Saturday, September 24, 2022

एक वक़्त था जब बुर्क़ा या अबाया पर्दा और हया की अलामत कहलाता था


फिर बुर्के ने सफर तय किया और फिटिंग की तंग गलियों व तारीक गलियों से होता हुआ जिस्म के साथ ऐसा चिपकता गया कि अब बुर्के को भी बुर्के की ज़रूरत पड़ गई है 

और अब दौर ए जदीद का बुर्क़ा बेहयाई का सिम्बल बन चुका है।

फिर सलवार और सलवार से ट्राउज़र,फिर ट्राउज़र से स्किन टाइट पजामे जो आहिस्ता-आहिस्ता ऊपर को सरक रहे हैं


सर पे चादर से दुपट्टा जो सर से बिल्कुल ग़ायब हो रहा है 


अब कमीज़ का गला है जो आगे और पीछे से नीचे की तरफ सरक रहा है !!

ये दर्शाता है कि अब तरबियत गाह या दर्सगाह,माँ की  गोद नहीं, बल्कि 32" स्क्रीन का tv और 6" की मोबाइल स्क्रीन है !!


मुस्लिम ख्वातीनो की तरक़्क़ी का सफर अभी मज़ीद जारी है जो मुख्तसर और तंग लिबास से निकलकर बेलिबासी और बेहयाई की तरफ अग्रसर है !!

अल्लाह ख़ैर करे...सभी मुस्लिम ख्वातीनो की.

कल तक जिन्हें छू नहीं सकती थी गैर नज़रे.

आज वह रौनक ए बाज़ार नज़र आ रही हैं.


अल्लाह तआला सभी मुस्लिम ख्वातीनो को दीन व पर्दे की सही समझ अता फरमाए. आमीन.

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Friday, September 23, 2022

युवाओं को रोजगार वो भी एक ही छत के नीचे, सैकड़ों सर्विस महीने में 50 हजार से एक लाख तक इनकम


समय के साथ साथ हमारे बिजनेस करने के तौर तरीको में भी काफी बड़े बदलाव आए नई नई तकनीकों द्वारा बड़े से बड़े काम जिनके लिए हमे बड़े बड़े शहरों के धक्के खाने पड़ते थे। वो काम हम घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए आसानी से कर/करा रहे है। डिजिटल करेंसी ने तो मानो सबकी दुनियां ही बदल कर रख दी आज हम बात करेगे अपने ऐसे भाइयों के लिए जिनके पास अपना कंप्यूटर है और वो कंप्यूटर के जरिए कुछ ना कुछ कार्य कर ही रहे है। ऐसे साथियों के लिए हम लेकर आए है। एक ऐसी कंपनी जो आपके हर वो काम करके देगी मामूली खर्च पर जो हम हजारों रुपए खर्चा करके करा रहे है।

जी हां हम बात कर रहे है। देश की  सबसे बड़ी कंपनी TAXWAY एक कर सलाहकार कंपनी की इस कंपनी ने TAXATION, MEDIA PUBLICATION & PRINT EDUCATION, IT, FOOD & RESORT, GROOMING & WELLNESS, BUSINESS CONSULTANT, CLUB & LITERATURE, RETAIL इत्यादि क्षेत्रो में अपनी सफलता का परचम फैलाया हुआ है। इस कंपनी के जरिए आप मामूली सी रकम खर्च करके घर बैठे 50 हजार से एक लाख रूपए महीना तक कमा सकते है। कंपनी के जरिए आप PANCARD ONLINE, INCOME TAX RETURN, GST REGISTRATION & RETURN, COMPANY REGISTRATION & ROC WORK, सहित 200 से भी अधिक सर्विस प्राप्त कर सकते है।



कंपनी ने ई-टैक्स-वे-योजना अंतर्गत एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी हुई है। कंपनी से जुड़ने के बाद कंपनी आपको अपना पोर्टल उपलब्ध कराती है जिसमे कंपनी द्वारा दी जा रही सभी सर्विस, उन सभी सर्विस के रेट सहित कौन कौन से दस्तावेज़ आपको पोर्टल पर अपलोड करने है सभी की सूची दर्ज की हुईं है। आपको अपने जिस भी कार्य का ऑर्डर करना है

पोर्टल पर स्लेक्ट करे ओर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे आपके सभी कार्य कंपनी खुद करके देगी तो बनिए एक कर सलाहकार देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर और दीजिए अपने सपनों को उड़ान कंपनी 29 सितंबर को एक दो दिवसीय सेमिनार अजमेर राजस्थान में करने जा रही है जिसमें रहने, खाने पीने की सब सुविधाएं कंपनी की और से मुहैया कराई जाएगी आप भी यदि इस कंपनी का हिस्सा ( पार्टनर) बनकर काम करना चाहते है तो जल्द से जल्द अपनी सीट बुक कराए

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450


Thursday, September 22, 2022

🌹इत्तेला तारीखे निकाह 🌹



🌹بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم 🌹


-:  इत्तेला तारीख ऐ निक़ाह 


तमाम बिरादराने अहले मुलतानी


السلام عليكم ورحمة الله وبركاته 



बहूत ही खुशी के साथ यह तेहरीर की जाती है के अल्लाह के फजलो करम से नबी ए करीम ( स अ व ) के सदके व तुफैल ओर गौसे ए आजम रह, ख्वाजा गरीब नवाज रह, के वसिले  व तमाम बुजुरगाने दिन की दुवाओं से  मर्हूम मोहम्मद इस्माइल काजी साहेब के पोते व मोहम्मद निसार क़ाज़ी साहेब के फ़र्जन्द की निकाह की तारीख़ दोनो के घर वालों की रज़ामन्दी से जेरे प्रोग्राम के मुतबिक होना तेय हुआ है । 


जिस को बाद मैं हस्बे दस्तूर मुलतानी लोहार बिरादरी की रसम ओ रिवाज के हिसाब से अंजाम दिया जाएगा 

              

                         إن شاء الله 


नेक फ़र्जन्द 🌹```_मोहम्मद  फ़य्याज़ _🌹( mohd fayyaz) 


इब्न -: मोहम्मद निसार काजी साहेब 

वल्द मरहूम मोहम्मद इस्माइल काजी साहेब 

                  ( अजमेर शरीफ़ ) 


नेक दुख़तर -: 🌹_शाहिस्ता नूर _🌹

                    ( shahista noor ) 

          बिनते  -: मेहमूद हसन साहेब पूँवार 

                      वल्द मरहूम अहमद हूसेन साहेब पूँवार नीमच वाले ( भीलवाड़ा ) 


प्रोग्राम   =  इंशा अल्लाह 


निक़ाह    = ( 🌹 20-11-2022  बमुताबिक 25 रबीउल आख़िर हिजरी [ 1444 ] बरोज इतवार बा वक्त दरमियान असर / मगरिब बा मुक़ाम भीलवाड़ा ( राज. ) 


अल्लमुक़ल्लेफ़िन -:  मोहम्मद याक़ूब / मोहम्मद निसार / मोहम्मद रफ़ीक  काजी 


चश्मे बराह -: मोहम्मद मुश्ताक़ / मोहम्मद मुख़्तार / अब्दुल अज़ीज़ / मोहम्मद इमरान / मोहम्मद इरफ़ान अहेले काजी परिवार 


पता -: मोहम्मद निसार मुलतानी लोहार  लोहार कॉलोनी मोहम्मदी रोड  अन्दरकोट अजमेर ( राज. ) 


मोबाइल ॥  9549302670     9649031044     9636012426       

                  8963814034