Sunday, January 22, 2023

मैसर्स न्यू सुपर इंजीनियरिंग वर्क्स की ओपनिंग सेरेमनी में MSCT के चेयरमैन ने भी की शिरकत


आज बा तारीख़ 22 जनवरी दिन इतवार को मोहम्मद अरशद साहब मोबाइल नंबर 9837517484 है। इन्होंने अपनी एक नई फैक्ट्री

लगभग 2500 वर्ग गज में कैलाशपुर (सहारनपुर) में ओपन की जिसकी आज ग्रांड ओपनिंग कुरआन खानी के बाद दुआओ के साथ

की गई और बाद नमाज़ - ए - जोहर के बाद ओपनिंग में पहुचे


मेहमानों को तरह तरह के खाने पेश किए गए इस कार्यक्रम में

बिरादरी की अजीम शख्ससियतो ने हिस्सा लिया आज के इस

कार्यक्रम में मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब



मो0 आलम साहब ने भी शिरकत की और फैक्ट्री मालिक मो0

अरशद साहब और उनके घरवालों को मुबारकबाद देते हुए हौसला अफजाई भी की

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Saturday, January 14, 2023

शादी के लिए लड़कियों की कमी हमारे समाज मे नहीं है, पर लड़के मे ये कई खूबियां भी तो होनी चाहिए।

 


1. लड़के का 250 गज का मकान हो।

  2. लड़के की सरकारी नौकरी हो।

  3. लड़के के बैंक में 25 लाख का बैलेंस भी हो।

  4. लड़का अपने घर मे इकलौता होना चाहिए।

  5. बहन ना हो या फिर उसकी शादी हो चुकी हो।

  6. लड़के के पास कार भी होनी चाहिए।

  7. लड़का लम्बा पतला और स्मार्ट होना चाहिए।

  8. लड़का शराब या सिगरेट भी ना पीता हो।


  9. लड़के के नाम ज़मीन और प्रॉपर्टी भी होनी चाहिए।

10.घर मे नौकरानी भी होनी चाहिए

   क्युंकी लड़की को खाना बनाना भी तो नहीं आता।

11. हमारी लड़की शादी के बाद भी जीन्स पहनेगी।

12. लड़के वालो की कोई डिमांड नहीं होनी चाहिए।

13.हमारे पास देने के लिए सिर्फ लड़की है,

     लेकिन लड़का हमें मुकेश अम्बानी की ही औलाद होनी चाहिए।

14. हमारी लड़की को घूमने का बहुत शौक है,

       इसलिए हर महीने बाहर घुमाने भी ले जाना पड़ेगा।

15.लड़की जॉइंट फॅमिली में नहीं रहेगी।



16. लड़की गांव में नहीं रहेगी,पर जमीन होना भी जरुरी है।

17. लड़के कीइन्क्वारी हम CBI के साथ विभिन्न ऐजेंसीयो से भी  करवाएंगे बेशक़ हमारी लड़की का करैक्टर कैसा भी हो।


18. लडकी का बाप चाहे 60 साल उम्र में भी ठेला लगाता हो।

      मगर होने वाला दामाद 25 की आयु में ही करोडपति चाहिए।


अगर आप ये सभी शर्ते पूरी कर सकते हैं तो आपकी शादी हम अपनी लड़की से कर सकते हैं ........।


और एक बात ओर आपको हम होल्ड पर रखेंगे और साथ में रिश्ते भी देखते रहेंगे क्या पता हमे ओर भी अच्छा रिश्ता मिल जाये......।


बाकि मना करने के लिए तो कहीं का बहाना बना तो पक्का है ही.....।

आज कि बडी  दयनीय स्थिति है,हमारे समाज की।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Friday, January 13, 2023

अम्मा बतूल का 125 साल की उम्र में हुआ इंतेकाल तीसरी पीढ़ी तक देखी पूरे होशोहवास में..


