Saturday, October 30, 2021

जमीयत उलमाए हिन्द आगे आई त्रिपुरा दंगा पीड़ितों की मदद को, त्रिपुरा दंगे में क्षतिग्रस्त मस्जिदों, दुकानों, मकानों का कराएगी पुनः निर्माण, जमीयत उलमाए हिन्द की "फेक्ट फाइटिंग टीम"दंगा प्रभावित इलाक़ों के दौरे पर

 


#त्रिपुरा दंगे में #क्षतिग्रस्त मस्जिदों, दुकानों और मकानों का पुन: #निर्माण कराएगी #जमीयत उलमा ए हिंद

#जमीअत उलमा हिंद की #फैक्ट फाइटिंग टीम दंगा प्रभावित इलाकों के #दौरे पर है।

अध्यक्ष जमीअत उलमा हिंद मौलाना #महमूद मदनी ने प्रश्न किया कि #त्रिपुरा के एक जुलूस में #पैगंबर इस्लाम #सल्लल्लाहो सल्लम का #अपमान किया गया। इस पर #सरकार ख़ामोश क्यों है-? सरकार का ये  व्यवहार देश में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा स्थापित रखने में कड़ी चुनौती बन सकता है।


नई दिल्ली( 30 अक्टूबर 2021)

आज जमीयत उलमा ए हिंद का एक फैक्ट फाइटिंग #प्रतिनिधिमंडल मौलाना #हकीमुद्दीन क़ासमी #महासचिव जमीयत उलमा ए हिंद के नेतृत्व में #त्रिपुरा पहुंचा। जो दंगा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह दंगा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और स्वयं प्रभावित मस्जिदों और मुसलमानों की बस्तियों का आंकलन करे और उनके तथ्यों को जमा करके असली सच्चाई को सामने लाए। क्योंकि वर्तमान में ही त्रिपुरा के डीजीपी ने मस्जिद में आगज़नी आदि की घटनाओं को फर्ज़ीं बताया था इसलिए जमीयत उलमा ए हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले,

नरोरा टीला का दौरा किया। नरोरा टीला ज़िला  सिपाही जाला त्रिपुरा में स्थित है जो राजधानी अगरतला से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 23 अक्टूबर 2021 को दंगाइयों ने रात्रि लगभग 10 बजे इस मस्जिद में आगज़नी की और यह सिलसिला लगातार कई दिन जारी रहा।

प्रतिनिधि मंडल ने यहां पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की तो पता चला कि इस गांव में 45 घर मुसलमानों के और 200 घर गैरमुस्लिम के हैं। हिंदू मुस्लिम में एकता है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने बाहर से आकर मस्जिद का अपमान किया और आपसी एकता को हानि पहुंचाई। इस अवसर पर मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी महासचिव जमीअत उलमा ए हिंद ने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि सब पूरे धैर्य के साथ अपना जीवन यापन करें। मौलाना ने यह भी घोषणा की कि यहां जिन मस्जिदों, दुकानों और मकानों को हानि पहुंचाई गई है जमीयत उनके पुनर्निर्माण व मरम्मत का कार्य करेगी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल अगरतला कृष्णानगर मस्जिद पहुंचा जहां दंगाइयों ने 2 दिन तक अज़ान और नमाज़ नहीं होने दी और मस्जिद की खिड़की को हानि पहुंचाई। इसके बाद अगरतला चंद्रा मस्जिद का भी निरीक्षण किया, यहां दंगाइयों ने सुअर का मांस फेंका। दंगाइयों से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र का अभी दौरा नहीं हुआ है पुलिस प्रशासन से परमिशन लेने के बाद दौरा किया जाएगा। त्रिपुरा की वर्तमान स्थिति और वहां के डीजीपी के माध्यम से मस्जिदों की आगजनी की घटनाओं को फेक न्यूज़ बताने पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि जमीयत न अफवाहों पर विश्वास रखती है और न अफवाह फैलाने वालों का साहस बढ़ाती है, इसलिए इन हालात में हमने एक फैक्ट फाइटिंग कमेटी त्रिपुरा भेजी है जो प्रभावित स्थानों का स्वयं आंकलन करेगी। और वहां के फोटोग्राफ और दूसरे तथ्य प्राप्त करके देश की मीडिया और सरकार के कुछ अधिकारियों के सामने पेश किया जाएगा और जहां आवश्यकता होगी वहां कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौलाना मदनी ने अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि त्रिपुरा में एक जुलूस निकाला गया जिसमें सरकार दो आलम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में खुल्लम-खुल्ला अपशब्द और नारेबाजी की गई। इसके बारे में सरकार अपना दृष्टिकोण क्यों स्पष्ट नहीं करती और ऐसे लोगों के खिलाफ़ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई-? मौलाना मदनी ने स्पष्ट किया कि मुसलमान हर परेशानी व पीड़ा को बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन वह अपने रसूल  का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस तरह की घटनाओं पर अगर तुरंत सख़्त एक्शन नहीं लिया गया तो फिर जन स्तर  पर जो प्रतिक्रिया होगी वह देश में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा स्थापित रखने में बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है। ऐसी रैली - जुलूस देश विरोधी तत्वों के माध्यम से देश के खिलाफ़ सबसे बड़ा हथकंडा भी बन सकता है इसलिए सरकार को इस सिलसिले में हरगिज़ कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। यह समस्या सिर्फ़ मुसलमानों के विचारों की नहीं बल्कि देश की एकता और सुरक्षा की भी है और इसे देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। मौलाना मदनी ने त्रिपुरा की जनता से अपील की कि वह भय - आतंक तथा निराशा से ग्रसित न हों। हमें पूरा विश्वास है कि देश का न्याय प्रिय और जागरूक वर्ग बिना किसी भेदभाव के, ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे आएगा।

