उत्तर प्रदेश के सहारनपुर महानगर के लुहानी सराय से आज बेहद ही गमगीन खबर मिली जिसको सुनकर मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गईं। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन जनाब फुरकान बेग साहब के पौते इसाब बेग का आज बा तारीख 21 फरवरी 2024 दिन बुद्ध को दिल्ली के एक हॉस्पिटल में अभी कुछ देर पहले इंतकाल हो गया , इसाम बेग को अभी दो तीन दिन पहले बुखार की हालत में दिल्ली रेफर किया गया था ये लगभग 18 साल के थे । यह फिरोज़ बेग के साहबजादे थे । इनके घरवाले बच्चें की डेड बॉडी लेकर सहारनपुर के लिए चल पड़े। छोटी सी उम्र में जवान बच्चें का इस फानी दुनियां से अचानक चलें जाने पर इनके घर परिवार, खानदान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाए और मय्यत को जन्नत - उल - फिरदोश में आला से आला मकाम अता फरमाए आमीन
दफिने का वक्त कल 22 फरवरी 2024 दिन जुमेरात सुबह 10 बजे होगा इंशाअल्लाह
जरूरी इत्तिला:- इस समाचार में तदफ़ीन का टाईम, दूर से आने वाले रिश्तेदारों की वजह से 10 बजे सुबह दिया गया था, लेकिन अलहमदुलिल्लाह बाहर से आने वाले सब हज़रात आ चुके हैं इस लिए अब तदफ़ीन का टाईम 8.30 सुबह किया जा रहा है , नमाज़ जनाज़ा शामादार वाली मस्जिद में 8.30 बजे होगी और तदफ़ीन नीनगंज क़ब्रिस्तान में होगी ॥
फ़ुरक़ान बेग सहारनपुर
मौ० आलम। राष्ट्रीय चेयरमैन
मुलतानी समाज चारटैबल ट्रस्ट ॥
#मुल्तानी समाज #multanisamaj
8010884848
www.msctIndia.com
No comments:
Post a Comment