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला शामली के क़स्बा गढ़ी पुख्ता के राझड रोड़ निवासी मरहूम हाफ़िज़ सद्दीक साहब की अहलिया अम्मा बतूल का आज बा तारीख़ 13 जनवरी 2023 दिन जुमें में अभी अभी रात 8 बजे इंतेकाल हो गया है वो लगभग 125 साल की थी। इनके जनाजे की नमाज़ कल दिनांक 14 जनवरी 2023 दिन शनिचर को बस स्टैंड वाले मदरसे में अदा होगी 1900 के दशक में इनकी उम्र के सभी बड़े बूढ़े अल्लाह को प्यारे हो चुके यहां तक की 1978 में इनके शौहर मरहूम हाफ़िज़ सद्दीक साहब का इन्तेकाल हो चुका है। इनकी खानदान कुनबे की सभी जेठानिया देवरानियाँ और ननंदे की तो बात दूर इनकी खुद की 3 औलाद सहित दामाद तक वर्षो पहले इस दुनियां से विदा हो चुके है। बिरादरी मैं सबसे अधिक उम्र की अम्मा यदि इनको कहा जाए तो कोई आश्चर्य की बात नही होगी। अपने शौहर और सगी औलादो के अल्लाह को प्यारे हो जाने के बाद हरे भरे घर में छोटे छोटे पोते पोतियों के साथ अपनी जिंदगी काटकर अपनी जिंदगी को फिर नए सिरे से शुरू करने वाली अम्मा बतूल ने अंग्रेजी हकूमत से लेकर आजाद भारत तक सबकुछ अपनी आंखो से देखा है। पाबंदी के साथ पांचों वक्त की नमाज़ और रोजाना कलाम पाक की तिलावत करना तो इनकी आदतों में शुमार था । इसके अलावा अपने पूरे खानदान कुनबे की पूरी जानकारी सहित आसपड़ोस और कस्बे में अपनी जान पहचान वालो के सुख
 दुख की हर खबर पर इनकी पैनी नजर रहती थी। आज तक अम्मा को चश्में तक की जरूरत नहीं पड़ी जबकि आजकल तो छोटे छोटे बच्चों तक के चश्में लगे होते है। जाड़ दांत तक भी बिल्कुल सही थे। अल्लाह का शुक्र तो यहां तक रहा कि इस उम्र में भी इनको चलने फिरने मैं किसी सहारे तक की ज़रूरत नही पड़ी, अम्मा के बारे में वैसे तो जितना लिखो कम है लेकिन फिर भी इनके बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी पहुचाना हमारे चेनल का फर्ज़ है। अम्मा के बारे में पूरी जानकारी अलग से ख़बर बना कर ग्रुप पर जल्द ही शेयर की जाएगी 
अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत - उल - फिरदौस मैं आला मकाम अता फरमाएं और घर वालो को सब्र -ए - जमील अता फरमाएं आमीन....

@Multani Samaj News

8010884848
7599250450


Thursday, January 12, 2023

नहीं रहे इंटरनेशनल निशानेबाज मौहम्मद याकूब साहब

ITC कर्मचारी यूनियन के पूर्व नेता और इंटरनेशनल निशानेबाज मौहम्मद याकूब ने लंबी बीमारी के बाद कल बा तारीख़ 12 जनवरी 2023 की शाम अंतिम सांस ली और इस फानी दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्हें बाद नमाज ए ईशा सुपुर्द ए खाक किया गया 


 ITC कर्मचारी यूनियन के पूर्व नेता और इंटरनेशनल निशानेबाज मौहम्मद याकूब थाना मंडी क्षेत्र स्थित मौहल्ला पक्का बाग चमन के मूल निवासी थे, जिन्होंने लंबे समय तक सहारनपुर की सिगरेट फैक्ट्री में अपनी सेवाएं दी और पिछले दिनों ही उन्होंने वीआरएस लिया था मरहूम मौहम्मद याकूब इंटरनेशनल निशानेबाज थे। कंई बड़े टीवी चैनल्स पर उनके प्रोग्राम दिखाए जाते थे।

बाइक पर सवार दोनों हाथ छोड़कर हवा में निशानेबाजी करने में उन्हें महारत हासिल थी, जिस कारण उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों गोल्ड मेडलस के साथ सम्मानित भी किया गया था। मरहूम मौहम्मद याकूब साहेब बहुत ही मिलनसार, खुश अखलाक सामाजिक शख्सियत के मालिक थे।

