
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Wednesday, February 28, 2024
रिहाना बी ने भी इस फानी दुनियां को कहा अलविदा
Tuesday, February 27, 2024
मरहूम शफीक अहमद साहब की अहलिया का इंतकाल हो गया है..
Wednesday, February 21, 2024
मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में शोक की लहर
Friday, February 16, 2024
इन्तिक़ाल पुर-मलाल
Thursday, February 15, 2024
अजमेर प्रेस क्लब के भवन को लेकर नगर निगम की साधारण सभा में हुआ फैसला, कमेटी का हुआ गठन
Tuesday, February 13, 2024
जिला प्रमुख पलाड़ा ने अजमेर प्रेस क्लब के वर्किंग जर्नलिस्ट को वितरित किए वाहन स्टीकर
अजमेर। अजमेर प्रेस क्लब से जुड़े वर्किंग पत्रकारों को जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा और अजमेर प्रेस क्लब के संरक्षक भंवर सिंह पलाड़ा ने सभी सदस्यों को वाहन के स्टीकर वितरित किए।
इस मौके पर पलाड़ा ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट करने के लिए अजमेर प्रेस क्लब का गठन शहर के लिए सकारात्मक कदम है इससे फील्ड में कार्यरत पत्रकारों को संरक्षण प्राप्त होगा तथा उनकी समस्याएं सीधे शासन व प्रशासन को अवगत हो सकेंगी
उन्होंने कहा कि अजमेर प्रेस क्लब के सभी कार्यों के लिए वह सदैव पत्रकारों के साथ हैं और जहां भी आवश्यकता होगी वह उनके कार्यों के लिए सभी प्रयास करेंगी।
इस मौके पर अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, नवाब हिदायत उल्ला, आनंद शर्मा, राजकुमार वर्मा अखिलेश जैन, मासूम अली, कार्तिक शर्मा,कपिल व्यास, विजय पराशर, विकास टांक, आशू कौशिक, नरेश गौड, नफीस खान, अफाक हुसैन, गुलजार, नवाज, मोइन, पवन अटारिया, संदीप टांक, दिलीप मेहरा, रोहित तूनवाल, दिलीप शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, अब्दुल मुग्नी आदि मौजूद रहे