मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्यों में प्रदेश,मंडल,जिला स्तर पर सभी प्रकोष्ठ के पदों पर बम्पर नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है। सभी प्रदेशो में जल्द से जल्द नियुक्तियों
समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब द्वारा
अधिकारी सहित तमाम प्रकोष्ठ पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के सभी प्रकोष्ठों पर चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान शाहीन बानो मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मो0 इरफान चमोली जी के मोबाइल न0 9412029100 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानो मुल्तानी व प्रदेश अध्यक्ष मो0 इरफान चमोली जी को उत्तराखंड राज्य की अपनी अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे उत्तराखंड प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें। ट्रस्ट नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा शाहीन बानो मुल्तानी जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450