और पिछले काफी वक्त से वो बीमार चल रहे थे। जिस कारण उनका देहरादून के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। वहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कल जवाब दे दिया था

और उनको सहारनपुर स्थित उनके थाना मंडी क्षेत्र स्थित पक्का बाग चमन में निवास पर ले आए, जहां कल 12 जनवरी 2023 दिन जुमेरात की शाम करीब 4:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Wednesday, January 11, 2023

हाजी दानिश उमर के ससुर का अभी अभी हुआ इन्तेकाल


बड़े ही दुःख के साथ इत्तला दी जाती है कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के नायब सदर जनाब हाजी दानिश उमर साहब के ससुर हाजी लियाकत अली का अभी कुछ देर पहले आज दिनांक 11 जनवरी 2023 दिन बुध को इन्तेकाल हो गया है यह लगभग 70 साल के थे। मरहूम हकीम लियाकत अली मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के क़स्बा रामपुर मनिहारान के रहने वाले थे।

यह पिछले 30 साल से उत्तराखंड स्टेट के हरिद्वार जिले के क़स्बा रूड़की के मौहल्ला रामपुर में रह रहे थे। मरहूम लियाकत अली पेशे से हकीम थे। इनके 3 लड़के और 4 लड़कियां है। अल्लाह मरहूम की मगफिरत फरमाएं और घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन इनके दफीने की अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।

लिंक को कुछ देर बाद फिर ओपन करके देखें खबर अपडेट कर दी जाएगी ज्यादा जानकारी के लिए हाजी दानिश उमर के मोबाइल नंबर 9267594171 पर कॉल करके भी ली जा सकती है।

ताजी अपडेट :- मैय्यत को बाद नमाज़ -ए - ईसा मैं किया जाएगा सुपुर्द ए - खाक किया जाएगा ।।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Tuesday, January 10, 2023

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के 2 पदाधिकारियो ने इस फानी दुनिया को कहा अलविदा


मुल्तानी बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की दिल्ली शाखा में कार्यरत दो पदाधिकारियों ने एक ही महीने के अंतराल पर इस फानी दुनिया को अलविदा कह हमेशा हमेशा के लिए हमें छोड़कर चले गए नूर अहमद साहब निवासी जाफराबाद दिल्ली और आज सुबह इंतकाल फरमा गए जनाब मो0 फारुक साहब निवासी कबीर नगर, शाहदरा, दिल्ली

जोकि दोनों ही शख्सियाते मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट में वाईस चेयरमैन दिल्ली स्टेट के अति महत्वपूर्ण पदों पर थे। 12 जून 2022 को मो0 आलम साहब की जब राष्ट्रीय चेयरमैन पद पर ताजपोशी हुई तो यह दोनों शख्सियते जाफराबाद, दिल्ली में हुए उस कार्यक्रम में मौजूद रही। बल्कि मो0 आलम साहब की ताजपोशी के लिए जो पगड़ी बांधी गई थी

वो मरहूम मो0 फारुक साहब ही लेकर कार्यक्रम में पहूंचे थे। आज मो0 फारुक का अचानक हमारे बीच से हमेशा हमेशा के लिए चले जाने पर पूरे मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के लिए बहुत ही गम का दिन है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य इन दोनों पदाधिकारियों को हमेशा याद करता है और करता रहेगा और अल्लाह से हम सभी इनकी मगफिरत की दुआ करते रहने की इल्तजा करते है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

स्वयं सीटी बजाकर खेल खत्म न करें...


मैंने स्कूल के खेल के मैदान में एक स्थानीय फुटबॉल मैच देखा था।

वहा बैठने के बाद, मैंने एक लड़के से पूछा कि," स्कोर क्या है?"

उसने एक मुस्कान के साथ उत्तर दिया- "वे हमसे 3-0 से आगे चल रहे हैं।"

मैंने कहा, "सच में!"

