Sunday, January 31, 2021

अजमेर,मरहूम जनाब मोहम्मद बख्श साहब पँवार के पोतों के बच्चों की सगाई तारीख का प्रोग्राम हुआ,

 अजमेर (राजस्थान) 31/01/2021 इतवार

1,जनाब निजामुद्दीन साहब पंवार के साहबज़ादे

नूर चश्म 🌹 मोहम्मद हसन 🌹

          हमराह

नूरे नज़र 🌹 खुश नूर 🌹

बिन्ते -जनाब अब्दुल अज़ीज़ साहब पंवार 

2, जनाब सादिक़ हुसैन साहब पंवार के साहबज़ादे

नूर चश्म  🌹ताहिक हुसैन 🌹

           हमराह

नूरे नज़र 🌹 सबा नूर 🌹

 बिन्ते -जनाब अताउर्रेहमान साहब पंवार

बतारीख 11 मार्च 2021मुताबिक़ 26 रजबुल मुजरर्ब 1442 हिजरी बरोज़ जुमेरात को मुकर्रर की गई है.. इंशाअल्लाह..


फ़क़त वस्सलाम.....

26 जनवरी के उपलक्ष्य में

 नीमच में रविवार को 31/1/2021 मुल्तानी मदरसा हाश्मी  आहिंगरान ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम रखा जिस में प्रोग्राम कुरान की तिलावत से शुरू हुवा व छोटे बच्चो ने 


सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा 

हम बुल बुले है इस कि ये गुल सीता हमारा 

मनकबत नात पड़ी व  नाटक की प्रस्तुति दी गई बेटी बेटो से कम नही 



 व मुल्तानी समाज के जिला अध्यक्ष हाजी अब्दुल सत्तार  हाजी मोहम्मद यूसुफ अब्दुल सलाम मोहम्मद आरिफ मोहम्मद अबरार मुल्तानी  शाकिर हुसैन शाहरुख मुल्तानी ने मौलाना मोहम्मद जमील कुरेशी व  सभी बच्चों को  सम्मान किया व गिफ्त भी दिये  


Saturday, January 30, 2021

परंपरा या फिज़ूल के रीति रिवाज़ कैसे जन्म लेते है...?


एक कैम्प में नए कमांडर की पोस्टिंग हुई...

इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने देखा कि कैम्प एरिया के मैदान में दो सिपाही एक बैंच की पहरेदारी कर रहे हैं...😄


कमांडर ने सिपाहियों से पूछा कि वे इस बैंच की पहरेदारी क्यों कर रहे हैं ?


सिपाही बोले:- हमें पता नहीं सर, लेकिन आपसे पहले वाले कमांडर साहब ने इस बैंच की पहरेदारी करने को कहा था...😄

शायद ये इस कैम्प की परंपरा है क्योंकि...

शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे इस बैंच की पहरेदारी की जाती है...😄*


वर्तमान कमांडर ने पिछले कमांडर को फोन किया और उस विशेष बैंच की पहरेदारी की वजह पूछी...?😎


पिछले कमांडर ने बताया:- मुझे नहीं पता, लेकिन मुझसे पिछले कमांडर उस बैंच की पहरेदारी करवाते थे...

अतः मैंने भी परंपरा को कायम रखा...😄


नए कमांडर बहुत हैरान हुए...😎

उन्होंने पिछले के और* *पिछले-पिछले 3 कमांडरों से बात की...😎

सबने उपरोक्त कमांडर जैसा ही जवाब दिया...😎

यूं ही पीछे के इतिहास में जाते नए कमांडर की बात फाइनली एक रिटायर्ड जनरल से हुई जिनकी उम्र 100 साल थी...😎


नए कमांडर उनसे फोन पर बोले:-

आपको डिस्टर्ब करने के लिए क्षमा चाहता हूं सर...

मैं उस कैम्प का नया कमांडर हूं...

जिसके आप, 60 साल पहले कमांडर हुआ करते थे...😄

मैंने यहां दो सिपाहियों को एक बैंच की पहरेदारी करते देखा है...😄

क्या आप मुझे इस बैंच के बारे में कुछ जानकारी दे सकते हैं....?ताकि मैं समझ सकूं कि, इसकी पहरेदारी क्यों आवश्यक है...?😄😄


सामने वाला फोन पर आश्चर्यजनक स्वर में बोला:- क्या ? उस बैंच का "ऑइल पेंट" अभी तक नहीं सूखा...?😄😄😄


*समाज में कई रीति रिवाज अभी ऐसे ही बने हुए है कभी अतीत में जाकर,,कारण तो पूछो,,*

*🙏दिमाग की बत्ती जलाओ *  *🙏अंधविश्वास हटाओ।*

*🙏बरसों पुराने फिज़ूल के रीति रिवाज़ों और क़ोम में फ़ैली हुई बुराइयों को दूर भगाओ🙏*


*🙏अपनी अकल लगाओ और शरीयत को अमल में लाओ🌹*

फातिहा खवानी मे शिरकत फरमा कर मरहुमा को ईसाले सवाब पहुचाये

 


🌹🌹🌹 786/92🌹🌹

              फातिहा खवानी

           मोहतरम जनाब 

अससलाम अलैयकुम

           

 हमारे भाई मरहुम मोहम्मद इब्राहिम  मोटियार की जोजा मरहुमा हाजरा बई का

तारीख 16/01/2021 बरोज शनिवार को कजाए इलाही से इनतकाल हो गया है

ईनना लिललाहि व ईनना ईलयही राजेउन अललाह उनको जननतुल फिरदोस मे आला मुकाम अता फरमाये  


मरहुमा के ईसाले सवाब के लिए सवा माह की फातिहा खवानी तारीख  17/02/2021 बरोज बुध को बाद नमाजे असर रखी गयी है! आप से गुजारिश है की इस फातिहा खवानी मे शिरकत फरमा कर मरहुमा को ईसाले सवाब पहुचाये

 

