हरियाणा के प्रदेश चैयरमेन महबूब खान मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9896416869 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नोशाद मिर्ज़ा जी को यमुनानगर जिले की कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के जिला चैयरमेन जिला  के कार्यकाल में जिला यमुनानगर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे हरियाणा प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त जिला चैयरमेन नोशाद मिर्ज़ा जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Thursday, November 18, 2021

दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब,हरियाणा,गुजरात सहित राजस्थान व मध्यप्रदेश की सभी कार्यकारिणी भंग

 


देश की राजधानी दिल्ली से संचालित पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम *मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट* ने एक साल पूर्व दिल्ली,उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब व गुजरात सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड राज्यों के प्रदेश प्रभारी बनाकर उनको जिला प्रभारी बनाने के आदेश दिये गए थे। इस मुहिम में राजस्थान व मध्यप्रदेश दोनों राज्यों में ट्रस्ट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज़नाब हाजी मोहम्मद इक़बाल काज़ी जी की मेहनत रंग लायी और इन्होंने इन प्रदेशों के प्रभारियों सहित सभी जिलों पर जिला प्रभारियों की नियुक्तियां करके एक नया इतिहास रचा था।

जबकि बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है। कि दिल्ली और दिल्ली के आसपास के सटे सभी राज्यों में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कोई खास मेहनत नही की जिससे ट्रस्ट की अन्य राज्यों में बहुत किरकिरी भी हुई इन्ही सब मसलों पर क़ई बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग भी हुई जिसमें हर बार एक ही निर्णय लिया गया कि सभी नियुक्त पदाधिकारियों को एक बार पुनः कुछ समय के लिये मौका दिया जावें ट्रस्ट ने अब अपना अंतिम फैसला ले लिया है।

जिसमें यह निर्णय हुआ है कि सभी पदाधिकारियों को एक माह यानी पूरे 30 दिन का समय अपनी कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपने का दिया जावें । कोर कमेटी ने ट्रस्ट के अंतिम फैसले पर मुहर लगाते हुए सभी नियुक्त पदाधिकारियों को 20 दिसंबर तक अपनी अपनी जिला कार्यकारिणी और सदस्यता नवीनीकरण करानी होगी अन्यथा 31 दिसंबर तक उपरोक्त सभी कार्यकारिणी भंग करके नई कार्यकारिणी बनायी जायगी। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि पूरे देश से बिरादरी का कोई भी सामाजिक कार्यकर्ता जो कौम की खिदमत करने का जज्बा रखते हो आगे आये और ट्रस्ट की इस मुहिम का हिस्सा बनकर कौम की तरक्की के सहयोगी बनें।

एक जनवरी से मुल्तानी समाज की मुख्य बॉडी, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ सहित MS BUSINESSMEN CLUB ( एम0 एस0 बिजनेसमैन क्लब व मुल्तानी समाज न्यूज़ ( press ) आदि के आईकॉर्ड और मेम्बरशिप सर्टिफिकेट अलग अलग डिजाइन और इंटरनेशनल स्तर की क़्वालिटी के होगें। स्पेशल अनुरोध जिन पदाधिकारियों की सदस्यता समाप्त हो गयी है वो जल्द से जल्द अपनी सदस्यता नवीनीकरण करा लें। अन्यथा  दिसंबर के बाद उनकी सदस्यता हमेशा हमेशा के लिये समाप्त कर दी जाएगी ,मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था ने अपनी बिरादरी के युवाओँ को लुभाने के लिये अभी तक 3 बड़े इवेंट ( जशन मनाने के मौके ) मुहैया कराये है। जिनमें सबसे पहले हर साल 12 नवंबर "मुल्तानी-डे हर साल 17 जून " मुल्तानी स्थापना दिवस" व 28 अगस्त " मुल्तानी जनगणना दिवस है। अब ट्रस्ट एक नया इवेंट और कराये जाने पर विचार कर रही है जो 31 जनवरी या मार्च में मनाया जा सकता है उसको " मुल्तानी एकता दिवस " के रूप में यादगार बनाया जायगा इस इवेंट की तिथि की घोषणा जल्द ही तय कर दी जाएगी

@मुल्तानी समाज न्यूज़

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने वरिष्ठ समाजसेवी फुरकान अहमद बैग को दी बड़ी जिम्मेदारी जिला चैयरमेन सहारनपुर बनाये गए


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन  की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है, जल्द से जल्द यह कार्य पूरा करने के आदेश सभी पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम मुल्तानी ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के

सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला चैयरमेन, जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ व जिला चैयरमेन महिला प्रकोष्ठ के अतिमहत्वपूर्ण पदों की अविलंब नियुक्तियां करके नाम मुख्यालय को भेजें।  इसी श्रृंखला में आज दिनांक 18 नवंबर 2021 को सहारनपुर जिले के पुल जोगियान निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ज़नाब फुरकान अहमद बैग वल्द मरहूम जनाब एच0 एम0 इस्माइल जी को सहारनपुर जिले से जिला चैयरमेन  मनोनीत किया गया है। जिला चैयरमेन  सहारनपुर का प्रभार देते हुए फुरकान अहमद बैग जी को सहारनपुर जिले के सभी कस्बों और ग्राम पंचायत

