Saturday, December 31, 2022

उम्मेद साहब ताने वाले का आज मेरठ हॉस्पिटल में हुआ इन्तेकाल

 


*मय्यत इत्तला*

*अस्सलामु अलैयकुम*  

* क़स्बा बनत, तहसील- शामली,  जिला  शामली, उत्तर प्रदेश*

बेहद ही रंजो गम के साथ इत्तला दी जा रही है कि ,आज बा तारीख़ 31 दिसंबर 2022, दिन शनिचर सुबह 11 बजे उम्मेद साहब वल्द मरहूम रफीक अहमद ताने वाले,का मेरठ के हॉस्पिटल में कजाऐ इलाही से**
*इन्तिक़ाल* हो गया है ।
आज 31/12/2022 को दिन शनिचर को बाद नमाज़ मगरिब दफन रखा गया है

   *इन्ना लिल्लाहि वाईन्ना इलैही राज़ीउन*  *अल्लाह*
*मरहुम को जन्नत में  आला मुकाम अता* *फरमाये*
*आमीन*
अल्लाह इन के परिवार वालो व  रिश्तेदारो को सब्र आता फरमाये।
*आमीन*

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, December 28, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला चेयरमैन युवा प्रकोष्ठ मेहरान अहमद की अहलिया व बच्चें का देर रात हुआ इन्तेकाल


*
मय्यत इत्तला*

*अस्सलामु अलैयकुम*  

*थानाभवन, तहसील- शामली,  जिला शामली, उत्तर प्रदेश*

बेहद ही रंजो गम के साथ इत्तला दी जा रही है कि , मेहरान अहमद वल्द मरहूम शकूर साहब पेलखा वाले, चेयरमैन मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट युवा प्रकोष्ठ की अहलिया व नवजात बच्चें का कजाऐ इलाही से
इन्तिक़ाल हो गया है ।
आज 29/12/2022 को दिन में 01:30 बजे दफन रखा गया है

   *इन्ना लिल्लाहि वाईन्ना इलैही राज़ीउन* *अल्लाह*
*मरहुम को जन्नत में  आला मुकाम अता* *फरमाये*
*आमीन*
अल्लाह इन के परिवार वालो व  रिश्तेदारो को सब्र आता फरमाये।
*आमीन*

Tuesday, December 27, 2022

वक्फ संपत्ति बचाओ विंग के शफी मंसूरी प्रदेश संगठन मंत्री पद पर हुए मनोनीत....

 


वक़्फ़ सम्पत्ति बचाओ विंग ( इकाई) धरती पुत्र राजस्थान

 के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ शब्बीर ख़ान

 निर्देशानुसार एवं प्रदेश महामंत्री माजिद खान पठान की

 सहमति से  "शफी मंसूरी s/o मुनीर" को प्रदेश संगठन मंत्री

 के पद पर मनोनीत किया जाता हैं!


मुझे आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है की आप इस पद का

 निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे !!


           *!! शुभकामनाओ सहित!!*


माजिद खान पठान

 प्रदेश महामंत्री

वक़्फ़ संपत्ति बचाओ विंग (इकाई)

धरती पुत्र राजस्थान

Thursday, December 22, 2022

शकील अहमद की अहलिया का पी0जी 0आई0 हॉस्पिटल में हुआ इन्तेकाल

 


बड़े दुख के साथ इतना दी जाती है मरहूम हाजी बशीर के सबसे छोटे बेटे शकील अहमद की अहलिया का आज बा तारीख़ 22 दिसंबर 2022 , शाम 5:00 बजे चंडीगढ़ पीजीआई में इंतकाल हो गया है मरहूम का दफीना इंशाल्लाह बा तारीख़ 23 दिसंबर 2022 , सुबह 9:00 बजे होगा अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाए  आमीन

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

सानिया मुल्तानी बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

 


मिर्जापुर- सानिया मुल्तानी बनी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट, टीवी मैकेनिक के बेटी ने NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायु सेना में बनी फाइटर पायलट, देहात कोतवाली के जसोवर की रहने वाली है सानिया मुल्तानी 

@Multani_Samaj_News

8010884848

7599250450

Wednesday, December 21, 2022

मरहूम रहीमुल्ला के फरजंद का रात हुआ इंतकाल


रुड़की मोहल्ला क़ानूनगोयान के रहने वाले आलम साहब ( मरहूम रहीमूल्ला साहब के बेटे ) का रात इंतेकाल हो गया है। अल्लाह मग़फ़िरत फ़रमाएँ

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

मिर्जा/मुल्तानी मैरिज ब्यूरो की मीटिंग


कल बा तारीख़ 21 दिसंबर रात 9:00 बजे मिर्जा/मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी मैरिज ब्यूरो की एक मीटिंग गूगल मीट पर मुनाक्किद की गई जिसमें अलग-अलग स्टेट और शहर-कस्बों से बिरादरी के जिम्मेदार लोगों ने हाजिर होकर अपने तजुर्बात की रोशनी में बिरादरी के बच्चों के रिश्तों को बेहतर बनाने और इस काम को  आगे बढ़ाने में और बेहतर तरीके से नियम कायदे कानून बनाकर, कमेटी के डिस्सिप्लिन कमेटी बनाकर काम को अच्छे तरीके से करने को कहा। मीटिंग में खतौली से इंजीनियर उस्मान अहमद,दिल्ली से हाजी सगीर,गुड़गांव से हाजी युसुफ,सरधना से इस्माइल मिर्जा,सहारनपुर से हाजी तौकीर, फलावदा से मिर्जा हसीमुद्दीन हमदम

हमदम,नगीना से एडवोकेट इरशाद अहमद, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गुलाम मोहम्मद मुस्तफा,बनत से मास्टर खलील अहमद,खतौली से अहसान मिर्जा,सहारनपुर से मास्टर अरशद मिर्जा,बेहट से अबरार मिर्जा,बड़ौत से डॉक्टर शमशाद,दिल्ली ओखला से मौहम्मद मुबीन,शामली से








सईद अहमद,बड़ौत से मास्टर राशिद,बडौत से मौ० असलम,सहारनपुर से जमील अहमद,बेहट से तनवीर अहमद, सहारनपुर से असलम मिर्जा,बड़ौत से मौहम्मद उमर पटवारी ने अपने ख्यालात पेश किये। बिरादरी को तरक्की की तरफ ले जाने के लिए इत्तहाद-इत्तेफाक-एतमाद के साथ आगे बढ़ने में अपना भरपूर ताऊन करने करने का वायदा करते हुए मीटिंग को कामयाब किया।