अल मुकलफीन-: हाजी नूर मोहम्मद मटियार


गमजदा-:

मोहम्मद शफी, अब्दुल कयूम ,अब्दुल सत्तार ,अब्दुल गफ्फार अब्दुल ,सलाम अब्दुल ,जब्बार मोटियार,

हाजी अब्दुल हकीम, अब्दुल अजीज, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद उमर, अब्दुल रशीद, अलारख, अब्दुल मजीद, हाजी मोहम्मद फारुख, फजलुर रहमान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद जाकिर अहले मोटियार खानदान


चश्म ए बराह:- मोहम्मद अनीस ,मोहम्मद इदरीश ,मोहम्मद फारुख ,सद्दाम हुसैन ,अब्दुल समद ,मोहम्मद शोएब


 मुकाम - : नेहरू नगर कोटडी जिला भीलवाड़ा


मोहम्मद शफी मो.न.9414687174

अब्दुल कयूम मो.न. 9414687173

अब्दुल सलाम मो. न.

9829300603

अब्दुल गफ्फार मो. न.

8619871139

आखिर 2 लाख रुपये मस्जिद में तामीर में देने पर सब अपने दाँतो तले उँगली दबाने को क्यों मजबूर हुए क्या है पूरा मामला ?

 


*⭐एक बेहतरीन शुरवात⭐*

*आज मास्जिद में ये एलान सुन कर काफी सुकून हुआ,की मरहूम हाजी छोटे खा साहब कूक्षी की सवा महीने की फातेहा (खाना) न करते हुए वो पैसा(2लाख) मास्जिद तामीर में दे दिया गया ,ये एक काबिले तारीफ ओर ऐतिहासिक क़दम है जो ऎलान कर के किया गया ताकि दूसरे लोग भी इस बात पर गोरो फिक्र करे और अपना ज़हन बनाए,जिस से आने वाले वक्त में ये पैसा,मास्जिद के अलावा भी किसी को रोज़गार दिलाने,किसी ज़रूरतमंद का इलाज करवाने, हैल्थ चेकअप केम्प ओर किसी ज़रूरतमंद की शादी में इस्तेमाल हो सकता है  ओर इस कदम से हमारी सोसायटी में एक शोशल इंकलाब आ सकता है हम सभी को ऐसे बदलाव की तारीफ करना चाहिए और दूसरे लोगो का भी ज़हन बनाना चाहिए*

*कोन कहता है आसमान में सुराख नही होता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो*

*इस बेहतरीन पहल के लिए जाकिर सर ओर हाजी साहब की पूरी फेमेली का दिल से शुक्रिया*💐💐

*अल्लाह मरहूम की बेहिसाब मगफिरत करे*

Friday, January 29, 2021

इत्तिला तरिख-ए-निकाह


 📜📜📜📜📜📜📜📜📜

🌹 بسم اللہ الرحمن الرحیم 🌹


🌹 *इत्तिला तरिख-ए-निकाह*🌹


तमाम बिरादराने अहले मुलतानी 


 اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ 


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 


 बहुत ही  खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है अल्लाह के फज़लो  करम से हमारे चाचा *मरहूम हाजी अब्दुल कय्यूम साहब मक्कड़*  के पौते और पौती  जनाब *अब्दुल् वहाब साहब मक्कड़*  के फरजन्द     *अब्दुल बासित* और  दुख्तर लख्ते जिगर *गजाला परवीन* *  की  शादी खाना आबादी  हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ तैय है।   *انشاءاللہ*  .............

     

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


🌹*निकाह ::* *अब्दुल बासित**   

 बतारीख *13 मार्च 2021"* बरोज  "शनिचर"  वक्त असर मगरिब के दरमियान ।।।

 *मरहूम हाजी मोहम्मद युसुफ साहब खेरादी*  के फरजन्द *अब्दुल हकीम साहब खेरादी* (बीगोद) की दुख्तर *उम्मे सुमैया*  के साथ होना करार पाया है.  *انشاءاللہ* ..........


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹



🌹🌹*निकाह :: *गजाला परवीन* * 

  बतारीख  *14 मार्च बरोज  ईतवार*  वक्त असर मगरिब  के दरमियान ।।

 *मरहूम अब्दुल कदीर साहब मोटियार* *(कोटा वाले )*  के फरजन्द *मुहम्मद इरफ़ान* के साथ होना करार पाया हैं।            *انشاءاللہ*


🌹🌹🌹🌹🌹🌹


लिहाजा आप सभी अजिजो अकारिब से पुरजोर गुज़ारिश है की इस खुशी के मौके पर जरूर तशरीफ़ लाएं । और दूल्हा दुल्हन को अपनी नैक दुआओं से नवाजे. । एन नवाजजिश होगी  ❤️❤️❤️


🌹 *बमुकाम* -  *बीगोद*

 

🌹   *अद्दाईयान*: हाफिज उस्मान गनी, इक़बाल हुसैन, महमूद हसन, अल्ताफ हुसैन, अब्दुल अली ,साबिर हुसैन, अब्दुल वहाब, अब्दुल शकूर,   अब्दुल हक़, शमशुल हक़, हबीबुर्रहमान, जियाउल हक़, शफीकुर्रहमान,  मोहम्मद अली, मक्कड़


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹



🌹  *चश्मे बराह* : 

शफिकुर्रहमान, आबिद हुसैन, सनाउल्लाह्, अब्दुल् रऊफ, मुबारिक हुसैन, इम्तियाज अली, उमर फारुख, मोहम्मद सोहेल, मुजफ्फर हुसैन,   अब्दुल बारी , मोहम्मद आदिल, मोहम्मद अनस,  नईमउल हक़, मोहम्मद दानिश , मोहम्मद ज़करीया व अहले मरहूम हाजी नूर मुहम्मद  मक्कड़  खानदान  बीगोद (तहसील) मांडलगढ़ (जिला) भीलवाडा .  राज.   



🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹



🌹  *मासुम ईल्तिजा*: मेले मामु और खाला की शादी मे जलुल जलुल तशरीफ लाना 

*सादीया नूर, अब्दुल बसीर* 


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹


📱::  9414677117

📱::  9829828800

मुलतानी लोहार बिरादरी की यह लड़की लापता अपहरण की आशंका

 


ये लड़की हसीब भाई उन्हेल वालो की है ये 28/1/2021 को सुबह स्कूल गई थी वाहा से वापिस नहीं लौटी किसी को खबर लगे या कहीं दिखे तो

 *+91 88719 09124*


मेहरबानी करके इस नंबर पर कॉल करके बताया।


लड़की का नाम तैय्यबा मुल्तानी है।

शैतान का हमला ओरतो पर ही क्यू ?


अक्सर देखने में आता है कि शैतानी हमले ओर रूहानी बीमारी अक्सर खवातीन पर ही क्यू होती है 

इसकी बहुत सी वजूहात हे 

1 *खवातीन* में अक्सर अकीदे कि कमज़ोर होती है बहुत जलद अपने *ईमान* को गवा देती है ओर यही वजह हे की अल्लाह के नबी saw ने फ़रमाया  *दज्जाल के पीछे सब से ज़्यादा ओरते भागेगी* हत्ता की उनके मर्द उन्हे *रस्सियों* से बांध देगे लेकिन वह रस्सियां तोड कर दजजाल से जा मिलेगी ,महफुम 

ओर जिसका *अल्लाह* के ताल्लुक से जितना कम  होगा *जिसकी तौहीद मुकम्मल नहीं होगी* शैतान जिन्न उस पर बहुत जलद हमला कर देता है 

2 *औरत का बनाव सिंगार* 

औरत बहुत ज़्यादा बनव सिंगार करती है ओर परदे का एहतमाम नहीं करती  जिससे शैतान ऊन पर फिदा हो जाते है 

3 *गुस्ल खाने में ज़्यादा वक्त बिताना* 

अक्सर खवातीन गुसल खाने में ज़्यादा वक्त बिताती हे अपने जिस्म को खूबसूरत बनाने के लिए पता नहीं कोन कोन से शेंपु ओर क्रीम वगेरह का इस्तेमाल करती है जिससे बाथरूम में वक्त ज़्यादा लगता है ओर *सब से ज़्यादा शायतीन बाथरूम मे ही रहते है* तो वह उन्हें चिमट लेते है 

*4 /ख़्वातीन का आइने में अपने आप को ब्रहिना देखना* 

अक्सर खवातीन अपने जिस्म को आइने में देखती है जिससे बहुत शिद्दत से शेतान उन्हे अपने लपेटे में ले लेता है 

*5 खवातीन का अल्लाह का नाम लिए बिना कपड़े बदलना* 

अक्सर खवातीन जब दिन भर काम काज से निमट कर रात में अपने कमरे में आती है तो दरवाज़ा बन्द कर के कपड़े बदलने लग जाती है ये सोच कर कि दरवाज़ा तो बन्द हे  

लेकिन अल्लाह का फरमान हे *शैतान तुम्हे ऊन जगहों से देखते हे कि तुम नहीं देख पाते* वही शैतान बरहेना जिस्म को देख कर फिदा हो जाते है 

इसलिए हुक्म हे कि *जब कपड़े बदले तो बिस्मिल्लाह पढ़ ले* ताकि अल्लाह तुम्हारे ओर ऊन शैतानों के बीच एक परदा डाल दे फिर वह तुम्हे नहीं देख सके 

,6 *खवातीन का ज़्यादा डरना*

खबरदार डर ओर खोफ के आलम में शैतान बहुत जलद मुसल्ल्ट हो जाते 

एक बार एक सहबी जंगल में जा रहे थे कि उन्होंने अपने पीछे पत्तो पर चलने कि आवाज़ सुनी  तो वह डर गए जब नबी saw को पता चला तो आपने कहा अगर *वह अल्लाहु अकबर कह देते तो डर ख़तम हो जाता* 

शैतानों से हम जितना डरते है वह इतना ही हमे डराते हे सुर जिन्न के तरजुमा से हम पता चलता है इसलिए हम सिर्फ अल्लाह से डरे शैतान से नहीं

7 *खवातीन का बात बात पर गुस्सा ओर झगड़ा करना* 

याद रहे गुस्सा शैतान कि तरफ से होता है ओर गुस्से कि हालत में शैतान का जिस्म में घुस जाना बहुत आसान है इसलिए अल्लाह ने गुस्से को पीने का हुक्म दिया है

गुस्सा आए तो खड़े हो तो बैठ जाए 👍 बैठे हो तो लेट जाए👍 वुजू बना ले दो रक आत नमाज़ पड़ ले 

8 *ज़्यादा हस्ना* 

खवातीन जब महफ़िल सजाती है तो खूब हंसी ठि टठा होता है  ओर *शैतान मुंह के रास्ते जिस्म में समा जाता है* 

याद रहे ज़्यादा हसने वाले का दिल मुरदर हो जाता है हमारे नबी जब हसते थे दो दांत नहीं दिखते थे सिर्फ मुस्कुराया करते थे 

9 *ज़्यादा रोना* 

हमारे  मुआशरे में अक्सर होता है कि फ्लां औरत फलां कि मय्यट में गई थी ओर बेहोश हो गई थी 

तब से बीमार हे इसलिए बहुत से मुआलीज जो गेर शरई इलाज करते है वह खवातीन को मैय्यत में जाने से रोकते हे 

वजह ये कि ज़्यादा रोने से भी शैतान गालिब आ सकता है ओर  खवातीन अक्सर म्ययत में बयान कर कर के रोटी हे यानी *नोहा करती है* ओर *नोहा करने वाली पर अल्लाह ने लानत फरमा ई हे* जब अल्लाह ने लानत फरमा दी तो जो फ़रिश्ते हमारी हिफाज़त पर मुक्कर है वह भी साथ छोड़ देते है तो शैतान काबिज हो जाता है 

