उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के क़स्बा देवबंद निवासी अमीर अहमद मुन्ना के बड़े बेटे मोहम्मद रईस की कल बा तारीख़ 1 जनवरी 2024 दिन जुमेरात को खून की उल्टी होने पर देवबंद के डॉक्टर ने इनको मुज़फ्फरनगर शहर रेफर कर दिया था आज दिनांक 2 फरवरी 2024 दिन जुमें को हॉस्पिटल में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गईं और अभी कुछ देर पहले लगभग 7 बजे शाम उन्होनें आखिरी सांस ली , ये लगभग 42 साल के थे। मोहम्मद रईस के इंतकाल की खबर उनके होम टाऊन देवबंद पहुंची तो चारो और चीख पुकार मच गईं,जिनको भी इनके इंतकाल की खबर लगी वो ही इनके घर की और दौड़ पड़ा हालाकि अभी डेड बॉडी देवबंद नही पहुंची, इसलिए दफीने का टाइम मुकर्रर नही किया गया है। समाचार लिखें जाने तक जितनी जानकारी हासिल हो सकी शेयर कर रहे है। पूरी अपडेट मिलते ही आपको जानकारी दी जाएगी ।
#मुल्तानीसमाज #मुल्तानीसमाज
www.msctindia.com
8010884848
No comments:
Post a Comment