Thursday, December 31, 2020

यह साउथ इंडिया की रियायत तमिलनाडु के एक हजाम की दुकान का मंज़र है, यहां दुनिया के बाक़ी मुल्कों की तरह दुकान में टी वी और बेहूदा गानों के बजाए एक कम्प्लीट लायब्रेरी बनाई गई है जोकि 300 दिलचस्प, मालूमाती, फन्नी और मजहबी किताबें मिलेंगी


इस दुकान में कस्टमर को हिदायत दी जाती है कि अपनी बारी के इंतजार में मोबाइल गेम्स खेलने या फारिग बैठने से बेहतर है किताब का मुताला किया जाए, और किताब से मुहब्बत की जाए, सिर्फ यही नहीं बल्कि जो कस्टमर पूरी तवज्जा और दिलजमई से किताब पढता है उस 30% डिस्काउंट भी दिया जाता है _


दोस्तों! अगर हम अपने इर्द-गिर्द की खराबियों को दुरुस्त करना चाहते हैं तो ज़रूरी नहीं कि किसी बहुत बडे़ और मंहगे प्रोजेक्ट का ही होना जरूरी है, बल्कि हम ज़रा सी कोशिश से भी दुनिया बदल सकते हैं, मिसाल हमारे सामने है _

Tuesday, December 29, 2020

अजमेर ,उर्स के सम्बन्ध में बैठक आयोजित ,कोविड गाईड लाइन की होगी पालना, रस्मों का होगा आयोजन



*उर्स के सम्बन्ध में बैठक आयोजित*

*कोविड गाईडलाइन की होगी पालना*

*रस्मों का होगा आयोजन*

          अजमेर, (राजस्थान )29 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी उपस्थित रहे। 



          जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि वर्तमान में कोविड महामारी के कारण राज्य सरकार द्वारा गाइडलाईन जारी की गई हैं। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के दौरान समस्त रस्में आयोजित होंगी। कोरोना महामारी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत भीड़ एवं व्यक्तियों के जमाव से बचा जाना आवश्यक है। इस कारण कायड़ विश्राम स्थली को बन्द रखा जाएगा। 

          उन्होंने कहा कि दरगाह से जुड़े समस्त व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा यह प्रयास किया जाएगा कि उर्स के दौरान कम से कम व्यक्ति अजमेर आएं। वृद्धों एवं बच्चों को संक्रमण से बचने के लिए यात्रा नहीं करनी चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उर्स के आयोजन की संभावना कम है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से जायरीन को लाने वाली बसों के ऑपरेटर्स को भी बसों की बुकिंग नहीं करने के संबंध में सूचित किया जाएगा। रेल्वे की ऑनलाईन आरक्षण प्रणाली में भी अजमेर से संबंधित टिकट बुक कराते समय उर्स के आयोजन नहीं होने की सूचना का पॉप अप आरम्भ करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संवाद किया जाएगा। 

          उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में अवैध पार्किंग स्थलों की जांच नगर निगम द्वारा की जाएगी। साथ ही इस प्रकार के पार्किंग संचालित करने वाले संचालकों को नोटिस जारी कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

          इस अवसर पर दरगाह नाजिम श्री अश्फाक हुसैन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री विशाल दवे, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, दरगाह दीवान के प्रतिनिधि श्री एस.एन.चिश्ती, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अन्जुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष श्री मोईन सरकार, सचिव श्री वाहिद हुसैन अंगारा, अन्जुमन सैय्यद यादगार के सचिव श्री अहतेशाम चिश्ती उपस्थित थे।



उत्तराखंड के हरिद्वार से जज बन गई गांव की बेटियाँ जहांआरा, गुलसिताँ’ और आयशा।


बड़ी बात रही कि इन तीनों के गांव में दसवीं तक का स्कूल है। उसके बावजूद मेहनत में कमी नही रही और शानदार कामयाबी हासिल।

22 दिसंबर को उत्तराखंड के #न्यायिक_सेवा के परिणामों  में



#4_मुस्लिम_समुदाय से जज बने है जिसमें 3 लड़कियां है। इससे पहले

उत्तर  प्रदेश आये परिणामों में 18 और राजस्थान ज्यूडिशरी में 5 मुस्लिम लड़कियों को कामयाबी मिली है।


सलाम है आप सभी को। 

बेटियां पढ़ रही, आगे बढ़ रही है। 

Monday, December 28, 2020

कोटा (राजस्थान ) ज़रूरी इत्तेला , फ़ातिहा ख्वानी ........

 


🌹🌹 🌹🌹786/92🌹🌹🌹🌹

                         *फ़ातिहा ख्वानी* 

                          मोहतरम जनाब         

अस्सलामु अलैयकुम बाद सलाम के अर्ज है के हमारे छोटे भाई *मौ हनीफ़ की जोजा जेबुन निशा* का बरोज पीर दिनांक *23/नवम्बर /2020* चाँद की तारीख *7/रबिऊल आखिर /1442* को क़ज़ा ए इलाही से इन्तेकाल हो गया *ईन्ना लिल्लाहि व ईन्ना ईलयही राजेउन*

*अल्लाह उनकी रूह को जन्नतुल फिरदोस मे आला मुकाम अता फरमायें* आमीन 

हमने सब्र किया मरहूमा के इसाले सवाब के लिए सवा माह की फ़ातिहा ख्वानी 

बरोज शनिवार दिनांक *02/जनवरी /2021

चाँद की तारीख *17/जम्मादीऊल अव्वल /1442* को असर बाद रखी गई हे !

 आप से गुज़ारिश हे की इस फ़ातिहा ख्वानी मे शिरकत करके *मरहूमा को इसाले सवाब पहुँचाये!*



*गमजदा :-*

*हाजी अहमद हुसैन*

*हाजी अशरफ हुसैन*

*अब्दुल वहीद*

*मोहम्मद हनीफ़*

*अल्ताफ हुसैन*  

  

*फर्जंद :-*

*मोहम्मद इरफान*

*मोहम्मद इमरान*

*अखलाक हुसैन*

*साबिर हुसैन*

*अब्दुल सईद* 


*पोता*

*मोहम्मद अल्फेज*


*🌺 अहले भुट्टा खानदान 🌺*

*Address कोटा जिला वक्फ नगर, अधरशिला ,चम्बल गार्डन,सेन्ट्रल एकेडमी के पीछे वाली गली*


*मोबाइल नंबर:-*

*मोहम्मद हनीफ़9829526566*

*मोहम्मद इरफान9166118445*

*मोहम्मद इमरान9636203216*

Saturday, December 26, 2020

रोज़ी सिर्फ अल्लाह के हाथ है ,ज़रूर पढ़ें एक इबरत हासिल करने वाली हिकायत.....

