Wednesday, February 28, 2024

रिहाना बी ने भी इस फानी दुनियां को कहा अलविदा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के लखनौती से एक गमगीन खबर बिरादरी के लिए मिली जिसे आपको सांझा करना पड़ रहा है। लखनोती निवासी जनाब शमशाद साहब की अहलिया रिहाना बी उम्र लगभग 65 साल का कल बा तारीख़ 28 फरवरी की रात साढ़े 8 - 9 बजे के दरमियान इंतेकाल हो गया ये कुछ दिनों से बीमार थी । कल अचानक तबियत बिगड़ने पर बच्चें इनको लेकर सहारनपुर ईलाज कराने के लिए गए और वही पर इनका इंतेकाल हो गया , देर रात को इंतेकाल की ख़बर सभी को मिली जिस वजह से इनके दफीनें का वक्त आज बा तारीख 29 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजे तय हुआ है। मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर और लड़के, लड़कियों सहित खानदान, रिश्तेदारों को अजीजो को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां से रुखसत हो गई है। अल्लाह मगफिरत फरमाएं और इनको जन्नत उल फिरदोश में आला से आला मक़ाम अता फरमाए आमीन

#multanisamaj #मुल्तानीसमाज

8010884848
www.msctindia.com 

Tuesday, February 27, 2024

मरहूम शफीक अहमद साहब की अहलिया का इंतकाल हो गया है..

खबर इंतकाल देवबंद (जिला सहारनपुर)
27--02--2024
---------------------------------
बेइंतहा अफसोस के साथ, आप हजरात को इत्तला दी जाती है..... मरहूम शफीक अहमद साहब की अहलिया का इंतकाल हो गया है.. जो की  इनाम बाबा वाईस चेयरमैन मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की सगी ताई है....
अल्लाह रब्बुल इज्जत मगफिरत फरमाए,,, अहले खाना को सबरे जमील अता फरमाए
आमीन तदफीन का वक्त अभी तय नहीं हुआ है... देर रात तक कल बा तारीख़ 28 फ़रवरी 2024 की अल सुबह इत्तला दे दी जाएगी या इस बारे में ईनाम साहब के मोबाईल नंबर 9737093664 पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। 
#मुल्तानीसमाज #multanisamaj
8010884848
www.msctindia.com 

Wednesday, February 21, 2024

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में शोक की लहर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर महानगर के लुहानी सराय से आज बेहद ही गमगीन खबर मिली जिसको सुनकर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गईं। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन जनाब फुरकान बेग साहब के पौते इसाब बेग का आज बा तारीख 21 फरवरी 2024 दिन बुद्ध को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अभी कुछ देर पहले इंतकाल हो गया , इसाम बेग को अभी दो तीन दिन पहले बुखार की हालत में दिल्ली रेफर किया गया था ये लगभग 18 साल के थे । यह  फिरोज़ बेग के साहबजादे थे । इनके घरवाले बच्चें की डेड बॉडी लेकर सहारनपुर के लिए चल पड़े। छोटी सी उम्र में जवान बच्चें का इस फानी दुनियां से अचानक चलें जाने पर इनके घर परिवार, खानदान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए और मय्यत को जन्नत - उल - फिरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाए आमीन

दफिने का वक्त कल 22 फरवरी 2024 दिन जुमेरात सुबह 10 बजे होगा इंशाअल्लाह

जरूरी इत्तिला:- इस समाचार में तदफ़ीन का टाईम, दूर से आने वाले रिश्तेदारों की वजह से 10 बजे सुबह दिया गया था, लेकिन अलहमदुलिल्लाह बाहर से आने वाले सब हज़रात आ चुके हैं इस लिए अब  तदफ़ीन का टाईम 8.30 सुबह किया जा रहा है , नमाज़ जनाज़ा शामादार वाली मस्जिद में 8.30 बजे होगी और तदफ़ीन नीनगंज क़ब्रिस्तान में होगी ॥
फ़ुरक़ान बेग  सहारनपुर 
मौ० आलम।   राष्ट्रीय चेयरमैन 
मुलतानी समाज चारटैबल ट्रस्ट ॥

