Wednesday, August 30, 2023

सिविल जज बन गुलफसा ने किया देवबंद और कैराना का नाम किया रोशन


कैराना। पिता ने जो ख्वाब देखा बेटी ने उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा दी, लेकिन इस खुशी में पिता शामिल नहीं हैं, क्योंकि बीते दिनों ही उनका अचानक निधन हो गया था। सहारनपुर जनपद के कस्बा देवबंद निवासी पूर्व सभासद मरहूम चौधरी मुरसलीन की बेटी गुलफशा चौधरी का चयन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में हुआ हैं। गुलफशा के चयन से संपूर्ण गुर्जर समाज में खुशी का माहौल हैं। गुलफशा चौधरी की बहन अरीबा चौधरी इंटरमीडिएट में सहारनपुर की टॉपर रही थी । गुलफशा के चयन पर ऑल इंडिया गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष शकील तोमर प्रधान ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि समाज की बेटी ने समाज का मान बढ़ाया है

इसके लिए वह बधाई के पात्र है । देवबंद निवासी समाजसेवी सिकंदर अली गाड़ा ने कहा कि दोस्त की बेटी के चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है उन्होंने शानदार सफलता के लिए गुलफशा को बधाई दी। बता दें सिविल जज बनी गुलफसा कैराना तहसील के दैनिक एक समाचार पत्र के संवाददाता आरिफ चौधरी की सगी भांजी हैं। उन्होंने अपनी भांजी गुलफ़सा के सिविल जज बनने पर उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि देवबंद वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं।

बिन मां बाप की बेटी ने अपने मां बाप व देवबंद के साथ साथ कैराना  का नाम रोशन किया है। इनके पिता देवबंद नगर पालिका के सभासद रह चुके हैं, करीब एक साल पहले अम्मी इमराना व पापा चौधरी मुरसलीन का इंतकाल हो गया था। सिविल जज बनी गुलफसा का छोटा भाई नदीम मौजूदा सभासद हैं व छोटी बहन अरिबा लखनऊ में आईएएस की तैयारी कर रही हैं।

@Multani_Samaj

8010884848

Friday, August 25, 2023

हाजी सगीर अहमद खैरादी की अहलिया हज्जन फातमा बी ने भी इस फानी दुनियां को कहा अलविदा

 


उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के क़स्बा गढ़ी पुख़्ता के मौहल्ला पीरजदगान निवासी हाजी सगीर अहमद खेराद वालो की अहलिया हज्जन फातमा बी का आज बा तारीख़ 26 अगस्त 2023 दिन शनिचर को अभी कुछ देर पहले लगभग 8 बजकर 5 मिनट पर इंतेकाल हो गया वो काफी समय से अपने बच्चो के पास शामली में रह रही थी। हज्जन फातमा बी बहुत ही मिलनसार और नेकदिल इंसान थी । उन्होने अपनी पूरी जिंदगी में कभी किसी से बैर नहीं रखा और परिवार को जोड़कर चलने की शिक्षा और प्रेरणा सभी को देती रही उम्र के आखिरी पड़ाव तक भी उन्होंने अपने परिवार को माला के मोतियों की तरह पिरोकर रखा जिसकी मिशाल अक्सर सर्वसमाज में सुनाई देती है। इनके 8 बेटे और 2 बेटियों है। जिनमें क्रमश बेटे हाजी शकील अहमद, हाजी मंजूर अहमद, हाफ़िज़ शरीफ़ अहमद, इरशाद अहमद, फरीद अहमद, हाजी अकील अहमद, ज़मीर आलम और मरहूम राशिद अली के अलावा दो बेटी फहमिदा और फरीदा है। इनके शौहर हाजी सगीर अहमद साहब का लगभग 5 साल पहले इंतेकाल हो गया था । यह मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त ज़मीर आलम मुल्तानी की अम्मी भी थी । इनके परिजन शामली से इनका जनाजा अपने पैतृक कस्बा गढ़ी पुख्ता ले गए है। गढ़ी पुख़्ता में ही इनको आज शनिचर बा तारीख़ 26 अगस्त को बाद नमाज जोहर बस अड्डे पर मदरसे में जनाजे की नमाज होगी और लगभग 2 बजे मय्यत को  सुपुर्दे खाक किया जायगा, अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत - उल - फिरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाएं और इनके परिवार वालो और रिश्तेदारों को सब्र ए जमील अता फरमाएं अमीन 