चैयरमेन व जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ व जनगणना अधिकारी की नियुक्तियां करनी है । इनको अभी  नगर चैयरमेन गंगोह, नगर चैयरमेन नकुड़, नगर चैयरमेन रामपुर, नगर चैयरमेन नानोता, नगर चैयरमेन देवबंद, नगर चैयरमैन बेहट, नगर चैयरमेन छुटमलपुर, नगर चैयरमैन नागल, नगर चैयरमेन तीतरो, नगर चैयरमैन, चिलकाना, नगर चैयरमेन हरोडा सहित अपनी जिला कार्यकारिणी बनाने पर पूरा बल दिया जाये !!  इन सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान फुरकान अहमद जी के मोबाइल न0 :- 9760331440 पर कॉल करके पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के चैयरमेन अलीहसन मुल्तानी

जी के मोबाइल न0 :- 9027004684 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। फुरकान अहमद जी को सहारनपुर जिले की  कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया गया है। आशा है अपने एक साल के जिला चैयरमेन, जिला सहारनपुर के कार्यकाल में जिला सहारनपुर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट फुरकान अहमद जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Tuesday, November 16, 2021

"एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया" की और से त्रिपुरा में हो रही हिंसा के ख़िलाफ चूरू ज़िला कलेक्टर को को ज्ञापन दिया

 


एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया की और से त्रिपुरा में हो रहे मुस्लिमों पर हिंसा व मस्जिदों में की व क़ुरआन पाक की बे हुरमति के के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम चूरू ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई की जल्द अज़ जल्द त्रिपुरा में उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई 



इस मौके पर वरिष्ठ प्रभारी मौलाना मुमताज अली शाह कादरी

 चूरू जिला अध्यक्ष घीसू शाह आसलू  प्रदेश संगठन सचिव अब्दुल सत्तार शाह 

राजस्थान में सलाहकार बोर्ड मेंबर आमीन शाह खोखर, मौलाना नवाब अली शाह 

और समाज के जाने-माने लोग शामिल हुए,

Monday, November 15, 2021

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान का जयपुर में हुआ उद्घाटन

 


14 नवम्बर 2021

जयपुर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत जयपुर से की। ‘‘स्वास्थ्य नागरिक स्वस्थ राष्ट्र’’ के नारे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम को हवा महल से स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ को महापौर मुनेश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इसके बाद यह मैराथन दौड़ चार दरवाजा स्थित महिला पार्क में पहुंची और वहां स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मार्शल आर्ट, योगा और व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद साकिब ने कहा कि हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए यहां के प्रत्येक नागरिक का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपना बचाव करने के लिए, जरूरत पड़ने पर दौड़ कर कही पहुंचने के लिए आपका स्वस्थ होना जरूरी है।

जयपुर में तेज गति से बढ़ते हुए नशे के बारे में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इसके खिलाफ गली-गली में लोगों को जागरूक किया जाए और इससे लड़ा जाए और इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाए। जयपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे लईक हसन नकवी ने बताया कि नशा कोई सा भी हो चाहे वो गुटखा, बीड़ी, तंबाकू और शराब का ही हो जो कि अपराध की श्रेणी में नहीं आता है लेकिन स्वास्थ्य के हिसाब से बेहद खतरनाक है और उन्होंने कई लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतते देखा है।

 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय सचिव यास्मीन फारूकी ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट देश में हर अच्छा काम करने के लिए जाना जाता है और यह काम स्वास्थ्य के लिए जागरूकता का है बहुत ही सराहनीय हैं। मैं इनको मुबारकबाद देती हूं और प्रशासन से अपील करती हूं कि जन जागरूकता और जन कल्याण के लिए कार्य कर रही संस्था पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को पूरा सहयोग करें और उनकी हौसला अफजाई करें। उन्होंने महिलाओं को भी अपनी रक्षा के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।


जमीअत उलमा हिंद जयपुर के अध्यक्ष मुफ्ती अखलाक उर रहमान कासमी ने कहा कि इस्लाम में स्वास्थ्य को बहुत अहमियत दी गई है और अल्लाह के पैगंबर ने एक स्वस्थ्य आदमी को कमजोर आदमी से ज्यादा पसंद फरमाया। उन्होंने कहा कि अगर समाज में नशा साजिशन फैलाया जा रहा है तो पूरे समाज को इससे मिलकर लड़ना होगा और उसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी मस्जिद के इमामों की हैं। कार्यक्रम में नेशनल वुमन फ्रंट की प्रदेश अध्यक्ष वाजिदा परवीन, ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुर्तजा जावेद, एसडीपीआई के प्रदेश सचिव डॉक्टर साहबउद्दीन ने भी शिरकत की। पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने आए हुए लोगों, मेहमानों और प्रशासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया गया जिसमें मीडिया को इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगठन के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाकिब, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ व सचिव ताज मोहम्मद ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। भवदीय : जाबिर खान ,मो.नं. 8239433111, प्रदेश मीडिया प्रभारी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, राजस्थान.

@Multani Samaj

8010884848

7599250450