अजमेर, राजस्थान
20 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20 नवंबर को
आज दिनांक 23 अक्टूबर रविवार को अजमेर मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन जिला अजमेर की एक बैठक कचहरी मस्जिद के बाहर परिसर में रखी गई
एसोसिएशन के सदस्य आरिफ हुसैन ने बताया कि वर्ष की भांति इस वर्ष अजमेर जिले की मुस्लिम होनहार विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए 20 नवंबर 2022 को 20 वा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है
जिसमें सभी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने 80% या उससे अधिक और स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा में 70 परसेंट या उससे अधिक अंक प्राप्त किए उनको अकादमिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा
इसी प्रकार विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यक गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा जिन प्रतिभाओं का किसी सर्विसेज आर्मी नेवी आदि में सिलेक्शन हुआ है उनको भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा
एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 10 नवंबर तक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा
आज भी इस बैठक में अजमेर शहर, ब्यावर, केकड़ी, नसीराबाद, किशनगढ़, सरवाड़, पीसांगन, गोविंदगढ़, भिनाय, मसूदा, के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बैठक में श्रीनगर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मेहराज खान, उमर दराज खान, एतेजात खान, अकरम सिद्दीकी, नजाकत हुसैन, जाकिर कायमखानी, मोइनुद्दीन खान खानपुरा, यासीन खान रिटायर्ड रेलवे, नवाब हिदायतल्लाह, एसबीआई से रिटायर्ड मुस्ताक अहमद हाशमी, साहिल हुसैन, तौफीक अली, मोहम्मद शफीक, हसन, अनवर शरीफ, मोहम्मद असलम खंडेला, नजर खान, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट अकबर नसीराबाद, मोहम्मद फरीद रिटायर्ड शिक्षा विभाग किशनगढ़, अयूब गोरी ब्यावर , मोहम्मद शब्बीर गफ्फार खान केकड़ी, मोहम्मद जमाल, नासिर भिनाय, गुलाम मुस्तफा गोविंदगढ़, मोहम्मद अली पिसंगन आदि जगहों से एसोसिएशन के सदस्य मीटिंग में सम्मिलित हुए,
कार्यक्रम से संबंधित सभी को अपने अपने क्षेत्र में समारोह संबंधित डॉक्यूमेंट एकत्रित करने के लिए स्थान का चयन किया गया साथ ही एसोसिएशन के सदस्य कोई प्रतिभा रह ना जाए उसके लिए पूरे जिले का दौरा करेगी।