इसलिए अल्लाह के नबी saw ने हमे खुशी ओर गम के भी आदाब बताए हे 

10 *अय्यामे महवारी*

खवातीन के लिए कुछ दिन महावारी के होते है जिसमे वह पाक नहीं रहती ओर उस वक्त नमाज़ रोज़े से भी रोका गया हे  

तो नमाज़ मुआफ हो गई तो खवातीन बेफिक्र हो जाती है ओर जबकि नापकी कि हालत में शैतान बहुत आसानी से जिस्म में दाखिल हो सकता है 

नमाज़ ज़रूर मुअफ़ है लेकिन अज़कार ओर सुबह शाम को दुआए लाज़िमन पड़े क्यू की मोमिन कि ज़ुबान हमेशा पाक रहती है नापाकी कि हालत में कुरआन को छूना मना हे ज़ुबानी पढ़ सकते है 

इसलिए नापाक होने कि हालत में कसरत से अज्का र करना चाहिए 


11 *खवातीन का अपने बालो का गुच्छा बना कर फेक देना ओर गंदे कपड़ों को बिना अल्लाह का नाम लिए फेक देना* 

याद रहे सब से ज़्यादा जादू बालो पर ओर नाखूनों पर ओर जिस्म के गनदे कपड़ों पर होता है 

हा टूटे बालो पर जादू नहीं होता ओर अगर शैतान अगर जिस्म के ग्नदे कपड़ों को सूंघ ले तो भी खवातीन बीमारी में मुब्तिला हो सकती है 

इसलिए जब भी बाल फेंके तो उसे काट दे ओर जब भी गन्दे कपड़े फेके तो अल्लाह का नाम लेकर फेका करे इंशा अल्लाह अल्लाह कि हिफजो अमान में रहेगी 

12 *खवातीन का गुसल में देरी करना* 

कुछ खवातीन जिन्होंने अपने शोहरो से कुरबत हासिल कि होती है  वह गूसल करने में देरी करती है घर का काम करने के बाद या सारे घर के कपड़े धोने के बाद गूस्ल करती है ओर इस बीच शैतान गालिब हो जाता है क्यू की इंसान जब नापाक होता है तो फ़रिश्ते उसके पास से चले जाते है तो शैतान बहुत आसानी से काबिज हो जाते है 

13 *खवातीन का दरगाहो पर जाना*

दरगाहो ओर मजारो पर अक्सर शिरक ओर खुराफात होती है दूसरी चीज़ वहा आग का इस्तेमाल बहुत होता है खवाह वह लोबान की शक्ल में हो जा अगरबत्ती कि शक्ल में ओर कई दरगाहो पर तो चुल जलती है ओर शैतान आग को पसंद करता है इसलिए *शैतानों का दरगाहो पर जमावड़ा रहता है* 

मेने अल्हम्दु लिल्लाह अल्लाह कि तोफिक दरगाहो के जिन्न निकाले हे जिन्होंने बकायदा कहा कि फलां दरगाह से लगे थे ।ओर कुछ दरगाह ओर बुर्राख मेने अल्लाह कि तोफिक से टुट वाई तो छूपे हुए जिन्न उसमे से निकल कर आए ओर मरीज़ के जिस्म में आकर हाज़िर हुए 

इसलिए खवातीन को दरगाहो ओर कबरो पर जाने से बचना चाहिए 

ये चंद वजूहात जो कुछ मेरे इल्म में थी वह मेने बताई ज़रूरी नहीं को मेरी सारी बाते सही हो 

क्यू कि सारा का सारा इल्म सिर्फ अल्लाह को हे 

Thursday, January 28, 2021

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बांग्लादेश आर्मी ने की ज़ियारत, आर्मी दल के 122 सदस्यों ने की हाज़री,

 ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर बांग्लादेश आर्मी ने की ज़ियारत, आर्मी दल के 122 सदस्यों ने की हाज़री,





अजमेर ..(राजस्थान) 29/01/2021
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आज बांग्लादेश आर्मी के 122 लोगों के दल ने जियारत की ।


 पुलिस सुरक्षा के बीच इस दल को लाया गया व इन्हे जियारत करवाई गई।


 बांग्लादेशी आर्मी का दल दिल्ली मै 26 जनवरी के कार्यक्रम मै शामिल होने आए थे ।


 बांग्लादेशी दल ने जियारत कर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दोनों देशों के आपसी संबंध अच्छे होने की दुआ मांगी।


इन्हे जियारत सैय्यद नदीम चिश्ती ने करवाई ।

Monday, January 25, 2021

ग़रीब नवाज़ वेलफेयर सोसाइटी अजमेर, की जानिब से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक देश भक्ति कवि सम्मलेन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ,

 अजमेर (राजस्थान) 25/01/2021


 गरीब नवाज़ वेलफेयर सोसाइटी अजमेर की जानिब से गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक देश भक्ति कवि सम्मलेन एवं मुशायरे का सफल आयोजन किया गया .



जिसमें अजमेर के मशहूर शायर ओर कवियों ने देश भक्ति पर अपने अपने कलाम पेश किये .

कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में अजमेर के मशहूर कवि ओर शायर श्रीमान मन्नान राही साहब .श्री सुरेन्दर चतुर्वेदी साहब .जनाब नाज़मुददीन साहब .श्री राजेश भटनागर साहब .जनाब रब नवाज़ जाफरी साहब ने अपने अपने कलाम पेश किये .

