इंतिहाई अफसोस के साथ इत्तिला दी जारही
है के मरहुम हाजी कय्यूम मुल्तानी के लड़के हाजी अब्दुल समद मुल्तानी साहब का इंतकाल हो गया है ।
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन ।
उनवान- "कुल्लु नफ़्सिन ज़ाइक़त-उल-माैत"
इन्तेकाल दिनांक
17-02-2024
बरोज सनिवार
:-
🕰️ जनाजे का वक़्त :
(मय्यत)
: 17-02-2024
बरोज सनिचर
दोपहर 2.0 0 बजे
इन्शा अल्लाह ।
:-जनाजे की नमाज लोहा गेट चंदन नगर की मस्जिद में पढ़ी जाएगी
🎪 रिहाईशगाह लोहा गेट चंदन नगर इंदौर
🤲 अल्लाह गफूरूर्रहीम इनकी मग़फ़िरत फ़रमाये और इनकी कब्र को नूर से भरे ।
🤲 अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त इनके सवाल जवाब मे आसानी करे, और इन्हें क़ब्र व जहन्नम के अज़ाब से महफूज़ रखे।
🤲 अल्लाह सुब्हानहु तआला इन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आलातरीन मुक़ाम अता फ़रमाये और ग़मज़दा घरवालो को सब्रे जमील अता करे।
🤲 आमीन
✅ ख्याल रखें
👉 जनाज़े के पीछे मरहुम के लिए दुआ करते चले ना कि दुनियावी बातें ओर ह॔सी-ठिठोली करते हुए।
👉 जनाज़े को जितना हो सके कंधा दे ओर सवाबे-दारेन हासिल करे।
👉 मौत के बाद का खाना मरहूम के घर-परिवार वालो के लिये होता है ना अन्य लोगो के लिये,
👉 कब्रिस्तान में दुनिया की बातें अल्लाह को पसंद नही.
क़ब्र में मिट्टी देने की दुआ
पहली मर्तबा--:
मिन्हा खलकनाकुम।
दूसरी मर्तबा--:
वफीहा नुईदुक़ुम।
तीसरी मर्तबा--:
व मिन्हा नुखरिजुकुम तारतन उखरा।
#मुल्तानीसमाज #multanisamaj
8010884848
www.multanisamaj.com
No comments:
Post a Comment