"मेरे कहने का मतलब है कि आप निराश न हों।" मैंने उसे सांत्वना देने की कोशिश करी। 

"निराश!!" लड़के ने हैरान नज़र से मुझे घूरा।

मैं निराश क्यों होऊँगा जबकि रेफरी ने खेल खत्म होने की अंतिम सीटी अभी तक नहीं बजाई है।

मुझे टीम और टीम प्रबंधकों पर पूरा विश्वास है, हम निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे।


वाकई, मैच उस लड़के की टीम के पक्ष में 5-4 से समाप्त हुआ।

उसने एक सुंदर मुस्कान के साथ धीरे से मेरी ओर हाथ हिलाया और चला गया। 

मेरा मुँह आश्चर्य से खुला रह गया; ऐसा आत्मविश्वास; इतना जबरदस्त विश्वास!

उस रात जैसे ही मैं घर वापस आया, उसका सवाल मेरे मन में घूम रहा था:

"मुझे निराश क्यों होना चाहिए? जबकि रेफरी ने अंतिम सीटी नहीं बजाई है।"


जिंदगी एक खेल की तरह है....

अंत तक डटे रहो!

क्यों निराश होते हो, जबकि अभी जीवन बाकी है।

क्यों आशा खोते हो जबकि अभी अंतिम सीटी नहीं बजी।

सच्चाई यह है कि बहुत से लोग खेल समाप्ति की आखिरी सीटी खुद ही बजा देते हैं और हार मान लेते हैं।

जब तक जिंदगी है, कुछ भी नामुमकिन नहीं और तब तक आपके लिए कभी भी देर नहीं होती।


हाफ टाइम फुल टाइम नहीं होता।

स्वयं सीटी बजाकर कभी भी खेल को खत्म मत होने दे।

*"ख़ुद का आत्मावलोकन और आत्मविश्लेषण करते समय सतत सतर्क रहें कि मैं किस तरह से ख़ुद को अधिकाधिक सुधार सकता हूँ?"* अस्लामु वालेकुम, आपका दिन अच्छा हो। 💐💐

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

अंजुमन में किसी भी प्रकार के प्रोग्राम या कार्यक्रम में निष्पक्ष होकर बिरादरी के लोगों को नहीं बुलाया जाता है ।

 


मुस्लिम मुल्तानी मुगल आह्नग्रान (अंजुमन) सदर हाजी दिलशाद साहब बडका रोड बडौत जिला  बागपत उ0प्र0 अस्सलामु अलैईकुम जी दिगर अह्वाल साफ तौर पर अर्ज करना चाहता हूं कि उपरोक्त अंजुमन हिन्दोस्तान के मुस्लिम मुल्तानी लौहार बढई बिरादरी की चाहे किसी ने इसमें चन्दा दिया है या चन्दा नहीं दिया है, चन्दा कम दिया है या चन्दा ज्यादा दिया है,

बिरादरी का आदमी अभी तक अंजुमन का मेम्बर बना है या नहीं बना है । अभी बालिग है या ना-बालिग है औरत है या मर्द है । हिन्दोस्तान में पैदा होने के बाद मुस्लिम मुलतानी लौहार बढई बिरादरी का आदमी हिन्दोस्तान में रहता है या बाहर मुल्कों में काम करता है उपरोक्त अंजुमन मुल्तानी मुगल आह्नग्रान बिरादरी के हर एक आदमी बूढा-बच्चा जवान, औरत व मर्द सभी की सम्मानित  संस्था है ।

अक्सर देखा गया है कि बिरादरी की इस संस्था अंजुमन में किसी भी प्रकार के प्रोग्राम या कार्यक्रम में निष्पक्ष होकर बिरादरी के लोगों को नहीं बुलाया जाता है । वक्त के सदर और कमेटी के लोग सिर्फ अपने ग्रुप के और अपने चाहने वाले लोगों को ही अंजुमन में बुलाते हैं । ये तरीका बेहद गलत ही नहीं बिरादरी की एकता के लिये और भाई-चारे के लिये नुकसान दायक भी है । बाग में सभी तरह के पेड व फल होते हैं कुछ फल मीठे होते हैं तो कुछ फल खट्टे भी होते हैं, कुछ फल विषैले होते हैं  तो कुछ फल दवा का काम भी करते हैं ।