चिश्तीया क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ, जिसमें आमिर क्लब ने जीत दर्ज की,

 अजमेर (राजस्थान) 17/01/2021


चिश्तीया क्रिकेट लीग का आयोजन 8जनवरी से शुरू हुआ जिस में 12 टीमों ने भाग लिया जिसका फ़ाइनल 17 जनवरी को हुआ,

जिस में मुख्य अतिथि के रूप में अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर सैय्यद मोईन हुसैन चिश्ती साहब व दीगर साहेबान रहे,

जिसमें टीम आमिर क्लब ने सज्जाद अटेकर को 6विकेट से हराकर फ़ाइनल मैच में जीत दर्ज की,

टीम आमिर क्लब के मालिक ऑनर शाहनवाज़ हुसैन लजवान मुल्तानी ने बताया की

 विजेता टीम को C.C.L मैनेजमेंट की तरफ से 60,000/ रुपए नक़द व ट्रॉफी पुरस्कार में दिये गए,

Sunday, January 24, 2021

मुलतानी बिरादरी के बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने हेतू मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ मार्च 2021 को राजस्थान की सरजमीं पर लिखा जाएगा इतिहास


पैदायशी इंजीनियर मुलतानी लोहार व बढ़ईयों की देश की सबसे बड़ी तंजीम मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) बिरादरी के हर वर्ग महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और बिजनेसमैन से लेकर बिरादरी के गरीब से लेकर अमीरों तक के फ़ायदा पहुँचाने के प्रोजेक्ट लेकर बहुत ही तेजी से काम कर रही है। ट्रस्ट द्वारा काफी समय से खिलाड़ियों के लिये कोई कार्यक्रम करने की योजना बना रही थी। इस योजना को आज ट्रस्ट के वाईस चैयरमेन ज़नाब हाजी मो0 इक़बाल काजी जी और हाजी  अब्दुल हमीद लजवान स्टेट वाईस चैैैयरमेन (राजस्थान ) व जिला चैयरमेन भीलवाड़ा ज़नाब अब्दुल रऊफ उर्फ बाबू भाई और जिला भीलवाड़ा की जिला कार्यकारिणी व कार्ययकर्ताओं ने अमली जामा पहनाते हुए बिरादरी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की गरज से भीलवाड़ा में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराने का आगाज़ किया है।

          काजी जी ने बताया कि मुलतानी बिरादरी के ही खिलाड़ियों का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट दिनांक 00 -00 मार्च 2021 दिन शनिवार और रविवार को चित्तौड़गढ़ रोड स्थित मोहनलाल सुखाड़िया स्पोर्ट्स स्टेडियम, भीलवाड़ा राजस्थान में कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में वैसे तो राजस्थान और मध्यप्रदेश कुल दो राज्यों की मुलतानी बिरादरी के खिलाड़ियों की टीमें ही हिस्सा लेगी । लेकिन ट्रस्ट देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड से भी सिर्फ और सिर्फ मुलतानी लुहार बिरादरी की क्रिकेट टीम को दावत देती




है यदि वो भी राजस्थान की सरजमीं पर आकर अपना जोहर दिखाना चाहे तो उनके रहने, खाने और ठहरने का पूरा इंतेजाम किया जाएगा  जिनको भी इस दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेना हो वो टीमें ट्रस्ट के वाईस चैयरमेन हाजी मो0 इक़बाल काजी साहब के मोबाइल न0 94141-11124 और जिला चैयरमेन भीलवाड़ा ज़नाब अब्दुल रऊफ साहब के मोबाइल न0 96600-03333 पर व मो वसीम मो0 न0 -9929808888 मो0 आरिफ मो0 न0- 9887038184 मो इमरान मो0 न0-  8233078692 कॉल करके पूरी जानकारी हासिल कर ले इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी टीम को ट्रस्ट की और से विजेता ट्राफी और नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी टीमों से इल्तज़ा है कि जल्द से जल्द दिये गए मोबाइल नम्बरों पर राब्ता क़ायम कर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें क्योकि कार्यकारिणी बिना रजिस्ट्रेशन कराये किसी भी टीम को खेलने की अनुमति नही देगी ।

देहातो में एक कीड़ा पाया जाता है , जिसे गोबर का कीड़ा कहा जाता है उसे गाय , भैंसों के गोबर की बू बहुत पसंद होती है !


 वह सुबह उठ कर गोबर की तलाश में निकल पड़ता है और सारा दिन उसे जहां से गोबर मिले उसको गोला बनाता रहता है ! शाम तक अच्छा खासा गोला बन जाता है , फिर उस गोले को धक्का देते हुए अपनी बिल तक ले जाता है ,लेकिन बिल पर पहुंच कर उसे एहसास होता है की गोला तो बड़ा बना और बिल का सुराख छोटा है , बहुत कोशिशों के बावजूद भी गोला बिल में नही जा सकता,और वो उसे वही पर छोड़ कर बिल में चला जाता है! यही हाल कुछ इंसानों का है सारी ज़िन्दगी हलाल व हराम की तमीज के बगैर दुनिया का माल-ओ-मोताअ जमा करने में लगे रहते है, और जब आखरी वक्त करीब आता है तो पता चलता है की ये सब तो कब्र में साथ नही ले जा सकते और हम उस ज़िन्दगी भर की कमाई को हसरत से देखते ही रह जाते है !

मिर्ज़ा/ मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की दूसरी अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस के बारे में चर्चा

 


आज की मीटिंग में मिर्ज़ा/ मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की दूसरी अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस के बारे में चर्चा हुई और इत्तफाक राय से तय पाया गया कि कॉन्फ्रेंस 28 मार्च या 4 अप्रैल 2021 को देवबंद में होगी इंशा अल्लाह।

एजेंडा:- तालीमी बेडरी,

            सियासी हिस्सेदारी, समाजी सहभागिता, और आर्थिक पहलू पर डिटेल में बात होगी।

Friday, January 22, 2021

भीलवाड़ा, वार्ड नंबर 49 के कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया,

 भीलवाड़ा (राजस्थान) 22/01/2021


वार्ड नम्बर 49 के कांग्रेस उम्मीदवार खुर्शीद अहमद मंसुरी (पोन्टु) के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हाजी सिराजुद्दीन जी अंसारी,हाजी इसहाक साहब,अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी इकबाल काज़ी,गुलाम साबिर साहब अंसारी ओर उम्मीदवार खुर्शीद अहमद ने रिबन काट के कार्यालय का उद्घाटन किया