अगरतला के दौरे पर जो जमीअत उलमा ए हिंद का प्रतिनिधिमंडल गया है उसमें मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी, महासचिव, जमीअत उलमा ए हिंद के अलावा मौलाना गय्यूर अहमद क़ासमी, ऑर्गेनाइजर जमीयत उलमा ए हिंद, मौलाना मोहम्मद यासीन जहाज़ी, ऑर्गेनाइजर जमीअत उलमा ए हिंद और त्रिपुरा राज्य से अध्यक्ष जमीयत उलमा त्रिपुरा, मुफ़्ती अब्दुल मोमिन, मौलाना सिराजुद्दीन अहमद ऑफिस सेक्रेटरी जमीयत उलमा त्रिपुरा, मौलाना डॉक्टर  ज़ाकिर हुसैन, प्रेस सेक्रेटरी जमीअत उलमा त्रिपुरा, मौलाना कमाल हुसैन अध्यक्ष जमीयत उलेमा जिला विशालगढ़ व इमाम मस्जिद  नरोरा टीला मौलाना अनीसउररहमान सचिव जमीयत उलमा जिला विशालगढ़ शामिल हैं।

भीलवाड़ा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने त्रिपुरा में हो रही हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन




*भीलवाड़ा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से*
*त्रिपुरा सहित देशभर में मुस्लिम समुदाय को सांप्रदायिक राजनैतिक निशाना बनाकर की जा रही सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन*

विरोध प्रदर्शन में त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय पर सांप्रदायिक राजनैतिक राज्य प्रायोजित हिंसक हमलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की सांप्रदायिक हिंसक हत्याओं, लूटपाट, मस्जिदों, घरों और दुकानों को निशाना बनाने और जलाने के खिलाफ देशभर के मुस्लिम समुदाय में फेल रहा आक्रोश के तहत ।

पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष रिजवान गोरी ने बताया कि त्रिपुरा की राज्य सरकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ प्रायोजित सांप्रदायिक हिंसा व दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की मांग,करते है इस मौके पर स्टेट सचिव ताज पठान स्टेट कमेटी मेम्बर आसिफ पठान शहर अध्यक्ष इरफान रँगरेज एसडीपीआई पार्षद हाजी सलीम अंसारी एसडीपीआई जिलाध्यक्ष सब्बीर कुरेशी अंसारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व आवाम शामिल शामिल रही


🇩🇯 *पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान* 🇩🇯
*रिजवान गोरी*
*(जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा)*
*+91 98871 03492*

Friday, October 29, 2021

पूरे मुल्क में हम मुसलमानों का एक ही रोना रह गया है कि हम पर जुल्म हो रहा है,मुसलमान क्या कर सकता है?


सरकार गैरो की,पुलिस प्रशासन गैरो का,आर्मी गैरो की,वकील गैरो के,जज गैरो के,मीडिया गैरो की सब कुछ गैरो के हाथ में है तो मुसलमान क्या कर सकता है? ऐसी हज़ारो बातो पर मुसलमान रोते हुए नज़र आएंगे। लेकिन एक सच्ची और बेहद कडवी बात तो ये है के इस हालात का ज़िम्मेदार कोई और नही खुद मुसलमान ही है। अपनी पीठ किसी को नज़र नहीं आती। हम अपने रब को नाराज़ करके बैठे हैं। नौजवानों में नमाज़ का अता-पता ही नही है। नौजवान बर्थडे मना रहे हैं, केक काट रहे हैं (( यहुदीयों तरीका )) शादियों में जिस काम से कुरान ने हमें रोका उन्हीं काम को करके फख्र महसूस कर रहे हैं। शादियों में फिज़ूल खर्चा,नाच- गाना,बेहयाई वगैरह पुरे मुस्लिम माअशरे में आम हो गई है।

मुस्लिम बहुल इलाकों में  नशेड़ी, गंजेडी, चरसी, सटोरी बड़ी आसानी से नज़र आ जाएंगे मगर उनहे इस काम से रोकने वाला कोई मर्द नज़र नही आएगा। मुस्लिम नौजवानों की काफी बडी तादाद ज़िनाह खोरी में मुब्तिला है। बाज़ारो में खुले सर लदे मेकअप अपने हुस्न और जिस्म की नुमाइश करती मुस्लिम औरते और लड़कियां भी आसानी  से नज़र आएंगी जिनका पर्दे से दूर- दूर तक कोई वास्ता नही है। आजकल तो बुर्के भी फिटिंग वाले आ गए हैं जिसे पहनने के बाद जिस्म छुपता तो है पर आसानी से जिस्म की नुमाइश हो जाती है और शर्म और हैरत की बात ये है के कुछ शादीशुदा औरतें इसे पहन भी रही है और उनके शोहरो की आंख पर पट्टी बंधी है। स्कूल-कॉलेजो में मुस्लिम लड़के लडकियों से और मुस्लिम लड़कियां लड़कों के साथ घुमती फिरती,हंसी-मज़ाक करती हुई आसानी से नज़र आ जाएंगी।गरीब भूखा मरे तो कोई बात नही पर कव्वाली पर पैसे ना उडाए तो मज़ा नही आता। आधे से ज़्यादा गरीब मुस्लिम तबका समूह लोन जैसी गंदगी की गिरफ्त में है।

सूदखोरी,ब्याजखोरी तो रोज़ की ज़िन्दगी का एक काम बन चुका है। शराब पीते,गाली-गलौज करके अपने आपको दादा बहादुर बताने वाले एक झापड़े के गुमराह नौजवान भी हमारी कौम में हैं। मोबाइल पर स्टेटस देखो तो आपको झूठे इश्क़ की कहानियों वाले गाने वाले स्टेटस आसानी से दिखेंगे और गंदी फिल्मों से मोबाइल भरे पड़े मिलेंगे। क्या ये सब करने के बावजूद हम ये सोचे की हमे अल्लाह की मदद आए पुरी दुनिया पर हमारी हकूमत हों तो ऐसा कभी हो सकता है?अगर वाकई हम चाहते हैं के अब भारत और पुरी दुनिया के मुसलमानों का हाल बदले तो सब से पहले अपने आप को  हमें बदलना होगा। में बदलूंगा तो मेरा घर बदलेगा, मेरा घर बदलेगा तो मेरा मोहल्ला बदलेगा, मेरा मोहल्ला बदलेगा तो मेरा शहर बदलेगा और फिर मेरा देश बदलेगा और फिर कौम की भलाई होगी। (इन शा अल्लाह) इसलिए आज से हमें खुद को अल्लाह के हुक्मों पर लाओं नबी ए करीम (( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम)) की सुन्नतो पर अमल करना होगा,तब जाकर हमारी ज़िन्दगी और आखिरत सुधरेगी और आफियत वाले फैसले होंगे। (इन शा अल्लाह) Copied