 


*दुकान पर गाहक अल्लाह भेजता है.....!!!*

इंग्लैंड, चीन और मलेशिया में मशहूर सुपर स्टोर्स में काम करने वाले एक लायक़ फ़ायक मेनेजर को बिन दाऊद सुपर स्टोर्स मक्का में काम करने का इत्तेफ़ाक़ हुआ, वो असल मे इंग्लैंड में पढ़ा था, और बिज़नेस मैनेजमेंट की किताबों में उसने हमेशा अपने कॉम्पिटिटर को नीचा दिखा कर आगे बढ़ना सीखा था। 

मक्का ए मुकर्रमा में कुछ अरसा उसने बतौर रिजनल मेनेजर के अपनी खिदमात अंजाम दी। इसी दौरान उसने देखा के एक दूसरे नाम के सुपर स्टोर की ब्रांच उसके स्टोर के बिल्कुल सामने खुलने की तैयारियां हो रही है। 

उसने सोचा ये लोग इधर आकर उसकी सेल्स पर असर डालेंगे। लिहाज़ा उसने फौरन बिन दाऊद सुपर स्टोर्स के मालिकान को एक रिपोर्ट पेश की जिसमे उसने नए सुपर स्टोर के बारे में कुछ मालूमात, मशवरे और आगे का प्लान बनाने की तजवीज दी। 

उसको ज़िन्दगी में हैरत का शदीद तरीन झटका लगा जब मालिकान ने उसको नए स्टोर के मुलाज़मीन का सामान रखवाने , और उनके चाय पानी का खास ख्याल रखने को कहा। उसकी हैरत को खत्म करने के लिए बिन दाऊद स्टोर्स के मालिकान ने कहा *वो अपना रिज़्क़ अपने साथ लाएंगे और हमारा रिज़्क़ हमारे साथ होगा। अपने लिखे गए रिज़्क़ में हम एक रियाल का इज़ाफ़ा नही कर सकते अगर अल्लाह चाहे। और नए स्टोर वालों के रिज़्क़ में हम एक रियाल की कमी नही कर सकते, अगर अल्लाह चाहे*

तो क्यों न हम अजर कमाएं और मार्किट में आने वाले नए ताजिर भाई को खुश आमदीद कह कर और खुशगवार फ़िज़ा क़ायम करें। 

दूसरा वाकिया मशहूर पॉल्ट्री कंपनी का है। अल-फ़कीया पॉल्ट्री कंपनी के मालिक ने मक्का मुकर्रमा में एक अज़ीमुशान मस्जिद ( मस्जिदे फ़कीया ) भी तामीर की है। इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी अल वतनिया चिकन लाखों रियालों की मक़रूज़ होकर दिवालिया पन कर क़रीब पहुंच गई। फ़कीया कंपनी के मालिक ने जब ये सूरते हाल देखी तो अपनी मुखालिफ कंपनी के मालिक को एक खत भेजा और साथ मे एक दस लाख रियाल से ज़्यादा का चेक भेजा। उस खत में लिखा था ;

"मैं देख रहा हूँ के तुम दिवालियापन के करीब खड़े हो, मेरी तरफ से ये रक़म क़ुबूल करो, अगर और रक़म की ज़रूरत है तो बताओ। पैसों की वापसी की फिक्र मत करना, जब हो तब लौटा देना"  

अब देखिए के अरबपति शेख अल फ़कीया के पास अल वतनिया कंपनी खरीदने का एक सुनहरा मौका था, लेकिन उसने अपने सब से बड़े मुखालिफ की माली मदद करने को तरजीह दी। 

हासिल-ए-कलाम :- ऊपर बयान किए गए दो सच्चे वाकियात आपको इस्लामी तिजारत के उसूलों से आगाह कराते है। किसी मुखालिफ कंपनी से परेशान न हों, अगर आप अपना काम ईमानदारी से करते रहेंगे और लोगों पर अहसान करते रहेंगे तो अल्लाह सुब्हानहु व तआला आपका बाज़ू पकड़ कर आपको कामयाबी की मेराज तक पहुंचा देंगे। 

*याद रखें.......किसी की टांग खींचने से आपका रिज़्क़ ज़्यादा नही होगा*

*जो जिसके नसीब का है उसको मिल कर रहेगा, बस असबाब अख्तियार करना ज़रूरी है। क्योंकि हरकत में बरकत है।*

( अरबी मज़मून से तर्जुमा किया गया )

ज़रूरी इत्तेला ,फ़ातिहा ख्वानी ................



🌹🌹 🌹🌹786/92🌹🌹🌹🌹
                         *फ़ातिहा ख्वानी* 
                          मोहतरम जनाब         
अस्सलामु अलैयकुम बाद सलाम के अर्ज है के हमारे भतीजे  *हाजी मोहम्मद इब्राहिम दांथल वाले की जोजा *हज्जन सायरा बानो* का बरोज जुमेरात दिनांक *19/नवम्बर /2020* चाँद की तारीख *3/रबिऊल आखिर /1442*  को क़ज़ा ए इलाही से इन्तेकाल हो गया *ईन्ना लिल्लाहि व ईन्ना ईलयही राजेउन*
*अल्लाह उनकी रूह को जन्नतुल*
*फिरदोस मे आला मुकाम अता फरमायें*?
हमने सब्र किया  मरहूमा के इसाले सवाब के लिए सवा माह की फ़ातिहा ख्वानी बरोज मंगल दिनांक *29/दिसम्बर /2020* चाँद की तारीख *13/जम्मादीऊल अव्वल /1442* को सुबह *9:00 बजे* रखी गई हे ! आप से गुज़ारिश हे की इस फ़ातिहा ख्वानी मे शिरकत कर के *मरहूमा को इसाले सवाब पहुँचाये* ! 