और इसके बाद सभी रैली के रूप में जनसंपर्क किया


इस दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार खुर्शीद अहमद को वार्डवासियों ने फल से तोला ओर जगह जगह माला पहनाकर  दस्तारबंदी की

 इस दौरान सीनियर कांग्रेसी लीडर हाजी पीरबक्ष जी मंसुरी,यूसुफ भाई,अय्युब भाई,अहसान डबगर

,लतीफ भाई,रसीद अहमद बिसायती एडवोकेट,गफ्फार लुहार,

अब्बास रंगरेज, मुश्फिक भाई,वसीम भाई सहित सेकड़ो वार्ड की माँ,बहने जूलुस में शामिल थी

अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हाजी इकबाल काज़ी,ओर अब्बास रंगरेज अयूब छिपा ने वार्डवासियों ने कांग्रेस पार्टी के मिलनसार उम्मीदवार खुर्शीद अहमद उर्फ पोन्टु को ज्यादा से ज्यादा वोटो से जीताने की अपील की।

भीलवाड़ा, वार्ड नंबर 18 के कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया,

 भीलवाड़ा, वार्ड नंबर 18 के कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया,

भीलवाड़ा(राजस्थान)21/01/2021

वार्ड नम्बर 18 के कांग्रेस उम्मीदवार अज़हर खान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष हाजी इक़बाल काज़ी साहब के द्वारा किया गया,

इस मोके पर tmc के सदर शहाबुद्दीन जी शेख, मंजू जी पोखरना, रियाज़ पठान, यूसुफ साहब और गांधीनगर के महत्वपूर्ण और सभी समाज के लोगों को हार और साफा बांधकर सम्मान किया गया,


 इस अवसर पर अजहर खान के लिए सब ने अपना मत और समर्थन देने का विश्वास दिलवाया!



 रैली में सभी समाज के बुजुर्ग महिला जवान बच्चे शामिल हुए, सभी ने एक आवाज से अबकी बार ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील की,

इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निर्दलीय को सपोर्ट करना सीधे-सीधे बीजेपी को सपोर्ट करना है एवं उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा एक तरफा कांग्रेस को वोट देकर जीत दिलाएं

Monday, January 18, 2021

इंदौर, मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया

 इंदौर,17/01/2020

 मुल्तानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की और से जिला कार्य कारिणी विस्तार किया गया जिस में

 जिला अध्यक्ष अब्दुल जब्बार साहब,

राष्ट्रीय सचिव हाजी मोहम्मद हुसेन साहब

खजांची हाजी अब्दुल समद साहब

जिला उपाध्यक्ष हाजी साबिर हुसेन साहब

उप खजांची हाजी मुबारिक हुसेन साहब

हाजी अब्दुल रहीम साहब तकलीगर,

इन सबको हाजी अब्दुल गफूर साहब होटल वालो की सदारत में  कार्ड व ओहदे के सर्टिफिकेट देकर माला पहनाई गई





एमपी चेयरमैन अब्दुल सत्तार साहब बॉस,एमपी वाइस चेयरमैन मोहम्मद यूनुस काजी ने सबको मुबारक बाद दी,

Sunday, January 17, 2021

केसर साहब चांदबाग( वालो ) की वालिदा का इंतेकाल


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि आज बा तारिख़ 17 जनवरी 2021 बरोज इतवार को  ज़नाब केसर साहब चांदबाग ( दिल्ली ) वालों की वालिदा शफीकन बी का 75 साल की उम्र में आज   दिन के लगभग 12 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया। मूल रूप से कस्बा जलालाबाद के रहने वाले केसर साहब का परिवार मोहल्ला नो कुआं ( शामली ) आ गए था । 

मरहुमा शफीकन के शौहर मरहूम मो0 अख्तर साहब का भी लगभग 7 साल पहले इंतेकाल हो चुका है। मरहूमा अपने पीछे 3 लड़के ज़नाब केसर साहब, जनाब शहज़ाद साहब ( दिल्ली ) व जनाब आबिद साहब ( सोनीपत ) सहित 6 लड़किया रजिया, भूरी, बिलकीस,अंजुम, कौसर, आबिदा सहित नाते, नातियों और पौते, पोतियों को रोता-बिलखता छोड़कर इस दुनिया को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी है। इनको बाद नमाज़-ए-मग़रिब सुपुर्दे-खाक किया जाएगा। किसी भी तरह की जानकारी आप मो0 शमीम जी के मोबाइल न0 7017825355 पर कॉल करके ले सकते है। अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उल-फिरदौश में आला मकाम अता फरमाये और घर वालो, रिश्तेदारों को सब्र जमील अता फरमाये

Saturday, January 16, 2021

भीलवाड़ा (राजस्थान )ज़रूरी इत्तेला ,फातेहा ख्वानी .............


      
    

🌹🌹🌹786 92🌹🌹🌹
फ़ातिहा ख्वानी 
मोहतरम जनाब 
अस्सलामु अलैकुम 
           
 हमारे भतीजे मो उसमान की जोजा मरहुमा आबेदा खातून का
बरोज जुमा दिनाक 18/12/2020 को  कजाए इलाही से इनतकाल हो गया है
ईनना लिललाहि व ईनना ईलयही राजेउन अललाह उनको जननतुल फिरदोस मे आला मुकाम अता फरमाये  

मरहुमा के ईसाले सवाब के लिए सवा माह की फातिहा खवानी बरोज शनिवार दिनाक 23/1/2021 को बाद नमाजे असर रखी गयी है! आप से गुजारिश है की इस फातिहा खवानी मे शिरकत फरमा कर मरहुमा को ईसाले सवाब पहुचाये
 
गमजदा-:
हाजी अबदुल मजीद,मो हनीफ पुवार,
मो उसमान,मो अयुब, अबदुल अजीज,
हाजी हाफिज जहूरूल हसन,
हाजी मो रफीक,हाजी मो फारूख अबदुल गफफार, अबदुल जबबार
मो इरफान मो, 9799776821
मो असलम मो,9887068920
मो अकरम मो,9636269106