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, October 27, 2021

*पुष्कर के जंगलों में छात्रा की रेप व हत्या के आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर छात्र संगठनों और युवाओं का प्रदर्शन*

 


*पुष्कर के जंगलों में छात्रा की रेप वह हत्या कर मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर छात्र संगठनों और युवाओं का प्रदर्शन*


भारत में एक तरफ महिलाओं को सम्मान देने की बात की जाती है लेकिन दूसरी तरफ उन पर जुल्म होते हैं और इन्हीं जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मंगलवार को युवाओं की एक आक्रोश रैली गांधी भवन चौराहे से निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची यहां पर विभिन्न संगठनों के युवा नेता और कॉलेज के छात्र संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। गुस्साए युवाओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और बीते 3 दिन पहले पुष्कर के जंगलों में मिली छात्रा की लाश को लेकर अपनी आवाज बुलंद की उन्होंने कहा कि जिस तरह से दरिंदों ने मिलकर एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इतना ही नहीं युवाओं ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान युवाओं की ओर से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया 


इस मौके पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के युवा नेता राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के युवा नेता तौफीक पठान,

  युवा नेता फारुख खान, पृथ्वीराज चौहान कॉलेज  के अकबर काठात, अफजल खान आसिफ खान, तौसीफ खान,कोसर अली,पीयूष सुवासिया,। शिवा, सोहेल खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Thursday, October 21, 2021

काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त अजमेर एस पी विकास शर्मा का क्या स्वागत........ .....


 

आज दिनांक 21/10/2021 अल्पसंख्यक काँग्रेस विभाग 

शहर अजमेर के प्रतिनिधि मंडल ने 

तौफ़ीक़ पठान के नेतृत्व में अनीस अहमद, 

फारूख खान सरपंच प्रत्याशी दौराई, तोसिफ खान,

फैजान खान,बादशाह शेख़,अतीक मोहम्मद,मोहसिन खान

व सभी काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं ने मिलकर

 नवनियुक्त एस पी महोदय अजमेर आली ज़नाब विकास शर्मा जी

 से एक शिष्टाचार मुलाकात कर उनको फूलों के बुके देकर उनका 

अजमेर आने पर स्वागत किया,

एवं दरगाह क्षेत्र के कई अहम मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा की गई 

क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने और अपराधिक 

गतिविधियों और जेब तराशी व भिक्षा व्रती जैसे मुद्दे रखे गए व 

साम्प्रदायिक सदभावना को अच्छा व मजबूत बनाने पर उचित 

कार्य किया जाए,

एस पी महोदय ने प्रतिनिधि मंडल की हौसला अफजाई की ओर 

आश्वासन दिया कि सभी कार्य नियमानुसार कराए जाएंगे,

Tuesday, October 19, 2021

दुखियों का सहारा वेलफेयर सोसाइटी की और से जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया.... .....

 


अजमेर, 19/10/2021

जश्न ऐ ईद मिलादुनबी के मोके पर हिन्दू मुस्लिम क़ौमी एकता की बेमिसाल तारीफ़, 

दुखियों का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी  की जानिब से शरबत पानी मिठाई बाटीं गयी,



इस मौके पर अन्जुमन मेंबर सैय्यद मुनव्वर चिश्ती,

 दरगाह बाज़ार के घनश्याम रामरख्यानी, गिरीश लालवानी, ईशान मिश्रा,



पँचायत अन्दर कोट कमेटी के ज़ाहिद खान, उस्मान खान, मिलादखाँ, सत्तार खान, मोहिब्बाने एहले बेत के अध्यक्ष अहसान मिर्ज़ा, एडवोकेट शफ़ीक़ शैख़, तनवीर सिद्दीक़ी, 



दुखियों का सहारा वेल फेयर सोसायटी के अध्यक्ष आबिद खान, सचिव खालिद खान व क्षेत्रवासी मौजूद रहे,

जब तक सियासी पावर नहीं तब तक मुसलमानों का वक़ार नहीं, हमारे रहनुमा मुर्दा हो चुके. ?

 


*जब तक सियासी पावर नहीं तब तक,मुसलमानों का वकार नहीं,

ईद मिलादुन्नबी पर अज्म लें की हम अपनी कयादत खडी करेंगे क्योंकि हमारे सियासीरहनुमा मुर्दा हो चुके है*


नौजवानों की लाख कोशिश, सरकार पर पिछले कुछ दिनों से बनाए दबाव के बावजूद भी ईद मिलादुन्नबी के जलसा निकालने की सरकार द्वारा स्वीकृति नहीं दी गई! ना ही कांग्रेस के मुस्लिम विधायक ओर अन्य ओहदेदारों ने जमीनी स्तर पर अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए कोई प्रयास किया! वर्तमान में कांग्रेस सरकार की कुर्सी का एक पाया हिला हुआ है जिसके डगमगाने से सरकार गिर सकती हे और इसी का फायदा उठाकर विभिन्न समाजों ने अपनी मांगे सरकार से पुरी करवाई है!अगर हमारे मुस्लिम विधायक,पार्षद भी सरकार को चेतावनी देकर दबाव बनाते तो शायद ईद मिलादुन्नबी का जलसा भी निकल रहा होता


लेकिन मुस्लिम नेताओं द्वारा अपने स्वार्थ पुरा करने से ही फुरसत नहीं है और ना ही इनकी औकात है कि यह सरकार को कोई चेतावनी दे सके!चुनावों में मुसलमानों से झूठे वादे करके,बीजेपी के जीतने का डर दिखाकर मुसलमानों के वोटों से खुद की पैठ सरकार में जमाते है और अपने खानदान और रिश्तेदारों की ख्वाहिशों को पुरा करते है

*एक ख्वाब पिछले चुनावों में मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने का किया गया लेकिन आज 3 साल भी वो नियमित होने के लिए आन्दोलन करने को मजबूर है*


सियासत में अपनी हिस्सेदारी चाहते हो, मांगने पर अपने हक ना मिले और उसे छिनना चाहते हो तो समाज में सियासत के प्रति बेदारी पैदा करो.. अपनी पार्टी अपनी कयादत पैदा करो!हो सकता है थोड़ा इसमें वक्त लगे मगर जब भी सियासत में अपनी जडे मजबूत कर लोगे... उस दिन हम पर जुल्म और ज्यादती बंद हो जाएगी! पार्टियां और सरकारें हमारे पैरों में झुकती नजर आएगी! इंशाअल्लाह इंकलाब पैदा होगा सरकार के हर विभाग में हमारी संख्या के अनुपात में शिक्षा,व्यापार,उद्योग में हिस्सेदारी होगी


*बोल के लब आज़ाद है तेरे*


Wednesday, October 13, 2021

खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना के जन्म दिवस पर दरगाह हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर हुई पेश........ .....