   मीटिंग की सदारत नगीना से डॉक्टर दाऊद साहब और निजामत मास्टर मौ० यामीन ने की।प्रोग्राम के कन्वीनर सहारनपुर से अब्दुल खालिक रहे।



    मीटिंग में गोहाना से मौहम्मद फैयाज,बरवाला से मौ०, फारूक शाहनवाज राणा,गुड़गांव से मौहम्मद जावेद,बागपत से साजिद हसन,इंजीनियर अतीक अहमद,और साद अहमद,फलावदा से मिर्जा मिन्हाजुद्दीन,देवबंद से अमीर अहमद मुन्ना ने हाजिर होकर मीटिंग को कामयाब किया।

#Multani Samaj News

8010884848

7599250450

♨♨ *HAJ 2023* ♨♨


हज कमेटी ऑफ इंडिया की जानिब से वर्ष 2023 में हज का इरादा रखने वाले हाजियों को सही मालूमात समय पर उपलब्ध करवाए जाने के लिए  Hajj 2023 जाने वाले आवेदन करता को इंतजार हो रहा है इस साल फार्म भरने की तारीख का ऐलान अभी तक नहीं हुआ हैं, जिससे यह प्रतित होता हैं कि इस बार फार्म भरने के लिये कम समय मिलने की संभावना हैं। इ‍सलिये जो भी हजरात वर्ष 2023 में हज का इरादा रखते हैं, वेे निम्‍न दस्‍तावेज तैयार रखे :-_*


*1️⃣ _पासपोर्ट (वैलिडिटी कम से कम 31 दिसंबर 2023 तक होना आवश्यक)_*


*2️⃣ _पासपोर्ट साईज कलर फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड)_*


*3️⃣ _ब्लड ग्रुप (यदि नहीं पता हो तो चेक करवाकर रख लेवें)_*


*4️⃣ _कवरहेड के बैंक की सेविंग अकाउंट की पासबुक या कैंसिल चेक_*  


*5️⃣ _पैन कार्ड (कम से कम कवरहेड का)_*


*6️⃣ _अपडेटेड आधार कार्ड_*


*7️⃣ _वारिस/नॉमिनी का नाम व मोबाईल नंबर_*


*8️⃣ _कोविड वैक्सीनेश सर्टिफिकेट_*


*9️⃣ _कवर हेड का मोबाइल नंबर_*


*🔟 _पासपोर्ट अगर दूसरे स्टेट का है, तो दूसरे स्टेट के जिस पते से आप फॉर्म भरना चाहते है, वहां का एड्रेस प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक खाता या कोई बिल वगैरह_*

*🌹 ज़मीर आलम मुल्तानी 🌹*

*🇮🇳 हज सलाहकार 🇮🇳*

*स्टेट हज कमेटी ऑफ इंडिया*

*8010884848*

*7599250450*

Friday, December 16, 2022

अजमेर, तारागढ़ पर रोप वे बनाने की क़वायद तेज़,......

 


अजमेर, राजस्थान 

*बिग ब्रेकिंग*


राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड की पहल पर युध्द स्तरीय काम शुरू 


तारागढ़ अजमेर को पर्यटन स्थल  विकसित करने की कवायद तेज


  तारागढ़ पर रोप वे बनाने के लिए जिला प्रशासन,वन विभाग एवं रोपवे निर्माण करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किया मौका मुआयना


 जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने ढाई दिन  का झोपड़ा से तारागढ़, कातन बावड़ी से तारागढ़, रिषी उघान से तारागढ़,फाईं सागर से तारागढ़ काजीपुरा से तारागढ़ का संभावित मार्ग किया चिन्हित 


  जिला कलेक्टर अजमेर श्री अंशदीप के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी श्री महावीर सिंह एवं सहायक वन संरक्षक श्री सुधीर माथुर के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारियों ने रोपवे  के लिए  की समीक्षा

Wednesday, December 14, 2022

सभी के सुख दुःख में हमेशा शामिल रहने वाले व बहुत ही शांत स्वभाव के धनी मेराजुद्दीन साहब का अभी अभी हुआ इंतकाल


 बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली प्रदेश चेयरमैन के तायाजाद भाई मेराजुद्दीन साहब खेड़ा वालों का आज बा तारीख़ 14/12/2022 को शाम के लगभग साढ़े सात बजे हार्ट अटैक आने से घर पर मैट्रो पिलर न0- 398 नागलोई नंबर - 2 , दिल्ली में इंतकाल हो गया वो लगभग 60 साल के थे। अपने काम से काम रखने और हर किसी के दुःख दर्द और खुशी में शामिल होना उनकी आदतों में शुमार था । किसी के भी बुलावे पर वो हमेशा अपनी हाजिरी जरूर लगाते थे। भले ही उनको अपना कितना भी जरूरी और कीमती काम छोड़ना पड़ा और किसी के भी प्यार से न्यौता देने पर उन्होंने यह नही देखा कि मुझे जाना कितनी दूर है। संबंधों को जोड़कर रखने के लिए भले ही इन्हें 
कितनी ही दूर जाना पड़े और आने जाने में  किनते ही दिन लगे इन्होंने इस बात की कभी परवाह नही की यही कारण था । कि  वो हर उस जगह शामिल होते थे जहां भी उनको बुलाया गया । हमेशा सादगी के साथ बिना किसी भेदभाव के हर किसी के काम करना उनकी आदतों में शुमार था। कल ( आज ) उनके अचानक हुए इंतकाल की खबर से घर में कोहराम मच गया जिसको भी खबर लगी वो ही उनके घर की और दौड़ पड़ा , मरहूम मेराजुद्दीन साहब मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली स्टेट के चेयरमैन जनाब हाजी सगीर हसन साहब के चाचा जाद भाई ने मुल्तानी समाज न्यूज को खबर दी और बताया कि मरहूम को कल यानी 15 दिसंबर 2022 को बाद नमाज़ - ए - जोहर उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे - ख़ाक किया जाएगा मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर सदस्य दुःख की इस घड़ी में गमजदा परिवार के साथ है। और अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए - जमील अता फरमाए और मरहूम को जन्नत - उल - फिरदोश में आला से आला मक़ाम अता फरमाए आमीन.. सुम्मा आमीन

