Thursday, March 31, 2022

खबर इंतेकाल, सहारनपुर, उत्तरप्रदेश से....

 


बड़े अफसोस के साथ इत्तिला दी जाती है कि जनाब मास्टर अख्तर अली खान साहिब(पूर्व प्रिंसिपल,इस्लामिया इंटर कॉलेज सहारनपुर) का आज सुबह 3 बजे इंतेकाल हो गया है,उनके जनाजे की नमाज इंशाल्लाह आज बाद नमाज जोहर 2बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज मस्जिद में होगी,अल्लाहपाक उनकी मगफिरत फरमाए और उनके घर वालों को साबर ए जमील अता फरमाए,,आमीन सुम्मा आमीन

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

80

Thursday, March 24, 2022

इंदौर, रॉयल सोसायटी की जानिब से होगा दूसरा अज़ीमुश्शान इज्तेमाई सम्मलेन....

 


🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

 इत्तिला बराए इज्तिमाई शादी 

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

 

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

मोहतरम हजरात

     निहायत ही खुशी का पेगाम हे कि सरजमीनें इंदौर मे रॉयल सोसायटी के जानिब दूसरा अजीमुश्शान शरइ सुन्नी इज्तिमाई निकाह मुनक्किद किया जा रहा है, 

ये प्रोग्राम आप सब की मेहनत का सबब होता है, इंशा अल्लाह हर साल होता रहेगा, यह एक ऐसा कारें खेर हे कि जो दुनिया व आखिरत मे कामयाबी का सबब हे,  

⭐🌟💫🌟⭐✨⭐🌟

लिहाजा इसी ताल्लुक से मेरे आका ने फरमाया हे कि जिनके पास तीन बेटियाँ है और वो उन्हें अच्छी तालीम और अच्छी तरबियत देकर उनका निकाह करा दे तो वो जन्नती हे (अल अदबूल मुफरद) 

💕💕💕💕💕💕💕

हदीसे पाक कि रूह से हमे चाहिए कि हम अपने अतराफ मे उन बच्चियों को तलाश करे जो शादी के लायक हो गई है, और उनके लिए बेहतर रिश्ता तलाश कर उनके निकाह को आसान बनाए और सवाब के मुस्तहिक बने,

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

निकाह बतारीख 13 नवंबर 2022 बरोज इतवार असर मगरिब के दरमियान होगा

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

इसमे शामिल होने वाले दूल्हा से 3100 दुल्हन से  5100 रुपए लिए जाएंगे 

💐💐💐💐💐💐💐💐

लिहाजा आपसे गुजारिश  है कि इस कारें खेर मे" बज्मे रॉयल सोसायटी इंदौर" का साथ देकर उनका हौसला बढ़ाए और सवाबे दारेन हासिल करे, शुक्रिया

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

      राबता कायम करे

हाजी अब्दुल गफूर साहब

9425054416

हाजी मोहम्मद हुसेन साहब

9301506948

अब्दुल जब्बार

8770852116

हाजी साबिर हुसेन साहब टेन्कर वाले

9301363610

हाजी मुबारिक हुसेन साहब

9301520286


🌹मिन जानिब 🌹

🌴रॉयल सोसायटी इंदौर एमपी 🌴

💐नंदन वन कॉलोनी इंदौर 💐

Saturday, March 19, 2022

ट्रेन में सफर कर रहे युवक को पुलिस ने रेल से उतारा तब से ही युवक ग़ायब, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल


मुल्तानी लौहार बिरादरी के अफज़ल अली वल्द हक़ीम लियाक़त अली निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर, रुड़की जिला हरिद्वार ,उत्तराखंड ने चैयरमैन भारतीय रेलवे,भारत सरकार, नई दिल्ली, जिला अधिकारी हरिद्वार, एसएसपी रेलवे दानापुर,बिहार व थानाध्यक्ष कोतवाली गंगनहर, रूड़की सहित गृहमंत्री भारत सरकार को लिखें प्रार्थना पत्र में गुहार लगाते हुए बताया कि मेरा भाई फैसल अपने ही गाँव के शफीक के साथ शफीक की रिश्तेदारी में बरहड़ जिला अररियाँ , बिहार गया हुआ था। और दिनांक 17 मार्च 2022 की रात करीब 9 बज़े रेलगाड़ी संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस जोकि जगूड़ी , बिहार से आनन्द विहार, दिल्ली के लिये आ रही थी । उसमें फोरबेजगंज से ग़ाज़ियाबाद के लिये नियमानुसार आरक्षण कराकर स्लीपर कोच में सीट न0 50 पर बैठकर आ रहा था।