 

खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना के जन्म दिवस पर ख्वाजा साहब की दरगाह में माँगी लंबी उम्र व अच्छी सेहत की दुआ, 

खेल एवं युवा मामलात मंत्री के जन्मदिन पर जयपुर से चादर लेकर अजमेर पहुंचे युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव मकसूद अहमद व प्रदेश सचिव गजनफर अली,शफ़ीक़ मंसूरी , युवा काँग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव मौहम्मद शब्बीर की अध्यक्षता में साथियों के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश कर उनकी लंबी उम्र व अच्छी सेहत  की दुआ की, 

इस दौरान अजमेर से युवा नेता मोहम्मद आज़ाद, अकबर हुसैन, मोहसिन खान, ओर समस्त कांग्रेसी मौजूद रहे,

Tuesday, October 12, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की खजांची रेशमा ज़मीर की मामी का इंतेकाल


बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि उत्तरप्रदेश के जनपद मेरठ के कस्बा फलावदा में जनाब सलीमुद्दीन मिर्ज़ा साहब की अहलिया सरवरी बी ( 58 ) का बा तारिख 13 अक्टूबर 2021 बरोज बुध को रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास इंतेकाल हो गया ।मिली जानकारी के अनुसार सलीमुद्दीन साहब की अहलिया सरवरी बी को तबियत खराब होने पर एक हफ्ता पहले चिकित्सक को दिखाया गया जिनके मेडिकल टेस्ट में किडनी खराब की रिपोर्ट आई थी और डॉक्टरों ने उनके ऑपरेशन की सलाह दी परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह पर 4-5 दिन पहले इनको मेरठ के एक फेमस हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया जहां पर इनका ऑपरेशन हुआ ऑपरेशन के बाद इनकी हालत सुधारने के बजाय बिगड़ती चली गयी । हालत बिगड़ने पर परिवार,खानदान और रिश्तेदारों का मेरठ हॉस्पिटल में देखने वालों का तांता लग गया दिन प्रतिदिन हालत सुधारने के बजाय बिगड़ते चले गए और आज यह इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिये अलविदा कह गयी खुशमिजाज और नेकदिल सरवरी बी मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की खजांची रेशमा ज़मीर की सगी मुमानी थी। मय्यत को बाद नमाज़-ए-जोहर सुपुर्दे-खाक किया जाएगा  मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर सिपहेसालार दुःख की इस घड़ी में ग़मगीन परिवार के साथ खड़ा है। और अल्लाह से दुआ करते है कि मरहूमा को ज़न्नत में आला मक़ाम अता फरमाये आमीन.. सुम्मा आमीन

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Sunday, October 10, 2021

हिंदूवादी संगठन द्वारा एक मुस्लिम परिवार से मारपीट की गई

 


इंदौर से 25 किलोमीटर दूर कंपेल गांव में कल रात 8:00 बजे के करीब वह हिंदूवादी संगठन द्वारा एक मुस्लिम परिवार से मारपीट की गई है

और हिंदूवादी संगठन मुस्लिम परिवार सरकार हमारे गांव में नहीं रहने देंगे जब इसकी जानकारी AIMIM नेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को मिली तो उन्होंने इंदौर मैं खलील मुल्तानी सा को ट्विटर पर टेक करके जानकारी दी खलील मुल्तानी साहब फौरन अपनी टीम के साथ उस गांव में पहुंचे उस परिवार से मिलकर पूरी मदद करने के लिए भरोसा दिलाया घायल परिजनों ने जानकारी दी 9 जनों पर नाम दर्ज एफ आई आर दर्ज की है पुलिस ने

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

 



🌹अन निकाहो मिन सून्नति 🌹एहले मुलतानी बिरादरान 🌹.....

                   


🌹🌹 अन निकाह मिन सुन्नति 🌹


🌹🌹 ऐहले मुल्तानी बिरादरान🌹


🌺 अस्सलामु अलैयकुम वरेहमतुल्लाही वा बरकातुहू 🌺


💐 बड़ी खुशी के साथ ये तहरीर है कि 💐

मरहूम हाफिज अब्दुल हफ़ीज़ साहब के पोते व हाफ़िज़ क़ुतबुद्दीन साहब के फ़रज़न्द का अक़्दे मस्नून हस्बे ज़ेल प्रोग्राम के तहत होने जा रहा है 

                               नूरचश्म 

                        🌹नूरुल आबिदीन 🌹                                

       इब्ने-हाफ़िज़ क़ुतबुद्दीन पुँवार अजमेर शरीफ                     

                  

                           💐 हमराह💐 

                   

                               नूर चश्मी        

                        🌹आयशा सिद्दीक़ा🌹

बिन्ते-जनाब आबिद हुसैन साहब अत्तारी मांदरी वाले, इंदौर 


💐इंशा अल्लाह  प्रोग्राम💐


🌺हार फूल बिंदोरी :23 अक्टूबर 2021 मुताबिक़ 16 रबीउल अव्वल 1443 हिजरी बरोज़ सनीचर बाद नमाज़े इशा (बमुक़ाम कमानी गेट, अजमेर शरीफ)


🌺बारात रवानगी : 24अक्टूबर 2021मुताबिक़ 17रबीउल अव्वल 1443हिजरी बरोज इतवार दोपहर 3बजे बज़रिये बस (इंदौर के लिए)


🌺निकाह ख्वानी : 25अक्टूबर 2021मुताबिक़ 18रबीउल अव्वल बरोज़ पीर सुबह 11बजे (बमुक़ाम उस्मानिया मस्जिद जमाअत खाना, लोहा गेट, इंदौर )

       


दावते वलीमा : 27 अक्टूबर 2021मुताबिक़ 20रबीउल अव्वल 1443हिजरी बरोज़ बुध बाद नमाज़े मग़रिब 