अबदुल वहाब,वाहिद नूर, आदिल   नूर 
(🌹मोइन रजा 🌹)मो,9079284674
 (अहले पुवार खानदान)

पता-: गुल अली नगरी (भीलवाडा)


Friday, January 15, 2021

फातिहा

 بسم الله الرحمن الرحيم          


मोहतरम जनाब .....….............अस्सलामु अलैकुम 


मरहूम मोहम्मद हसन जी टालवालो की पोती हमारे छोटे भाई मोहम्मद सादिक की लड़की सलमा बी  का 20 दिसम्बर 2020 मुताबिक 4 चार जमादिल अव्वल 1442 बरोज  इतवार को कजा-ए- ईलाही से इन्तिक़ाल हो गया है 




               


मरहुमा के ईसाले सवाब के लिये सवा माह की फातिहा तारीख 30 जनवरी 2021 बरोज सनिचर बाद नमाज असर मुक़र्रर की है लिहाजा आप सभी हजरात से गुजारिश है कि फातिहा ख्वानी में तशरीफ़ लाए ओर मरहुमा के लिए दुआ ऐ मगफिरत फरमाए ।



अद्दाइन 

हाजी अब्दुल रशीद, मोहम्मद हुसैन,हाजी मोहम्मद हनीफ,मोहम्मद सलीम,अब्दुल रउफ ।



ग़मज़दगान 

मोहम्मद सादिक,मोहम्मद रमजान,हाजी मोहम्मद उस्मान,मोहम्मद उमर,मोहम्मद फारूक,मोहम्मद नूर 

 

चशमें बराह

महमूद हसन,गुलाम हुसैन,वाहिद हुसैन, नासिर हुसैन,जाकिर हुसैन,मुजफ्फर हुसैन,मोहम्मद शाहरुख,मोहम्मद शहजाद,मोहम्मद अली, 

टाल वाले व एहले भट्टी खानदान ।

पता  मुकाम छोटी मंडी जयसवाल लाज के पास  नीमच केंट  मोबाइल नम्बर 

7089049485

9993014531

6264030770

9926295178

Wednesday, January 13, 2021

कुदरत का करिश्मा पूरे 108 साल की उम्र में इंतेक़ाल तक पूरे होशोहवास में रही अम्मा महमूदन


जी हां इसको ही तो कहते है अल्लाह की कुदरत वो पूरे 108 साल की ज़िंदगी बिताकर कल दिनांक 13 जनवरी 2021 को रात साढ़े 10 बजे के आसपास इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी। अपनी 108 साल की उम्र में भी पूरी तरह दाँत , आँख, कान और दिमाग समेत शरीर से पूरी तरह तंदरुस्त इंतेक़ाल से आधा घंटे पहले तक भी पूरे होशोहवास में रहकर इस दुनिया को अलविदा कहने वाली अम्मा महमूदन  को मुलतानी बिरादरी में कौन नही जानता जी हां हम बात कर रहे है। नांगलोई , दिल्ली की रहने वाली अम्मा महमूदन की इनके शौहर मरहुम हबीब अहमद मुलतानी का इंतेक़ाल लगभग 85 साल की उम्र में सन 1998 में हो गया था। 

      अम्मा महमूदन की  बातें हमेशा याद रहेगी इनको बिरादरी के हर दुख और सुख में शरीक होना आदत में शुमार था। कैसा भी मौसम हो सर्दी, गर्मी, बरसात और कितना ही लंबा सफर इनको यदि किसी ने भी बुलावा दिया है। तो उस बुलावे पर इनको पहुँचना लाजिमी था। मिलनसार और घर आने वाले मेहमानों की दिल लगाकर ख़िदमत करना तो इनकी आदतों में शुमार था। यही सब इन्होंने अपने बेटे, बेटियों और बहुओं को भी सिखाया कि घर आये मेहमानों की दिल लगाकर ख़िदमत करो और बिरादरी के हर सुख दुख में शिरकत करो ।


         अम्मा महमूदन अपने पीछे दो बेटे ज़नाब मेराजुद्दीन व ज़नाब सिराजुद्दीन के अलावा 2 बेटी आमना बी ( शामली ) व बानो बी ( दिल्ली ) सहित पौते पोतियों, नाते, नातियों सहित , कुनबे, रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये रुखसत हो गयी है।           

अम्मा महमूदन का मायका उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल में था।  3 भाई मरहूम हाजी शफी साहब, मरहूम नुरबख़्स साहब , मरहूम गफूर साहब,और 2 बहने मरहूमा सकीना और मरहूमा महफ़ूजन सहित इनके दो भतीजे मो0 यामीन ( डीलक्स वाले ) व मो0 इरशाद ( मैक्रो वाले ) तक का इंतेक़ाल हो चुका है।  मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) तंजीम के दिल्ली सदर ज़नाब हाजी सग़ीर साहब की ताई अम्मा भी थी। हाजी सग़ीर साहब ने बताया कि आज दिनांक 14 जनवरी 2021 को बाद नमाज़ जोहर  नागलोई न0 2, क़ब्रिस्तान में मय्यत को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मेहमानों को आने में कोई परेशानी न हो इसलिये घर का पता म0 न0 376-77, मेट्रो पिल्लर न0 - 398, जे जे कॉलोनी , नागलोई दिल्ली किसी भी तरह की मदद के लिये स्टेट चैयरमेन हाजी सग़ीर साहब से 9210-647786 मोबाइल


पर राब्ता क़ायम कर जानकारी ले सकते है।

अजमेर ,ज़रूरी इत्तेला ,सगाई व तारीख ................