अफजल का कहना है कि उसने अपने मोबाइल न0- 6397460068 से कल दिनांक 18 मार्च 2022 को सुबह तकरीबन 10 बज़े बात की तो मेरे भाई फैसल ने बताया कि मैं इस समय दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0-2 पर हूँ और मुझे यहाँ कि पुलिस ने बिना किसी वजह के उतार लिया है। जबकि पुलिस को मैंने अपने बारे में पूरी जानकारी व आईडी भी दिखा दी है। अफजल का कहना है कि इसके बाद से मेरे भाई फैसल का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है और न ही मेरे भाई फैसल का कोई सुराग मिल रहा है।

अफज़ल ने रोते हुए बताया कि हमनें दानापुर रेलवे पुलिस बल के हेल्पलाइन न0-09431822129 पर भी बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी व्यक्ति हमारी कस्टड़ी में या जानकारी में नही है। अफजल का आरोप है कि दानापुर पुलिस मेरे भाई फैसल को किसी झूठे मामले में ना फंसा दे इसलिये हमे सही सूचना नही दे रही अफजल को यह भी अंदेशा है कि हो सकता है कि मेरे भाई फैसल किसी अज्ञात व्यक्तियों के गिरोह के हत्थे न चढ़ गया हो। अफजल ने अपने प्रार्थना पत्र में आला अधिकारियों से मांग कि है कि

पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्यालय दानापुर डिवीजन मैनेजर अथवा रेलवे पुलिस बल से और गाड़ी में मौजूद टिकट चेकर से मेरे भाई फैसल की जानकारी हासिल कर हम दुःखी परिजनों को अवगत कराएं । अफज़ल ने

आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि खबर में लगी मेरे भाई की तस्वीर पर नज़र रखें इनके बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर आप हाजी दानिश उमर के मो0 न0- 9267594171  और डॉ0 अफजल के

मो0 न0- 6397460068 पर सूचित करें। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट हर उन आम और खास से जिनकी दानापुर शहर व रेलवे में अच्छी पकड़ है अपने अपने स्तर से इस शख्स के बारे में जानकारी हासिल कराने में पीड़ित परिवार की मदद ज़रूर करें।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Friday, March 18, 2022

पिरान कलियर शरीफ़ एक ऐसा नाम जो अपनी अलग पहचान रखता है। जहां पर दरगाह साबिर ए पाक, दरगाह इमाम साहब, दरगाह किलकीली साहब, दरगाह पीर गायब साहब, दरगाह अब्दाल साहब, की मजार है। इन सब से आस्था रखने वाले मुरीद जायरीन यहां पर दूर दराज और देश विदेश से भी अपनी मन्नत मुरादें लेकर पिरान कलियर शरीफ़ में बड़ी आस्था के साथ काफ़ी संख्या में आते हैं।

 


यहां पर सभी मज़हब के  जायरीन आते हैं और अपने मन की मुरादे पाते हैं। इसलिए पिरान कलियर शरीफ़ आस्था  का बहुत बड़ा महत्व रखता है। यहीं पिरान कलियर शरीफ़ में गंग नहर भी है जिसमे अक्सर बाहर से आय हुए जायरीन अक्सर गंग नहर में नहाने के लिए आते हैं। लेकिन पिरान कलियर में गंग नहर में पानी का तेज़ बहाव होने के चलते कुछ जायरीन गंग नहर में डूब जाते हैं। क्युकी गंग नहर में घाटों पर कोई जंजीर या कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।

और ये डूबने की घटना यहां पर काफ़ी संख्या में होती है। इस और ना तो किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों का कोई ध्यान जाता है और ना ही स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों का। केवल सरकार साबिर ए पाक के उर्स पर गंग नहर पर बोट और गोता खोर टीम को रखा जाता है जो उर्स के तुरंत बाद वापिस चले जाते हैं। अगर प्रशासन चाहे और इस तरफ थोड़ा ध्यान दें तो यहां पर एक बोट और कुछ गोताखोर लगा दिए जाएं तो काफी हद तक गंग नहर में डूबने वालों को बचाया जा सकता है