बमुक़ाम : सकीना पैलेस नई सड़क, अंदरकोट, अजमेर शरीफ 


पता ; बॉम्बे होटल कमानी गेट दरगाह शरीफ,  अजमेर शरीफ 

मोबाईल नम्बर =9828042722, 9799786049, 8005804895


💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Friday, October 8, 2021

बिजली संकट : डिस्कॉम ने तीन स्तर पर शुरू की तैयारी, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मेँ प्रतिदिन कटौती,

 


*बिजली संकटः डिस्कॉम ने तीन स्तर पर शुरू की तैयारी*

*शहरी व ग्रामीण क्षेत्रें में प्रतिदिन कटौती*

*डिस्कॉम के सभी दफ्तरों में एसी बंद, विद्युत अपव्यय पर रोक, अन्य सरकारी कार्यालयों से भी अपील*

*व्यापक प्रचार प्रसार 55 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बचत का संदेश*

            अजमेर, 8 अक्टूबर। राज्य में गहराए विद्युत संकट के बीच अजमेर विद्युत वितरण निगम ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। डिस्कॉम ने जिला मुख्यालय को छोड़कर सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पीक आवर्स में कटौती घोषित कर दी है। डिस्कॉम के सभी कार्यालयों में एयर कंडीशनर चलाने पर रोक के साथ ही विद्युत अपव्यय रोकने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। निगम व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के साथ ही 55 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बचत का संदेश भेजेगा।

            अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि संपूर्ण देश में विभिन्न थर्मल प्लांटों में कोयले की कमी होने से बिजली का उत्पादन कम हो रहा है। इससे राजस्थान में भी बिजली का संकट पैदा हुआ है। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी एवं इंजीनियर लगातार बिजली एक्सचेंज की मॉनिटरिंग कर रहे है, जिससे इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।


_*शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रतिदिन कटौती*_

            डिस्कॉम एमडी भाटी ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी 11 जिला मुख्यालयों को छोड़कर शेष सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रतिदिन बिजली की कटौती की जाएगी। शहरी क्षेत्रों के तहत अजमेर जिले में प्रातः 7 से 9, सीकर में प्रातः 8 से 10, उदयपुर में प्रातः 8 से 10, झुंझुनू में प्रातः 9 से 11, नागौर में प्रातः 9 से 11, भीलवाड़ा में प्रातः 10 से 12, चित्तौड़गढ़ में सांय 3 से 5, बांसवाड़ा में सांय 3 से 5, राजसमंद में सांय 4 से 6, प्रतापगढ़ में सांय 4 से 6 तथा डूंगरपुर में सांय 4 से 6 तक बिजली की कटौती की जाएगी। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 6 घंटो की बिजली कटौती संभावित है। इसके पीक आवर्स शाम को 6 से रात 10 बजे के बीच एक से दो घण्टे की कटौती होगी।


_*विद्युत के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की अपील*_

            भाटी ने डिस्कॉम के सभी कार्यालयों में एयर कंडीशनर चलाने पर रोक के साथ ही विद्युत अपव्यय रोकने के कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बिजली संकट को देखते हुए अपने कार्यालयों में एयर कंडीशनर और अन्य उपकरण जिनमें ज्यादा बिजली की खपत होती है उन्हें बंद रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं  कर्मचारियों से अपने घरों में भी एयर कंडीशनर और अन्य उपकरण बंद रखने की अपील की जिससे समाज के सामने एक बेहतरीन उदाहरण पेश हो सके। भाटी ने अन्य सरकारी विभागों एवं आमजन से भी इस संकट के बीच विद्युत के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की अपील की। 


_*व्यापक प्रचार-प्रसार, 55 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बचत का संदेश*_

            डिस्कॉम एमडी  ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम अपने 55 लाख उपभोक्ता परिवार से डिस्कॉम के कॉल सेन्टर एवं एसएमएस के माध्यम से बिजली बचत की अपील कर रहा है। उन्होंने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि वे अपने आस पास रह रहे लोगो से भी इस संकट के बीच विद्युत के विवेकपूर्ण इस्तेमाल के लिए जागरूक करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जिन उपकरणों का इस्तेमाल वे सुबह या शाम की जगह दिन में कर सकते है तो उन्हें दिन में ही करने की कोशिश करे।  इसके अलावा उन्होंने उन उद्योगपतियों से भी आग्रह किया कि जो अपना उद्योग सुबह या शाम की जगह दिन में चला सकते है। उन्होंने बताया कि दिन के समय हमारे पास पर्याप्त मात्र में बिजली मौजूद है।


_*बिजली बचाने के उपाय*_

            डिस्कॉम एमडी भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे इस संकट के बीच बिजली बचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें। डिस्कॉम के अधिकारियों ने आम उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के लिए कुछ जरूरी सुझाव भी दिए-

जरूरत ना होने पर उपकरणों को मुख्य स्विच से स्विच ऑफ कर दें।

घरों में बल्ब की जगह सीएफएल/एल.ई.डी. का उपयोग करें।

दिन के समय खिड़कियां दरवाजे खुले रखें और पर्दे लगे हो तो उन्हें हटा दें ताकि सूरज की रोशनी भीतर आ सके।

स्क्रीन सेवर कंप्यूटर की स्क्रीन को सेव करते हैं, बिजली की बचत नहीं करते। इसलिए स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैंक पर सेट करें इससे बिजली की बचत होती है।

एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करें। 

कपड़े वाशिंग मशीन में न सुखाकर बाहर खुली धूप में सुखाएं।

नए उपकरण जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंप, गीजर, टीवी आदि स्टार रेटिंग देख कर ही खरीदें। जितने ज्यादा स्टार रेटिंग होगी बिजली की बचत भी उतनी ज्यादा होगी।

सोलर उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करें।

इन सभी उपायों को अपनाने से बिजली बिल भी कम आएगा जिससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ भी कम पडे़गा।


Thursday, October 7, 2021

एक दफ़ा एक घोड़ा गहरे गड्ढे में जा गिरा और ज़ोर ज़ोर से आवाज़ लगाने लगा ..