#मुल्तानी समाज #multanisamaj

8010884848

www.msctIndia.com

Friday, February 16, 2024

इन्तिक़ाल पुर-मलाल

अस्सलामु अलयकुम वरहमतुल्लाहि वबरकातहु
इंतिहाई अफसोस के साथ इत्तिला दी जारही 
है के मरहुम हाजी कय्यूम मुल्तानी के लड़के हाजी अब्दुल  समद मुल्तानी साहब का इंतकाल हो गया है । 
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन ।
उनवान- "कुल्लु नफ़्सिन ज़ाइक़त-उल-माैत"

इन्तेकाल दिनांक
17-02-2024
बरोज सनिवार
:-
🕰️ जनाजे का वक़्त :
(मय्यत)
: 17-02-2024
बरोज सनिचर 
 दोपहर 2.0 0 बजे 
इन्शा अल्लाह ।
:-जनाजे की नमाज लोहा गेट चंदन नगर की मस्जिद में पढ़ी जाएगी

🎪 रिहाईशगाह लोहा गेट चंदन नगर इंदौर

🤲 अल्लाह गफूरूर्रहीम इनकी मग़फ़िरत फ़रमाये और इनकी कब्र को नूर से भरे ।
🤲 अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त इनके सवाल जवाब मे आसानी करे, और इन्हें क़ब्र व जहन्नम के अज़ाब से महफूज़ रखे।
🤲 अल्लाह सुब्हानहु तआला इन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आलातरीन मुक़ाम अता फ़रमाये और ग़मज़दा घरवालो को सब्रे जमील अता करे।
🤲 आमीन

✅  ख्याल रखें
👉 जनाज़े के पीछे मरहुम के लिए दुआ करते चले ना कि दुनियावी बातें ओर ह॔सी-ठिठोली करते हुए।
👉 जनाज़े को जितना हो सके कंधा दे ओर सवाबे-दारेन हासिल करे।
👉  मौत के बाद का खाना  मरहूम के घर-परिवार वालो के लिये होता है ना अन्य लोगो के लिये, 
👉 कब्रिस्तान  में दुनिया की बातें अल्लाह को पसंद नही.

क़ब्र में मिट्टी देने की दुआ

पहली मर्तबा--: 
मिन्हा खलकनाकुम।

दूसरी मर्तबा--:
वफीहा नुईदुक़ुम।

तीसरी मर्तबा--:
व मिन्हा नुखरिजुकुम तारतन उखरा।

#मुल्तानीसमाज #multanisamaj
8010884848
www.multanisamaj.com

Thursday, February 15, 2024

अजमेर प्रेस क्लब के भवन को लेकर नगर निगम की साधारण सभा में हुआ फैसला, कमेटी का हुआ गठन

 


अजमेर प्रेस क्लब के सभी साथियों की मेहनत से आज अजमेर प्रेस क्लब के अपने भवन को लेकर एक कदम बढ़ा लिया है,

नगर निगम की आज हुई साधारण सभा में अजमेर प्रेस क्लब को
 वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित नगर निगम के द्वारा निर्मित भवन को देने के लिए जो प्रस्ताव रखा गया था उसे पर चर्चा कर
 नगर निगम की महापौर ब्रज लता हाडा ने एक कमेटी का गठन कर
 आवंटन की राह को खोल दिया है।

 हमारे संगठित रहने से आगे भवन आवंटन का कार्य भी संभव हो सकेगा इस पहली लड़ाई को कामयाब बनाने में हम सब की भूमिका है सभी को इस कार्य के लिए बधाई


नगर निगम की आज हुई साधारण सभा में अजमेर प्रेस क्लब को
 वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित नगर निगम के द्वारा निर्मित भवन को देने के लिए जो प्रस्ताव रखा गया था
उस पर चर्चा कर नगर निगम की महापौर ब्रज लता हाडा ने एक कमेटी का गठन कर आवंटन की राह को खोल दिया है।
 हमारे संगठित रहने से आगे भवन आवंटन का कार्य भी संभव हो सकेगा इस पहली लड़ाई को कामयाब बनाने में हम सब की भूमिका है सभी को इस कार्य के लिए बधाई

