मिली जानकारी के अनुसार शामली शहर के मौहल्ला नोकुआं में मोहम्मद ईनाम का आज दिन जुमेरात बा तारीख 8 फरवरी 2024 को अल सुबह लगभग साढ़े 4 बजे इंतेकाल हो गया इनको पिछले 15 दिनों से बुखार था । मोहम्मद ईनाम वल्द जनाब नज़ीर साहब शामली जिले के गंगेरू ( कांधला के पास एक गांव ) के रहने वाले थे ! मोहम्मद ईनाम काफी साल पहले शामली के मोहल्ला नोकुआं आकर बस गए थे। मोहम्मद ईनाम अपने पीछे अपनी अहलिया सहित दो छोटे छोटे बच्चों सहित पूरे कुनबे , खानदान को रोता बिलखता हुआ छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां से रुखसत हो गए है। अल्लाह इनकी मगफिरत फरमाएं और जन्नत उल फिरदोश में आला मकाम अता फरमाए, घर वालो को सब्र ए जमील अता फरमाए आमीन
जनाजे के अहकाम व मसाइल
नमाज ए जनाज की फजीलत।
┄┅══❁﷽❁══┅┄
अबू-हुरैरा (रज़ि०) ने बयान किया कि रसूलुल्लाह (सल्ल०) ने फ़रमाया कि जिसने जनाज़े में शिरकत की, फिर नमाज़े-जनाज़ा पढ़ी तो उसे एक क़ीरात का सवाब मिलता है और जो दफ़्न तक साथ रहा तो उसे दो क़ीरात का सवाब मिलता है। पूछा गया कि दो क़ीरात कितने होंगे? फ़रमाया कि दो अज़ीम पहाड़ों के बराबर।
बुखारी 1235
#multanisamaj #मुल्तानीसमाज
8010884848
www.msctindia.com
No comments:
Post a Comment