जनाजें की नमाज़ में शिरकत करने वाले हजरात किसी भी तरह मदद के लिए हाजी सगीर हसन साहब ( चेयरमैन ) मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट, दिल्ली स्टेट , के मोबाइल नंबर 9210647786 पर कॉल करके जानकारी हासिल कर लें ।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, December 2, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन दिल्ली स्टेट,जनाब नूर अहमद, इस फानी दुनिया को हमेशा हमेशा के अलविदा कह गए

 


बड़े दुख से इत्तला दी जा रही है, हमारी बिरादरी की अज़ीम शख्सियत का आज बा तारीख़ 3 दिसंबर 2022 को अल सुबह तकरीबन 5 बजे जाफ़राबाद, दिल्ली में अपने घर पर अचानक हार्ट अटैक आ जाने पर जनाब नूर अहमद (ताले वाले)  जो कि ज़िला मुज़फ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे , उन का इन्तक़ाल हो गया है , तदफ़ीन क़रीबी क़ब्रिस्तान सीलमपुर में आज बा तारीख़ 03-12-2022 को बाद नमाज़ - ए - असर होगी ।  जनाब नूर अहमद साहब बिरादरी से बड़ा ही जुड़ाव रखते थे। और हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। मुल्तानी बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में  दिल्ली स्टेट के उपाध्यक्ष के औहदे पर थे । अल्लाह इनकी मग़फ़िरत फ़रमाएँ और सब अज़ीज़ों अकारिब को सबरे-जमील अता फ़रमाएँ॥ मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट दुःख की इस घड़ी में गमजदा परिवार के साथ खड़ा है। और ट्रस्ट का हर सदस्य इनकी मगफिरत के लिए दुआएं करता है। 

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Friday, November 18, 2022

🌹दावत निकाह, प्रोग्राम शादी खाना आबादी🌹

 


🌹दावत ए निकाह🌹  

  🌹अस्सलामु आलयकुम🌹


💐प्रोग्राम शादी मुबारक 

अहले मुल्तानी लोहार बिरादरान 


🌹बहुत खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है की 



 [ मरहूम ईसा जी मोटियार के पोते  अब्दुल हकीम साहब के साहब जादे ]


              *🌹 मोहम्मद रेहान ,🌹*

                           हमराह 

                *🌹 सानिया नूर 🌹*

नेक दखतर महमूद साहब नीमच वाले( भीलवाड़ा)

 ब तारीख 

🌹निकाह 🌹20 नवमबर 2022 व 25 रबीउल आखीर 1444  बरोज इतवार बाद नमाज असर होना तय पाया ,हाल  मुकाम भीलवाड़ा 

     


   🌹लिहाजा इस प्रोग्राम में शिरकत फरमा कर ममनूनो मशकूर फरमाये 🌹

   

  ऐन नवाजिश करमो इनायत

       💐अददाइयान💐

 🌹 मोहम्मद हुसेन जी  अब्दुल रसीद  अब्दुल हकीम   मोहम्मद फारूक मोटियार 🌹


🌷 मोहम्मद अलारख  मोहम्मद इलियास  मोहम्मद यूनुस   मोहम्मद सदीक  मोहम्मद सकील  मोहम्मद इदरीस  मोहम्मद अनीस  मोहम्मद उमर  मोहम्मद आरिफ  मोहम्मद आसिफ  मोहम्मद असलम  नासिर हुसैन मोहम्मद रेहान  मोहम्मद अरमान मोटियार  🌷


  🌴 अल मुकल्लिफीन 🌴


💐 असफाक हुसैन  कुतबुदिन  मोहम्मद फारूक   सद्दाम हुसैन  मोहम्मद साहरुख  मोहम्मद सोहेल मुजफ्फर हुसेन सोएब नूर कफील सादाब  मोहसिन रजा वाहिद नूर  मोहम्मद आमिर  मुजफ्फर हुसेन  साहिद नूर मोहम्मद नुमान मोहम्मद अमान मोहम्मद अयान  मोहम्मद हसन  मोहम्मद अरमान  नूर हसन अल्तमस रजा मोटियार  💐

 

   🌹चश्मबराह🌹


सबा नूर कनीज फातमा

पुरु नूर गुजारिस है कि ... हमाले चाचू जान की शादी में जलूल जलूल तसरीफ लाना...🌹🌹🌹🌹🌹 अहले मोटियार खानदान , भीलवाड़ा 🌹🌹🌹🌹🌹

फर्म,, मुल्तानी गैस वेल्डिंग भीलवाड़ा एमआर रोलिंग शटर वक्स, अहिंसा सर्किल भीलवाड़ा 🌹☎️930931082☎️9116508614☎️9785561872☎️8561977934

अजमेर, 20वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20नवम्बर को होगा आयोजित..... ......

 


अजमेर (राजस्थान )

 हर वर्ष की तरह इस साल भी अजमेर जिले के मुस्लिम होनहार

विद्यार्थियों / खिलाडीयो, कर्मचारीयो की हौसला अफजाई के

लिए 20 नवंबर 2022 को 20 वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान

समारोह , रविवार समय 11.30 प्रातः,  जवाहर रगं मंच

अजमेर मे आयोजित किया जा रहा है  ।


इस समारोह की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती जाहिदा खान,

शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार होगी ।


अजमेर जिले के जितने भी मुस्लिम प्रतिभावान छात्र, छात्राए,

खिलाडी, कर्मचारी है। उन्हे इस कार्यक्रम मे सम्मानित किया जायेगा।


*हसन अनवर शरीफ़*

व्हाटसएप नम्बर 

9829636529

9414007862

Wednesday, November 2, 2022

एक तीतर की छोटी सी कहानी... !! #कौम_के_दलालों_के_नाम !!


बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...

उसके पास एक बड़ी सी जाली वाली बक्से में

बहुत सारे तीतर थे,

और एक छोटे से पिंजरे में सिर्फ एक तीतर.


एक ग्राहक ने उससे पूँछा तीतर कितने का है...

तो उसने जवाब दिया: एक तीतर की कीमत 60 रूपये है...


ग्राहक ने दूसरे पिंजरे  में जो तन्हा तीतर था,

उसकी कीमत पूछी तो

तीतर वाले ने जवाब दिया:


"अव्वल तो मैं इसे बेचना ही नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप लेने की जिद करोगे तो इसकी कीमत 1000  रूपये होगी!"


