उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के लखनौती से एक गमगीन खबर बिरादरी के लिए मिली जिसे आपको सांझा करना पड़ रहा है। लखनोती निवासी जनाब शमशाद साहब की अहलिया रिहाना बी उम्र लगभग 65 साल का कल बा तारीख़ 28 फरवरी की रात साढ़े 8 - 9 बजे के दरमियान इंतेकाल हो गया ये कुछ दिनों से बीमार थी । कल अचानक तबियत बिगड़ने पर बच्चें इनको लेकर सहारनपुर ईलाज कराने के लिए गए और वही पर इनका इंतेकाल हो गया , देर रात को इंतेकाल की ख़बर सभी को मिली जिस वजह से इनके दफीनें का वक्त आज बा तारीख 29 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजे तय हुआ है। मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर और लड़के, लड़कियों सहित खानदान, रिश्तेदारों को अजीजो को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फानी दुनियां से रुखसत हो गई है। अल्लाह मगफिरत फरमाएं और इनको जन्नत उल फिरदोश में आला से आला मक़ाम अता फरमाए आमीन
#multanisamaj #मुल्तानीसमाज
8010884848
www.msctindia.com
No comments:
Post a Comment