। इस कार्य का खर्च चाहे दरगाह प्रशासन ख़ुद भी करने में सक्षम है। या ये कहना भी सही है जितना पैसा दरगाह साबिर ए पाक का बकाएदारों पर पेंडिंग पड़ा हुआ है दरगाह प्रशासन उस पैसे को वसूल कर के इस काम में लगा दे तो मौत का सिलसिला रुक जाएगा पर शायद दरगाह प्रशासन को भी ये डूबते जायरीन देख कर दुख नहीं होता है।

@M S News

8010884848

7599250450

Thursday, March 17, 2022

भारत में 30 करोड़ मुस्लिम्स है सिर्फ 1 रुपए चंदा दे 10 दिन में एक बार, महीने का 90 करोड़ जमा हो जायेंगे, एक राज्य में 12th तक के लिए 30 स्कूल बन जायेंगे, एक साल में पूरे भारत में मुस्लिम बच्चियों के लिए 360 स्कूल बन जायेंगे।

 


इसके अलावा, सिर्फ एक साल की ज़कात, इमदाद, चर्म कुर्बानी अगर इकठ्ठी की जाए तो हैरतअंगेज रुप से फेक्ट्रियां, कंपनियां, अस्पताल खोलकर मुसलमान खुद अपनी बेरोजगारी खत्म कर सकते हैं। किसी सरकार की लाठियां खाने और ताने सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर स्कूल कालेज अस्पताल बिजनेस के तौर पर भी खोलें जो कि होता ही है, तो माली फायदा बेहिसाब होगा। अपने पास मुस्लिम टीचर्स कम नहीं । मुस्लिम डाक्टरों की कमी नहीं।

मुस्लिम इंजीनियर्स की कमी नहीं। मुस्लिम बिजनेसमैन बहुत हैं जो बिज़नेस स्ट्रेटजी बना सकते हैं। हर तरह के हुनर वाले कारीगर मुसलमान हैं। अगर दो तीन साल ही इसी तरह प्लानिंग के साथ काम करें तो ना तुम्हारी बेटियों के नकाब खींचें जाएंगे ना तुम्हे भिखारियों की तरह नौकरियां मांगने की जरूरत पड़ेगी।

लेकिन ये काम और ऐसी सोच ज़िन्दा कौमों की होती। ज़िन्दा कौमें इंफिरादी ज़िन्दगी पर इजतिमाई जिंदगी को फ़ौक़ियत देती हैं। मुसलमानो अब भी देर नहीं हुई है।

अब भी एक दूसरे के लिए जीना और मरना सीख लो।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Thursday, March 10, 2022

10 दिनोँ से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रही शाहजहां बी ने आखिर आज दम तोड़ दिया


खैराद मशीन के सचमुच पैदायशी इंजीनियर रहे शमीम अहमद ( मोहनपुर वाले ) हाल निवासी निकट राणा पैलेस, आजाद चौक, सहारनपुर, उत्तरप्रदेश की अहलिया शाहजहां बी उम्र लगभग 68 साल अभी  10-12 दिन पूर्व चुनैटी से सहारनपुर जाते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक से सिर के बल सड़क पर गिर गयी जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आई थी परिजनों ने उसी समय उनको सहारनपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल मेडिग्राम में भर्ती कराया था जहां वो उसी दिन से गहन चिकित्सा कक्ष में एडमिट थी दुर्घटना के बाद से उन्होंने एक बार भी आँखे तक नही खोली थी। आज दिनांक 10/03/2022 को रात 10 बजे के आसपास उनका इंतेकाल हो गया इनके शौहर शमीम अहमद का भी कुछ साल पहले इंतेकाल हो चुका है। मरहूम शमीम अहमद ने बिरादरी में पैदायशी इंजीनियर वाले इतने गुण थे कि उनकी जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है। मरहूमा अपने पीछे दो बेटे अमीर आलम व महरोज़ आलम सहित पौते पोतियों को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये इस फ़ानी दुनियां से विदा हो गयी है। अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाये मय्यत को कल दिनांक 11/03/2022 को सुपुर्दे खाक़ किया जायेगा । उनकी नमाजे जनाजा राणा पैलेस के सामने मदरसा में  एक बजे जुमा की नमाज में होगी। इंशाअल्लाह।