*ग़मज़दा :-*
हाजी ईमामबक्श,
*हाजी मोहम्मद इब्राहिम*
हाजी अब्दुल रज्जाक,हाजी अब्दुल रहमान,अब्दुल गफ्फूर,
हाजी अब्दुल मजीद, हाजी उस्मान गनी,हाजी अब्दुल रहमान, हाजी कमालुद्दीन,मोहम्मद उमर, मोहम्मद आरिफ
*भतीजे :-* हाजी मोहम्मद  हनीफ( बाबु) , फजलु रहमान, मोहम्मद उमर, 
*फरजन्द:-* मोहम्मद ईस्माइल, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद ईद्रीस, मोहम्मद सलीम, अब्दुल सलाम 

🌺 *अहले मक्कङ खानदान* 🌺

*Adresh :- **दांथल जिला भीलवाड़ा* 

*मोबाईल नम्बर:-*       
*मोहम्मदईस्माइल* 9928-731522     
*अब्दुल सत्तार* 94144-57278  
*मोहम्मद ईद्रीस* 94148-39268     
*मोहम्मद सलीम* 99281-76727
*अब्दुल सलाम* 97820-17061
      

मोहम्मद शकील सैफ़ी बने पीसीआई के राष्ट्रीय संरक्षक, बधाइयों का सिलसिला जारी


पीस कमेटी ऑफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कमर कस ली हैं।


देश की एकता व अखंडता के प्रतीक गैरराजनीतिक राष्ट्रीय संगठन पीसीआई यानी के पीस कमेटी ऑफ इंडिया (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आबिद सैफ़ी (सैफ़ी हिंदुस्तानी) द्वारा वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन मोहम्मद शकील सैफ़ी को राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है।


बता दें कि हाज़ी मोहम्मद शकील सैफ़ी  रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। साथ ही सैफ़ी फ़िल्म प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

हमेशा से धर्म और जाति से ऊपर उठकर जनता की सेवा करने में विश्वास रखने वाले जिनका जीवन सेवा को समर्पित हैं दिल्ली से हाज़ी मोहम्मद शकील सैफ़ी को गैरराजनीतिक संगठन पीस कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आबिद सैफ़ी (सैफ़ी हिंदुस्तानी) द्वारा राष्ट्रीय संरक्षक बनाना संगठन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जहां संगठन में शकील सैफ़ी की सरपरस्ती में ओर अधिक मजबूती से उभरना लाज़मी है वही राष्ट्रीय अध्यक्ष सैफ़ी हिंदुस्तानी भी जोकि हमेशा धर्म और जाति से ऊपर उठकर जनता की से सेवा करने में विश्वास रखते है। इसमें कोई दो राय नहीं दोनों मिलकर एक नई अलख जगायेंगे।

Friday, December 25, 2020

क्यों बिलबिला रहे हो भैया !


पुलिस की बर्बरता देखकर तुम शोर मचाते हो कि पुलिस में सब संघी भरे पड़े हैं !!!

न्यायालय का फ़ैसला आता है तो चिल्लाते हो कि वहाँ भी सब संघी घुसे हुए हैं !!!

मीडिया का प्रोग्राम देख कर कहते हो सभी पत्रकार संघी हैं !!!!

तो इसमें अचरज किस बात का ?

अरे भैया !!! संघ ने इसके लिए पिछले 95 सालों अर्थात 1925 से बहुत कड़ी मेहनत की है और तुम ????

तुमने पिछले 95 सालों से सिर्फ़ काफ़िर, मुनाफ़िक़, बिदअती, गुस्ताख़ ए रसूल, गुस्ताख़ ए सहाबा, गुस्ताख़ ए औलिया का आपस में सर्टिफिकेट बाँटा है और क्या किया है ?

33 करोड़ देवी-देवताओं को मानने वालों को संघ ने पिछले 95 सालों में एक प्लेटफार्म लाकर दुनिया की सबसे मज़बूत जमाअत बना दिया और तुम एक अल्लाह, एक रसूल, एक क़िबला, एक क़ुरआन और एक ही दीन के मानने वाले आपस में शिया-सुन्नी, बरेलवी-देवबंदी, अहले हदीस-हनफ़ी वग़ैरह के नाम पर लड़ते रहे, स्टेज सजा कर एक दूसरे के ख़िलाफ़ मुनाज़िरे करते रहे और आग उगलते रहे !!!

आज कुछ प्रतिशत को छोड़ कर लगभग सारे हिन्दू सरसंघचालक (मोहन भागवत) को अपना रहनुमा मान चुके हैं लेकिन तुम्हारी करोड़ों की भीड़ का कोई भी रहनुमा नहीं है.

पिछले 95 सालों में संघ ने हिन्दू समाज की बहुत सी कुरीतियों को ख़त्म किया है जबकि तुम उनकी फेंकी गई कुरीतियों को अपने समाज और घरों में ले आये !!!

संघ ने 95 सालों में हिन्दुओं में शिक्षा को कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया और तुम जाहिल के जाहिल ही बने रहे !!!!

जब सुबह संघ की शाखाओं में ट्रेनिंग हो रही होती है तब तुम आराम से सो रहे होते हो !!!

जब संघ के युवा स्कूलों और कालेजों में पढ़ रहे होते हैं तब तुम्हारे लाडले बाइक में टपोरी गीरी कर रहे होते हैं !!!

जब संघ के बुजुर्ग रात में बैठकर युवाओं के भविष्य के बारे में प्लानिंग कर रहे होते हैं तब तुम्हारे बुजुर्ग चाय की दुकानों में गप्पें हाँक रहे होते हैं या किसी बैठक में अलिफ़ लैला के क़िस्से सुना रहे होते हैं!!!!

जब संघ के युवा जॉब की तैयारी कर रहे होते हैं तब तुम्हारे युवा लूडो और दूसरे गेम खेल रहे होते हैं !!!!

तो फिर हवलदार से लेकर आईजी, डीआईजी, एसपी, डीएसपी तक की पोस्ट में उनके आदमी होंगे या तुम्हारे ?

चपरासी से लेकर जज तक उनके आदमी होंगे या तुम्हारे ?

प्रोफ़ेसर, लॉयर, स्कॉलर, साइंटिस्ट, इकॉनामिस्ट, इंडस्ट्रियलिस्ट, जर्नलिस्ट, फ़िज़ीशियन, सर्जन वग़ैरह वो होंगे या तुम ?

पहले खुद को सुधारो फिर दूसरों पर सवाल खड़े करो !!!

बात कड़वी ज़रूर है लेकिन सच्चाई यही है !!!! 


Thursday, December 24, 2020

इंदौर ,जश्ने शादी इब्तेदा रस्मे हामिल भराई .........


