Wednesday, September 25, 2024

ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी ने ज़िला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, अमन शांति सदभावना बिगाड़ने वाली संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु रखी मांग,

 


अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

अजमेर,ऑल इंडिया कॉमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में एक ज्ञापन ज़िला कलेक्टर को दिया गया,

इस अवसर पर अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरैशी ने बताया की अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा साहब हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला की दरगाह जो विश्व भर में शांति अमन भाईचारे हिंदू मुस्लिम गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है, उसी के खिलाफ कुछ संगठन अजीब अजीब दावे करते हैं, पूरी दुनिया व सभी इस मरकज के बारे में जानते है बरसों से हरदौर के हुक्मरानों ने इस दर पर अपनी हाजिरी दी है,

आज समाचार पत्रों के माध्यम से हमें मालूम चला कि हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दरगाह को मंदिर बताया गया और और एक किताब का जिक्र किया गया जिसका कोई तथ्य नहीं है, ऐसे में यह दावा सरासर गलत है सिर्फ वह अपना विषैलापन दर्शाने के लिए वह इस तरह का दावा कर रहे हैं जो कतई सही नहीं है,हमारा संस्थान ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी महामहिम राष्ट्रपति जी से गुजारिश करता है कि इस तरह के संगठन और इस तरह के लोग जो की झूठे दावे और अफवाह फैलाकर देश की अमन शांति को खराब करते हैं, बरसों से बड़े से बड़े इतिहास कारो ने भी ऐसी कोई किताब या ऐसा कोई जिक्र ख्वाजा साहब की दरगाह के लिए नहीं किया है और किसी भी इतिहासकार ने नहीं लिखा है तो फिर ऐसे संगठन किस विषैली मानसिकता की वजह से ऐसे दावे कर रहे हैं क्या वजह है ऐसे संगठनों को तुरंत प्रभाव से बेन करना चाहिए व इन के खिलाफ सख्त कानूनी प्रतिक्रिया अपनानी चाहिए 

अतः महामहिम से निवेदन है इस पर संज्ञान लेकर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें,

Tuesday, September 17, 2024

उतर प्रदेश के जिला शामली से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर

मिली जानकारी के अनुसार जिला शामली के गांव पिंडोरा निवासी मरहूम हाजी सद्दीक सहाब के दूसरे  बेटे हनीफ सहाब का आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बरोज़ बुद्ध कि सुबह लगभग सवा 8 बजे इंतेकाल हो गया यह लगभग 55 साल के थे। हनीफ सहाब 16 सितंबर 2024 को बिल्कुल ठीक ठाक अपने गांव पिंडोरा से शामली अपने काम पर पहुंचे कंडेला इंडस्ट्रीज एरिया में यह एक फैक्ट्री में बतौर कैशियर नौकरी करते थे। शाम के समय इनको चक्कर आया और यह गश खाकर वही गिर गए , फैक्ट्री मालिक भी उस समय वही मौजूद थे वो इनको लेकर फौरन डॉ0 खुर्शीद अनवर के हॉस्पिटल ले गए 2 दिन बाद यानि कल बा तारिख 17 सितंबर 2024 को डॉ0 खुर्शीद अनवर ने इनकी हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया जहां आज इनका इंतकाल हो गया एक साल पहले इनके बड़े भाई अनवर का 12 दिसंबर 2023 को इंतकाल हो चुका है। हनीफ सहाब अपने पीछे 2 लड़कियां और एक लड़के सहित एक बहन और 5 भाई और अपनी बूढी मां सहित खानदान और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए है।
अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन 
#multanisamaj
8010884848
www.msctindia.com

Friday, September 6, 2024

विद्युत विभाग ने पोलट्री व्यवसाई को थमाया 5साल पुराने मीटर का 1,22000/- का बिल,5साल पहले डिमांड पर जमा कराये थे 1,73000/- विधुत कनेक्शन काटा,नहीं हो रही कोई सुनवाई,

 


अब्दुल क़ादिर मुल्तानी 

पारोली (भीलवाड़ा)राजस्थान में एक बड़ा ही दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है राजस्थान से मोहम्मद यूनुस पिता कमल जी पता पारोली तहसील कोटरी भीलवाड़ा शाहपुरा का यह विद्युत बिल कलेक्शन का 5 साल पुराना मामला है 5 साल पहले इन्होंने पोल्ट्री फार्म के लिए जो उसके नियम अनुसार बिजली कनेक्शन लिया था 5 साल बाद विद्युत कनेक्शन विभाग ने उनका बिल ऑडिट करके 1,22000 का भेज दिया और उनका विधुत कनेक्शन काट दिया,



पीड़ित यूनुस जी से जब हमारे संवाददाता ने बात करी तो उन्होंने सारे कागज हमें दिखा और हमारे संवाददाता को बताया कि मैं नियम अनुसार ही कनेक्शन लिया था, व उस समय 2019 में 1,73735/- का डिमांड जमा कराया था 



