
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Monday, October 30, 2023
अब्दुल सत्तार नेता जी की बेटी की शादी में पहुंची बिरादरी की नामचीन हस्तियां
Sunday, October 29, 2023
!! एक बाल्टी दूध !!
दरअसल ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि जो विचार उस बुढ़िया के मन में आया था वही विचार पूरे राज्य के लोगों के मन में आ गया और किसी ने भी कुंए में दूध नहीं डाला।
*शिक्षा:-*दोस्तों, जैसा इस प्रसंग में हुआ वैसा ही हमारी बिरादरी में भी होता आ रहा है। जब भी कोई ऐसा काम आता है जिसे बहुत सारे लोगों को मिल कर करना होता है तो अक्सर हम अपनी जिम्मेदारियों से यह सोच कर पीछे हट जाते हैं कि कोई न कोई तो कर ही देगा और हमारी इसी सोच की वजह से बिरादरी की स्थितियां वैसी की वैसी बनी रहती हैं। अगर हम दूसरों की परवाह किये बिना अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने लग जायें तो पूरी बिरादरी के लोगों मैं ऐसा बदलाव लाया जा सकता हैं जिसकी आज हमें ज़रूरत है।
सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।
जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।
#multanisamaj
8010884848
Wednesday, October 25, 2023
डॉ जमील अहमद जमील आज सुबह इस दार-ए-फ़ानी से रुखसत हो कर हमेशा हमेशा के लिए मालिक ए हक़ीक़ी से जा मिले।
Wednesday, October 18, 2023
सहारनपुर से बिरादरी के लिए एक गमगीन ख़बर
मिली जानकारी के अनुसार शमशाद अहमद के बड़े बेटे सोनू की अहलिया का आज देर रात लगभग 1 बजे हॉस्पिटल में इंतकाल हो गया दो दिन पहले अचानक तबियत खराब होने पर इन्हे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । ये लगभग 8 माह की गर्भवती भी थी । हॉस्पिटल के चिकित्सको ने इनकी प्लेट्सलेट डाउन होना और खून की कमी बताया और प्लाज्मा देने की बात कही , प्लाज्मा देने के लिए सभी घर परिवार वाले, रिश्तेदार प्लाज्मा देने हॉस्पिटल पहुंच गए । लेकिन इनकी हालत और बिगड़ती चली गईं और कल 18 अक्टूबर 2023 ( आज ) बीती रात लगभग 1pm पर इन्होंने आखिरी सांस ली । मूल रूप से गांव मोहनपुर गाड़ा निवासी शमशाद अहमद कुछ साल पहले अपनी फैमिली सहित दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित गांव चुनहेटी आकर बस गए थे । इसी मकान में इनके दो बेटे और दो बहुएं भी साथ में ही रहती थी। अभी एक माह ही बीता होगा इनकी छोटी बहु के एक बच्चा हुआ जिसको पैदा होते ही चिकित्सको के कहने पर मशीन में रखना पड़ा और 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। घर वाले अभी उसका दुःख भी नही भूल पाए और उस बच्चे के गम के आंसू अभी सूखे भी नही थे कि बड़ी बहू इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई। एक ही महीने के भीतर इस घर में गमों का पहाड़ टूट पड़ा अल्लाह इनके घर वालो, रिश्तेदारों और खानदान वालो को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की ताकत दे और इन्हे सब्र - ए - जमील अता फरमाएं और मरहुमा की मगफिरत फरमाएं और जन्नत - उल - फिरदौश में आला मकाम अता फरमाएं आमीन मय्यत को आज दिनांक 19 अक्टूबर 2023 बरोज जुमेरात को जोहर की नमाज के फौरन बाद यानि लगभग 1 बजे किया जाएगा सुपुर्दे खाक
#multanisamaj
8010884848
Friday, October 6, 2023
नहीं रहे हजरत मौलाना शाहिद अल हसनी साहब, देश दुनिया मे शोक की लहर
सहारनपुर विश्व प्रसिद्ध मदरसा मजाहिर उलूम जदीद कि सेक्रेटरी और मशहूर आलिम ए दीन हजरत मौलाना शाहिद अल हसनी का अभी-अभी इंतकाल हो गया है। हजरत मौलाना शाहिद साहब बहुत ही मशहूर ओ मारूफ शख्सियत के मालिक थे। और काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, मौलाना शाहिद साहब के इंतकाल की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देश दुनिया में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाए_
Tuesday, October 3, 2023
सहारनपुर से बिरादरी के लिए एक गमगीन ख़बर
बेहद ही रंजो गम के साथ इत्तिला दी जाती है कि आज बा तारीख़ 04 अक्टूबर 2023, बरोज़ बुध की अल सुबह लगभग 3am बजे मोहम्मद अकरम साहब भी इस फानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए । मोहम्मद अकरम साहब मरहूम हाजी मो0 हनीफ ठेकेदार साहब के 5 लडको में दूसरे नंबर के थे।
अपनी 75 साल की उम्र में अपने भाई और बहनों रिश्तेदारो सहित अपनी अहलिया और 4 लड़के और 2 लड़की सहित पौते पोतियों और नाते, नातिन से हरा भरा परिवार और कुनबा छोड़कर इस फानी दुनियां से हमेशा हमेशा के लिए विदा हो गए , मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट दुःख की इस घड़ी में इस परिवार के साथ है , आप सभी हजरात से भी पुरखुलुश गुजारिश है कि मो0 अकरम साहब की मगफिरत के लिए दुआ करें। बाद नमाज़ असर गोटे शाह कब्रिस्तान में मय्यत को किया जाएगा सुपुर्दे खाक, अल्लाह इनको जन्नत - उल - फिरदोश में आला मकाम अता फरमाएं , अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र - ए - जमील अता फरमाएं आमीन ...
#multanisamaj
8010884848