Friday, November 18, 2022

🌹दावत निकाह, प्रोग्राम शादी खाना आबादी🌹

 


🌹दावत ए निकाह🌹  

  🌹अस्सलामु आलयकुम🌹


💐प्रोग्राम शादी मुबारक 

अहले मुल्तानी लोहार बिरादरान 


🌹बहुत खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है की 



 [ मरहूम ईसा जी मोटियार के पोते  अब्दुल हकीम साहब के साहब जादे ]


              *🌹 मोहम्मद रेहान ,🌹*

                           हमराह 

                *🌹 सानिया नूर 🌹*

नेक दखतर महमूद साहब नीमच वाले( भीलवाड़ा)

 ब तारीख 

🌹निकाह 🌹20 नवमबर 2022 व 25 रबीउल आखीर 1444  बरोज इतवार बाद नमाज असर होना तय पाया ,हाल  मुकाम भीलवाड़ा 

     


   🌹लिहाजा इस प्रोग्राम में शिरकत फरमा कर ममनूनो मशकूर फरमाये 🌹

   

  ऐन नवाजिश करमो इनायत

       💐अददाइयान💐

 🌹 मोहम्मद हुसेन जी  अब्दुल रसीद  अब्दुल हकीम   मोहम्मद फारूक मोटियार 🌹


🌷 मोहम्मद अलारख  मोहम्मद इलियास  मोहम्मद यूनुस   मोहम्मद सदीक  मोहम्मद सकील  मोहम्मद इदरीस  मोहम्मद अनीस  मोहम्मद उमर  मोहम्मद आरिफ  मोहम्मद आसिफ  मोहम्मद असलम  नासिर हुसैन मोहम्मद रेहान  मोहम्मद अरमान मोटियार  🌷


  🌴 अल मुकल्लिफीन 🌴


💐 असफाक हुसैन  कुतबुदिन  मोहम्मद फारूक   सद्दाम हुसैन  मोहम्मद साहरुख  मोहम्मद सोहेल मुजफ्फर हुसेन सोएब नूर कफील सादाब  मोहसिन रजा वाहिद नूर  मोहम्मद आमिर  मुजफ्फर हुसेन  साहिद नूर मोहम्मद नुमान मोहम्मद अमान मोहम्मद अयान  मोहम्मद हसन  मोहम्मद अरमान  नूर हसन अल्तमस रजा मोटियार  💐

 

   🌹चश्मबराह🌹


सबा नूर कनीज फातमा

पुरु नूर गुजारिस है कि ... हमाले चाचू जान की शादी में जलूल जलूल तसरीफ लाना...🌹🌹🌹🌹🌹 अहले मोटियार खानदान , भीलवाड़ा 🌹🌹🌹🌹🌹

फर्म,, मुल्तानी गैस वेल्डिंग भीलवाड़ा एमआर रोलिंग शटर वक्स, अहिंसा सर्किल भीलवाड़ा 🌹☎️930931082☎️9116508614☎️9785561872☎️8561977934

अजमेर, 20वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 20नवम्बर को होगा आयोजित..... ......

 


अजमेर (राजस्थान )

 हर वर्ष की तरह इस साल भी अजमेर जिले के मुस्लिम होनहार

विद्यार्थियों / खिलाडीयो, कर्मचारीयो की हौसला अफजाई के

लिए 20 नवंबर 2022 को 20 वां मुस्लिम प्रतिभा सम्मान

समारोह , रविवार समय 11.30 प्रातः,  जवाहर रगं मंच

अजमेर मे आयोजित किया जा रहा है  ।


इस समारोह की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती जाहिदा खान,

शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार होगी ।


अजमेर जिले के जितने भी मुस्लिम प्रतिभावान छात्र, छात्राए,

खिलाडी, कर्मचारी है। उन्हे इस कार्यक्रम मे सम्मानित किया जायेगा।


*हसन अनवर शरीफ़*

व्हाटसएप नम्बर 

9829636529

9414007862

Wednesday, November 2, 2022

एक तीतर की छोटी सी कहानी... !! #कौम_के_दलालों_के_नाम !!


बाजार में एक चिड़ीमार तीतर बेच रहा था...

उसके पास एक बड़ी सी जाली वाली बक्से में

बहुत सारे तीतर थे,

और एक छोटे से पिंजरे में सिर्फ एक तीतर.


एक ग्राहक ने उससे पूँछा तीतर कितने का है...

तो उसने जवाब दिया: एक तीतर की कीमत 60 रूपये है...


ग्राहक ने दूसरे पिंजरे  में जो तन्हा तीतर था,

उसकी कीमत पूछी तो

तीतर वाले ने जवाब दिया:


"अव्वल तो मैं इसे बेचना ही नहीं चाहूंगा, लेकिन अगर आप लेने की जिद करोगे तो इसकी कीमत 1000  रूपये होगी!"


ग्राहक ने बड़ी हैरत से पूछा: इसकी कीमत 1000 रुपया क्यों?


इसपे तीतर वाले का जवाब था:


ये मेरा अपना पालतू सदाया (ट्रेंड) तीतर है, दूसरे तीतरो को जाल में फसाने का काम करता है, और दूसरे सभी फंसे/पकड़े हुए जंगली तीतर है. ये चीख पुकार करके दूसरे तीतरो को बुलाता है, और दूसरे तीतर बिना सोचे समझे

आ जाते हैं और मैं आसानी से शिकार कर पाता हूँ....


इसके बाद फंसाने वाले अपने पालतू तीतर को उसके मन पसंद की खुराक दे देता हूँ,

जिससे ये खुश हो जाता है

बस इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा है!"


ग्राहक ने उस तीतर वाले को 1000  रूपये देकर,उस तीतर की सरे बज़ार बिल्ली के हवाले कर दिया !


चिड़ीमार ने पूछा आपने ऐसा क्यों किया?


तो ग्राहक का जवाब था:


"ऐसे जमीर फरोश को रहने का कोई हक़ नहीं. जो अपने मुनाफे के लिए अपनी कौम को फंसाने का काम करे और अपने ही लोगो को धोका दे..... अल्लाह  कॉम के मुखबीर को नेक हिदायत दें


@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

8010