Friday, June 17, 2022

मुल्तानी स्थापना दिवस 17 जून पर आज पूरे भारत में बिरादरी ने पेड़ पौधे लगाकर धूमधाम से मनाया और यौमे-ए-तासिस की एक दूसरे को मुबारकबाद दी


पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट प्रतिवर्ष 17 जून को



अपना स्थापना दिवस पर्यावरण को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पेड़ पौधे लगाकर बड़ी धूमधाम से मनाती आ रही है। आज 17 जून मुल्तानी

स्थापना दिवस के मौके पर जाफराबाद दिल्ली निवासी संस्था के नवनियुक्त चैयरमेन मो0 आलम साहब ने अपने क्षेत्र में पेड़ पौधे लगाकर

बड़ी ही धूमधाम से मनाया इनके अलावा देश में मुल्तानी लौहार बिरादरी

से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी इस ट्रस्ट के इस रास्ट्रीय महापर्व में अपनी

हिस्सेदारी दिखाते हुए बड़ी तादाद में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का संदेश दिया

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Wednesday, June 15, 2022

भीलवाड़ा, विश्व रक्तदान दिवस पर मुलतानी बिरादरी के नाम जुड़ा एक और सम्मान ......


 भीलवाड़ा (राजस्थान)


                         *विश्व रक्तदान दिवस* 


विश्व रक्तदान दिवस पर भीलवाड़ा में आयोजित प्रमुख संस्थान महात्मा गांधी में आईएमए हॉल में  

जिला कलेक्टर आशीष मोदी, सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान,पीएमओ डॉ अरूण गोड़, ने रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वागत, एवम सम्मान समारोह में

राजस्थान मुस्लिम यूथ के संस्थापक अब्दुल गफ्फार मुल्तानी को सम्मानित किया, 

राजस्थान मुस्लिम के संस्थापक अब्दुल गफ्फार मुल्तानी ने 33 बार खुद ने ब्लड डोनेट किया ओर 24 ब्लड डोनेशन कैंप लगवाएं 

और अभी हाल में 25 वा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है ।

शिविर 21 जून को-

अब्दुल गफ्फार मुलतानी ने बताया कि 21 जून को मांडलगढ़ में  आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में ब्लड डोनेशन कैंप में आकर रक्तदान करें,


Sunday, June 12, 2022

हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी को साहिल अन्नू सोंधी का न्योता , 18 जून पार्टी में करेंगी शिरकत


हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर मुस्कान बेबी की परफॉर्मेंस और वीडियोज काफी पसंद किए जाते हैं। एक डांस कॉम्पिटीशन का उनका ऐसा ही एक वीडियो खूब पॉप्युलर हो रहा है जिसमें वह 'मुझको राणा जी माफ करना' गाने पर जोरदार डांस कर रही हैं। मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर होती हैं, आग लगा देती हैं। यूट्यूब पर भी उनके वीडियो खूब देखे जाते हैं। हर बार उनका डांस पिछली बार से बेहतर लगता है।

तो वही आपको बता दे मुस्कान बेबी के लाखो नही करोड़ो फैन उनके डांस के दीवाने हैं इसी बीच एक ऐसा शख्स भी है जो उनका बहुत करीबी दोस्त माना जाता हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के किंग और हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी की। आपको बता दे दिल्ली किंग साहिल सोंधी भी दिल्ली में किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं

दिल्ली एनसीआर के लोग उनके ही नहीं उनकी पार्टी के भी दीवाने हैं। भले ही दिल्ली में पार्टी आयोजक काफी हो मगर साहिल सोंधी की पॉपुलैरिटी आज भी किसी से कम नहीं हैं। हैंगओवर नाइट्स ब्रांड नंबर 1 होने  के बाद हैंगओवर नाइट्स पार्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी ने एलान किया था की उनकी पार्टी 18 जून शाम 9 बजे से रात 12:30 बजे तक दिल्ली के UNDERPASS BAR में रखी गई हैं।

