यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Saturday, July 20, 2024
हसीनुद्दीन साहब के साहबजादे ने बिरादरी का नाम किया रोशन : रुड़की में खुशी का माहौल
Wednesday, July 17, 2024
एक मेले में एक स्टाल लगा था जिस पर लिखा था, बुद्धि विक्रय केंद्र " !
Friday, July 12, 2024
गुजरात के भरूच में नाम मात्र पदों के लिए हजारों केमिकल इंजीनियर पहुंचे
गुजरात के भरुच में मात्र 40 पदों के लिए हजारो केमिकल इंजीनियर पहुंचे।
अमृतकाल और गर्व के माहौल ने बेरोजगारी की बात करने की गुंजाइश ख़त्म कर दी है ! थोड़ी सी सेलरी के लिए इतने उम्मीदवारों का पहुंचना बताता है कि बिकाऊ मीडिया अपनी चुनचुनाती रौशनी में आम नागरिकों के संघर्ष और दर्द को कितनी सफलता के साथ दफ़न कर रहा है।
कुछ ही समय पहले ' हिन्दू ' अखबार ' ने आंकड़ा दिया है कि एक सनक के लिए नोट बंदी - जीएसटी जैसे मास्टर स्ट्रोक ने देश की अर्थव्यवस्था को ग्यारह लाख करोड़ और इनफॉर्मल सेक्टर से एक लाख साठ करोड़ जॉब्स का नुकसान किया है।