 

🌹*بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*🌹 

                 

 *बिरादराने अहले मुल्तानी लोहार*


*السلام علیکم ورحمۃ اللہ و برکاتہ*


 *🌹الصلاۃ والسلام علیک یا رسول اللہ وعلی الک او صحابی کا یا حبیب اللہ🌹* 


अल्लाह तआला के फजलौ करम से सरवरे कायनात हुजूर 

मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के सदके तूफेल।


 *अल्हम्दुलिल्लाह रसमें हामिल भराई* 

गुजारिश है कि *मरहूम हाजी मोहम्मद इस्माइल होटल वाले 

{डॉक्टर साहब} के पोते* *अब्दुल सत्तार होटल वाले* के 

फरजंद *अब्दुल मतीन* की हांमिल भराई *28 फरवरी 2021

बरोज इतवार को *जनाब मरहूम हाजी बुन्दु साहब मोटियार* 

के फरजंद  *अब्दुल समद* के यहां रात 9:30 बजे रस्म होगी।


🌹 *انشاءاللہ* 🌹


मकाम= *33 दाऊदी कॉलोनी खजराना इंदौर* 



*आप से इल्तिमास है कि इब्तिदा-ए-शादी रस्म शिरकत फरमाएं।* 


*मिंजानिब* 


अब्दुल गफूर होटल वाले

9329222667

अब्दुल सत्तार होटल वाले

7869688838

अब्दुल जब्बार होटल वाले

9300013139

अब्दुल गफ्फार होटल वाले

9302113040


 *वा जुमला बीरादरान होटल वाला ख़ानदान* 


 *पता* --192 विजय पैलेस कॉलोनी इंदौर।

Wednesday, December 23, 2020

मार्च - अप्रैल में देवबंद में प्रस्तावित बिरादरी की दूसरी कुल हिन्द कॉन्फ्रेंस के बारे में विचार विमर्श


आज देवबंद जिला सहारनपुर में कस्बा देवबंद की मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी की एक मीटिंग हुई जिसमें मार्च - अप्रैल में देवबंद में

प्रस्तावित बिरादरी की दूसरी कुल हिन्द कॉन्फ्रेंस के बारे में विचार विमर्श किया गया।कई लोगो ने बेहतरीन सुझाव रखे ।

तीन रोज़ा मेडिकल केम्प का किया आयोजन ,डॉ गरिमा के राणावत देंगी अपनी सेवाएं ,

 


अजमेर 23दिसम्बर 2020 
आज हमारी  खुश नसीबी है के हमारे क़ौम के नोजवान 
आजम गनी खान साहब ।हमारे  मोहल्ले और आम लोगो की सहायता के लिए जम जम शिफ़ाखाना( क्लिनीक) कि आज  से इफितताह करने जा रहे।है जिस में आज 23/12/2020 को एक केम्प लगाया जा रहा है।जो 3 दिन तक सुबह10,30 से 
12,30 तक तीन रोज मुफ्त मेडीकल केम्प  लगाया जा रहा है। 



जिस में  डॉ गरिमा के  राणावत जनरल फीजिशन MBBS । जनाब सुबराती  जी। अपनी सेवा देंगे।

3 रोज बाद बहुत कम पैसे में  इलाज किया जायेगा ।और समय समय पर मुफ्त मेडीकल केम्प भी लगते रहेगें।

आप सभी से गुज़ारिश है।के इस मेडीकल कम्प का लाभ उठायें
ओर आजम गनी खान वल्द जनाब मरहूम अशफ़ाक़ गनी खान को ।दुआ से नवाजे ।जिस ने इतनी छोटी उम्र में ऐसा नेक काम करने कि हिम्मत करी।

पता= जमजम पैलेस तोसवी चोक अंदर कोट अजमेर।

अल्लाह इन्हें ओर हमे नेक काम करने कि दिन दुगनी तरक्की करने कि तौफीक अता करे।आमीन।

आरी की कीमत


एक बार की बात है एक बढ़ई था। वह दूर किसी शहर में एक सेठ के यहाँ काम करने गया। एक दिन काम करते-करते उसकी आरी टूट गयी। बिना आरी के वह काम नहीं कर सकता था, और वापस अपने गाँव लौटना भी मुश्किल था, इसलिए वह शहर से सटे एक गाँव पहुंचा। इधर-उधर पूछने पर उसे लोहार का पता चल गया।


वह लोहार के पास गया और बोला-


*"भाई मेरी आरी टूट गयी है, तुम मेरे लिए एक अच्छी सी आरी बना दो।"*


लोहार बोला, *“बना दूंगा, पर इसमें समय लगेगा, तुम कल इसी वक़्त आकर मुझसे आरी ले सकते हो।”*


बढ़ई को तो जल्दी थी सो उसने कहा,  *"भाई कुछ पैसे अधिक ले लो पर मुझे अभी आरी बना कर दे दो!”*


*“बात पैसे की नहीं है भाई…अगर मैं इतनी जल्दबाजी में औजार बनाऊंगा तो मुझे खुद उससे संतुष्टि नहीं होगी, मैं औजार बनाने में कभी भी अपनी तरफ से कोई कमी नहीं रखता।"* लोहार ने समझाया।


बढ़ई तैयार हो गया, और अगले दिन आकर अपनी आरी ले गया।


आरी बहुत अच्छी बनी थी। बढ़ई पहले की अपेक्षा आसानी से और पहले से बेहतर काम कर पा रहा था।


बढ़ई ने ख़ुशी से ये बात अपने सेठ को भी बताई और लोहार की खूब प्रसंशा की।


सेठ ने भी आरी को करीब से देखा!