ग्राहक ने बड़ी हैरत से पूछा: इसकी कीमत 1000 रुपया क्यों?


इसपे तीतर वाले का जवाब था:


ये मेरा अपना पालतू सदाया (ट्रेंड) तीतर है, दूसरे तीतरो को जाल में फसाने का काम करता है, और दूसरे सभी फंसे/पकड़े हुए जंगली तीतर है. ये चीख पुकार करके दूसरे तीतरो को बुलाता है, और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे

आ जाते हैं और मैं आसानी से शिकार कर पाता हूँ....


इसके बाद फंसाने वाले अपने पालतू तीतर को उसके मन पसंद की खुराक दे देता हूँ,

जिससे ये खुश हो जाता है

बस इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है!"


ग्राहक ने उस तीतर वाले को 1000  रूपये देकर,उस तीतर की सरे बज़ार बिल्ली के हवाले कर दिया !


चिड़ीमार ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया?


तो ग्राहक का जवाब था:


"ऐसे जमीर फरोश को रहने का कोई हक़ नहीं. जो अपने मुनाफे के लिए अपनी कौम को फंसाने का काम करे और अपने ही लोगो को धोका दे..... अल्लाह  कॉम के मुखबीर को नेक हिदायत दें


@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

8010

Tuesday, October 25, 2022

मोहम्मद दिलशाद का बंगाल में हुआ इन्तेकाल लगभग 36 घंटे में मय्यत शाहपुर पहुचने की उम्मीद

 


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट देवबंद के वाईस सदर जनाब हाजी दानिश उमर साहब के ताया जाद भाई के बेटे का बंगाल में हार्ट अटैक से इन्तेकाल हो गया है। वो लगभग 50 साल के थे।  मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी मोहम्मद दिलशाद उर्फ मोला दिया अपना ट्रक लेकर बंगाल गए हुए थे। आज बा तारीख़ 26 अक्टूबर 2022 दिन बुध को सुबह लगभग 4 बजे बंगाल में ही हार्ट अटैक आ जाने से उनका इन्तेकाल हो गया जैसे ही उनके इन्तेकाल की खबर उनके परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया धीरे धीरे यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और उनके सभी रिश्तेदारों और खानदान वालो को पता चली तो सब यह खबर सुनकर दंग रह गए । मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सीनियर वाईस चेयरमैन हाजी दानिश उमर ने मुल्तानी समाज न्यूज के संवाददाता को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि मय्यात लगभग 36 घंटे बाद उनके पैतृक कस्बा शाहपुर पहुचने की उम्मीद की जा रही है। आप सभी हजरात से गुजारिश है कि मय्यत की मगफिरत के लिए दुआ करें और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बिरादरी के ज्यादा से ज्यादा भाइयों को जानकारी हो और इनके हक में दुआ करें। इनके दफीने की इत्तला जल्द ही आप तक पहुचा दी जाएगी

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Sunday, October 23, 2022

अजमेर, 20वाँ मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20नवंबर को आयोजित होगा

 


अजमेर, राजस्थान 

20 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 नवंबर को

आज दिनांक 23 अक्टूबर रविवार को अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन जिला अजमेर की एक बैठक कचहरी मस्जिद के बाहर परिसर में रखी गई

एसोसिएशन के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि वर्ष की भांति इस वर्ष अजमेर जिले की मुस्लिम होनहार विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए 20 नवंबर 2022 को 20 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है 

जिसमें सभी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने 80% या उससे अधिक और स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में 70 परसेंट या उससे अधिक अंक प्राप्त किए उनको अकादमिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा

इसी प्रकार विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यक गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा जिन प्रतिभाओं का किसी सर्विसेज आर्मी नेवी आदि में सिलेक्शन हुआ है उनको भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा 

एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 10 नवंबर तक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा 

आज भी इस बैठक में अजमेर शहर, ब्यावर, केकड़ी, नसीराबाद, किशनगढ़, सरवाड़, पीसांगन, गोविंदगढ़, भिनाय, मसूदा, के प्रतिनिधियों ने भाग लिया 

बैठक में श्रीनगर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मेहराज खान, उमर दराज खान, एतेजात खान, अकरम सिद्दीकी, नजाकत हुसैन, जाकिर कायमखानी, मोइनुद्दीन खान खानपुरा, यासीन खान रिटायर्ड रेलवे, नवाब हिदायतल्लाह, एसबीआई से रिटायर्ड मुस्ताक अहमद हाशमी, साहिल हुसैन, तौफीक अली, मोहम्मद शफीक, हसन, अनवर शरीफ,  मोहम्मद असलम खंडेला, नजर खान, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट अकबर नसीराबाद, मोहम्मद फरीद रिटायर्ड शिक्षा विभाग किशनगढ़, अयूब गोरी ब्यावर , मोहम्मद शब्बीर गफ्फार खान केकड़ी, मोहम्मद जमाल, नासिर भिनाय, गुलाम मुस्तफा गोविंदगढ़, मोहम्मद अली पिसंगन आदि जगहों से एसोसिएशन के सदस्य मीटिंग में सम्मिलित हुए,

कार्यक्रम से संबंधित सभी को अपने अपने क्षेत्र में समारोह संबंधित डॉक्यूमेंट एकत्रित करने के लिए स्थान का चयन किया गया साथ ही एसोसिएशन के सदस्य कोई प्रतिभा रह ना जाए उसके लिए पूरे जिले का दौरा करेगी।

Friday, October 21, 2022

अजमेर, अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम साहब पँवार के बाग़ में खिला फूल,

 


अजमेर, राजस्थान 

अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम साहब पँवार, के साहबज़ादे अब्दुल ग़फ़्फ़ार, के बागीचे में 20अक्टूबर 2022 को एक नन्हा फूल खिला, 


अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम साहब पँवार, अजमेर, अपने पीछे 7 लड़के, और 1 लड़की छोड़ कर गए, 



अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम साहब पँवार के 7 पोते और 7 पोतियाँ हैं 

और एक नवासा, एक नवासी है, 


वहीं अल्हाज हाफ़िज़ अब्दुल क़य्यूम साहब पँवार के 4 परपोती हैं 


 अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ है कि अपने हबीबे पाक के सदके और बहाउद्दीन जकरिया मुल्तानी के तुफेल इनकी बगिया में और फूल खिलते रहें और सभी सलामत व खुश आबाद रहें, 