साहिल सोंधी के इस एलान के बाद दिल्ली वाले और उनके फॉलोवर्स काफी उत्साहित हैं। आपको बता दे साहिल सोंधी की इस पार्ट में सेलिब्रिटी गेस्ट हरियाणवी मशहूर डांसर मुस्कान बेबी पार्टी में शिरकत करके अपने डांस से पार्टी में चार चांद लगाने वाली हैं इतना ही नहीं साहिल सोंधी की इस पार्टी के सेलिब्रिटी गेस्ट मॉडल अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरेंगी।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ज़मीर आलम मुल्तानी ने मो0 आलम साहब को 3 साल के लिये राष्ट्रीय चैयरमेन मनोनीत किया

 


कल दिनांक 12 जून 2022 को पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार

बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज

चैरिटेबल ट्रस्ट ( रज़ि0) का एक कार्यक्रम जाफराबाद, दिल्ली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो0 आलम के आवास पर सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम की


अध्यक्षता नूर अहमद साहब ने की तथा संचालन अब्दुल सलाम साहब वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश ने किया कार्यक्रम में बोलते डॉ0 कमाल

अहमद साहब ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहियें

अपने विचार में उन्होंने शिक्षा, रोजगार और खेलकूद पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया,  इस कार्यक्रम में संस्था के दर्जनों पदाधिकारियों ने अपने

अपने विचार रखें और ट्रस्ट के जरिये किये जा रहे कार्यो की सराहना की

कार्यक्रम में  संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी

ने उपस्थित जनसमूह को ट्रस्ट द्वारा समस्त संचालित  और विचाराधीन योजनाओं की जानकारी दी

और अंत में उन्होंने सबको चौका देने वाला अपना फैसला सुनाते हुए अपना राष्ट्रीय चैयरमेन का पदभार 3 वर्षों के लिये मो0 आलम साहब को सौपते हुए बताया कि मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट 3 साल बाद हर

साल राष्ट्रीय चैयरमेन का पद ट्रस्ट के जरिये बिरादरी उत्थान के लिये  ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने वाले शख्स को इसी प्रकार बड़े बड़े ओहदों

से नवाजती रहेगी  सभा  में हाजी यूसुफ साहब चैयरमेन दिल्ली

एनसीआर, हाजी दिलशाद साहब चैयरमेन दिल्ली स्टेट, अब्दुल गफ्फार साहब वाइस चैयरमेन दिल्ली स्टेट, मो0 फारुख साहब वाइस चैयरमेन

दिल्ली, अब्दुल सलाम साहब वाइस चैयरमेन उत्तर प्रदेश, सलीम शहजाद ( पप्पू )  चैयरमेन देवबंद, मो0 आरिफ सीनियर वाइस चैयरमेन देवबंद,

मो0 अमीर सीनियर वाइस चैयरमेन मुस्तफाबाद दिल्ली विधानसभा, मो0 राशिद सीनियर चैयरमेन सीलमपुर दिल्ली विधानसभा, डॉ0 कलाम

साहब सीनियर वाइस चैयरमेन उत्तरप्रदेश, मन्नू खान रोहतक, हरियाणा सहित मो0 खुर्रम साहब, हाजी मोहहाफीज़ अहमद व मो0 वासिल, मो0

शाद, मो0 अमीर, मो0 हुसैन साहब, फ़रीद अहमद, मो0 उवैस,

जियाउर्रहमान , महमूद साहब, मो0 अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

@Multani Samaj

8010884848

7599250450

Saturday, June 11, 2022

इंदौर, मुल्तानी बिरादरी की होनहार बच्ची ने किया नाम रोशन, 12th क्लास फर्स्ट रैंक से पास कर की कामयाबी हासिल,

 



इंदौर, (मध्य प्रदेश)  

 मुलतानी बिरादरी की होनहार बच्ची  तंजीला मुल्तानी पुत्री अब्दुल अजीज भट्टी मुल्तानी ने 12वीं क्लास में फर्स्ट डिवीजन से पास होकर मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन किया है व साथ-साथ अपने मां-बाप का सर भी फख्र से ऊँचा कर दिया है 