तो ऐसा कैसे हो सकता है,मेरे पास सारे कागज मौजूद है और अब यहाँ लगातार विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है,अजमेर विद्युत वितरण निगम के आला अधिकारियों से हमारी टीम गुजारिश करती है कि इस मामले पर संज्ञान लेकर जो सही निष्पक्ष हो जांच करके उनके हक में फैसला करे,क्योंकि सारे कागज उनके पास मौजूद हैं,मोहम्मद यूनुस जी के मोबाइल नंबर 9783207668 है, इस नंबर पर सम्पर्क कर के पूरी जानकारी ली जा सकती है,

Thursday, September 5, 2024

अंजुमन के सिस्टम को बदलना ही बिरादरी की प्राथमिकता बन गई है ।

 पहले अंजुमन के सिस्टम में ही सुधार होना है जैसे-  अंजुमन में अंजुमन रहबर कमेटी का गठन हो सकता है इसमें पांच सदस्य समिति बन सकती है जिसमें 11सदस्य समिति के पुराने सभी चारों सदस्यों को लिया जा सकता है तथा एक अन्य व्यक्ति को जोड़कर पांच सदस्यों की अंजुमन रहबर समिति बनाई जा सकती है । अंजुमन कौर कमेटी में 11 सदस्य समिति की बजाय 15 सदस्य समिती भी बनाई जा सकती है । जो अंजुमन और बिरादरी की खिदमत करने का काम करेगी ।निर्वाचन समिति सदर, सेक्रेट्री व खजांची का समय पांच वर्ष से घटाकर 3 वर्ष भी किया जा सकता है । प्रत्येक 3 वर्ष में मेंबर शिप बढ़ाने का नई वोट और नई वोटर लिस्ट बनाने का काम तय किया जा सकता है ।  हर तीन साल बाद अंजुमन के चुनाव बिरादरी की वोटों से ही कराने का प्रावधान लागू किया जा सकता है तथा अंजुमन की निर्विरोध कमेटी बनाने को हमेशा के लिये बंद किया जा सकता है ।अंजुमन के भवन को बिरादरी की खिदमत में यानि मुल्तानियों की धर्मशाला के रूप में ही रखा जा सकता है । अंजुमन के भवन को किसी भी तरहां की  कारोबारी आमदनी से दूर रखने का प्रावधान भी लागू किया जा सकता है । अंजुमन की साफ-सफाई , दीया -बत्ती, आगंतुक की  मेहमान नवाजी के लिये अंजुमन में पारिवारिक खादिम रखकर हर वक्त तैयार रखा जा सकता है । हर साल अंजुमन का वार्षिकोत्सव यानि सालाना इजलास मनाने का और इसी दिन अंजुमन का आमदनी जमा खर्च ऑडिट पेश करने का प्रावधान लागू किया जा सकता है ।  सुबरात यानि शब ए बारात से रमजान का चांद दिखने तक बिरादरी के हर मजलूम और जरूरत मंदों की मदद करने का काम किया जा सकता है । रमजान में हर रोज रोजा इफ्तार कराने का प्रोग्राम तय किया जा सकता है ।रमजान में 3 सफीने तरावीह की नमाज़ पढ़वाने का काम अमल में लाया जा सकता है । अंजुमन में ईद मिलन समारोह भी कराने का प्रोग्राम भी कराया जा सकता है । अंजुमन में ईद उल अजहा के मौके पर बहन बेटियों के जरूरत के सामान के लिये ईद 5 दिवसीय शापिंग मेला भी लगाया जा सकता है ।  अंजुमन में हर 15 अगस्त यानि यौमें आजादी के दिन तिरंगा झण्डा फहराने के साथ-साथ अदबी मुशायरा और वतन की जांनिसार शहीद ए आजम हस्तियों का तआर्रुफ भी कराया जा सकता है ।अंजुमन को दारूल इफ्ता देवबंद से जोडा जा सकता है । अंजुमन में हर रोज शाम को कुरआन और उर्दू पढ़ाने का ट्यूशन सेंटर बनाया जा सकता है । यानि अंजुमन में पूरे साल रौनक अफ़रोज़ हो सकती है । ये सब बिरादरी के मश्विरे और सहयोग से ही होगा । इसके अलावा बिरादरी के बुजुर्ग की देखभाल और युवा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये अंजुमन बराबर काम कर सकती है और करती रहेगी । आपका सहयोग ही हमारी ताकत और हमारी रहबरी होगी । अंजुमन अब काम करेगी । बिरादरी का ऊंचा नाम करेगी।। आपका खादिम आपका बेटा आपका भाई अलीहसन मुल्तानी अंजुमन के पास बड़का मार्ग़ बड़ौत जिला बाग़पत उप्र। फोन नंबर- 9917866561,9565158666,9027004684,8307308750, अस्सलामु अ़लैईकुम जी ।
#multanisamaj 
8010884848