 

.    *🌹بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم🌹*

.       अहले मुल्तानी लोहार बिरादरान

_🌹السلام علیکم ورحمةالله و برکاته🌹_

बाद सलाम अर्ज़ यह के मेरे भाई निज़ामुद्दीन साहब (वल्द मरहूम जनाब अब्दुल मजीद साहब पुंवार )के पोते 



नूर चश्म *मोहम्मद हसन* 

वल्द ,निजामुद्दीन साहब पुंवार 


की सगाई व तारीख हमराह 

जनाब अब्दुल अज़ीज़ साहब (वल्द मरहूम जनाब अब्दुल रेहमान साहब पुंवार )की पोती 

 

नूरे नज़र  *खुशनूर* 

दुख्तर अब्दुल अज़ीज़ साहब पुंवार 


 बतारीख *_31 जनवरी 2021_*

मुताबिक़ 17 जमादियुल आखिर 1442 हिजरी  बरोज़ इतवार 


बाद नमाज़ ए मग़रिब होना क़रार पाई है इंशा अल्लाह 


लिहाज़ा आप सभी हज़रात से गुज़ारिश है की इस मुबारक मौके पर तशरीफ़ लाएं। 


ऐन नवाज़िश होगी।


फकत वस्सलाम।


चश्मे बराह -:

नूर मौहम्मद 

फ़ज़्लुर्रहमान 

हाफिज क़ुतबुद्दीन 

अब्दुल समद 

अब्दुल बारी 

सरफ़राज़ हुसैन 

अब्दुल ग़फ़्फ़ार 

अब्दुल अज़ीज़ 

अब्दुल ग़फ़्फ़ार 

आपके दीदार के मुंतज़िर ,

नूर हसन 

शरफुद्दीन 

सिराजुद्दीन 

व अहले पुंवार खानदान !

 

पता :- *निज़ामुद्दीन मुल्तानी* कमानी गेट, दरगाह शरीफ, अजमेर।


मोबाइल नंबर :- 

9983309305

9829133312

9929650317


Saturday, January 9, 2021

एक साथ उठे 4 ज़नाज़े, हज़ारों लोगों ने नम आंखों से किया सुपुर्दे ख़ाक


कोतवाली बेहट इलाके के गांव बाबैल बुजुर्ग में स्कॉर्पियो कार व बाइक की टक्कर में माँ व दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जैसे ही तीनो के शव घर पहुंचे तो सदमे में मृतकों की दादी 70 वर्षीय अकबरी की भी मौत हो गई। जैसे ही 4 ज़नाज़े एक साथ उठे तो हर किसी की आंखे नम हो गई। सुबह 10 बजे गांव में 4 जनाज़ों की नमाज अदा करने के बाद उन्हें गांव के ही कब्रिस्तान में सुपूर्द ख़ाक किया गया। ज़नाज़े में हज़ारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व एमएलसी उमर अली खान, भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर, आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी के भाई सहित हज़ारों लोगो ने ज़नाज़े में शिरकत की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।



Thursday, January 7, 2021

"जुमला मुल्तानी लोहार बिरादरी"

                                                                                     


अस्सलामु अल्यकुम...........                                                                                                                                                                       बाद सलाम अल्लाह के फज़ल करम से हमारे वालिद (मरहूम) मो.इस्माइल साहब लजवान (अजमेर वाले ) के फरजंद व हमारे छोटे भाई मो. शरीफ के फरजंद व दुख्तर की शादी की तारिक लेना और देना है |                                                                                                       तारिक 13 जनवरी 2021 बरोजे बुध बाद नमाज़े ईशा को दस्तूर होगा |  

 व निकाह की तारिक 6  फरवरी 2021 को फरजंद मो. रेहान की निकाह खानी |    

                                                                                                

 8 फरवरी 2021 को दुख्तर नुरेन बी का निकाह होगा |  

                                                                                                    लिहाजा आप सभी अजीजो अकारिब से गुजारिश है की इस ख़ुशी के मोके प्र जरुर तशरीफ़ लाये -  

                                                               

                                                                

 मुकाम - 32 गुलज़ार कॉलोनी मानिक बाग रोड इन्दोर       

                                                                                                                       अददायान - मो. युनुस , मो.इल्यास, मो.शरीफ वल्द (मरहूम मो. इस्माइल ) साहब लजवान खानदान अजमेर वाले

                                                                                    चश्मे बरहा - मो. युसूफ , मो.अशरफ , मो.मोहसिन , मो.फैजान लजवान खानदान अजमेर वाले

आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए चार दिवसीय बीएलटी प्रशिक्षण आज डायट निशातगंज लखनऊ में संपन्न हुआ।


प्रशिक्षण का शुभारंभ 4 जनवरी 2021 को डायट प्राचार्य डाॅ पवन सचान द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्हें ब्लॉक पर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुचारू रूप से 

गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने को संदेश देते हुए जानकारी दी कि बेसिक शिक्षा तथा आईसीडीसी के सम्मिलित प्रयास से चलने वाला यह कार्यक्रम 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से पूर्व तैयार किए जाने के लिए निशुल्क शाला पूर्व शिक्षा वाटिका के रूप में विकसित करने के लिए एक योजना है। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लॉक से 3 प्रतिभागी आईसीडीएस से तथा एक बेसिक शिक्षा से (के आर पी) को मिलाकर 4 बीएलटी की

टीम तैयार की गई है, जनपद से प्रशिक्षण प्राप्त कर यह टीम 11 जनवरी से अपने-अपने ब्लॉक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण चलाएगी। जिसमें खेल खेल में प्रारंभिक शिक्षा देने के गुर सिखाए जाएंगे। प्रशिक्षण डायट प्रवक्ता दिव्य दर्शन, एसआरजी क्षमा सिंह , सीडीपीओ कामिनी

श्रीवास्तव , सीडीपीओ डॉक्टर सविता जैन, सुधा मौर्य द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम का समापन प्रमाण-पत्र वितरण के साथ हुआ l प्रशिक्षण का प्रबंधन डीसी ट्रेनिंग संतोष मिश्र ने किया l समापन के अवसर पर उन्होंने सभी ब्लॉकों की कार्य योजना ब्लॉकों की टीमों के साथ साझा की।