Tuesday, February 13, 2024

जिला प्रमुख पलाड़ा ने अजमेर प्रेस क्लब के वर्किंग जर्नलिस्ट को वितरित किए वाहन स्टीकर

 


अजमेर। अजमेर प्रेस क्लब से जुड़े वर्किंग पत्रकारों को जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा और अजमेर प्रेस क्लब के संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा ने सभी सदस्यों को वाहन के स्टीकर वितरित किए।

इस मौके पर पलाड़ा ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट करने के लिए अजमेर प्रेस क्लब का गठन शहर के लिए सकारात्मक कदम है इससे फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को संरक्षण प्राप्त होगा तथा उनकी समस्याएं सीधे शासन व प्रशासन को अवगत हो सकेंगी

उन्होंने कहा कि अजमेर प्रेस क्लब के सभी कार्यों के लिए वह सदैव पत्रकारों के साथ हैं और जहां भी आवश्यकता होगी वह उनके कार्यों के लिए सभी प्रयास करेंगी।

इस मौके पर अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, नवाब हिदायत उल्ला, आनंद शर्मा, राजकुमार वर्मा अखिलेश जैन, मासूम अली, कार्तिक शर्मा,कपिल व्यास, विजय पराशर, विकास टांक, आशू कौशिक, नरेश गौड, नफीस खान, अफाक हुसैन, गुलजार, नवाज, मोइन, पवन अटारिया, संदीप टांक, दिलीप मेहरा, रोहित तूनवाल, दिलीप शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, अब्दुल मुग्नी आदि मौजूद रहे

Wednesday, February 7, 2024

शामली में बिरादरी के लिए बेहद दुखद खबर

मिली जानकारी के अनुसार शामली शहर के मौहल्ला नोकुआं में मोहम्मद ईनाम का आज दिन जुमेरात बा तारीख 8 फरवरी 2024 को अल सुबह लगभग साढ़े 4 बजे इंतेकाल हो गया इनको पिछले 15 दिनों से बुखार था । मोहम्मद ईनाम वल्द जनाब नज़ीर साहब शामली जिले के गंगेरू ( कांधला के पास एक गांव ) के रहने वाले थे ! मोहम्मद ईनाम काफी साल पहले शामली के मोहल्ला नोकुआं आकर बस गए थे। मोहम्मद ईनाम अपने पीछे अपनी अहलिया सहित दो छोटे छोटे बच्चों सहित पूरे कुनबे , खानदान को रोता बिलखता हुआ छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां से रुखसत हो गए है। अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदोश में आला मकाम अता फरमाए, घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन
जनाजे के अहकाम व मसाइल


नमाज ए जनाज की फजीलत।

┄┅══❁﷽❁══┅┄


अबू-हुरैरा (रज़ि०) ने बयान किया कि रसूलुल्लाह (सल्ल०) ने फ़रमाया कि जिसने जनाज़े में शिरकत की, फिर नमाज़े-जनाज़ा पढ़ी तो उसे एक क़ीरात का सवाब मिलता है और जो दफ़्न तक साथ रहा तो उसे दो क़ीरात का सवाब मिलता है। पूछा गया कि दो क़ीरात कितने होंगे? फ़रमाया कि दो अज़ीम पहाड़ों के बराबर।

बुखारी 1235


#multanisamaj #मुल्तानीसमाज

8010884848
www.msctindia.com

Saturday, February 3, 2024

कभी आपने गौर किया है कि पिछले सौ सालों में उन्होंने क्या किया है और हमने क्या किया है?

दर्द भरी बात उम्मत के नाम 
                अस्सलामु अलैकुम भाईयो

कभी आपने गौर किया है कि पिछले सौ सालों में उन्होंने क्या किया है और हमने क्या किया है?