घोड़े का मालिक उसे बचाने की कोशिश करने लगा और जब उसको बचाने में कामयाब न हुआ  तो हार मान कर दिल को बहलाने लगा और कहने लगा घोड़ा ऐसे भी अब बूढ़ा हो चुका है अब मेरे काम का भी नहीं अब क्या करें इसे यहीँ छोड़ देते है और गड्ढे को भर देते हैं ..यह विचार आते ही उसने लोगों की मदद से गढ्ढा को भरने लगा .... सब मिल कर गढ्ढे में मिट्टी कूड़ा करकट डालने लगे ....घोड़ा इस सूरत-ए -हाल से बहुत परेशान हुआ वो ज़ोर जोर से चिल्लाने लगा और कुछ देर बाद घोड़ा ख़ामोश हो गया ....जब किसान ने गढ्ढे में झांक कर देखा तो हैरान रह गया के जब जब घोड़े के उपर मिट्टी और कचरा फेंका जाता है तब तब घोड़ा उसे झटक कर अपने जिस्म से नीचे गिरा देता है और गिरी हुई मिट्टी के ऊपर चढ़ जाता है ....यह सिलसिला लगातार चलता रहा सब मिलकर घोड़े के ऊपर मिट्टी , कचड़ा फेंकते रहे और घोड़ा अपने बदन से छाड़ कर ऊपर चढ़ता गया और देखते ही देखते ऊपर तक पहुँच गया और बाहर निकल गया .....ज़िन्दगी में हमारे साथ भी ऐसे वाक़्यात पेश आते हैं के हमारे ऊपर कचरा उछाला जाता है ...

हमारी क़िरदार-कशी की जाती है ..हमारे दामन को दाग़दार किया जाता है ....हमें चारो तरफ़ से घेर कर बेइज़्ज़त किया जाता है ...हमें कमज़ोर समझ कर निशाना बनाया जाता है ....लेकिन !! गंदगी के इस गढ्ढे से बचने का तरीका यह नहीं के हम उस ग़लतियों के तह में दफ़्न होकर रह जाएं !!बल्कि हमें भी उन कचरो का मुक़ाबला करते हुए ऊपर की तरफ़ और आगे की तरफ़ बढ़ते रहना चाहिये ....ज़िन्दगी में हमें जो भी मुश्किलात पेश आती हैं वो पत्थरों की तरह होती है मगर यह हमारे अक़्ल पर मुनहसिर हे के हम हार मान कर उनके नीचे दब जाएं !! या ऊपर चढ़ कर मुश्किल के कुओं से बाहर आने की हिम्मत और तरकीब करें ...ख़ाक डालने वाले डालते रहें मगर पुर अज़्म इंसान अपना रास्ता कभी नहीं बदलता

@Multani Samaj News
8010884848
7599250450

Tuesday, October 5, 2021

🌹अन निकाहो मिन सून्नति 🌹🌹एहले मुलतानी बिरादरान 🌹

 



बिस मिल्ला हिर्रहमानिर रहीम 


🌹🌹 अन निकाह मिन सुन्नति 🌹



🌹🌹 ऐहले मुल्तानी बिरादरान🌹


🌺 अस्सलामु अलैयकुम वरेहमतुल्लाही वा बरकातुहू 🌺


💐 बड़ी खुशी के साथ ये तहरीर है कि 💐

जनाब हाजी अब्दुल करीम साहब मरहूम के पोता व पोती का

अक़्दे मस्नून हस्बे ज़ेल प्रोग्राम के तहत होने जा रहा है 

                                 नूरचश्म 

                  🌹 ज़ाकिर हुसैन अशरफ़ी🌹                                

                  इब्ने-अहमद नूर पुँवार, अजमेर                    

                  

                            💐 हमराह💐 

                   

                                 नूर चश्मी        

                             🌹शेर बानो 🌹

          बिन्ते-जनाब अब्दुल रशीद पटेल साहब, उदयपुर  


                     💐इंशा अल्लाह  प्रोग्राम💐


बारात रवानगी : 24अक्टूबर 2021 बरोज इतवार रात 11 बजे 

निकाह ख्वानी : 25अक्टूबर बरोज़ पीर बाद नमाज़े असर (उदयपुर)



                                  नूरचश्मी  

                           🌹अर्शिया नूर 🌹 

                        बिन्ते-नूर मुहम्मद पुँवार         

                        

                            💐हमराह 💐 

                   

                                 नूरचश्म 

                           🌹अमीनुद्दीन 🌹 

 इब्ने-अब्दुल हकीम मक्कड़ (दांथल वाले) भीलवाड़ा 

                     🌹 इंशा अल्लाह प्रोग्राम 🌹

निकाह ख्वानी : 26अक्टूबर 2021 बरोज मंगल, बाद नमाज़ मग़रिब


वलीमा व दावते तआम : 26 अक्टूबर 2021 बरोज़ मंगल बाद नमाज़े मग़रिब 

बमुक़ाम : सकीना पैलेस अंदरकोट, अजमेर शरीफ 


पता ; नूर मोहम्मद , अहमद नूर 277/5 नई सड़क कातन बावड़ी अंदरकोट , अजमेर शरीफ 

मोबाईल नम्बर = 9413040632

9610045032,9828684855

Monday, October 4, 2021

अजमेर, बड़बाव उर्दू स्कूल में हिंदी भाषा के टीचर लगाने पर क्षेत्र वासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, ज़िला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.......

 


अज़मेर । अंदरकोट वार्ड 11 में स्थित राजकीय विद्यालय उर्दू भाषा के विद्यार्थि पढ़ाई करते है आस पास मुस्लिम समुदाय के लोग काफी सख्या में रहते है,

  इसी कारण से राज्य सरकार ने उर्दू भाषा के अज़मेर में  कुल 7 स्कूल खोल रखे हैं एक स्कूल अंदर कोट में हैं 

वार्ड नम्बर 11 के क्षेत्रीय पार्षद अजहर खान ने बताया कि स्कूल उर्दू भाषा की है इस स्कूल में खुद पार्षद ने पढ़ाई की है और कई बच्चे आज भी पड़ते है ।

युवा नेता तौफीक खान ने बताया कि अंदर कोट स्थित वार्ड नंबर 11 के क्षेत्र वासियों और कांग्रेस के कार्यकर्ता तौफीक खान के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 में बड़बाव स्कूल पिछले 50 सालों से संचालित किया जा रहा है जो उर्दू माध्यम का स्कूल है इसके बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से यहां पर उर्दू टीचर की जगह गणित विषय का अध्यापक भेज दिया गया जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने रोष का इजहार किया, 