आमीन


                    अब्दुल क़ादिर मुलतानी का भतीजा 


Thursday, October 20, 2022

बिरादरी ने एक ओर कोहिनूर हीरा हमेशा हमेशा के लिए खो दिया

 


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि हाजी इश्तियाक साहब , (झिंझाना वाले ) हाल निवासी सलेक विहार, शामली का 20 अक्टूबर 2022 की रात लगभग 1 बजे दिल्ली हॉस्पिटल में इंतकाल हो गया वो लगभग 74 साल के थे। हाजी इश्तियाक साहब को 20 अक्टूबर 2022 को कस्बा थानाभवन में सड़क पार करते समय कोई अंजान बाईक से भीडत हो गई जिसमें बाईक सवार को भी गंभीर चोटे आई आनन फानन में उनके रिश्तेदार उन्हें हॉस्पिटल ले गए तो थानाभवन के चिकित्सको ने उन्हे शामली और फिर दिल्ली रेफर कर दिया लेकिन उनकी बेहोशी नही टूटी तो घरवाले उनको कल दिल्ली ले गए जहां रात 1 बजे उनका इंतकाल हो गया इनकी नमाज़-ए-जनाजा जुमें की नमाज़ के फोरन बाद तैमूर शाह , मदरसे में होगी , अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाए और घर वालो को सब्र - ए - जमील अता फरमाए आमीन

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

अजमेर, अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की और से राज्य स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 26 अक्टूबर ,बुधवार को

 



अजमेर। राजस्थान 

पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के जश्न-ए-विलादत (जन्मदिन) के सिलसिले में अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रदेश स्तरीय अजीमुशान जलसा जश्न-ए-ईद  मिलादुन्नबी शोरग्रान मोहल्ला इमाम बारगाह रोड स्थित अंजुमन चिश्तिया शेखजादगान यादगार गेस्ट हाउस में रात 9.30 बजे शब बाद मामुल अस्ताना-ए-आलिया जश्न ईद मिलादुन्नबी निहायत अदबो एहतराम व शानो शोकत से मनाया जाएगा। 



यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद अहसान मिर्जा ने बताया कि महफ़िल का आगाज़ हस्बे रिवायत तिलावते कलामे इलाही से हाफिज कारी हाजी रमजान नक्शबंदी करेंगे। 

 शिजराख्वानी हाजी खलील अहमद एंड पार्टी पेश करेगी।  नात व मनकबत के नज़राने पेश किए जायँगे। जिसमें देश के मशहूर व मारूफ शोहरत याफता शायरों के साथ मकामी शोहरा व मासूम बच्चे भी अपने मूनफरीद अंदाज़ में अकीदत का नज़राना पेश करेंगे। 

दरगाह की शाही चौकी के कव्वाल महफिले समा (कव्वाली) में सूफियाना कलाम पेश करेंगे।

हजरत मौलाना शमीम चिश्ती साबरी, कलियर शरीफ उत्तराखंड,

 महबूब आलम कादरी, झारखंड,

 मौलाना मुफ्ती कारी नुरुलहुदा, संत कबीर नगर खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश,

 मौलाना मुकर्रम आलम अशरफी, भागलपुर, 

मुफ्ती बशीरुल कादरी, अजमेर शरीफ 

 हाफिजकारी जाकिर हुसैन शम्सी ,अजमेर शरीफ 

दानिश रजा, पाली राजस्थान 

व अन्य वक्ता सिरते पाक पर खिताब फरमाएंगे। इस अवसर पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा। 

शादियाने नोबत,शहनाई बजायी जायगी । बैंडवादक सूफियाना कलाम पेश करेंगे।

 हाजी खलील एन्ड पार्टी सलातो सलाम पेश करेगी। फातेहा के बाद मुल्क में अमन,चैन व खुशहाली आपसी भाईचारे व कौमी यज्ञजहती के लिए विशेष इज़तेमाई दुआ की जायेगी।

कार्यक्रम में सभी धर्म-वर्ग के लोग व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम में लंगर (भंडारे) का एहतमाम (आयोजन) किया जाएगा।  कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी करेंगे


Sunday, October 16, 2022

बरेली (यूपी) निकाह पढ़ाने गए सज्जादनशीन गैर शरई काम देख लौटे, अब शादी में ग़ैर शरई काम होने पर निकाह नहीं पढ़ाएंगे इमाम,

 


*📍"निकाह पढ़ाने गए सज्जादानशीन, गैर शरई काम देख लौटे*


*15 अक्टूबर 2022*


*🌷सुन्नी बरेलवी मसलक की सबसे बड़ी दरगाह में से एक आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां एक शादी में गैर शरई काम देख निकाह पढ़ाए बिना वापस लौट आए। सज्जादानशीन ने देश के तमाम सुन्नी बरेलवी मसलक से जुड़े मौलवी, काजी से कहा कि जिस शादी में बैंड-बाजा, डीजे व आतिशबाजी हो या मर्द औरत एक साथ और खड़े होकर खाना खाते हों वहां निकाह न पढ़ाएं।*



*दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सज्जादानशीन गुरुवार को कैंट स्थित गांव कांधरपुर में निकाह पढ़ाने गए थे। शादी में दाखिल होने से पहले ही उन्होंने देखा कि वहां औरत, मर्द साथ खाना खा रहे हैं। खाना भी खड़े होकर खिलाया जा रहा था। इससे नाराज होकर वे लौट आए। नासिर ने बताया कि सज्जादानशीन देश भर में हो रहे गैर शरई कार्यों को लेकर मुहिम चला रहे हैं। देश भर के सभी काजी व मौलवियों से अपील भी की जा चुकी है कि जिन शादियों में बैंड-बाजा, डीजे व आतिशबाजी हो उनके निकाह हरगिज न पढ़ाएं।*


*सज्जादानशीन ने कहा कि देखा जा रहा है कि शादी के नाम पर गैर शरई कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। लड़की वालों से दहेज की मांग की जा रही है। इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता। सज्जादानशीन ने कहा कि दहेज की मांग का चलन बढ़ रहा है। इसको रोकना होगा। डीजे, ढोल-बाजे और आतिशबाजी इस्लाम में नाजायज और हराम है।*


