Thursday, July 21, 2022

अजमेर, यातायात निरीक्षक नीतू जी राठौड़ का किया अभिनन्दन.....


 

अजमेर  (राजस्थान)

अजमेर विकास मंडल की ओर से  यातायात निरीक्षक नीतू जी

 राठौड़ को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु मिले

 पुरस्कार की बधाई दी 


और उनका अभिनंदन किया गया, 


इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप कुमार टोपीवाला,, 

उपाध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, हाजी चाँद खान, जय प्रकाश वरलानी

 किशोर कुमार खियानीस चिव विजय बुधवानी, अनवर भाई,

 मुकेश गोयल, विक्रम कुमार एवं मीडिया प्रभारी अब्दुल क़ादिर मुलतानी उपस्तिथ रहे,


Sunday, July 17, 2022

राजस्थान मुस्लिम यूथ भीलवाड़ा के तत्वावधान में 26 वां रक्तदान शिविर लुहारिया दरगाह शरीफ पर हुआ आयोजित.....

 


                                                



17 जुलाई 2022 रविवार,
 राजस्थान मुस्लिम यूथ के संस्थापक   अब्दुल गफ्फार मुल्तानी ने बताया कि रविवार को लुहारिया में दरगाह  26 वां रक्तदान शिविर राजस्थान मुस्लिम युथ भीलवाड़ा के तत्वावधान में दरगाह परिसर में आयोजित किया गया।
इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजस्थान मुस्लिम युथ के संस्थापक भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मुल्तानी के मार्गदर्शन में किया गया था। जिसमे लुहारिया के वयस्क, पुरुष ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया गया ।
विशेषकर पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया।
रक्त रामस्नहि अस्पताल की टीम ने एकत्र किया था।  इसमें  51 यूनिट रक्तदान किया गया। 
शिविर के समापन पर इकबाल मंसूरी पुर  ने बताया कि इसमें स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग रहा व युवाओं की मेहनत का नतीजा है कि लुहारिया में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है।
इस मौके पर  ,सिब्बु खान, सम्पत खोईवाल जिला महासचिव एस डी पी आई,तबस्सुम अंसारी सहित
 लुहारिया से,युसुफ पठान ,लड्डू भाई रसीद भाई,मुस्तफा खान ,फकरु भाई ,जमालु खान ,आरिफ भाई, 
अकरम भाई ,रुपपूरा से,बबलु खान,फारूक भाई(रेहान) ,अमजद भाई,,आशिक भाई खातन खेडि से मुन्नाभाई अमजद भाई कार्यकर्ता मौजूद थे।
 
लुहारिया सरपंच भेरु लाल सालवी का ,विशेष योगदान रहा

Monday, July 11, 2022

अजमेर, 12जुलाई को सर्वधर्म सद्भाव शांति यात्रा | शहर की विभिन्न मार्गों से निकलेगी | राष्ट्रगान से होगा समापन,

 



देशभर के साथ ही अजमेर में चल रहे विवादित टिप्पणियों और भड़काऊ भाषण के बीच सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता दिखाई दे रहा है। इसे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 12 जुलाई को सांय 5 बजे से  शहर में सर्व धर्म शांति सद्भाव यात्रा निकालने का फैसला लिया गया। शांति यात्रा में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं की अगुवाई में विभिन्न संस्थाएं, संगठन और आमजन शामिल होंगे।

इन मार्गो से निकलेगी यात्रा

अजमेर कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि यह रैली अजमेर के सुभाष उद्यान से शुरू होकर, नसिया, आगरा गेट, बालाजी मंदिर, गुरुद्वारा, दिल्ली गेट, दरगाह बाजार, निजाम गेट, नला बाजार होते हुए मदार गेट से गांधी भवन पर समाप्त होगी। 

शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि रैली का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा और सभी को एकजुटता का परिचय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग जिले में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन जिले के सभी धर्मगुरु व अन्य सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है कि वह कुछ लोगों के द्वारा माहौल खराब किए जाने को एक तरफ करते हुए शांति व्यवस्था बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाऐं और इसी दृष्टि से यह सर्व धर्म शांति सद्भावना यात्रा निकाली जा रही है।

देश भर में अपनी धार्मिक सद्भावना और आपसी भाईचारे के लिए निकाले जाने वाले इस शांति मार्च में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलत होने की अपील है

Wednesday, July 6, 2022

कांवड़ मेला 2022 वाहनों हेतु यातायात डायवर्जन प्लान


1- दिल्ली से देहरादून/ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबन्द से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा

ऋषिकेश को डायवर्ट किया जायेगा।


2- हरिद्वार सीमा में प्रवेश किये हुये दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे, बड़े वाहनों को बिझौली से NH 344 से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।


3- दिल्ली-मेरठ - मु0नगर से आने वाले वाहन मु०नगर से मंगलौर से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।


4- यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन NH-344 भगवानपुर से सालियर हाईवे से बिझौली से सर्विस लेन होते हुए NH-334 से नगला इमरती से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।


5. यदि मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।

 

6. यदि दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जायेगा।


7- यदि भगवानपुर से छूटे हुये वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से BHEL होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते ब्रहमपुरी तिराहे से हिलबाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना ARTO चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराये जायेंगें।


8. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उoप्रo से गंगोत्री / यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मु०नगर ( रामपुर तिराहा ), देवबन्द, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री / यमनोत्री को जायेंगे।


9. हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ0प्र0 से केदारनाथ / बद्रीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौडी, श्रीनगर केदारनाथ / बद्रीनाथ को जायेंगे।


10. बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किये गये सभी प्रकार के वाहनों की निकासी शमशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जायेंगे जहां से सभी वाहन NH 334 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।


11. अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा।


12. मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली / बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी० से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलघारा पार्किंग में लाया जायेगा। 


13. देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु०नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ़, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।


14. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते दिल्ली, मेरठ व मु०नगर जाने वाले वाहन नटराज चौक से भानियावाला होते हुए देहरादून से डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।


15. पर्वतीय क्षेत्रों से ऋषिकेश के रास्ते नजीबाबाद, बिजनौर की ओर जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से दूधाधारी चौक से चण्डी चौक से बायें चण्डीपुल होते हुए नजीबाबाद की ओर जायेगें।


🔹नोट:- यदि हिल बाईपास खुलता है तो हरिद्वार से देहरादून ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते हुए ब्रहमुपरी तिराहा से हिलबाईपास मार्ग से दूधाधारी तिराहा अपने गन्तव्य को जायेंगे।


🔸रोडवेज बसों 🚎 हेतु यातायात प्लानः🔸


1. देहरादून / ऋषिकेश से आने वाली सभी रोडवेज बसों को नेपाली तिराहा से रायावाला होते हुए मोतीचूर पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।


2. नजीबाद / बिजनौर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को चिडियापुर से 4.2 माईल स्टोन से डायवर्ट कर गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी। 


3. दिल्ली / मेरठ / मु०नगर की ओर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को ऋषिकुल मैदान / हरिराम आर्य इण्टर कॉलेज पार्किंग में पार्क करायी जायेंगी।


👉🏻 नोट:- सभी रोडवेज बसे अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।


🚶🏻‍♂️पैदल कॉवड यात्रीयों हेतु यातायात प्लान:➡️


1️⃣ मेरठ मुजफ्फर नगर की ओर जाने वाले पैदल कॉवड यात्री हर की पैड़ी से गंगाजल लेने के पश्चात रोडीबेलवाला रैम्प से केशव आश्रम तिराहा से ओमपुल के सामने रेगुलेटर के ऊपर से होते हुए शंकराचार्य चौक से नहर पटरी से सिंहद्वार चौक से आर्यनगर चौक से ज्वालापुर लालपुल पार कर जटवाड़ा पुल से नहर पटरी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को प्रस्थान करेगें ।


2️⃣ नजीबाबाद / मुरादाबाद की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से सीसीआर चौक से बायीं ओर होते हुए दीनदयाल पार्किंग अण्डर पास होते हुए आस्था पथ से आनन्द वन समाधी पार्किंग से चौकी रोडबलेवाला के सामने से सर्विस रोड होते हुए चण्डी चौक से 4.2 तिरछा पुल से पहले नहर पटरी मार्ग से रसियाबढ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।


3️⃣ देहरादून / ऋषिकेश की ओर जाने वाले पैदल कांवड यात्री हर की पैडी से भीमगौडा बैरियर से खडखडी चौकी होते हुए सूखीनदी बैरियर से दूधाधारी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग 34 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।


🚚भारी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल:👇🏻


कांवड़ मेला पर्व के दौरान भारी वाहनों को रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन ना हो।


🔹मुरादाबाद बिजनौर नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिडियापुर व कांगडी पार्किंग में पार्क किये जायेगें।


🔸 दिल्ली-मेरठ की तरफ से हरिद्वार आने वाले भारी वाहन नारसन बार्डर, देवबन्द तिराहा, बिजौली देहरादून बाईपास के पास खडा किया जायेगा। 


🔹 रूड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर ट्रक ले- बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्याति ढाबा (बहरादराबाद) के पास खडा किया जायेगा।