     @Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Wednesday, March 9, 2022

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से अब्दुल कलाम बने स्टेट सेकेट्री उत्तरप्रदेश, बिरादरी में खुशी की लहर


 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है।

कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *बिरादरी में एकजुटता बढ़ाओ महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 09 मार्च 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवक़ अब्दुल कलाम को स्टेट सेकेट्री उत्तरप्रदेश के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें स्टेट सेकेट्री उत्तरप्रदेश जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए अब्दुल कलाम , स्टेट सेकेट्री उत्तरप्रदेश को उत्तरप्रदेश के सभी मंडल,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है।

पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त स्टेट सेकेट्री अब्दुल कलाम जी के मोबाइल न0 :- 8791434742 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से राब्ता क़ायम करें  ।

अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com व www. rishtokiduniya.com और www.msctindia.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें । नवनियुक्त स्टेट सेकेट्री उत्तरप्रदेश अब्दुल कलाम जी को उत्तरप्रदेश की कार्यकारिणी के लिये अन्य पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है।  जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है।

आशा है अपने एक साल के स्टेट सेकेट्री  उत्तरप्रदेश के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।

  ट्रस्ट नवनियुक्त पदाधिकारी स्टेट सेकेट्री अब्दुल कलाम जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से मोहम्मद इरफान बनें चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर जिले में जिला चैयरमेन, सिटी व ग्राम चैयरमेन के पदों पर नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी है इसको पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम

,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने  अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल 

आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें। आज दिनांक 09 मार्च 2022 को मोहम्मद इरफान निवासी मलहुपुरा मुजफ्फरनगर ,उत्तरप्रदेश से राष्ट्रीय चैयरमेन ज़मीर आलम द्वारा इनको मुजफ्फरनगर, चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर,उत्तरप्रदेश मनोनीत किया है। इन्हें जिला मुजफ्फरनगर से चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर का महत्वपूर्ण प्रभार देते हुए मोहम्मद इरफान जी को अपनी जिला

मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी सहित सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मुजफ्फरनगर शहर की कार्यकारिणी युवा प्रकोष्ठ व ट्रस्ट के सभी प्रकोष्ठों पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी नगर कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश प्रभारी के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के  चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान ट्रस्ट के पदाधिकारियों के मोबाइल न0 पर व नवनियुक्त चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर मोहम्मद इरफान जी के मोबाइल न0 9997964116, 7668716714 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है।

पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी राब्ता क़ायम कर सदस्यता हासिल करें । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com व www. rishtokiduniya.com और www. msctindia.com को लॉगिन करके ट्रस्ट के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

नवनियुक्त चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर ,उत्तरप्रदेश मोहम्मद इरफान जी को अपने जिले से जिला कार्यकारिणी बनवाने में प्रदेश प्रभारी मो0 आलम साहब के साथ सहयोग करके सूची मुख्यालय को सौपनी है। जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है।

आशा है अपने एक साल के चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे जिला मुजफ्फरनगर में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त चैयरमेन जिला मुजफ्फरनगर मोहम्मद इरफान जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से बुशरा कलाम बनी वाईस चैयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश, बिरादरी में खुशी की लहर


 मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्य व जिले में बिरादरी के चैयरमेन व जिला जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है।  ताकि जल्द से जल्द बिरादरी की जनगणना का कार्य पूरा किया जा सके जिसके लिये ट्रस्ट की और से हर जिले, शहर, कस्बों , वार्डो सहित प्रत्येक गाँव में बिरादरी की जनसंख्या के आंकड़े इकट्ठा हो सके जिसके लिये ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को आदेश दिये गए है |

कि जल्द से जल्द बिरादरी के जनगणना करने के लिये जनगणना अधिकारियों की नियुक्तियां करके जनसंख्या का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जावें। देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम

,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को निर्देशित है। कि 10 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक प्रतिवर्ष चलाये जा रहे विशेष अभियान *बिरादरी में एकजुटता बढ़ाओ महाअभियान* अंतर्गत सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों के सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*,

*जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल  आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 09 मार्च 2022 को ट्रस्ट के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम साहब द्वारा उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेविका बुशरा कलाम को वाईस चैयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश के पद पर मनोनीत किया है।

इन्हें वाईस चैयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश जैसे अतिमहत्वपूर्ण पदभार देते हुए बुशरा कलाम , वाईस चैयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश को उत्तरप्रदेश के सभी मंडल,विधानसभा और शहर के सभी वार्डो से जनगणना अधिकारी सहित मंडलों,विधानसभाओं व शहर की हर ग्राम पंचायतो पर ट्रस्ट के लिये बिरादरी की डिजिटल व मैनुअल जनगणना करने के लिये मेहनती और खिदमतगार जनगणना अधिकारियों की  नियुक्तियां करनी है ।

इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर रास्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के जनगणना अधिकारी बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान उत्तरप्रदेश की नवनियुक्त चैयरमेन रेशमा जमाल जी के मोबाइल न0 :- 9412656944 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। उत्तरप्रदेश के प्रदेश चैयरमेन हाजी इकरामुल्ला मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9412207462 पर भी कॉल करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से राब्ता क़ायम करें  । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट

www.multanisamaj.com व www. rishtokiduniya.com और www.msctindia.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी हासिल करें । नवनियुक्त वाईस चैयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश  को उत्तरप्रदेश की कार्यकारिणी के लिये अन्य पदाधिकारियों के साथ सहयोग करते हुए सभी जनगणना अधिकारी बनाकर सूची मुख्यालय को सौपनी है। 

जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के वाईस चैयरपर्सन महिला प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे भारत में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त पदाधिकारी वाईस चैयरपर्सन बुशरा कलाम जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Monday, March 7, 2022

गलती कहाँ हो रही है?


अगर पानी का नल चालू हो और उसके नीचे कितना भी बड़ा बर्तन रखा हो वो कभी न कभी जरूर भर जाता है और अगर नहीं भरता तो समझ लीजिए कि बर्तन में छेद हो गया है जो बर्तन को भरने नहीं दे रहा, उसके लिए दो तारीके हैं या तो बर्तन बदल दो या छेद बंद कर दो।

अगर आप गौर करेंगे तो इस्लामी कानून के हिसाब से हर साल हजारों करोड़ रुपए गरीबों के लिए सदका ज़कात के नाम पर निकलता है।

सवाल ये पैदा होता है कि हर साल हजारों करोड़ रुपए अगर गरीबों के लिए जा रहा है तो फिर मुसलमानों के अंदर से गरीबी खत्म क्यों नहीं हो रही आज भी सबसे ज्यादा भिखारी इसी क़ौम  से आते हैं।

और अगर ये पैसा दीनी तालीम पर ख़र्च हो रहा है तो तकरीबन  95% मुसलमानों को दीनी तालीम में काबिल हो जाना चाहिए था, जबकि हकीकत ये है कि दीनी तालीम तो छोड़ो 90% मुसलमानों को कुरान शरीफ पढ़ना भी नहीं आता तो आखिर ये पैसा जाता कहां है?

आखिर छेद कहां पर है कि न तो  गरीबी खत्म हो रही है और न ही जहालियत ।

जब तक इस छेद को ढूंढ कर इसे बंद नहीं किया जाएगा तब तक क़ौम के हालात नहीं सम्भलेंगे........गौर ज़रूर करना ....क्योंकि बिना गौर किये हुये हमारे हालात नहीं बदलने वाले, और ना ही किसी भी तरह से हमारी नई नस्लें सुधरने वाली, इसके लिए हमे अपने दीन और ईमान पर मेहनत करना पड़ेगी ......