*सोशल मीडिया के जरिये हो रही अपील*


*नासिर ने बताया कि सज्जादानशीन की अपील को सोशल मीडिया के जरिए देश भर के उलेमा को भेजा जा रहा है। इस मसले पर काजी और मौलवियों की एक बैठक दरगाह पर बुलाई जाएगी, जिसमें अपील की जाएगी। उलेमा, काजी और मौलवी देश भर में सज्जादानशीन का पैगाम उर्स की महफिल, जलसों व जुमे की नमाज में आम लोगों तक पहुंचाएं।*

Wednesday, October 5, 2022

अजमेर, जशने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में 500वालंटियर देंगे अपनी सेवाएं,

 


अजमेर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस की व्यवस्था में 500 वॉलिंटियर अपनी सेवाएं देंगे इसके लिए सूफी इंटरनेशनल द्वारा सभी स्वयंसेवकों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।                         

  सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला ने बताया कि रविवार को प्रातः 10:00 प्रारंभ होने वाले जुलूस में हजारों अकीदतमंद शामिल होंगे, 

जुलूस में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें इसके लिए समाज के युवाओं को जोड़ा गया है, 

जुलूस के दौरान यातायात, लंगर, पार्किग, तथा जुलूस मार्ग को सुचारू रखने के लिए वॉलिंटियर की टीमों का गठन किया गया है

 इसके लिए लगभग 500 युवाओं ने व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ली है। 

सभी वॉलिंटियर्स को आईडी कार्ड शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे मोइनिया हॉल घसेटी बाजार मैं वितरित किए जाएंगे ।

 साथ ही अलग-अलग दलों का गठन कर सबको जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

 जुलूस में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो इसके लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी साथ ही ड्रोन से भी जुलूस पर नजर रखी जाएगी जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके।  


                     ****इंसानियत का दें पैगाम****

                                                                                       इस मौके पर शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी ने कहा कि मोहम्मद साहब ने अपने जीवन काल में सभी को मोहब्बत और इंसानियत का पैगाम दिया है 

यही वजह है कि आज पूरी दुनिया में सभी धर्मों के लोग उनकी शिक्षाओं की रोशनी में अपनी जिंदगी में उतार कर अपने देश और समाज का विकास कर रहे हैं 

हमें भी यही अखलाक अपने जीवन में उतारना चाहिए और अपने पड़ोसियों का ख्याल रखते हुए उनके हर दुख दर्द में काम आना चाहिए 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जुलूस का आयोजन किया जा रहा है उसमें भी इंसानियत के पैगाम को आम किया जाएगा और सभी से मोहब्बत से पेश आने की शिक्षा दी जाएगी। 

उन्होंने सभी से अपील की है कि ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शिरकत करें और मोहम्मद साहब की बताई हुई बातों पर अमल करते हुए एकता का परिचय दें ऐसी कोई बात ना की जाए जो इन्सानियत के विरूद्ध हो।

Sunday, October 2, 2022

रेत पर पड़ी हज़ारो मछलियो को कैसे बचाएं ? लाखो मुसलमानों के हालात कैसे बदलें

 


एक आदमी समुंदर के किनारे टहल रहा था उसने दूर से देखा कि कोई शख़्स नीचे झुकता है और कुछ उठाकर समुंदर मे फेंक देता है ,

 वो क़रीब गया तो देखता है कि हज़ारों मछलियां किनारे पर पड़ी तड़प रही हैं, शायद किसी बड़ी मौज मछलियो को रोत पर छोड़ गई हो और यह आदमी एक एक या दो दो मछली को उठा उठा कर समुंदर में फेंक कर उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहा था।

उसे इस शख़्स की बेवकूफ़ी पर हंसी आई और हंसते हुए उससे पूछा: इस तरह क्या फ़र्क पड़ेगा हज़ारो मछलियां हैं चंद मिनट में मर जाएंगी कितनी को बचा पाओगे?


 यह सुन कर वो शख़्स इसकी तरफ़ देखता हुआ फिर नीचे झुका और एक मछली को उठा कर समुंदर मे उछाल दिया, वह मछली पानी में जाते ही तेजी से तैरती हुई आगे निकल गई फिर उसने सुकून से पूछने वाले से कहा "इस मछली को फ़र्क पड़ा", यह जवाब सुनते ही दूसरा शख़्स भी उसके साथ जुड़ गया एक एक मछली की जान बचाता रहा और इस सिलसिले से हज़ारों मछलियों को ज़िन्दगी मिल गई। 

इस कहानी से हमें यह समझ आता है कि हमारी छोटी सी कोशिश से अचानक भले ही मजमूई हालात न बदलें मगर किसी एक या चंद के लिए वो कोशिश फ़ायदेमंद साबित हो सकती है।


 इसी बात को लेकर #मुल्क में कई तंजीमें/समाज / संस्थाये  मुल्क स्तर पर सूबाई स्तर, जिला स्तर, ओर कुछ इलाकाई स्तर पर  अपना काम अपनी सलाहियत के मुताबिक कर रही है, हमें मालूम है हम अचानक पूरे हालात नहीं बदल सकते     

हम सालों से काम कर रहे हैं बहुत कुछ बदला है और हमें मालूम है हमारी जद्दोजहद का फ़ायदा और कामयाबी शायद हमें न देखने को मिले मगर हमार अगली नस्ल ज़रूर देखेगी #इसलिए_आज हम डरेंगे नहीं, हम हटेंगे नहीं, हम ना उम्मीद नही होंगे, हम रुकेंगे नहीं जिसे जैसे रोकने की कोशिश करनी है करते रहें, हम सोच हैं हम कोई तंज़ीम नहीं।

उम्मत के तमाम लोगों से मैं यही कहना चाहूंगा कि दिल बड़ा रखें और हैसियत के मुताबिक कोशिश करते रहें,        

यह फ़िक्र न करें कि आपकी कोशिश से समाज में कितनी तबदीली आई? आप बस अपना हिसाब करें और सोचें कि आपने अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी कहां तक अदा करी?

 अल्लाह हमें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने वाला बना दे...