बाजार में सभी की अपनी-अपनी कीमत व पहचान होती है । बाग का माली सब की देखभाल बराबर करता है । इसी तरह बिरादरी और समाज में भी सभी तरह का और सभी मिजाज का आदमी होता है । संस्था का काम सभी को साथ लेकर चलना होता है । सबको साथ लेकर चलना अच्छा और खूबसूरत मेनेजमेंट करना ही संस्था का और संस्था के सदर का काम होता है । लिहाजा आपसे गुजारिश है कि बिना भेद-भाव (और बिना किसी के  दबाव को मानते हुए) ध्यान में रखकर  बिरादरी को इज्जत के साथ अंजुमन में बुलाओ और बिरादरी का कोई भी आदमी अपनी बात कहना चाहता हो तो बिरादरी के हर आदमी का अंजुमन पर हक़ है कि बिना डरे आज़ादगी के साथ बिरादरी की अंजुमन में अपनी बात कह सकता है ।

मैं बहुत-बहुत  जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं और कह सकता हूं कि अभी तक होता ये आया है कि अंजुमन में एक ही ग्रुप के कुछ आदमी अंजुमन के माईक व स्टेज पर मुसल्लत (काबिज) हो जाते हैं और अपनी बात बिरादरी को जबरदस्ती सुनाते है । ये रवैया बेहद गलत है । इसे बदलना होगा । अंजुमन किसी की निजी संस्था नहीं है सबको अंजुमन में सबको अपनी बात कहने और रखने की आजादी और हक़ है । मैं चाहता हूं कि मेरे इस लेख को बहुत संजीदगी और गंभीरता से समझा और लिया जाये ।

मैं चाहता हूं कि आने वाली यौमे जम्हूरियत (26 जनवरी 2023 को) ध्वजा रोहण (झण्डा फहराने के कार्यक्रम में सब की इज्जत  सबका सबका मान-सम्मान सबका बडप्पन प्यार मुहब्बत और सब कुछ अच्छा ही होना चाहिये । कार्यक्रम में बारादरी के हर आदमी को बुलाना चाहिये । बिरादरी के हर आदमी की अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिये ।

प्रेषक  - अलीहसन मुल्तानी किशनपुर-बिराल (किशनपुर)  वाले अंजुमन के पास बडौत जिला बागपत उप्र  90 27 00 46 84 , 99 17 86 65 61 , 830 730 87 50 । मेरे द्वारा लिखे उपरोक लेख को मैं  मोबाइल फोन व्हाट्सएप के जरिये मुस्लिम मुल्तानी लौहार-बढई बिरादरी के हर आदमी तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा । अस्सलामु अलैईकुम जी । प्रेस विज्ञप्ति और सोशल मीडिया ग्रुप्स से कॉपी पेस्ट खबर

@Multani Samaj News 

8010884848

7599250450

अजमेर,,इत्तेला -सवा माह की फातेहा

 


🌹            *بسم اللہ الرحمن الرحیم*      🌹                     

*کل نفس ذائقۃ الموت*

محترم جناب____________السلام علیکم

بڑے ہی رنج و غم کے ساتھ اطلاع دی جاتی ہے کہ ہمارے بھائی  *حافظ قطب الدین صاحب* پنوار ولد مرحوم جناب حافظ عبدالحفیظ صاحب پنورکا 5 جمادی الاخر 1444 ھ مطابق 29 دسمبر 2022 بروز جمعرات کو قضائے الہی سے انتقال ہوگیا ہے 

🌹 *انا للہ و انا الیہ راجعون* 🌹


اللہ تعالی سے دعا ہے کہ مرحوم کو نبی کریم ﷺ کے صدقے بتفیل جنت الفردوس میں اعلی سے اعلی مقام عطا فرمائے اور ہم سب کو صبر جمیل عطا فرمائے آمین ثم آمین🌸🌸🌸