*“इसके कितने पैसे लिए उस लोहार ने?”* सेठ ने बढ़ई से पूछा।


*“दस रुपये!”*


सेठ ने मन ही मन सोचा कि शहर में इतनी अच्छी आरी के तो कोई भी तीस रुपये देने को तैयार हो जाएगा। क्यों न उस लोहार से ऐसी दर्जनों आरियाँ बनवा कर शहर में बेचा जाये।


अगले दिन सेठ लोहार के पास पहुंचा और बोला, *“मैं तुमसे ढेर सारी आरियाँ बनवाऊंगा और हर आरी के दस रुपये दूंगा, लेकिन मेरी एक शर्त है… आज के बाद तुम सिर्फ मेरे लिए काम करोगे। किसी और को आरी बनाकर नहीं बेचोगे।”*


*“मैं आपकी शर्त नहीं मान सकता।”* लोहार बोला।


सेठ ने सोचा कि लोहार को और अधिक पैसे चाहिए। वह बोला, *“ठीक है मैं तुम्हे हर आरी के पन्द्रह रूपए दूंगा….अब तो मेरी शर्त मंजूर है।”*


लोहार ने कहा, *“नहीं मैं अभी भी आपकी शर्त नहीं मान सकता। मैं अपनी मेहनत का मूल्य खुद निर्धारित करूँगा। मैं आपके लिए काम नहीं कर सकता। मैं इस दाम से संतुष्ट हूँ इससे ज्यादा दाम मुझे नहीं चाहिए।”*


*“बड़े अजीब आदमी हो…भला कोई आती हुई लक्ष्मी को मना करता है?”*, व्यापारी ने आश्चर्य से बोला।


लोहार बोला, *“आप मुझसे आरी लेंगे फिर उसे दुगने दाम में गरीब खरीदारों को बेचेंगे। लेकिन मैं किसी गरीब के शोषण का माध्यम नहीं बन सकता। अगर मैं लालच करूँगा तो उसका भुगतान कई लोगों को करना पड़ेगा, इसलिए आपका ये प्रस्ताव मैं स्वीकार नहीं कर सकता।”*


सेठ समझ गया कि एक सच्चे और ईमानदार व्यक्ति को दुनिया की कोई दौलत नहीं खरीद सकती। वह अपने सिद्धांतों पर अडिग रहता है।


*अपने हित से ऊपर उठ कर और लोगों के बारे में सोचना एक महान गुण है। लोहार चाहता तो आसानी से अच्छे पैसे कमा सकता था पर वह जानता था कि उसका जरा सा लालच बहुत से ज़रूरतमंद लोगों के लिए नुक्सानदायक  साबित होगा और वह सेठ के लालच में नहीं पड़ता।*


_*मित्रों !! अगर ध्यान से देखा जाए तो लोहार की तरह ही हममे से अधिकतर लोग जानते हैं कि कब हमारे स्वार्थ की वजह से बाकी लोगों को नुक्सान होता है पर ये जानते हुए भी हम अपने फायदे के लिए काम करते हैं। हमें इस बर्ताव को बदलना होगा, बाकी लोग क्या करते हैं इसकी परवाह किये बगैर हमें खुद ये निर्णय करना होगा कि हम अपने फायदे के लिए ऐसा कोई काम न करें जिससे औरों को तकलीफ पहुँचती हो।*_

ख़ुदा_की_कुदरत_की_अजीब_निशानी


गोल्डन प्लावर एक परिंदा है जो अपनी हिजरत की वजह से मशहूर है ,ये हर साल अमरीकी रियासत अलास्का से हवाई के जज़ीरे तक 4000 किलोमीटर की परवाज़ करके हिजरत करता है ,इसकी ये उड़ान 88 घण्टो की होती है ,जिसमे वो कही नही रुकता ,रास्ते मे कोई जज़ीरे नही जिसमे ये ठहर सके ,न ही इसको तैरना आता है कि ये समुन्द्र में तैर सके ,रुक कर आराम करना मुमकिन नही ,जब साइंसदानों ने इस परिंदे पर तहक़ीक़ की तो उनको ये पता चला कि इस परिंदे को ये सफर तय करने के लिए 88 ग्राम चिकनाई (Fat) की ज़रूरत है ,जबकि हक़ीक़त में इस परिंदे के पास परवाज़ का ईंधन के तौर पर तक़रीबन 77 ग्राम चिकनाई मौजूद होती है ,अब होना तो ये चाहिए कि ये परिंदा 800 किलोमीटर पहले समन्द्र में मर कर खत्म हो जाता ,लेकिन कैसे पहुँचता है ,इस का जवाब हैरान कर देने वाला है ,👇


असल मे ये परिंदा गरोह की शक्ल में 7 के शेप बनाकर उड़ता है और अपनी पोज़िशन चेंज करता रहता है ,जिसकी वजह से उन्हें हवा की रगड़ का कम सामना होता है ,ब निस्बत अकेले सफर करने के ,

ओर उनकी 23 % एनर्जी सेव हो जाती है ,जो उनको हुवाई के जज़ीरे तक पहुँचा देती है । 6 या 7 ग्राम चिकनाई इनके पास रिज़र्व फ्यूल की सूरत में भी मौजूद होती है ,जो हवाओ को रुख मुखालिफ होने की सूरत में इनके काम आती है ,


अब हम पूछते है कि कोन #अल्लाह के इनकार की जुर्रत कर सकता है ?


एक परिंदा ये कैसे जान सकता है की उसको सफर करने के लिए कितनी चिकनाई दरकार है ,रास्ता उसे कोन बताता है ,इतना लम्बे सफर की उसको हिम्मत कैसे हो जाती है ,उसको चिकनाई इस्तेमाल का अंदाज़ा कैसे है और उसको ये किसने बताया के 7 के शेप में सफर करने से एनर्जी बचाई जा सकती है ?

#बेशक_मेरे_अल्लाह_ने

Tuesday, December 22, 2020

मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के दिल्ली चैयरमेन हाजी सगीर साहब की सास अम्मी का आज तड़के शामली में इंतेक़ाल हो गया है।


बहुत ही गमज़दा होकर लिखना पड़ रहा है। कि आज बा तारीख 23/12/2020 को मरहूम हाजी असगर साहब की अहलिया हज्जन शकीला बेगम निवासी मोहल्ला नानुपुरा , दिल्ली रोड, शामली का आज तडक़े शामली के  हॉस्पिटल में इंतेक़ाल हो गया वो कई दिनों से वेलन्टिनेंटर पर थी। हज्जन अपने पीछे 5 लड़के ज़नाब अख्तर अली, मो0 अय्यूब, महबूब अली, महफूज अली व मो0 याकूब सहित 4 लड़कियां नूरजहाँ w/o हाजी सगीर अहमद दिल्ली, शाहजहां w/o सलीम अहमद , गढ़ी पुख्ता, कंवल जहाँ w/o नसीम अहमद , गढ़ी पुख्ता सहित पौते-पोतियों को रोता बिलखता छोड़कर इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी मय्यत को नमाज़-ए-जोहर में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

क्या आप जानते हैं ?आँख फाड़ दिमाग़ को हिला देने वाला सच ,पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जाएंगे,,

 