क़ौम की खिदमत कोई क्या खाक करेगा

अल्लाह जिससे चाहे उसी से काम लेता है


किसी की टांग खिंचने से बहेतर है उसका हाथ पकड़ कर चले


"कोम की खिदमत आपकी हमारी इन्सानियत है ।"


या अल्लाह क़ौम ए मुस्लिम की मदद फ़रमा...आमीन

 #MSCT 

Saturday, September 24, 2022

एक वक़्त था जब बुर्क़ा या अबाया पर्दा और हया की अलामत कहलाता था


फिर बुर्के ने सफर तय किया और फिटिंग की तंग गलियों व तारीक गलियों से होता हुआ जिस्म के साथ ऐसा चिपकता गया कि अब बुर्के को भी बुर्के की ज़रूरत पड़ गई है 

और अब दौर ए जदीद का बुर्क़ा बेहयाई का सिम्बल बन चुका है।

फिर सलवार और सलवार से ट्राउज़र,फिर ट्राउज़र से स्किन टाइट पजामे जो आहिस्ता-आहिस्ता ऊपर को सरक रहे हैं


सर पे चादर से दुपट्टा जो सर से बिल्कुल ग़ायब हो रहा है 


अब कमीज़ का गला है जो आगे और पीछे से नीचे की तरफ सरक रहा है !!

ये दर्शाता है कि अब तरबियत गाह या दर्सगाह,माँ की  गोद नहीं, बल्कि 32" स्क्रीन का tv और 6" की मोबाइल स्क्रीन है !!


मुस्लिम ख्वातीनो की तरक़्क़ी का सफर अभी मज़ीद जारी है जो मुख्तसर और तंग लिबास से निकलकर बेलिबासी और बेहयाई की तरफ अग्रसर है !!

अल्लाह ख़ैर करे...सभी मुस्लिम ख्वातीनो की.

कल तक जिन्हें छू नहीं सकती थी गैर नज़रे.

आज वह रौनक ए बाज़ार नज़र आ रही हैं.


अल्लाह तआला सभी मुस्लिम ख्वातीनो को दीन व पर्दे की सही समझ अता फरमाए. आमीन.

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Friday, September 23, 2022

युवाओं को रोजगार वो भी एक ही छत के नीचे, सैकड़ों सर्विस महीने में 50 हजार से एक लाख तक इनकम


समय के साथ साथ हमारे बिजनेस करने के तौर तरीको में भी काफी बड़े बदलाव आए नई नई तकनीकों द्वारा बड़े से बड़े काम जिनके लिए हमे बड़े बड़े शहरों के धक्के खाने पड़ते थे। वो काम हम घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए आसानी से कर/करा रहे है। डिजिटल करेंसी ने तो मानो सबकी दुनियां ही बदल कर रख दी आज हम बात करेगे अपने ऐसे भाइयों के लिए जिनके पास अपना कंप्यूटर है और वो कंप्यूटर के जरिए कुछ ना कुछ कार्य कर ही रहे है। ऐसे साथियों के लिए हम लेकर आए है। एक ऐसी कंपनी जो आपके हर वो काम करके देगी मामूली खर्च पर जो हम हजारों रुपए खर्चा करके करा रहे है।

जी हां हम बात कर रहे है। देश की  सबसे बड़ी कंपनी TAXWAY एक कर सलाहकार कंपनी की इस कंपनी ने TAXATION, MEDIA PUBLICATION & PRINT EDUCATION, IT, FOOD & RESORT, GROOMING & WELLNESS, BUSINESS CONSULTANT, CLUB & LITERATURE, RETAIL इत्यादि क्षेत्रो में अपनी सफलता का परचम फैलाया हुआ है। इस कंपनी के जरिए आप मामूली सी रकम खर्च करके घर बैठे 50 हजार से एक लाख रूपए महीना तक कमा सकते है। कंपनी के जरिए आप PANCARD ONLINE, INCOME TAX RETURN, GST REGISTRATION & RETURN, COMPANY REGISTRATION & ROC WORK, सहित 200 से भी अधिक सर्विस प्राप्त कर सकते है।



कंपनी ने ई-टैक्स-वे-योजना अंतर्गत एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं दी हुई है। कंपनी से जुड़ने के बाद कंपनी आपको अपना पोर्टल उपलब्ध कराती है जिसमे कंपनी द्वारा दी जा रही सभी सर्विस, उन सभी सर्विस के रेट सहित कौन कौन से दस्तावेज़ आपको पोर्टल पर अपलोड करने है सभी की सूची दर्ज की हुईं है। आपको अपने जिस भी कार्य का ऑर्डर करना है

पोर्टल पर स्लेक्ट करे ओर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगे आपके सभी कार्य कंपनी खुद करके देगी तो बनिए एक कर सलाहकार देश की सबसे बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर और दीजिए अपने सपनों को उड़ान कंपनी 29 सितंबर को एक दो दिवसीय सेमिनार अजमेर राजस्थान में करने जा रही है जिसमें रहने, खाने पीने की सब सुविधाएं कंपनी की और से मुहैया कराई जाएगी आप भी यदि इस कंपनी का हिस्सा ( पार्टनर) बनकर काम करना चाहते है तो जल्द से जल्द अपनी सीट बुक कराए

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450


Thursday, September 22, 2022

🌹इत्तेला तारीखे निकाह 🌹



🌹بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم 🌹


-:  इत्तेला तारीख ऐ निक़ाह 


तमाम बिरादराने अहले मुलतानी


السلام عليكم ورحمة الله وبركاته 



बहूत ही खुशी के साथ यह तेहरीर की जाती है के अल्लाह के फजलो करम से नबी ए करीम ( स अ व ) के सदके व तुफैल ओर गौसे ए आजम रह, ख्वाजा गरीब नवाज रह, के वसिले  व तमाम बुजुरगाने दिन की दुवाओं से  मर्हूम मोहम्मद इस्माइल काजी साहेब के पोते व मोहम्मद निसार क़ाज़ी साहेब के फ़र्जन्द की निकाह की तारीख़ दोनो के घर वालों की रज़ामन्दी से जेरे प्रोग्राम के मुतबिक होना तेय हुआ है । 


जिस को बाद मैं हस्बे दस्तूर मुलतानी लोहार बिरादरी की रसम ओ रिवाज के हिसाब से अंजाम दिया जाएगा 

              

                         إن شاء الله 


नेक फ़र्जन्द 🌹```_मोहम्मद  फ़य्याज़ _🌹( mohd fayyaz) 


इब्न -: मोहम्मद निसार काजी साहेब 

वल्द मरहूम मोहम्मद इस्माइल काजी साहेब 

                  ( अजमेर शरीफ़ ) 