@Multani Samaj

8010884848

8010884848

Sunday, August 20, 2023

मास्टर जिंदा हसन ने भी इस फानी दुनियां को कहा अलविदा बिरादरी में शोक की लहर


आज बा तारीख 20 अगस्त 2023 को  उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव शेरपुर ( छुटमलपर के नजदीक ) मास्टर जिंदा हसन का इंतकाल हो गया है। ये लगभग 62 साल के थे और सरकारी सेवानिवृत अध्यापक थे। कुछ समय पहले इनकी अहलिया का भी इंतकाल हो गया था ।

मास्टर जिंदा हसन बहुत ही मिलनसार और सामाजिक प्रवृति के व्यक्ति थे । मास्टर जी के इंतकाल से इनके परिजनों और रिश्तेदारों और मिलने वालो में शोक की लहर है। मय्यत को बाद नमाज असर किया जाएगा सुपुर्दे खाक अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं अमीन .... सुम्मा आमीन 

@Multani_Samaj

8010884848

Monday, August 7, 2023

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर बनी रणनीति,ए बी पी एम की बैठक हुई सम्पन्न


अजमेर। 6/8/2023

अब्दुल क़ादिर मुलतानी 

अखिल भारतीय पत्रकार महासभा संगठन की अजमेर इकाई की विशेष बैठक रविवार को लेक हेवन रेस्टोरेंट मे संपन्न हुई। बैठक में पत्रकार सुरक्षा पर विशेष चर्चा करते हुए पत्रकार एकता बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया साथ ही संगठन को मज़बूत करने और विस्तार करने का निर्णय लिया गया। 



संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नजीर क़ादरी ने बताया कि ये संगठन पत्रकारों के हितों को लेकर कार्य कर रहा है सगठन पत्रकार सुरक्षा कानून की माँगो को लेकर सरकार से लगातार बात कर रहा है अजमेर जिलाध्यक्ष शमशुद दुहा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की हर माह के अंतिम रविवार को संगठन की नियमित बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है ।  इस अवसर पर संगठन के सदस्यों को संगठन के कोषाध्यक्ष सैयद हामिद अली ने अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के सदस्यों को आई डी कार्ड और वाहनों के लिए स्टिकर दिए । संगठन के महा सचिव मुबारक खान ने कार्यक्रम का संचालन किया ।



इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सैयद मुजफर अली पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ (मोंटी), शौकत अहमद , सचिव मोहम्मद नफीस खान , शाहिद हुसैन , तनवीर हुसैन ,अब्दुल कादिर मुलतानी ,आफाक हुसैन आदि ने भाग लिया।



Tuesday, August 1, 2023

यामीन साहब ने भी इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कहा


जनाब यामीन साहब बुटराडा वाले हाल निवासी किरण कालोनी, निकट चुंगी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का आज बा तारीख 2 अगस्त 2023 को अल सुबह तकरीबन 5 बजे इंतकाल हो गया ये लगभग 60 साल के थे ।

3 - 4 महीने पहले ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली में जांच कराने पर इनको कैंसर की बीमारी से पीड़ित बताया गया था । इतनी बड़ी बीमारी का नाम सुनकर अच्छे अच्छे धुरंधर की भी सांस रुक जाती है।

अल्लाह मरहूम  की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं, इनको आज 2 अगस्त 2023 को दोपहर ढाई बजे ( 02.30 PM ) पर सरवट मदरसे वाले कब्रिस्तान मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में सुपर्दे खाक किया जाएगा ।।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450