1- दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबन्द से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा
ऋषिकेश को डायवर्ट किया जायेगा।
2- हरिद्वार सीमा में प्रवेश किये हुये दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे, बड़े वाहनों को बिझौली से NH 344 से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
3- दिल्ली-मेरठ - मु0नगर से आने वाले वाहन मु०नगर से मंगलौर से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
4- यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन NH-344 भगवानपुर से सालियर हाईवे से बिझौली से सर्विस लेन होते हुए NH-334 से नगला इमरती से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
5. यदि मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
6. यदि दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जायेगा।
7- यदि भगवानपुर से छूटे हुये वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से BHEL होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते ब्रहमपुरी तिराहे से हिलबाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना ARTO चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराये जायेंगें।
8. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उoप्रo से गंगोत्री / यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मु०नगर ( रामपुर तिराहा ), देवबन्द, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री / यमनोत्री को जायेंगे।
9. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ0प्र0 से केदारनाथ / बद्रीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौडी, श्रीनगर केदारनाथ / बद्रीनाथ को जायेंगे।
10. बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किये गये सभी प्रकार के वाहनों की निकासी शमशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जायेंगे जहां से सभी वाहन NH 334 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
11. अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
12. मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली / बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी० से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलघारा पार्किंग में लाया जायेगा।
13. देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु०नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।
14. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली, मेरठ व मु०नगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानियावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।
15. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से दूधाधारी चौक से चण्डी चौक से बायें चण्डीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जायेगें।
🔹नोट:- यदि हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए ब्रहमुपरी तिराहा से हिलबाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहा अपने गन्तव्य को जायेंगे।
🔸रोडवेज बसों 🚎 हेतु यातायात प्लानः🔸
1. देहरादून / ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।
2. नजीबाद / बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिडियापुर से 4.2 माईल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।
3. दिल्ली / मेरठ / मु०नगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान / हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।
👉🏻 नोट:- सभी रोडवेज बसे अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।
🚶🏻♂️पैदल कॉवड यात्रीयों हेतु यातायात प्लान:➡️
1️⃣ मेरठ मुजफ्फर नगर की ओर जाने वाले पैदल कॉवड यात्री हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के पश्चात रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चौक से नहर पटरी से सिंहद्वार चौक से आर्यनगर चौक से ज्वालापुर लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें ।
2️⃣ नजीबाबाद / मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से सीसीआर चौक से बायीं ओर होते हुए दीनदयाल पार्किंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी रोडबलेवाला के सामने से सर्विस रोड होते हुए चण्डी चौक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3️⃣ देहरादून / ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौकी होते हुए सूखीनदी बैरियर से दूधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
🚚भारी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल:👇🏻
कांवड़ मेला पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन ना हो।
🔹मुरादाबाद बिजनौर नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।
🔸 दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली देहरादून बाईपास के पास खडा किया जायेगा।
🔹 रूड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले- बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खडा किया जायेगा।
🔸लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरूपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क कराया जायेगा ।
🔹 देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा। > ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली फार्म से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा।
🔸हरियाणा - सहारनपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चौकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जायेगा ।
👉🏻👉🏻 ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो / विकम 🛺 तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान
1- देहरादून / ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो / बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा
2- ज्वालापुर / बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
3- जगजीतपुर से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें ।
4- कनखल से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें ।
5- हिलबाईपास से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें ।
⏩ नोट:- 1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
3 - भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
🔹🔸आगामी कांवड़ मेला के दौरान पार्किगों का चिन्हीकरण🔹🔸
१- ऋषिकुल मैदान- बसों हेतु ।
२- हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किगं बसों हेतु ।
३- बैरागी कैम्प-ट्रक / ट्रेक्टर ट्रॉली / बसों / हल्के वाहन / मोटरसाईकिल हेतु ।
४- पं0 दीनदयाल (धोबीघाट) पार्किंग-हल्के वाहन / स्कूटर / मोटरसाईकिल हेतु
५- पन्तद्वीप पार्किग - कार / मो०सा० हेतु ।
६- चमगादड़ टापू पार्किग - ट्रैक्टर ट्राली / बस / कार / मोटरसाईकिल हेतु।
७- गढ्ढा पार्किग - कार/बाइक हेतु ।
८- लालजीवाला पार्किग - देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले यात्री वाहन / बसों हेतु ।
९- सर्वानन्द घाट पार्किंग-हल्के वाहनो हेतु ।
१०- नीलधारा पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु।
११- गौरीशंकर पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु ।
१२- रोडीबेलवाला पार्किंग रिजर्व।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450