नेक दुख़तर -: 🌹_शाहिस्ता नूर _🌹

                    ( shahista noor ) 

          बिनते  -: मेहमूद हसन साहेब पूँवार 

                      वल्द मरहूम अहमद हूसेन साहेब पूँवार नीमच वाले ( भीलवाड़ा ) 


प्रोग्राम   =  इंशा अल्लाह 


निक़ाह    = ( 🌹 20-11-2022  बमुताबिक 25 रबीउल आख़िर हिजरी [ 1444 ] बरोज इतवार बा वक्त दरमियान असर / मगरिब बा मुक़ाम भीलवाड़ा ( राज. ) 


अल्लमुक़ल्लेफ़िन -:  मोहम्मद याक़ूब / मोहम्मद निसार / मोहम्मद रफ़ीक  काजी 


चश्मे बराह -: मोहम्मद मुश्ताक़ / मोहम्मद मुख़्तार / अब्दुल अज़ीज़ / मोहम्मद इमरान / मोहम्मद इरफ़ान अहेले काजी परिवार 


पता -: मोहम्मद निसार मुलतानी लोहार  लोहार कॉलोनी मोहम्मदी रोड  अन्दरकोट अजमेर ( राज. ) 


मोबाइल ॥  9549302670     9649031044     9636012426       

                  8963814034


Monday, August 22, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिये तीन शहरों में कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चों की स्कूल फीस की व्यवस्था


आप सभी हजरात को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का जुड़ाव हमेशा बिरादरी के बच्चों को शिक्षा की और ले जाना रहा है। जिसके लिये ट्रस्ट द्वारा MS एजुकेशन ग्रुप भी चलाया हुआ है। जिसके जरिये बिरादरी के शिक्षा जगत से जुड़ें अनेकों समाजसेवी दिन रात छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य को चमकाने और बिरादरी को पूरी तरह साक्षर बनाने की मुहिम में रात दिन लगे हुए है। इसी कड़ी में आज ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम द्वारा एक नई मुहिम की शुरुआत की है।

जिसको सुनकर हर कोई हैरत में पड़ जायेगा। इन्होंने देवबंद, सहारनपुर, मेरठ शहर के कक्षा 6 से 12 वीं क्लास तक के माली हालत से कमजोर पाँच पाँच बच्चों की स्कूल फ़ीस की व्यवस्था ट्रायल के तौर  पर इन तीन शहरों से शुरू करने की आज घोषणा कि है।

मो0 आलम साहब ने बिरादरी के जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन तीनों शहरों से 10-10 ऐसे बच्चों का चयन करके जो सच में ही मुस्तहिक़ हो ऐसी सूची बनाकर ट्रस्ट के संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी के व्हाट्सएप नंबर 8010884848 या ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम साहब के व्हाट्सएप नंबर 7503296786 पर भेजें हर शहर से 2-2 बच्चें किसी भी मुस्लिम बिरादरी से ताल्लुक रखते हो उनको भी शामिल किया जा सकता है।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, August 17, 2022

आजादी के 75 वें जश्न पर ट्रस्ट की और से बिरादरी के लिये नई सौगात, शिक्षा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट से नवाज़ा जायेगा, पूरी खबर पढ़े

 


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का आजादी के अमृत महोत्सव का एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम के निवास पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अमीर अहमद ने की और कार्यक्रम का संचालन स्वंम मो0 आलम ने किया, हमेशा की तरह इस कार्यक्रम का आगाज़ भी कुरआन की तिलावत से किया गया और छत पर तिरंगा फहराया गया व राष्ट्रगान हुआ, ट्रस्ट के चैयरमैन मो0 आलम ने मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से आजादी के 75 वर्ष स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और दुआ की कि अल्लाह इस 76 वें वर्ष में हमारा हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा और प्यार मोहब्बत बढ़े, हम सब भारतवासी संगठित हो और एक श्रेष्ठ महान भारत का संवैधानिक निर्माण करें/कराए ।

मो0 आलम ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के बल पर हम अपने भविष्य का उच्च निर्माण कर सकते है, और शिक्षा को दुनियां की सबसे बड़ी शक्ति बताया उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर बड़े से बड़े संकट/चुनोतियों का आसानी से सामना किया जा सकता है। दीनी और दुनियावी तालीम हासिल करना अल्लाह के नबी ने हर मुसलमान  पर फर्ज बताया, आईये इल्म हासिल करने पर अपना पूर्ण योगदान दें।

मो0 आलम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए फख्र महसूस हो रहा है कि आज से हम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले,  बिरादरी के शिक्षित वर्ग के लिये शिक्षा प्रोत्साहन सर्टिफिकेट जारी करने का कार्य शुरू कर रहे है। जिससे कौम में शिक्षा के प्रति लगन और धुन बढ़े और नए हौसले का आगाज़ हो सके। हमारी ट्रस्ट ग्रेजुएट को Star का सर्टिफिकेट देगी, जिस घर में जितने ग्रेजुएट होंगें उनको उतने स्टार का सर्टिफिकेट दिया जायेगा, हमारा प्रोग्राम एक स्टार से सेवन स्टार तक होगा,,

सब से पहले हम 7 स्टार को सर्टिफिकेट जारी करेगें, सब लोग समझ लें और इस तरह के नाम की सूची इकट्ठा करके ट्रस्ट को भेजें याद रहे कि 15 नंवबर से पहले यह सर्टिफिकेट देने शुरू करने है। जिसके लिये हमे आपके पूर्ण सहयोग की आवश्यकता हैं। दामाद का ग्रेजुएट होने पर उनको ससुराल पक्ष मे काउंट नही किया जाएगा, जबकि दुल्हन का ग्रेजुएट होना प्लस ( + ) के निशान के साथ ससुराल में काउंट होगा बाकी की जानकारी के लिये आप सीधे कॉल करके ले सकते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Sunday, August 14, 2022

उत्तराखंड में 75 वें महा उत्सव के लिये जागरूकता अभियान चलाया


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तराखंड चैयरमैन मो0 इरफान ने

आजादी के 75 वें महा उत्सव कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक

करने के उद्देश्य से महारैली निकाली जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भी

बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहमद नबील,

मोहम्मद शादमान, मो0 ज़ुबैर, हाजी इकबाल हसन आदि ने भी इस

कार्यक्रम में पूरे जोश से हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया

@Multani Samaj

8010884848

7599250450