🔸लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरूपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क कराया जायेगा ।


🔹 देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लाल तप्पड़ में पार्क किया जायेगा। > ऋषिकेश की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली फार्म से डायवर्ट कर लालतप्पड में पार्क कराया जायेगा। 


🔸हरियाणा - सहारनपुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को मण्डावर चौकी के पीछे सर्विस लेन व मण्डावर से आगे रायपुर में सर्विस लेन में पार्क किया जायेगा ।


👉🏻👉🏻 ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो / विकम 🛺 तथा ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान


 1- देहरादून / ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो / बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा


2- ज्वालापुर / बीएचईएल की तरफ से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे। 


3- जगजीतपुर से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें ।


4- कनखल से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा शंकराचार्य चौक से वापस जायेगें । 


5- हिलबाईपास से आने वाले ऑटो / विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें ।


⏩ नोट:- 1- चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।


2- शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा। 


3 - भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।


🔹🔸आगामी कांवड़ मेला के दौरान पार्किगों का चिन्हीकरण🔹🔸


१- ऋषिकुल मैदान- बसों हेतु ।


२- हरिराम इण्टर कॉलेज पार्किगं बसों हेतु ।


३- बैरागी कैम्प-ट्रक / ट्रेक्टर ट्रॉली / बसों / हल्के वाहन / मोटरसाईकिल हेतु । 


४- पं0 दीनदयाल (धोबीघाट) पार्किंग-हल्के वाहन / स्कूटर / मोटरसाईकिल हेतु


५- पन्तद्वीप पार्किग - कार / मो०सा० हेतु ।


६- चमगादड़ टापू पार्किग - ट्रैक्टर ट्राली / बस / कार / मोटरसाईकिल हेतु। 


७- गढ्ढा पार्किग - कार/बाइक हेतु ।


८- लालजीवाला पार्किग - देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले यात्री वाहन / बसों हेतु ।


९- सर्वानन्द घाट पार्किंग-हल्के वाहनो हेतु ।


१०- नीलधारा पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु। 


११- गौरीशंकर पार्किगं-नजीबाबाद से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों हेतु ।


१२- रोडीबेलवाला पार्किंग रिजर्व।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Friday, July 1, 2022

बिरादरी का एक और कोहिनूर हीरा इस फ़ानी दुनिया से विदा : मो0 याकूब अब इस दुनियां में नही रहे


बड़े ही दुःख के साथ इत्तला दी जाती है कि मो0 याकूब साहब मूनसन वालों का आज दिनांक 1 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को मेरठ के एक हॉस्पिटल में इंतेकाल हो गया वो लगभग 85 वर्ष के थे। , 2-3 दिन पहले अचानक तबियत खराब होने पर इनको मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां इनको गहन चिकित्सा कक्ष में रखा हुआ था। 5 भाई कय्यूम साहब, मरहूम उस्मान साहब, इरफान साहब, फुरकान साहब में यह दूसरे नंबर पर थे। मो0 याकूब साहब ने 70 के दशक से 90 के दशक तक कोल्हू, क्रेशर के क्षेत्र में बिरादरी का नाम पूरे भारत में रोशन किया  शुगर केन क्रेशर के क्षेत्र में इनके नाम की तूती बोलती थी। अपने इसी काम से इन्होंने बिरादरी के सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया कराया जो उस जमाने और आज के माहौल में काबिले तारीफ़ है। मूल रूप से मंसूरपुर के रहने वाले सभी भाई काफी समय पहले रुड़की रोड, मुजफ्फरनगर , उत्तरप्रदेश में आकर बस गए थे। मुजफ्फरनगर जिले सहित पश्चिमी उत्तरप्रदेश में पूरी बिरादरी में इनके नाम का डंका बजता था। खुशमिजाज और रहमदिली तो मानों इनमें कूट कूट कर भरी थी। गरीबों की मदद करना और बेरोजगार लोगों को रोजगार मुहैय्या कराना तो इनकी आदत में शुमार था। आज बिरादरी ने सचमुच एक कोहिनूर हीरा खोया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट दुःख की इस घड़ी में गमज़दा परिवार के साथ है। और अल्लाह से दुआ करता है कि अल्लाह गमज़दा परिवार को सब्र-ए-ज़मील अता फरमाये और मय्यत की मगफिरत फरमाये ... आमीन सुम्मा आमीन
इनको आज ही बाद नमाज़-ए-असर , मुजफ्फरनगर में सुपुर्दे-खाक़ किया जाएगा । 

@Multani Samaj

8010884848

7599250450