مرحوم کے ایصال ثواب کے لیئے *سوا ماه* کی فاتحہ خوانی بتاریخ 14 رجب المرجب 1444ھ مطابق _*6 فروری2023*_ بروز پیر بعد نماز عصر سکینہ پہليس میں رکھی گئی ہے انشاء اللہ 


لہٰذا آپ حضرات سے گزارش ہے کہ فاتحہ خوانی میں شرکت فرما کر مرحوم کو ایصال ثواب پہنچائیں اور انکے مغفرت کی دعا فرمائے آمین 🌸🌸🌸


 🌹 *المکلفین* 🌹

حاجی فخرالدین عبدالعلی حاجی علیم الدین شہاب الدین 


🌹 *غمزادگان* 🌹

فضل الرحمن نور محمد نظام الدین عبدالصمد عبدالباری سرفراز حسین عبدالغفار عبدالعزیز عبدالغفار ۔ 


🌹 *منتظرین* 🌹

امین الدین  احمد علی بدرالدین نور محسن صلاح الدین عظیم الدین   نور العابدین نورالدین


🌹 *پتہ* 🌹 

*بومبے ہوٹل* کمانی گیٹ درگاہ پوسٹ آفس اجمیر راجستھان (305001)


موبائل نمبر۔


*9828316316*۔ 


*8005804895*


------------------------------------------------------------------

🌹            *بسم اللہ الرحمن الرحیم*        🌹

کل نفس ذائقۃ الموت

मोहतरम जनाब_________अस्सलामो अलैकुम,

बड़े ही रंज व ग़म के साथ इत्तेलाह दि जाती है के हमारे भाई *हाफिज़ कुतुबुद्दीन साहब* पुंवार वल्द मरहूम हाफिज़ अब्दुल हफीज़ साहब पुंवार का 5 जमादीउल अख़िर 1444 हिजरी मुताबिक़ 29 दिसंबर 2022 बरोज़ जुम्मेरात को क़ज़ा ए इलाही से इंतकाल हो गया है ।

🌹 *इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलायही राजीऊन* 🌹

मरहूम के इसाले सवाब के लिए *सवा माह की फ़तेहा ख्वानी* बतारीख़ *14 रजाबुल मुरज्जब 1444 हिजरी मुताबिक़ _6 फरवरी 2023_* बरोज़ पीर बाद नमाज़े असर सकीना पैलेस में रखा गया है इंशा अल्लाह

लिहाज़ा आप हज़रात से गुज़ारिश है के फ़तेहा ख्वानी में शिरक़त फरमा कर मरहूम को इसाले सवाब पोहचाएं और उनकी मग़फिरत की दुआ फरमाएं अमीन🌸🌸🌸

🌹 *अल-मुकल्लेफीन* 🌹

हाजी फख़रुद्दीन अब्दुल अली हाजी अलीमुद्दीन शहाबुद्दीन ।

🌹 *ग़मज़दगा़न* 🌹

 फ़जलुर्रहमान नूर मुहम्मद निज़ामुद्दीन अब्दुल समद अब्दुल बारी सरफराज़ हुसैन अब्दुल ग़फ्फार अब्दुल अज़ीज़ अब्दुल ग़फ्फार। 

🌹 *मुनतज़िरीन* 🌹

अमीनुद्दीन  अहमद अली बदरुद्दीन नूर मोहसिन सलाहुद्दीन अजी़मुद्दीन नूरूल आबेदीन नूरुद्दीन ।

🌹 *पता* 🌹

*बॉम्बे होटल* कमानी गेट दरगाह पोस्ट ऑफिस अजमेर राजस्थान (305001)

मोबाइल नंबर :-

*9828316316*

*8005804895*



Monday, January 9, 2023

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन दिल्ली स्टेट का दिल का दौरा पड़ने से हुआ इन्तेकाल

 


मौ० फ़ारूक़ साहब मो0 आलम चेयरमैन MSCT व वरिष्ठ समाजसेवी इस्माइल साहब सरधने वालों के सबसे छोटे साढू होते थे। जोकि कबीर नगर शाहदरा में रहते थे