आज के दौर में जहां लोग लड़कियों को पढ़ाने से गुरेज करते हैं ऐसे में अब्दुल अजीज मुल्तानी ने इन सब की परवाह ना करते हुए अपनी बच्ची को आला से आला तालीम हासिल कराई, जिसमें उनकी बच्ची ने उनको मायूस नहीं किया और एक बहुत अच्छी कामयाबी पर पहुंचकर उनका नाम रोशन कर दिया, 



हम तमाम बिरादरान से गुजारिश करते हैं कि आज के दौर में पढ़ाई की बहुत जरूरत है और हम अपने बच्चों को आला से आला तालीम दिलाएं ताकि हमारी कौम बिरादरी भी तरक़्क़ी करे,

 

हम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन ज़मीर आलम साहब मुलतानी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल काज़ी साहब व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब व  तमाम जिला कार्यकारिणी की तरफ से तंजीला मुलतानी को बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश करते हैं,


व तंज़ीला मुलतानी के लिए दुआ करते हैं कि वह इसी तरह बुलंदियों की सीढ़ी चढ़ते हुए ऊंचे से ऊंचे मुक़ाम पर पहुंचकर अपने मां-बाप के साथ मुलतानी बिरादरी व देश का नाम रोशन करें,

और बच्ची के मुस्तकबिल के लिए दुआ करें की अल्लाह सिविल सर्विसेज़ में क़ामयाबी अता फ़रमाए, 

Thursday, June 9, 2022

कल जुमे को बंद होने का झूठा ऐलान सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है जिसका हक़ीक़त से कोई वास्ता नहीं है इसलिए इस पर ध्यान ना दे और इस अफवाह पर बिलकुल ध्यान ना दे l


जमीयत उलमा-ए-हिन्द के सदर हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब की जानिब से कल जुमे को बंद होने का झूठा ऐलान सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा है जिसका हक़ीक़त से कोई वास्ता नहीं है इस लिए इसपर ध्यान ना दे और किस. इस  अफवाह पर बिलकुल ध्यान ना दे l जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अकाबीरीन मसाईल को सड़क पर हल ना करके कानूनी तरीक़े से हल करने में यक़ीन रखती है l  इस लिए जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर बंद के ऐलान को झूठ करार देती है

और कहती है की जमीयत उलमा की जानिब से कोई बंद का ऐलान नहीं है l जमीयत उलमा आपसे अपील करती है की हमेशा की तरह ही नमाजे जुमा अदा करे l अपील कर्दा मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी मौलाना क़ासिम क़ासमी मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी मौलाना खालिद ज़ाहिद हकीम उम्मीद अली मौलाना अब्दुल ख़ालिक़ हाजी शाहिद त्यागी हाजी अज़ीज़ुर्रहमान, मिनजानिब जमीयत उलमा जिला मुज़फ्फरनगर

@Multani Samaj
8010884848
7599250450

Wednesday, June 1, 2022

अजमेर दरगाह के बारे में अनर्गल टिपण्णी के ख़िलाफ माइनोरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी ने ज़िला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,की एफ आई आर दर्ज करने की माँग

 


अजमेर, बुधवार 1/6/2022

  माइनारटीज वेलफेयर सोसाइटी की की और से इकाई अध्यक्ष तौफीक खान पठान, सचिव बाबर खान की मौजूदगी में जिला न्यायाधीश को ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज कराया,


 पठान ने विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को मंदिर बताने की कड़े शब्दों में निंदा की, 

उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ पूरे मुल्क में गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है और यहां पूरे मुल्क और दुनिया से सभी धर्मों के मानने वाले भारत आते हैं अजमेर में भी अब झूठी अफवाह फैलाकर कौमी एकता के सबसे बड़े केंद्र सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को हिंदू मंदिर बता कर देश की संप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने हिंदू धर्म गुरु और अन्य समुदाय के लोगों से अपील की है की ऐसी साजिश से अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए सभी को आगे आना चाहिए, 

उन्हें सरकार से मांग की है देश में माहौल बिगाड़ने वालो पर कानून बनाया जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से निपटा जाए सामाजिक सौहार्द को बनाने की आमजन से अपील की है ।