Saturday, July 20, 2024

हसीनुद्दीन साहब के साहबजादे ने बिरादरी का नाम किया रोशन : रुड़की में खुशी का माहौल

उत्तराखंड की सरजमीं पर हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के जनाब हसीनुद्दीन साहब के फरजंद कतिफुद्दीन ने Jee Mains 2024 के एग्जाम में 99.69% से क्वालीफाई किया जिसमें उनको NIT रोडकिला (ओडिशा)  में एडमिशन मिला, कतिफुद्दीन द्वारा अपने परिवार और शहर सहित रुड़की शहर का नाम तो रोशन किया ही साथ ही पूरे भारत में मुल्तानी लोहार बिरादरी का सर भी फख्र से ऊंचा किया है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मो0 आलम साहब ने इस बच्चें को संस्था द्वारा दिए जाने वाले सबसे बड़े सम्मान मुल्तानी गौरव अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट कतिफुद्दीन, के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है। मुल्तानी समाज न्यूज रूड़की, उत्तराखंड से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#multanisamaj 
8010884848

Wednesday, July 17, 2024

एक मेले में एक स्टाल लगा था जिस पर लिखा था, बुद्धि विक्रय केंद्र " !

*बुद्धि विक्रय केंद्र*

एक मेले में एक स्टाल लगा था जिस पर लिखा था, बुद्धि विक्रय केंद्र "  !

लोगो की भीड उस स्टाल पर लगी थी !

मै भी पहुंचा तो देखा कि उस स्टाल पर अलग अलग शीशे के जार में कुछ रखा हुआ था !

एक जार पर लिखा था-
लोहार की बुद्धि- 100 रुपये किलो

दूसरे जार पर लिखा था - 
गुर्जरों  की बुद्धि- 1000 रुपये किलो

तीसरे जार पर लिखा था- 
अंसारियो की बुद्धि- 2000 रुपये किलो

चौथे जार पर लिखा था - मालिकों की बुद्धि  - 5000 रूपये किलो

पांचवे जार पर लिखा था - शेख की बुद्धि - 10000 रूपये किलो 

छटे जार पर लिखा था- 
सैय्यदो की बुद्धि- 20000 रुपये किलो !!

मैं हैरान कि इस दुष्ट नें लोहार की बुद्धि की इतनी कम कीमत क्यों लगाई? 

गुस्सा भी आया कि इसकी इतनी मजाल, अभी मजा चखाता हूँ।

गुस्से से लाल मै भीड को चीरते हुआ..दुकानदार के पास पहुंचा और उससे पूछा कि तेरी हिम्मत कैसे हुयी जो लोहारों की बुद्धि इतनी सस्ती बेचने की ?

उसने मेरी तरफ देखा और मुस्कराया और बोला हुजूर बाजार के नियमानुसार...

जो चीज ज्यादा उत्पादित होती है । आपस में ही टकराती है । उसका रेट गिर जाता है !

आप लोगों की इसी बहुतायत बुद्धि के कारण ही तो आप लोग दीनहीन हाल में पड़े हैं !

राजनीति में कोई पूछने वाला भी नहीं है आप लोगों को..

स्वर्णिम इतिहास होने के बावजूद विकास की धारा से हट चुके हैं आप लोग....

सब एक दूसरे की टांग खींचते हैं 
और सिर्फ अपना नाम बडा देखना चाहते हैं...

किसी को सहयोग नहीं करते...
काम करने वाले की आलोचना करते है... 
और नीचा दिखाते हैं...!

अगर आपके पास पैसा आ जाये तो रिश्तेदार  से सम्बंध तोड लेते हो.
   
आज हर जाति में एकता देखने को मिलती है सिर्फ लोहार  को छोड़कर...!

जाइये साहब...पहले अपनी कौम को समझाइये और मुकाम हासिल करिए..!

और फिर आइयेगा मेरे पास... तो आप जिस रेट में कहेंगे, उस रेट में आप लोगों की बुद्धि बेचूंगा..!

मेरी जुबान पर ताला लग गया और मैं अपना सा मुंह लेकर चला आया !

इस छोटी सी कहानी के माध्यम से जो कुछ मैं कहना चाहता हूं,
आशा करता हूँ कि समझने वाले 
समझ गये होंगे !
 
और जो ना समझना चाहे 
वो अपने आपको बहुत बडा खिलाडी समझ सकते हैं..!

 नोट : कृपया इस पोस्ट को केवल लोहारों के बीच आगे बढ़ाएँ । शायद एकता आ जाए !!
🪷🙏_*मुल्तानी समाज*_ 🙏🪷🪷
#multanisamaj 
8010884848

Friday, July 12, 2024

गुजरात के भरूच में नाम मात्र पदों के लिए हजारों केमिकल इंजीनियर पहुंचे

 


गुजरात के भरुच में मात्र 40 पदों के लिए हजारो केमिकल इंजीनियर पहुंचे।


अमृतकाल और गर्व के माहौल ने बेरोजगारी की बात करने की गुंजाइश ख़त्म कर दी है ! थोड़ी सी सेलरी के लिए इतने उम्मीदवारों का पहुंचना बताता है कि बिकाऊ मीडिया अपनी चुनचुनाती रौशनी में आम नागरिकों के संघर्ष और दर्द को कितनी सफलता के साथ दफ़न कर रहा है। 




कुछ ही समय पहले ' हिन्दू ' अखबार ' ने आंकड़ा दिया है कि एक सनक के लिए नोट बंदी - जीएसटी जैसे मास्टर स्ट्रोक ने देश की अर्थव्यवस्था को ग्यारह लाख करोड़ और इनफॉर्मल सेक्टर से एक लाख साठ करोड़ जॉब्स का नुकसान किया है।