👉पिछले सौ सालों में वो संघटन बनाते रहे और हम फिरके बनाकर मुसलमानों को बांटते रहे।

👉पिछले सौ सालों में वो शिशु मंदिर से लेकर कालेज युनिवर्सिटी बनाते रहे और हम पैजामे की ऊंचाई मापते रहे।

👉पिछले सौ सालों में शाखाएं बढ़ाते रहे और हम नये नये स्वाद की बिरयानी की डिश बनाते और चखते रहे।

👉पिछले सौ सालों में वो अपने बच्चों को चपरासी से लेकर जज तक बनाते रहे और हम मुशायरों की महफिलें सजाते रहे।

👉पिछले सौ सालों से वो हिंदुओं एक हो जाओ का नारा लगाते रहे और हम दूसरे मुसलमानों से सलाम करने और हाथ मिलाने पर निकाह टूटने के फतवे देते रहे।

👉पिछले सौ सालों से वो सत्ता के लिए जद्दोजहद करते रहे और हम थानों में दलाली करते रहे।

👉पिछले सौ सालों की उनकी भी मेहनत रंग लाई और हमारी मेहनत भी रंग लाई... आज छोटी से छोटी आफिस के चपरासी से लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक उनके लोग हैं और हमारी मेहनत भी रंग लाई की हमने भारत से मुसलमानों को ही खत्म कर दिया... हमने भारत में मुसलमान बचाया ही नहीं... हमने यहां मुसलमानों को शिया बना दिया, सुन्नी बना दिया, वहाबी बना दिया, देवबंदी बना दिया, बरेलवी बना दिया, अहले हदीस बना दिया, अशराफ बना दिया, पसमांदा बना दिया, शेख सैयद मुग़ल पठान बना दिया, अंसारी धोबी, मंसूरी बना दिया, सब एक दूसरे के दुश्मन... कोई किसी को देखना पसंद नहीं करता... सब एक दूसरे से हसद बुगज रखते हैं...  हमारी सौ साल की मेहनत रंग लाई हमने संघ का सपना जो कि मुस्लिम मुक्त भारत था हमने खुद पूरा कर दिया।

हमारी सौ साल की मेहनत का नतीजा है कि लोग खुद को मुसलमान कहलाना पसंद नहीं करते बल्कि खुद को अहले हदीस, बरेलवी, देवबंदी कहलाना पसंद करते हैं और गर्व से कहते हैं कि हम तो अहले हदीस हैं, हम तो कट्टर टनाटन सुन्नी हैं। पत्रकार ज़मीर आलम मुल्तानी की कलम से

नोट: -  🚫 इस मैसेज को सभी मुस्लिम भाईयो के ग्रुप में शेयर करें।
#प्रोपर्टीबताओ #propertybatao
www.propertybatao.com
8010884848

Friday, February 2, 2024

अमीर अहमद मुन्ना के बड़े साहबजादे मोहम्मद रईस का अभी कुछ देर पहले हुआ इंतकाल, बिरादरी में गम का माहौल

उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के क़स्बा देवबंद निवासी अमीर अहमद मुन्ना के बड़े बेटे मोहम्मद रईस की कल  बा तारीख़ 1 जनवरी 2024 दिन जुमेरात को खून की उल्टी होने पर देवबंद के डॉक्टर ने इनको मुज़फ्फरनगर शहर रेफर कर दिया था आज दिनांक 2 फरवरी 2024 दिन जुमें को हॉस्पिटल में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गईं और अभी कुछ देर पहले लगभग 7 बजे शाम उन्होनें आखिरी सांस ली , ये  लगभग 42 साल के थे।  मोहम्मद रईस के इंतकाल की खबर उनके होम टाऊन देवबंद पहुंची तो चारो और चीख पुकार मच गईं,
जिनको भी इनके इंतकाल की खबर लगी वो ही इनके घर की और दौड़ पड़ा हालाकि अभी डेड बॉडी देवबंद नही पहुंची, इसलिए दफीने का टाइम मुकर्रर नही किया गया है। समाचार लिखें जाने तक जितनी जानकारी हासिल हो सकी शेयर कर रहे है। पूरी अपडेट मिलते ही आपको जानकारी दी जाएगी ।
#मुल्तानीसमाज #मुल्तानीसमाज
www.msctindia.com
8010884848