*आँख फाड़ दिमाग़ को हिला देने वाला सच, पढ़ कर आप भी आश्चर्य चकित रह जायेंगे ?*
______________________________________
भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक।
______________________________________
प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 2 लाख का खर्च होता है। अर्थात
______________________________________
91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह। इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभ 1100 करोड़ रूपये।
______________________________________
भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं।
इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 5 लाख दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है। और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है।
______________________________________
अर्थात भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है।
______________________________________
ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई। इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है।
______________________________________
अर्थात लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर।
______________________________________
अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर।
______________________________________
एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 5 पुलिसकर्मी और यानी कुल 7 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है।
______________________________________
7 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 1 लाख 75 हजार रूपये होता है।
______________________________________
इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 9 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है।
______________________________________
इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं।
______________________________________
Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं।
______________________________________
जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है।
______________________________________
इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
*अर्थात हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं।*
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ?
*क्या यही है लोकतंत्र ?*
*(यह 100 अरब रुपया हम भारत वासियों से ही टैक्स के रूप में वसूला गया होता है।)*
_एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी बनती है_
◆ भारत में दो कानून अवश्य बनना चाहिए
→पहला - चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध
नेता केवल टेलीविजन ( टी वी) के माध्यम से प्रचार करें
→दूसरा - नेताओं के वेतन भत्तो पर प्रतिबंध
| तब दिखाओ देशभक्ति |
प्रत्येक भारतवासी को जागरूक होना ही पड़ेगा और इस फिजूल खर्ची के खिलाफ बोलना पड़ेगा ?
*इस मेसेज़ को जितना हो सके फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में फॉरवर्ड कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें।*
सादर निवेदन
माननीय PM and CM जी,
कृपया सारी *योजना बंद कर दीजिये।*
सिर्फ
*सांसद भवन जैसी कैन्टीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये ।*
सारे झगड़े ख़त्म।
*29 रूपये में भरपेट खाना मिलेगा..*
80% लोगों को घर चलाने का झगड़ा ख़त्म।
*ना सिलेंडर लाना, ना राशन*
और
घर वाली भी खुश ।
*चारों तरफ खुशियाँ ही रहेगी।*
फिर हम कहेंगे सबका साथ सबका विकास ।
*सबसे बड़ा फायदा 1र् किलो गेहूँ नहीं देना पड़ेगा*
और
*PM जी को ये ना कहना पड़ेगा कि मिडिल क्लास के लोग अपने हिसाब से घर चलाएँ ।*
इस पे गौर करें
कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा...।
पूरे भारत में एक ही जगह ऐसी है जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है ।
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये *सब चीज़ें सिर्फ गरीबों के लिए है और ये सब Available है Indian Parliament Canteen में।*
और उन *गरीबों की पगार है 80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के ।*
आपके Mobile में जितने भी नम्बर save है सबको forward करें ताकि सबको पता चले …
कि यही कारण है कि इन्हें लगता है कि जो *आदमी 30 या 32 रूपये रोज़ कमाता है वो ग़रीब नहीं है।*
*Jokes तो हर रोज़ Forward करते हैं, आज इसे भी Forward करें और भारतीय  जनता को जागरूक करें।*

Monday, December 21, 2020

अजमेर ,जश्ने शादी =जनाब अब्दुल अली साहब पंवार की साहबज़ादी के निकाह का प्रोग्राम

 


मोहतरम जनाब अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातोहू.................... बारगाह ए रब्बुल इज्जत में शुकराने के हजारों सुजूद और उसके महबूब सरवरे कोनेन  सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम पर लाखों दरूद व सलाम के आज हमारे घर पर उरूसे बहार आई है, पयामे मुसर्रत लाई है
 अल्हम्दुलिल्लाह ,
हमारे भाई जनाब अब्दुल अली साहब की दुख़तरे नेक अख्तर सल्लमहा को रिश्तऐ अज़दवाज में मुंसलिक कर रहे हैं जिसमें आपकी शमूलियत बहुत जरूरी है-

ख़ुश्बुए चमन "ख़ुशनुदा नूर "सल्लमहा 
(लख्ते जिगर अब्दुल अली साहब पंवार)
हमराह 
ज़ीनते बज़्मे निशात" अबदुत्तव्वाब "सल्लमहू 
(नूरे नज़र हाजी अब्दुल वहाब साहब क़ाज़ी ,बांक वाले,इंदौर )

प्रोग्राम इंशाल्लाह :

हार फूल :26दिसम्बर 2020 मुताबिक़ 10 जमादिउल अव्वल 1442हिजरी बरोज़ सनीचर बवक़्त उरूज आफ़ताब 

निकाह व एहतेमाम तआम 

27दिसम्बर 2020 मुताबिक़ 11जमादिउल अव्वल 1442 हिजरी बरोज़ इतवार बवक़्त उरूज आफताब بسم اللہ الرحمٰن الرحیم
                                                            الصلتوۃ والسلام علیک یا رسولاللہ ﷺ 
 *ज़रूरी इत्तेला़ बराए बज्मे निकाह*
*एहले मुल्तानी लोहार बिरादरान,
 अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहु
बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर कि जाती है कि मेरे भतीजे मोहम्मद रफीक खैरादी के साहबजादे मोहम्मद आरिफ का निकाह जनाब अब्दुल रहमान खैरादी की साहबजादी हबीबा नुर के साथ तारीख 13 मार्च सनीचर 2021को तय पाया है*
।। इंशाअल्लाह ।।
औऱ सुन्नते  वलीमा तारीख 15 मार्च 2021 सोमवार शाम को रखा गया हैं 
आपसे इल्तेमास है तकरीब मे तशरीफ लाकर दूल्हा दुल्हन  को अपनी नेकदुआओ से नवाजे।  
मिनजानिब 
हाजी मोहम्मद उमर खैरादी 
मोहम्मद इब्राहिम खैरादी
मोहम्मद यूनुस खैरादी 
मोहम्मद हुसैन खैरादी 
मोहम्मद हनीफ खैरादी
मोहम्मद इब्राहिम खैरादी
अब्दुल रहमान खैरादी 
व अहले खैरादी खानदान
लोहार कोलोनी आयड उदयपुर
 मोबाइल 9414233950
9414290198

अज़ राहे करम सुन्नते नबवी सल्लल लाहो अलैहि व सल्लम की तकमील के जनाब मआ एहलो अयाल ग़रीब खाने पर तनावुल फरमाकर मुसर्रत व सद इफ़्तेख़ार बख्शें व अज़ीज़ा को नेक दुआओं के साथ रुख़सत करें ,