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Sunday, March 6, 2022

द ह्यूमैनिटी फॉर सोसायटी बीगोद व राजस्थान मुस्लिम यूथ के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

 


बीगोद, (राजस्थान) 6/3/2022


सोसायटी के सदर साहब असफाक मौलाना ने बताया कि मानव सेवा हेतु सबसे बड़ा दान का कार्य रक्तदान है इसलिए लोगो को बढ़ चढ़ कर रक्तदान के शिविर में भाग लेना चाहिए । महात्मा गांधी ब्लड बैंक भीलवाड़ा द्वारा शिविर में ब्लड एकत्रित किया गया । नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सोसायटी को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया।



शिविर में राजस्थान मुस्लिम यूथ के संस्थापक सदस्य गफ्फार मुल्तानी ,इकबाल भाई , अनवर शाह , युनुस लोहार , युसूफ सुलतान , अय्यूब उवेसी, युनुस आजाद,सोहेल लजवान , वसीम माही , मुशरफ चौहान , वसीम राज , फिरोज खलीफा , इरफान लाहौरी, इरफान टोकड़ , शानू शहरी , सद्दीक लोहार ,सिकंदर लोहार , रमन पहाड़िया, रवि खटीक, हरिलाल कुमावत, सहित सोसायटी के सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया ।

रक्तदान केम्प में SDPI के प्रदेश सचिव रज्जाक अंसारी, जिला जिलाध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव इक़बाल मंसूरी, उपाध्यक्ष सम्पत खोईवाल,sdpi के पार्षद हाजी सलीम अंसारी, सांगानेर अंजुमन सदर व sdpi विधनसभा केंडिडेट अब्दुल सलाम अंसारी,जिला सचिव शिबू खान, इमरान देशवाली व sdpi जिला कार्यकारणी ने पहुच कर रक्तवीरो का हौसला बढ़ाया।

Thursday, March 3, 2022

यूक्रेन से निकलकर वाया रोमानिया बॉर्डर होते हुए अपनी सरजमीं हिन्द पहुंचे मुज़फ्फरनगर योगेन्द्रपुरी निवासी अब्दुस समद ने दर्द भरी दास्तां बयान की.


अब्दुस समद मंगलवार की दोपहर ही भारत पहुंचे है. अभी उन्हे दिल्ली की UP भवन में रखा गया है. देर रात उनके मुज़फ्फरनगर पहुँचने की उम्मीद है. अब्दुस समद ने फ़ोन पर बताया कि वह यूक्रेन से बस और कैब का सहारा लेकर रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे थे. रात भर माइनस डिग्री तापमान में रात गुजारी. किसी ने यहाँ कोई मदद नहीं की. सभी साथियों ने खुद ही बस का किराया दिया और अपने खर्च पर बॉर्डर आये. उन्होंने बताया कि रात में भारतीय विमान से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. मुंबई विमान उतरा और अब दिल्ली आये है। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों की वापसी का अभियान तेजी से चल रहा है। भारतीय दूतावास की मदद से यूक्रेन में रहने वाले लोगों को वापस लाया जा रहा है। यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है। अभी भी सैकड़ों की तादाद में भारतीय छात्र फंसे हैं। अभी भी इसके लिए विमान कंपनियां उड़ानें संचालित कर रहीं हैं। मंगलवार की सुबह को यूक्रेन में फंसे कई छात्र एक बस ओर कुछ कैब के जरिये रोमानिया पहुंच गए। मुज़फ्फरनगर के एसएसपी कार्यालय में तैनात तहसीन अली के बेटे अब्दुस समद MBBS के स्टूडेंट है. उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन जंग के सब कुछ बर्बाद हो गया, चारों तरफ ख़ौफ़नाक मंज़र है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Wednesday, March 2, 2022

देहरादून डोईवाला में महमूद साहब (मुदा) के बेटे एहसान का इंतेक़ाल


मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पूर्व रिज़वान व एहसान दोनोँ सगे भाइयों का भयानक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें इनको गहरी चोटे आ गयी थी । जिनमें आज बा तारिख़ 03 मार्च 2022 को सुबह एहसान का इंतेकाल हो गया है। मय्यत को बाद नमाज़ असर  के बाद सुपुर्दे-खाक़ किया जायेगा, जो उनके एहले करीबी रिश्तेदार वो वक़्त पर पहुँच जाये, अहले बिरादरी से मरहूम की मगफिरत और उनकी बख़्सिस के दुआओं की दरख्वास्त, इनके घरवालों और छोटे बच्चें को अल्लाह सब्र-ए जमील अता करे इस घर के लिये व बिरादरी के लिये बड़े दुख की घड़ी है ।