बड़े ही दुःख के साथ इत्तला दी जाती है कि आज बातरीख 11 फरवरी 2023 को अब्दुल सत्तार (बोस) नाकेदार के चाचा मरहूम अब्दुल शकूर साहब के लडके अब्दुल गफूर साहब नाकेदार का इंतेकाल हो गया है इन्दौर दाऊदी नगर खजराना में,
मय्यत बाद नमाजे जोहर बा तारीख़ 11 फरवरी 2023 दिन शनिचर दाऊदी नगर खजराना से लूनिया पूरा कब्रस्तान ले जाई जायेगी, इंशा अल्लाह, अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदोश में आला मकाम अता फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन
#Multani Samaj
8010884848
7599250450