पता =अब्दुल अली ,निज़द दरगाह पोस्ट ऑफिस लाखन कोठरी कमानी गेट दरगाह शरीफ अजमेर (राजस्थान )

9828042722,9828316316,8949495633,
9772000720,9828283305,9667380015,



Sunday, December 20, 2020

रॉयल मुलतानी सोसाइटी ,इंदौर की जानिब से 11वीं शरीफ की नियाज़ का प्रोग्राम हुआ ,


 


इंदौर (मध्य प्रदेश) 20दिसम्बर 2020 इतवार 

                 रॉयल मुल्तानी सोसायटी 

की तरफ से 11 वी शरीफ का प्रोग्राम रखा गया 

जिसमें  सभी मुल्तानी लोहार बिरादरान ने शिरकत की 

आके हमे जो इज़्ज़त बक्शी हे, व हमे मेहमान नवाजी का मोका दिया,


 आप सभी हजरात का रॉयल मुल्तानी सोसायटी तहेदिल से शुक्रिया अदा करती है, 








मिन जानिब रॉयल मुलतानी सोसायटी ,इंदौर 

इत्तेला ए इंतेक़ाल ..........

 


इत्तेला ए इंतेक़ाल 

नीमच (मध्य प्रदेश)आज बरोज़ इतवार 20दिसम्बर 2020को 

मोहम्मद सादिक़ साहब भट्टी टाल वाले ,की लड़की सलमा बी 

का क़ज़ाए इलाही से इंतेक़ाल हो गया है ,

दफ़न 21दिसम्बर सुबह 9बजे नीमच में किया जाएगा 

तमाम बिरादरान से इल्तेजा है कि मरहूमा के लिए ईसाले सवाब 

के लिए दुआ करें

Saturday, December 19, 2020

दावत ए निकाह ,प्रोग्राम शादी मुबारक .....

 


🌹 *بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*🌹 
                🌼  ﷺ🌼 
           *दावत-ए-निकाह*
💐السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاتہ💐💐💐💐
🌹 *प्रोग्राम शादी मुबारक*🌹
🍂 *अहले मुल्तानी लोहार बिरादरान*🍂
 🌹बहुत खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है कि मेरी पोतिया मेरे फरजंद मोहम्मद युनुस कि लखते जिगर *सबिया नूर* की मरहूम अब्दुल कयूम मक्कड़ बीगोद वाले के पोते जनाब अब्दुल रसीद के साहबजादे *अल्ताफ हुसैन* के साथ  व☘️ *नाजिया नूर* की मरहूम अब्दुल हमिद तारापुर वाले(उदयपुर) के पोते जनाब गुलाम नबी के साहबजादे *नूरूल अमीन* के साथ ब तारिख  🌹 *14 फरवरी 2021 व 2 रजब 1442 बरोज इतवार बाद नमाज असर होना तय पाया *हाल मुकाम बीगोद* 🎄🎄🌹🌹*ان شاء الله* 🌹 🌹
💐💐 *लिहाजा इस प्रोग्राम में शिरकत फरमा कर ममनूनो मशकूर फरमाए*💐💐
✨🍃ऐन नवाजिश करमो इनायत...🍃✨
🌷🌷 *अदअयान*🌷🌷
✨हाजी मोहम्मद इस्माइल जी ✨
✨उस्मान गनी साहब *चावंडिया वाले* ✨
🌷 *अलमुकल्लफीन*🌷
✨मोहम्मद यूनुस ✨ 
✨मोहम्मद याक़ूब ✨
✨मोहम्मद आरिफ✨
✨अब्दुल लतीफ✨
✨मोहम्मद इरफान ✨
✨मोहम्मद ईमरान ✨ 
✨मोहम्मद यूसुफ ✨
 ✨मोहम्मद इब्राहिम✨
🍀 *चावंडिया वाले*🍀
💐 *चश्मबराह*💐
✨मोहम्मद अमान✨ 
✨मोहम्मद अफजल✨
✨मोहम्मद अली ✨
✨मोहम्मद आमीर ✨
✨मोहम्मद नूमान ✨
✨मोहम्मद दाऊद ✨
✨अबू सूफियाना✨ 
 ✨अबू बकर✨
✨आमिर हमजा ✨
✨मोहम्मद हूजैफा✨
💐💐 *चावंडिया वाले*💐💐
🍂 *अहले मोटियार खानदान*🍂
 
💐💐💐 *हाजी मोहम्मद इस्माइल जी चावंडिया वाले बीगोद*💐💐💐🌹🌹🌹

    🌻 *9413148862* 🌻

Monday, December 7, 2020

मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा मध्यप्रदेश से जनरल सेकेट्री हाजी अब्दुल रहीम साहब तकलीगर को नियुक्त किया


बड़ी खुशी के साथ अवगत कराया जाता है तेजी से देश में लोहार,बढई बिरादरी के सम्मान में बढ़ते कदम , क्रांतिकारी ट्रस्ट व आई0एस0ओ0 प्रमाणित संख्या AN ISO 9001 2015 सर्टिफाइड संगठन मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 )  के रास्ट्रीय  चैयरमेन जनाब मुलतानी ज़मीर आलम जी के आदेशानुसार कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रास्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी व रास्ट्रीय सचिव हाजी

मोहम्मद हुसैन साहब व मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल सत्तार ( बोस ) और उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस काजी साहब की प्रशंसा से आज दिनांक 07/12/20 , को हाजी अब्दुल रहीम साहब तगलीगर मध्यप्रदेश से स्टेट जनरल सेकेट्री  मनोनीत किया है । ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़नाब मुलतानी ज़मीर आलम जी ने नवनियुक्त प्रदेश जनरल सेकेट्री हाजी अब्दुल रहीम साहब को बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट , जनाब हाजी अब्दुल रहीम ( प्रदेश जनरल सेकेट्री ) के पद रहते हुए अहलेवतन

मुलतानी लोहार बिरादरी की तरक्की और आपसी भाईचारे के साथ साथ बिरादरी को डिजिटल कराने की चलाई जा रही मुहिम को निः स्वार्थ भावना से ऊंच नीच से  हटकर देश की अखंडता, और सामाजिक प्रभुता को कायम रखते हुए , सबका साथ, सबका विकास , सबको न्याय ,  को लेकर ट्रस्ट के मिशन को मजबूत करते हुए और आगे बढ़ाएंगे 