वार्ड 11 के पार्षद अजहर खान और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तौफीक खान व  क्षेत्र वासियों ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि इलाके में संचालित स्कूल में सभी कक्षाएं उर्दू माध्यम के अनुसार पाई जाती है ऐसे में गणित विषय के अध्यापक को लगाने के आदेश दिए गए हैं उन्हें रद्द किया जाए,


माध्यमिक शिक्षा विभाग को ज्ञापन  दिया है व  माँग रखी है की ये बड़बाव स्कूल उर्दू भाषा का है इसमें हिंदी भाषा के अध्यापक को रखा गया है जिससे लोगों में काफी रोष है, बरसों  से यहाँ उर्दू भाषा के अध्यापक बच्चों को उर्दू पढ़ा रहे हैं इसमें सिर्फ उर्दू पढ़ने वाले बच्चे ही पढ़ाई करते है इसलिए यहाँ पर सिर्फ उर्दू का अध्यापक ही लगाया जाए, 

विरोध प्रदर्शन करने वाले पार्षद अज़हर खान ,तौफ़ीक़ खान जाबिर ,वारिश , तबरेज , हुसैन, इमरान ,नूरी , आएशा सिद्दीकी , मोईन खान ,आदि उपस्थित रहे,

🌹अन निकाहो मिन सून्नति 🌹एहले मुलतानी बिरादरान 🌹



🌹🌹 अन निकाह मिन सुन्नति 🌹

🌹🌹 ऐहले मुल्तानी बिरादरान🌹


🌺 अस्सलामु अलैयकुम वरेहमतुल्लाही वा बरकातुहू 🌺


🌹🌺 बड़ी खुशी के साथ ये तहरीर है कि जनाब अब्दुल करीम 

साहब पोल वाले के फरजंद नूरे एन

                          🌹 परवेज़ आलम 🌹 

                                    हमराह 

                              🌹गुल नाज़ 🌹


नूरे नज़र जनाब जाकिर हुसैन साहब पुँवार अजमेर वाले 

 के साथ हसबे जेल प्रोग्राम तय है  

                  🌹इंशा अल्लाह  प्रोग्राम🌹

निकाह = 9 नवंबर 2021 बरोज मंगल को सुबह 11 बजे अजमेर 

शरीफ में होना करार पाया है इंशा अल्लाह........ 


व जनाब अब्दुल करीम साहब पोल वाले की नूरे नजर 

                       🌹 रुबीना बानो 🌹 

                                हमराह  

                      🌹नुरुल साजिदीन 🌹 

 जनाब सब्बीर हुसैन साहब भट्टी के फरजंद के साथ हसबे जेल 

प्रोग्राम तय है 

                    🌹 इंशा अल्लाह प्रोग्राम 🌹

निकाह= 11 नवम्बर 2021 बरोज जुम्मरात को सुबह 11 बजे 

नागौर में होना करार पाया है इंशा अल्लाह 


अदाइय्यान = जनाब अब्दुल करीम साहब पोल वाले 


अल्मुकल्लेफीन = जाहिद हुसैन , मोहम्मद इस्माईल , अशरफ अली , शराफत हुसैन , सरफराज अहमद 


चश्मे बराह = हाजी अब्दुल गनी पहलवान, हाजी अब्दुल गफूर, मोहम्मद उमर 

 व अहले पोल वाला खानदान व अजिजो अकारिब 


रिहाइश गाह = माही दरवाजा के बाहर, लदावतो का मोहल्ला, लोहारपूरा नागौर (राज)


फर्म = मस्तान हार्डवेयर स्टोर 

       तोप चौक लोहारपूरा नागौर 


मोबाईल नम्बर = 9413039209

9413786027

9352063122

941446942









Sunday, October 3, 2021

2 लाख रुपए और नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश


महिला ने दी कोतवाली में तहरीर  लोगों को रुपयों की लालच और नौकरी का झांसा देकर धर्मांतरण कराने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़िता ने कोतवाली में ईसाई धर्म के प्रचारक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों मैं खासा आक्रोश व्याप्त है धर्मांतरण न करने पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है वही सोलानीपुरम में कुछ लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने एक चर्च में घुस कर तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट की।

पुलिस ने कुछ भाजपा नेताओं और हिन्दू संगठनों के पाधिकारियों के खिलाफ डकैती एव अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वही महिला का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें सोलानीपुरम एक कार्यक्रम में बुलाया गया जहां उनके पति को भी बुलाया गया था वहीं धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया उसके एवज में उन्हें पैसों का लालच में नौकरी का लालच दिया गया वह अगर उनका धर्म मानेंगे तो उन्हें दो-दो लाख रुपए, नौकरी और मकान आदि दी जाएगी।तहरीर के अनुसार जब उन्होंने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जब वहां से बाहर निकलने लगे तो मारपीट शुरू कर दी।


Saturday, October 2, 2021

अजमेर, दरगाह संपर्क सड़क पर यात्रियों से भरा ट्रक पलटा,



अंदर कोर्ट स्थित दरगाह संपर्क सड़क पर भारी वाहन पलटने से घायल हुए लोग । एक की पंजाब के एक जायरीन की मौत, 

ब्रेक फेल होने से पलटा ट्रक:

करीब 35 से ज्यादा घायल; 



अज़मेर । दरगाह के करीब होने के कारण जायरीनों की क़ाफी भीड़ हमेशा लगी रहती है अंदर कोर्ट के युवा नेता वार्ड 12 के पार्षद पुत्र वाहिद मोहम्मद ने बताया कि   अंदर कोर्ट में  भारी वाहनो का भी बिना रॉक टोक के आना जाना लगा रहता है कई बार तेज़ रफ़्तार से गलत गाड़ी चलाने की वज़ह से गाड़ी पलटी खा जाती हैं   इस हादसे में एक जायरीन की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। मौके से युवा नेता वार्ड 12 के पार्षद पुत्र वाहिद मोहम्मद ने सभी घायलों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत के लिए पंजाब से आए जायरीनों से भरा ट्रक ब्रेक फेल होने से असंतुलित होकर पलट गया। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत के लिए करीब 30 -40  जायरीनों को दल अजमेर आया। ये सभी ट्रक में सवार होकर आए थे। इस दौरान सम्पर्क सड़क पर ब्रेक फेल हो गए और मोड़ पर असंतुलित होकर ट्रक पलट गया। इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। घायलों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मुश्ताक मोहम्मद (36) की मौत हो गई। हादसा दरगाह जियारत के लिए पहुंचने से पहले ही हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके व अस्पताल पहुंचे। पुलिस की मानें तो हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रक कहां से आया था, मृतक कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में प्रशासन अभी जानकारी जुटा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब से अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह जियारत के लिए करीब 30 -40  जायरीनों को दल अजमेर आया। ये सभी ट्रक में सवार होकर आए थे। इस दौरान सम्पर्क सड़क पर ब्रेक फेल हो गए और मोड़ पर असंतुलित होकर ट्रक पलट गया। इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। घायलों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान मुश्ताक मोहम्मद (36) की मौत हो गई। हादसा दरगाह जियारत के लिए पहुंचने से पहले ही हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके व अस्पताल पहुंचे। पुलिस की मानें तो हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ट्रक कहां से आया था, मृतक कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में प्रशासन अभी जानकारी जुटा रहा है।