जिन की कल दिनांक 09 जनवरी बरोज पीर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से तबियत ख़राब हो जाने पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया था। 

यह MSCT के दिल्ली स्टेट के वाईस चेयरमैन भी थे,इनकी सेहतयाब के लिए कल सभी बिरादरी के ग्रुप्स पर दुआ के लिए कल पोस्ट भी डाला गया था ,इनका आज दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगल को सुबह 9.30 बजे इन्तक़ाल हो गया है अल्लाह मग़फ़िरत फ़रमाएँ और  सब अज़ीज़ों अक़ारिब को सबरे जमील अता फ़रमाएँ।

तदफ़ीन इनशाअल्लाह आज असर की नमाज़ के बाद में होगी॥

Sunday, January 8, 2023

देवबंद में जो सेमिनार हुआ था उसको जनाब दानिश उमर साहब ने ही कराया था


 अस्सलामु अलैकुम 

बेहद अफ़सोस हुआ सुन कर जनाब हाजी दानिश उमर साहब के माली नुकसान के बारे में मगर अल्लाह का शुक्र भी है के कोई जानी नुकसान से अल्लाह ने बचा लिया मैं  हाजी दानिश उमर साहब से मिर्ज़ा वैलफेयर सोसायटी के ज़रिये ही जनता हूँ कभी मुलाक़ात का सर्फ़ हासिल ना हो सका मगर इतना ज़रूर मालूम  है के देवबंद में जो सेमिनार हुआ था उसको जनाब दानिश उमर साहब ने ही कराया था और वो देवबंद से सभासद का चुनाव भी लड़ रहे हैं अल्लाह पाक कामयाबी अता फरमाए और जैसे सहारनपुर टीम उनका हाल जानने के लिए देवबंद पहुंची वो भी क़ाबिल ऐ तारीफ है  उनके ज़ज़्बे को सलाम  .......ख़ुशी में जाना अच्छी बात है मगर किसी के दुःख में शरीक होना ये और भी अच्छी बात है रामपुर टीम भी कोशिश करेगी इंशा अल्लाह हाजी दानिश उमर से मिलने की

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के नायब सदर हाजी दानिश उमर के घर में लगी भीष्म आग

 


मिली जानकारी के अनुसार मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के देवबंद नायब सदर जनाब हाजी दानिश उमर साहब की बीवी अपने बच्चों को साथ लेकर अपने मायके रुड़की गई हुई थी। घर पर हाजी दानिश उमर अकेले ही थे।

हाजी दानिश उमर ईशा की नमाज़ अदा करने के लिए घर लॉक करके मस्जिद चले गए नमाज़ पढ़कर वापस लौटकर हाजी दानिश उमर

जब अपने घर वापस लौटे तो उनके घर से आग की भयंकर लपटे निकल रही है

और जोरदार धमाके हो रहे है। शोर मचाने पर उनके यहां पड़ोसी इकट्ठा हो गए और बामुश्किल आग पर काबू पाया

हाजी दानिश उमर ने मुल्तानी समाज न्यूज के प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घर में शॉट सर्किट से लगी








आग ने डबल बेड, एलसीडी, एयर कंडीशनर और सभी पहनने और ओढ़ने के कपड़े सहित बेशकीमती समान को स्वाहा कर दिया समय पर आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।












हाजी दानिश उमर साहब ने बताया कि इस हादसे में लगभग चार लाख रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया है। दुखी मन से उन्होंने बताया कि  घर को फिर से उसी कंडीशन में लाने के लिए लगभग इतने ही रूपये और खर्च करने पड़ेंगे मुल्तानी समाज न्यूज कड़कड़ाती इस ठंड के मौसम में हुए इस भयंकर अग्निकांड से बेघर हुए हाजी दानिश उमर के प्रति दिली लगाव रखती है और अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनको पहले से भी ज्यादा नवाजे और पहले से भी अधिक अपनी रहमतों की बारिश इन पर बरसाए... आमीन


आग लगने के बाद के फोटो और आग लगने से पहले की फोटो 

@Multani Samaj

8010884848

7599250450