साथ ही ज़नाब मुलतानी ज़मीर आलम जी व  वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त रास्ट्रीय सलाहकार के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।।


तंजीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिये आप तंजीम की वेबसाइट www.multanisamaj.com पर विजिट ज़रूर करें।  बिरादरी की खबरों के लिये आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट www. msctindia.com पर विजिट करें।


आज बा - तारीख 07/12/2020 को रात 9 बजे हाजी मोहम्मद हुसैन


साहब होटल वाले (रास्ट्रीय सचिव ) व हाजी अब्दुल रहीम साहब ( प्रदेश महासचिव )

व उदयपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद इलियास साहब का साफा पहना कर इस्तकबाल किया गया।।।।

बहुत अहम, *EWS* सर्टिफिकेट बनाए:- केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब लोगो के लिये अलग से *10℅ EWS कॅटेगरी* में *आरक्षण* दिया हैं


जिसे  *EWS (economically weaker section )* कॅटेगरी कहा जाता हैं, जिसके लिये मुस्लिम समाज के *ज्यादातर लोग पात्र है* और *EWS* के हकदार हैं। ये आरक्षण हमारे  समाज के *आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन* को दूर करने में  मददगार साबित हो सकता हैं। लेकीन अफसोस के *EWS के 10%आरक्षण* को लेकर मुस्लिम समाज में जानकारी का बहुत ज्यादा *आभाव* है, इसलिये *EWS को लेकर *जागृकता और प्रचार* करना जरुरी हैं और ये हम सब की जिम्मेदारी है !!!  

*पात्रता*

 जो मुस्लिम भाई सामान्य वर्ग से है (जनरल  कॅटेगरी से है) और जिनकी सालाना उत्पन्न  यानी *वार्षिक उत्पन्न 8 लाख रुपये से कम हैं,* वह इस आरक्षण के लिये पात्र है!!!

*शैक्षणिक क्षेत्र में फायदा:-*

सभी शिक्षण संस्थओ मे सभी कोर्सेस के लिये *10% सीट्स EWS* कॅटेगरी के लिये आरक्षित है और *फीस मे भी सहूलियात मिलती हैं।*

 -11th ,12th

- diploma, graduation,

Post graduation

-BA,BSC,BCOM 

-D.ed,B.ed

-Medical, pharmacy, nursing

-enginering, polytechnic,

-LLB

-ITI

etc...

*शासकीय नौकरियो मे फायदा*

 गवर्नमेंट की हर नोकरी में *10% नौकरियां EWS कॅटेगरी* के लिये आरक्षित है।

   क्लास 4 से लेकरं क्लास 1 गजेटेड

*(सिपाही से लेकर कलेक्टर )* तक की सभी नौकरियो मे EWS  आरक्षण का लाभ मिल रहा है।

 *10% EWS आरक्षण* का लाभ लेने के लिये आपके पास

*EWS सर्टिफिकेट होना जरुरी है!!*

 महाराष्ट्र /मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ /झारखण्ड/बिहार मे EWS सर्टिफिकेट कैसे हासील करे??

*EWS  सर्टिफिकेट तहसीलदार* के ऑफिस से मिलता हैं, आपको अपने तहसील के *सेतू सुविधा केंद्र  च्वाइस सेन्टर या ई-सेवा केंद्र* से आवेदन करना पडेगा।

*आवश्यक दस्तावेज*

- *पालक का वार्षिक उत्पन्न/ आय प्रमाणपत्र*

- *लाभार्थी का  आधार कार्ड*

-  *टी. सी. या निर्गम उतारा*/जन्म प्रमाणपत्र

 

नोट- EWS के 10% के लिहाज से लोगो को बताये , और EWS certificate  बनाने मे लोगो की मदद करे,



 *आवश्य पढे और सभी मुसलमानों तक शेअर करें, महाराष्ट्र में 43 ITI मे 4300 जगह और 15 सरकारी पाॕलिटेक्निक मे 1800 जगह स्पेशल मायनाॕरिटी आरक्षित सेकंड शिफ्ट शुरु हो रही हैैं,*आप अपने प्रदेश में भी मांग कर सेकेंड शिफ्ट चालु या शुरू करवा सकते हैं!

अपनी क़ौम के बच्चों को कौशल विकास केन्द्र खोलकर टेक्नोलोजी में निपुण करें स्वास्थ एवं स्वच्छता/ड्राइवर/शार्ट हैंड /सेनेटरी इंस्पेक्टर/ कुकिंग शेफ /लांड्री सुपरवाइजर/आटोमोबाइल स्पेशलिस्ट/टेलरिंग कटर/सुरक्षा गार्ड/प्लम्बर/इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलोजी/इलेक्ट्रीकल टेक्नोलोजी/ब्युटीशियन/नर्सिंग स्टाफ/लैब टेक्नीशियन/जैसे कोर्स जिनके रोजगार हमेशा जरूरत पड़ती है शुरू करें 

अपने मदरसों/लंगर कमेटी/दरगाह कमेटी/यंग कमेटीयो को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र या मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराएं और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं

अपने मोहल्ले में महिला स्व-सहायता समूह की स्थापना करें 7महिलाओ का गुरूप को रोज़गार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक में 50000/प्रति गुरूप लोन लेकर महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं स्वालमबी बनाएं


खिदमती कामों में जिम्मेदार बनो और ज्यादा-से-ज्यादा  मुसलमानो तक यह मालुमात /जानकारी पहुँचाए..

Saturday, December 5, 2020

इंदौर,(मध्य प्रदेश )मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का जन्म दिन मनाया

 

इंदौर (मध्य प्रदेश) 5/12 2020
मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की और से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष *जनाब हाजी मोहम्मद इक़बाल क़ाज़ी साहब* का यौमे विलादत इंदौर में आपकी मौजूदगी में मनाया गया 

 
इस मौके पर मध्य प्रदेश अध्यक्ष  अब्दुल सत्तार साहब बोस 


,जिला अध्यक्ष अब्दुल जब्बार साहब होटल वाले ,हाजी उस्मान गनी साहब



मंज़ूर साहब ,शाकिर साहब ,यूनुस क़ाज़ी साहब आदि ने दस्तार बंदी कर केक काटा

और सभी ने उनकी लम्बी उम्र की दुआएं दी 


इस मौके पर राजस्थान ,मध्य प्रदेश की सभी ज़िला  कार्यकारिणी ने भी आपको मुबारक बाद दी !