Friday, October 1, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमैन 05 अक्टूबर को इंदौर में मोहम्मद यूनुस काजी के फरजंद की शादी में शिरकत कर ,3 स्टेट के पदाधिकारियों से करेंगे वार्ता

 


मिली जानकारी के अनुसार मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजस्थान, मध्यप्रदेश प्रभारी ज़नाब हाजी मोहम्मद इक़बाल काज़ी जी के छोटे भाई ज़नाब मोहम्मद युसुस काज़ी के फरजंद मोहम्मद फैजान की शादी में ट्रस्ट के चैयरमेन जनाब ज़मीर आलम मुल्तानी भी शिरक़त करेगें, इस दौरान बिरादरी की एक अहम मीटिंग भी आयोजित की जाएगी उस मीटिंग में ट्रस्ट 3 स्टेट जैसे राजस्थान,मध्यप्रदेश और गुजरात की कार्यकारिणी भंग कर नए पदाधिकारियों को मौका देने पर विचार करेगी

इसके अलावा क़ई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। जिसकी सूचना चैंनल के जरिये आप तक पहुँचा दी जाएगी, राष्ट्रीय चैयरमैन जनाब ज़मीर आलम सहाब इस दौरान इंदौर,मध्यप्रदेश के क़ई मशहूर पत्रकार साथियों और आ अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मशहूर कवयित्रियों से भी मुलाक़ात करेगें दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली से इंदौर,मध्यप्रदेश आ रहे

चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी ट्रस्ट की योजनाओं की जानकारी बिरादरी को देगें ही साथ ही क़ई  विचाराधीन नई योजनाओं पर भी सलाह मशवरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से करेगें उनके अचानक किये जा रहे इस दौरे से बिरादरी में खुशी की लहर है।

ज्ञात रहे ज़मीर आलम मुल्तानी पूरे हिंदुस्तान के मुल्तानी लौहार बिरादरी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर बिरादरी के उत्थान के लिये दिनरात जी जान से जुटे हुए है।

इनकी इस मेहनत और लगन को देखकर बिरादरी में एक बड़े परिवर्तन होने की आस लगी है। अब देखना यह है कि जमीर आलम मुल्तानी सोई पड़ी इस कौम को जगाने में किस हद तक कामयाब होते है। मुल्तानी समाज न्यूज़ इंदौर,मध्यप्रदेश से पत्रकार मोहम्मद यूसुफ मुल्तानी की रिपोर्ट।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450

देवबंद में जमीअत यूथ क्लब के मदनी यूथ सेंटर,

 #آج_30_ستمبر_2021 کو گاؤں #کیندکی_دیوبند میں #جمیعت_یوتھ_کلب کے #مدنی_یوتھ_سینٹر جس کا رقبہ تقریبا 25 ایکڑ ہے کا #سنگ_بنیاد جمیعت علمائے ہند کے صدر مولانا محمود


مدنی دارالعلوم دیوبند کے مہتمم مولانا ابوالقاسم نعمانی کے ہاتھوں سے ہوا-

 تقریب میں مفتی سلمان منصور پوری، مولانا سلمان بجنوری، مولانا نیاز فاروقی، قاری شوکت علی، مفتی راشد اعظمی، مولانا حکیم الدین قاسمی، مولانا محمد مدنی، قاری یامین، مولانا حسین مدنی، ظہیر احمد، مولانا احمد عبداللہ، مولانا شفیق، اور دوسری اہم شخصیات موجود تھیں 


कल दिनांक 30 सितंबर 2021 को गांव केंदकी, देवबंद में जमीअत यूथ क्लब के मदनी यूथ सेंटर, जिसका रकबा तकरीबन 25 एकड़ है


, का संग बुनियाद जमीअत उलमा ए हिंद के सदर मौलाना महमूद मदनी, दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नौमानी के हाथों से हुआ।

तकरीब में मुफ्ती सलमान मंसूरपुरी, मौलाना सलमान बिजनोरी, मौलाना नियाज़ फारूकी, कारी शौकत अली, मुफ्ती राशिद आज़मी, मौलाना हकीमुद्दीन क़ासमी,

 मौलाना मुहम्मद मदनी, कारी यामीन, मौलाना हुसैन मदनी, जहीन अहमद, मौलाना अहमद अब्दुल्लाह, मौलाना शफीक और दूसरी अहम शख्सियत मौजूद थी।

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ को नगर पंचायत थानाभवन द्वारा किया गया सम्मानित


उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कूड़ा करकट से किसी भी प्रकार का उपयोगी समान बनाने   पर सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने के साथ साथ सम्मानित

किया जाना है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के शामली जिले के कस्बा थानाभवन के मेहरान अहमद ( जिलाध्यक्ष  ) मुल्तानी समाज चैरिटेबल

ट्रस्ट युवा प्रकोष्ठ ने भी सरकार द्वारा संचालित अमृत दिवस कार्यक्रम में अपनी और से भागीदारी करते हुए कचरे से अनेकों प्रकार के आईटम

बनाकर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की और से इस प्रदर्शनी में ट्रस्ट

के नाम पर स्टॉल लगाया जिसके लिये उन्हें नगर पंचायत थानाभवन की अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया ।

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत पूरे प्रदेश में सफाई मित्र-सम्मान के नाम पर कचरे से तरह तरह के

सामान बनाकर प्रदर्शनी लगाने और प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा जिसके तहत मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की और से मेहरान अहमद को सम्मानित किया गया।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450